अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २५ अक्टूबर २०२०

👉 READ MORE


कोरोना महामारी ने पूरे विश्व के परिदृश्य को एक पटल पर लाकर खड़ा कर दिया है। कोई भी देश अब आइसोलेशन में नही है, एक देश में होने वाली घटनाओं का असर दूसरे देशों पर भी पड़ रहा है। जैसे कोरोना वायरस चीन से होते हुए पूरे विश्व में फैल गया और यह अभी समाप्त नही हुआ है।

इसकी रफ्तार कुछ कम हुई है लेकिन यदि हम सतर्क नहीं रहे तो यह फिर से उसी रफ्तार से फैल सकता है। जैसा कि अभी यूरोप में हो रहा है।

यूरोप में कोविड 19 का दूसरा संक्रमण फैल रहा है। वहंा अब 10 दिनों में ही केस दुगुने हो रहे हैं। जर्मनी में 24 घंटे में 10 हजार केस सामने आए। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चेतावनी दी है कि अभी भी अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। यूरोप में कई देशों जैस्ेा इटली, आयरलैंड,ग्रीस, बेल्जियम, पोलैड, जर्मनी में फिर से लाकडाउन लगाया जा रहा है या प्रतिबंध बढ़ाए जा रहे हैं।

********Advertisement********

इन सबसे हमें सबक लेना चाहिए क्योंकि केस कम होने की जानकारी मिलते ही लोग अब कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन नही कर रहे। मास्क नही लगा रहें, दो गज की दूरी नही अपना रहें। त्योहारों में खरीददारी के समय भीड़ हो रही है। दुकान वाले भी मास्क नही लगा रहें। इस लापरवाही के कारण केस बढ़ने के साथ ही, हो सकता है दोबारा यूरोप की तरह लाकडाउन करना पड़े।

इसलिए अभी समझदारी से ही कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। विशेषज्ञ भी बार-बार ठंड और प्रदूषण में बीमारी बढ़ने की आशंका जता ही रहे हैं। केरल राज्य का उदाहरण भी सबके सामने हैं जहां ओणम त्योहार के बाद संक्रमण तेजी से फैला। इसलिए इस दशहरा ,दीवाली ,ईद ,छठ पर्व सतर्क रह कर मनाएं,खुशियां बांटे, संक्रमण नहीं ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप व वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने निर्देश पर वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक (चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन) श्री पी.वी. नरसिंगराव ने कबीरधाम जिले के भोरमदेव वन्य प्राणी अभ्यारण का कार्य प्रगति का जायजा लेने निरीक्षण किया। वन विभाग द्वाराछत्तीसगढ़ के भोरमदेव वन्य प्राणी अभ्यारण और मध्य प्रदेश के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के सीमावर्ती क्षेत्रों में वन्य प्राणी बारहसिंघा के लिए उपयुक्त आवास और नैसर्गिक प्रजनन क्षेत्र की संभावना की दृष्टि से खरपतवार उन्मूलन, स्थाई घास मैदान और पीने के पानी की पर्याप्त सुविधा विकसित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक श्री पीवी नरसिंगराव ने निरीक्षण के दौरान भोरमदेव अभ्यारण की तरफ से सीमावर्ती क्षेत्र में स्पष्ट रूप से मुनारा से 10 मीटर अग्नि सुरक्षा रेखा के साथ-साथ सीमांकन का सुझाव वन मंडलाधिकारी को दिया गया। भोरमदेव अभ्यारण के निरीक्षण व अवलोकन के दौरान श्री नरसिंगराव के साथ जिले के वनमंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाव व वन विभाग के अन्य अधिकारी व अमले विशेष रूप से उपस्थित थे। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उन्होने स्थाई संपत्तियों के रखरखाव के निर्देश क्षेत्रीय अधिकारियों को दिए।


शाकाहारी वन्य प्राणियों के लिए अभ्यारण में स्थाई घास के मैदान विकसित करने का मार्गदर्शन दिया गया। वर्तमान में अभ्यारण में उपलब्ध विभिन्न घास प्रजातियों के बीज इकट्ठा कर उनको नर्सरी के माध्यम से या सीधे तौर पर घास मैदानों में लगाने के निर्देश दिए गए। निर्माण कार्यों के अंतर्गत बनाए गए रपटा, साल्ट लिक, स्टॉप डैम, मिट्टी और मुरुम के बने वन मार्गों का भी निरीक्षण किया गया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक के इस दौरे में उनके साथ अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी), श्री अरुण पांडे, कवर्धा वनमंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, परिविक्षाधीन आईएफएस अधिकारी गणेश .आर., प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक योगेश साहू, मनोज कुमार शाह अधीक्षक भोरमदेव वन्य प्राणी अभ्यारण, देवेंद्र गोंड वन परिक्षेत्र अधिकारी भोरमदेव अभ्यारण अभ्यारण, गेम गार्डस तथा अन्य क्षेत्रीय वन अमला उपस्थित थे।

