अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २७ सितम्बर २०२०
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान नक्सल समस्या, उप-निरीक्षक और आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के संबंध, कानून व्यवस्था और राजनीतिक प्रकरण वापसी विषयों पर अधिकारियों से चर्चा की गई। इस दौरान मंत्री साहू ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।बैठक के दौरान गृह मंत्री साहू ने निर्देश देते हुए कहा कि जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखें और एफआईआर के बाद जल्द से जल्द मामले की जांच करवाएं। पुलिस अस्पतलों में सुरक्षा बढ़ाई जाए। वहीं, प्रदेश में सट्टा और चरस के काले कारोबार पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।बैठक के दौरान अधिकारियों और मंत्री ताम्रध्वज साहू के बीच जिलों में पुलिस स्कूल खोलने और प्रस्तावित पुलिस पेट्रोल पंप को जल्द से जल्द खोलने को लेकर भी चर्चा हुई।
पत्रकारों के विवाद के प्रकरण में पुलिस थाना कांकेर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है तथा प्रकरण की विवेचना जारी है।पुलिस अधीक्षक कांकेर एमआर अहिरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाषवार्ड कांकेर निवासी सतीश यादव तथा कमल शुक्ला के साथ हुए विवाद के प्रकरण में पुलिस थाना कांकेर में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी जितेन्द्र सिंह ठाकुर मांझापारा कांकेर, गफ्फार मेमन जवाहर वार्ड कांकेर, मोनू उर्फ शादाब खान महादेव वार्ड कांकेर और गणेश तिवारी निवासी आमापारा कांकेर के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा प्रकरण के आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।
इसके पहले जिले में पत्रकार के साथ मारपीट का मामला सामने आया विडियो वायरल हुआ ,इस घटना के विरोध में प्रदेश के सभी पत्रकार खड़े हो गए । कमल शुक्ला का आरोप है कि मारपीट करने वालों में कांग्रेस के नेता शामिल थे। पत्रकार के साथ मारपीट की सूचना जब रायपुर पहुंची तो कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील त्रिवेदी का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा कि मारपीट करने वाले को पार्टी पहले ही निष्कासित कर चुकी है।
कमल शुक्ला ने बताया कि पूरा विवाद नगर पालिका के भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरों की वजह से शुरू हुआ। वे लगातार इस तरह की खबरें लिख रहे थे। यही वजह थी कि इलाके के जितेंद्र सिंह, गफ्फार मेमन, गणेश तिवारी ने उन पर हमला किया। घटना तब हुई जब कमल एक और पत्रकार के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचे थे।
थाने में पहले से ही मौजूद जितेंद्र सिंह और उसके साथियों ने कमल पर हमला कर दिया। हालांकि, जितेंद्र सिंह के लोगों ने भी कमल पर मारपीट के आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है। इस पूरे मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जिसने भी गलती की होगी, उसे सजा दी जाएगी।
मकपा संजय पराते ने जारी बयान में कहा है कि- 'थाना परिसर के अंदर कमल शुक्ल के साथ गाली-गलौच और मारपीट की गई है। इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी देखती रही।'
आज बस्तर जिले के मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के मोहल्ला कक्षाओं में पहुंचे शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव,बच्चों को पढ़ाने के साथ लिया पढ़ई तुंहर दुआर योजना के क्रियान्वयन का जायजा
शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ आलोक शुक्ला आज बस्तर जिले के मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर कोरोना काल में बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
डाॅ. शुक्ला ने कंगोली पटेलपारा में, पोटानार और सिंघनपुर में संचालित मोहल्ला कक्षाओं का जायजा लिया और आम, बरगद व पीपल की छांव तले पढ़ने के लिए जुटे बच्चों को स्वयं भी पढ़ाया। वे केबल टीवी के माध्यम से ली जा रही वर्चुअल क्लास के लिए वृंदावन काॅलोनी में बनाए गए स्टूडियो में भी पहुंचे और बच्चों तक शिक्षा देने के लिए वालिंटियर्स द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मोहल्ला कक्षाओं में बच्चों को दी रही शिक्षा को बेहतर बनाने के सुझाव भी दिए। उन्होंने सिंघनपुर में स्मार्ट टीवी के माध्यम से ली जा रही कक्षा का जायजा भी लिया। उन्होंने इस दौरान बताया कि पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के लिए लगभग 20 हजार वीडियो तैयार किए गए हैं तथा इन वीडियो को डाउनलोड कर बच्चों को दिखाया जा सकता है। यह सारे वीडियो बच्चों की पढ़ाई में सहायता करेंगे।
उन्होंने स्वामी विवेकानंद अंग्रेजी स्कूल का अवलोकन करने के साथ ही शिक्षकों से भी चर्चा की। उन्होंने बच्चों के चहुमुंखी विकास पर जोर देते हुए कहा कि उन्हें कला, संस्कृति व खेल आदि क्षेत्र में पारंगत करने की आवश्यकता है। उन्होंने यहां प्रयोगशाला व पुस्तकालय निर्माण के संबंध में जरुरी निर्देश दिए।
जगदलपुर में बन रहे पुस्तकालय की हुई प्रशंसा
डाॅ. शुक्ला ने हाता ग्राउण्ड के सामने जगदलपुर में बन रहे पुस्तकालय भवन की जमकर प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान यहां के प्रभारी अधिकारी यशायाह वली ने बताया कि लायब्रेरी साईंस की परिकल्पना को साकार करता हुआ यह प्रदेश का पहला एजुकेशन हब है ।
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक समाज के हर वर्ग के लिए लाभ के लिए इस पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा है। इसके भूतल में अखबार और पत्रिकाएं उपलब्ध रहेंगी, वहीं यहां हाॅल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए संदर्भित ग्रंथ उपलब्ध कराया जाएगा। प्रथम तल में ई-लायब्रेरी बनाया जा रहा है, जहां ऑडियो, वीडियो, पीडीएफ आदि सामग्री व टेक्स्ट उपलब्ध रहेंगे। सबसे ऊपरी मंजिल 14 वर्ष तक के स्कूली बच्चों के लिए रहेगी। यहां भारत का थ्री डी नक़्शा बनाया जाएगा, जिससे बच्चों को देश की भौगोलिक जानकारी बेहतर होगी। गणित को तेजी से सीखने के लिए अबेकस और शतरंज व लूडो आदि खेल भी उपलब्ध रहेंगे। यहां काउंसलर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां ऑनलाईन कक्षाओं की रिकार्डिंग के लिए स्टूडियो का निर्माण भी किया जा रहा है। बुजुर्गों के पठन-पाठन के लिए पत्र-पत्रिकाओं के साथ-साथ संगोष्ठी की व्यवस्था भी रहेगी। यहां जिलास्तरीय प्रोफेशनल लर्निंग कम्यूनिटी ऑफ टीचर्स की बैठकें भी आयोजित होंगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विभिन्न कक्षाओं के बच्चों को विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जा रही है।
इस दौरान जिला कलेक्टर श्री रजत बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चंद्रवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री ए एल राठिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र झा, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन की जिला समन्वयक सुश्री भारती प्रधान जिला मिशन समन्वयक श्री अशोक पाण्डे, सहायक परियोजना समन्वयक श्री गणेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल द्वारा नक्सल समस्या पर दिए गए बयान पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा नक्सल समस्या पर कुछ भी आरोप लगाने के पहले बृजमोहन और भाजपा अपने गिरेबान में झांके
भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल द्वारा नक्सल समस्या पर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने कहा कि जिनके राज में नक्सल समस्या को खाद, पानी मिली वही ज्ञान दे रहे है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने के पहले भारतीय जनता पार्टी और बृजमोहन अग्रवाल को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। प्रदेश आज नक्सलवाद के दंश को झेल रहा है तो उसके पीछे भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार जबाबदेह है । जिसके राज में नक्सलवाद बस्तर के तीन ब्लाकों से निकल कर प्रदेश के 14 जिलो तक पहुंच गया। उस रमन सरकार में बृजमोहन अग्रवाल गृहमंत्री सहित अनेक प्रमुख विभागो के मंत्री पूरे पन्द्रह साल तक रह चुके है । जब तक सत्ता में थे तब तक न भाजपा को और बृजमोहन को नक्सल समस्या की कोई चिंता थी। पन्द्रह सालो में नक्सल समस्या से निपटने के लिए भाजपा सरकार ने किसी भी प्रकार की ठोस राजनैतिक, सामाजिक आर्थिक और सामरिक नीति नही बनाई । हर बड़े नक्सल वारदात के बाद उसे नक्सलियों की कायराना हरकत बता कर भाजपा के हुक्मरान अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते थे।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के राज में बस्तर का आम आदमी नक्सलवाद और सुरक्षा बलों के दो पाटों में पीस रहा था । राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्प्ष्ट कहा कि उनकी सरकार बस्तर में रहने वाले नागरिकों, व्यापारियों, पत्रकारों, सुरक्षा बलों के जवानों जन प्रतिनधियों की मंशा के अनुरूप काम करेगी ।सरकार बस्तर वासियों की मंशा के अनुरूप वहां काम कर रही है । बस्तर के आम नागरिकों की सुरक्षा सरकार का प्रमुख ध्येय है। सुरक्षा बल के जवान उसी दिशा में काम कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बस्तर में भाजपा सरकार ने वहाँ के नागरिकों की संविधान प्रदत्त अधिकारों को लंबित कर दिया था। नागरिकों को छोटी-छोटी धाराओं में वर्षो तक बन्द रखा था। आदिवासियों को नक्सली बता कर जेलों में डाल दिया था लेकिन भाजपा सरकार उनके विरुद्ध आरोप साबित नही कर पाती थी ।बस्तर में भाजपा की रमन सरकार ने आदिवासियों के खिलाफ विद्वेषवश झूठे मुक़दमें बनवाये थे कुछ लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज गिरफ्तारियां कर ली गयी उनके खिलाफ वर्षो तक चालान नही प्रस्तुत किया ।न्यायालय में सुनवाई नही शुरू हुई । जिन धाराओं के तहत उनकी गिरफ्तारियां की गई थी उन धाराओं में दोष सिद्ध हो जाने पर उतनी सजा नही थी जितने दिनों से वे आदिवासी न्याय की आस में जेलों में निरुद्ध रखे गए है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्षो में जेलों में बंद निर्दोष आदिवासियों की रिहाई का निर्णय लिया ।इसके लिए जस्टिस पटनायक की अध्यक्षता में कमेटी भी बनाई गई है जो बैठक कर मामलों की समीक्षा कर रही है । कुछ आदिवासियों की रिहाई के कानूनी अड़चने दूर भी की जा रही है। भाजपा को इस प्रकार निर्दोषों को जेलों में बंद करने के लिए बस्तर की जनता से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिये। प्रदेश में नक्सल के विस्तार को नही रोक पाने की नैतिक जिम्मेदारी भी स्वीकार करनी चाहिये।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से अब केंद्रीय पूल में छत्तीसगढ़ से 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने के फैसले का स्वागत किया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से अब केंद्रीय पूल में छत्तीसगढ़ से 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने के फैसले का स्वागत किया है। साय ने प्रदेश भाजपा की ओर से केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। साय ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधारों वाला विधेयक पारित कराने के बाद छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में एक और कल्याणकारी कदम बढ़ाया है। इस निर्णय के परिप्रेक्ष्य में आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश की जनता की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पत्र लिखकर केंद्र सरकार का खुले मन से धन्यवाद ज्ञापित करें। साय ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष राजनीतिक प्रलाप कर अपने किसान विरोधी फैसलों का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ने की शर्मनाक व नाकाम कोशिश की थी। बावजूद इसके केंद्र सरकार ने इस खरीफ सत्र में प्रदेश के चावल का कोटा बढ़ाकर छत्तीसगढ़ के हित को राजनीतिक आग्रहों से ऊपर रखा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि केंद्र सरकार ने चालू खरीफ सत्र के लिए लगभग 495 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदी का लक्ष्य रखा है,जिसमें छत्तीसगढ़ से अब 43.58 लाख मीट्रिक टन के बजाय केंद्र सरकार केंद्रीय पूल में 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेगी।
जो पिछले साल से 17 लाख मीट्रिक टन ज्यादा है। केंद्र सरकार की ओर से 40 प्रतिशत ज्यादा चावल लेने के फैसले के बाद अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों का पूरा धान खरीदने के अपने वादे पर अमल करें, जो उसने प्रदेश के किसानों से किया है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से अब किसानों का दाना-दाना धान खरीदने का अपना वादा पूरा करने की मांग की है। प्रदेश सरकार चालू खरीफ सत्र में अपने धान खरीदी के लक्ष्य को बढ़ाकर 1.20 करोड़ मीट्रिक टन करें और किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल के हिसाब से धान खरीदें। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ और यहां के किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए,जो फैसला किया है, उसके लिए मुख्यमंत्री बघेल राजनीतिक आग्रहों और मिथ्या प्रलाप से ऊपर उठकर चिठ्ठी लिखकर सार्वजनिक रूप से केंद्र सरकार को धन्यवाद देने की राजनीतिक शिष्टता भी दिखाएं,यूं भी केंद्र सरकार को चिठ्ठियां लिखने में वे काफी मुस्तैदी दिखाते रहे हैं।
छत्तीसगढ़ से महिला एवं आदिवासी वर्ग को भाजपा केंद्रीय संगठन में दायित्व नहीं मिलना छत्तीसगढ़ अपमान,सरोज पांडे को भाजपा के केंद्रीय संगठन से हटाना छत्तीसगढ़ के महिलाओं का अपमान - वंदना राजपूत
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी से सरोज पांडे को महासचिव पद से हटाये जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि सरोज पांडे जी को महासचिव पद से हटाकर महिला शक्ति का अपमान किया गया है। आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरा में आने के बाद ही तय हो गया था कि छत्तीसगढ़ की महिलाओं एवं आदिवासी वर्ग को भाजपा के केंद्रीय संगठन में स्थान नहीं मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी चरण सीमा पर है, गुटबाजी के चलते रमन सिंह स्थापित रहे लेकिन जो मातृ-शक्ति है भारतीय जनता पार्टी में उसको उपेक्षित किया गया है। सरोज पांडे भारतीय जनता महिला मोर्चा का नेता रही है, महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती थी भाजपा में उसको हटाकर एक बार फिर से महिला विरोधी चरित्र का उजागर किये है। बहुत ही दुख का विषय है कि भाजपा में महिलाओं का सम्मान नहीं है। भाजपा में चाटुकारिता प्रभावी है भाजपा में गुटबाजी चरम सीमा पर है।
कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सत्ता में रहते कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार का हिस्सा भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाया उसका पुरस्कार उनको मिला है। भाजपा के केंद्रीय संगठन में प्रदेश के एकमात्र महिला नेत्री को बाहर करना एवं आदिवासी वर्ग को दायित्व नहीं मिलना भाजपा के महिला एवं आदिवासी वर्ग विरोधी को उजागर करता है।
नए कोरोना मरीजों की संख्या ने आज छत्तीसगढ़ में एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है, छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 2461 हो गई है, आज कोरोना के 3896 नये मरीज पाए गए हैं, वहीं 3187 मरीज कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ्य भी हुए हैं, प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौत की बात करें तो प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की जान कोरोना की वजह से गयी है।
आज मिले नए मरीजों में से रायपुर 891, दुर्ग 313, राजनांदगांव 111, बालोद 61, बेमेतरा 34, कवर्धा 65, धमतरी 155, बलौदाबाजार 76, महासमुंद 108, गरियाबंद 62, बिलासपुर 213, रायगढ़ 281, कोरबा 247, जांजगीर 183, मुंगेली 42, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-34, सरगुजा 131, कोरिया 41, सूरजपुर 28, बलरामपुर 47, जशपुर 30, बस्तर 188, कोंडागांव 103, दंतेवाड़ा 99, सुकमा 146, कांकेर 127, नारायणपुर 40, बीजापुर 37 और अन्य राज्य 3 मरीज शामिल हैं।
उदयाचल कोविड-19 केयर सेंटर की समर्पित सेवा कार्यों ने पेश की मिसाल,सेंटर से 100 लोग डिस्चार्ज हुए ,कोरोना पीडि़त मरीजों को मिली नि:शुल्क सुविधाएं स्वस्थ होकर नागरिकों ने आभार व्यक्त किया
कोविड-19 संक्रमण की विभीषिका का सामना करने में जिले की उदयाचल एवं श्री शांति विजय सेवा समिति ने आगे बढ़कर लोगों की मदद की है। उदयाचल कोविड-19 केयर सेंटर से अभी 100 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। उदयाचल समिति के श्री भावेश बैद ने कहा कि कोविड-19 केयर सेंटर की संचालन के दरम्यान यह बात महसूस हुई कि मानवता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। लोगों की दुआ एवं स्नेह से हमें ऐसी गंभीर स्थिति में सेवाभावी कार्य के लिए प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने कहा कि उदयाचल कोविड-19 केयर सेंटर के प्रेरणा स्रोत कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा है। उन्होंने हमें आगे बढ़कर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कुछ तकलीफे और समस्याएं भी सामने आई। जिनका हम समय पर समाधान खोज पाए और सभी के लिए सुचारू व्यवस्था कर पाएं। उनकी प्रेरणा से ही यह सेंटर इतने सफलता पूर्वक कार्य कर रहा है।
केशर नगर के श्री मेहुल मारू ने बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद इस केयर सेंटर में भर्ती हुए। उन्होंने कहा कि आपदा के इस दौर में उदयाचल सेवा समिति द्वारा किए जा रहे सेवाभावी कार्य के लिए धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं हैं। सेंटर में केटली, थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, बीपी मशीन एवं अन्य व्यवस्था की गई है। वे प्रतिदिन के पौष्टिक आहार की प्रशंसा करते हुए बताते हैं कि उपमा, पोहा एवं अन्य नाश्ते के साथ पनीर एवं विविध प्रकार की सब्जी खिचड़ी, हल्दी मिला दूध, नारियल पानी, फल आदि सभी सुविधाएं नि:शुल्क दी जा रही है। उन्होंने लोगों से कहा है कि कोरोना के जरा भी लक्षण दिखे तो सबसे पहले टेस्ट कराएं और बिल्कुल न डरे। सिर्फ सकारात्मक सोच रखे तभी कोरोना से लड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले हार्ट की भी तकलीफ थी लेकिन अब वे पूर्णत: स्वस्थ है और अपने घर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर के परामर्श से कोविड-19 केयर सेंटर में आ सकते है। उदयाचल कोविड-19 केयर सेंटर से ठीक होकर जाने के बाद श्री महेश शर्मा ने समिति के श्री भावेश से अपने परिजनों से बात करवाकर धन्यवाद दिया और कृतज्ञता ज्ञापित की। सहदेव नगर की प्रियल पाल ने बताया कि सेंटर में सभी सुविधाएं नि:शुल्क दी जा रही हंै।
निजी अस्पतालों में औचक निरीक्षण कर बिल एवं डिस्चार्ज स्लिप की जांच करेंगे नोडल अधिकारी, नोडल अधिकारियों को कहा देखें प्राइवेट अस्पताल गाइडलाइन के मुताबिक ही मरीजों से इलाज का खर्च लें
दुर्ग जिले में कोरोना के इलाज के लिए चिन्हांकित निजी अस्पतालों में नागरिकों की शिकायत दूर करने अस्पताल प्रबंधकों से समन्वय के लिए नियुक्त किये गए नोडल अधिकारी अब औचक निरीक्षण कर इन अस्पतालों में कोविड मरीजों से लिये जा रहे बिल आदि की जांच भी करेंगे। आज अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई ने इस संबंध में नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कोरोना के इलाज हेतु लिये जाने वाले शुल्क के संबंध में गाइडलाइन जारी की है। नोडल अधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण कर यह देखें कि इन गाइडलाइन का पालन इन अस्पतालों द्वारा किया जा रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि वे अस्पताल में इन मरीजों से संबंधित बिल एवं डिस्चार्ज स्लिप आदि देखें। किसी भी मरीज से अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए। अपर कलेक्टर ने कहा कि उदाहरण के लिए कांट्रैस्ट के बगैर सीटी स्कैन का दर 1870 रुपए है और विथ कांट्रैस्ट 2354 रुपए है। नोडल अधिकारी यह देखें कि बिलिंग इसी के अनुरूप हो। नान एनएबीएच मान्यता प्राप्त वाले अस्पतालों में आइसोलेशन बेड की दर 6200 रुपए है इसमें सपोर्टिव केयर, आक्सीजन तथा पीपीई किट शामिल है। नान एनएबीएच में आईसीयू (बिना वेंटीलेटर के, पीपीई किट की सुविधा के साथ) दस हजार रुपए तथा आईसीयू वेंटीलेटर केयर के साथ (इनवेसिव-नान इनवेसिव) पीपीई किट की सुविधा सहित का रेट चैदह हजार रुपए रखा गया है। इसके अनुरूप ही बिलिंग हो। नोडल अधिकारी यह भी देखें कि अस्पताल गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं या नहीं।
नोडल अधिकारी एवं उनके मोबाईल नंबर- हाई टेक सुपर स्पेशिलिटी जुनवानी के लिए खनिज अधिकारी किशोर गोलघाटे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नं. 9111710000 है। इसी प्रकारी मित्तल हास्पिटल जुनवानी के लिए उपसंचालक उद्यानिकी श्री सुरेश ठाकुर, मोबाइल नंबर 9425597714, आईएमआई हाॅस्पीटल खुर्सीपार के लिए उपसंचालक समाज कल्याण दोनर सिंह ठाकुर मोबाइल नंबर 7587842145, 8319215269 को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वर्धमान हास्पिटल स्टेशन रोड दुर्ग के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती प्रियंवदा रामटके मोबाइल नंबर 7898791489, 7999030059 को बी.एम.शाह हास्पिटल सुपेला के लिए महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन मोबाइल नंबर 6262470000 को स्पर्श मल्टीस्पेशिलिटी सुपेला के लिए जिला योजना अधिकारी श्री डी.एस. वर्मा मोबाइल नंबर 9755986280 को स्टील सिटी हाॅस्पिटल आदर्श नगर दुर्ग के लिए रोजगार अधिकारी श्री आर.के. कुर्रे मोबाइल नंबर 9407610778, 9131235525 को एवं एस.आर. हाॅस्पिटल चिखली के लिए जिला विपणन अधिकारी सचिन भौमिक मोबाइल नंबर 9907802233 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अभियान ‘उम्मीद’ से तीन और मानसिक रोगियों की पहचान हुई, विधिक सेवा प्राधिकरण पहुंचायेगा घर,राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी से स्वस्थ होकर हॉफ वे होम में रह रहे तीन और मनोरोगियों को घर पहुंचाने की राह
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य न्यायाधीश, तथा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक न्यायमूर्ति पी.आर. रामचन्द्र मेनन एवं कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अभियान ‘उम्मीद’ चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे एवं स्वस्थ हो चुके मानसिक रोगियों की पहचान स्थापित करने एवं उन्हें घर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुछ दिन पूर्व 15 वर्षों से बिछड़ी पार्वती बाई को उसके घर पश्चिम बंगाल पहुंचाया गया। इसके पश्चात् राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्वस्थ हो चुके 30 अन्य मनोरोगियों को उनके घर पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया है।
इनमें से एक की श्री मुरजीभाई परमार ग्राम-किशनबाड़ा, जिला-वड़ोदरा, गुजरात के रूप में पहचान हुई है। वह अपने घर का पता स्पष्ट नहीं बता पा रहा था, इसलिए इसके घर की खोज एवं पुष्टि के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा गुजरात राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव से अनुरोध किया गया था। गुजरात में प्राधिकरण ने घर खोजकर उनके परिजनों से मुलाकात की और फोटो के माध्यम से उनकी पहचान स्थापित की गई और जिसकी पुष्टि की सूचना राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को दी गई। श्री मुरजीभाई परमार अपने गांव घर में प्लास्टिक बीनने का काम करता था और एक दिन वे इसी काम को करते हुए उसे पता नहीं किस प्रकार छत्तीसगढ़ पहुंच गया। उसे भानुप्रतापपुर में असुरक्षित घूमते हुए पाया गया। उसकी मानसिक दशा ठीक न लगने के कारण उन्हें सीजीएम कांकेर के आदेश पर राज्य मानसिक चिकित्सालय बिलासपुर में भर्ती कराया गया। यहां से स्वस्थ होने के उपरांत वह पुनर्वास हेतु मां डिडनेश्वरी समिति द्वारा संचालित हॉफ वे होम में रहकर घर वापसी की प्रतीक्षा कर रहा था।
एक अन्य व्यक्ति शशि कुमार (शेखर) उम्र 35 वर्ष, निवासी काजीपेट जिला वारंगल का रहने वाला है। वह लगभग 6 माह से राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में चिकित्सा लाभ प्राप्त कर ठीक हो चुका है। वह भी हाफ वे होम में निवास कर रहा था। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तेलंगाना को उक्त मरीज के संबंध में जानकारी भेजे जाने पर उसके निवास एवं परिवार के संबंध में एवं उसकी फोटो से उसकी पहचान की गई। मरीज की मां ने उसे लेने यहां आने से असमर्थता व्यक्ति की। अब राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उपरोक्त दोनों को वापस उनके घर भेजने की व्यवस्था कर रहा है।
इसी प्रकार सरिता देवी, निवासी-पटेढ़ी, बेलसर, बैशाखी, बिहार, घर से लापता हो गयी थी। उसे अम्बिकापुर में असुरक्षित घूमते हुए पाया गया। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अम्बिकापुर के आदेश पर उसे मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में भर्ती कराया गया। स्वस्थ होने के पश्चात वह मां डिडनेश्वरी शिक्षा समिति हॉफ वे होम में रह रही थी। उसके बताये गए पते पर उसके पति से संपर्क किया गया। इस पर उसका पति सूर्यदेव सिंह उसे लेने आया और अपने साथ ले गया।
पूर्व सरपंच की बहू की संदिग्ध मौत में नया मोड़ आया है। मृत महिला के पिता के गंभीर आरोप लगाने के बाद पांच दिन पहले दफनाई गई लाश को फिर से निकाला गया और श्मशान घाट में ही पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात था। दरअसल ग्राम पंचायत पवनी की ज्योति बंजारे पति बसंत कुमार बंजारे की सप्ताह भर पूर्व तबियत बिगड़ने से खरोरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी बीते 21 सितंबर को मौत हो गई। जिसका क्रियाकर्म ग्राम के ही श्मशान घाट में 22 सितंबर को किया गया था। युवती के पिता ने इसे संदिग्ध मौत होने की बात कहते हुए सिलयारी पुलिस के समक्ष पोस्टमार्टम करने की गुहार लगाई थी। इसके बाद शनिवार को तहसीलदार और पुलिस बल के बीच शव को निकाल कर डॉक्टरों की टीम ने स्थल पर ही पोस्टमार्टम कर शव को फिर से दफनाया।
धरसींवा थाना के अंतर्गत सिलयारी चौकी प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पवनी निवासी ज्योति बंजारे पति बसंत बंजारे की बीते दिनों अचानक तबियत बिगड़ने से खरोरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी 21 सितंबर को मौत हो गई। मृत युवती का मायका ग्राम औरेठी थाना सिमगा है। युवती के पिता राम दास जांगड़े ने बेटी की मौत को संदेह बताते हुए सिलयारी पुलिस चौकी में शव को पोस्टमार्टम कर न्यायिक जांच की मांग की थी।
तहसीलदार और पुलिस बल के बीच हुई कब्र की खुदाई महिला के पिता की गुहार के बाद सिलयारी पुलिस ने रायपुर एसडीएम की अनुमति ले कर 26 सितंबर को तहसीलदार सृजन सोनकर,धरसींवा थाना प्रभारी नरेन्द्र बंछोर,सिलयारी चौकी प्रभारी डीडी कोसले व डॉक्टरों की टीम की उपस्थिति में कब्र की खुदाई कर दुबारा निकाला गया और श्मशान घाट में ही डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव को फिर से दफनाया। इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि जब महिला अस्पताल आई तो उनके शरीर में हीमोग्लोबिन की बेहद कमी थी लगभग चार ग्राम ही खून था।
जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रक में मादक पदार्थ गांजा लाने की सूचना पर एक ट्रक को रोककर चेक करने पर कैरेट के अंदर सैकड़ों पैकेट गांजा बरामद किया है। पकड़े गए गांजा की कीमत 1 करोड़ 62 लाख रुपए आंकी गई है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भवानीपटनम से छत्तीसगढ़ होकर दिल्ली जा रहे एक ट्रक को फारेस्टनाका टेमरी कोमाखान महासमुंद के पास फारेस्टनाका टेमरी कोमाखान में शनिवार का शाम 6.40 बजे नाकाबंदी कर पुलिस की टीम ने ओडिसा की ओर से आ रही ट्रक को रोककर पूछताछ करने के दौरान ट्रक ड्राइवर एवं एक अन्य व्यक्ति की बातों पर संदेह होने के बाद ट्रक के अंदर चेकिंग के दौरान कैरेट में भरकर 8 क्विंटल 10 किलो मादक पदार्थ गांजा जब्त किया। 2 किलो व 5 किलो एवं 10 किलो का पैकेट बनाकर तस्करी की जा रही थी।
पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुछताछ करने पर उन्होंने भवानीपटनम ओडिसा से ट्रक में गांजा भरकर दिल्ली ले जाना बताया है। ट्रक क्रमांक आरजे02 जीए 5686,10 चक्का की जांच के दौरान ट्रक के अंदर 26 बोरा उत्तेजक पदार्थ गांजा खाली कैरेट के अंदर खाकी रंग की झिल्ली से लिपटा 165 बड़ा व छोटा पैकेट में गांजा भरा मिला। पकड़ा गया गांजा की कीमत 1 करोड़ 62 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं पकड़े गये दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम खालिद आयु 20 वर्ष पिता निवासी राजस्थान हैबदरा थाना गोपालगढ़ का रहने वाला है। वहीं दूसरा आरोपी साकिर हुसैन 32 वर्ष पिता शौकत अली निवासी पाटा वार्ड नं.थाना नौगावां तह.रामगढ़ जिला अलवर राजस्थान का है। पकड़े गए आरोपियेां के कब्जे से एक मोबाइल, नगदी रकम 3300 रुपए सहित ट्रक कीमत 18 लाख रुपए को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ 20(ख)एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाही कर उनके परिजनों को सूचना भेजी है।
देर रात रेत माफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई ,ढेंगुर नाला में दी दविश, चार ट्रेक्टर पकड़ाएं,कलेक्टर श्रीमती कौशल के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने की कार्रवाई
कल रात कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन के दो नायब तहसीलदारों ने अकेले ही डेंगुरनाला में दविश देकर रेत माफियाओं के चार ट्रेक्टर जप्त किए। जिले में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर लगाम कसने में प्रशासन की इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया हैं।
कल देर रात लगभग पौने 12 बजे सूचना मिली कि ढेंगुर नाला में रेत माफियाओं द्वारा ट्रेक्टर ट्राॅली लगाकर रेत की अवैध उत्खनन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश मिलते ही कोरबा तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार श्री पवन कोसमा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों के दल ने ढेंगुरनाला में दविश दी। ढेंगुरनाला पुल के नीचे घाट पर अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रहे मजदूर अधिकारियों को देखकर भाग खड़े हुए परन्तु फिर भी चार ट्रेक्टरों सहित दो ट्रॅाली और पांच मजदूर-ड्रायवरों को अधिकारियों ने पकड़ा।
पूछताछ पर मजदूरों ने बताया कि रेत निकालने का यह अवैध कार्य रामपुर निवासी बंटी श्रीवास के लिए किया जा रहा है। पकड़े गए चार ट्रेक्टरों में से एक ट्रेक्टर का स्टेरिंग राॅड खराब होने के कारण उसे घटना स्थल पर ही छोड़ दिया गया और तीन टेªक्टर तथा दो टॅªाली को रामपुर चैकी लाकर जप्ती नामा तैयार कर पुलिस अभिरक्षा में रात 2.30 बजे सौपा गया है। पकड़े गए एक ट्रेक्टर सीजी 12 बीए 9367 में ब्लेड लगाकर नाले में घाट पर उतारकर रेत निकालकर किनारे इकट्ठी की जा रही थी जहां से मजदूरों द्वारा ट्रॅाली में लोड किया जा रहा था। पकड़ी गई दो ट्रेक्टर-ट्रालियों में से एक रेत से भरी तथा एक खाली थी। तीन ट्रेक्टरों को रामपुर पुलिस चैकी की अभिरक्षा में रखा गया है। प्रकरण की पूरी जानकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कोरबा सहित खनिज विभाग के अधिकारियों को आगे कार्रवाई के लिए दी गई है।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २७ सितम्बर २०२०
राजनांदगांव : 🌎 बैगाटोला-कटेंगाटोला आंको के मध्य जंगल के पास हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ घटना की होगी दण्डाधिकारी जांच🌍
अनुविभागीय दण्डाधिकारी डोंगरगांव श्री वीरेन्द्र सिंह द्वारा 30 जून 2020 को थाना जोब के अंतर्गत बैगाटोला - कटेंगाटोला आंको के मध्य जंगल के पास पुलिस-नक्सली मुठभेड़ घटना की दण्डाधिकारी जांच की जा रही है। घटना के संबंध में जिस किसी व्यक्ति/सर्व साधारण को कोई भी जानकारी या अभिलेख प्रस्तुत करना हो तो 8 अक्टूबर 2020 तक कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी डोंगरगांव में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
अंबिकापुर : 🌎 एनएचएम के 70 और संविदा हड़ताली कर्मचारी वापस लौटे🌍
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया है कि एनएचएम के संविदा हड़ताली कर्मचारियों में से 70 ने 26 सितम्बर को वापस अपने ड्यूटी पर लौट आए हैं। उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर की स्थिति में 157 संविदा कर्मी हड़ताल पर थे तथा 23 हड़ताली कर्मियों के इस्तीफे पूर्व मे ही मंजूर कर लिया गया है। अब केवल 87 संविदा कर्मचारी ही हड़ताल पर है। उन्होंने बताया कि जिले में एनएचएम के 417 संविदा कर्मचारी पदस्थ थे।
रायपुर : 🌎 एपेडिमिक एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज🌍
कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने कोरोना वायरस संकमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। शासन द्वारा जारी निर्देशो के उल्लंघन करने पर एपीडेमिक डिसीज एक्ट एवं विधि अनुकुल नियमानुसार अन्य धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है ।
इसी तारतम्य में आज जोन-03 के इंसिडेंट कमांडर गीता दीवान ने आनंद नगर मौलीपारा निवासी रंजीत ठाकरे के विरुद्ध एपेडेमीक एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की है।शासन द्वारा उनके निवास पर होम आईसोलेशन का स्टीकर तथा रिबन भी लगाया गया था। कोरोना संकमित व्यक्ति को निर्देश दिये जाने के बाद भी प्रशासन का सहयोग ना कर संक्रमण फैलाने का कार्य किया गया पाया गया ।इसके विरूद्ध एपिडेमिक एक्ट का उलंघन कर जानबूझकर संकामक बीमारी फैलाने के अपराध में धारा 270.. आई.पी.सी. के तहत अपराध दर्ज किया गया है । होम आयसलेशन की सुविधा मरीज़ों को उनके बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए दिया गया है । इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी
रायपुर : 🌎 जल जीवन मिशन के लिए नोडल अधिकारी नामित🌍
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री अभिषेक बाजपेयी को जल जीवन मिशन के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। प्रमुख अभियंता कार्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत श्री बाजपेयी अधीक्षण अभियंता को छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यक्रम ‘जल जीवन मिशन‘ अंतर्गत आईईसी एवं क्षमता विकास के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
कोरबा : 🌎 कोरोना कंट्रोल सेंटर मे ड्यूटी पर नहीं पहुँचे छह डाटा एंट्री आपरेटर, कारण बताओ नोटिस जारी🌍
कोविड ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने के कारण छह डाटा एंट्री आपरेटरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने सभी छः कर्मचारियों की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किये गये छः आपरेटरों में कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन में पदस्थ प्रणिता दुबे, अर्चना सिंह एवं मोनिका भतवे हैं। वाणिज्य कर विभाग कोरबा में पदस्थ रूपेश कंवर तथा कार्यालय जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा में पदस्थ कलाराम चैहान तथा प्रहलाद कंवर हैं। सभी आपरेटरों को तत्काल अपनी उपस्थिति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा में देने के निर्देश दिये गये हैं तथा तीन दिवस के भीतर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के निर्देश दिये गये हैं। निर्धारित समयावधि में नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं करने या संतोष प्रद जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर कर्मचारियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत दाण्डिक, विभागीय या निलंबन की कार्रवाई की जा सकेगी।
गरियाबंद : 🌎 एक ही परिवार के तीन लोग बिजली करेंट में चिपके, दर्दनाक मौत🌍
खेत में काम करने गए एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिजली तार की चपेट में आने से ये हादसा हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भज दिया गया है।
गरियाबंद जिले के पांडुका के सरकड़ा गांव शनिवार की सुबह आज सुबह दामन कंवर अपनी पत्नी एरिन बाई और भांजे ओम कंवर के साथ खेत गया हुआ था, इस दरम्यान खेत में लगे पंप कनेक्शन के टूटे बिजली तार की चपेट में जा पहुंचे। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है पहले दामन कँवर को बचाने के फेर में पहले पत्नी और फिर भांजा भी करेंट की चपेट में आ गया होगा। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पांडुका पुलिस को दी गई। बहरहाल, पुलिस ने तीनों के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।
बागबाहरा : 🌎 बागबाहरा में कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन कर किराना दुकान खोलने पर व्यवसाई के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज 🌍
महासमुंद जिले के बागबाहरा में कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन कर दुकान खोलने वाले व्यापारी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। इस किराना दुकान को कंटेनमेंट जोन (लॉकडाउन )के दौरान भी खोले जाने की शिकायत मिली थी ।मालूम हो कि जिले में क़ोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु संपूर्ण महासमुंद ज़िला क्षेत्र को 23 से 30 सितम्बर 2020 तक द.प्र.स.धारा 144 लागू की गई है एवं जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया किया गया गया है।उपरोक्त दर्शित अवधि में महासमुंद जिले की सभी सीमाएं पूर्णतः सील है । चूंकि निकाय अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 से देहानीभाटा निवासी श्री विनोद चंद्राकर आत्मज श्री महादेव चंद्राकर द्वारा आज 25 सितंबर 2020 को अपने किराना दुकान खोलकर विक्रय किया जा रहा था जो कि भारतीय दंड संहिता 1860 के धारा 188 का स्पष्ट उल्लंघन है मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बागबाहरा ने श्री विनोद चंद्राकर आत्मज श्री महादेव चंद्राकर के विरुद्ध प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करायी है ।स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा इस महामारी से बचाव के संबंध में प्रचार-प्रसार कर लोगों को घरों में रहने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है इसके बावजूद भी वार्ड क्रमांक 15 देहानीभाटा के श्री विनोद चंद्राकर द्वारा अपने किराया दुकान को खोलकर क्रय-विक्रय कर रहा था। जिस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने बाबत एक लिखित आवेदन दिया जिसे लेकर थाना बागबाहरा पेश किया गया है
राजिम : 🌎 विधायक और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, 8 कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव 🌍
छत्तीसगढ़ में कोरोना के चलते हालात बेकाबू और खौफनाक होते जा रहे हैं। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण राजनीतिक हस्तियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। इसी कड़ी में राजिम विधायक अमितेश शुक्ला और उनकी पत्नी समेत शंकर नगर स्तिथ शुक्ला भवन से 8 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।
कांकेर : 🌎 नक्सलियों ने कांकेर में किया IED ब्लास्ट, एक जवान घायल🌍
जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया है. सर्चिंग पर निकली जवानों की टुकड़ी को निशाना बनाकर नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट कर दिया. जिसमें एक जवान घायल हुआ है. जवान को मामूली चोट आई है. जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बीएसएफ के जवान नक्सल विरोधी अभियान में गश्त पर निकले थे. इस दौरान मरकानार के जंगलों में नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाकर आइईडी (IED) ब्लास्ट कर दिया. इस ब्लास्ट में एक बीएसएफ का जवान घायल हुआ है. जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. एएसपी गोरखनाथ बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जवान को मामूली चोट आई है.
जगदलपुर : 🌎 खेलो इंडिया योजना के तहत प्रस्ताव 3 अक्टूबर तक आमंत्रित🌍
भारत सरकार व राज्य सरकार के सभी मापदंड व शर्तों को पूर्ण करने वाले जिले के राष्ट्रीय स्तर पर पूर्व चैम्पियन या मेडल प्राप्त नेशनल खिलाड़ी व जिला में कम से कम विगत 5 वर्षों से खेल गतिविधियों संचालित कर रहे पंजीकृत खेल संघ, संस्था या संस्थान से खेलो इंडिया योजना के तहत निर्धारित प्रपत्र में प्रस्ताव 3 अक्टूबर 2020 को शाम 5 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं। पूर्व में यह प्रस्ताव 18 सितम्बर 2020 तक आमंत्रित किया गया था जिसे संषोधित करते हुए 3 अक्टूबर किया गया है। यह प्रस्ताव पता-कार्यालय सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण, जगदलपुर. हॉस्टल भवन, इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम परिसर, जगदलपुर. में पंजीकृत डाक से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। शेष नियम व शर्तों के लिए जिले की वेबसाईट https://bastar.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
सूरजपुर : 🌎 सूरजपुर में गन लाईसेंस के लिए लगाने होंगें 10 फलदार पेड़🌍
वृक्षों के महत्व को आज पूरी दुनिया समझने लगी हैं यही कारण हैं जो वैष्विक स्तर पर वृक्षों के रोपण हेतु विभिन्न कवायदें की जा रही हैं। इसी क्रम में सूरजपुर के कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठी पहल की है, जिसमें उनके द्वारा गन लाइसेंस लेने वाले व्यक्तियों के समक्ष पहले 10 पौधों के रोपण की शर्त रखी गई है, गन का लाईसेंस लेने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को सर्वप्रथम 10 फलदार पौधों का रोपण कर जिला प्रषासन द्वारा जारी फेसबुक पेज ‘ट्रीस फाॅर गन‘ में फोटो अपलोड करना होगा। इसके पष्चात् ही जिला प्रषासन आवेदक के आवेदन पर विचार करेगी। ऐसी अनूठी पहल शायद ही पहले कभी सूनी गई होगी, जिसकी शुरूआत अब सूरजपुर जिले से की गई है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने ट्रीस फाॅर गन के संकल्पना के विषय में बात करते हुए बताया है कि गन लाइसेंस के लिए 10 फलदार पौधों का रोपण कर उक्त फेसबुक पेज पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। और यह एक शुरूआत है, इसी प्रकार के कई कार्यो में पौधों के रोपण के साथ जिले की सुंदरता व विकास की राह सुनिष्चित की जायेगी। आमजन भी फेसबुक पेज ट्रीस फाॅर गन पर विजीट करके अवलोकन कर सकते हैं।
बेमेतरा : 🌎 कोरोना वायरस कोविड-19 : जिले के एक दर्जन से अधिक 15 गांव कन्टेनमेंट जोन घोषित🌍
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेमेतरा के ग्राम-बेतर, चंदनू, पेण्ड्री एवं तहसील नवागढ़ के ग्राम-हरदी मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बेतर, चंदनू एवं पेण्ड्री के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा श्री अजय चंद्रवंशी तथा ग्राम हरदी के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार नवागढ़ श्री लुप्तम साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा हांेगे। तहसील बेरला के ग्राम-करामाल, बोरिया, हसदा, कुसमी, कण्डरका, पाहंदा, बहेरा एवं देवरबीजा मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाए जाने के कारण उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। करामाल, बोरिया, हसदा, कुसमी, कण्डरका, पाहंदा, बहेरा एवं देवरबीजा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री डी.आर.डाहिरे होंगे। इसी प्रकार तहसील साजा के ग्राम-परपोड़ी, पथर्रीकला एवं तहसील थानखम्हरिया के ग्राम-पदमी मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाए जाने के कारण उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-परपोड़ी एवं पथर्रीकला के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार साजा श्री चंद्रशेखर चंद्राकर तथा पदमी के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार थानखम्हरिया श्री नीलम सिंह पिस्दा एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे।
रायगढ़ : 🌎 अघोर गुरूपीठ ट्रस्ट बनोरा ने कोविड रिलीफ के लिए दिए 1 लाख 21 हजार रुपये🌍
वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच रायगढ़ जिले के कोविड अस्पतालों में उपचाररत मरीजों तक सुविधाओं की बेहतर पहुंच बनाये रखने के लिये अघोर गुरूपीठ ट्रस्ट बनोरा के द्वारा 01 लाख 21 हजार रुपये की सहयोग राशि का चेक प्रदान किया गया। सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने वाले ट्रस्ट की ओर से इस संकट की घड़ी में मिले सहयोग के लिये जिला प्रशासन उनका आभार व्यक्त करता है।
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सामाजिक संस्थाओं और दान-दाताओं से अपील किया है कि कोविड संकट के इस दौर में आगे आकर अपना सहयोग प्रदान करें और प्रशासनिक प्रयासों को मजबूती दें। इच्छुक दानदाता जो आर्थिक सहयोग प्रदान करना चाहते हैं तो उनकी सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा एक बैंक खाता भी खोला गया है। जिसका विवरण-खाता का नाम-सिविल सोसाईटी अर्गानाइजेशन, खाता क्रमांक-39235868392,स्टेट बैंक आफ इंडिया, शाखा चक्रधर नगर रायगढ़, आईएफएससी कोड-एसबीआईएन 0004802 है। उक्त खाते में सीधे सहयोग राशि ट्रांसफर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री सुमित अग्रवाल मोबा.नं.99079-86830, डिप्टी कलेक्टर श्री अरुण सोम मोबा.नं. 7587450521 में संपर्क कर सकते है। जिला प्रशासन नागरिकों से आग्रह करता है कि अधिक संख्या में आगे आकर अपना सहयोग प्रदान करें।
कोरबा : 🌎 कोल परिवहन में लगे गाड़ियोें के ड्राईवर, हेल्पर को आॅन रखना होगा आरोग्य सेतु एप्प🌍
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने औद्योगिक संस्थानों में भारी वाहनों के संचालन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दियेे हैं। कोल माइंस के आस-पास की बस्तियों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये संस्थानों में चलने वाले गाड़ियों के परिवहन से संबंधित निर्देश जारी किये गये हैं। कोल परिवहन में लगे गाड़ियों के ड्राईवर-कंडक्टरों को आरोग्य सेतु एप्प अपने मोबाइल में इंस्टाल करके नोटिफिकेशन आॅन रखना होगा। परिवहन के दौरान ड्राईवरों को कोविड प्रोटोकाॅल का पालन भी करना होगा। मास्क और सेेनेटाइजर का उपयोग करना जरूरी होगा। औद्योगिक क्षेत्रों में कोयला, एल्युमिनियम व अन्य आवश्यक वस्तुओं के परिवहन वाली गाड़ियों का आवागमन लगातार जारी है। गाड़ियों के साथ ड्राइवर, हेल्पर जैसे बाहरी लोगों का बड़ी संख्या में आवागमन प्रतिदिन होते रहता है जिससेे सघन आबादी में कोरोना संक्रमण संभावित है। कोरबा, कुसमुण्डा, गेवरा तथा दीपका क्षेत्रों के आस-पास की बस्तियों को कोरोना संक्रमण के लिये संभावित जोन होने से बचाने के लिये भारी वाहनों के संचालन के लिये दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
दुर्ग : 🌎 मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ‘‘ज्ञानदीप‘‘ से पुरस्कृत शिक्षिका ने विद्यालय को समर्पित की पुरस्कार की राश🌍
धमधा विकासखंड के अंतिम छोर एवं दुर्ग विकासखंड से लगा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ‘‘पोटिया‘‘ किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यह विद्यालय न केवल जिले बल्कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ व प्रेरक विद्यालय के रूप में चिन्हांकित है। विगत दिनों में इस विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रुकमणी सोरी को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण के तहत ‘‘ज्ञानदीप‘‘ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मैडम रुकमणी सोरी ने विद्यालय की परंपरा के अनुसार राशि शाला विकास योजना के कार्यो के लिए विद्यालय को समर्पित कर दी है। इसके पूर्व विद्यालय के ही शिक्षक श्री पवन सिंह व टी. आर. साहू ने भी अपनी पुरस्कार राशि विद्यालय को समर्पित कर चुके हैं। शिक्षिका श्रीमती सोरी को यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में विगत 22 वर्षों से निरंतर उनके अध्ययन अध्यापन में किए जा रहे नवाचारी कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। शासकीय शिक्षिका के रूप में विगत बाईस वर्षों से जुड़े होने के अंतर्गत बच्चों में सीखने की गति को सरल एवं आसान बनाने तो विभिन्न गतिविधियों के संचालन, पर्यावरण चेतना, नैतिक शिक्षा माताओं को शाला से जोड़कर माता उन्मुखीकरण का आयोजन। कक्षा कक्ष में ठहराव हेतु लगातार किए जाने वाले प्रयास, बच्चों द्वारा समूह में टी.एल.एम का निर्माण करते हुए विविध नवाचारी प्रयोग करवाना। महापुरुषों के जन्म दिवस पर निबंध प्रतियोगिता एवं जन्म दिवस मनाना, खेल-खेल में शिक्षा हेतु टी.एल.एम का निर्माण करना। कोविड-19 महामारी के इस दौर में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षण के साथ-साथ मोहल्ला कक्षा में अपनी पूर्ण सहभागिता प्रदान करते हुए सीखने सिखाने के लिए प्रयासों के कारण बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जागृत हुई है। इन्हीं कार्यों के आधार पर इन्हें इस वर्ष मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ‘‘ज्ञानदीप‘‘ पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। उनके द्वारा विद्यालय को पुरस्कार राशि प्रदान करने पर संकुल समन्वयक श्री अमितेश तिवारी, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्री टी.आर.साहू एवं विद्यालय के शिक्षकों ने आभार व्यक्त करते हुए हर्ष जताया है।
कोरबा : 🌎 कीटनाशक दवाईयों की दुकान खुलेंगी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक🌍
कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिये जिले में 23 सितंबर से दो अक्टूबर तक पूर्ण लाॅकडाउन लागू है। लाॅकडाउन के दौरान सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद है। वर्तमान में खरीफ मौसम में बोई गयी फसलों में कीट का प्रकोप संभावित है। किसानों के हित के लिये तथा फसलों को कीट के प्रकोप से बचाने के लिये जिले के समस्त कृषि सेवा केन्द्रों को कीटनाशक दवाईयों को बेचने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिये हैं। कीटनाशक दवाईयों की बिक्री सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। दुकानों का संचालन कोविड-19 प्रोटोकाॅल के समुचित निर्देशों का पालन करते हुये करना होगा। दुकान संचालकों को दुकान में आने वाले ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना अनिवार्य होगा। दुकान में कीटनाशक लेने आने वाले ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 🌎 पत्रकार कमल शुक्ला पर हमले की रायपुर प्रेस क्लब द्वारा कड़ी निंदा, अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने 🌍
कांकेर में पत्रकार कमल शुक्ला पर कतिपय राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले की घोर निंदा करते हुए रायपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए तत्काल पत्रकार सुरक्षा के व्यापक दिशा निर्देश दिए जाएं और उन पर सख्ती से अमल भी सुनिश्चित किया जाए।
रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामु आंबेडारे ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह हाल फिलहाल की कोई इकलौती घटना नहीं है। आए दिन इस प्रकार की वारदातें पूरे प्रदेश में घटित हो रही हैं। एक पत्रकार के साथ अराजक तत्वों द्वारा मारपीट की शिकायत कर थाने से लौट रहे पत्रकारों पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा हमला यह निरूपित कर रहा है कि राज्य में चौथे स्तंभ की स्थिति चिंताजनक हो चुकी है। पत्रकारों के साथ उत्पीड़न की इस तरह की घटनाएं न हों, इस दिशा में तत्काल ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने राज्य में अभिलंब पत्रकार सुरक्षा कानून सख्ती के साथ लागू करने की मांग की है।