अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २८ जुलाई २०२०
स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 277 नए मामले सामने आए हैं और 267 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं, आज 1 संक्रमितों की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार आज रायपुर से 138, राजनांदगांव से 20, दुर्ग से 19, बिलासपुर व बस्तर से 18-18 नारायणपुर से 11, रायगढ़ व बलौदाबाजार से 08-08, सरगुजा व गरियाबंद से 06-06, कबीरधाम से 05, कोरबा व मुंगेली से 04-04, बलरामपुर, जशपुर व दन्तेवाड़ा से 03-03, कांकेर से 02, जांजगीर-चांपा से 01 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 जुलाई की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाता है। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन घोषित विकासखंड इस प्रकार हैं -
सर्चिंग पर निकली डीआरजी की टीम ने नक्सली कैंप पर हमला कर नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया है. पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली सामान बरामद किया
28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों ने शहीद सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. शहीद सप्ताह के पहले दिन डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली सामान बरामद किया है.तोयनार थाना क्षेत्र में गुमनेर के जंगलों में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद सर्चिंग पर निकली डीआरजी की टीम ने नक्सली कैंप पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में नक्सली मौके से भागने में कामयाब हो गए
पुलिस को घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान 3 टेंट, 10 पिट्ठू, कुकर बम, दवाइयां, नक्सली साहित्य समेत भारी मात्रा में दैनिक उयोग के समान बरामद किए हैं. फिलहाल जवान घटना स्थल की सर्चिंग कर रहे हैं.
ग्रामीणों में दहशत फैलाने की कोशिश
इससे पहले भी जवानों ने दंतेवाड़ा में नक्सलियों के शहीद स्मारक को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है. 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली पुलिस हमले में मारे गये अपने साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मना रहे हैं. नक्सलियों ने जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाकर शहीदी सप्ताह मनानने का ऐलान किया है. नक्सली अपने बंद को सफल बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. नक्सलियों ने कुछ अंदरूनी इलाकों में बैनर-पोस्टर्स के जरिए नागरिकोंं में खौफ पैदा करने की कोशिश की है, वहीं अपने बंद के पहले ही दिन नारायणपुर जिले के करियामेटा में स्थित कैंप में ड्यूटी में तैनात जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है.
लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश
इसके अलावा सोमवार को नक्सलियों ने अन्तागढ़ ब्लॉक के ताड़ोकी में भी पर्चे फेंके थे. इसके अलावा नक्सलियों ने पखांजूर से कापसी जाने वाले मार्ग पर बैनर, पोस्टर और पर्चे लगाकर ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी. बैनर में नक्सलियों ने मई महीने में मदनवाड़ा मुठभेड़ में मारे गए चारों नक्सली रैनू, कृष्णा, सबिता और प्रमिला का जिक्र किया था और उन्हें शहीद बताया है.
कृषि उत्पादन आयुक्त एवं एसीपी डाॅ. एम गीता ने आज जिले के महासमुंद विकासखण्ड स्थित ग्राम कोना एवं बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम तिलईदादर में स्थित गोठानों का निरीक्षण किया
कृषि उत्पादन आयुक्त एवं एसीपी डाॅ. एम गीता ने आज जिले के महासमुंद विकासखण्ड स्थित ग्राम कोना एवं बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम तिलईदादर में स्थित गोठानों का निरीक्षण कर उनकी गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने गोठान में गोधन न्याय योजना की गौपालकांे को होने वाली भुगतान सम्बंधित तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही गोठान में होने वाली विभिन्न अन्य गतिविधियां, महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों, ग्राम गोठान प्रबंधन समिति के सदस्यों से बातचीत उनके कार्यों के बारे में जानकारी एवं कार्यों को देखकर प्रसन्नता जाहिर किया। राज्य शासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गोधन न्याय योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत गोठानों में 02 रूपए प्रति किलो की दर गोबर की खरीदी की जा रही हैं।
कृषि उत्पादन आयुक्त डाॅ. गीता ने महासमुुंद विकासखण्ड के ग्राम कोना के गोठान पहुॅचकर वहां संचालित गतिविधियों की जानकारी ली और गौठान समिति के सदस्यों से गोबर खरीदी के संबंध में चर्चा की। इस दौरान गौठान समिति के सदस्यों ने बताया कि कोना में 65 पशुपालक और 312 मवेशियां हैं। 8 से 10 पशुपालकों द्वारा प्रतिदिन यहां गोबर विक्रय किया जाता है तथा गोठान समिति के सभी सदस्यों को सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया गया हैं। इसी प्रकार महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के सामग्रियों का निर्माण किया जाता हैं, इनमें फिनाॅयल, कीटनाशक दवाईयाॅ, वर्मी कम्पोस्ट खाद, अगरबत्ती, काढ़ा, सेनेटाईजर, चूड़ियाॅ एवं राखियाॅ सहित अन्य सामग्रियाॅ शामिल हैं। इसी प्रकार गोठान समिति के सदस्यों ने बताया कि गोठान से बनाए गए खाद को गाॅव के किसानों के द्वारा काफी मात्रा में क्रय कर रहें हैं। उन्होंने गोठान समिति के सदस्यों के खाता जिला सहकारी बैंक में खोले जा रहे हैं। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि सभी गोठान समिति के बैंक खाते सहकारी बैंकों के माध्यम से खोले गए हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के किसान जैविक चावल (आॅर्गेनिक राईस) किस्म ब्लैक राईस का उत्पादन कर रहे हैं, जो शुगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य बीमारियों के लिए काफी लाभदायक हैं, जिसका जैविक प्रमाणीकरण किया जा चुका हैं। डाॅ. गीता ने गोठान में चारा लगाने तथा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका से जोड़ने के लिए सब्जी-भाजी की खेती करने पर जोर दिया।
