अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २६ मई २०२०




👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है -

1. श्री अमिताभ जैन, भा0प्र0से0 (1989), अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग एवं अतिरिक्त प्रभार-अपर मुख्य सचिव, लोक निर्माण विभाग को केवल अपर मुख्य सचिव, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। शेष प्रभार यथावत् रहेगा।

2. डाॅ. आलोक शुक्ला, भा0प्र0से0 (1986), प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग एवं अतिरिक्त प्रभार-अध्यक्ष, छ0ग0 माध्यमिक शिक्षा मंडल तथा अध्यक्ष, छ0ग0 व्यावसायिक परीक्षा मंडल को उनके वर्तमान कत्र्तव्यों के साथ-साथ प्रमुख सचिव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

3. श्रीमती रेणु पिल्ले, भा0प्र0से0 (1991), अपर मुख्य सचिव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा अतिरिक्त कार्यभार-महानिदेशक, छ0ग0 प्रशासन अकादमी, रायपुर को अपर मुख्य सचिव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के कार्यभार से मुक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। शेष प्रभार यथावत् रहेगा। श्रीमती रेणु पिल्ले, भा0प्र0से0 (1991), द्वारा अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से सुश्री निहारिका बारिक, भा0प्र0से0 (1997) केवल सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के कार्यभार से मुक्त होंगी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रभार यथावत् रहेगा।

4. श्री मनोज कुमार पिंगुआ, भा0प्र0से0 (1994), प्रमुख सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग व अतिरिक्त कार्यभार-प्रमुख सचिव, वन विभाग एवं विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी सह निवेश आयुक्त, सीएसआईडीसी, मुख्यालय नई दिल्ली को उनके वर्तमान कत्र्तव्यों के साथ-साथ आवासीय आयुक्त, छत्तीसगढ़ भवन, नई दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। श्री मनोज कुमार पिंगुआ, भा0प्र0से0 (1994), द्वारा आवासीय आयुक्त, छत्तीसगढ़ भवन, नई दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से डाॅ. मनिंदर कौर द्विवेदी, भा0प्र0से0 (1995), केवल आवासीय आयुक्त, छत्तीसगढ़ भवन, नई दिल्ली के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त होंगी। डाॅ. मनिंदर कौर द्विवेदी का शेष प्रभार यथावत् रहेगा।

5. श्री प्रसन्ना आर 0, भा0प्र0से0, सचिव, सहकारिता विभाग तथा अति0 प्रभार-सचिव, समाज कल्याण व सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा आयुक्त, निःशक्तजन को उनके वर्तमान कत्र्तव्यों के साथ-साथ सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सचिव, कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।श्री प्रसन्ना आर0, भा0प्र0से0, द्वारा सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से श्री परदेशी सिद्धार्थ कोमल, भा0प्र0से0, सचिव, लोक निर्माण विभाग तथा सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा प्रबंध संचालक, छ0ग0 स्टेट रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन, रायपुर केवल सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त होंगे। शेष प्रभार यथावत् रहेगा।

6. श्रीमती अलरमेलमंगई डी0, भा0प्र0से0, सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा अति0 प्रभार-सचिव, उच्च शिक्षा विभाग तथा संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास को उनके वर्तमान कत्र्तव्यों के साथ-साथ सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

7. श्री अंबलगन पी 0, भा0प्र0से0, सचिव, खनिज साधन विभाग तथा अति0 प्रभार-सचिव, सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति को उनके वर्तमान कत्र्तव्यों के साथ-साथ सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

8. डाॅ. संजय कुमार अलंग, भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला-बिलासपुर को आयुक्त, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

9. श्री ईमिल लकड़ा, भा0प्र0से0, आयुक्त, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर को सचिव, राजस्व मण्डल, बिलासपुर के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, लोक आयोग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

10. श्री सी0आर0 प्रसन्ना, भा0प्र0से0, संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें तथा विशेष सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को विशेष सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, स्वास्थ्य सेवायें तथा प्रबंध संचालक, छ0ग0 मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

