अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २६ जून २०२०

👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में भी आज करीब तीन दर्जन से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। खबर ये आ रहा है कि राजधानी रायपुर का एक पुलिस इंस्पेक्टर भी कोरोना पॉजेटिव मिला है। वहीं TI के परिवार के तीन सदस्य भी पॉजेटिव मिले हैं।दरअसल 23 जून को रायपुर के पुरानी बस्ती के TI के पिता और सास-ससुर कोरोना पॉजेटिव पाये गये थे। परिवार के तीन सदस्य के कोरोना पॉजेटिव पाये जाने के बाद पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें खुद पुरानी बस्ती के टीआई कोरोना पॉजेटिव मिले हैं, वहीं उनके परिवार से तीन अन्य सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आयी है। इस तरह पुलिस अफसर के परिवार के कुल 7 सदस्य कोरोना का शिकार हो गये हैं।इसके साथ ही खबर ये भी है एम्स रायपुर के 3 स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पाए गए 11 मरीजों में प्राईवेट क्लीनिक का डॉक्टर भी शामिल है। CMHO डा.पी.सुथार ने की इसकी पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई में आज बीएसएफ के 7 जवान और 4 मेडिकल स्टाफ सहित 12 नए मामले सामने आए हैं।

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के महराजगंज के पंचायत सचिव और उसकी बेटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। बताया गया कि पंचायत सचिव की बेटी कुछ दिनों पहले ही लौटी थी। वहीं, सचिव की मां की तीन दिन पहले मौत हो गई थी, जिसमें कई लोग शामिल हुए थे। इसके बाद अब प्रशासन सचिव के घर आने जाने वाले लोगों की सूची बना रही है।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 4 गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित मिलीं हैं. संक्रमित महिलाएं बाजारभाठा और पैसर ग्राम पंचायत से हैं. जिले में एक्टिव केस 46 है. अत तक बलौदाबाजार जिले में 229 केस सामने आ चुके हैं. 183 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में मानसून ब्रेक जैसे कोई स्थिति नहीं होने की जानकारी आज रायपुर के लालपुर स्थित मौसम विभाग ने दिया है। आज 26 जून को पूरे देश में दक्षिण पश्चिम मानसून कवर कर लेने की बात मौसम विभाग ने कही है। मौसम विभाग के विज्ञानी एच.पी.चंद्रा के अनुसार एक द्रोणिका पंजाब से बिहार तक स्थित है। दूसरा द्रोणिका बिहार से उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इसके प्रभाव से आज और कल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एच.पी.चंद्रा की माने तो राजधानी रायपुर में बारिश की अति सम्भावना है। सरगुजा संभाग और बिलासपुर संभाग सहित रायपुर संभाग के महासमुंद बलोदा बाजार रायपुर दुर्ग संभाग के दुर्ग राजनांदगांव कबीरधाम और बेमेतरा में एक-दो स्थानों पर अगले 4 घंटे में भारी बारिश होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। चित्र में जिसे मजेंटा कलर में दिखाया गया है। पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम की स्थिति बिलो नॉर्मल है। मौसम विभाग ने छतीसगढ़ में कुछ स्थानो पर वज्रपात की चेतावनी दी है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


कांग्रेस की राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा सहित तीन सांसदों को सांसद महारत्न अवार्ड देने की धोषणा की गई है। यह अवार्ड पांच साल में एक बार दिया जाता है। चेन्नई के एक एनजीओ प्राइम पोइन्ट फाउंडेशन व एक ई-मैगजीन की ओर से यह अवार्ड दिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के किसी सांसद को पहली बार यह अवॉर्ड दिया गया है.संसद रत्न अवार्ड की जूरी कमेटी के चेयरमैन संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेधवाल व जूरी के सदस्य सांसद एन.के.प्रेमचन्द्रन. व सांसद श्रीरंग अप्पा बारने ने अवार्ड विजेताओं का चयन किया। लोकसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर तीन सांसदों को सांसद महारत्न अवार्ड देने की घोषणा की गई है।राज्यसभा के दो सांसदों को इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है। लोकसभा से से एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, ओडिशा के कटक से बीजेडी सांसद भर्तहरि महताब व महाराष्ट्र के मावल से शिवसेना सांसद श्रीरंग अप्पा बारने शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


