अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २७ अक्टूबर २०२०
होम आइसोलेशन के दुर्ग माडल ने इस सप्ताह हेल्थ डिपार्टमेंट के फीडबैक सर्वे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। फीडबैक सर्वे में 91 प्रतिशत स्कोर दुर्ग जिले को प्राप्त हुआ है।
होम आइसोलेशन के दुर्ग माडल ने इस सप्ताह हेल्थ डिपार्टमेंट के फीडबैक सर्वे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। फीडबैक सर्वे में 91 प्रतिशत स्कोर दुर्ग जिले को प्राप्त हुआ है। 85 प्रतिशत से अधिक स्कोर फीडबैक के लिए शानदार माना जाता ह,ै यहां स्कोर छह प्रतिशत अधिक होने के कारण दुर्ग का होम आइसोलेशन माडल काफी बेहतर तरीके से काम करता प्रतीत हो रहा है। फीडबैक की रैंकिंग में मेडिकल सुपरविजन के संबंध में 452 लोगों से थर्ड पार्टी ने फालोअप लिया। सभी पैरामीटर में दुर्ग जिले की रैंकिंग बहुत अच्छी रही। उल्लेखनीय है कि यहां होम आइसोलेशन मैनेजमेंट के अंतर्गत लगभग 8000 मरीज थे। इन सभी के मेडिकल पैरामीटर देखना और उसके मुताबिक इनकी दवाइयां एवं ट्रीटमेंट का फालोअप करना, काउंसिलिंग करना और जरूरी पड़ने पर इन्हें बिल्कुल समय गंवाये रिफर करना बड़ा काम था।
********Advertisement********
होम आइसोलेशन कंट्रोल रूप में मेडिकल टीम की प्रभारी डाॅ. रश्मि भुरे एवं उनके छह सहयोगी मेडिकल अधिकारियों ने लगातार स्थितियों पर नजर रखी। इसका बहुत अच्छा नतीजा सामने आया और रिकवरी रेट शानदार रही। कोविड कंट्रोल बिल्कुल अलग किस्म का कार्य था। इसके लिए जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों, आयुर्वेद अधिकारियों, स्टाफ नर्स की ट्रेनिंग बेहद जरूरी थी। डाॅ. रश्मि भुरे ने यह ट्रेनिंग कराई, साथ ही जटिल केस के संबंध में रिफर करने तुरंत निर्णय लिया। अलग-अलग तरह की मेडिकल हिस्ट्री के संबंध में भी मरीजों से काउंसिलिंग की और इसके मुताबिक होम बेस्ड केयर किया गया। इससे रिकवरी की दर तेजी से बढ़ गई।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय से मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में : -
# औद्योगिक नीति 2019-24 में संशोधन के प्रस्ताव को अनुमति दी गई। जिसमें राज्य के वनोपज, हर्बल तथा वन पर आधारित अन्य उत्पादों का प्रसंस्करण, खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के निर्माण और मूल्य संवर्धन के कार्य राज्य में ही किए जाने को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष निवेश प्रोत्साहन पैकेज (वनांचल उद्योग पैकेज) का अनुमोदन किया गया।
# जिसके तहत लघु उद्योगों को औद्योगिक नीति 2019-24 के प्रावधान मंे पूर्व से घोषित आर्थिक निवेश प्रोत्साहन के अतिरिक्त स्थायी पूंजी निवेश अनुदान उत्पादन में आने के उपरांत उद्योगों को मान्य स्थायी पूंजी निवेश पर अनुदान के रूप में विशेषकर पिछड़े क्षेत्र विकासखण्डों जिसमें ‘‘स‘‘श्रेणी के विकासखण्डों में कुल निवेश का 40 प्रतिशत 5 वर्षो में अधिकतम 40 लाख रूपए प्रतिवर्ष तथा ‘‘द‘‘ श्रेणी के विकासखण्डों में कुल निवेश का 50 प्रतिशत 5 वर्षो में अधिकतम 50 लाख रूपए प्रतिवर्ष पात्रतानुसार देय होगा। विशेष पैकेज के लिए लघु उद्योगों के द्वारा प्लांट एवं मशीनरी के अंतर्गत न्यूनतम 50 लाख तथा अधिकतम 5 करोड़ रूपए का निवेश किया जाना आवश्यक होगा।
# छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं प्रबंधन नियम-2015 में संशोधन का अनुमोदन किया गया। जिसमें उद्योग विभाग द्वारा संचालित औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना हेतु न्यूनतम आवश्यक भूमि का आबंटन एक रूपए प्रतीकात्मक प्रीमियम राशि (टोकन मनी) पर बिना किसी लीज रेंट, सिक्यूरिटी डिपॉजिट के भूमि का आबंटन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं प्रबंधन नियम-2015 में संशोधन का अनुमोदन किया गया। जिसमें औद्योगिक भूमि, भवन, शेड, प्रकोष्ठ एवं लैण्ड बैंक से आबंटित भूमि का आबंटन पश्चात नियमन एवं प्रबंधन की कंडिका में संशोधन किया गया।
# छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं प्रबंधन नियम-2015 के अंतर्गत भूमि आबंटन प्राप्त करने वाले उद्योगों को नियमों में संशोधन करते हुए कोविड-19 एवं आर्थिक मंदी को ध्यान में रखते हुए जो प्रस्तावित उद्योग स्थापित नही हो सके हैं, उनके लिए एक वर्ष का अतिरिक्त समय प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
# छत्तीसगढ़ कृषि उपज मण्डी (संशोधन) विधेयक-2020 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
# राज्य शासन द्वारा वर्ष 2012 में राज्य के ग्रामीण अंचलों के त्वरित एवं सर्वांगींण विकास की पूर्ति के लिए वर्तमान में विकास कार्यो की स्वीकृति के लिए गठित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के पुनर्गठन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
# छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वर्ष 2013-14 के क्रियान्वयन के संबंध में प्रदेश में नशा मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान हेतु छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान (भारत माता वाहिंनी योजना) को समाज कल्याण विभाग को सौंपने का निर्णय लिया गया।
# भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा ‘जल जीवन मिशन‘ के क्रियान्वयन के संबंध में निर्णय लिया गया कि-जल जीवन मिशन के संपूर्ण टेण्डर (ईओआई) को निरस्त करके भारत सरकार के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाए।
विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के लिए रणनीति तय करने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास पर बैठक,भाजपा विधायक दल ने विशेष सत्र की बनाई रणनीति
विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के लिए रणनीति तय करने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास पर बैठक हुई। भाजपा विधायक दल की बैठक में सत्र के संबंध में अहम चर्चा हुई। राज्य सरकार को घेरने और बैकफुट में धकेलने और कौन-कौन से विधायक बोलेंगे, इस पर रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बैठक में सभी विधायकों और नेता प्रतिपक्ष की उपस्थिति में चर्चा हुई। जिस विषय को लेकर कांग्रेस की राज्य सरकार ने विशेष सत्र बुलाया है,कौन सी ऐसी स्थिति या आपातकाल आ गया था कि सत्र बुलाने की जरूरत पड़ी। ऐसे सत्र तो तभी बुलाए जाते हैं जब कोई आपात स्थिति रहती है। इस पर सरकार के पास कोई तर्क नहीं है, कोई कारण नहीं है। और जो ये कारण बता रहे हैं धान खरीदी करना है,धान खरीदी तो 1 दिसंबर से करना है और इसका धान खरीदी से संबंध नहीं है।
********Advertisement********
इस कानून का, इस बिल का इससे कोई लेना-देना नहीं है। इस संबंध में विशेष सत्र में भाजपा विधायक अपनी बातों को रखेंगे। जितने भी मुद्दे इस एक्ट के संबंध में कांग्रेस ने उठाए हैं, इसकी कानूनी,वैधानिक जो गड़बड़ियां है इसके संबंध में एक-एक सदस्य बोलेंगे। विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह करेंगे कि केन्द्र सरकार ने जो कानून बना दिया है, कानून बनने के बाद राज्य सरकार का कितना अधिकार है बनाने का, इस विषय में प्रश्न भी होगा। केन्द्र के कानून से छेड़खानी करने का अधिकार वैसे भी राज्य को नहीं है। केन्द्र सरकार ने जो एक्ट लाया है वो वाणिज्य और उद्योग से संबंधित है। डॉ. रमन सिंह ने जल जीवन मिशन के संबंध में कहा है कि केन्द्र सरकार से 7 हजार करोड़ रुपए मिले हैं। इसका बंदरबाट पूरी तरह से शुरू हो गया है। सभी अपने हिस्से के लिए लड़ रहे हैं। इसका कितना ज्यादा से ज्यादा गलत तरीके से इस्तेमाल हो जाए, इस विषय के लिए झगड़ा है। कोई जांच के लिए कमेटी बना रहा है, कोई टेंडर निरस्त कर रहा है। इसमें कोई पारदर्शिता नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जल जीवन मिशन का टेंडर रद्द होने पर प्रदेश सरकार पर एक बार फिर तीखा हमला बोला
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार इस मद में केंद्र सरकार से मिले 07 हज़ार करोड़ रुपए की बंदरबाँट में लग गई है और प्रदेश सरकार व सत्तारूढ़ दल में हर कोई अपने हिस्से के लिए लड़ रहा है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी इस मामले पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेकर सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ के दावों को खोखला बताया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने जल जीवन मिशन के टेंडर में अनियमितता के सामने आने पर भाजपा के हमलावर होते ही आनन-फानन में उक्त टेंडर को रद्द किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने दुहराया कि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के बहनों-भाइयों तक जलापूर्ति करने 07 हजार करोड़ रुपए भेजे हैं ताकि छत्तीसगढ़ के विकास में कोई कमी न रह जाए, छत्तीसगढ़वासियों तक विकास पहुंचे और साथ ही केंद्र द्वारा भेजे गए हजारों करोड़ से जो विकास के कार्य हों उसमें भी छत्तीसगढ़ के युवा-बेरोजगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिले। लेकिन दुर्भाग्य से छत्तीसगढ प्रेम का ढोंग करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बाहरी प्रेम से ग्रस्त हैं और वे नहीं चाहते कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार मिले, छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगार केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए भेजी गई राशि में रोजगार हासिल कर भागीदार बनें।
********Advertisement********
डॉ.रमन सिंह ने सवाल किया कि आज जल जीवन मिशन में बाहरी ठेकेदारों को अरबों का काम देने वाले मुख्यमंत्री बघेल अब किस मुँह से स्थानीय प्रेम की बात करेंगे? जल जीवन मिशन मद में आई राशि से छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोज़गार देने के बजाय प. बंगाल के कारीगरों को ठेका दिया जाना इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश सरकार कमीशनखोरी और बाहरी लोगों को लाभ पहुँचाने सौदेबाजी कर रही है। डॉ.रमन सिंह ने गहरी चिंता जताई कि इस पूरे मामले में कहीं कोई पारदर्शिता नहीं बरती गई।
इसी मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जल जीवन मिशन में घोर भ्रष्टाचार हुआ है और इसीलिए सरकार को इस टेंडर को आनन-फानन में रद्द करना पड़ा है। धरमलाल कौशिक ने तीखा कटाक्ष किया कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में टेंडर और दीग़र जरियों से भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी ही है, प्रदेश का विकास और स्थानीय लोगों को रोज़गार के अवसर मुहैया कराना इस प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है ही नहीं। धरमलाल कौशिक ने कहा कि विकास और रोज़गार प्रदेश के युवाओं व लोगों की पहली और अनिवार्य ज़रूरत है, लेकिन दुर्भाग्य से प्रदेश सरकार की यह प्राथमिकता नहीं है।
हृदय रोगियों को ठंड में विशेष सावधानी की जरूरत -डाॅ जावेद खान,कोरोना संक्रमण के ठंड में और अधिक बढने की संभावनाओं को देखते हुए विशेषज्ञ बार-बार सलाह दे रहे हैं
कोरोना संक्रमण के ठंड में और अधिक बढने की संभावनाओं को देखते हुए विशेषज्ञ बार-बार सलाह दे रहे हैं कि इस दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ जावेद अली खान, हृदय रोग से ग्रस्त मरीजों को विशेष सावधानी रखने की सलाह देते हैं। उनका कहना है कि ठंड में हमारी धमनियां सिकुड़ जाती हैं और हृदय को भी रक्त आपूर्ति कम होती है। इसलिए इस समय ठंड से और कोरोना से दोनोें से अपने आप को बचा कर रखना है। बुजुर्गों को भी खासकर इसका ध्यान रखना है। संक्रमण से बचने के लिए अभी आपस में मेल जोल कम रखना चाहिए और भीड़ की जगह जाने से बचना चाहिए। त्योहार मनाते समय भी कोविड प्रोटोकाल जैसे मास्क लगाना, दो गज की दूरी और समय पर हाथ धोना, इन सबका पालन, सभी को करना होगा।
********Advertisement********
डाॅ जावेद ने कहा कि सर्दियों में सामान्य फ्लू,स्वाइन फ्लू आदि भी फैलते हैं इसलिए अभी किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाना चाहिए। सर्दी,खांसी के मरीजों को स्वयं दवाई न लेकर ,डाक्टर की सलाह से ही दवाई लेनी चाहिए।
मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'प्रदेश के कोने-कोने से पधारे हजारों कांग्रेसी कोरोना की वैक्सीन लगाकर आए हैं कि केवल जोगी परिवार के घूमने से ही कोरोना फैलेगा'. जोगी परिवार और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के मरवाही जाने पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं करने का आरोप लगा है. इस संबंध में जोगी परिवार को पत्र जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है. अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'बस इतना पूछना चाहता हूं कि क्या मरवाही में प्रदेश के कोने-कोने से पधारे हज़ारों कांग्रेसी कोरोना की वैक्सीन लगाकर आए हैं कि केवल जोगी परिवार और कार्यकर्ताओं के घूमने से ही कोरोना फैलेगा? साफ़-साफ़ दिख रहा है कि यहां क़ानून का राज नहीं बल्कि एक व्यक्ति विशेष का राज चल रहा है'.
********Advertisement********
@INCChhattisgarh मरवाही में खुद से कुश्ती लड़ रही है लेकिन उसके बाद भी न्याय माँगने निकली मेरी माँ और कार्यकर्ताओं को मिल रहे जनसमर्थन से इतना घबरा गई है कि कोरोना की आड़ में उनको जनता के बीच में जाने से रोक रही है।मैं @CEOChhattisgarh से pic.twitter.com/61KolgsILP
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश में पत्रकारों के साथ लगातार हो रही घटनाओ पर कसा तंज,प्रदेश में अघोषित आपातकाल, भूपेश राज में पत्रकार होना गुनाह है क्या-विष्णुदेव साय,
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश में पत्रकारों के साथ लगातार हो रहे मारपीट व दुर्व्यवहार पर प्रदेश सरकार पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कुचलने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया है कि पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की बात करने वाले भूपेश के राज में पत्रकार होना गुनाह है क्या? उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में पत्रकारों को अपराधी की तरह पीटा जा रहा हैं और पत्रकार सुरक्षा की बात करने वाले मौन हैं। यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने प्रदेश में लगातार पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि बीते दिनों कांकेर में पत्रकार के साथ घटित मारपीट व दुर्व्यवहार की घटना ने प्रदेश को शर्मसार कर दिया था और अब ताजा घटना कवर्धा में एक युवा पत्रकार के साथ प्रशिक्षु डीएसपी द्वारा बेरहमी से मारपीट का वीडियो देख स्तब्ध हूँ। किस दिशा में जा रहा है छत्तीसगढ़? उन्होंने कवर्धा में युवा पत्रकार के साथ मारपीट व पुलिस द्वारा जानवरों जैसा सुलूक किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पत्रकारों के साथ दिनप्रतिदिन होते दुर्व्यवहार को गंभीरता से लेने व ठोस कार्रवाही करने की मांग की हैं।
********Advertisement********
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश में पत्रकारों और मीडिया की स्वतंत्रता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार किया जा रहा हैं। पत्रकार अपनी मांगों को लेकर लोकतांत्रिक ढंग से जब पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने का दावा करने वाली इस भूपेश सरकार को जगाने का प्रयास करते हैं तब पत्रकारों को कुचला जाता है। उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि प्रदेश सरकार न सिर्फ मीडिया की आज़ादी छीनना चाहती है बल्कि पत्रकारों को अपने हिसाब से चलाना चाहती है। लगातार प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मीडिया पर दबाव बनाने की सूचना मिल रही है। यह सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या करने और इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाए जांने जैसी स्थिति की ओर इशारा करता है। उन्होंने भूपेश बघेल से पूछा है कि प्रदेश में अघोषित आपातकाल क्यों लगाया गया हैं? क्यों पत्रकारों को कांग्रेसी और पुलिस भी जब मर्जी पीटने व दुर्व्यवहार करने का काम कर रही है? क्यों कलम की ताकत को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है? क्या भूपेश बघेल की सरकार ने 22 महीनों में ही ऐसे कृत्य कर दिए कि उन्हें मीडिया की आज़ादी से डर लगने लगा है कि कहीं बेईमान राजा की पोल ना खुल जाय! उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता को बताना होगा कि क्यों उनके राज में पत्रकारों को सड़क पर पीटा जाता हैं? क्यों पत्रकारों का आंदोलन कुचला जाता हैं? क्यों आज भूपेश बघेल के राज में छत्तीसगढ़ का पत्रकार असुरक्षित महसूस कर रहा हैं? क्यों डर भय और असुरक्षा का वातावरण हैं?
छत्तीसगढ़ के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए एक नवम्बर से ऑनलाइन क्लास शुरू होगी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी कर प्रदेश के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों एवं सभी महाविद्यालयों के प्राचायों को एक नवम्बर से ऑनलाइन शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व में स्नातक प्रथम वर्ष में एक अगस्त से प्रवेश प्रारंभ करने तथा माह सितंबर से चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन शिक्षण प्रारंभ करने के आदेश जारी किए गए थे। किन्तु कोविड-19 के कारण सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं होने तथा राज्य के विभिन्न जिलों में समय-समय पर लॉकडाउन के कारण प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी थी। उक्त परिस्थितियों को देखते हुए राज्य शासन द्वारा प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 29 अक्टूबर कर दिया गया है। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रायः सभी विषयों की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है और परीक्षा परिणाम भी घोषित होना प्रारंभ हो गया है। यूजीसी द्वारा शिक्षण कार्य एक नवम्बर से प्रारंभ करने के निर्देश के तारतम्य में राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में एक नवम्बर से ऑनलाइन अध्यापन कार्य शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
कारखाना निरीक्षक एवं सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा जांजगीर द्वारा जिले के सिवनी स्थित चैंपियन रिफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड मे गत 24 अक्टूबर को दुर्घटना होने और इसमें 25 वर्षीय श्रमिक श्री गुरुदयाल के गंभीर रूप से घायल होने को मद्देनजर कारखाना के 800 टन प्रेस मशीन के संचालन की प्रक्रिया को प्रतिबंधित कर दिया गया है और कारखाने के अधिभोगी श्री प्रतीक अग्रवाल कोे सभी प्रेस मशीनों में सेंसर लगाकर संचालित करने कहा गया है।
सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा द्वारा गत 25 अक्टूबर को जांजगीर जिले के कारखाना मेसर्स चैम्पियन रिफ्राटेक प्रा. लि., ग्राम व पोस्ट-सिवनी, चाम्पा, में श्री गुरूदयाल यादव पिता श्री चमरूयादव, उम्र 25 वर्ष (ऑपरेटर/हेल्पर) की घटित गंभीर दुर्घटना व दुर्घटना स्थल की जांच की गई। जांच के दौरान श्री प्रतीक अग्रवाल - कारखाना अधिभोगी उपस्थित थे। 24 अक्टूबर को श्रमिक श्री गुरूदयाल (उम्र 25) प्रेस मशीन (800 टन) पर रॉ मटेरियल डालने के दौरान गंभीर दुर्घटना घटी। जिसमें उनका दाहिना हाथ कट गया।
दुर्घटना के विस्तृत विवरण में बताया गया है कि कारखाने में मिक्सड रॉ मैटेरियल जिसे विभिन्न साईज के प्रेस मशीन में डालकर आकार दिया जाता है। वर्तमान में कारखाने में विभिन्न क्षमता की 6 प्रेस मशीनें है। दुर्घटना प्रेस मशीन जिसकी क्षमता 800 टन है उसमें घटित हुई है। 24 अक्टूबर को अपरान्ह 03.30 श्री गुरूदयाल यादव 800 टन प्रेस मशीन में रॉ मटेरियल को डाल रहे थे और उस समय प्रेस मशीन गतिमान अवस्था में था। अचानक उनका दाहिना हाथ रैम और पैटर्न के मध्य आ गया। जिससे उनका दाहिना हाथ कट गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ईलाज हेतु सुपरवाईजर द्वारा नायक नर्सिग होम चाम्पा ले जाया गया। जहाँ से अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर रिफर किया गया। तत्पश्चात् अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर द्वारा उचित ईलाज हेतु कालड़ा नर्सिंग होम रायपुर ले जाया गया जहाँ वर्तमान में श्रमिक का ईलाज जारी हैं।
********Advertisement********
उक्त गंभीर दुर्घटना की जांच में यह पाया गया कि 800 टन प्रेस मशीन में श्रमिकों द्वारा स्वयं के हॉथों से रॉ मटेरियल को पैटर्न में डाला जाता है फिर मशीन को चालू किया जाता है। रैम हाईप्रेशर से पैटर्न की तरह आता है। यदि उस दौरान श्रमिक पैटर्न में फैले रॉ मटेरियल को हाथों से एकत्रित कर डालता है तो दुर्घटना की आशंका बनी रहेंगी। ऐसे ही कारखाने में स्थापित समस्त 06 प्रेस मशीनों में भी ये संभावनाएं बनी रहेगी।
कारखाना निरीक्षक, एवं सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा श्री मनीष कुंजाम द्वारा कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा 40(2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कारखाने के 800 टन प्रेस मशीन के संचालन प्रक्रिया को प्रतिबंधित कर दिया गया है। कारखाने के अधिभोगी श्री प्रतीक अग्रवाल को यह आदेशित किया गया है कि वे कारखाने में स्थापित समस्त प्रेस मशीनों का सेंसर लगाकर संचालित करे जिससे की जब श्रमिक हाथ डाले तो मशीन ऑटोमेटिक रूक जाये,जारी आदेश में बाडे की व्यवस्था करने कहा गया है ताकि श्रमिक का हाथ वहां तक न पहुचे, पर्यवेक्षण की व्यवस्था कर व अन्य ऐसी व्यवस्था करने कहा गया है जो श्रमिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक हो तथा इस प्रकार के कार्य के दौरान सुरक्षित कार्य पद्धति अपनाएं।
कारखाने के अधिभोगी से कहा गया कि वे उक्त निर्देशों का पालन प्रतिवेदन संबधी विस्तृत रिपोर्ट दस्तावेज सहित कार्यालय में प्रस्तुत करें। ताकि उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की प्राणातक व गंभीर दुर्घटना से बचाव हेतु किये गए समस्त उपायों के भौतिक सत्यापन पश्चात् ही कारखाने में स्थापित समस्त प्रेस मशीनों के संचालन प्रक्रिया को पुनः प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की जा सके।
दशहरा उत्सव में युवतियों के फोटो खींचने से मना करने पर युवक की चाकू मारकर हत्या, देवरी में हुई घटना, मृतक दुर्गोत्सव समिति का सदस्य, चार लोग पुलिस की हिरासत में
दशहरा उत्सव के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या (Young man stabbed) कर दी गई। मृतक ने युवतियों से छेड़छाड़ करते हुए उनके वीडियो बनाने से आरोपियों को रोका था। इससे नाराज होकर आरोपियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इससे एक की मौत हो गई। एक अन्य युवक भी घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने चार आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.ग्रामीणों के मुताबिक धरसींवा के ग्राम देवरी में सोमवार को दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया था। शाम करीब 7 बजे बड़ी संख्या में लोग दशहरा देखने पहुंचे थे। इनमें सिलतरा के आधा दर्जन युवक भी शामिल थे। कुछ युवक गांव की युवतियों पर फब्तियां कस रहे थे। साथ ही उनका वीडियो भी बनाने लगे। यह देखकर दुर्गोत्सव समिति के सदस्य भानुप्रताप वर्मा ने उन्हें रोकते हुए वीडियो नहीं बनाने के लिए कहा।
********Advertisement********
साथ ही युवतियों पर फब्तियां कसने पर भी आपत्ति की। इससे युवक नाराज हो गए और मारपीट शुरू कर दी। आरोपी युवकों ने भानु पर चाकू से कई वार किए। इससे उसकी मौत हो गई। एक अन्य युवक भी घायल हो गया। घटना से कार्यक्रम में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने चार आरोपी युवकों को पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
होम आइसोलेशन और एम्बुलेंस को लेकर थाना प्रभारी और बीएमओ के बीच विवाद का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित जवानों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने को लेकर रविवार देर शाम विवाद हुआ। दोनों के बीच फोन पर ही जमकर गाली-गलौच हुआ। अब बीएमओ ने इसकी शिकायत कलेक्टर रितेश अग्रवाल से कर एफआईआर की मांग की है।जानकारी के मुताबिक तोयनार थाना प्रभारी संतोष ठाकुर और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. आदित्य साहू आपस में भिड़ गए। दरअसल, तोयनार थाने में 18 अक्टूबर को 50 से अधिक पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव मिले थे। बीएमओ डॉ. आदित्य का कहना है कि जवानों को कोविड अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा गया था। आरोप है कि थाना प्रभारी और जवानों ने भर्ती होने से मना कर दिया। उन्होंने होम आइसोलेशन की मांग की। एंबुलेंस भी भेजी, लेकिन सिर्फ दो ही जवान भर्ती होने के लिए अस्पताल पहुंचे।
बीएमओ डॉ. आदित्य का यह भी आरोप है कि होम आइसोलेशन में जवान अपने स्वास्थ्य की सूचना ने डॉक्टरों को नहीं दे रहे थे। जबकि दिन में दो बार जानकारी देना जरूरी है। इसी बीच 25 अक्टूबर की शाम करीब 6.30 बजे तोयनार थाना प्रभारी ने कॉल कर एंबुलेंस भेजने के लिए कहा और बदतमीजी से बात करते हुए गाली गलौज करने लगे। मना करने के बावजूद भी उन्होंने अपशब्द कहा और धमकी दी।
इस मामले में तोयनार थाना प्रभारी संतोष ठाकुर का कहना है कि उन्होंने डॉक्टर के साथ फोन पर अच्छे से बात की थी। डॉक्टर ही पहले भड़के और अपशब्द कहने लगे। इस पर उन्होंने भी आवेश में आकर डॉक्टर को अपशब्द कह दिया। थाना प्रभारी ठाकुर ने बताया कि कई जवान 15 तारीख से ही पॉजिटिव थे। उनको कोविड अस्पताल में भर्ती कराने के लिए बीएमओ से एंबुलेंस की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था।
********Advertisement********
इस घटना के बाद डॉक्टरों ने थानेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कोविड में लगातार ड्यूटी और अभद्रता से परेशान डॉक्टर अब थानेदार के खिलाफ कलेक्टर और एसपी से शिकायत करने के लिए जा रहे हैं। इससे पहले भी ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर नाराजगी की घटना सामने आ रही चुकी है। उस समय में भी स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता ग्रामीणों ने की थी। कलेक्टर को सौंपी गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि आरोपी थाना प्रभारी के खिलाफ हमारी एक्ट और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए साथ ही उसे 24 घंटे के भीतर सेवा से बर्खास्त भी किया जाए।
फिल्म बंटी-बबली से प्रेरित होकर रायपुर में लोगों को ठगने वाले प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों के खिलाफ पुलिस को 100 शिकायतें मिली हैं। आरोपियों ने किसी को नौकरी दिलाने के नाम पर, तो किसी को उसकी जमीन खरीदने के नाम पर ठगा है। कई लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया है। हर बार दोनों अपना नाम और मोबाइल का सिम बदल लेते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक भाठागांव निवासी पद्दुम्न अंबरीश शर्मा और राजनांदगंव की सिमरन लालवानी राजेंद्र नगर इलाके में लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। दोनों मिलकर रोज विज्ञापन पढ़ते थे। और उसमें जमीन बेचने वालों का पता करते थे। जमीन बेचने वालों को फोन करते थे। पद्दुम्न खुद को खरीदार बताता था और सिमरन वकील बनकर जमीन बेचने वाले को उनके अधूरे दस्तावेज बनाने का झांसा देते थे। और दस्तावेज बनाने के नाम पर पैसे ले लेते थेइसके बाद अपना मोबाइल फोन बंद कर देते थे। पीडि़तों ने इसकी शिकायत खम्हारडीह, सिविल लाइन और आमानाका थाने में की थी। पुलिस ने अपराध दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उल्लेखनीय है कि राजेंद्र नगर के दीपक जिंदवानी और खम्हारडीह के श्रवण कुमार राठौर की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कई लोगों ने शिकायत की है।
********Advertisement********
>पूरा खर्च ठगी के पैसों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों युवक-युवती ठगी के पैसों से अपने घर का खर्चा चलाते थे। मकान का किराया, राशन, घर के जरूरी सामान सभी ठगी के पैसों से खरीदते थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कूलर, टीटेबल, स्टूल, सोफा, तखत आदि घरेलू सामान सहित बड़ी संख्या में फर्जी नियुक्ती पत्र बरामद किया गया है। नियुक्ति पत्र एनआरडीए व सिंचाई विभाग के हैं। इसके अलावा फर्जी सील भी बरामद किया गया है।
पूरा खर्च ठगी के पैसों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों युवक-युवती ठगी के पैसों से अपने घर का खर्चा चलाते थे। मकान का किराया, राशन, घर के जरूरी सामान सभी ठगी के पैसों से खरीदते थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कूलर, टीटेबल, स्टूल, सोफा, तखत आदि घरेलू सामान सहित बड़ी संख्या में फर्जी नियुक्ती पत्र बरामद किया गया है। नियुक्ति पत्र एनआरडीए व सिंचाई विभाग के हैं। इसके अलावा फर्जी सील भी बरामद किया गया है।
मैकेनिकल इंजीनियर अपनी अय्याशी के चलते कर्ज से लदे होने और कर्ज की रकम चुकाने के लिए तीन अंतराज्यीय डकैती को शामिल कर लूट की योजना बनाई थी। 10 डकैत साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचा था लेकिन जिस घर में डकैती डालने पहुंचा उसके हौसल के आगे डकैतों को उल्टे पांव मैदान छोडक़र भागना पड़ेगा। प्रार्थी नंदू मोहंती के हिम्मत के आगे डकैतों की एक ना चली। आरोपियों ने एक ही स्थान में और कई व्यापारियों को लूटने की योजना बनाई थी। डकैती का प्लान बनाने वाला मास्टर माइंड विकास प्रधान कर्ज से लदा हुआ था, लूट में बड़ा हाथ मारने और डकैती में करोड़ो रुपए मिलने का लालच देकर अपने साथ अन्य साथियों को मिला लिया। साथ ही अंतरराज्यीय गिराहों ओडिसा के डकैतों को अपनी इस योजना में शामिल कर लिया था।
डकैती करने से पहले व्यापारियों के घर की 3 दिन रैकी कर साथियों के साथ डकैती का प्लान बनाया था। पिथौरा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार एक आरोपी के निशानदेही पर 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास डकैती के लिए इस्तेमाल की जानी वाली एक रिवाल्वर, 2 कारतूस, एक कट्टा बरामद किया। सभी आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 398, 457, 34 और आम्र्स एक के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने स्थानीय कंट्रोल रूम में पत्रकारों को बताया कि पिथौरा निवासी नंदू माहंती 44 साल के घर 22 अक्टूबर की रात्रि में डकैती का असफल प्रयास किया गया था। प्रार्थी महंती के घर डकैती करने पहुंचे डकैतों से पूर्व में दो सरायपाली के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के बताये अनुसार व साइबर व पिथौरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना का मास्टर माइंड विकास प्रधान ग्राम बरबसपुर थाना बसना हॉल प्रोफेसर कॉलानी रायपुर विकास प्रधान 10 लाख रुपए के कर्ज से लदा था,जिसे चुकाने के लिए पिथौरा में बड़े व्यवसायी के घर की रैकी कर अपने साथियों के साथ डकैती करने की योजना तैयार और व्यवसायी नंदू मोहंती के घर करोड़ो रुपए होने के लालच में डकैती की प्लान बनाया। डकैती करने से पहले नंदू मोहंती के मकान का रैकी कर डकैती डालने के लिए आरोपी विकास प्रधान ने अपने साथ उमेश उर्फ मुन्ना उम्र 23 वर्ष बांजीपाली थाना बसना, आदर्श मिश्रा उम्र 21 वर्ष ग्राम मोहका थाना बसना एवं चैतलाल खुंटे उम्र 28 वर्ष बेलडीही पठार थाना बसना को घटना डकैती में शामिल कर लिया।
********Advertisement********
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने स्थानीय कंट्रोल रूम में पत्रकारों को बताया कि पिथौरा निवासी नंदू माहंती 44 साल के घर 22 अक्टूबर की रात्रि में डकैती का असफल प्रयास किया गया था। प्रार्थी महंती के घर डकैती करने पहुंचे डकैतों से पूर्व में दो सरायपाली के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के बताये अनुसार व साइबर व पिथौरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना का मास्टर माइंड विकास प्रधान ग्राम बरबसपुर थाना बसना हॉल प्रोफेसर कॉलानी रायपुर विकास प्रधान 10 लाख रुपए के कर्ज से लदा था,जिसे चुकाने के लिए पिथौरा में बड़े व्यवसायी के घर की रैकी कर अपने साथियों के साथ डकैती करने की योजना तैयार और व्यवसायी नंदू मोहंती के घर करोड़ो रुपए होने के लालच में डकैती की प्लान बनाया। डकैती करने से पहले नंदू मोहंती के मकान का रैकी कर डकैती डालने के लिए आरोपी विकास प्रधान ने अपने साथ उमेश उर्फ मुन्ना उम्र 23 वर्ष बांजीपाली थाना बसना, आदर्श मिश्रा उम्र 21 वर्ष ग्राम मोहका थाना बसना एवं चैतलाल खुंटे उम्र 28 वर्ष बेलडीही पठार थाना बसना को घटना डकैती में शामिल कर लिया।
इसमें से एक आरोपी वहीं गिर पड़ा,जिसे मोहंती परिवार ने दबोज लिया। बाहर खड़े 3 डकैत मौका पाकर कार से भाग निकले। इसके अलावा घर के अंदर से तीन डकैत भी बाहर खड़ी कर रखी मोटर साइकिल में सवार होकर भागने में कामयाबी पा ली। मोहंती परिवार के बचाव-बचाव चिल्लाने की आवाज से पूरा मोहल्ला उठा गया। आसपास में निवास करने वाले उनके रिश्तेदार भी घटना स्थल पहुंचे। 22 अक्टूबर को ही आरोपी को पिथौरा पुलिस के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो डकैती में 10 लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली। इसमें से पुलिस ने आज 4 और इससे पहले 3 को गिरफ्तार कर लिया है। बावजूद इसके तीन डकैत अभी भी पुलिस के गिरफ्तर से फरार है। पुलिस ने अब तक विकास प्रधान, उमेश, आदर्श मिश्रा, चैतलाल खुंटे और मंजीत बाघ,अश्वनी बढगुचिया, प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया है।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २७ अक्टूबर २०२०
छत्तीसगढ़ प्रदेश : . 🌎 निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण अब दो नवम्बर से , एक नवम्बर तक शिक्षक करा सकेंगे पंजीयन🌍
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 26 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाला ’निष्ठा’ ऑनलाइन प्रशिक्षण अब दो नवम्बर से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण में कक्षा पहली से 8वीं तक के शिक्षक और शाला प्रमुख शामिल होंगे। निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिक्षक एक नवम्बर तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संचालक श्री राहुल डी. वेंकट ने प्रशिक्षण के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और सभी जिला परियोजना समन्वयकों को प्रशिक्षण आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के प्रथम तीन माड्यूल का दो नवम्बर से दीक्षा पोर्टल पर प्रारंभ किया जाएगा। शिक्षक अपना पंजीयन दीक्षा पोर्टल पर एक नवम्बर तक करा सकते है। कक्षा पहली से 8वीं तक के छत्तीसगढ़ राज्य के एक लाख 34 हजार 599 शिक्षकों और शाला प्रमुखों का क्षमता संवर्धन और नेतृत्व गुणों का विकास किया जाना है।
रायगढ़ : . 🌎 पुलिस अभियान समर्पण कार्यक्रम, सदस्यता प्रदाय करने हेतु योग्यता रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन🌍
कोविड-19 काल में वरिष्ठ नागरिकों को संक्रमण का सर्वाधिक खतरा बना रहता है उनके सुरक्षा एवं समस्या निवारण हेतु रायगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ रायपुर के दिशा-निर्देश पर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले के सभी थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सम्र्पण अभियान प्रारंभ कर वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस से सीधा संपर्क स्थापित करने, उनके विरूद्ध घटित अपराधों के त्वरित निराकरण करने एवं उनके प्रति पुलिस को अधिक संवेदनशील करने हेतु कोविड-19 काल में आवश्यक वस्तु व सेवाएं उपलब्ध कराने तथा आश्रमों में वरिष्ठ नागरिकों के निवास करने के कारण का पता कर उन्हें उनके घर वापस करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में अभियान समर्पण कार्यक्रम जिला-रायगढ़ में गत 20 अक्टूबर से चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान आवश्यक आपात सेवा उपलब्ध कराने पुलिस विभाग से अभियान समर्पण सदस्यता प्रदाय करने हेतु योग्यता रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा।
कवर्धा : . 🌎 फोटोयुक्त मतदाता सूची का लेजर प्रिंटिंग का कार्य के लिए निविदा आमंत्रित🌍
कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया के 393 एवं विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा के 409 कुल 802 मतदान केन्द्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का लेजर प्रिंटिंग का कार्य किया जाना है। इस हेतु आगामी पांच नवंबर को दोपहर 3 बजे तक सीलबंद निविदाएं कार्यालय के कक्ष क्रमांक 23 सामान्य निर्वाचन शाखा में आमंत्रित की गई है। निविदाएं इसी दिन सायं 4 बजे खोली जाएगी। निविदा प्रपत्र कार्यालयीन समय में इस कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। निविदा प्रपत्र जिला कबीरधाम के वेबसाईट www.kawardha.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते है।
कवर्धा : . 🌎 जिला योजना समिति कबीरधाम के 8 सदस्यों के निर्वाचन 6 नवंबर को🌍
जिला योजना समिति कबीरधाम के 8 सदस्यों के निर्वाचन हेतु छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति नियम 1998, नियम 4 के अंतर्गत नगरीय निकायों तथा जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों का सम्मिलन आगामी 6 नवंबर को जिला पंचायत कबीरधाम के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। नगरीय निकायों से एक सदस्य का निर्वाचन सबेरे 10 बजे से और ग्रामीण क्षेत्र से सात सदस्यों का निर्वाचन दोपहर 3 बजे से किया जायेगा।
गुंडरदेही : . 🌎 गुंडरदेही में पेट्रोल पंप के मैनेजर को झांसे में लेकर की 36 हजार रुपए की ठगी🌍
एक फ्यूल्स का मैनेजर ठगी का शिकार हो गया। ठगी करने वाले आरोपी स्कूटी में आए और मैनेजर से कहा कि मेरे ट्रक में तेल आ रहा है। मुझे पेमेंट करना है, मैं आपको पेटीएम कर देता हूं मुझे नगदी रकम की जरूरत है। मैनेजर को झांसे में लेते हुए 36 हजार रुपए नगदी राशि की मांग की। पेट्रोल पंप के मैनेजर ने जालसाज की बातों में आकर उसे नगद 36 हजार दे दिए। पलक झपकते ही ठग मैनेजर को चकमा देकर रफूचक्कर हो गए। प्रार्थी अरविंद गिरी ने थाना में इसकी लिखित शिकायत की। प्रार्थी की शिकायत के अनुसार थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर अपनी टीम के साथ घटना स्थल की जांच की। गौरतलब है कि गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर रोज व्हाट्सएप मैसेज से 5000 लोगों को जागरूकता मैसेज भेजते हैं। उसके बाद भी लोग जागरुक नहीं हो पा रहे हैं। गुंडरदेही थाना क्षेत्र में ठगी का शिकार होना मतलब लोगों अभी भी जागरूकता की कमी है।
पेंड्रा-गौरेला-मरवाही : . 🌎विधायक रेणु जोगी के न्याय यात्रा पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक🌍
मरवाही उपचुनाव के दौरान, जोगी कांग्रेस से विधायक डॉ रेणु जोगी मरवाही विधानसभा क्षेत्र में लगातार घूम घूम कर कांग्रेस के विरोध में लोगों से सम्पर्क कर रही हैं। इस बीच शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग ने डॉ रेणु जोगी का लोगों से मिलने जुलने पर, कोरोना का हवाला देकर रोक लगाई दी है। विधायक डॉ रेणु जोगी, हॉट बाजारों में रेणु जोगी लोगों से मिल रही थी। इसलिए, प्रशासन ने कोविड-19 का हवाला देकर उनका लोगों से मिलने जुलने पर रोक लगाई है ।विधायक डॉ रेणु जोगी ने जिला प्रशासन से न्याय यात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी। इस रोक के बाद अब जोगी परिवार मारवाही में न्याय यात्रा नहीं निकाल पाएगा।
जशपुर : . 🌎 डीजीपी डी.एम. अवस्थी ने हैण्डपंप मिस्त्री की शिकायत पर बगीचा थाने के एसआई व आरक्षक को किया निलंबित🌍
छत्तीसगढ़ डीजीपी ने एसआई और आरक्षक को हैण्डपंप मिस्त्री की शिकायत पर निलंबित कर दिया है। खबर बाहर आते ही प्रदेश भर के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। धरमदास जो हैण्डपंप मिस्त्री है। जिला जशपुर के बगीचा थाना में पदस्थ एसआई महेश साहू एवं आरक्षक अतिश मिंज के द्वारा जबरदस्ती 50 हज़ार रुपये लेने की शिकायत डीजीपी डी.एम. अवस्थी से की है। डीजीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआई और आरक्षक को शिकायतकर्ता से 50 हजार रूपये जबरदस्ती लेने के आरोप में निलंबित किया है। एक मोटर सायकिल सवार शिक्षक ने धरमदास को टक्कर मार दी थी, जिससे वह घायल हो गया था। इसके बाद शिक्षक ने उसे ईलाज हेतु 60 हजार रूपये दिया था। जिसकी जानकारी दोनोंं पुलिस कर्मियों को लग गई, जिसके बाद उन्होंने धरमदास से 50 हजार रूपये धमकी देते हुए रुपये ले लिए। जिसकी शिकायत धरमदास ने डीजीपी से की। शिकायत पश्चात डीजीपी ने जांच के आदेश दिए थे। जांच में दोनों पुलिसकर्मी पर भष्टाचार का आरोप प्रमाणित होना पाया गया। जिसके कारण डीजीपी ने दोनों पुलिकर्मियों को निलंबित कर दिया। दोनों आरोपियों का निलंबन अवधि में मुख्यालय रक्षित केन्द्र जशपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों को नियम अनुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।
रायपुर : . 🌎 छग जनसंपर्क विभाग के दो अधिकारियों को मिली पदोन्नति🌍
राज्य सरकार ने जनसंपर्क विभाग के दो अधिकारियों का पदोन्नति आदेश जारी किया है। आदेशानुसार नई दिल्ली स्थित छग सूचना केंद्र में पदस्थ उप संचालक सुनील सिंह और रायपुर जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ पवन कुमार गुप्ता को विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर संयुक्त संचालक और सहायक संचालक ललित चतुर्वेदी को उप संचालक के पद पर पदोन्नत किया गया है।
रायपुर : . 🌎गृहग्राम कुरूदडीह पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, परिवार के साथ नवाखाई कार्यक्रम में हुए शामिल🌍
सीएम भूपेश बघेल इन दिनों लगातार चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं। लेकिन सोमवार को उन्होंने व्यस्तता के बीच परिवार के लिए समय निकालकर अपने गृहग्राम कुरूदडीह पहुंचे। यहां वे परिवार के साथ नवाखाई कार्यक्रम में शामिल हुए।इस दौरान सीएम भूपेश ने अपने हाथ से धान मींजकर चावल निकाला और अपने खेतों में काम करने वाले किसानों से चर्चा की। बता दें कि छत्तीसगढ़ के किसान दशहरा के दिन नवाखाई का कार्यक्रम करते हैं। इस दिन नई फसल की पूजा की जाती है।
सूरजपुर : . 🌎 गांजे की खेती करने वाला गिरफ्तार, लाखों का गांजा बरामद🌍
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में पुलिस ने अवैध तरीके से गांजे की फसल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी ग्रामीण के बाड़ी से 30 गांजे का पौधा बरामद किया है, जिसका वजन लगभग 45 किलो है। यह मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मकनपुर के रहने वाले सैनाथ पैकरा अपने खेत में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का पौधा लगाया है। लिहाजा प्रतापपुर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर उसके बाड़ी की तलासी ली, जहां उसके खेत से 30 नग हरा गांजा कुल वजन 44.300 किलो ग्राम का गांजा मिला, जिसकी कीमत 2 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रायगढ़ : . 🌎 शासकीय भूमि को खुली नीलामी प्रक्रिया के तहत आबंटन किये जाने हेतु प्रस्तावित : दावा-आपत्ति 11 नवम्बर 🌍
राजस्व निरीक्षक नजूल के प्रतिवेदनानुसार नजूल रायगढ़ अंतर्गत रिक्त शासकीय भूमि को खुली नीलामी प्रक्रिया के तहत आबंटन किये जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है। जिसके तहत रीवापारा-4950 वर्गफूट, रीवापारा-2582 वर्गफूट, चांदमारी सर्किट हाऊस-9500 वर्गफूट, बुजीभवन चौक-1216, 1700 एवं 137 वर्गफूट, मधुबनपारा-4100, 3000 एवं 1700 वर्गफूट भूमि है।
उक्त भूमि के संबंध में यदि किसी हितबद्ध पक्षकार अथवा कोई भी व्यक्ति को किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपना दावा-आपत्ति न्यायालय नजूल अधिकारी, रायगढ़ में सुनवाई तिथि 11 नवम्बर 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे तक स्वयं अथवा अपने अभिभाषक के द्वारा उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा तथा प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये न्यायालय नजूल अधिकारी, रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस में संपर्क कर सकते है।
राजनांदगांव : . 🌎 माइनिंग विभाग ने अवैध खनन एवं परिवहन करने वालों पर की कार्रवाई🌍
डिप्टी कलेक्टर सह जिला खनि अधिकारी श्री राहुल रजक नेतृत्व में माइनिंग विभाग ने अवैध खनन एवं परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की। इस अवसर पर खनि निरीक्षक श्री राजू यादव उनके साथ रहे। खनिज विभाग ने अवैध परिवहन करने वालों का वाहन सहित रेत, साधारण पत्थर आदि जब्त किया।
डिप्टी कलेक्टर सह जिला खनि अधिकारी श्री राहुल रजक की अगुवाई में सुबह से कार्रवाई करने निकली टीम ने डोंगरगांव, राजनाँदगाँव, खैरागढ़, ठेलकाडीह क्षेत्र में सघन अभियान चलाते हुए अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त किया। इन पर आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
राजनांदगांव : . 🌎 'पढऩा लिखना अभियान के तहत स्वयंसेवी भाव से सेवा के लिए साक्षरता में सहयोग हेतु प्रस्ताव आमंत्रित🌍
केन्द्र प्रवर्तित 'पढऩा लिखना अभियान इस वर्ष से स्वीकृत किया गया है। जिसमें प्रदेश के 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान किया जाना है। यह कार्य जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण (जिला लोक शिक्षा समिति) के माध्यम सेे जिले में क्रियान्वित किया जाएगा। असाक्षरों को पढ़ाने वाले अनुदेशकों को स्वयंसेवी भावना से नि:शुल्क पढ़ाया जाना है। इस अभियान में नीति आयोग द्वारा निर्धारित आकांक्षी जिलों राष्ट्रीय व राज्य के औसत साक्षरता वाले जिलों महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता प्रदान किया गया है। जिले में भी यह कार्यक्रम संचालित किया जाना है।
पढऩा लिखना अभियान के मार्गदर्शिका के अनुसार इस अभियान में सिविल सोसायटी, गैर सरकारी संगठन, कार्पोरेट सोशल सेक्टर जिन्हे साक्षरता परियोजना में कार्य करने का अनुभव हो उनका भी इस कार्य में सहयोग लिया जा सकता है। यह कार्य पूर्णत: नि:शुल्क होगा। असाक्षरों को साक्षर करने के इस कार्य में स्वयंसेवी भावना रखने वाले सेवाभावी अशासकीय संगठन, सिविल सोसायटी एवं कार्पोरेट सेक्टर जो इसमें सहयोग प्रदान करना चाहें वे अपनी सहमति प्रदान करते हुए कार्यक्षेत्र से अवगत कराना होगा। इसके लिए जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण (जिला लोक शिक्षा समिति) कार्यलय जिला लोक शिक्षा समिति कलेक्टोरेट प्रथम तल कक्ष क्रमांक 108 जिला परियोजना अधिकारी से संपर्क कर अपने कार्यक्षेत्र से अवगत करा सकते हैं।
दुर्ग : . 🌎 जय बालाजी इंडस्ट्रीज बोरई इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर संरक्षित क्षेत्र घोषित🌍
जय बालाजी इंडस्ट्रीज बोरई इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर, ग्राम रसमड़ा को संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है। संरक्षित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में 1 वर्ष की अवधि के लिए यह आदेश लागू होगा। संरक्षित क्षेत्र में अधिकृत व्यक्ति को छोड़कर अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा अन्तर्गत् ग्राम कुपेर कुंजाम पारा के आंगनबाडी केन्द्र में सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। सभी पात्र आवेदिका 10 नवम्बर तक बंद लिफाफा/डाक या स्वयं उपथित होकर परियोजना कार्यालय दन्तेवाड़ा में कार्यालयीन समय 10%30 बजे से 5%30 बजे तक आवेदन निर्धारित दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा में कार्यालयीन समयावधि में संपर्क किया जा सकता है।
बीजापुर : . 🌎 जवाहर नवोदय विद्यालय में विभिन्न सामग्री हेतु निविदा आमंत्रित🌍
जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर द्वारा दिसम्बर 2020 से अप्रैल 2021 तक के लिए किराना, दैनिक उपयोगी सामग्री, स्टेशनरी सामग्री, यूनिफार्म सिलाई, फल, हरी सब्जियां, स्वीट एण्ड बेकरी, नॉनवेज, विद्युत सामग्री, बिछावन सामग्री, खेल सामग्री एवं चार पहिया वाहन के लिए आवश्यक निविदा प्रपत्र विद्यालय के कार्यालय से दिनांक 26 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2020 तक कार्यालीन समय के मध्य 100 रुपये के नगद भुगतान अथवा बैंक ड्रॉफ्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। सील बंद प्रपत्र दिनांक 10 नवम्बर 2020 शाम 5 बजे तक ही स्वीकार किये जायेगें। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी विद्यालय के वेबसाईट https://www.navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/bijapur_B/en/home पर उपलब्ध है।
विद्यालय वेबसाईट से निविदा प्रपत्र डाउनलोड किया जा सकते है तथा निविदा प्रपत्र जमा करने के समय 100 रुपये प्रपत्र की नगद राशि विद्यालय में जमा करनी होगी। निविदा दिनांक 11 नवम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर में विद्यालय क्रय सलाहकार समिति एवं उपस्थित निविदाकर्ताओं के समक्ष खोली जायेगी। क्रय सलाहकार समिति किसी एक अथवा सभी निविदाओं को आशिंक अथवा पूर्णरुप से बिना कारण बताये अस्वीकार कर सकती है। प्रशासनिक कारणवश निविदा खुलने की तिथि एवं स्थान में परिवर्तन किया जा सकता है।
रायपुर : . 🌎 जनता कांग्रेस के 3 विधायक शामिल होना चाहते है कांग्रेस में: मंत्री जयसिंह🌍
मरवाही उप चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में दल बदल का खेल जारी है। मरवाही चुनावी गलियारे में हर दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही है। राजनैतिक गलियारे में चर्चा तेज है, कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के तीन विधायक कांग्रेस में शामिल होना चाहते है।मंत्री जय सिंह अग्रवाल राजनैतिक गलियारे की इस चर्चा पर बयान देकर हवा को तेज कर दिया। मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दावा किया है, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 4 विधायकों में से 3 विधायक कांग्रेस पदाधिकारियों के संपर्क में है।
जनता कांग्रेस के विधायकों को कांग्रेस ज्वाइन कराना है या नहीं? इस बात का निर्णय हाईकमान द्वारा लेने की बात मंत्री अग्रवाल ने कही है। आपको बता दे कि विधायक रेणु जोगी को मिलकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 4 विधायक है। 4 विधायकों में से 3 विधायक कांग्रेस के आला नेताओं से संपर्क कर रहे है, इस चर्चा से राजनैतिक गलियारा गर्म है।