अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २६ जुलाई २०२०
आज प्रदेश में ३०५ नए मरीजों की पहचान हुयी है जिसमे से रायपुर राजधानी मे १६१,दुर्ग से ८०,बिलासपुर से १८ ,राजनंदगांव से 13 ,कांकेर से ६,मुंगेली सूरजपुर कबीर धाम से २ २ बालोद बेमेतरा महासमुंद सरगुजा कोरिया दंतेवाडा से 1 1 पाए गए है ,आज कोरोना की वजह से 4 लोगों की मौत हो गयी है .
कोरोना हाईलाइट
राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी स्थित गोयल नर्सिंग होम के डॉक्टर का बेटा निकला कोरोना पॉजिटिव । इस बात की पुष्टि वार्ड पार्षद अमर बंसल ने की । वार्ड पार्षद ने यह भी बताया कि एहतियातन गोयल नर्सिंग होम के सभी स्टाफ व मरीजों का कोरोना टेस्ट करवाने की प्रक्रिया की जा रही है । साथ ही हॉस्पिटल से स्टाफ व हॉस्पिटल से जुड़े लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है । वार्ड पार्षद अमर बंसल ने वार्ड वासियों से अपील की है कि सभी लोग घर पर रहे और एहतियात बरते ।
राजधानी रायपुर के बाद अब दुर्ग जिले में हो रहा है कोरोना विस्फोट ,विगत दिनों जिला पंचायत भवन में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद करीब 71 कर्मचारियों की जांच की गई थी। जिसकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है। जिसमें से 12 कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इसके बाद निर्णय लिया गया है कि आगामी 3 दिनों तक जिला पंचायत भवन को सील कर बंद कर दिया जाएगा। वहीं जिला शासकीय अस्पताल में डिलीवरी के लिए पहुंची गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। जिसके बाद अस्पताल के लेबर वार्ड एवं लेबर रूम दोनों को ही पूरी तरह से सेनीटाइज किया गया है। साथ ही महिला को लेबर पेन शुरू होने के कारण अलग से कक्ष को लेबर रूम बनाया गया है।
बलौदाबाजार जिले में रविवार को कोरोना के 16 नये मरीज़ों की पहचान की गई है, जिसमें 5 मरीज पलारी नगर, 3 भाटापारा नगर और 1 कसडोल नगर से है. अन्य दो मरीजों गांव में रहने वाले हैं. जिला प्रशासन की ओर से इन सभी मरीजों की पुष्टि की गई है. आज मिले सभी मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 335 तक पहुंच गई है, इनमें से इलाज के बाद 296 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इस तरह से एक्टिव मरीजों की संख्या 39 ही रह गई है.
महासमुंद जिले में आज रविवार कोरोना का एक नया कोविड-19 पॉज़िटिव मिला हैं .। कोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति अहमदाबाद से महासमुंद आया था और महासमुंद के स्थानीय होटल में कोरंटिन था । ऊम्र 29 वर्ष है।
भानुप्रतापपुर नगर में आज रविवार को 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानुप्रतापपुर से 5 संक्रमित मरीज एवं बीएसएफ के 2 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इसके बाद हॉस्पिटल परिसर को सील किया गया है, वहीं आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है। इतनी बड़ी तादात में कोरोना मरीज मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कवर्धा जिले के राजमहल कालोनी और आदर्श नगर में रविवार को कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित दो व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। संक्रमितों में 25 साल की लड़की और 50 साल पुरुष है। दोनों रिस्तेदार है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने वायरस के रोकथाम और बचाब के उपायों के तहत राजमहल चौक और आदर्श नगर को सील करने के निर्देश दिए है।
राज्य के सभी स्कूली बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण काल में स्कूलों के बंद रहने की अवधि में बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत सूखा राशन का वितरण किया जा रहा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार राज्य के सभी स्कूली बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण काल में स्कूलों के बंद रहने की अवधि में बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है। सूखा राशन का वितरण बच्चों के पालकों को स्कूलों में बुलाकर या घर-घर पहुंचाकर दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि राज्य शासन के निर्णय अनुसार स्कूली बच्चों को स्कूल बंद रहने की