11. श्री भूवनेश यादव, भा0प्र0से0, आयुक्त, स्वास्थ्य सेवायें तथा प्रबंध संचालक, छ0ग0 मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन को विशेष सचिव, ग्रामोद्योग विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। श्री भूवनेश यादव, भा0प्र0से0 द्वारा विशेष सचिव, ग्रामोद्योग विभाग के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से श्री हेमंत पहारे, (से.नि.आई.ए.एस. संविदा नियुक्ति), केवल सचिव, ग्रामोद्योग विभाग के कार्यभार से मुक्त होंगे।

12. सुश्री शम्मी आबिदी, भा0प्र0से0, प्रबंध संचालक, छ0ग0 राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड), रायपुर को संचालक, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के पद पर पदस्थ किया गया है।

13. श्रीमती रानू साहू, भा0प्र0से0, कलेक्टर, बालोद को आयुक्त, वाणिज्यिक कर के पद पर पदस्थ किया गया है।

14. श्री महादेव कावरे, भा0प्र0से0, संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन तथा अतिरिक्त प्रभार-संयुक्त सचिव, खनिज साधन विभाग को कलेक्टर, जिला-जशपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।

15. श्री अवनीश कुमार शरण, भा0प्र0से0, कलेक्टर, कबीरधाम को संचालक, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण के पद पर पदस्थ किया गया है।

16. श्री अंकित आनंद, भा0प्र0से0, कलेक्टर, दुर्ग को प्रबंध संचालक, छ0ग0 राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड), रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अटल नगर विकास प्राधिकरण, नवा रायपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

17. श्री नीलम नामदेव एक्का, भा0प्र0से0, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अटल नगर विकास प्राधिकरण, नवा रायपुर को प्रबंध संचालक, छ0ग0राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। श्री नीलम नामदेव एक्का, भा0प्र0से0 द्वारा प्रबंध संचालक, छ0ग0राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, रायपुर के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से श्री हेमंत पहारे, (से.नि.आई.ए.एस. संविदा नियुक्ति), केवल प्रबंध संचालक, छ0ग0राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, रायपुर के कार्यभार से मुक्त होंगे। शेष प्रभार यथावत् रहेगा।

18. श्री टोपेश्वर वर्मा, भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला-दंतेवाड़ा को कलेक्टर, जिला-राजनांदगांव के पद पर पदस्थ किया गया है।

19. श्री नीलकंठ टीकाम, भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला-कोण्डागांव को संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन के पद पर पदस्थ किया गया है।

20. श्री डोमन सिंह, भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला-कोरिया को कलेक्टर, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पद पर पदस्थ किया गया है।

21. श्री हिमशिखर गुप्ता, भा0प्र0से0, पंजीयक, सहकारी संस्थाएं तथा संचालक, प्रशासन अकादमी को उनके वर्तमान कत्र्तव्यों के साथ-साथ रजिस्ट्रार, फम्र्स एवं संस्थाएं का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

22. श्री राजेश सिंह राणा, भा0प्र0से0, संयुक्त सचिव, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा संयुक्त सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग को सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग के पद पर पदस्थ किया गया है।

23. श्री रणबीर शर्मा, भा0प्र0से0, रजिस्ट्रार फम्र्स एवं संस्थाएं तथा अति0 प्रभार-उप सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग को कलेक्टर, जिला-सूरजपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।

24. श्री अभिजीत सिंह, भा0प्र0से0, मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को कलेक्टर, जिला-नारायणपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।

25. श्री श्याल लाल धावड़े, भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला-गरियाबंद को कलेक्टर, जिला बलरामपुर- रामानुजगंज के पद पर पदस्थ किया गया है।

26. श्री संजीव कुमार झा, भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज को कलेक्टर, जिला-सरगुजा के पद पर पदस्थ किया गया है।

27. श्री सारांश मित्तर, भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला सरगुजा को कलेक्टर, जिला-बिलासपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



28. श्री यशवंत कुमार,भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला रायगढ़ को कलेक्टर, जिला-जांजगीर-चांपा के पद पर पदस्थ किया गया है।

29. श्री कार्तिकेय गोयल, भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा को कलेक्टर, जिला महासमुंद के पद पर पदस्थ किया गया है।