********Advertisement********



भोरमदेव अभ्यारण का मैनेजमेंट प्लान वर्ष 2020-21 से 2029-30 शीघ्र ही लागू होगा
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक श्री पी.वी. नरसिंगराव ने भोरमदेव वन्य प्राणी अभ्यारण के प्रबंधन और वन्य प्राणी संरक्षण और क्षेत्र विकास से संबंधित आगामी 10 वर्ष के लिए प्रबंधन आयोजना के लिए भी विस्तृत रूप से मौके पर उपस्थित वन अधिकारियों और कर्मचारियों को मार्गदर्शन दिया। वनमंत्री श्री अकबर के मंशा के अनुरूप आने वाले वर्षों में अभ्यारण में वन्य प्राणियों के संरक्षण के दृष्टिकोण से फलदार पौधों का वृक्षारोपण और अभ्यारण के प्रत्येक ढाई स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र में कम से कम एक पीने के पानी की संरचना की व्यवस्था, वन अमला द्वारा पैदल गस्त, निर्धारित स्थलों पर पेट्रोलिंग कैंप, संवेदनशील जगहों पर वॉच टावर का निर्माण सुनिश्चित करने के लिए वन कर्मचारियों को निर्देश दिया गया।

अभ्यारण में तितली के संरक्षण के लिए प्रयास
प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक श्री पी.वी. नरसिंगराव ने भ्रमण के दौरान भोदमरदेव अभ्यारण में पाई जाने वाली तितलियों के विभिन्न प्रजातियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होने भोरमदेव अभ्यारण में पाई जाने वाली 90 से ज्यादा प्रजातियों की तितलियों के लिए नेक्टर, होस्ट प्लांट, पडलिंग का क्षेत्र विकास के साथ-साथ उनका डॉक्यूमेंटेशन करने का निर्देश दिया। वनमंडलाधिकारी श्री प्रभाकर ने बताया कि भोरमदेव अभ्यारण में तेंदुआ,गौर या बायसन, भालू, नीलगाय, जंगली सूअर, सांभर, चीतल, सोन कुत्ता, वर्किंग डियर, उड़न गिलहरी, भेड़िया, सियार बहुतयात संख्या में पाए जाते है।

इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के प्रयास
भोरमदेव अभ्यारण में जीप सफारी के लिए बांधा, जामुनपानी तथा चिल्फी की तरफ से तीन ट्रैक वन विभाग द्वारा पूर्व में निर्धारित किए गए हैं। इन मार्गों की मरम्मत कर आगामी सीजन में पर्यटकों के लिए प्रारंभ करने के प्रयास वन विभाग द्वारा किए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


राज्य के कोरिया जिले में कोरोना के दौरान सामूहिक बाड़ियों के कृषकों ने शकरकंद कटिंग व लेमन ग्रास स्लिप्स विक्रय कर मात्र 6 महीने में 13 लाख से भी अधिक रूपए का आर्थिक लाभ प्राप्त किया है।

नरवा, गरुवा, घुरवा अउ बाड़ी योजना और मनरेगा के अंतर्गत पड़त भूमि विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक बाड़ियों के कृषकों ने स्व-उद्यमिता को अपनाकर शंकरकंद और लेमन ग्रास की खेती शुरू की। जिसका बेहतर प्रतिसाद किसानों को मिलने लगा है। उद्यानिकी विभाग को इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर एवं कृषकों की सामूहिक बाड़ियों से कुल 6 लाख 65 हजार शकरकंद कटिंग की आपूर्ति की गयी है, जिसके एवज में सामूहिक बाड़ी के कृषकों को कुल राशि रूपए 11 लाख 63 हजार 750 रूपए का चेक संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव की विशेष मौजूदगी में बीते दिनों प्रदान किया गया।