राज्यसभा से छाया वर्मा
इस साल से राज्यसभा सांसदों के लिए शुरू किए अवार्ड में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सांसद छाया वर्मा और उत्तरप्रदेश से समाजवादी पार्टी विश्व भर प्रसाद निषाद का चयन किया गया है।इससे पहले छाया वर्मा को राज्यसभा के सर्वश्रेष्ठ सांसद का भी अवॉर्ड मिल चुका है। राज्यसभा में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाता है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के छात्र-छात्राओं और आमजनों को एक बड़ी राहत देते हुए अब जाति और निवास प्रमाण पत्र उनके घरों में ही प्रदान करने की सुविधा मुहैया करायी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जाति और निवास प्रमाण पत्र के वितरण को सरलीकरण करते हुए प्रमाण पत्रों को आवेदकों के घर पहुंच सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश सभी जिला कलेक्टरों को जारी किया गया है।

जारी आदेश के तहत जाति एवं निवास प्रमाण पत्र जारी होने के पश्चात संबंधित आवेदकों से डाक रजिस्ट्री शुल्क लेकर प्रमाण पत्र उनके घर के पते पर भेजा जाएगा। इसके लिए लोक सेवा केन्द्रों तथा तहसील कार्यालयों द्वारा आवेदकों से डाक रजिस्ट्री व्यय शुल्क लेकर और व्यय शुल्क की पावती देते हुए आवेदकों के निवास के पते पर प्रमाण पत्र भेजने की सुविधा दी जाएगी। जिससे आवेदकों को पुनः तहसील कार्यालयों एवं लोक सेवा केन्द्रों में जाने की जरूरत नही होगी। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने राज्य के सभी कलेक्टरों को शासन की मंशा अनुसार जाति एवं निवास प्रमाण पत्र आवेदकों के घर भिजवाने की सुविधा शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

गौरतलब है कि कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत तहसील कार्यालयों, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जाति एवं निवास प्रमाण पत्र जारी कर प्रदाय किए जाते हैं। वर्तमान प्रचलित व्यवस्था में आवेदकों द्वारा लोक सेवा केन्द्रांे तथा तहसील कार्यालयों में जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र जमा कर निर्धारित अवधि पश्चात प्राप्त किए जाते हैं। अब आवेदकों को डाक द्वारा घर पहुंच सेवा उपलब्ध करायी जा रही है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी थानों को आदर्श थाना के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप आदर्श थाना और आदर्श थाना प्रभारी योजना 1 जुलाई से शुरू की जा रही है। इसी क्रम में डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने आज प्रदेश के 128 से अधिक थानेदारों से वीडियो कॉलिंग एप के जरिये एक साथ बात की। उन्होंने कहा कि जो भी आदर्श थाना के तय मापदंडों पर खरा उतरेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

श्री अवस्थी ने सभी थाना प्रभारियों को बताया कि आदर्श थाना के कुछ मापदंड तय किये गये हैं। जैसे थानों में आमजन के साथ थाना प्रभारी और अन्य स्टाफ का आचरण कैसा है। पीड़ित व्यक्ति, महिलाएं और बच्चे थानों में बैखौफ होकर अपनी बात कह पाएं। फरियादियों के साथ संवेदनशील व्यवहार रखें और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करें। गुंडे-बदमाशों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोरतम कार्रवाई की जाए। थाना में रिकॉर्ड का रखरखाव अच्छा हो। थाना परिसर का वातावरण ऐसा हो कि प्रवेश करते ही मन-मस्तिष्क में सकारात्मक प्रभाव पड़े। आदर्श थाना बनने के लिये सभी थाने आपस स्वस्थ्य प्रतियोगिता रखें जिससे ज्यादा से ज्यादा थाने आदर्श बन सकें।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



इस अवसर पर एडीजी श्री आर के विज, श्री हिमांशु गुप्ता, दुर्ग आईजी श्री विवेकानंद सिन्हा, रायपुर आईजी डॉ आनंद छावड़ा, एआईजी श्री राजेश अग्रवाल, डीएसपी श्री कवि गुप्ता उपस्थित रहे।
बोड़ला थाना को मिला केंद्र सरकार से आदर्श थाना का पुरस्कार-
छत्तीसगढ़ पुलिस के लिये गर्व की बात है कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से आदर्श थाना का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने आज दुर्ग आईजी श्री विवेकानंद सिन्हा, कबीरधाम जिले के एसपी श्री के एल ध्रुव और बोड़ला थाना के टीआई श्री संतराम सोनी को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से छत्तीसगढ़ के 465 थानों में से बोड़ला थाना को एनुअल रैंकिंग ऑफ पुलिस स्टेशन 2019 में सर्वश्रेष्ठ थाना चुना गया है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


