अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २८ अगस्त २०२०
छत्तीसगढ़ के नवीन विधानसभा भवन का भूमिपूजन 29 अगस्त को: श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी रखेंगे आधारशीला,नवा रायपुर अटल नगर में दोपहर 12 बजे होगा भूमिपूजन कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ के नवीन विधानसभा भवन का भूमिपूजन 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे सांसद श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर में विधानसभा का नवीन भवन बनेगा। भूमिपूजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय कार्य मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज मंडावी सहित मंत्रियों, सांसदों, संसदीय सचिवों और विधायकों की गरिमामय उपस्थिति में निर्माण स्थल पर संपन्न होगा।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नवीन विधानसभा भवन का निर्माण महानदी एवं इन्द्रावती भवन के मध्य के पीछे 51 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। नवीन भवन 52 हजार 497 वर्ग मीटर में होगा। भवन में विधायकों की बैठक क्षमता के अनुरूप सदन का निर्माण एवं अध्यक्षीय दीर्घा, अधिकारी दीर्घा, प्रतिष्ठित दर्शक दीर्घा, पत्रकार दीर्घा एवं दर्शक दीर्घा का निर्माण किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष एवं उपाध्यक्ष और मुख्य सचिव तथा विधानसभा के प्रमुख सचिव, सचिव एवं अन्य सचिव के लिए कक्ष, मीटिंग हॉल एवं स्टाफ कक्षों का निर्माण किया जाएगा। नवीन भवन में विभिन्न समिति कक्षों का निर्माण, पुस्तकालय, एलोपैथिक, होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक औषधालय, पोस्ट ऑफिस, रेल्वे रिजर्वेशन काऊंटर एवं बैंक के लिए भी कक्षों का निर्माण होगा। विधानसभा के चारों ओर सड़क निर्माण, वृक्षारोपण सहित सौर्न्दीयकरण का कार्य किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। आज 1025 मामलों की पुष्टि हुई है।वहीं, आज 502 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 6 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।प्रदेश में आज रायपुर से 343, दुर्ग से 104, सरगुजा से 62, राजनांदगांव से 61, जांजगीर से चांपा से 48, महासमुंद से 44, बिलासपुर से 43, बस्तर से 40, बलौदाबाजार से 31, मुंगेली से 28, बेमेतरा से 27, रायगढ़ से 24, धमतरी से 19, सुकमा से 19, नारायणपुर से 18, कोरिया से 16, बीजापुर से 14, बालोद से 14, कवर्धा से 12, कांकेर से 12, सुराजपुर से 9, जशपुर से 09, गरियाबंद से 07, कोरबा से 06, बलरामपुर से 06, कोंडागांव से 05, दंतेवाड़ा से 02 और अन्य राज्य से 01 नए मरीज की पुष्टि हुई है।
जेईई और एनईईटी की परीक्षा लेने का छात्र कर रहे है विरोध,राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में हुआ प्रदर्शन,बरसते पानी में छात्रों के लिये कांग्रेस ने दिया धरना गांधीमूर्ति के सामने
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सत्ता के मद और अंहकार में डूबी मोदी सरकार द्वारा करोना महामारी के बावजूद जेईई और एनईईटी परीक्षा आयोजित कर लाखों का जीवन खतरे में डालने के खिलाफ कांग्रेस का राजधानी रायपुर में धरना और प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना दिया गया। बरसते पानी में कांग्रेसजनों ने जमकर नारेबाजी की और मोदी सरकार के छात्र विरोधी रवैये के खिलाफ प्रदर्शन किया। बिहार और असम में बाढ़ के बावजूद घोर लापरवाही और छात्रों की मांग की अनदेखी के खिलाफ कांग्रेसजनों ने मोदी सरकार से मांग की है कि वे अपनी घमंड से बाहर आकर छात्रहित में इन परीक्षाओं को स्थगित करने की छात्रों की मांगों की सुनवाई करें। लाखों छात्रों के जीवन से करोना महामारी के समय खिलवाड़ न करें और एनईईटी, जेईई की परीक्षा तत्काल स्थगित की जाये। कांग्रेस ने छात्रों की मांगों के समर्थन में पूरे देश में और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में धरना दिया।
आज के धरना प्रदर्शन में पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष सहदेव व्यवहार, रायपुर ब्लाक अध्यक्ष सुमीत दास, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष माधव साहू, बिरगांव ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नंद लाल देवांगन, तिल्दा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा, तिल्दा शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सोनी, झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश उपाध्यक्ष सय्यैद असरफ, अभनपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी महामंत्री फतीश साहू, ब्लाक अध्यक्ष टिकेन्द्र बघेल, शब्बीर खान, रमेश्वर विश्वकर्मा, ब्लाक अध्यक्ष देवकुमार साहू, अभिषेक अवधिया, पार्षद ऋषि बारले, मुरली साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ अतिवृष्टि आदि से बचाव के लिए जिला स्तर पर जिला कार्यालय बिलासपुर के कक्ष क्रं 25 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया
जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ अतिवृष्टि आदि से बचाव के लिए जिला स्तर पर जिला कार्यालय बिलासपुर के कक्ष क्रं 25 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07752-251000 है। राहत शाखा प्रभारी श्री मनोज केसरिया, डिप्टी कलेक्टर को बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी है। जिनका मोबाईल नंबर 94242-28958 है। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री दुष्यंत कीर्तिमान कौशले बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी है। जिनका मोबाईल नंबर 97536-46986 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में बाढ़ या अतिवृष्टि से हानि संबंधित सूचना दी जा सकती है।
बाढ़ नियंत्रण 24 घंटे कार्य करेगा बाढ़ नियंत्रण 24 घंटे कार्य करेगा
यह बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा। जिसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। प्रतिदिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री राजेश तम्बोली सहायक गे्रड-3 सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर, राघेवन्द्र कुमार दुबे सहायक गे्रड-3 कार्यपालन अभियंता खारंग जल संसाधन संभाग बिलासपुर, अशोक यादव भृत्य कार्यपालन अभियंता सेतु निर्माण विभाग बिलासपुर, गौरीशंकर दुबे भृत्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर कक्ष में उपस्थित रहेंगे।
इसी तरह प्रतिदिन दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक श्री आर.ए.द्विवेदी सहायक गे्रड-3 कार्यपालन अभियंता लोकनिर्माण विभाग बिलासपुर, श्री उमाशंकर तिवारी सहायक ग्रेड-3 मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्रामीण विकास संभाग बिलासपुर, तिरथराम पठारी भृत्य कार्यपालन अभियंता खारंग जल संसाधन संभाग बिलासपुर और बाबूलाल यादव भृत्य कार्यपालन अभियंता खारंग जल संसाधन संभाग बिलासपुर कक्ष में उपस्थित रहेंगे।