********Advertisement********

इसी तरह लेमन ग्रास से अभी तक लगभग 50 लीटर सुगन्धित तेल निकला जा चुका है तथा लाई व दुधानिया के सामूहिक बाड़ी के कृषकों को 2,12,600 लेमन ग्रास स्लिप्स उद्यानिकी विभाग को आपूर्ति करने हेतु कुल राशि रूपए एक लाख 59 हजार 450 प्रदाय की गयी है, साथ ही 43 हजार शकरकंद कटिंग्स अंबिकापुर उद्यानिकी विभाग को दुधानिया व उमझर की सामूहिक बाड़ी से प्रदाय की गयी है, जिसकी राशि रूपए 75 हजार 250 सामूहिक बाड़ी के कृषकों को प्रदाय की जायेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


बच्चों को चित्र एवं चार्ट के माध्यम से पढ़ाना हुआ पुराना। अब शिक्षक, काल्पनिक वस्तुओं से वास्तविक जगत में पढ़ा सकेंगे और विद्यार्थियों को सिखाएंगे वर्चुअल जगत से निर्माण, ऑग्मेंटेड रियलिटी (ए.आर.) से बदलेगा पढ़ने-पढ़ाने का तरीका, साथ ही, घर से निकले बिना कोरोना से बचकर कर सकेंगे पूरे विश्व की सैर...। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा शिक्षकों को नवीनतम तकनीक ऑग्मेंटेड रियलिटी का उपयोग करने के लिए आयोजित वेबीनार में यह जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना काल में स्कूल बंद होने के कारण राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुंहर कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है। वेबीनार में हजारों की संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया।

वेबिनार में शिक्षा सलाहकार श्री सत्यराज अय्यर ने ऑग्मेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी (वी.आर.) जैसे आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस तकनीक में आसपास के वातावरण से मेल खाता हुआ एक कम्प्यूटर जनित वातावरण तैयार किया जा सकता हैं। आसान भाषा में समझे तो आसपास के वातावरण के साथ एक और आभासी दुनिया को जोड़कर एक वर्चुअल सीन तैयार किया जाता है, जो देखने में वास्तविक लगता है। उन्होंने वेबिनार के दौरान लाइव डेमो देते हुए, ऑग्मेंटेड रियलिटी की मदद से सचमुच का शेर, गाय, हाथी, ड्रैगन को बनाकर दिखाया। साथ ही शिक्षकों को मानव शरीर संरचना, सौर मंडल जैसे विज्ञान से जुड़ी अवधारणाओं को समझाने के लिए 3-डी सिम्युलेटेड वातावरण उपयोग के लिए लाइव डेमो प्रस्तुत किया। श्री अय्यर ने बताया की हम सदियों से गणित पढ़ाते समय 3-डी आकारों को ब्लैकबोर्ड एवं पेपर जैसे 2-डी सतह पर बच्चों को सिखातें हैं, अब हमारे फोन में ऐसे फीचर्स आ चुके हैं कि शिक्षक 3-डी मॉडल को 3-डी सतह पर सीधा दिखा कर पढ़ा सकते हैं। यह तकनीक काफी समय से सैन्य प्रशिक्षण, इंजीनियरिंग डिजाइन, शॉपिंग, चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में उपयोग हो रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में इसकी उपयोगिता बहुत कम एवं धीमी रही हैं। समय आ गया हैं की हम ऐसे नवाचारों को अपनाएं और विद्यार्थियों को भविष्य के लिए नवीनतम तरीके से तैयार करें।