अवधि 16 जून से 10 अगस्त तक 45 दिवस का मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत सूखा राशन का वितरण किया जाएगा। इस संबंध में संचालक लोक शिक्षण श्री जितेन्द्र शुक्ला ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय से जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण काल में स्कूल बंद रहने की अवधि में बच्चों को मध्यान्ह भोजन अंतर्गत गरम पका भोजन नहीं दिया जा सकता। खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में बच्चों को सूखा चावल एवं कुकिंग कास्ट की राशि से अन्य आवश्यक सामग्री दाल, तेल, सूखी सब्जी इत्यादि वितरित की जानी है। मध्यान्ह भोजन योजना की गाईडलाईन के अनुसार कक्षा पहली से 8वीं तक के उन बच्चों को जिनका नाम शासकीय शाला, अनुदान प्राप्त अशासकीय शाला अथवा मदरसा-मकतब में दर्ज है, उन्हें मध्यान्ह भोजन दिया जाना है। कक्षा पहली और कक्षा 6वीं में जिन बच्चों का नाम दर्ज हो गया है केवल उन्हीं बच्चों को सूखा राशन वितरण किया जाना है। सूखा राशन सामग्री का वितरण सुविधानुसार शाला में अथवा घर-घर पहुंचाकर दिया जाए। सूखा राशन वितरण में बच्चों को चावल, दाल एवं तेल की भारत सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा से कम नहीं होनी चाहिए। सूखा राशन वितरण में खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता और उसकी निर्धारित मात्रा का विशेष ध्यान रखा जाए।
शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्कूलों में 45 दिनों के लिए प्रति छात्र चावल 4500 ग्राम, दाल 900 ग्राम, अचार 300 ग्राम, सोया बड़ी 450 ग्राम, तेल 225 ग्राम और नमक 250 ग्राम प्रदाय किया जाना है। इसी प्रकार माध्यमिक स्कूलों में 45 दिनों के लिए प्रति छात्र चावल 6750 ग्राम, दाल 1350 ग्राम, आचार 450 ग्राम, सोयाबड़ी 675 ग्राम, तेल 350 ग्राम और नमक 375 ग्राम प्रदाय किया जाना है। स्कूलों के लिए चावल पूर्व की तरह ही उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से प्रदाय किया जाएगा।
संचालक लोक शिक्षण द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए निर्धारित सूखी सामग्री का वितरण सुनिश्चित कराएं।
मल्टीयूटिलिटी सेंटर छाती में महिलाएं बना रहीं हैं गोबर से गणेश की प्रतिमा, गमला, झूमर, बांस के ट्री-गॉर्ड,महिलाओं ने भेंट किए गोबर और बांस से बने उत्पाद: मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में धमतरी जिले के ग्राम छाती के मल्टीयूटीलिटी सेंटर बिहान की महिला सदस्यों ने सिहावा विधायक श्रीमती डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर समूह की सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को गोबर एवं बांस से बने उत्पाद भेंट किए और गोधन न्याय शुरू करने के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रशंसा की और उनके निरन्तर प्रगति के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। महिलाओं ने मुख्यमंत्री को छाती मल्टीयूटीलिटी सेंटर आने का न्यौता भी दिया।
धमतरी जिले की छाती मल्टीयूटीलिटी सेंटर बिहान की सदस्यों ने बताया कि वहां लगभग 15 स्व-सहायता समूह की 165 महिलायें कार्यरत हैं। स्वावलंबी स्व-सहायता समूह की सदस्य एवं बोरसी जनपद सदस्य श्रीमती दुर्गेश नन्दिनी साहू ने बताया कि उनका यह समूह गत 3 वर्षों से कार्यरत है। उनका समूह गोबर से गणेश की प्रतिमा, गमला, झूमर, एवं अन्य गौ उत्पाद बनाता है। समूह की महिलाओं ने बताया कि छाती मल्टीयूटीलिटी सेंटर का शुभारंभ एक वर्ष पूर्व हुआ था और अब सेंटर में 165 महिलाएं जुड़ी कार्यरत हैं। इस सेंटर में बाँस से ट्री गॉर्ड निर्माण का कार्य भी स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है। प्रति नग ट्री गॉर्ड के निर्माण से एक महिला को 100 रुपये की आमदनी होती है और एक महिला प्रतिदिन 3 से 4 ट्री गॉर्ड का निर्माण करती है। समूह से जुड़ी महिलाओं को इसके अलावा उत्पादन से प्राप्त मुनाफे में भी लाभांश मिलता है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आया है और अब वे अपने परिवार की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति में सक्षम हो पाई हैं।
ज्ञानदीप स्व-सहायता समूह की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी चंद्राकर और श्रीमती कमला बाई ने बताया कि उनका समूह गोबर से राखी, गणेश, गमला और बाँस से पेपरवेट, चूड़ी-कंगन तथा महिलाओं के लिये सौन्दर्य प्रसाधन बनाता है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 12 हजार 5 सौ राखी के विक्रय से समूह को 5 लाख 50 हजार रुपये का आय प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि गोबर से निर्मित इन राखियों में जामुन, टमाटर एवँ फलों के बीज डाले गए हैं, जिन्हें गमलों में रोपा जा सकता है। समूह के द्वारा श्ओजश् नामक ब्राण्ड से लगभग 16 एकड़ क्षेत्र में ग्रीन टी का भी उत्पादन किया जा रहा है। इस ग्रीन टी में लेमन ग्रास, तुलसी, अदरक, लौंग और गिलोय का सम्मिश्रण है। जो कोरोना महामारी के इस काल में इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक है।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन बहान से जुड़ी स्व सहायता समूहों की महिलाएं स्वरोजगार एवं आजीविका के नए-नए क्षेत्रो में कामयाबी हासिल कर रही है। इन महिलाओं ने पशुपालन, दोनापत्ती एवं पोषक आहार निर्माण, ईट व्यवसाय, केंटीन संचालन, फेंसिंग तार निर्माण जैसे कई क्षेत्रों में महारत हासिल की है। इस क्रम में अब इन महिलाओं ने मिष्ठान बनाना शुरू कर दिया है। इस व्यवसाय में जुड़ी महिलाओं के आय में वृद्धि होगी, साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा ।
कोण्डागांव जिले में स्वसहायता समूह की 30 महिलाएं नारियल की बर्फी, लड्डू एवं केक बना रहीं है । इन मिठाईयों के निर्माण के पश्चात् उनके विक्रय के लिए बाजार उपलब्ध कराने के भी कार्ययोजना बनाई गई है। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने नारियल की बर्फी, लड्डू एवं केक बनाने का प्रशिक्षण लिया है। पेकेजिंग और मार्केटिंग के बारे में भी प्रशिक्षण ले रही हैं। वे सब इस नये कार्य को सीखकर बेहद उत्साहित हैं। और इसे व्यवसाय के रूप में भी अपनाना चाहतीं हैं। बिहान समूह की महिलाओं को अचार, चिप्स, चॉकलेट बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। मिठाई के जायके में भी रोजगार ढूंढने का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है। मिष्ठान व्यवसाय में भी महिलाएं सफलता अर्जित करेंगी।
कोण्डागांव जिले की जलवायु नारियल की खेती के अनुरूप है । यहां नारियल की बहुतायत उपलब्धता होती है। इसके अलावा कोपाबेड़ा स्थित नारियल विकास बोर्ड द्वारा स्थानीय किसानों को नारियल की खेती के लिये निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है । नारियल स्वास्थ्य के लिये फायदेमंद होता है। खास बात यह है कि नारियल से बनी मिठाईयों में मिलावट की संभावना नहीं होती।
राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-21 में व्यापम द्वारा आयोजित की जानी वाली पीईटी, पीपीएचटी, पीपीटी और पीएमसीए प्रवेश परीक्षाओ को स्थगित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से व्यापम द्वारा अयोजित की जानी वाली इन प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर, प्रवेश के लिए वांछित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश देने की अनुमति दी गई है।
शैक्षणिक सत्र 2020-21 में तकनीकी पाठ्यक्रमों, बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, बैचलर ऑफ फार्मेसी, डिप्लोमा एंड फार्मेसी, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एवं मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में प्रवेश निर्धारित शैक्षणिक अर्हता के अनुसार अर्हकारी परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर करने की अनुमति दी गई है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की कार्यवाही ऑनलाईन कॉउंसलिंग के माध्यम से होगी। ऑनलाईन कॉउंसलिंग के संदर्भ में विस्तृत दिशा निर्देश तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा की जाएगी।
अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के लिए बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग एवं मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की कार्यवाही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स तथा राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्था द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा एनआईएमसीईटी के स्थान पर उक्त तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पात्रता के लिए निर्धारित शैक्षणिक अर्हता के अनुसार परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २६ जुलाई २०२०