30. श्री भूरे सर्वेश्वर नरेन्द्र,भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला मुंगेली को कलेक्टर, जिला दुर्ग के पद पर पदस्थ किया गया है।

31. श्री सुनील कुमार जैन, भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला महासमुंद को कलेक्टर, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है।

32. श्री रमेश कुमार शर्मा, भा0प्र0से0, उप सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय तथा अति0प्रभार-संचालक, भू-अभिलेख व आयुक्त, वाणिज्यिक कर को कलेक्टर, जिला कबीरधाम के पद पर पदस्थ किया गया है।

33. श्री जनक प्रसाद पाठक, भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला जांजगीर-चांपा को संचालक, भू-अभिलेख के पद पर पदस्थ किया गया है।

34. श्री जन्मेजय महोबे, भा0प्र0से0, आयुक्त सह संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग को कलेक्टर, जिला बालोद के पद पर पदस्थ किया गया है।

35. श्री रितेश कुमार अग्रवाल, भा0प्र0से0, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बिलासपुर को कलेक्टर, जिला बीजापुर के पद पर पदस्थ किया गया है।

36. श्री जयप्रकाश मौर्य, भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला राजनांदगांव को कलेक्टर, जिला धमतरी के पद पर पदस्थ किया गया है।

37. सुश्री शिखा राजपूत तिवारी, भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को नियत्रंक, नाप-तौल के पद पर पदस्थ किया गया है।

38. श्री दीपक सोनी, भा0प्र0से0, कलेक्टर, सूरजपुर को कलेक्टर, जिला दंतेवाड़ा के पद पर पदस्थ किया गया है।

39. श्री तंबोली अय्याज फकीरभाई, भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला-बस्तर को आयुक्त, छ0ग0 गृह निर्माण मंडल के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण, रायपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

40. श्री भीम सिंह, भा0प्र0से0, vआयुक्त, छ0ग0 गृह निर्माण मंडल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण, रायपुर को कलेक्टर, जिला-रायगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है।

41. श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा, भा0प्र0से0, संचालक, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य कौशल विकास अभिकरण को कलेक्टर, जिला-कोण्डागांव के पद पर पदस्थ किया गया है।

42. श्री छत्तर सिंह डेहरे, भा0प्र0से0, अपर आयुक्त, संभागायुक्त कार्यालय, बिलासपुर एवं अतिरिक्त प्रभार-सचिव, राजस्व मंडल, बिलासपुर एवं सचिव, लोक आयोग को कलेक्टर, जिला गरियाबंद के पद पर पदस्थ किया गया है।

43. श्री के0डी0 कुंजाम, भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला बीजापुर को संयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव, राजस्व विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

44. श्री रजत बंसल, भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला धमतरी को कलेक्टर, जिला बस्तर के पद पर पदस्थ किया गया है।

45. श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, भा0प्र0से0, कलेक्टर, जशपुर को नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य कौशल विकास अभिकरण, रायपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

46. श्री सत्यनारायण राठौर, भा0प्र0से0, नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन को कलेक्टर, जिला कोरिया के पद पर पदस्थ किया गया है।

47. श्री पदुम सिंह एल्मा, भा0प्र0से0, कलेक्टर, जिला नारायणपुर को कलेक्टर, जिला-मुंगेली के पद पर पदस्थ किया गया है।

48. श्री जगदीश सोनकर, भा0प्र0से0, अपर कलेक्टर, जिला महासमुंद को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ0ग0 स्टेट वाटरशेड मैनेजमेंट एजेंसी, रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।

49. श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, भा0प्र0से0, उप सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को संचालक, महिला एवं बाल विकास के पद पर पदस्थ किया गया है।

50. श्री अनिल कुमार साहू, भा0व0से0, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक की सेवायें वन विभाग से लेते हुए प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड, रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।

51. श्री माथेश्वरन वी0, भा0व0से0, की सेवायें वन विभाग से लेते हुए संचालक, उद्यानिकी के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

इसे भी पढ़े👉👉👉
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत

1. श्री डी.राहुल वेंकट (आईएएस) उप सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा पदेन उप सचिव राज्य योजना आयोग व उप सचिव पर्यटन एवं संस्कृति को उप सचिव खनिज साधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार-मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं ओएसडी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पदस्थ किया गया है।

2 श्री एस.जयवर्धन (आईएएस) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा को आयुक्त नगर पालिका निगम कोरबा, पदस्थ किया गया है।

3 श्री राहुल देव (आईएएस) आयुक्त नगर पालिका निगम कोरबा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नारायणपुर, पदस्थ किया गया है।

4 श्री कुंदन कुमार (आईएएस) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा,पदस्थ किया गया है।

5 श्री आकाश छिकारा (आईएएस) सहायक कलेक्टर अंबिकापुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर पदस्थ किया गया है।

6 श्री अश्वनी देवांगन (राप्रसे) मुख्य कार्यपालन अधिकारी सूरजपुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा,पदस्थ किया गया है।

7 डाॅ. फरिहा आलम (राप्रसे) उपायुक्त (रा0) संभागीय आयुक्त कार्यालय बिलासपुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा, पदस्थ किया गया है।

8 श्री आशुतोष पाण्डेय (राप्रसे) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा को आयुक्त नगर पालिका निगम रायगढ़ पदस्थ किया गया है।

9 श्री प्रकाश कुमार सर्वे (राप्रसे) आयुक्त नगर पालिका निगम रिसाली जिला दुर्ग को वर्तमान कत्र्तव्यों के साथ-साथ अपर कलेक्टर जिला दुर्ग का अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया है।

10 श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर (राप्रसे) अपर कलेक्टर दुर्ग को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर,पदस्थ किया गया है।

11 श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता (राप्रसे) आयुक्त नगर पालिका निगम रायगढ़ को संयुक्त कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, पदस्थ किया गया है।

12 श्री विभोर अग्रवाल (राप्रसे) अपर सचिव जनसंपर्क विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार-अवर सचिव सा.प्र.वि. को अवर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करते हुए महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ संवाद का अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया है। उनका शेष प्रभार यथावत रखा गया है।

13 श्री प्रेम कुमार पटेल (राप्रसे) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नारायणपुर को आयुक्त नगर पालिक निगम जगदलपुर,पदस्थ किया गया है।

14 श्री सच्चिदानंद आलोक (ग्रामीण विकास सेवा) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग पदस्थ किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इसे भी पढ़े👉👉👉 छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया

********Advertisement********






👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत में अभी तक कोई खास सुधार नहीं हुआ है. जोगी अभी भी कोमा में ही हैं. उनका इलाज रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में किया जा रहा है. डॉक्टरों की मानें तो उनकी हालत फिलहाल हिमो डाइनामिकली स्थिर है. डॉक्टर्स की टीम उनके मष्तिष्क को एक्टिवेट करने का प्रयास लगातार कर रहे है. अजीत जोगी को पिछले 17 दिनों से रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित श्रीनारायणा अस्पताल में उपचार में भर्ती हैं.

अस्पताल की ओर से मंगलवार सुबह जारी किए हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को चीफ इंटेनसिविस्ट डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में आईसीयू की टीम, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विनोद अग्रवाल और उनकी टीम. न्यूरोफिजिशियन डॉ. छत्रपाल सिंह साहू, डॉ विवेक त्रिपाठी समेत अस्पताल के विभिन्न विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा उनके स्वास्थ्य पर सतत निगरानी रखी जा रही है. ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, लीवर, किडनी आदि सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. हालांकि उनके मस्तिष्क की गतिविधियां बेहद कम है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********






👉 READ MORE


कोविड -19 संकट के कारण लॉक-डाउन में आवागमन बंद होने के कारण प्रदेश से लोग अपने दिवंगत परिजनों का अस्थि विसर्जन प्रयागराज संगम में विसर्जित नही कर पा रहे है।इस समस्या की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इनकी मदद करने का निर्णय लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने फैसला लिया है कि राज्य के लोग अपने-अपने परिजनों का अस्थि विसर्जन करने हेतु अस्थि-कलश प्रयागराज भेजना चाहते है, इस हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्रद्धांजलि वाहन उपलब्ध करायेगी, जिसमें पंडित भी साथ रहेंगे। लोगों से अस्थि -कलश प्राप्त कर पंडितगण विधिवत पूजा-अर्चना कर गंगाजी में प्रवाहित करेंगे।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर शुक्ला के मुताबिक राज्य सरकार की तरफ से अस्थि विसर्जन के लिए वाहन के अलावा पंडित की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रयागराज के गंगा में अस्थि विसर्जन के लिए वाहन राज्य के दुर्ग जिले से राजधानी रायपुर और बिलासपुर होते हुए जाएगी. कर्मकांड से जुड़ी कोई दिक्कत न हो इसके लिए इस वाहन में सेवादल के 5 सदस्य भी मौजूद रहेंगे.श्रद्धांजलि वाहन दुर्ग से व्हाया रायपुर, बिलासपुर होकर प्रयागराल रवाना होगी। वाहन के साथ व्यवस्था कांग्र्रेस सेवादल के अध्यक्ष अरूण ताम्रकार के साथ सेवादल की 5 सदस्यीय टीम भी रहेगी।जिस किसी को भी अस्थि-कलश प्रयागराज भेजना है वे, कृपया सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अरूण ताम्रकार मोबाईल नंबर 9826138090, 8889588090 पर संपर्क कर सकते है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

लॉकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ राज्य के जो लोग दिवंगत परिजनों की अस्थि नहीं विसर्जित कर पाए हैं, अब ऐसे लोगों की राज्य सरकार मदद करेगी. प्रदेशवासी अपने दिवंगत परिजनों की अस्थि विसर्जित कर सकें, इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज अस्थि ले जाने के लिए श्रद्धांजलि वाहन उपलब्ध कराया जाएगा. इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर शुक्ला ने दी.

********Advertisement********






👉 READ MORE


पूर्व मुख्य मंत्री रमन सिंह और अन्य भाजपा नेताओं द्वारा झीरम नरसंहार पर की गयी बयान बाजी पर कांग्रेस ने कहा इन बयानों से भाजपा की बदनीयती साफ झलक रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य वरिष्ठ प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह के दिल मे काला नही है और नीयत में खोट नही तो मोदी सरकार को कहे झीरम की फाइल राज्य सरकार को वापस करे ताकि झीरम की जांच के लिए बनाई गई एस आई टी अपना काम कर सके ।झीरम रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते तत्तकालीन भाजपा सरकार के माथे पर बेगुनाहों के खून का लगा वह दाग है जो कोरी बयानबाजी से नही मिट सकेगा ।क्या कारण है झीरम की जांच नही होने दिया जा रहा ? जब बिना किसी निष्कर्ष पर पहुचे एन आई ए ने झीरम की जांच बंद कर दिया तब भाजपा की केंद्र सरकार मामले की फाइल क्यो वापस नही कर रही है ? आखिर किसको बचाने या कौन सा तथ्य छुपाने झीरम की जांच फिर से शुरू करने में भाजपा की केंद्र सरकार अड़ंगेबाजी लगा रही है ?
,br>प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि झीरम हत्याकांड देश का सबसे क्रूर राजनैतिक हत्याकांड था इसमे कांग्रेस के नेताओ की पूरी पीढ़ी को मार दिया गया था ।कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की सुरक्षा किसके आदेश पर हटाई गई थी? हत्यारो ने शहीद नन्द कुमार पटेल ,शहीद दिनेश पटेल की शिनाख्त कर के हत्या क्यो किया ? ऐसे अनगिनत सवाल है जिनका जबाब प्रदेश की जनता जनना चाहती है ।इन सवालों के जबाब निष्पक्ष जांच से ही सामने आएंगे ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि क्या कारण है जो भाजपा नही चाहती झीरम का सच सामने आए ? जब राज्य में भाजपा की सरकार थी तब विधान सभा मे घोषणा के बाद सीबीआई जांच की अनुशंसा रमन सरकार ने क्यो नही किया ?न्यायिक जांच आयोग और एनआईए की जांच के दायरे में षड्यंत्र को जांच का बिंदु क्यो नही बनाया गया ? जैसे ही केंद्र में यूपीए सरकार की जगह भाजपा की मोदी सरकार बनी एन आई ए ने मामले की जांच की खानापूर्ति कर बंद क्यो कर दिया ? भाजपा और रमन सिंह झीरम की जांच के नाम पर बौखला क्यो जाते हैं ? भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए इस दुर्दान्त नर संहार की जांच भाजपा क्यो नही होने देना चाह रही ?

********Advertisement********






👉 READ MORE


नौतपा की शुरूआत हो गई है। इसके पहले दिन ही पूरे प्रदेश में तापमान में तेजी के साथ बदलाव आया है। रायपुर और बिलासपुर में नौतपा के पहले दिन तापमान 45 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इन नौ दिनों के दौरान तापमान इसी तरह बना रहेगा। इसके साथ ही आगामी दिनों में तापमान में और भी बढोत्तरी हाे सकती है। गर्म हवाओं के थपेडे सुबह से ही चलने लगे हैं। प्रदेश में लू की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों का तापमान :
रायपुर अधिकतम=45.4 न्यूनतम=29.6
अम्बिकापुर अधिकतम=42.0 न्यूनतम=26.6
बिलासपुर अधिकतम=45.4 न्यूनतम=28.6
पेंड्रारोड अधिकतम=42.2 न्यूनतम=29.0
जगदलपुर अधिकतम=38.1 न्यूनतम=25.5

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार छत्तीसगढ़ से अंदरूनी इलाकों से लेकर तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक द्रोणिका स्थित है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम दिशा से गर्म और शुष्क हवाएं आ रही हैं। इस वजह से दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग के कई इलाकों में लू चल रही है। तेज गर्म हवाएं काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं।

मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि आज रायपुर का तापमान 45.4 डिग्री रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री जगदलपुर में दर्ज की गई है. साथ ही गर्म हवाओं के साथ लू चलने की संभावना है. बेवजह घर से बाहर ना निकले और यदि दोपहर के समय घर से बाहर निकलते हैं, तो पूरे शरीर को ढंक कर निकले और थोड़े-थोड़े समय में पानी का सेवन करते रहे. यदि कोई ज्यादा मेहनतकश व्यक्ति है, तो वो बिना कुछ खाए काम शुरू ना करें और लगातार पानी का सेवन भी करते है.

********Advertisement********






👉 READ MORE


रायपुर नगर निगम के थाना देवेंद्र नगर क्षेत्र के भाटापारा फाफाडीह काली मंदिर के पास एक नये कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है।कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर प्रभारी कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने पूर्व में नई दुनिया प्रेस के सामने,पश्चिम में भवानी डाइग्नोस्टिक के सामने एवं फाफाडीह एक्सप्रेस-वे से भाटापारा के लिए एंट्री पॉइंट,उत्तर में एक्सप्रेस-वे और दक्षिण में सुप्रीता नर्सिंग होम के पास को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है।

इस कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी दुकानें,आफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अगलेआदेश पर्यन्त तक पूर्णतः बंद रहेंगें। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेन्मेंट जोन में घर पहुँच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर किया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन में शासन के मानकों के अनुसार व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला पुलिस रायपुर द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निगरानी, सेम्पल की जाँच आदि आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कंटेंटमेंट जोन में आवश्यक सुरक्षा एवं ब्यवस्था के लिये अधिकारियों को दायित्व सौपे गए है।कंटेंटमेंट जोन में प्रवेश एवं निकाष की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, सेनेटाईजेशन व्यवस्था आयुक्त नगर पालिक निगम, घरों का एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी, अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई. इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट का प्रबंधन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु श्री राजीव कुमार पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर रायपुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 मई की स्थिति के आधार पर नया वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाएगा। विभाग ने कलेक्टरों एवं जिला दंडाधिकारियों द्वारा घोषित कोविड-19 प्रभावित कंटेनमेंट जोन की सूची भी जारी की है। प्रदेश में 25 मई की स्थिति में कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्रों की संख्या 95 है। रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन तथा कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र इस प्रकार हैं:







छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********






👉 READ MORE


पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम लाखागढ़ में एक व्यक्ति ने अपने ही घर आग लगा दी। जिसमें 6 बाइक, 100 टब, सौ घमेला, सौ बाल्टी जल गया। बताया जाता है कि युवक की प्रेमिका को उसके भाई और पिता घर ले गए थे। जिससे वह क्षुब्ध था।

पुलिस के मुताबिक पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम लाखागढ़ निवासी महेंद्र नायक की शादी हो चुकी है लेकिन उसकी पत्नी मायके में रहती है। पत्नी के मायके जाने के बाद महेन्द्र ने अपनी प्रेमिका को घर में लाकर रखा था। पिछले दिनों उसकी प्रेमिका के भाई और पिता महेन्द्र के घर आए और अपनी बेटी को ले गए थे। इसी वजह से महेन्द्र ने अपने ही घर में आग लगा ली थी। जानकारी के मुताबिक महेन्द्र को मिलाकर उसके परिवार में कुल पांच भाई हैं। सभी पांचों भाई एक ही घर में अलग-अलग कमरों में रहते हैं। इस संयुक्त परिवार में सभी के दुपहिया वाहन और जरूरत के सामान एक ही स्थान पर रखे गए थे। घटना के वक्त महेन्द्र के भाई कृष्ण कुमार व उत्तम कुमार के कमरे के सामने बरामदे में रखे इन्ही सामानों में महेन्द्र ने आग लगाई थी। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे के करीब आग जलने व धुआं उठने पर महेन्द्र ने खुद परिवार वालों को जगाया। तब तक 6 बाइक, 100 टब, सौ धमेला, सौ बाल्टी जल गई।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

पुलिस के मुताबिक महेन्द्र के भाई कृष्ण कुमार व उत्तम कुमार के मकान में आग लगी थी। फोन कर घटना की जानकारी दी गई। आगजनी पर काबू पाने दमकल बुलाया गया। इस घटना के बारे में जो बात सामने आई है, उसके अनुसार महेन्द्र अपने परिजनों पर अपनी प्रेमिका को घर में लाने का दबाव बनाता था। प्रेमिका के नहीं मिलने पर वह परिवार को नाश करने की धमकी भी देता था। आगजनी की घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

********Advertisement********






👉 READ MORE


खरसिया के पुराने टेलीफोन एक्सचेंज एवं रेलवे स्टेशन के सामने स्थित फलों की दुकानों में भीषण आग लगते ही नगर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। चूँकि फल की दुकानें पूरी तरह बाँस,ठठरे आदि से बनी हुई थी अतः देखते ही देखते चंद ही मिनटों में दुकान आग की चपेट में आ गई और सब जलकर खाक हो गया। उक्त फल दुकानों के पीछे पुराना टेलीफोन एक्सचेंज एवं बीएसएनएल टावर लगा हुआ है।टॉवर के केबल आदि में भी आग पकड़ने से फल विक्रेता का आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वॉक करने वाले कुछ युवकों के द्वारा आग की लपटें फल दुकान के पीछे देखी गई। इसके बाद आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई।घटनास्थल स्थित दुकानों में बड़ी मात्रा में फलों के साथ साथ प्लास्टिक के बने कैरेट तथा मिनरल वॉटर,फ्रीज आदि मौजूद थे। घटना स्थल पर एक कमर्शियल सिलेंडर भी थे,जो धूँ धूँ कर जलने लगे किन्तु एक बड़ी दुर्घटना से शहर बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका के अग्निशामक दल के द्वारा मौके पर मौजूद होकर आग पर काबू करने का पूरा प्रयास किया गया एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। घण्टों आगजनी के बीच जिंदल स्टील वर्क्स (मोनेट) और आरकेएम पॉवर की फायर ब्रिगेड इन सभी के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

जेएसडब्ल्यू एवं आरकेएम के फायर फाइटर्स नगर के लिए देवदूत की तरह साबित हुए। पिछले पंद्रह दिनों में यह आग लगने की दूसरी घटना है। पिछले दिनों दयाल हाउस गोदाम में लगी आग में भी जेएसडब्ल्यू की दमकल टीम ने आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई थी। कई किलोमीटर दूर स्थित होने पर भी समय पर नगर के भीतर पहुँचना इन उद्योगों की तत्परता का प्रबल उदाहरण है।

********Advertisement********