********Advertisement********

श्री अय्यर ने इस बात पर भी जोर दिया की विद्यार्थियों को नए-नए प्रकार के क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाना होगा। जॉब सीकर (Job Seeker) से हटकर जॉब क्रिएटर (Job Creator) बनना होगा। यह तभी संभव होगा जब हम आस-पास हो रही सामाजिक समस्याओं को गौर से देखेंगे, समझेंगे और नवीन तकनीक की मदद से इन समस्याओं को हल करने की दिशा में काम करेंगे। अक्सर गांव में रहने वाले विद्यार्थी समस्या को तो आसानी से परख लेते हैं, परन्तु उनके पास ऐसी तकनीकी जानकारी एवं सीमित संसाधनों के चलते जीवन में अच्छे मौके से वंचित रह जाते है। इसलिए शिक्षकों को इसके लिए जिम्मेदारी लेनी होगी और उन्हें अपने आप को सबसे पहले डिजिटल युग के अनुसार सक्षम बनना होगा ताकि वे बच्चों को प्रेरित कर सकें और उन्हें एक नई दुनिया और उज्वल भविष्य हेतु अपना मार्गदर्शन प्रदान कर सकें। यू-ट्यूब से जुड़ें शिक्षकों ने वेबिनार के प्रति अपनी संतुष्टि जतायी और कॉमेंट करते हुए कहा की वे भी इस नवाचार को कक्षा में अपनाते हुए बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाने की भरपूर कोशिश करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ’निष्ठा’ ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन 26 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण में कक्षा पहली से 8वीं तक के शिक्षक और शाला प्रमुख शामिल होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन के संबंध में समस्त कलेक्टरों को निर्देश जारी किए है। जिलों में 26 अक्टूबर से पूर्व निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कक्षा पहली से 8वीं तक के सभी शिक्षकों का ऑनलाइन पंजीयन दीक्षा एप में अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टरों को जारी निर्देश में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग भारत सरकार की गाइडलाइन अनुसार कक्षा पहली से 8वीं तक के समस्त शिक्षकों और शाला प्रमुखों को एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित 18 माड्यूल पर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। कक्षा पहली से 8वीं तक के छत्तीसगढ़ राज्य के एक लाख 34 हजार 599 शिक्षकों और शाला प्रमुखों का क्षमता संवर्धन और नेतृत्व करने के गुणों का विकास किया जाना है।

********Advertisement********

निष्ठा अंतर्गत शिक्षकों का ऑनलाइन पंजीयन दीक्षा पोर्टल पर प्रारंभ हुआ है। प्रत्येक 15 दिवस में 3 मॉड्यूल पर प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। इस प्रकार की सभी 18 मॉड्यूल के प्रशिक्षणों को तीन महीने में पूर्ण किया जाएगा। इसके बाद भी संबंधित शिक्षकों को निष्ठा अंतर्गत प्रशिक्षण पूर्णता का प्रमाण-पत्र के सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत दीक्षा पोर्टल के माध्यम से जारी किया जाएगा। प्रत्येक मॉड्यूल के लिए भी पूर्णता प्रमाण पत्र दीक्षा पोर्टल के माध्यम से जारी किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


वन विभाग के वेतन भोगी कर्मचारियों ने लगभग 9 माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है ।नगर के वन मंडल कार्यालय के सामने वन परिक्षेत्र खैरागढ़, सालेवारा, छुईखदान, गंडई से लगभग 200 की संख्या में वेतन भोगी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन पर बैठे। छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष हृदय लाल पटेल व सचिव विकास पटेल एवं संभाग प्रचार प्रसार मंत्री गुनी ने बताया कि हम लोगों ने 09 मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि विगत 9 माह से वेतन नहीं दिया गया है, ऊपर से खैरागढ़ डीएफओ दुबे के द्वारा वेतनभोगी कर्मचारियों से बात भी नहीं कर रहे है। वेतन नहीं मिलने से परिवार चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

********Advertisement********

संघ के पदाधिकारियों ने बताया की वेतन भोगियों को कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाना है पर उन्हें कलेक्टर दर से कम वेतन दिया जाता है। इसी संदर्भ में खैरागढ़ एसडीएम निष्ठा तिवारी को ज्ञापन सौंप कर वन कर्मियों ने एसडीएम को अपनी परेशानियों से भी अवगत कराया। एसडीएम ने वन कर्मियों की परेशानियों को सुनी। कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ह्रदय लाल पटेल ने संघ की परेशानियों की विस्तृत रूप से जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


बिहान के अंतर्गत काम कर रहे स्वसहायता समूहों ने अपने उत्पादों की रेंज का काफी विस्तार किया है। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक कैटलाग तैयार किया है ताकि बिहान बाजार के माध्यम से उत्पाद खरीदने वाले लोगों को उत्पादों की जानकारी एक ही नजर में मिल सकें। इन 67 प्रकार के उत्पादों में दीवाली की पूजा सामग्री जैसे दीये, डिजाइनर दीये, हवन सामग्री, धूप और भगवान के वस्त्र आदि तो हैं ही, दीवाली के अवसर पर परंपरागत छत्तीसगढ़ी व्यंजन भी शामिल किये गए हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक ने बताया कि कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इस संबंध में निर्देश दिये हैं कि स्वसहायता समूहों के उत्पादों को उचित प्लेटफार्म दिया जाए। बाजार तक इनकी ज्यादा से ज्यादा पहुंच हो। जहां बल्क खरीदी हो रही है उन संस्थानों से भी इनका सीधा संपर्क स्थापित किया जाए। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है और दीवाली में यह समूह अच्छी खासी आय हासिल करेंगे।

