अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २६ अगस्त २०२०

👉 READ MORE



कोरोना पर व्यापक चर्चा की जगह क्वारंटाइन सेंटर में ही सिमट गए विपक्ष के नेता
छत्तीसगढ़ विधानसभा में चल कार्यवाही में आज सीएम भूपेश बघेल ने विपक्ष के आरोपों को जवाब दिया। कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ राज्यों में सिर्फ सिंप्टोमेटिक यानि लक्षण वाले मरीजों की जांच की जा रही है लेकिन हमारे यहां एसिंप्टोमेटिक मरीज की भी जांच की जा रही है ताकि किसी को भी वेंटिलेटर आईसीयू की आवश्यकता के पहले ही ठीक किया जा सके।वहीं सीएम ने कहा कि हमेशा परंपरा रही कि कैबिनेट मीटिंग के बाद दो मंत्री बयान देते हैं। लेकिन अपने विभागों के बारे में बोलने के लिए सभी मंत्री स्वतंत्र हैं। कोरोना स्थगन चर्चा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे लगा कि विपक्ष कोरोना पर व्यापक चर्चा करेंगे लेकिन विपक्ष के नेता क्वारंटाइन सेंटर में ही सिमट कर रह गए।

कोरोना संक्रमण पर धर्मजीत सिंह ने कहा- सीएम-स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठकर चाय पीने से निकलेगा हल, सीएम ने कहा- चाय भी पीते हैं, खाना भी खाते हैं
धर्मजीत सिंह ने कहा कि तीन महीने से अचानक स्वास्थ्य मंत्री की पूछपरख खत्म हो गई है. कैबिनेट की बैठक की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को नहीं होती. अचानक सरकार की ओर से केवल दो मंत्री जवाब देंगे का फरमान आता है. स्वास्थ्य मंत्री की सिर्फ आलोचना होगी. कोरोना के मसले पर बोलने का अधिकार नहीं है. इस गंभीर संकट में आप दोनों के साथ में बयान नहीं आए. दोनों का ट्वीट अलग-अलग आता है. ट्वीट से दोनों के बीच की दूरियां साफ नजर आती हैं. मुख्यमन्त्री के स्वास्थ्य मंत्री एक साथ बैठें कोरोना का रेट घट जाएगा. उन्होंने कहा कि कलेक्टर से बोलकर क्वारेंटाइन सेंटर की हालत सुधरवाइए. केस बढ़ेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर स्पष्ट किया कि विभाग के बारे में कोई भी मंत्री बोल सकता है, रोक नहीं है. केवल कैबिनेट के बारे में दो मंत्री बोलेंगे. वहीं चाय पीने की बात पर सीएम ने कहा कि हम चाय भी पीते हैं, खाना भी खाते हैं. धर्मजीत सिंह ने कहा कि कोरोना में कोई मंत्री नहीं गया. प्रभारी मंत्रियों से कहिए कि दौरे करें, कलेक्टर से जाकर बैठक करें. हम आपको जागृत करेंगे. स्थिति बहुत विस्फोटक हो रही है. हम आपके मुहिम में तन, मन, धन से सहयोग करेंगे.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


वरिष्ठों को किया किनारे, जूनियर अफसरों को मनपसंद पद देने पर सदन में तल्खी
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रश्नकाल के दौरान लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी देने और वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 3 अगस्त 2020 की स्थिति में विभाग में कार्यपालन अभियंता व उच्च पद पर वरिष्ठता सूची के अनुसार वरिष्ठ अधिकारी के स्थान पर कनिष्ठ अधिकारियों को पदस्थ किया गया था। इसका कारण बताया जाए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी के कनिष्ठ अधिकारियों को प्रभार देने के कारण कम महत्वपूर्ण पदों पर काम करने का मुद्दा भी उठाया।लोक निर्मांण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि किसी को दरकिनार करना या किसी को जिम्मेदारी देना ऐसा नहीं किया जाता। जहां जिसकी जो जरूरत होती है उससे वहां काम लिया जाता है। वरिष्ठता क्रम बदलता गया। पहले जो वरिष्ठता क्रम था, उसके अनुसार जिम्मेदारी दी जा रही थी। इसके बाद कई परिवर्तन हुए उसके मुताबिक अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। कुछ मामलों में जांच भी चल रही है। अलग- अलग अधिकारियों को उनकी वरीयता क्रम के मुताबिक अलग- अलग जिम्मेदारी दी गई है।

संसदीय सचिव के मसले पर बोले बृजमोहन अग्रवाल ,मुख्यमंत्री ने दिया जवाब
भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि संसदीय सचिवों के बारे में सदन को जानकारी दी ही नहीं गई है। संसदीय सचिव बनाए गए हैं तो वह संसदीय प्रक्रियाओं में मंत्रियों की मदद करने के लिए बनाए गए हैं। इसके संबंध में सदन को जानकारी दी जानी चाहिए कि उनका क्या काम होगा? कौन-कौन से अधिकार उन्हें दिए जाएंगे? सदन में यह जानकारी मुख्यमंत्री को देनी चाहिए।

संसदीय सचिवों को लेकर चल रही बहस के बीच मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा- क्या सदन में संसदीय सचिवों के परिचय कराने की परंपरा रही है? अगर यह परंपरा थी तो आपने संसदीय सचिवों का परिचय अपने कार्यकाल में क्यों नहीं कराया? अगर आप परंपरा बनाना चाहते हैं तो हमें परिचय कराने में कोई समस्या नहीं है। भाजपा शासनकाल में हाईकोर्ट के फैसले से सदन को क्यों अवगत नहीं कराया गया?

********Advertisement********



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आम जनता की आवश्यकताओं को देखते हुए एक राज्य से दूसरे राज्य एवं अखिल भारतीय पर्यटक परमिट वाले यात्री वाहनों के संचालन की अनुमति दी गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज प्रदेश के परिवहन आयुक्त द्वारा इन बसों के संचालन की अनुमति देने के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। यात्री बसों के परिचालन के लिए परिवहन आयुक्त द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करना जरूरी है।

जारी गाईडलाईन के अनुसार यात्री वाहनों को जारी अनुज्ञापत्र के सभी शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा और केवल निर्धारित स्टापेज पर ही वाहनों को रोका जा सकेगा। यात्रा के दौरान बसों के चालक, परिचालक एवं समस्त यात्रियों को अनिवार्य रूप से चेहरे पर मास्क लगाना होगा। परिचालक के द्वारा यात्रियों के बस में चढ़ते, बैठते व उतरते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। बस संचालक नियमित अंतराल में वाहनों को सैनेटाईज कराएंगे। बसों के सैनेटाईजेशन के लिए सोडियम हाईपोक्लोराईट के जैसे रसायनों का छिडकाव किया जा सकता है। वाहन चालक एवं परिचालक को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य है। बस में यात्रा के दौरान सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के नियंत्रण हेतु शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना जरूरी है। यात्रा के दौरान यात्रियों, चालक द्वारा धुम्रपान, पान, गुटका, खैनी इत्यादि खाना एवं थुकना प्रतिबंधित रहेगा। चालक के केबिन में प्रवेश वर्जित होगा। बस में केबिन नहीं होने की दशा में प्लास्टिक अथवा पर्दे से केबिन का निर्माण कर चालक को यात्रियों के संपर्क से अलग रखा जाना सुनिश्चित करेंगे।

गाईडलाईन के अनुसार बस मालिक के द्वारा बसों के संचालन के मार्ग अनुसार एवं तिथिवार चालक एवं परिचालक का रिकार्ड संधारित करेंगे। यात्रियों को यात्रा के दौरान ई-पास प्राप्त करने की बाध्यता नहीं रहेगी। बस में यात्रा करने वाले यात्रीगण किस स्थान से किस गंतव्य स्थान तक यात्रा कर रहे हैं उसकी नामजद सूची बनाकर रखेंगे जिसे प्रशासन द्वारा मांगे जाने पर कांन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए उपलब्ध कराएंगे। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग द्वारा पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के तहत सभी अन्तर्राज्यीय सार्वजनिक परिवहन सेवाओं, साधनों के संचालन को स्थगित रखा गया था।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


पढ़ई तुंहर दुआर योजना के अंतर्गत हमारे नायक में स्थान बनाकर सुकमा जिले के कोन्टा विकासखंड के दोरनापाल के छात्र मोहित खरे ने जिले का मान बढ़ाया है। कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद है, ऐसे समय मे बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग पढ़ई तुंहर दुआर योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से बच्चे वर्चुअल क्लास से सुरक्षित अपने घरों में रहते हुए पढ़ाई से जुड़े हुए है। योजना के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने अधिकारिक वेब पेज पर हमारे नायक नाम से श्रृंखला प्रारंभ की है। हमारे नायक में पूरे राज्य से उन शिक्षक और छात्रों को जगह मिलती है जिन्होंने पढ़ई तुंहर दुआर योजना में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल किया हो। इसके तहत शासकीय उच्चतम माध्यमिक शाला दोरनापाल के छात्र मोहित खरे ने पूरे जिले में सबसे ज्यादा ऑनलाईन क्लास अटेंड करने वाले विद्यार्थी के रूप में हमारे नायक में स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहे। मोहित की इस कामयाबी में शिक्षकों सहित उनके पिता श्री अंजोर सिंह खरे और माता श्रीमती दामिनी खरे का महत्वपूर्ण योगदान है। मोहित ने बताया कि पढ़ई तुंहर दुआर के ऑनलाइन क्लास से उन्हें बहुत लाभ हुआ और उसे पूरे राज्य के शिक्षकों से सीखने का मौका मिला है।



उद्योग एवं वाणिज्य (आबकारी) मंत्री श्री कवासी लखमा ने छात्र मोहित की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि सुदूर वनांचल के छात्र का चयन राज्य स्तर पर ”हमारे नायक” के रूप में होने पर निश्चित रूप से सुकमा जिले का मान पूरे राज्य में बढ़ा है। वर्तमान में जब सारा विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है और लगभग सभी प्रकार की शिक्षण संस्थाओं में पारम्परिक शिक्षण गतिविधियां पर विराम लगा हुआ है, इन विषम परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ शासन का वैकल्पिक ऑनलाईन शिक्षण योजना ”पढ़ई तुंहर दुआर” नित नयी इबारत लिख रही है। शासन की इस योजना से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के बच्चें लाभान्वित होकर अपनी पढ़ाई को जारी रख रहे हैं वहीं कुछ छात्र अपनी उल्लेखनीय सहभागिता द्वारा अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित भी कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


चुनिंदा विषय विशेषज्ञों से पढ़ाई करने का विकल्प
पढ़ाई के प्रति स्वाभाविक ललक व इसमे निरन्तरता रखने की चाहत के फलस्वरूप जिले में सबसे अधिक 222 वर्चुअल कक्षा में शामिल होने वाले छात्र मोहित ने बताया कि वे प्रतिदिन 5 से 6 ऑनलाईन कक्षाओं में शामिल होते हैं और उन्हें इन कक्षाओं में समझाए गए पाठ बड़े अच्छे से समझ मे आ जाता है। उन्हें सीजीस्कूलडॉटइन के माध्यम से पढ़ाई में सबसे अच्छी बात यह लगी कि राज्यभर के चुनिंदा विषय विशेषज्ञों से पढ़ाई करने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि अपने विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप समूह में गृहकार्यों को तत्काल पूर्ण कर भेजते हैं और शंकाओं का समाधान प्राप्त करते हैं। मोहित एक प्रतिभावान छात्र है और भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी बनना चाहते हैं। उन्होंने शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए सहर्ष आभार व्यक्त किया है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


महासमुंद जिले में 35वाँ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम 25 अगस्त से 08 सितंबर 2020 तक आयोजन किया जाएगा। जिसमें जन सामान्य को नेत्रदान के महत्व को बताते हुए मृत्यु के बाद नेत्रदान करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जाएगा। इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में जिला अंधत्व एवं दृष्टिदोष नियंत्रण समिति एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में हास्पिटल कॅार्निया रेट्रिवल प्रोग्राम के तहत् “वेबीनार“ का आयोजन कर ऑनलाईन राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं सस्थ्य अधिकारी ने बताया कि कॉर्नियल ब्लाइंडनेस रोग हमारे देश का दूसरा आम बिमारी अंधापन है, जिससे हमारे देश के बच्चं, किशोर, युवा वयस्क एवं वृद्ध सभी प्रभावित है। यह विकृति आँखों में होने वाली संक्रमण रोग, चोट लगने पर, विटामिन की कमी एवं कुपोषण आदि के कारण होता है। वर्ष 2015-2019 के राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार कॉर्नियल ब्लाइंडनेस के मामलों में लगभग 7.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साल में लगभग 20 हजार नए मामले जुड़ते हैं। वर्तमान में कॉर्निया प्रत्यारोपण की आवश्यकता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। सरकार द्वारा नेत्र बैंकों से लगभग सालाना 60-65 हजार से तालमेल बिठाते हैं। जिसमें गैर-सरकारी क्षेत्र में भी नेत्रदान में प्रगति हुई है। अभी भी यह अपर्याप्त है, क्योंकि हमें प्रत्यारोपण के उद्देश्य से प्रतिवर्ष लगभग दो लाख कॉर्नियां की आवश्यकता होती है। प्रति वर्ष पूरे देश में 25 अगस्त से 08 सितंबर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है, ताकि आम लोगो में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरक प्रयासों को तेज किया जा सके। सफल कॉर्नियल ट्रांसप्लांट डोनर के मृत शरीर पर निर्भर करता है। एड्स, पीलिया, रेबीज, सर्पदंश, टिटनेस, कैंसर, डूबने, जलने या फांसी से मृत्यु होने पर नेत्रदान नहीं लिए जाते है। सामान्य मृत्यु के पश्चात् चार से छहः घंटे के भीतर शरीर से कॉर्निया प्रत्यारोपण करना होता है। नेत्रदान दाता की मृत्यु पूर्व उनकेे परिजनों को नेत्रदान की जानकारी होनी चाहिए। देश में मृत्यु के पहले नेत्रदान होने पर कॉर्नियल ब्लाइंडनेस के नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय नेत्रकोष में उपचार एवं सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम पर फोकस करते हुए जनता को कॉर्नियल ब्लाइंडनेस की जानकारी देते हुए उपचार एवं सुझाव दें एवं अपनी गतिविधियों को जनता तक पहुंचाने हेतु सोशियल मिडिया प्लेटफार्म यूट्यूब, वाट्सअप, मोबाईल मैसेजर, ट्यूटर पर गतिविधियां पोस्ट करें।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



.

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटे तक ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग ने कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर और गरियाबंद जिला में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
इसके आलवा सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, कोरबा, बलौदाबाजार, महासमुंद और जांजगीर के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. यहां एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना है.

अगले 48 घंटे के लिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है, उसमे मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, रायपुर, महासमुंद, बेमेतरा, कबीरधाम और कांकेर जिला शामिल है. यहां एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

दुर्ग संभाग के इन जिलों में रेड अलर्ट
अगले 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है, जिसमें प्रदेश के दुर्ग, बालोद और राजनांदगांव जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


निजी नर्सिंग होम, अस्पताल संचालकों ने 26 अगस्त से अनिश्चित कालीन तक अस्पतालों को बंद रखने के फैसले को वापस ले लिया है। जिलें के सभी निजी अस्पतालों मे भी अब रोज ओपीडी सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी। कोरबा के निजी नर्सिंग होम में डाॅक्टरों के साथ हुए दुव्र्यवहार के आरोपियों पर प्रशासन की कार्रवाई के बाद आईएमए के सदस्य और अन्य सभी निजी अस्पताल संचालको ने इस फैसले पर सहमति दी है। भारतीय चिकित्सा संघ कोरबा के अध्यक्ष डाॅ. राजेन्द्र साहू के नेतृत्व में आज डाॅक्टरों के दल ने एडीएम श्री संजय अग्रवाल से मुलाकात की और आरोपियों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया। डाॅक्टरों के दल ने मारपीट के अन्य आरोपियों पर भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की। एडीएम श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि डाॅक्टरों पर होने वाले दुव्र्यवहार और मारपीट को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डाॅक्टरों पर दुव्र्यवहार करने वालों पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीएमएचओ डाॅ. बी.बी. बोडे और सीएसपी श्री राहुल देव शर्मा भी मौजूद रहे।

सीएसपी ने डाॅक्टरों के दल को बताया कि नवजीवन अस्पताल के संचालक डाॅ. रोहित बंछोर एवं उनकी धर्मपत्नी से मारपीट करने वाली दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस प्रकरण में आरोपियांे के सहयोगियों की तलाश जारी है। तथा जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। आईएमए के सदस्य डाॅक्टरों ने डाॅक्टर दम्पत्ति पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी पर जिला प्रशासन का आभार जताया और 26 अगस्त से जारी रहने वाली हड़ताल को वापस लेने के फैसले से प्रशासन को अवगत कराया। सीएसपी ने बताया कि आरोपियों पर छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवा एवं सम्पत्ति की क्षति अधिनियम 2010 के प्रावधानों की धारा लगाई गई है। आरोपियों पर भारतीय दण्ड विधान 03 की धारा 249, 323 और 506 के तहत कार्रवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि 17 अगस्त को महिला के प्रसव के दौरान बच्चे की मौत के प्रकरण में कोसाबाड़ी में स्थित नवजीवन नर्सिंग होम संचालक डाॅ. रोहित बंछोर व उनकी पत्नी के साथ विजय और विजेन्द्र जयसवाल ने मारपीट की थी। आरोपियों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए अस्पताल में तोड़-फोड़ भी की थी। इसकी सूचना देते हुए डाॅक्टर दम्पत्ति ने रामपुर पुलिस चैकी में जाकर एफआईआर दर्ज कराया था। आरोपियों पर छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवा एवं चिकित्सा सेवा संस्थान हिंसा तथा संपत्ति की क्षति अधिनियम 2010 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जशपुर में और प्रदेश में किसी भी स्थान पर मूर्ति चोरी की कोई घटना प्रकाश में आती है तो छत्तीसगढ़ सरकार उसकी जांच कराएगी और मूर्तिचोरों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मामलें में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह का बयान झूठ और नफरत फैलाने की राजनीति का जीताजागता सबूत है।

मूर्ति चोरी की घटना का लाभ उठाकर धर्म से धर्म के बीच वैमनस्यता फैलाने के प्रयासों की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने मांग की है कि भ्रम और झूठ का सहारा लेकर धर्म से धर्म को लड़ाने की कोशिश करने के लिए भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह पर मामला दर्ज किया जाए। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनहित में लोकहित में किसान हित में और छत्तीसगढ़ हित में लागू की जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं और इन योजनाओं की सफलता से भाजपा बौखला गई है और रमन सिंह का बयान भाजपा की सांप्रदायिकता फैलाने के अपने राष्ट्रीय एजेंडे पर छत्तीसगढ़ में अमल करने का जीताजागता सबूत है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और मजदूरों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं की सफलता से चिढ़कर भाजपा ने नफरत फैलाने की अपनी नीति पर काम करना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश है। छत्तीसगढ़ के वातावरण को दूषित करने और वैमनस्यता फैलाने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जानी चाहिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


शहर में कांग्रेस नेता सुनील कुकरेजा की पत्नी कशिश कुकरेजा की मौत हो गई। करीब एक हफ्ते पहले कशिश सड़क हादसे का शिकार हुई थीं। बुधवार को उनकी मौत की खबर आई। हादसे के बाद से ही उनका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में जारी थी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसा तेलीबांधा थाना इलाके के वीआईपी रोड पर हुआ था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कशिश इस सड़क पर साइकिल चलाने निकलीं थीं। अक्सर को साइकिल राइड के लिए आती थीं। तभी शाम के वक्त तेज रफ्तार कार ने पीछे उन्हें टक्कर मारी दी। घटना स्थल पर ही कशिश बुरी तरह से घायल हो गईं थीं। कार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने इस हादसे के बाद लोगों से अपील की थी कि आउटर में साइकिल लेकर ना निकलें। लॉकडाउन के बाद से ही शहर में साइकिलिंग का क्रेज बढ़ा। खुद को फिट रखने की चाहत से लोग साइकिलिंग करते नजर आ ही जाते हैं। कुछ महिलाएं मोबाइल और पर्स लूटे जाने की घटना का शिकार भी हो चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में आज कुल 1,045 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. जिसमे जिला रायपुर से 514, दुर्ग से 112, रायगढ़ से 70, राजनांदगांव से 47, महासमुंद से 36, बीजापुर से 28, बिलासपुर से 24, बस्तर से 23, नारायणपुर से 21, बेमेतरा व सरगुजा से 20-20, धमतरी से 18, कांकेर से 14, बालोद व बलौदाबाजार से 13-13, जांजगीर-चांपा व मुंगेली से 12-12, सूरजपुर से 11, कबीरधाम से 09, कोण्डागांव व सुकमा से 07-07, दन्तेवाड़ा से 06, बलरामपुर व अन्य राज्य से 03-03, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 01-01 मरीज शामिल है |





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********