रायपुर स्थित एम्स 27 जून से अपनी ओपीडी सेवाएं शुरू कर रहा है। हालांकि यह सीमित तौर पर ही अभी उपलब्ध होंगी। सुपरस्पेशयलिटी और अन्य विभागों में मरीजों की संख्या भी तय कर दी गई है। वहीं ओपीडी सेवाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगी। इसके लिए मरीजों को पहले से ही ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।
रोगी अपने साथ ला सकेंगे सिर्फ एक परिजन, मास्क अनिवार्य

पहले चरण में ब्रॉड स्पेशियल्टी विभाग के लिए प्रतिदिन 30 रोगियों को परामर्श दिया जाएगा। इसमें 20 नियमित रोगी और 10 नए रोगी होंगे।
सुपर स्पेशियल्टी विभागों के लिए रोगियों की संख्या 15 होगी। इसमें 10 नियमित और पांच नए रोगी शामिल होंगे।
पहली बार जांच के लिए आने वाले रोगियों को https://ors.gov.in/index.html पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके साथ ही ओआरएस एप के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा।
रोगी को एक ही परिजन साथ लाने की अनुमति होगी। ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा।
आने वाले सभी रोगियों की स्क्रिनिंग भी की जाएगी। टेलीमेडिसिन के माध्यम से रोगियों को परामर्श की सुविधा पूर्व की भांति जारी रहेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


एक सप्ताह बाद ओपीडी सेवाओं की होगी समीक्षा
एम्स के निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने बताया कि शनिवार से सिर्फ प्रथम पाली में ही अभी ओपीडी का संचालन किया जाएगा। पहले एक सप्ताह तक ओपीडी सेवाओं की समीक्षा की जाएगी। अगर प्रयास सफल होता है तो इसे नियमित कर दिया जाएगा।

********Advertisement********



👉 READ MORE


खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने सरगुजा जिले की जनपद पंचायत कार्यालय बतौली में जीवन दीप समिति की बैठक में बतौली विकासखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक मरम्मत कार्य एवं उपकरणों की व्यवस्था के लिए 10 लाख रुपए के कार्यों का अनुमोदन किया । मंत्री श्री भगत ने अधिकारियों से कहा कि जीवनदीप समिति को जिन कार्यों के लिए अनुमोदन दिया गया है, उन्हें शीघ्र पूरा कराएं। सभी कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए दूरस्थ एवं जनजातीय क्षेत्र में लोगों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है ।

श्री भगत ने कहा कि उल्टी-दस्त के लिए संवेदनशील गावों में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं। पहुंच विहिन क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने कार्ययोजना बनाएं। स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बतौली तहसील में 13 ग्राम पंचायतें उल्टी-दस्त के लिए संवेदनशील है। इन ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जाए । लोगों को बताएं की दूषित पानी और बासी भोजन का सेवन न करें। पानी को उबालकर और छानकर पीएं। हैंड पंम्पो में क्लोरीनीकरण तेजी से कराएं। उन्होंने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को अस्पताल में भर्ती के लिए भर्ती शुल्क से छूट दिया जाए तथा राशन कार्ड या आधार कार्ड के आधार पर भर्ती करें। मंत्री श्री भगत ने कहा कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा एवं पेंशन के भुगतान लंबित न रखें। जहां बोरिंग वाहन जा सकती है वहां जरूरत के अनुसार हैंडपम्प खनन कराएं। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव कर लिए सभी जरूरी गाईड लाइन का पालन करें।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कलेक्टर ने बताया कि मरीजों को कभी-कभी 108 वाहन समय पर नही मिल पाता है । जिससे अस्पताल पहुंचने में समस्या हो जाती है। ऐसी स्थित से निपटने के लिए कोई भी अपना वाहन या अन्य की वाहन की व्यवस्था से मरीज को अस्पताल पहुंचाएं। जिला प्रशासन द्वारा संबंधित वाहन मालिक को वाजिब किराए की व्यवस्था जाएगी । प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पंजी संधारित की जाएगी जिसमें अन्य प्रदेशों या जिले से आने वाले लोगों की जानकारी दर्ज किया जाएगा, ताकि उन्हें क्वारन्टीन सेन्टर में या होम क्वारेन्टाइन किया जा सके। कलेक्टर ने यह भी बताया कि बारिश के मौसम में पुराने हंडिया के सेवन से उल्टी-दस्त या अन्य बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। इससे निपटने के लिए राजस्व विभाग एवं आबकारी विभाग संयुक्त टीम बनाकर हंडिया तोड़ने का अभियान चलाएं। यह अभियान पूरे बारिश के मौसम तक चलती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य समिति को भी सक्रिय करें और उसकी बैठक नियमित रूप से संचालित करें। बैठक में पहुंचविहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष रूप से चर्चा कर व्यवस्था बनाएं। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुगिया मिंज, उपाध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


जनभागीदारी से जिस तरह से गौठानों में अच्छा काम हो रहा है, इससे निश्चित ही जैविक खेती की दिशा में गौठान बड़ी भूमिका निभाएंगे। यह बात जिला पंचायत दुर्ग की सामान्य सभा की बैठक में गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कही। उन्होंने कहा कि भविष्य जैविक खेती का है, इसके लिए संसाधन कैसे आएंगे, इस दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है और शीघ्र ही गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर खरीदी प्रारंभ की जाएगी। इस योजना के तहत गोबर से जैविक खाद बनाने की दिशा में लोग कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जैविक खेती के लिए बड़े पैमाने पर कंपोस्ट खाद की जरूरत होगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



मंत्री श्री साहू ने कहा कि गौठान समितियों को मजबूत करने दस हजार रुपए की राशि भी प्रदान कर रहे हैं। गौठान समितियों के माध्यम से लोगों के अनुभव का पूरा इस्तेमाल हो सकेगा। रोका-छेका हमारी परंपरा है, इसे बड़ी उत्साह से इस बार मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य मवेशियों की सुरक्षा और खरीफ फसलों की रक्षा करना है। पशुधन और खेत हमारी सबसे बड़ी संपदा है। गौठान समितियों के गठन से पशुधन विकास के साथ ही ग्रामीणों के आजीविका केंद्र भी बन सके, इस दिशा में भी काम हो रहा है। उन्होंने बैठक में सभी विभागों की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग पर भी जोर दिया तथा कोरोना एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए नियमित रूप से मानिटरिंग करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने खरीफ फसल को देखते हुए खाद-बीज के उठाव की भी जानकारी ली और गुणवत्तायुक्त खाद-बीज का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारी को दिए। उन्होंने आनलाइन पढ़ाई, सुपोषण अभियान सहित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शालिनी रिवेंद्र यादव ने भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आपातकाल पर बयान देने से पहले आईने में सच्चाई देखनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि आज देश जिस दौर से गुज़र रहा है उससे बुरी स्थिति में आज़ादी के बाद से कभी नहीं गुज़रा. यह ऐसा समय है जब पत्रकार से लेकर अदालतों तक सब डरे हुए हैं और देश जितना आज विभाजित है उतना कभी नहीं था.

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि यह ऐसा समय है जब देश में लोकतंत्र का अपहरण हो चुका है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबसे बड़े ख़तरे में है. उन्होंने कहा है कि प्रेस की स्वतंत्रता के इंडेक्स में भारत नीचे लुढ़ककर 142 वें स्थान पर पहुंच चुका है और पाकिस्तान से बस दो पायदान ऊपर है. अदालतों की हालत यह है कि सारी अदालतें डरी हुई हैं और पहली बार हुआ है कि न्यायाधीशों को बाहर निकलकर प्रेस के सामने आना पड़ा. एक न्यायाधीश की हत्या हो गई और उसकी जांच तक नहीं हुई।

देश में दलितों और अल्पसंख्यकों की मॉब लिंचिंग से लेकर धर्म विशेष के लोगों के प्रति घृणा के वातावरण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा है कि जब देश में प्रधानमंत्री कपड़ों से लोगों की पहचना की बात कर रहे हों तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि किस तरह का माहौल देश में है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के जामिया मिलिया और जेएनयू के छात्रावासों में खुले आम गुंडागर्दी के बाद जिस तरह से लीपापोती की गई वह भी इस डरावने समय को रेखांकित करता है. दिल्ली में जो दंगे हुए उसके पीछे भी भाजपा नेता थे लेकिन कोरोना के संकटकाल में भी गिरफ़्तारी दूसरों की होती रही, आरोप पत्र में नाम सामाजिक कार्यकर्ताओं के आते रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल केंद्र में अपनी सरकार की छवि के बारे में विचार कर लेते तो अच्छा था जो लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा है कि चंद उद्योगपतियों को बढ़ावा देकर अर्जित धन से राज्य दर राज्य विधायकों की ख़रीदफ़रोख़्त में लगी नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सरकार दरअसल लोकतंत्र की अब तक की सबसे घातक सरकार है. तानाशाही का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि चार घंटे में आप नोटबंदी कर देते हैं और चार घंटों में देश को लॉकडाउन की विभीषिका में धकेल देते हैं।

बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर उन्होंने कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल को अपनी याददाश्त पर ज़ोर देकर सोचना चाहिए कि उनके मंत्री रहते रमन सिंह की सरकार ने पत्रकारों पर कैसे कैसे अत्याचार किए. उन्हें याद न हो तो एडिटर्स गिल्ड की बस्तर पर रिपोर्ट पढ़ लेनी चाहिए. उन्हें याद करना चाहिए कि कैसे उनके अफ़सरों ने प्रदेश में डर का एक माहौल बना रखा था जिसमें हर कोई डरा हुआ था और अधिकारी तक यह कहते थे कि वे फ़ोन पर बात करने से डरते हैं।

********Advertisement********



👉 READ MORE


िकरापारा थाना इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने महिला और दो युवतियों को गिरफ्तार किया। पिछले कई दिनों से महिला देह व्यापार का संचालन कर रही थी। रोज शाम को महिला के घर युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस को सूचना दिया गया। इसके बाद पुलिस ने छापा मारा और मौके पर एक महिला और दो युवतियों को पकड़ा गया। मौके पर ग्राहक नहीं मिला। इस कारण पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

गौरतलब है कि पुलिस के मुताबिक ईश्वर नगर में 35 वर्षीय महिला के घर पिछले कुछ दिनों से शाम होते ही युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। आसपास के लोगों का इस पर ध्यान गया। इसके बाद उन्होंने इस पर आपत्ति की और पुलिस को सूचना दिया। टिकरापारा पुलिस ने महिला के घर में दबिश दी। मौके पर महिला सहित दो युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिली। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


याकूब मेमन, टीआई (टिकरापारा) ने कहा बताया –
महिला के खिलाफ शिकायत मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची, तो महिला और दो युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिली। तीनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है

********Advertisement********



👉 READ MORE


जधानी के न्यू राजेन्द्र नगर, पुरानी बस्ती और मुजगहन थाना क्षेत्र के 6 से ज्यादा सुने मकानों में चोरी करने वाले वॉकी टॉकी (वायरलेस सेट) चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए चोर गिरोह के सदस्य न्यू राजेन्द्र नगर, मुजगहन और पुरानी बस्ती के अलग-अलग कॉलोनियों के सूने मकानों में बीते एक महीने से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी सूने मकानों और दुकानों के शटर के ताले को कटर से काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. वहीं चोरी करते समय आरोपी एक दूसरे से संपर्क करने के लिए वॉकी-टॉकी का उपयोग करते थे.



पुलिस ने बताया कि वॉकी-टॉकी का उपयोग कर चोरी करने वाला यह नया गैंग है. पुलिस ने आगे बताया कि चोरी के दौरान दो लोग वॉकी-टॉकी लेकर घर के बाहर निगरानी करते थे. वहीं दो लोग घर के अंदर चोरी करते थे. जबकि बाहर किसी के आने-जाने की आहट होने पर आरोपी वॉकी टॉकी से अंदर चोरी कर रहे लोगों को सूचना देते थे. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से 2 वॉकी टॉकी, सोने चांदी के जेवरात, 1 LED TV, 2 लैपटॉप, चोरी करते समय उपयोग किए जाने वाले औजार सहित घरेलू उपयोग के इलेक्ट्रानिक सामान जब्त किया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

वहीं आरोपियों के पास से चोरी में उपयोग किए जाने वाले स्कूटी के साथ ही एक बाइक भी जब्त किया गया है. आरोपियों से जब्त किए गए चोरी के सामान की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बड़े ही शातिर और प्रोफेशनल तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते थे. वहीं आरोपियों के खिलाफ न्यू राजेन्द्र नगर थाना , पुरानी बस्ती थाना और मुजगहन थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ,जिसमें रायपुर में घटित अन्य चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है. वहीं पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि घर वालों के शक से बचने के लिए वे रायपुर में किराए के मकान में रहते थे.

********Advertisement********