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 26/Jul/2020 🌎 मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ.कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारतरत्न डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि 27 जुलाई पर नमन किया है। राष्ट्र के लिए उनके योगदान को याद करते हुए श्री बघेल ने कहा कि डॉ.कलाम के नेतृत्व में भारत ने कई वैज्ञानिक उपलब्धियां हासिल की । उन्होंने देश को अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाईल के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया। पूरा विश्व आज उन्हें मिसाइलमैन के रूप में जानता है।विज्ञान के क्षेत्र में भारत को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
श्री बघेल ने कहा कि डॉ.कलाम ने अपना बचपन कठिन परिस्थितियों में गुज़रा, लेकिन परिस्थितियों से संघर्ष कर उन्होंने अभूतपूर्व सफलता हासिल की। उनके फौलादी इरादों और सरल सहज स्वभाव ने सभी का दिल जीता।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 26/Jul/2020 🌎 डाॅ. अमिताभ पांडे और डाॅ. एस.आर. गुप्ता पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कार्य-परिषद के सदस्य 🌍
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के कार्य-परिषद् में छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 23 (1) (viii) में निहित प्रावधान के तहत सदस्य मनोनित किया है, जिसमें डाॅ. अमिताभ पांडे, प्रभारी प्राचार्य एवं प्रोफेसर, शासकीय स्वशासी महाविद्यालय छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) एवं डाॅ. एस.आर. गुप्ता, बीडीएस गोल्ड मेडलिस्ट रायपुर शामिल है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 26/Jul/2020 🌎 शासन की अनुमति के बिना किसी भी निजी लैब या अस्पताल में रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट नहीं🌍
राज्य शासन की अनुमति के बिना किसी भी निजी लैब या अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट नहीं किया जा सकता है। इसकी शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी। संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड़ ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखा है।
पत्र में उन्होंने जानकारी दी है कि आई.सी.एम.आर. (Indian Council of Medical Research) द्वारा रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट की अनुमति केवल कोरोना वायरस संक्रमण के सर्विलांस के उद्देश्य से दी गई है। यदि किसी निजी लैब या अस्पताल द्वारा शासन की अनुमति के बिना इस तरह की जांच की जा रही हो तो संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तत्काल कार्यवाही कर संचालनालय, स्वास्थ्य सेवाएं को सूचित करें।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 26/Jul/2020 🌎 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फर्जी फोन कॉल्स से सतर्क रहने और ठगी से बचने की सलाह🌍
महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फर्जी फोन कॉल्स से सतर्क रहने और ठगी से बचने की सलाह दी है। विभाग के संज्ञान में आया है कि अनेक जिलो की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विभिन्न माध्यमों से फर्जी फोन कॉल आ रहे हैं। कॉल करने वाले विभिन्न प्रलोभन दे रहे हैं । कहीं पदोन्नति दिलाने या डीपीओ या सीडीपीओ या राज्यस्तरीय अधिकारियों का नाम लेकर पैसे मांग रहे, कहीं खाते का डिटेल मांग रहे है। महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने इन सब फोन कॉल से बचने की सलाह देते हुए किसी भी तरह की जानकारी फोन पर न देने तथा प्रलोभन में ना आने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि शासकीय नियम और प्रक्रिया अनुसार ही कार्य सम्पादित हो रहे हैं । किसी की बातों में ना आएं और इस तरह के फर्जी फोन आने पर पुलिस और अपने अधिकारी को तत्काल अवगत करायें।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 26/Jul/2020 🌎 राज्य में अब तक 517.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज🌍
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाये गये राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक राज्य में 517.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार आज 26 जुलाई को सवेरे रिकार्ड की गई वर्षा की जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले में 4.8 मिमी, सूरजपुर में 7.7 मिमी, बलरामपुर में 3.0 मिमी, जशपुर में 2.3 मिमी, कोरिया में 5.9 मिमी, बलौदाबाजार में 2.7 मिमी, महासमुंद में 21.5 मिमी, बिलासपुर में 8.0 मिमी, मुंगेली में 26.0 मिमी तथा रायगढ़ में 12.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। जांजगीर चांपा में 9.4 मिमी, कोरबा में 1.5 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही में 1.1 मिमी, कबीरधाम में 5.0 मिमी, राजनांदगांव में 0.5 मिमी, बालोद में 0.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा में 4.4 मिमी, बस्तर में 0.9 मिमी, कोण्डागांव में 4.4 मिमी, कांकेर जिले में 0.4 मिमी, नारायणपुर में 8.6 मिमी तथा बीजापुर में 2.6 मिमी औसत वर्षा आज रिकार्ड की गई।
रायपुर : 26/Jul/2020 🌎 महामहिम राष्ट्रपति महोदय को राज्यपाल महोदया के माध्यम से ज्ञापन सौंपने हेतु समय आरक्षित करने हेतु🌍
निर्वाचित सरकार को गिराने तथा देश के संवैधानिक और प्रजातांत्रिक व्यवस्था को पहुंचाए जा रहे नुकसान के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम से संबोधित ज्ञापन सौंपने हेतु कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल हेतु 27 जुलाई 2020 को दोपहर 12 बजे का समय आरक्षित रखने का अनुरोध किया गया है।
11 सदस्य प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य राजेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा शामिल रहेंगें।
राजनांदगांव : 26/Jul/2020 🌎जंगल से भटका तेंदुआ गाँव में पहुंचा, मचा हड़कम्प🌍
छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले के साल्हेवरा जंगल क्षेत्र से भटक हुआ तेंदुआ नजदीक के गांव रामपुर में पहुंच गया है। गांव में पहुंचने की खबर लगते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है तथा लोग दहशत में आ गये हैं।
उधर तेंदुआ भी लोगों की हलचल को भांपकर गांव के पीपल के पेड़ में चढ़ गया है। इधर डरे सहमे गांव वालों ने नजदीकी पुलिस व वन विभाग को गांव में तेंदुआ के पहुंचने की खबर दी तो आनन फानन में पुलिस तथा वन विभाग अपने दस्ते के सांथ मोके पर पहुंच कर लोगों को ढाढस बंधाते हुए अपने आपरेशन में जुट गई है।
बीजापुर : 26/Jul/2020 🌎सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी🌍
सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने पुल के पास 40 किलो का आईईडी बम लगा रखा था, जिसे जवानों ने सूझबूझ दिखाते हुए बरामद कर लिया और दूर जंगल में बम को निष्क्रिय कर दिया है. यदि यह बम विस्फोट हो जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना इलाके का है।.
रायपुर : 26/Jul/2020 🌎निगम जोन 8 द्वारा गायत्री नगर सामुदायिक भवन में लगाये गये कोविड 19 जांच शिविर में 200 लोगो की जांच 🌍
आज नगर निगम रायपुर के जोन 8 द्वारा जोन के तहत माधव राव सप्रे वार्ड के रायपुरा के सतनामी पारा के पास गायत्री नगर के सामुदायिक भवन के परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनस्वास्थ्य सुविधा हेतु जनस्वास्थ्य जागरूकता की दृष्टि से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की समाज हित में कारगर रोकथाम करने हेतु शिविर लगाया गया,जिसमें 200 लोगो ने पहुंचकर शासन के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको से कोविड 19 संबंधी जांच करवायी. निगम जोन 8 द्वारा रायपुरा के गायत्री नगर के सामुदायिक भवन के परिसर में शासन के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जनस्वास्थ्य सुविधा हेतु लगाये गये कोविड 19 जांच शिविर के दौरान पूरे समय जोन 8 के जोन कमिश्नर गहलोत, जोन कार्यपालन अभियंता राकेश गुप्ता, जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानन्द साहू सहित जोन 8 के सम्बंधित जोन अधिकारीगण, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको एवं अधिकारियों सहित उपस्थित रहे.
पेंड्रा-गौरेला-मरवाही : 26/Jul/2020 🌎 जमीनी विवाद पर किसान को मारी गोली🌍
गुम्मा टोला के बड़े किसान ठाकुर बाबू लाल सिंह को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल किसान को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. पीड़ित ने जमीनी विवाद पर हमला की आशंका जाहिर की है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
धमतरी : 26/Jul/2020 🌎 कर्ज चुकाने के लिए सास-ससुर ने बहू से मांगे गहने,इंकार करने पर उठाया ये खतरनाक कदम🌍
कर्ज में डूबे सास-ससुर को जब कर्ज उतारने का कोई साधन नहीं दिखा तो उन्होंने बहू से उसके गहने मांगे। बहू का इनकार उन्हें इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने अपनी गर्भवती बहू की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस की तहकीकात जब शुरू हुई तो पकड़े जाने के डर से ससुर ने तीसरे दिन ही आत्महत्या कर ली।मिली जानकारी के अनुसार सिलघट में रहने वाले रामचंद्र निषाद और उसकी पत्नी अमृत बाई ने 1 वर्ष पूर्व अपने बेटे लिलेश्वर का विवाह जया से किया था। रामचंद्र ने ढेर सारा कर्ज ले रखा और चुकाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसने बहू से कर्ज चुकाने के लिए गहने मांगे तब बहू ने अपने गहने देने से इंकार कर दिया। गुस्साए सास-ससुर ने गला दबाकर अपनी बहू की हत्या कर डाली। दूसरे दिन जब पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मृतका के नौ माह के गर्भवती होने व दम घुटने से उनकी मृत्यु होने की पुष्टि की।पूछताछ के दौरान पुलिस को रामचंद्र निषाद पर शक हुआ। पुलिस की जांच-पड़ताल से वह इतना घबरा गया कि उसने 28 व 29 जून की दरम्यानी रात आत्महत्या कर ली। पुलिस का शक इससे पक्का हो गया और उन्होंने अमृत बाई को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, जिससे वह टूट गयी और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 26/Jul/2020 🌎 sunday motivation🌍
— Bobby Singh (Shailendra) (@BobbyShailendra) July 26, 2020
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 26/Jul/2020 🌎 .🌍
अऊ तीसर,अगस्त म 1100 शिक्षित बेरोज़गार मनखेमन सत्याग्रही मोर बनके मोर संग @ChhattisgarhCMO के वादाखिलाफ़ी के खिलाफ़ #भूख_हड़ताल#आमरण_अनशन म बैठही।कहाँ अउ कब हमन आपस म तय करबों ताकि कोनो हमला आंदोलन करे ले पहिली से रोक नई पाही। pic.twitter.com/iZPom1egYi
बलरामपुर : 26/Jul/2020 🌎 02 अगस्त तक खनिज का अंतरप्रान्तीय परिवहन प्रतिबंधित🌍
जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिले के संपूर्ण नगरीय निकाय तथा तहसील शंकरगढ़ के समस्त क्षेत्रों को 26 जुलाई की रात्रि 12 बजे से 02 अगस्त 2020 रात्रि 12 बजे तक के लिए पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कुसमी अनुभाग के सामरी क्षेत्र में हिण्डाल्को कंपनी के द्वारा बाक्साईड उत्खनन एवं अंतरप्रान्त परिवहन किया जाता है। वर्तमान स्थिति में पड़ोसी राज्यों में भी संक्रमण दैनिक रूप से तेजी से फैल रहा है। संक्रमण काल की वर्तमान स्थिति में खनिज के परिवहन से जिले में संक्रमण का खतरा बना रहेगा। अतः कोविड-19 से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने खनिज का अंतरप्रान्तीय परिवहन 26 जुलाई रात्रि 12 बजे से 02 अगस्त 2020 रात्रि 12 बजे तक तत्काल प्रतिबंधित करने हेतु आदेशित किया है।
बीजापुर : 26/Jul/2020 🌎बीजापुर कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष मोहित चौहान पर भाजपा ने करवाया मामला दर्ज🌍
कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष मोहित चौहान के द्वारा 25/05/2020 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के तस्वीर को फोटोशॉप के माध्यम से एडिट कर आपत्तिजनक बनाते हुए अपलोड किया गया और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई जिसे संज्ञान में लेते हुए भाजयुमो जिला बीजापुर ने प्रदेश भाजयुमो निर्देश पर तथा बीजापुर जिलाध्यक्ष भाजपा के मार्गदर्शन में भाजयुमो की पूरी टीम के द्वारा बीजापुर जिले के थाना कोतवाली, थाना भैरमगढ़,थाना आवापल्ली, थाना कुटरू, थाना भोपालपटनम में उक्त अध्यक्ष कांग्रेस अाई टी सेल मोहित चौहान के विरुद्ध शिकायत करते हुए एफ आई आर करने की मांग की गई है विदित हो कि देश प्रदेश में कांग्रेस और उसकी आईटी सेल के द्वारा देश और छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया में फोटोशॉप का सहारा लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है जिस पर भाजयुमो बीजापुर एवं प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा अब सख्त हो गई है प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो आदरणीय विजय शर्मा जी ने निर्देशित किया है किसी भी अभद्रता को सोशल मीडिया में नजरअंदाज ना करें जो देश प्रदेश के भाजपा नेताओं की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से फैलाई जा रही है यदि सोशल मीडिया में इसी तरह की किसी भी पोस्ट दिखे तो तत्काल न्याय संगत कार्यवाही हेतु संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराएं