one short news only from Chhattishgarh ,dated:27 april 2020


👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों में काम-काज प्रारंभ करने के पूर्व उन्हें सेनेटाइजेशन करने के निर्देश मुख्य सचिव को जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए ‘सेनेटाइजेशन ड्राईव‘ चलाकर कार्यालयों की साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, रंग-रोगन, हाथ धोने की व्यवस्था जैसी तैयारियां जल्द से जल्द करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों को पूर्व में 25-25 लाख रूपए की राशि भी जारी की गई है। श्री बघेल ने निर्देश में कहा है कि निकट भविष्य में ‘लाॅकडाउन‘ समाप्त होने एवं शासकीय कार्यालयों में काम-काज आरंभ होना संभावित है। शासकीय कार्यालयों में बड़ी संख्या में आमजनों का आना भी स्वाभाविक है। देशव्यापी इस आपदा का प्रभाव लम्बी अवधि तक रहना निश्चित है। इसलिए कार्यालयों में सेनेटाइजेशन आवश्यक है। ताकि कोविड-19 वायरस के प्रसार की गति को नियंत्रित रखा जा सके।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लाॅकडाउन का मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन में छत्तीसगढ़ में सख्ती से पालन किया जा रहा है। लाॅकडाउन लागू होने के पश्चात इसका उल्लंघन करने पर अब तक पूरे प्रदेश में एक हजार 549 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज (एफआईआर) की गई है, वहीं एक हजार 346 लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही 2 हजार 294 व्हीकल जब्त किए गए हैं।

********Advertisement********



👉 READ MORE


कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र द्वारा सभी राज्यों को रैपिड टेस्टिंग किट भेजी गई थी। इसकी गुणवत्ता खराब होने के कारण केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों से उक्त टेस्टिंग किट वापस मंगा ली है। अब प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा खरीदी की गई किट से ही टेस्टिंग की जाएगी। बता दें कि केंद्र सरकार ने शुरुआत में चीन की दो कंपनी Guangzhou Wondfo Biotech और Zhuhai Livzon Diagnostics से खरीदी की थी। टेस्टिंग में उक्त कंपनियों की किट गुणवत्ताहीन थे। इस कारण इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने सभी राज्यों से उक्त किट से टेस्टिंग नहीं करने के निर्देश जारी किए थे। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से उक्त किट वापस मंगा लिए हैं। छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से करीब 4800 टेस्टिंग किट मिली थी। केंद्र के इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने टेस्टिंग किट की खरीदी की थी। अब प्रदेश में उसी किट से कोरोना पॉजिटिव की टेस्टिंग की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) के जरिए 75 हजार रैपिड टेस्टिंग किट खरीदने का टेंडर फाइनल किया है। अब दक्षिण कोरिया की कंपनी एसडी बायोसेंसर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड को 75 हजार किट रैपिड टेस्ट किट व आर्टी पीसीआर टेस्ट किट प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को सप्लाई करना है।कंपनी ने इसकी पहली खेप के रूप में स्वास्थ्य विभाग को 25 हजार रैपिड टेस्ट किट और 20 आर्टी पीसीआर टेस्ट किट की सप्लाई कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने उक्त किट को प्रदेशभर के सेंटर में वितरित भी कर दिया है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

इस बीच छत्तीसगढ़ में कोरोना टेस्टिंग किट की सप्लाई दो दिन के लिए रोक दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। श्री सिंहदेव ने अधिकारियों से मंगाई गई 25 हजार किट की गुणवत्ता परखने के बाद ही आगे की डिमांड की आपूर्ति करने को कहा है। किट को लेकर सिंहदेव ने कहा कि अभी 25000 किट का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें से ज़्यादातर कटघोरा भेजी गई है। ICMR की लिखित में जो गाइडलाइन आई है, उसके हिसाब से टेस्टिंग की जाएगी। अगर किट में कोई गड़बड़ी आती है तो आने वाले दिनों में बचे हुए किट की खरीदी नहीं की जाएगी।दो दिनों में पता चल जाएगा कि किट सप्लाई के मानक में है कि नहीं। अगर गुणवत्ताहीन होगा तो एक साथ ख़रीदी करके जनता के पैसा को बरबाद क्यों किया जाए। पहले परख लें उसके बाद बाकी बचे डिमांड की सप्लाई होगी।

********Advertisement********



👉 READ MORE


पूर्व मुख्यमंत्री व जोगी जनता कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी ने अचानक हुई बेमौसम बारिश में क्षति हुए ग्रामीणों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर शिखा राजपूत को पत्र लिखा है। पत्र में अजीत जोगी ने लिखा है कि- जिले में वर्षा, आंधी और ओलावृष्टि से ग्रामीणों को भारी क्षति हुई है कुछ लोगों के सिर से छत छिन गई है तो कुछ किसानों की फसलें तबाह हो गई है। वहीं गर्री, हर्री, मेंडूका, गांगपुर, बरवासन, खंता, गुम्माटोला, भस्कुरा, मसूरीखार, गुल्लीडांड और डोंगरिया में ओलावृष्टि से फसलों को भारी हानि हुई है। इसके अलावा जंगल के बीच बसे गांवों में तेज आंधी तूफान से क्षति होने वाले गांवों में कटरा, उसाड़, बेलझिरिया, कांसबैरा शामिल हैं। जोगी ने पत्र में जिले को आर.बी.सी. vi-4 के अंतर्गत स्वीकृति करने की मांग की है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


कोंटा में पढ़ रहे छत्तीसगढ़ के छात्रो को लेकर वापिस आती हुयी बसों में से एक बस के दुर्घटना ग्रस्त होने की खबरे आ रही है ,हादसा मामूली बताया जा रहा है ,,खबर है की हादसे में एक छात्रा को चोटें आई हैं। चोटग्रस्त छात्रा राजनांदगांव की रहने वाली है, ऐसी जानकारी मिल रही है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण वहां फंसे स्टूडेंट्स को लाने के लिए छत्तीसगढ़ से बसें गई हैं और स्टूडेंट्स को लेकर वहां से लौट रही हैं।
आपको बता दे कि बच्चों को लेकर कल शाम 7 बजे बसें छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुई थी। लौटने के दौरान शिवपुरी में 70 नंबर की बस एक ट्रेलर से टकरा गयी। बस के साथ चल रही साथ वाली बस में डाक्टरों की टीम थी, जिन्होंने बच्ची का प्राथमिक उपचार किया, जिसके बाद सभी बच्चों को दूसरे बस में शिफ्ट करा दिया गया।बस में 28 लोग सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार सभी 28 को बस नंबर 66 में शिफ्ट कर दिए जाने की खबर मिल रही है। हादसा बड़ा नहीं है। सभी सुरक्षित हैं।
घायल बच्ची का नाम ऋषिका चौबे, जो ममता नगर राजनांदगांव की बताई जा रही हैं जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस दुर्ग जोन की बताई का रही है। वही हादसे के बाद सभी 28 लोगों को 66 नम्बर की बस में शिफ्ट कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि ट्रेलर से साइड लेने के दौरान ये हादसा हुआ।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन पर गम्भीर चिंता व्यक्त की है। श्री उपासने ने कहा कि कोरोना संक्रमण के संकट से बचाव के लिए सभी लोग लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता और प्रदेश सरकार के लोग खुद इन तमाम पाबंदियों का खुलेआम मखौल उड़ाकर प्रदेश की जनता को गलत संदेश देने का काम कर रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री उपासने ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम राजनांदगाँव जिले में बाहर से आए श्रमिकों के लिए बनाए गये चिरचारी कैंप का निरीक्षण करने पहुँचे थे जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का रंचमात्र भी पालन नहीं किया गया। कार्यक्रम की तस्वीरें इस बात की तस्दीक करती है। इस दौरान संगठन के अन्य पदाधिकारियों के अलावा जिले के विधायक भी मौजूद थे। श्री उपासने ने कहा कि एक तरफ आम आदमी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना को हराने में अपना योगदान दे रहा है वहीं प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस और सरकार के लोग इसके प्रति गंभीर आपराधिक लापरवाही बरत रहे हैं।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री उपासने ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम ने लॉकडाउन का मजाक बनाने का काम किया है। अंचल में जाकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम न केवल शादी के कार्यक्रम में शरीक होते हैं, अपितु शादी के सभी रीति-रिवाजों की पूरी रस्म अदायगी भी करते हैं! सारे नियम-कायदों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस नेता और सत्तारूढ़ दल का प्रदेश नेतृत्व ही जब ऐसा उदाहरण पेश करें तो फिर प्रदेश की जनता की सुरक्षा पर अपने आप ही सवाल खड़े होते हैं।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

श्री उपासने ने कहा कि लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का कांग्रेस ने यह पहली मिसाल पेश नहीं की है। अभी हाल ही प्रदेश सरकार के एक मंत्री कवासी लखमा तो महज तफरीह के लिए रायगढ़ तक पहुँच गए थे! भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री उपासने ने कहा कि एक तो प्रदेश सरकार का छत्तीसगढ़ में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में कोई सार्थक योगदान कहीं नज़र नहीं आ रहा है, ऊपर से सरकार के मंत्री और पार्टी के नेता तक अपने राजनीतिक रसूख का दंभ भरते हुए संयमहीनता और अनुशासनहीनता की नज़ीर पेश कर रहे हैं। श्री उपासने ने कहा कि ये मामले प्रदेश सरकार और कांग्रेस के दोहरे राजनीतिक चरित्र को जगजाहिर कर रहे हैं कि एक तरफ भले ही इनकी सरकार बैनर-पोस्टर चस्पा कर दूसरों को बचाव की नसीहत देने में लगी हुई है, लेकिन उस पर खुद सरकार और पार्टी नेताओं का सच कुछ और ही नज़ारा पेश कर रहा है।

इसे भी पढ़े 👉👉👉👉भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को सिखाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना:छग कांग्रेस

********Advertisement********



👉 READ MORE


भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सिखाना चाहिए। ताली और थाली बजाने के दौरान भाजपा नेताओं ने सोशल डिस्टेंस का जमकर उल्लंघन किया था।भाजपा के स्थापना दिवस में प्रदेश भर में भाजपा के नेताओं ने स्थापना दिवस मनाने धारा 144 का उलंघन किया ही साथ ही मोदी जी के द्वारा दी गई सूत्र 3 मीटर की दूरी से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपाय का भी खुला उल्लंघन किया ।भाजपा के द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई में भाजपा के बड़े नेता और कार्यकर्ता चिपक चिपक कर बैठ कर सोशल डिस्टेंसिग की धज्जिया उड़ा रहे है।दीनदयाल रसोई में कोरेना वायरस महामारी के रोकथाम के लिए तय किए गए मानक उपायों का पालन नहीं हो रहा हैं। भाजपा के दीनदयाल रसोई भूखों को खाना पहुंचाने से ज्यादा भाजपा के बड़े नेताओं के फोटो बाजी का अड्डा है। जिस प्रकार से भाजपा के दीनदयाल रसोई में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है आशंका है भूखे व्यक्ति तक भोजन के साथ बीमारी भी ना पहुंच जाएं।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम लॉक डाउन के नियमों का अक्षरशःपालन कर रहे हैं।फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अचानक लागू की गई लॉक डाऊन के कारण सड़कों में भटक रहे दिहाड़ी मजदूर का हाल चाल जानने उनको चिंता मुक्त करने गए थे। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ निरंतर लड़ाई लड़ रहे चिकित्सक पुलिस के जवान स्वास्थ्य कर्मी,सफाई कर्मचारी, जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करने उनका आभार व्यक्त करने के दौरान भी सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे है। वैवाहिक कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अनुमति मिलने के बाद हाथों को सेनेट्राइज कर तेल हरदी का रस्म अदायगी किए थे। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने त्वरित कार्यवाही कर कठोर निर्णय लेकर छत्तीसगढ़ में महामारी संकट को नियंत्रित करने में जो सफलता प्राप्त की है।छत्तीसगढ़ सरकार के कोरोना नियंत्रण के प्रयासों को देश विदेश में सराहना हो रही है।ऐसे में भाजपा नेताओं के पेट मे दर्द हो रहा है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के आरोपो का कांग्रेस ने तीखा जवाब दिया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 साल तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार रही। इस दौरान शराब बेचने सरकारी दुकान खोलने का श्रेय पूर्व की भाजपा सरकार को जाता है। पूर्व की रमन सरकार के दौरान कैबिनेट की बैठक में शराब के बिक्री से मिलने वाली 1500 करोड़ रुपए कमीशन की राशि किस खाते में जाएगा इस बात को लेकर रमन सरकार की मंत्रियों की लड़ाई खबरों की सुर्खियां थी,पूरा छत्तीसगढ़ ने देखा है। लॉक डॉन के दौरान पूरे प्रदेश में भाजपा से जुड़े लोगों के शराब तस्करी करने और शराब पीते पकड़े जाने की खबर आए दिन आ रही है।पूर्व में राजनांदगांव में भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष शराब तस्करी करते हुए पकड़ाया।बालोद पुलिस ने पूर्व सरपंच और भाजपा कार्यकर्ता के घर छापा मारा कर शराब जप्त की। भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता को कुकदूर थाना ने 108 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बताएं?भाजपा से जुड़े लोगों के शराब तस्करी को किसका संरक्षण है? शराब तस्करी में पकड़े गए भाजपाइयों को थाना से छुड़ाने भाजपा के नेता और कार्यकर्ता क्यों जाते हैं ?

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के जनहित के कार्यो से छत्तीसगढ़ का हर वर्ग में खुशियांली है जहां देश भर में आर्थिक मंदी थी उस दौरान भी छत्तीसगढ़ में आर्थिक मंदी की काली छाया नहीं पड़ी। पूर्व के रमन सरकार के दौरान हो रहे किसानों की आत्महत्या की घटनाएं रुकी। आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने का सिलसिला थमा। छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति परंपरा को पुनर्जीवित किया गया।किसानों को धान का 2500 रुपया दाम मिला,जेेेलो में बंद निर्दोष आदिवासियों को जेल से बाहर निकाला गया मुकदमे वापस हुए, युवाओं के लिए रोजगार महिलाओं के लिए सुरक्षा सहित अनेक काम हुए जिसके कारण भाजपा छत्तीसगढ़ में विलुप्त होते जा रही है विधानसभा चुनाव के पश्चात दो विधानसभा के उपचुनाव नगरी निकाय चुनाव और नगर पंचायत चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। भाजपा के नेताओं को जनता ने नकार दिया अस्वीकार कर दिया ।कोरेना महामारी संकट के दौरान छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय का अक्षरश पालन कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को मिल रहे व्यापक जनसमर्थन से भाजपा के नेता कुंठित होकर मात्र राजनीति करने तथ्यहीन आधारहीन स्तरहीन बयानबाजी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा नेताओं के चाल चरित्र चेहरे को पहचानती है वह जानती है कि यही भाजपा के लोग हैं जो शराब से कमीशनखोरी करने शराबलाबी को लाभ पहुंचाने शराब नीति में परिवर्तन किए थे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला के थाना तोंगपाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दामनकोंटा के जंगल पहाड़ी में कुछ माओवादी की विश्वसनीय स्थानीय सूचना पर शनिवार को जिला पुलिस, डीआरजी एवं 227वीं वाहिनी सीआरपीएफ की पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग हेतु दामनकोंटा व आसपास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे।अभियान के दौरान तीनों पार्टियों के द्वारा दामनकोंटा के जंगल पहाड़ी का घेराबंदी की जा रही थी तभी सायं लगभग 18.45 बजे डीआरजी तथा जिला पुलिस बल पर सशस्त्र नक्सलियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किया गया।डीआरजी पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ में जवाबी कार्यवाही की गई। पुलिस पार्टी के बढ़ते दबाव को देख नक्सली घने जंगल व पहाड़ की आड़ लेकर भाग गये।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

मुठभेड़ पश्चात पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 1 पुरूष नक्सली का शव व शव के पास से .315 बोर बंदूक, 1 नग वायरलेस सेट सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया था। अंधेरा तथा बरसात होने से डीआरजी की पार्टी द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास क्षेत्र का सघन सर्चिंग नही किया जा सका। दूसरे दिन डीआरजी की टीम द्वारा पुनः घटना स्थल का बारीकी से सघन सर्चिंग किया गया। सर्चिंग के दौरान खून के निशान का पीछा करने से घटना स्थल से लगभग 2 कि. मी. डोर पहाड़ी पर 1अन्य पुरुष नक्सली उम्र लगभग 25 वर्ष का शव एवं शव के पास से 1 नग .315 बोर बंदूक, 1 नग पिट्ठू, जिसमें 1 नग टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड, नक्सली लीडरों द्वारा लिखित चिट्ठी, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई। घटना में मृत नक्सली की पहचान मुकेश मरकाम (डिवीजन एक्शन टीम कमांडर) के रूप में की गई है। जो नक्सली संगठन के दरभा डिवीजन अंतर्गत सक्रिय रूप से कार्यरत था। मारे गये इस नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 8 लाख रुपये का ईनाम घोषित है

********Advertisement********



👉 READ MORE


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अय्याज तम्बोली द्वारा भारत सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लिए लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। जिसमें नगर निगम जगदलपुर क्षेत्र को छोड़कर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सभी पंजीकृत प्रतिष्ठान (निजी एवं व्यवसायिक) को 50 प्रतिषत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ परिचालन की अनुमति दी जाती है। इन क्षेत्रों में सेलून, ब्यूटी पार्लर, पान, गुटखा एवं तंबाकु, सभी माॅल, सामुदायिक भवन, सामाजिक भवन, वैवाहिक भवन का उपयोग एवं परिचालन प्रतिबंधित होगा। किसी भी धार्मिक संस्था के खोलने की अनुमति वर्तमान में नहीं दी जा रही है। वैवाहिक समारोह के आयोजन हेतु संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार से अनुमति प्राप्त की जा सकती है। अधिकतम 20 लोगों के साथ निजी स्थान (घर में) में विवाह की अनुमति दी जा सकेगी।

जिले में किसी भी स्थान पर दुकान संचालन एवं अन्य गतिविधियों के दौरान इस बात को ध्यान मेें रखा जाए कि जिले में धारा 144 प्रभावशील है। महामारी अधिनियम के तहत् हर कार्यवाही को अंजाम देने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है तथा न्यूनतम 01 मीटर की सामाजिक दूरी के साथ कार्य करना होगा।

जिला प्रशासन ने नगर निगम जगदलपुर क्षेत्र के लिए सभी 48 वार्डों का अवलोकन किया गया। अवलोकन पश्चात् ऐसे वार्ड जहां भीड़-भाड़ कम होता हो, बड़े बाजार नहीं है, बड़ी संख्या में एक साथ दुकाने नहीं है, ऐसे वार्डो में दुकान प्रारंभ की अनुमति दी जाती है जिनमें महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव वार्ड क्रमांक-01, शिव मंदिर वार्ड क्रमांक-03, वीर सावरकर वार्ड क्रमांक-05, सरदार भगत सिंह वार्ड क्रमांक-06, लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-08, महात्मा गांधी नगर वार्ड क्रमांक-22, स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक-30, ठाकुर अनुकूल देव वार्ड क्रमांक-31, पं. सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक-32 और छत्रपति शिवाजी वार्ड क्रमांक-35 (धरमपुरा-चित्रकोट रोड पर स्थित दुकानों को छोड़कर), गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक-36, (धरमपुरा-चित्रकोट रोड पर स्थित दुकानों को छोड़कर), लोकमान्य तिलक वार्ड क्रमांक-37 (धरमपुरा-चित्रकोट रोड पर स्थित दुकानों को छोड़कर), अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड क्रमांक-38 (धरमपुरा-चित्रकोट रोड पर स्थित दुकानों को छोड़कर), डाॅ. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक-40, चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-41, महाराणाा प्रताप वार्ड क्रमांक-47 और कुशाभाउ ठाकरे वार्ड क्रमांक-48 शामिल है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

इन क्षेत्रों में सर्शत दुकान संचालन की अनुमति दी गई है शर्तों में उल्लेख है कि 50 प्रतिशत कर्मचारी क्षमता के साथ दुकानों का संचालन किया जाए, शत् प्रतिशत क्रेता-विक्रेता एवं दुकान के कर्मचारियों को मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा। दुकान में सेनीटाइजर एवं हाथ धुलाई की व्यवस्था सुनिश्चित की की जाए, दुकानों में आने वाले ग्राहकों के लिए सामाजिक दूरी तय करने हेतु 01-01 मीटर के अंतर पर मार्किग किया जाएगा। मार्किग के बगैर दुकानों का संचालन न किया। संबंधित दुकानदार द्वारा मार्किग किया जाकर सामाजिक दूरी से क्रय-विक्रय की कार्यवाही की जाए, मास्क का उपयोग नहीं करना, सामाजिक दूरियों का पालन नहीं करना, हाथ धुलाई की व्यवस्था न होना, निर्धारित मानक से अधिक कर्मचारियों का उपस्थित होना इस आदेश का उल्लंघन मानते हुए संबंधित के विरूद्ध अर्थदंड आरोपित किया जाएगा। प्रथम उल्लंघन पर अर्थदंड पांच सौ रूपए, द्वितीय उल्लंघन पर दो हजार रूपए अधिरोपित होगा। इसके पश्चात भी उल्लंघन पाया जाता है, तो दुकान बंद करने हेतु कार्यवाही की जाएगी। दुकानों का संचालन समय प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।

लिखित वार्ड के अतिरिक्त जिन वार्डो में जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए दुकान संचालन की अनुमति पूर्ववत होगी। इनके अतिरिक्त नई दुकानों के संचालन की अनुमति नहीं होगी। किसी भी स्थिति में ब्यूटी पार्लर, पान, गुटखा एवं तंबाखू विक्रय की दुकान, व्यायामशाला, तरणताल, सिनेमाघर, माॅल, सामाजिक समारोह के भवन, वैवाहिक भवन, गार्डन, खेल मैदान एवं खेल से संबंधित क्षेत्र, बैठक व्यवस्था के साथ संचालित रेस्टोरेंट का परिचालन प्रतिबंधित होगा। भोजन सामग्री विक्रय के सभी दुकानें टेक अवे सुविधा के साथ संचालित होगी। दुकान के अतिरिक्त सामाजिक, धार्मिक, राजकीय शैक्षणिक संस्थायें पूर्ववत बंद रहेगी। वर्तमान सार्वजनिक यातायात प्रतिबंधित है, केवल विशेष आवश्यकता होने पर अपने निजी वाहन से घर से निकलें। शहरी क्षेत्र में भी वैवाहिक समारोह के आयोजन हेतु तहसीलदार से अनुमति प्राप्त की जा सकती है। अधिकतम 20 लोगों के साथ निजी स्थान (घर में) विवाह की अनुमति दी जा सकेगी।

********Advertisement********



👉 READ MORE


कोरोना वायरस का प्रभाव छोटे-छोटे बच्चों की दुकान पर देखने को सुनने को आ रहा है। बच्चे लोगों की चर्चा सुन उनके दिमाग में आ गया है कि इस भयानक बीमारी में लिप्त चंदा इकट्ठा कर गरीबों को भोजन करा रहे हैं। इस कड़ी में एक 5 साल की बच्ची होम्या सिन्हा पिता ओंकार सिन्हा पुलिस लाइन गोबरा नवापारा की है।उसने अपनी टूटी फूटी भाषा में बताया कि टीवी के प्रत्येक चैनलों में अलमारी के कारण बहुत योगदान देते हुए देखा। तो मैंने अपने पापा से कहा की मुझे भी दान देना है। अपनी बच्ची की इन बातों से भावुक हो होम्या के पिता ओमकार सिन्हा बच्ची के गुल्लक के साथ उसे सदर बाजार स्थित दिगंबर जैन भवन लेकर आए। जहां समाजसेवी द्वारा हजारों जरूरतमंदों को भरपूर भोजन दिया जा रहा है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

दिगंबर जैन भवन में सर्वप्रथम भोजन को प्रारंभ करने वाले आशीष चौधरी, नकुल निषाद के नेतृत्व में उनके सहपाठी लोग इस कार्य से जुड़े हुए हैं। पांच साल की बच्ची के बातों को बताते हुए उक्त गुल्लक उनके हाथों में थमा दिया ,जिसमें से लगभग 800 रुपए थे। उन्होंने बच्ची से चर्चा की बच्ची की बातों से युवा वर्ग भी भावुक हो उठे परिजनों के द्वारा बच्चे को दिए गए पैसे का संचय कर होम्या ने अपने गुल्लक में जमा किया था। उस पैसे बेबी होम्या ने जरूरतमंदों को दान लिया है। एक छोटी सी बच्ची द्वारा किए गए कार्य की समिति से जुड़े हुए लोग काफी सराहना कर रहे हैं।

********Advertisement********



👉 READ MORE


कोरोना लॉक डाउन के अंतर्गत जिले में फंसे जांजगीर-चाम्पा जिले के 24 श्रमिकों को आज उनके गांव-घरों के लिये रवाना किया गया। रवाना करने के पहले स्वास्थ्य परीक्षण से संतुष्ट होने के बाद उन्हें यात्री वाहन से भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने राज्य के भीतर फंसे हुये श्रमिकों को उनकी इच्छा के अनुरूप गृह जिले एवं गाँव भेजने की व्यवस्था करने जिला प्रशासन से कहा है। इस क्रम में जिला कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर एसडीएम एवं इंसिडेन्ट कमाण्डर सुश्री लवीना पांडेय द्वारा मज़दूरों के सकुशल घर वापसी के लिए तमाम इंतज़ाम किया गया । एसडीएम सुश्री पाण्डेय ने इस विषय में बताया कि बलौदाबाजार तहसील के अंतर्गत ये मज़दूर ग्राम ठेलकी में विगत लगभग एक महीने से अस्थायी राहत शिविरों में ठहराये गये थे। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत एक ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे नहर लाइनिंग के कार्य में ये सब लगे हुये थे।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

राहत एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा ठेकेदार के सहयोग से बाकायदा शिविर में इनके लिए खाने-पीने एवं स्वास्थ्य परीक्षण की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। शिविर में भी बिना कोई परेशानी के खुशी के साथ जीवन-यापन कर रहे थे। लाइनिंग कार्य में ये लोग कुली, मिस्त्री, वाहन चालक, सुपरवाइजर आदि विभिन्न कामों में लगे हुए थे। जांजगीर जिले के अंतर्गत ग्राम लच्छनपुर, हनुमन्ता, गिधौरी, कुघरीटार,सकरेली खुर्द, भातमाहुल, सोनगुढा एवं धमनी ग्राम के मज़दूर शामिल हैं।

********Advertisement********



👉 READ MORE


शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर रायपुर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जा रही है. 26 अप्रेल को रायपुर से बीएमडब्ल्यू कार से मंदिर हसौद के ढाबा में खाना खाने गए एक युवक ने फेसबुक पर अपडेट किया देखते ही रायपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर बीएमडब्ल्यू कार जप्त कर लिया है।

२६ अप्रिल की रात्रि 10ः30 बजे अभिनय सोनी नामक व्यक्ति द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से झुझने हेतु महामारी के कारण शासन द्वारा लाक डाउन एवं धारा 144 के निर्देश का उल्लंघन कर उक्त समय अपने वाहन बी एम डब्ल्यू कार क्रमांक 04 डक् 1005 में मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित पिंटू ढ़ाबा में आकर खाना लेकर वापस जाते समय अपने द्वारा लिये गये खाना एवं अपने कृत्यों को फेसबुक एकाउंट में अपलोड कर लाक डाउन का उल्लंघन कर शासन के नियमों को अनदेखी कर चुनौती पूर्ण काम कर लेने संबंधी सूचना की तस्दीक करने पर आरोपी अभिनय सोनी पिता मथुरा सोनी उम्र 31 साल साकिन न्यू शांति नगर थाना सिविल लाईन रायपुर द्वारा लोक सेवक के प्रख्यापित आदेश की अवहेलना करने की अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 135/20 धारा 188 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन बी एम डब्ल्यू कार क्रमांक ब्ळ 04 डक् 1005 एवं आई फोन मोबाईल जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की गई।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

********Advertisement********