इसी प्रकार डाॅ. एम गीता ने बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम तिलईदादर के गोठान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां बनाएं गए घुरवा और वर्मी बेड तथा महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों का भी अवलोकन किया। इस दौरान गोठान समिति के सदस्यों ने बताया कि ग्राम में 75 पशुपालक तथा 278 मवेशियां हैं। गोठान में 16 पशुपालकों द्वारा गोबर विक्रय किया जाता हैं। इस दौरान डाॅ. गीता ने स्व-सहायता समूहों के सदस्यों के उत्पाद को देखकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने गोठान स्थित वर्मी बेड का भी अवलोकन किया इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पक्की वर्मी बेड का निर्माण करने के निर्देश दिए। साथ ही गोठान में क्रय किए जा रहे हैं गोबर का हिसाब-किताब रखने के लिए क्रय पत्रक और गोठान में रखें रजिस्टर में मात्रा और अंकित राशि का अवलोकन किया। इस अवसर पर संचालक कृषि श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, कृषि विभाग के संयुक्त संचालक श्री गयाराम सहित जिले के संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
ऑनलाइन के अतिरिक्त पढ़ाई-लिखाई के लिए होंगी वैकल्पिक व्यवस्थाएं ,गांवों और मोहल्ले में समुदाय की सहायता से बच्चों के सीखने की होगी व्यवस्था,, लाउडस्पीकर स्कूल, बुलटू के बोल ,,स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी
पढ़ई तुंहर दुआर योजना में ऑनलाइन के अतिरिक्त बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की जाएंगी, जिससे बच्चों को ऑनलाइन के बिना भी शिक्षा उपलब्ध हो सके। राज्य शासन ने अब यह विचार किया है कि पढ़ई तुंहर दुआर में ऐसे घटक भी जोड़े जाए जिनके लिए ऑनलाइन की आवश्यकता न हो। इसमें गांवों तथा मोहल्लों में समुदाय की सहायता से बच्चों के सीखने-पढ़ने की व्यवस्था, लाउडस्पीकर स्कूल और बुलटू के बोल जैसे घटकों को जोड़ा जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने कोरोना संक्रमण के समय बच्चों की पढ़ाई-लिखाई जारी रखने के संबंध में इन योजनाओं को शत-प्रतिशत स्कूलों में लागू करने के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और संकुल समन्वयकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना महामारी द्वारा संक्रमण को देखते हुए स्कूल के खुलने के संबंध में अनिश्चितता है। ऐसी स्थिति में बच्चों के सीखने-पढ़ने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं करना आवश्यक है। राज्य सरकार ने इसके लिए पढ़ई तुंहर दुआर योजना प्रारंभ की है। इस योजना का एक महत्वपूर्ण घटक ऑनलाइन पढ़ाई है जिसे cgschool.in के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश के लगभग 20 लाख बच्चों और 2 लाख शिक्षक ऑनलाइन के माध्यम से सिखाने-पढ़ाने के कार्यक्रम से जुड़े हुए है।
राज्य शासन ने अब यह विचार किया है कि पढ़ई तुंहर दुआर में ऐसे घटक भी जोड़े जाए जिनके लिए ऑनलाइन जाने की आवश्यकता न हो। इसमें गांवों तथा मोहल्लों में समुदाय की सहायता से बच्चों के सीखने-पढ़ने की व्यवस्था, लाउडस्पीकर स्कूल और बुलटू के बोल जैसे कार्यक्रम यथाशीघ्र प्रारंभ किए जाने का प्रयास किया जाएगा।
गांव और मोहल्लों में समुदाय की सहायता से बच्चों की सीखने-पढ़ने की व्यवस्था करना :- इसके लिए शिक्षक उन सभी गांवों में समुदाय के महत्वपूर्ण व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करेंगे जिसमें बच्चे उनके स्कूल में पढ़ने आते हैं। समुदाय के महत्वपूर्ण व्यक्तियों से अनुरोध करेंगे कि वे गांव, मोहल्ले में ही बच्चों के सीखने-पढ़ने की व्यवस्था करें। शिक्षक इन गांवों, मोहल्लों में जाने के लिए अपना स्वयं का एक कैलेण्डर तैयार करेंगे और निश्चित तिथि और समय पर गांव, मोहल्ले में जाकर समुदाय की सहायता से बच्चों को सिखाने-पढ़ाने में सहायता करेंगे। इस संबंध में वैकल्पिक पाठ्यक्रम और पढ़ाई के तरीकों के बारे में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश शीघ्र जारी किए जाएंगे। समग्र शिक्षा द्वारा बच्चों की दी जाने वाली सीखने-पढ़ने के संबंध में भी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में जो शिक्षक स्वेच्छा से भाग लेना चाहते है उनके लिए एक गूगल फार्म भी तैयार किया गया है।
लाउडस्पीकर स्कूल:- वीडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान कई शिक्षकों ने बताया कि पंचायतों की सहायता से लाउडस्पीकर द्वारा गांव में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। विचार है कि इस योजना को प्रदेश के सभी पंचायतों में विस्तारित किया जाए। इसके लिए भी शिक्षकों और पंचायतों को स्वेच्छा से भाग लेने के लिए एक गूगल फार्म तैयार किया गया है।
बुलटू के बोल:- कई शिक्षकों ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान बताया कि वे ऑडियों पाठों को एक मोबाईल से दूसरे मोबाईल द्वारा ब्लूटूथ के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। इसमें इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती और यह फीचर फोन पर भी काम करता है। इस योजना का विस्तार ट्राइबल क्षेत्रों के सभी हाट बाजारों द्वारा किए जाने का विचार है। इसके लिए स्वेच्छा से काम करने वाले व्यक्तियों की जानकारी गूगल फार्म पर डाला जा सकता है।
प्रमुख सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन योजनाओं में शामिल होने के लिए किसी भी शिक्षक पर किसी प्रकार का दबाव नहीं डाला जाए और उन्हीं शिक्षकों को शामिल किया जाए जो स्वेच्छा से इन योजनाओं में शामिल होना चाहते हैं। इन योजनाओं में केन्द्र शासन और राज्य शासन द्वारा समय-समय पर कोविड-19 के संबंध में जारी सभी निर्देश का पालन भी सुनिश्चित करने कहा गया है।
डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा है कि बहुत शिक्षक से स्वेच्छा से इन कार्यक्रमों में जुड़ना चाहते है और बिना निर्देश के भी अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षकों को सिखाने-पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि राज्य शासन के निर्देशों से और ऐसे शिक्षकों के प्रयासों को बल मिलेगा तथा बच्चे बेहतर ढंग से पढ़ सकेंगे।
पुलिस ने नकली नोटों के जखीरे के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महासमुंद पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 लाख 27 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस ने 500 रुपये के 4,235 और 100 के 95 नकली नोट जब्त किए हैं. पांच सदस्यीय गिरोह का सरगना चलाराम नायक बलौदाबाजार जिले में प्रिंटिंग प्रेस चलाता है. गिरोह के अन्य सदस्य बलौदाबाजार जिले के सरसींवा क्षेत्र के रहने वाले हैं.पहले भी यह गिरोह कुछ नकली नोट भीड़-भाड़ वाले इलाके में चलाने के बाद अब बड़े पैमाने पर नोट खपाने की तैयारी में था. आरोपी महासमुंद जिले में पहुंचकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकली नोट खपाने कि फिराक में हैं. जिसके बाद संदिग्धों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की. आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में नकली नोट बरामद हुए.
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी कलाराम ने खुलासा करते हुए बताया कि फोटोकॉपी प्रिंटर मशीन को उसने लोन लेकर खरीदा था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से वहां नोट नहीं खपा पाया. पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि पहले वह 10 और 20 की नोट छाप कर भीड़ भाड़ वाले इलाके में खपाता था. जिसके बाद उसने 500 और 100-100 के नोट छापने का प्लान बनाया था. आरोपी ने बताया कि रायपुर के एक बड़े व्यापारी ने उससे 15 लाख रुपये के नकली नोट की मांग की थी, उसे डिलीवरी देने वो नदी मोड़ के पास पहुंचा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पांच आरोपी गिरफ्तार
1. कलाराम उर्फ रामदास पिता कृपाराम नायक (29) जैतपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
2 मुन्नालाल पिता बहुरसिंग भारती (50 वर्ष) बिलासपुर (टाटा) थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
3. दुर्गा पिता मन्नीराम कुरे (52) बिलासपुर (टाटा) थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
4. रेशम पिता टेंको कोसले (24) ओड़काकन थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
5. भूपेन्द्र पिता कामता जांगड़े (26) ओडकाकन थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
जप्त सामग्री-
100 रूपयें का सिरियल नं. 7BC911426 95 नग नोट 95×100= 9500 रूपये।
500 रूपयें का सिरियल नं. 1EG980787 35 नग नोट 35×500 = 17500 रूपये।
500 रूपयें का सिरियल नं. 1EG980786 4200 नग नोट 4200×500 = 21,00,000 रूपये।
*04. 01 नग कलर फोटो कापी मशीन konica minolta कम्पनी का किमती करीब 1,40,000 रूपये।
01 नग मोनिटर Mega कम्पनी ।
01 नग CPU Intex कम्पनी।
01 नग की-बोर्ड Frontech कम्पनी।
01 नग कम्प्यूटर माउस Punta कम्पनी।
04 नग टोनर इंक विभिन्न रंगो का।
01 नग पेपर कटर मशीन।
02 नग कटर ब्लेड।
02 नग कैंची।
01 नग पेन ड्राईव।
01 नग मोटर सायकल क्र0 CG 06 JR 7283
01 कोर साईज (बोण्ड पेपर) डेर रिम।
सहकारिता विभाग के अंतर्गत संभाग और जिला कार्यालय में पदस्थ प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं,सहकारिता विभाग ने इस संबंध में आज मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया है।
सहकारिता विभाग द्वारा जारी ओदशानुसार उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग श्री एस.के. तिग्गा को कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ नवा रायपुर इन्द्रावती भवन, उप पंजीयक श्री दिलीप जायसवाल को पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ से उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जगदलपुर पदस्थ किया गया है। सहायक पंजीयक श्री अवधेश मिश्रा को संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायपुर से सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं गरियाबंद, सहायक पंजीयक श्री विश्वदीप महोबे को उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग से प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बेमेतरा, सहायक पंजीयक श्री सुरेन्द्र कुमार गोंड़ को उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायगढ़ से नोडल अधिकारी नवीन जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का अतिरिक्त प्रभार, सहायक पंजीयक श्री बी.एल. पोया को उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जगदलपुर से सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं सुकमा, सहायक पंजीयक श्री आशुतोष डडसेना को उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर से प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सूरजपुर, सहायक पंजीयक श्री एम. मिंज को उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कोरबा से प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अंबिकापुर, सहायक पंजीयक श्री रविन्द्रनाथ पैकरा को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अंबिकापुर से सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं बलरामपुर और सहायक पंजीयक श्री अनिल कुमार तारम को सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं दंतेवाड़ा से सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं बीजापुर पदस्थ किया गया है।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २८ जुलाई २०२०
रायपुर : 28/Jul/2020 🌎 मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन बंद रहेगा 6 अगस्त तक🌍
राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन आगामी 6 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार नवा रायपुर अटल नगर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों सहित रायपुर मंे स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन 6 अगस्त तक नही किया जाएगा। इस संबंध में सर्व संबंधित कार्यालयों को आदेश जारी किया गया है।
गौरतलब है कि पूर्व में 22 से 28 जुलाई तक मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन बंद रखने के निर्देश जारी किया गया था। कलेक्टर रायपुर द्वारा लॉक डाउन अवधि में वृद्धि किये जाने के फलस्वरूप इसे बढ़ाकर अब 6 अगस्त कर दिया गया है।
रायपुर : 28/Jul/2020 🌎 तालपुरी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी रिसाली नगर पालिक निगम को हस्तांतरित🌍
राज्य शासन द्वारा दुर्ग के तालपुरी स्थित हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी को रिसाली नगर पालिक निगम में हस्तांतरित कर दिया गया है। तालपुरी कॉलोनी को नगर पालिक निगम मंे हस्तांतरित करने के लिए वहां के निवासियों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी। इस कॉलोनी के निगम में हस्तांतरित होने पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा और वहां के निवासियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है। श्री जुनेजा ने कॉलोनीवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के रहवासियों की यह बहु-प्रतीक्षित मांग पूरी होने पर कॉलोनी के रख-रखाव एवं अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। अब वहॉ के रहवासियों को नगर-निगम की सभी सुविधाएं प्राप्त होने लगेगी।
रायपुर : 28/Jul/2020 🌎 राज्य में अब तक 521.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज🌍
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाये गये राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक राज्य में 521.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार आज 28 जुलाई को सवेरे रिकार्ड की गई वर्षा की जानकारी के अनुसार सूरजपुर में 7.5 मिमी, बलरामपुर में 10.6 मिमी, जशपुर में 5.4 मिमी, कोरिया में 2.5 मिमी, बलौदाबाजार में 3.7 मिमी, बिलासपुर में 0.6 मिमी तथा रायगढ़ में 4.7 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। कोरबा में 4.8 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही में 1.9 मिमी, राजनांदगांव में 0.8 मिमी, बालोद में 2.7 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा में 0.2 मिमी, बस्तर में 3.6 मिमी, कोण्डागांव में 6.6 मिमी, कांकेर जिले में 0.8 मिमी, नारायणपुर में 19.5 मिमी तथा दंतेवाड़ा में 0.3 मिमी औसत वर्षा आज रिकार्ड की गई।
रायपुर : 28/Jul/2020 🌎 आठ लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर🌍
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा से पीडि़त व्यक्तियों को आर्थिक सहायता जिला कलेक्टर के माध्यम से स्वीकृत की जाती है। कवर्धा जिले में राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत दो आपदाग्रस्त परिवारजनों को आठ लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके तहत पंडरिया तहसील के ग्राम पुसेरा निवासी श्री चंद्रशेखर की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर आपदाग्रस्त श्री भगत राम को और ग्राम दलपुरूवा निवासी श्रीमती सुखैयाबाई की आग लग जाने से उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
रायपुर : 28/Jul/2020 🌎 कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग नवीन भवन में स्थापित🌍
जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालयए महिला एवं बाल विकास विभागएरायपुर के नवीन भवन नेताजी सुभाष स्टेडियम रायपुरए मोतीबाग के सामने द्वितीय तल में आज 28 जुलाई को स्थापित किया गया है।यह कार्यालय नेताजी सुभाष स्टेडियम रायपुर के कक्ष क्रमांक 26ए27ए28ए29 एवं 43 में संचालित होगा।जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग एवं एकीकृत बाल संरक्षण योजना का सम्पूर्ण कार्यालय स्थापित किया गया है।
राजनांदगांव : 28/Jul/2020 🌎 कलेक्टर ने दिए अधिकारियों-कर्मचारियों को पदस्थापना मुख्यालय में रहने के निर्देश🌍
जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए तथा शासन के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने-अपने पदस्थापना मुख्यालय में रहना अनिवार्य है। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने सभी अधिकारियों - कर्मचारियों को अपने-अपने पदस्थापना मुख्यालय में अनिवार्य रूप से निवास करने निर्देशित किया है।
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आहरण-संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय में निवास नहीं करते हैं, उनका वेतन आहरण एवं भुगतान पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही आहरण/संवितरण अधिकारी द्वारा वेतन देयक के साथ प्रमाण पत्र लगाया जाए कि उनके वेतन देयक के अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय में निवास करते हैं। ऐसा प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर जिला कोषालय अधिकारी, उप कोषालय अधिकारी को उनका वेतन आहरण/भुगतान नहीं करने कहा है।
जशपुर : 28/Jul/2020 🌎 क्वारेंटाईन सेंटर में लगभग 341 श्रमिकों, मजदूरों यात्रियों को रखा गया है।🌍
कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जशपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 699 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में लगभग 341 श्रमिकों, मजदूरों यात्रियों को रखा गया है। जिसमें पुरूषों की संख्या 308 एवं महिलाओं की संख्या 33 शामिल है। इनमें जशपुर विकासखंड के 58 क्वारेंटाईन सेंटर में 20 लोगों को रखा गया हैं। इसी प्रकार मनोरा के 57 क्वारेंटाईन सेंटर में 28 लोगों को, दुलदुला विकासखंड के 90 क्वारेंटाईन सेंटर में 19 लोगों को, कुनकुरी विकासखंड के 153 क्वांरेंटाईन सेंटर में 7 लोगों को, फरसाबहार विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 145 लोगों को कासंाबेल विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 45 लोगों को, पत्थलगांव विकासखंड के 128 क्वारेंटाईन सेंटर में 77 लोगों को एवं बगीचा विकासखंड के 103 क्वारेंटाईन सेंटर में 0 है।
कलेक्टर श्री कावरे के निर्देश पर एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं मॉनिटरिंग कराई जा रही है। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जा रहा है। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा उनकी सतत् निगरानी की जा रही है।
कोंडागांव : 28/Jul/2020 🌎 पलारी में एमआरपी से अधिक मूल्य पर वस्तुएं बेचने वालो के विरूद्ध हुआ प्रकरण दर्ज 🌍
जिले में 25 से 31 जुलाई के दौरान किये गए जिला स्तरीय लॉकडाउन के अन्तर्गत कई व्यवसायियों द्वारा वस्तुओं की कालाबाजारी जैसी गतिविधियों में संलिप्त होने की शिकायते प्राप्त हो रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर वस्तुओं को न्यूनतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से अधिक मूल्य पर वस्तुओं का विक्रय करने वाले व्यवसायियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जिसके अनुपालन में आज विधिक माप विज्ञान विभाग द्वारा जिला मुख्यालय के निकटतम ग्राम पलारी पहंुच कर छापेमार कार्यवाही की। इस क्रम में विधिक माप विज्ञान निरीक्षक म्यूनेश ठाकुर ने अपनी टीम के साथ ग्राम पलारी पहुंच किराना एवं पान दुकानों में दबिस दी। यहां पर टीम द्वारा साधारण ग्राहक बन दुकानों में गुड़ाखु एवं पान मसाला की खरीदी की गई। इस प्रकार चार दुकानों में किये गए निरीक्षण में दो दुकानों में विक्रय के दौरान अनियमितता पायी गई। जिस पर कार्यवाही करते हुए विधिक माप विज्ञान की टीम द्वारा विधिक माप विज्ञान (पैकेज में बंद वस्तुएं) नियम 2011 के अंतर्गत क्रय की गई वस्तुओं को जब्त कर दुकानदारो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये गए।
इस संबंध में निरीक्षक श्री ठाकुर ने बताया कि संपूर्ण कोण्डागांव में वर्तमान में अभियान चलाकर एमआरपी से अधिक कीमतो पर सामाग्री विक्रय के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी।
नारायणपुर : 28/Jul/2020 🌎 जिले के 2 केंद्र कंटेनमेंट जोन से हुए मुक्त🌍
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर समय-समय पर जारी आदेशों के तहत जिले के 02 क्षेत्रों शासकीय बालक बुनियादी आदर्ष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरांजी और प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास ग्राम एड़का जिला नारायणपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इस कंटेनमेंट जोन की अवधि 28 दिन पूर्व होने के उपरांत प्रतिबंधित क्षेत्र में निवासरत जन सामान्य को असुविधा से बचाने, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए क्षेत्रों में 02 क्षेत्रों शासकीय बालक बुनियादी आदर्ष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरांजी और प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास ग्राम एड़का जिला नारायणपुर शामिल है। कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त आषय के आदेष आज जारी कर दिये हैं।
जशपुर : 28/Jul/2020 🌎 जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भीष्मप्रसाद पाण्डेय एवं कलेक्टर ने एडीआर भवन बनाने भूमि का किया चिन्हां🌍
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भीष्मप्रसाद पाण्डेय, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, एडीजे श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी ने आज जिला एवं सत्र न्यायालय के अंतर्गत बनाए जा रहे एडीआर भवन बनाने के उद्देश्य से चिन्हांकित भूमि का निरीक्षण किया। कलेक्ट्रोरेट स्थित एसबीआई बैंक के पास भूमि को चिन्हांकित किया गया है। अधिकारियों ने राजस्व अधिकारी और पीडब्ल्यूडी अधिकारी को एडीआर भवन बनाए जाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए है।
साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश परिवार न्यायालय के पीछे बने रिक्त भवन का भी निरीक्षण किया गया और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को भी भवन का रंग-रोगन और साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए है ताकि कार्यालय का संचालन किया जा सके। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता श्री दरश्यामकर, तहसीलदार कमलेश मिरी एवं पटवारी उपस्थित थे।
जशपुर : 28/Jul/2020 🌎 भू-अभिलेख शाखा में उपलब्ध अनुपयोगी सामग्रियों का किया जाएगा विक्रय🌍
कलेक्टोरेट कार्यालय स्थित भू-अभिलेख शाखा में अनुपयोगी सामग्री जैसे कम्प्यूटर सह उपकरण, प्रिंटर, फर्नीचर, फोटोकाॅपी मशीन एवं अन्य सामग्रियों को ’जहां है, जिस हालत में है’ के आधार पर विक्रय किया जाना है। कलेक्टोरेट से मिली जानकारी के मुताबिक अनुपयोगी सामग्रियों के क्रय करने के इच्छुक व्यक्ति आगामी 10 अगस्त को कार्यालयीन अवधी में आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। जबकि 07 अगस्त को विक्रीत की जाने वाली सामग्रियों का अवलोकन किया जा सकेगा। इसकी विस्तृत जानकारी कलेक्टोरेट के सूचना पटल पर चस्पा की गई है तथा जानकारी का अवलोकन जिले की वेबसाईट http://dhamtari.gov.in पर भी किया जा सकता है।
बताया गया है कि एक ही सामग्री के लिए एक से अधिक क्रेता होने पर कार्यालय द्वारा जारी निःशुल्क आवेदन पत्र भरकर जमा किया जाएगा। उसके लिए कोई अमानत राशि निर्धारित नहीं की गई है। आवेदन पत्र में क्रय की जाने वाली राशि (प्रति नग) का उल्लेख आवेदक द्वारा किया जाएगा। क्रय समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर ’उच्च खरीदी मूल्य’ के दृष्टिगत क्रेता का चयन किया जाएगा। क्रय समिति द्वारा निर्धारित शर्तों के आधार पर उक्त सामग्रियों के विक्रय उपरांत सामग्रियों के परिवहन/उठाव एवं अन्य अनुशंगित व्यय का वहन क्रेता द्वारा किया जाएगा।
बलौदाबाजार : 28/Jul/2020 🌎 कोरोना महामारी जिले में 13 नये मरीज़ों की पहचान,7 मरीज हुए स्वस्थ🌍
जिले में कल देर कोरोना के 13 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमें 10 मरीज पलारी नगर से एवं 1 मरीज़ कसडोल नगर से है। अन्य 2 मरीज गाँवो से है जिसमें 1 मरीज पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम रोहांसी एवं 1 मरीज कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम छाछी से सम्बंधित हैं। इन सभी मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया हैं। जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की सभी मरीजों को कल देर रात ही जिला कोविड हॉस्पिटल में लाने के लिए एम्बुलेंस को रवाना कर दी गई हैं। सभी मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 355 तक पहुंच गई है।इनमें से इलाज़ के बाद 308 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं। इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या 46 ही रह गयी हैं। इसके साथ ही आज जिला कोविड हॉस्पिटल से 7 मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं।
बलौदाबाजार : 28/Jul/2020 🌎 ऑनलाइन कैरियर मार्गदर्शन की सहायता से युवा कर रहें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी🌍
शासकीय महाविद्यालय लवन एवं जिला ग्रन्थालय बलौदाबाजार-भाटापारा के संयुक्त तत्वाधान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक ऑनलाइन मार्गदर्शन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आगामी सितंबर माह में आयोजित होने वाली राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन विशेष मार्गदर्शन किया जा रहा हैं। जिसमें प्रत्येक सप्ताह अलग अलग विषयों के एक्सपर्ट छात्रों का मार्गदर्शन करतें हैं। इस सप्ताह कृषि के पाठ्यक्रम हेतु विशेषज्ञ डॉ दीपक कुमार गौराहा, वैज्ञानिक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा व्याख्यान दिया गया। उन्होंने विस्तृत पाठ्यक्रम को संक्षिप्त रूप में समझाते हुए बताया कि कृषि का प्रसार अत्यन्त विस्तृत है तथा इसमें लगभग 12 घटक विभागों के कार्य क्षेत्र को सम्मिलित किया गया है। परीक्षार्थी सारणी बनाकर अध्ययन करें जिससे उन्हें अलग-अलग नामों को याद रखने में सुविधा होगी तथा एग्रोनॉमी, मृदा विज्ञान तथा प्लांट ब्रीडिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष ध्यान दें । इसके साथ ही धान गेहूं एवं प्रमुख खाद्यान्न फसलों में होने वाले रोग तथा कीट प्रकोप का अध्ययन करें। अंत में उन्होंने परीक्षा उपयोगी पुस्तकों की जानकारी प्रदान करते हुए परीक्षार्थियों की शंका का समाधान किया। कार्यक्रम के संयोजक सहायक प्राध्यापक अजय मिश्रा ने बताया कि इस सप्ताह 150 छात्र ज़ूम एप्लिकेशन के माध्यम से जुड़े थे। उन्होंने वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वे विगत वर्ष से जिला ग्रंथालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कक्षा लेकर अंचल के युवाओं का मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। कोविड संकट के दौरान ग्रन्थालय बन्द होने पर ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग कर छात्र छात्राओं को अध्यापन कराया जा रहा है। आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों द्वारा छात्र हित में शिक्षा के प्रसार का प्रयास में जारी रहेगा।
विषय विशेषज्ञों के द्वारा करायी जा रही हैं तैयारी ** इस ऑनलाइन क्लास मार्गदर्शन में पिछले सप्ताह फॉरेस्ट्री से जुड़े व्याख्यान में आई.एफ.एस श्री विश्वेश कुमार द्वारा वानिकी क्षेत्र से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई थीं। आने वाले सप्ताह में जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन भी छात्रों का मार्गदर्शन करेंगें। साथ ही यूपीएससी एवं स्टेट पीसीएस की तैयारियां कराने वाले देश के प्रख्यात संस्थान कौटिल्य एकेडमी इंदौर के निर्देशक एवं मोटिवेशनल स्पीकर श्रीद्धान्त जोशी का मार्गदर्शन छात्रों को प्राप्त होगा।
सूरजपुर : 28/Jul/2020 🌎 फैसेलिटी क्वारेंटिन सेंटर-25 एवं 100 बिस्तरीय लाईवलीहूड हाॅस्टल को कन्टेनमेंट सेंटर से किया गया मुक🌍
अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा विकासखण्ड सूरजपुर के फैसेलिटी क्वारेंटिन सेंटर-25 बिस्तरीय लाईवलीहुड हाॅस्टल (तीसरा भवन) पर्री में रखे गये व्यक्तियों में से 04 व्यक्ति 22 जून 2020 को एवं फैसेलिटी क्वारंटिन सेंटर-100 बिस्तरीय लाईवलीहुड हाॅस्टल में रखे गये व्यक्तियों में से 01 व्यक्ति 06 जून 2020 को कोविड-19 का धनात्मक पाये जाने के कारण फैसेलिटी क्वारेंटिन सेंटर-25 एवं 100 बिस्तरीय दोनों को कन्टेनमेंट सेंटर बनाया गया था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिवेदन अनुसार उक्त कंटेटमेंट सेंटर में सभी प्रवासियों का कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है एवं वर्तमान में कोई भी प्रवासी नहीं है व कन्टेनमेंट सेंटर घोषित करने के बाद 14 दिवस की अवधि पूर्ण हो चुका है। अधिकारी के प्रतिवेदन पर विचार करते हुए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में अपर कलेक्टर एस.एन. मोटवानी के द्वारा आदेष जारी करते हुए फैसेलिटी क्वारेंटिन सेंटर-25 बिस्तरीय लाईवलीहुड हाॅस्टल (तीसरा भवन) एवं 100 बिस्तरीय लाईवलीहुड हाॅस्टल को कन्टेन्मेंट सेंटर से मुक्त कर दिया गया है। वर्तमान में उक्तहॉस्टल में कोई भी नहीं रह रहा और न ही इस क्षेत्र में कोविड-19 धनात्मक प्रकरण हैं।
सूरजपुर : 28/Jul/2020 🌎 नगर कार्यालयों को अग्निषमन वाहन से विधिवत किया गया सेनिटाईज🌍
सूरजपुर अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा नगरसेना सूरजपुर दमकल प्रभारी विकास शुक्ला की टीम द्वारा कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में नगर सूरजपुर के समस्त कार्योलयों को विधिवत सेनेटाइज किया गया। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले के नगरीय क्षेत्रों में 28 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक कंटेटमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें केवल अनिवार्य सेवा प्रदाय करने वाले प्रतिष्ठानों एवं कार्यालयों को ही खुलने हेतु छूट दी गई है। इस हेतु स्थानों में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने अग्निषमन वाहन से निरंतर सेनेटाइज किया जा रहा है, जिसमें आज जिला अग्निशमन अधिकारी व्ही.के. लकड़ा एवं सहायक अग्निशमन अधिकारी राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में संयुक्त जिला कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, नगरपालिका परिषद् सूरजपुर सहित परियोजना अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग को सेनिटाईज किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रजत बंसल द्वारा वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच हेतु प्रेषित किया गया था, जिसमें आईटीआई केशलूर क्वारेंटाईन सेंटर से 14 मरीज, ग्राम चित्रकोट के डीएव्ही स्कूल क्वारेंटाईन सेंटर से 03 मरीज, ग्राम बस्तर के कस्तुरबा गांधी बालिका आश्रम क्वारेंटाईन सेंटर से 01 मरीज मिले हैं। इसी प्रकार जगदलपुर शहर के नयामुण्डा मालवीय वार्ड में 01 मरीज, रेलवे काॅलोनी में 01 मरीज, पथरागुड़ा पारा में 01 मरीज और आड़ावाल नयापारा से 03 मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्र के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
बेमेतरा : 28/Jul/2020 🌎 समूह की महिलाएं बना रही हैं मिट्टी की आकर्षक कलाकृतियां🌍
आगामी भादों मास में पोला, हलषष्ठी (कमरछठ), गणेश चतुर्थी त्यौहार है। इसके लिए बेमेतरा जिले के बंजारी माता महिला स्व-सहायता समूह द्वारा मिट्टी की आकर्षक गणेश की प्रतिमा, मिट्टी के बर्तन, खिलौने, नंदी बैल आदि का निर्माण किया जा रहा है।
जिला पंचायत बेमेतरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने बताया कि वर्तमान में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न पर्वों पर उपयोग होने वाले वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है। इन पर्वों के माध्यम से महिला स्व-सहायता समूहों को आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहें है। लॉकडाउन के दौरान महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुओं की मांग में वृद्धि हुई है तथा इनके द्वारा निर्मित वस्तुओं की बिक्री के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है।
समूह की महिलाओं द्वारा मिठाईयां बनाना भी शुरू किया गया है। नवागढ़ विकासखंड के सफुरा माता स्व-सहायता समूह द्वारा रक्षाबंधन के लिए बूंदी की लड्डू, गुलाब जामुन आदि मिठाईयां बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में इन महिलाओं द्वारा बनाई गई मिठाईयां लोगों को सहज रूप से मिल सकेगा और इन महिलाओं की आय में वृद्धि होगी।
बिलासपुर : 28/Jul/2020 🌎 अब बिलासपुर में 06 अगस्त तक जारी रहेगा लॉक-डाउन🌍
लगातार मिल रहे मरीजो के बाद बिलासपुर जिला प्रशासन ने लॉक डाउन बढ़ाने का फैसला लिया है,अब बिलासपुर में 06 अगस्त तक लॉक डाउन रहेगा,कलेक्टर ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है
जानकारी के मुताबिक शहर में नगर निगम सीमा क्षेत्र के भीतर लागू लॉकडाउन की अवधि अब 31 जुलाई से आगे 6अगस्त की मध्य रात्रि तक के दिया गया है,इस आदेश के अनुसार बिलासपुर और इसी तरह बोदरी एवं बिल्हा नगरीय निकाय क्षेत्रों में अब लॉकडाउन 6 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक जारी रहेगा। लॉकडाउन के संदर्भ में वर्तमान में जिन जिन गतिविधियों पर पाबंदियां लगाई गई हैं वे सभी पाबंदियां अब 6 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक यथावत लागू रहेंगी। (देखें साथ दी गई पीडीएस फाइल) इस दौरान पडने वाले राखी व अन्य त्योहारों के सामान किराना दुकानों से ही खरीदे बेचे जा सकेंगे। वहीं दूध डेयरी शाम 5 बजे से 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इसी तरह अब बिलासपुर नगर निगम तथा बोदरी एवं बिल्हा नगरीय निकायों के सीमा क्षेत्र में स्थित सभी शासकीय अशासकीय बैंक अब अपने बैंकिंग संबंधी कार्यों का दोपहर 3 बजे तक संचालन कर सकेंगे।उक्ताशय के सभी आदेश जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर के अधोहस्ताक्षर से आज जारी कर दिये गए हैं।
समूह की महिलाओं द्वारा मिठाईयां बनाना भी शुरू किया गया है। नवागढ़ विकासखंड के सफुरा माता स्व-सहायता समूह द्वारा रक्षाबंधन के लिए बूंदी की लड्डू, गुलाब जामुन आदि मिठाईयां बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में इन महिलाओं द्वारा बनाई गई मिठाईयां लोगों को सहज रूप से मिल सकेगा और इन महिलाओं की आय में वृद्धि होगी।
रायपुर : 28/Jul/2020 🌎 नगर निगम जोन 9 के शिविर में कोरोना टेस्ट ,सभी की रिपोर्ट आई नेगेटिव 🌍
नगर निगम जोन 9 के अंतर्गत पल्म बालाजियों के सामने विधानसभा मार्ग से शंकरनगर जाने वाले मार्ग पर स्थित आश्रय स्थल में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को विशेष शिविर लगाया। शिविर में 37 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों से कोविड 19 से संबंधी जांच करवाई। राहत की बात है कि सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शिविर में पहुंचे सभी लोगों को चिकित्सकों ने सामान्य रूप से स्वस्थ रहने, रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने, सदैव मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने सहित सामान्य स्वास्थ्य नियमों को जीवन में दैनिक रूप से अपनाने का परामर्श दिया। निगम जोन 9 की ओर से आश्रय स्थल में लगाए गए कोविड 19 जांच शिविर के दौरान पूरे समय जोन 9 कमिश्नर संतोष पाण्डेय, जोन कार्यपालन अभियंता हरेन्द्र साहू सहित जोन 9 के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित थे।
कवर्धा : 28/Jul/2020 🌎 जुआ खेलते पकड़े गए 6 पुलिसकर्मी, SP ने सभी को किया निलंबित🌍
जिले में 6 पुलिसकर्मियों को जुआ खेलना जुआ खेलना महंगा पड़ गया.SP को किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ पुलिसकर्मी जुआ खेल रहे है. पुलिस ने जब रेड की तो 6 पुलिसकर्मियों सहित कुल 8 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर लियाा. SP केएल ध्रुव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
वहीं SP द्वारा की गई इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं एक नगर सैनिक और एक अन्य शख्स भी पकड़ा गया है. कोतवाली थाने में पदस्थ नगर सैनिक को उसके विभाग के हवाले सौंप दिया गया है.
रायपुर : 28/Jul/2020 🌎29 - 31 जुलाई तक शहर के ज़ोनों में लगाया जा रहा है निशुल्क कोरोना जाँच शिविर🌍
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के पांच वार्डों में कोरोना वायरस की जांच के लिए शिविर लगाया जा रहा है। बुखार, सर्दी, खांसी, सांस लेने में दिक्कत तथा स्वाद और सुनने की क्षमता में कमी महसूस होने पर ऐसे लोग इन शिविरों में आकर सैंपल दे सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 29 जुलाई को सवेरे साढ़े 11 बजे से पुरानी बस्ती, वार्ड क्रमांक-44 में कोरोना जांच के लिए शिविर लगाया जाएगा। यहां लिली चौक के पास सरस्वती स्कूल में सैंपल कलेक्शन किया जाएगा। 29 जुलाई को ही दोपहर दो बजे से खपराभट्टी, काली माता वार्ड, वार्ड क्रमांक-11 में कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। यहां सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए मौजूद रहेगी।
30 जुलाई को सवेरे 11 बजे त्रिमूर्ति नगर, वीरांगना अंवति बाई वार्ड, वार्ड क्रमांक-6 के इंदिरा आवास में कोरोना की जांच के लिए शिविर आयोजित है। यहां सामुदायिक भवन में जांच की जाएगी। इसी दिन दोपहर तीन बजे से देवेन्द्र नगर, सेक्टर-1, शहीद हेमू कालाणी वार्ड, वार्ड क्रमांक-28 में भी सामुदायिक भवन में कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे।
31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से अमलीडीह में कोविड-19 के संभावित मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे। यहां पानी टंकी के पास जोन-10 के कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल कलेक्शन के लिए मौजूद रहेगी। स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम एवं जांच दल में शामिल अधिकारियों को लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और लक्षणों से संबंधित फॉर्म को पहले से ही भरवाकर रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि लैब तकनीशियनों के आने के बाद जल्दी से ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा सकें।
जगदलपुर : 28/Jul/2020 🌎 जगदलपुर में कैम्पा मद के कार्यों की हुई समीक्षा🌍
छत्तीसगढ़ प्रतिकरात्मक वनरोपण, निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (कैम्पा) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री व्ही. श्रीनिवास राव आज जगदलपुर में आयोजित वन वृत्त स्तरीय कार्यशाला में शामिल हुए। उन्होंने कार्यशाला में विभागीय अधिकारियों को कैम्पा मद के अंतर्गत कार्याें की स्वीकृति से लेकर विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। श्री राव ने इस दौरान जगदलपुर वन वृत्त के अंतर्गत कैम्पा मद में स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। इस अवसर पर जगदलपुर वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक श्री मोहम्मद शाहिद, मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री अभय श्रीवास्तव तथा वन मंडलाधिकारी सुश्री स्टायलो मण्डावी, श्री आर.डी. तारम, श्री संदीप बल्गा तथा श्री अशोक पटेल सहित वनमंडलाधिकारी तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी उपस्थित थे।
बीजापुर : 28/Jul/2020 🌎 जिला आपदा प्रबंधन सलाहकार पद पर संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित🌍
जिला आपदा प्रबंधन हेतु संविदा जिला सलाहकार आपदा प्रबंधन पद की पूर्ति हेतु निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र 10 अगस्त 2020 सायंकाल 5 बजेे तक आमंत्रित किये गये हैं। विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जाएगा। आवेदक अपना आवेदन पत्र Bijapur.cg@nic.in ई-मेल के माध्यम से कलेक्टर जिला बीजापुर (छ.ग.) के नाम से प्रेषित किया जा सकता है। आवेदन पत्र का प्रारुप तथा नियम शर्तों की जानकारी बीजापुर जिले के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट बीजापुर डाॅट जी ओव्ही डाॅट इन पर देखी जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार जो उक्त पद के लिए निर्धारित योग्यता एवं पात्रता रखते हैं वे अंतिम तिथि तक विभाग को आवेदन कर सकते हैं।
बीजापुर : 28/Jul/2020 🌎 स्वास्थ्य विभाग में संविदा भर्ती हेतु 30 एवं 31 जुलाई तथा 4 अगस्त को होगी वाक-इन-इंटरव्यू🌍
जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं नियंत्रण तथा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए माइक्रो बाॅयलाजिस्ट, स्टाॅफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेन्डेंट तथा स्वच्छता कर्मी के पदों पर आगामी तीन माह हेतु संविदा भर्ती करने के लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवारों का वाॅक-इन-इंटरव्यू आगामी 30 एवं 31 जुलाई तथा 4 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। उक्त संविदा भर्ती के लिए इच्छुक पात्र अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन पत्र प्रतिपूरित कर वांछित दस्तावेजों के साथ नियत तिथि पर कार्यालयीन समय में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर में उपस्थित हो सकते हैं। इस संविदा भर्ती सम्बन्धी विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट बीजापुर जीओव्ही डाट इन पर लागिन कर देखी जा सकती है। इसके साथ ही उक्त जानकारी का अवलोकन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर के सूचना पटल पर किया जा सकता है।
आपदा मोचन निधि से जिले में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम, नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आगामी तीन माह हेतु स्टाफ नर्स के पदों पर संविदा भर्ती किया जाएगा। उक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का अंतिम तिथि 13 जुलाई तक ई-मेल के माध्यम से आमंत्रित किया गया था। उपरोक्त स्टाफ नर्स के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों का सारणीयन सूची तैयार कर जिले के वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। संबंधित आवेदक सूची से मिलान कर किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति होने पर ई-मेल आईडी कनतहण्बवअपकण्तमबतनपजउमदज/हउंपसण्बवउ में 29 जुलाई को प्रातः 10बजे के पूर्व वेबसाईट पर निर्धारित प्रारूप में प्रेषित कर सकते है। अन्य किसी भी प्रकार का दस्तावेज समयावधि पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर किसी भी प्रकार का विचार नही किया जाएगा।
खरसिया : 28/Jul/2020 🌎 खरसिया अनुविभाग में जप्त अवैध उत्खनित रेत की 5 अगस्त को होगी नीलामी🌍
खरसिया अनुविभाग अंतर्गत रेत के अवैध उत्खन्न एवं परिवहन प्रकरण में जप्त रेत की नीलामी 5 अगस्त 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे से किया जाएगा। जो भी इच्छुक व्यक्ति नीलामी में सम्मिलित होना चाहते है वह अमानत राशि 25 हजार रुपये को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया जिला-रायगढ़ या अन्य प्रस्तावित नीलामी स्थल पर नीलामी तिथि को उपस्थित होकर नियमानुसार जमा कर बोली लगा सकते है।
उल्लेखनीय है कि नीलामी के तहत ग्राम-पामगढ़ में 900 घन मीटर, ग्राम-आड़पथरा में 150 घन मीटर, ग्राम-दर्रामुड़ा के तीन स्थानों पर कुल 330 घन मीटर तथा ग्राम पंचायत जबलपुर में 600 घन मीटर रेत की नीलामी की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति उक्त स्थानों पर जाकर रेत का अवलोकन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया जिला-रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
रायगढ़ : 28/Jul/2020 🌎 खरसिया विकासखण्ड में उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 10 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित🌍
खरसिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डोमनारा एवं मदनपुर में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 10 अगस्त 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक समूह अथवा संस्था नियत तिथि तक अपना आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, खरसिया में जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत डोमनारा के शासकीय उचित मूल्य दुकान का पूर्व आबंटन निरस्त होने के कारण उक्त दुकान संचालन हेतु ग्राम पंचायत, डोमनारा के निकटतम ग्राम पंचायत छोटे पण्डरमुड़ा जनपद पंचायत खरसिया में आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से संलग्न किया गया है। उक्त दुकान का संचालन सरपंच, सचिव, ग्राम पंचायत छोटे पण्डरमुड़ा द्वारा किया जा रहा है। जो कि ग्राम पंचायत डोमनारा को आबंटन किया जाना है। इसी तरह ग्राम पंचायत मदनपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान का पूर्व आबंटन निरस्त होने के कारण उक्त दुकान संचालन हेतु ग्राम पंचायत मदनपुर के निकटतम ग्राम पंचायत घघरा, जनपद पंचायत खरसिया में आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से संलग्न किया गया है। उक्त दुकान का संचालन अध्यक्ष/सचिव, संचयनी महिला स्व-सहायता समूह, ग्रा.पंचायत घघरा किया जा रहा है। जो ग्राम पंचायत मदनपुर को आबंटन किया जाना है।
शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु इच्छुक ग्राम पंचायत, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह जो 3 वर्ष पूर्व का बिलासपुर सोसायटी पंजीयन संस्था से पंजीकृत हो। समूह, पंचायत, आ.जा.सेवा सहकारी समिति बैंक खाता, पंजीयन प्रमाण-पत्र, अध्यक्ष, सचिव/प्रबंधक का आधार कार्ड की छायाप्रति सहित आबंटन हेतु पंजीयन की छायाप्रति तथा आवश्यक राशि बैंक खाते में जमा होने के प्रमाण-पत्र एवं समूह एवं संस्थाओं द्वारा पारित प्रस्ताव आवेदन के साथ जमा करना होगा।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के ग्राम-बैजी मे कोरोना पॉजिटिव के 01 केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम-बैजी को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र के चैहद्दी-ग्राम-केवांछी, लोलेसरा, बहेरा एवं नवागढ़ चैक (बेमेतरा) को कन्टेनमेंट जोन का क्षेत्र घोषित किया है। ग्राम बैजी के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा श्री अजय चंद्रवंशी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा होंगे।