उल्लेखनीय है कि दीवाली के अवसर पर श्रृंगार वगैरह की भी पूरी तैयारी बिहान समूहों द्वारा की गई है। इसके लिए परंपरागत ज्वैलरी सेट भी बनाये गए हैं जिसमें छत्तीसगढ़ी में आभूषण की डिजाइन की कला की झलक मिलती है। डेकोरेशन के लिए सजावटी सामान भी तैयार किये जा रहे हैं। पेंटिंग्स एवं गिफ्ट आइटम भी तैयार किये गए हैं जो खासे आकर्षक हैं। दीवाली में जमकर साफसफाई भी होती है। इसके लिए बिहान बाजार में मुकम्मल व्यवस्था है। विभिन्न फ्लेवर वाले ग्लिसरीन सोप, मिल्क सोप आदि उपलब्ध हैं। टायलेट क्लिनर, हर्बल फिनाइल तथा डिशवाश भी इन समूहों ने बनाये हैं, कोरोना काल में इनके द्वारा बनाये गए हर्बल हैंडवाश की माँग अच्छी बढ़ी है। दीवाली में इसकी बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है। बांस की सामग्री की भी बाजार में अच्छी माँग होती है।

********Advertisement********

कैटलाग में विभिन्न बांस से बनी सामग्री भी शामिल की गई है। कैटलाग में कृषि आधारित उत्पाद भी शामिल किये गए हैं जिनके अंतर्गत कीटनाशक नीमास्त्र शामिल हैं। खासा लोकप्रिय पिंक आयस्टर मशरूम भी कैटलाग में शामिल है, जिसके कारण से स्वसहायता समूहों को अच्छा खासा लाभ अर्जित हो रहा है। इसके अलावा पोल्ट्री उत्पाद एवं अन्य कृषि उत्पाद भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि बिहान के समूहों द्वारा बनाये डिजाइनर दीयों एवं अन्य प्रोडक्ट्स की माँग विदेशों में भी हो रही है। इनकी सुंदर डिजाइनिंग के चलते बड़ा बाजार तैयार हुआ है। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि इसके डिस्प्ले के लिए अच्छा लोकेशन इन्हें एलाट किया जाए। साथ ही इन उत्पादों के लिए अमेजन तथा फ्लिपकार्ट आदि में भी प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए ताकि इन्हें बड़ा ग्राहक वर्ग मिल सके।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


आज मिले कोरोना मरीजों में से कोरबा- 204, रायगढ़- 175, रायपुर- 169, बिलासपुर- 168, जांजगीर-चांपा- 160, दुर्ग- 140 , राजनांदगांव- 119, बस्तर- 102, कोंडागांव- 77, कांकेर- 71, सरगुजा- 69, दंतेवाड़ा- 63, बालोद- 51, धमतरी- 50, सूरजपुर- 50, कवर्धा- 42, कोरिया- 40, गरियाबंद- 40, बलौदाबाजार- 35, सुकमा- 34, बीजापुर- 32, महासमुंद- 31, मुंगेली- 31, बेमेतरा- 22, जशपुर- 12, बलरामपुर- 7, नारायणपुर- 7, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 6 और अन्य- 4 मरीज शामिल हैं।






********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कवर्धा के पूर्व विधायक शशिप्रभा देवी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने स्वर्गीय शशिप्रभा देवी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

कवर्धा के पूर्व विधायक शशिप्रभा देवी के निधन पर कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, महामंत्री प्रशासन रवि घोष, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, राजेंद्र तिवारी सदस्य, रमेश वर्ल्यानी सदस्य, आर.पी. सिंह सदस्य, सुरेंद्र शर्मा सदस्य, सुशील आनंद शुक्ला सदस्य, किरणमयी नायक सदस्य, विभोर सिंह सदस्य, रउफ कुरैशी सदस्य, विकास दुबे सदस्य, संदीप साहू सदस्य, नितिन भंसाली सदस्य, अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव सदस्य, इंजीनियर अमित यदु सदस्य, क्रांति बंजारे सदस्य, नीना रावतिया सदस्य, अधिवक्ता मोहन निषाद सदस्य ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

********Advertisement********

कवर्धा के पूर्व विधायक शशिप्रभा देवी के निधन पर प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय ठाकुर, विकास तिवारी, मोहम्मद असलम, एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा, एम.ए. इकबाल, वंदना राजपूत, आलोक दुबे जगदलपुर, अभय नारायण राय बिलासपुर, जनार्दन त्रिपाठी सरगुजा, कमलजीत पिंटू राजनांदगांव, कृष्णकुमार मरकाम धमतरी, स्वपनिल मिश्रा, प्रकाशमणि वैष्णव, अशुंल मिश्रा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


गरियाबंद के पांडुका वन परिक्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक हाथी ने मोटरसाईकिल चालाक को कुचल कर मार डाला। बताया जा रहा है, बाइक सवार अपने एक अन्य साथी के साथ जा रहा था। इसी दौरान हाथी को अचानक सामने निकल आया जिसे देख बाइक सवार घबराकर गिर गया। और हाथी ने उसे कुचल दिया। सूचना के बाद फारेस्ट और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची है।

जानकारी के अनुसार, साकरा गांव निवासी खोवालाल अपने एक मित्र के साथ शुक्रवार देर शाम मोटरसाईकिल पर जा रहे थे। इसी दौरान साकरा और पचपेड़ी के बीच नहर के पास अचानक सामने से हाथी आ गया। हाथी को देखकर खोवालाल घबरा गए और बाइक समेत गिर पड़े। इस दौरान खोवा लाल का साथी वहां से भागने में सफल हो गया।

********Advertisement********

इससे पहले कि खोवालाल कुछ समझ पाता हाथी ने उसे कूचल दिया। फारेस्ट विभाग के अनुसार कि हाथी ने दो दिन पहले ही महासमुंद से गरियाबंद जिले में प्रवेश किया है। यह अकेला हाथी है और काफी गुस्सैल है। हाथी को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। लोगों को भी दूर रहने की सलाह दी गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


नगरनार पुलिस को एक बार फिर कामयाबी मिली है। 400 किलो अवैध गांजे के साथ उत्तर प्रदेश और पंजाब के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर लगाता गांजा तस्करों पर पुलिस शिकंजा कसती जा रही है। छत्तीसगढ़ से लगे राज उड़ीसा में गांजे की बेशुमार खेती की जाती है और यहां गांजा बहुत ही कम दाम में मिल जाता है जिसे लेने कई प्रदेश के लोग ओडिसा पहुंचते हैं और छत्तीसगढ़ के रास्ते अन्य राज्य ले जाने की कोशिश करते हैं।

********Advertisement********

आज भी मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग एक ट्रक में 400 किलो गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते दूसरे प्रदेश जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही नगरनार शिव शंकर गेंदले ने एक टीम को धनपूंजी नाका के पास बैरिकेड लगाकर सभी गाड़ियों की चेकिंग करना शुरू किया। चेकिंग के दौरान एक 12 चक्का ट्रक से 400 किलोग्राम अभय गांजा बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है यदि गांजा छत्तीसगढ़ के रास्ते दूसरे प्रदेश पहुंच जाता तो इसकी कीमत करोड़ों में होती दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस 20 ख के तहत मामला पंजीबद्ध किया दोनों लोगों को आज न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय ने दोनों लोगो को जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


पिथौरा कारोबारी नंदू महांती में लूट के इरादें से घुसे तीन आरोपी को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार कर लिया है। बतादें 22 अक्टूबर की शाम कारोबारी के घर भीतर लूटेरे घुस गए थे। लेकिन कारोबारी और उसके परिवार ने डटकर लूटेरों से मुकाबला किया था। जिससे डरकर लूटेरे भाग निकले थे। एक आरोपी मंजीत बाघ को उसी दिन पड़ोसी और परिवार ने मिलकर पकड़ लिया था।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जिले में नाकाबंदी एवं पतासाजी कर आरोपी मंजीत बाघ को पकड़ कर पूछताछ किया जो अपने अन्य 07 साथियों के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया था। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल मुताबिक मेमोरेण्डम जप्त किया गया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में शामिल आरोपी प्रकाश यादव पिता शांतिलाल यादव उम्र 30 वर्ष साकिन सरायपाली, आरोपी अश्वनी बढ़गुचिया पिता पद्मलोचन बढ़गुचिया उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम बढ़पदर, थाना मेलछामुण्डा (ओडिसा) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो जुर्म करना स्वीकार किया। अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर