अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २८ जुलाई २०२०

👉 READ MORE


स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 277 नए मामले सामने आए हैं और 267 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं, आज 1 संक्रमितों की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार आज रायपुर से 138, राजनांदगांव से 20, दुर्ग से 19, बिलासपुर व बस्तर से 18-18 नारायणपुर से 11, रायगढ़ व बलौदाबाजार से 08-08, सरगुजा व गरियाबंद से 06-06, कबीरधाम से 05, कोरबा व मुंगेली से 04-04, बलरामपुर, जशपुर व दन्तेवाड़ा से 03-03, कांकेर से 02, जांजगीर-चांपा से 01 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 जुलाई की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाता है। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन घोषित विकासखंड इस प्रकार हैं -




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों ने शहीद सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. शहीद सप्ताह के पहले दिन डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली सामान बरामद किया है.तोयनार थाना क्षेत्र में गुमनेर के जंगलों में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद सर्चिंग पर निकली डीआरजी की टीम ने नक्सली कैंप पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में नक्सली मौके से भागने में कामयाब हो गए


पुलिस को घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान 3 टेंट, 10 पिट्ठू, कुकर बम, दवाइयां, नक्सली साहित्य समेत भारी मात्रा में दैनिक उयोग के समान बरामद किए हैं. फिलहाल जवान घटना स्थल की सर्चिंग कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


ग्रामीणों में दहशत फैलाने की कोशिश
इससे पहले भी जवानों ने दंतेवाड़ा में नक्सलियों के शहीद स्मारक को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है. 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली पुलिस हमले में मारे गये अपने साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मना रहे हैं. नक्सलियों ने जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाकर शहीदी सप्ताह मनानने का ऐलान किया है. नक्सली अपने बंद को सफल बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. नक्सलियों ने कुछ अंदरूनी इलाकों में बैनर-पोस्टर्स के जरिए नागरिकोंं में खौफ पैदा करने की कोशिश की है, वहीं अपने बंद के पहले ही दिन नारायणपुर जिले के करियामेटा में स्थित कैंप में ड्यूटी में तैनात जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है.
लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश
इसके अलावा सोमवार को नक्सलियों ने अन्तागढ़ ब्लॉक के ताड़ोकी में भी पर्चे फेंके थे. इसके अलावा नक्सलियों ने पखांजूर से कापसी जाने वाले मार्ग पर बैनर, पोस्टर और पर्चे लगाकर ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी. बैनर में नक्सलियों ने मई महीने में मदनवाड़ा मुठभेड़ में मारे गए चारों नक्सली रैनू, कृष्णा, सबिता और प्रमिला का जिक्र किया था और उन्हें शहीद बताया है.

********Advertisement********



👉 READ MORE


कृषि उत्पादन आयुक्त एवं एसीपी डाॅ. एम गीता ने आज जिले के महासमुंद विकासखण्ड स्थित ग्राम कोना एवं बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम तिलईदादर में स्थित गोठानों का निरीक्षण कर उनकी गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने गोठान में गोधन न्याय योजना की गौपालकांे को होने वाली भुगतान सम्बंधित तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही गोठान में होने वाली विभिन्न अन्य गतिविधियां, महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों, ग्राम गोठान प्रबंधन समिति के सदस्यों से बातचीत उनके कार्यों के बारे में जानकारी एवं कार्यों को देखकर प्रसन्नता जाहिर किया। राज्य शासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गोधन न्याय योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत गोठानों में 02 रूपए प्रति किलो की दर गोबर की खरीदी की जा रही हैं।

कृषि उत्पादन आयुक्त डाॅ. गीता ने महासमुुंद विकासखण्ड के ग्राम कोना के गोठान पहुॅचकर वहां संचालित गतिविधियों की जानकारी ली और गौठान समिति के सदस्यों से गोबर खरीदी के संबंध में चर्चा की। इस दौरान गौठान समिति के सदस्यों ने बताया कि कोना में 65 पशुपालक और 312 मवेशियां हैं। 8 से 10 पशुपालकों द्वारा प्रतिदिन यहां गोबर विक्रय किया जाता है तथा गोठान समिति के सभी सदस्यों को सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया गया हैं। इसी प्रकार महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के सामग्रियों का निर्माण किया जाता हैं, इनमें फिनाॅयल, कीटनाशक दवाईयाॅ, वर्मी कम्पोस्ट खाद, अगरबत्ती, काढ़ा, सेनेटाईजर, चूड़ियाॅ एवं राखियाॅ सहित अन्य सामग्रियाॅ शामिल हैं। इसी प्रकार गोठान समिति के सदस्यों ने बताया कि गोठान से बनाए गए खाद को गाॅव के किसानों के द्वारा काफी मात्रा में क्रय कर रहें हैं। उन्होंने गोठान समिति के सदस्यों के खाता जिला सहकारी बैंक में खोले जा रहे हैं। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि सभी गोठान समिति के बैंक खाते सहकारी बैंकों के माध्यम से खोले गए हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के किसान जैविक चावल (आॅर्गेनिक राईस) किस्म ब्लैक राईस का उत्पादन कर रहे हैं, जो शुगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य बीमारियों के लिए काफी लाभदायक हैं, जिसका जैविक प्रमाणीकरण किया जा चुका हैं। डाॅ. गीता ने गोठान में चारा लगाने तथा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका से जोड़ने के लिए सब्जी-भाजी की खेती करने पर जोर दिया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इसी प्रकार डाॅ. एम गीता ने बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम तिलईदादर के गोठान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां बनाएं गए घुरवा और वर्मी बेड तथा महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों का भी अवलोकन किया। इस दौरान गोठान समिति के सदस्यों ने बताया कि ग्राम में 75 पशुपालक तथा 278 मवेशियां हैं। गोठान में 16 पशुपालकों द्वारा गोबर विक्रय किया जाता हैं। इस दौरान डाॅ. गीता ने स्व-सहायता समूहों के सदस्यों के उत्पाद को देखकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने गोठान स्थित वर्मी बेड का भी अवलोकन किया इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पक्की वर्मी बेड का निर्माण करने के निर्देश दिए। साथ ही गोठान में क्रय किए जा रहे हैं गोबर का हिसाब-किताब रखने के लिए क्रय पत्रक और गोठान में रखें रजिस्टर में मात्रा और अंकित राशि का अवलोकन किया। इस अवसर पर संचालक कृषि श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, कृषि विभाग के संयुक्त संचालक श्री गयाराम सहित जिले के संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


पढ़ई तुंहर दुआर योजना में ऑनलाइन के अतिरिक्त बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की जाएंगी, जिससे बच्चों को ऑनलाइन के बिना भी शिक्षा उपलब्ध हो सके। राज्य शासन ने अब यह विचार किया है कि पढ़ई तुंहर दुआर में ऐसे घटक भी जोड़े जाए जिनके लिए ऑनलाइन की आवश्यकता न हो। इसमें गांवों तथा मोहल्लों में समुदाय की सहायता से बच्चों के सीखने-पढ़ने की व्यवस्था, लाउडस्पीकर स्कूल और बुलटू के बोल जैसे घटकों को जोड़ा जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने कोरोना संक्रमण के समय बच्चों की पढ़ाई-लिखाई जारी रखने के संबंध में इन योजनाओं को शत-प्रतिशत स्कूलों में लागू करने के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और संकुल समन्वयकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना महामारी द्वारा संक्रमण को देखते हुए स्कूल के खुलने के संबंध में अनिश्चितता है। ऐसी स्थिति में बच्चों के सीखने-पढ़ने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं करना आवश्यक है। राज्य सरकार ने इसके लिए पढ़ई तुंहर दुआर योजना प्रारंभ की है। इस योजना का एक महत्वपूर्ण घटक ऑनलाइन पढ़ाई है जिसे cgschool.in के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश के लगभग 20 लाख बच्चों और 2 लाख शिक्षक ऑनलाइन के माध्यम से सिखाने-पढ़ाने के कार्यक्रम से जुड़े हुए है।

राज्य शासन ने अब यह विचार किया है कि पढ़ई तुंहर दुआर में ऐसे घटक भी जोड़े जाए जिनके लिए ऑनलाइन जाने की आवश्यकता न हो। इसमें गांवों तथा मोहल्लों में समुदाय की सहायता से बच्चों के सीखने-पढ़ने की व्यवस्था, लाउडस्पीकर स्कूल और बुलटू के बोल जैसे कार्यक्रम यथाशीघ्र प्रारंभ किए जाने का प्रयास किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


गांव और मोहल्लों में समुदाय की सहायता से बच्चों की सीखने-पढ़ने की व्यवस्था करना :-
इसके लिए शिक्षक उन सभी गांवों में समुदाय के महत्वपूर्ण व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करेंगे जिसमें बच्चे उनके स्कूल में पढ़ने आते हैं। समुदाय के महत्वपूर्ण व्यक्तियों से अनुरोध करेंगे कि वे गांव, मोहल्ले में ही बच्चों के सीखने-पढ़ने की व्यवस्था करें। शिक्षक इन गांवों, मोहल्लों में जाने के लिए अपना स्वयं का एक कैलेण्डर तैयार करेंगे और निश्चित तिथि और समय पर गांव, मोहल्ले में जाकर समुदाय की सहायता से बच्चों को सिखाने-पढ़ाने में सहायता करेंगे। इस संबंध में वैकल्पिक पाठ्यक्रम और पढ़ाई के तरीकों के बारे में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश शीघ्र जारी किए जाएंगे। समग्र शिक्षा द्वारा बच्चों की दी जाने वाली सीखने-पढ़ने के संबंध में भी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में जो शिक्षक स्वेच्छा से भाग लेना चाहते है उनके लिए एक गूगल फार्म भी तैयार किया गया है।
लाउडस्पीकर स्कूल:-
वीडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान कई शिक्षकों ने बताया कि पंचायतों की सहायता से लाउडस्पीकर द्वारा गांव में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। विचार है कि इस योजना को प्रदेश के सभी पंचायतों में विस्तारित किया जाए। इसके लिए भी शिक्षकों और पंचायतों को स्वेच्छा से भाग लेने के लिए एक गूगल फार्म तैयार किया गया है।
बुलटू के बोल:-
कई शिक्षकों ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान बताया कि वे ऑडियों पाठों को एक मोबाईल से दूसरे मोबाईल द्वारा ब्लूटूथ के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। इसमें इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती और यह फीचर फोन पर भी काम करता है। इस योजना का विस्तार ट्राइबल क्षेत्रों के सभी हाट बाजारों द्वारा किए जाने का विचार है। इसके लिए स्वेच्छा से काम करने वाले व्यक्तियों की जानकारी गूगल फार्म पर डाला जा सकता है।

प्रमुख सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन योजनाओं में शामिल होने के लिए किसी भी शिक्षक पर किसी प्रकार का दबाव नहीं डाला जाए और उन्हीं शिक्षकों को शामिल किया जाए जो स्वेच्छा से इन योजनाओं में शामिल होना चाहते हैं। इन योजनाओं में केन्द्र शासन और राज्य शासन द्वारा समय-समय पर कोविड-19 के संबंध में जारी सभी निर्देश का पालन भी सुनिश्चित करने कहा गया है।

डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा है कि बहुत शिक्षक से स्वेच्छा से इन कार्यक्रमों में जुड़ना चाहते है और बिना निर्देश के भी अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षकों को सिखाने-पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि राज्य शासन के निर्देशों से और ऐसे शिक्षकों के प्रयासों को बल मिलेगा तथा बच्चे बेहतर ढंग से पढ़ सकेंगे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


पुलिस ने नकली नोटों के जखीरे के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महासमुंद पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 लाख 27 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस ने 500 रुपये के 4,235 और 100 के 95 नकली नोट जब्त किए हैं. पांच सदस्यीय गिरोह का सरगना चलाराम नायक बलौदाबाजार जिले में प्रिंटिंग प्रेस चलाता है. गिरोह के अन्य सदस्य बलौदाबाजार जिले के सरसींवा क्षेत्र के रहने वाले हैं.पहले भी यह गिरोह कुछ नकली नोट भीड़-भाड़ वाले इलाके में चलाने के बाद अब बड़े पैमाने पर नोट खपाने की तैयारी में था. आरोपी महासमुंद जिले में पहुंचकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकली नोट खपाने कि फिराक में हैं. जिसके बाद संदिग्धों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की. आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में नकली नोट बरामद हुए.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी कलाराम ने खुलासा करते हुए बताया कि फोटोकॉपी प्रिंटर मशीन को उसने लोन लेकर खरीदा था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से वहां नोट नहीं खपा पाया. पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि पहले वह 10 और 20 की नोट छाप कर भीड़ भाड़ वाले इलाके में खपाता था. जिसके बाद उसने 500 और 100-100 के नोट छापने का प्लान बनाया था. आरोपी ने बताया कि रायपुर के एक बड़े व्यापारी ने उससे 15 लाख रुपये के नकली नोट की मांग की थी, उसे डिलीवरी देने वो नदी मोड़ के पास पहुंचा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


पांच आरोपी गिरफ्तार
1. कलाराम उर्फ रामदास पिता कृपाराम नायक (29) जैतपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
2 मुन्नालाल पिता बहुरसिंग भारती (50 वर्ष) बिलासपुर (टाटा) थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
3. दुर्गा पिता मन्नीराम कुरे (52) बिलासपुर (टाटा) थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
4. रेशम पिता टेंको कोसले (24) ओड़काकन थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
5. भूपेन्द्र पिता कामता जांगड़े (26) ओडकाकन थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.

जप्त सामग्री-
100 रूपयें का सिरियल नं. 7BC911426 95 नग नोट 95×100= 9500 रूपये।
500 रूपयें का सिरियल नं. 1EG980787 35 नग नोट 35×500 = 17500 रूपये।
500 रूपयें का सिरियल नं. 1EG980786 4200 नग नोट 4200×500 = 21,00,000 रूपये।
*04. 01 नग कलर फोटो कापी मशीन konica minolta कम्पनी का किमती करीब 1,40,000 रूपये।
01 नग मोनिटर Mega कम्पनी ।
01 नग CPU Intex कम्पनी।
01 नग की-बोर्ड Frontech कम्पनी।
01 नग कम्प्यूटर माउस Punta कम्पनी।
04 नग टोनर इंक विभिन्न रंगो का।
01 नग पेपर कटर मशीन।
02 नग कटर ब्लेड।
02 नग कैंची।
01 नग पेन ड्राईव।
01 नग मोटर सायकल क्र0 CG 06 JR 7283
01 कोर साईज (बोण्ड पेपर) डेर रिम।

********Advertisement********



👉 READ MORE


सहकारिता विभाग द्वारा जारी ओदशानुसार उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग श्री एस.के. तिग्गा को कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ नवा रायपुर इन्द्रावती भवन,
उप पंजीयक श्री दिलीप जायसवाल को पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ से उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जगदलपुर पदस्थ किया गया है।
सहायक पंजीयक श्री अवधेश मिश्रा को संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायपुर से सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं गरियाबंद,
सहायक पंजीयक श्री विश्वदीप महोबे को उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग से प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बेमेतरा,
सहायक पंजीयक श्री सुरेन्द्र कुमार गोंड़ को उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायगढ़ से नोडल अधिकारी नवीन जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का अतिरिक्त प्रभार,
सहायक पंजीयक श्री बी.एल. पोया को उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जगदलपुर से सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं सुकमा,
सहायक पंजीयक श्री आशुतोष डडसेना को उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर से प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सूरजपुर,
सहायक पंजीयक श्री एम. मिंज को उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कोरबा से प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अंबिकापुर,
सहायक पंजीयक श्री रविन्द्रनाथ पैकरा को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अंबिकापुर से सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं बलरामपुर और
सहायक पंजीयक श्री अनिल कुमार तारम को सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं दंतेवाड़ा से सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं बीजापुर पदस्थ किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********