प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अजय कुमार श्रीवास सहायक ग्रेड-3 सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर, तिलक राम कश्यप सहायक ग्रेड-3 कार्यपालन अभियंता खारंग जल संसाधन संभाग बिलासपुर, दीपक प्रधान भृत्य मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग बिलासपुर, राम सिंह राज भृत्य सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर, पिताम्बर पटेल सहायक ग्रेड-3 कार्यपालन अभियंता खारंग जल संसाधन संभाग बिलासपुर और बसंत पाण्डेय भृत्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बिलासपुर कक्ष में उपस्थ्ति रहेंगे।
आमनेर की वजह से छह गांवों का संपर्क टूटा,वहीं महमरा में सुबह साढ़े आठ फीट तक पहुंच गया था पानी, किसी भी आपदा की स्थिति में अलर्ट मोड में रहने के अमले को दिये निर्देश, शाम छह बजे तक साढ़े दस फीट पहुंच गया था पानी
दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जलभराव वाले क्षेत्रों की स्थिति देखने कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आज शिवनाथ नदी एवं अन्य महत्वपूर्ण नालों के नजदीक बसे गांवों में पहुंचे। सबसे पहले वे महमरा एनीकट पहुंचे। सुबह दस बजे का समय था, उस समय महमरा एनीकट में शिवनाथ का जलस्तर साढ़े आठ फीट ऊपर चल रहा था। यह स्तर शाम को छह बजे साढ़े दस फीट तक पहुंच चुका था। जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मोंगरा, घूमरिया एवं सूखा नाला जलाशय से लगभग साढे चैवालीस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। महमरा एनीकट के किनारे के तीन गांवों महमरा, पीपरछेड़ी एवं चंगोरी में स्थिति का जायजा कलेक्टर ने लिया। इसके बाद वे धमधा ब्लाक के गांवों में गए। यहां आमनेर नदी की वजह से छह गांवों का संपर्क टूट चुका है। कलेक्टर ने यहां पहुंचकर उन गांवों की स्थिति की जानकारी ली। स्थानीय अमले ने बताया कि फोन पर उस गांव के अमले से वे लगातार संपर्क में है। कलेक्टर देउरकोना पहुंचे और यहां स्थिति की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने तुमाखुर्द में भी स्थिति की जानकारी ली। यहां पर पानी बढ़ जाने की वजह से निकटवर्ती गांवों से संपर्क टूट गया है। कलेक्टर ने यहां स्थित होमगार्ड के जवानों को स्थिति पर नजर रखने एवं किसी भी को पुल पार करने का जोखिम नहीं लेने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय को कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखे। जहां कहीं भी रेस्क्यू की जरूरत होती है टीम को तैयार रखें। श्री क्षत्रिय ने बताया कि एहतियातन कुछ गांवों में लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है। जैसे अकोला में सोलह लोगों को सुरक्षित स्थान में ठहराया गया है। हिर्री में घर टूट जाने की वजह से दो परिवारों को आश्रय स्थल में ठहराया गया। तीनों ब्लाॅकों में 217 मकानों में क्षति पहुंची है।
दुर्ग और पाटन ब्लाॅक में भी स्थिति नियंत्रण में- दुर्ग और पाटन ब्लाॅक में भी खासी बारिश हुई है। पाटन में एसडीएम श्री विनय पोयाम ने बताया कि छोटे नाले उफान पर हैं। जमराव में कुछ परिवारों को एहतियात के रूप में सुरक्षित स्थान में भेज दिया गया है। एसडीएम दुर्ग श्री खेमलाल वर्मा ने बताया कि दुर्ग में शंकर नगर नाले में कुछ परिवार प्रभावित हुए हैं जिन्हें कल शाम से ही फूड पैकेट भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही वार्ड नंबर 15 के 20 लोगों को श्रमिक भवन में ठहराया गया है।
गौठानों में तैयार कर लिये गए नये वर्मी टैंक भी देखे- कलेक्टर ने सेवती और हल्का में गौठान का निरीक्षण भी किया। यहां उन्होंने नये तैयार किये गये वर्मी टैंक भी देखे। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि किस तरह वे तकनीकी रूप से वर्मी कंपोस्ट तैयार कर रही हैं। महिलाओं ने बताया कि वर्मी टैंकों में केंचुए छोड़ दिये गए हैं। कलेक्टर ने गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को पूरी मेहनत कर योजना को सफल बनाने कहा ताकि गांवों के लोगों को तेजी से आर्थिक अवसर उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि वर्मी कंपोस्ट का जितना अच्छा गुणवत्तापूर्वक उत्पादन होगा, गौठान समितियों की आय उतनी ही बढ़ेगी। इससे गौठान समितियां गोधन संवर्धन के लिए अनेक कदम उठा सकती है। उन्होंने सीईओ को निर्देश दिये कि जिस तरह मुर्गी शेड एवं मत्स्यपालन के लिए गौठानों में कार्य किया जा रहा है। उसी प्रकार से अन्य रोजगारमूलक गतिविधियों को भी गौठानों में बढ़ाया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत और मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विधानसभा की त्रैमासिक शोध पत्रिका ‘विधायन‘ के नवीन अंक का किया विमोचन,छत्तीसगढ़ विधानसभा पर केन्द्रित‘वृत्तचित्र‘ (Documentary Film) का भी हुआ विमोचन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में छत्तीसगढ़ विधानसभा की शोध पत्रिका ‘विधायन‘ के नवीनतम अंक का विमोचन किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री चंद्रशेखर गंगराड़े भी उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विधानसभा पर केन्द्रित वृत्तचित्र (Documentary Film) का भी विमोचन करते हुए इसकी डी.वी.डी. जारी की।
उल्लेखनीय है कि अविभाजित मध्यप्रदेश में शोध पत्रिका ‘विधायनी‘ का प्रकाशन होता था। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पश्चात छत्तीसगढ़ विधानसभा में ‘विधायन‘ नाम से पत्रिका का प्रकाशन वर्ष 2001 से प्रारंभ हुआ। विगत 10 वर्षों से इस पत्रिका का प्रकाशन स्थगित था। पिछले 1 वर्ष से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की रुचि, निर्देश एवं मार्गदर्शन पर अब नियमित रूप से ‘विधायन‘ के प्रकाशन का कार्य प्रारंभ किया गया है।
‘विधायन‘ के जिस अंक का आज विमोचन किया गया है। वह ‘पर्यावरण‘ पर केंद्रित है। वर्तमान समय में विश्वव्यापी महामारी कोरोना ने पूरे विश्व को झकझोर दिया है। ये संकट प्रकृति एवं पर्यावरण के साथ मानव द्वारा लंबे समय तक की जाने वाली लापरवाही एवं छेड़छाड़ का परिणाम है। इसेे ध्यान में रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने ‘विधायन‘ का वर्तमान अंक ‘पर्यावरण‘ पर केंद्रित करने हेतु निर्देशित किया था। इस पत्रिका के नियमित प्रकाशन हेतु संपादक मंडल का गठन किया गया है। इस अंक में पर्यावरण प्रदूषण, ओजोन परत एवं ग्रीनहाउस जैसे विषयों पर देश भर के वरिष्ठ विशेषज्ञों के उच्च स्तरीय लेख प्रकाशित किए गए हैं। इस पत्रिका में प्रकाशित होने वाले लेख संदर्भ एवं शोध करने वाले छात्रों के लिए लाभदायक होंगे।
नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिला नारायणपुर में सामुदायिक सहायता से संचालित पढ़ई तुंहर दुआर योजना को सराहा कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए पारा-मोहल्ला एवं लाऊड स्पीकर से बच्चों को दी जा रही है शिक्षा
नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य की एक बार फिर सराहना की है। नीति आयोग ने प्रदेश के नक्सल प्रभावित और आदिवासी बहुल आकांक्षी जिला नारायणपुर के नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में जिला प्रशासन एवं गाँव के शिक्षित युवक-युवतियों की सामुदायिक सहायता से संचालित ’पढ़ई तुंहर दुआर’ योजना की सराहना की है। यहां सामुदायिक भवन और घर के बरामदे में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। नीति आयोग ने नारायणपुर जिले में राज्य शासन की पढ़ई तुंहर दुआर योजनांतर्गत कोरोना काल में बच्चों तक शिक्षा पहुचाने की प्रशंसा करते हुए इसे अपने अधिकारिक ट्विटर हेण्डल से ट्वीट किया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल से कोरोना की इस विषम परिस्थिति में भी बच्चों तक सुलभ और सुचारू शिक्षा के लिए ऑनलाईन शिक्षा व्यवस्था के रूप में ’पढई तंुहर दुआर’ जैसी महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस व्यवस्था के तहत प्रदेश के करीब 22 लाख छात्र-छात्राएं और करीब 2 लाख शिक्षक अध्ययन-अध्यापन से जुड़े हुए हैं।
इस अभियान की सफलता में कई चुनौतियां भी है, मसलन एन्ड्राइड मोबाइल, मोबाइल डाटा आदि की उपलब्धता। घर में ये साधन हो भी तो बच्चों के लिए इनकी उपलब्धता और सबसे बड़ी बात समाज और अभिभावकों की सहभागिता। राज्य शासन द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के अतिरिक्त शिक्षकों के द्वारा समुदाय की सहभागिता से कई नवाचार भी वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में किए गए हैं, इसमें गांव और मोहल्ले में समुदाय की सहायता से बच्चो की सीखने की व्यवस्था, लाउडस्पीकर तथा बुलटू के बोल के माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था की गई है, ताकि बच्चों को ऑनलाइन के बिना भी आसानी से सुचारू शिक्षा उपलब्ध हो सके। पढ़ई तुंहर दुआर योजनांतर्गत बहेबीववसण्पद पोर्टल पर नारायणपुर जिले के 5930 विद्यार्थी एवं 1380 शिक्षक पंजीकृत हैं। वही पारा-मोहल्ला तथा लाउड स्पीकर से संचालित कक्षा में 4299 विद्यार्थियों को सुचारू शिक्षा प्रदान की जा रही है।
बच्चों के शंका-समाधान में मिस्ड कॉल का उपयोग करने वाली व्याख्याता डॉ. तरूणा बनी सीजी स्कूल डाट इन पोर्टल में बनी हमारी नायक, वर्चुअल क्लास का संचालन कर रही थी
पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली की व्याख्याता डॉ. तरूणा सिंह ने सीजी स्कूल डाट इन पोर्टल में हमारे नायक में स्थान प्राप्त कर दंतेवाड़ा जिले को गौरवान्वित किया है। वे विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए निःस्वार्थ भाव से सभी नवाचारी गतिविधि के साथ वर्चुअल क्लास का संचालन कर रही हैं। अभी तक वे 90 ऑनलाइन कक्षा का संचालन कर चुकी हैं। बच्चे इनके साथ जिस किसी भी विधि से जुड़ते हैं ये बच्चों को पढ़ाने के लिए तत्पर रहती हैं। बच्चों के शंका-समाधान को अपने तरीके से निपटाने के लिए मिस्ड कॉल गुरूजी विधि का उपयोग कर रही हैं।
सुदूर क्षेत्र दन्तेवाड़ा जिले की व्याख्याता डॉ. तरूणा सिंह का मुख्य उद्देश्य किसी भी तरह से इच्छुक विद्यार्थीयों तक पाठ्यक्रम को पहुंचाना है। देशभर में लॉकडाउन होने की जानकारी मिलते ही स्कूलों का संचालन बंद हो गया था। वही डॉ तरूणा सिंह मार्च माह से ही बच्चों को व्हाट्सएप के द्वारा अध्यापन कार्य कराते आ रही हैं। लगातार ऑनलाइन वर्चुअल क्लास लेना जिसमें बच्चों को अपने वाई-फाई से जोड़कर अध्यापन कराना साथ ही सीजी स्कूल डॉट इन की वेबसाइट में कार्य करना सिखाना प्रारंभ करने लगी। अपने घर, स्कूल और आसपास मोहल्ले के बच्चों को छोटे-छोटे ग्रुप में एकत्रित कर अध्यापन कराती है। पुराने विद्यार्थियों को शिक्षा सारथी के रूप में प्रेरित कर प्रतिदिन 1 घंटे की कक्षा लेने के लिए सहयोग प्रदान करने का कार्य कर रहें हैं। दूरस्थ स्थानों के विद्यार्थियों हेतु संकट निवारण हेतु मिस्ड कॉल गुरूजी विधि तथा पढाई मोहल्ला का प्रयोग कर रही हैं, जिसमें उनके विद्यालय के बाहर के बच्चे भी इनके साथ शामिल हो रहे हैं। अपनी कक्षाओं के दौरान सामाजिक दूरियों तथा सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा जाता है। अभी तक इनकी मोहल्ला कक्षा में 25-30 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं।
डॉ. तरूणा सिंह के प्रयासों से ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली में संस्कृत विषय को भाषा के रूप में उच्चतर कक्षा के लिए पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। इनके द्वारा लिखी गई लेखन कविता, काव्य पाठ का राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर प्रकाशन हो चुका है। डॉ. सिंह स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्रांरभ किए गए ऑनलाइन पढ़ाई की सराहना करते हुए दूरस्थ अचंलों में रहने वाले विद्यार्थियों को जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे नवाचार ज्ञान गंगा का उपयोग करने के लिए प्रेरित करती है। ज्ञान गंगा जिले के 90 पंचायतों में लगा हुआ हैं, जो बिना नेटवर्क के वाई-फाई से मोबाइल में कनेक्ट होता है और इसमें कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों को पाठ्यक्रम पढ़ने मिलता है। ज्ञान गंगा जिले के उन बच्चों के लिए लाभदायक है जिनके पास नेटवर्क नहीं है।
छ्त्तीसगढ़ में कई संगठन और अभिभावक समय-समय पर अशासकीय विद्यालयों में फीस वृद्धि का विरोध करते रहे हैं. अब स्कूलों में फीस तय करने अभिभावक की समिति बनाई जाएगी वही निजी स्कूल में फीस तय करेगी.इसको लेकर विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय फीस विनिमयन विधेयक 2020 बहुमत से पारित हो गया.शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कहा पालकों की शिकायतों को दूर करने और फीस को नियंत्रित करने विधेयक लाया गया है. फिर पर नियंत्रण रखने 3 समिति बनाई जाएगी. एक समिति स्कूल स्तर पर, एक समिति जिला स्तर पर और एक समिति राज्य स्तर पर बनाई जाएगी.
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि कमेटी समिति में क्लेक्टर द्वारा नामांकित नोडल सदस्य प्रायमरी, मिडिल, हाई स्कूल के स्कूल से नामांकित दो-दो सदस्य होंगे. निजी स्कूलों की सबसे कम फीस पंजाब में है उसे भी आधार बनाया गया है. विद्यालय समिति फीस बढ़ाने की अनुशंसा जिला समिति को करेगी. नियमों का उल्लंघन करने वाले विद्यालय के प्रथम उल्लंघन पर 50 हजार, फीस लेने की राशि का 2 गुना, दूसरी गलती पर 1 लाख जुर्माना, तीसरे उल्लंघन पर लिए गए फीस का 4 गुना जुर्माना लगेगा. सीएम ने कहा विद्यालय के विवादों पर भी समिति निर्णय करेगी.
निजी स्कूलों की बेतहाशा फीस पर लगाम लगाने की मांग को प्रीती उपाध्याय की याचिका पर हाई कोर्ट ने शासन को दिया था आदेश
इसके पहले राजधानी रायपुर की पूर्व बैंकर प्रीति उपाध्याय ने ट्यूशन फीस के नाम पर मोटी फीस वसूली करने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिस पर २७ अगस्त को हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.कोर्ट ने जवाब देने के लिए 6 हफ्ते का समय दिया है.समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की तरफ से कोर्ट में क्या जवाब दाखिल किया गया है इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है ..याचिकाकर्ता प्रीति उपाध्याय ने अपनी याचिका में एक कमेटी के गठन की मांग उठाई थी,जो निजी स्कूलों की फीस वसूली पर नजर रखेगी और तय करेगी कि निजी स्कूलों को कितनी फीस वसूल करनी है. याचिका में ट्यूशन फीस को परिभाषित करने की भी मांग उठाई गई थी.
निजी स्कूलों द्वारा लिए जाने वाले ट्यूशन फीस को लेकर पालक संघ और छात्र की ओर से लगाई गई याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों की फीस को लेकर 9 जुलाई को फैसला दिया था, जिसमें लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूलों को पालकों से ट्यूशन फीस लेने की इजाजत दी गई थी. पालको को सिर्फ ट्यूशन फीस देना है। निजी स्कूलों को फीस नही देने की बात कहना मा. उच्च न्यायालय के निर्णय दिनांक 9 जुलाई 2020 का उल्लघंन है। लेकिन इस आदेश का अपने तरीके से व्याख्या करते हुए फीस वसूली किए जाने की बात कहते हुए छात्र सिद्धांत डांगी की ओर से अधिवक्ता सूर्या कवलकर डांगी ने पुनर्विचार याचिका और छत्तीसगढ़ छात्र पालक संघ ने अधिवक्ता सुदीप जौहरी के माध्यम से हस्तक्षेप आवेदन लगाया गया था.
बता दें, लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने निजी स्कूलों कि फीस वसूली पर रोक लगा दी थी, जिसके खिलाफ निजी स्कूलों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. स्कूलों की ओर से तर्क दिया गया था कि अगर उन्हें फीस लेने की अनुमति नहीं मिलेगी तो वे अपने कर्मचारियों और शिक्षकों का वेतन कैसे भुगतान करेंगे. निजी स्कूलों ने कहा था कि उन्हें कम से कम ट्यूशन फीस लेने की अनुमति हाईकोर्ट प्रदान करें.निजी स्कूलों की इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए तब उच्च न्यायालय ने राहत देते हुए उन्हें ट्यूशन फीस लेने की अनुमति दे दी थी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अब इसी आदेश के आड़ में निजी स्कूलों ने उच्च न्यायालय के आदेश पर पालकों को गुमराह करते हुए मोटी फीस वसूली शुरू कर दी है.
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २८ अगस्त २०२०
महासमुन्द : 28/Aug/2020 🌎 महासमुंद अपर कलेक्टर तक पहुंचा कोरोना, पाए गए संक्रमित🌍
अपर कलेक्टर महासमुंद को कल गुरूवार रात को हल्का बुखार महसूस होने के कारण उन्होने एहतियात के तौर पर आज शुक्रवार को सवेरे कोविड-19 टेस्ट कराया। उनकी जांच रिपार्ट कोराना पाॅजिटिव आयी है।
वह 14 दिन के लिए होम आइसोलेट (होम क्वरंटीन) हो गये है। जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। अपर कलेक्टर को गाइड लाइन अनुसार चिकित्सक दल ने उनके निवास स्थल का निरीक्षण किया गया ।
शासन द्वारा जारी गाईन लाईन के अनुसार अपर कलेक्टर को 14 दिन के होम आइसोलेट (क्वरंटीन) किया गया है।जिला चिकित्सालय के डाक्टरों ने कहा कि अपर कलेक्टर को कोरोना के विशेष लक्षण नहीं है। चिंता की कोई बात नहीं है। चिकित्सक दल की यूनिट ने उनके परिवार सदस्यों सहित 9 व्यक्तियों की भी कोविड-19 जांच की ।परिवार के सभी सदस्य और व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। अपर कलेक्टर के निवास पर पिछले एक सप्ताह से किसी अन्य व्यक्तियांे का आना-जाना नही था ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 28/Aug/2020 🌎 मोहर्रम पर शुष्क दिवस घोषित 🌍
राज्य शासन द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए रविवार 30 अगस्त 2020 को मोहर्रम के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिसके फलस्वरूप उक्त दिवस जिले की समस्त देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दूकाने तथा मद्य भंडागार पुर्णतः बंद रहेगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 28/Aug/2020 🌎 डीएलएड द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित🌍
डीएलएड (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जारी कर दिया गया है। वेबसाइट पर परीक्षार्थी अपना रोल नंबर डालकर अपना परीक्षाफल प्राप्त कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डीएलएड द्वितीय वर्ष में 2368 बालक और 3109 बालिका सहित कुल 5477 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। डीएलएड द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल 84.80 प्रतिशत रहा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 28/Aug/2020 🌎 मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेल दिवस की दी शुभकामनाएं🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए प्रदेशवासियों खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद के खेल के प्रति समर्पण और देश प्रेम की भावना हम सबके लिए प्रेरणास्पद है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों से नेतृत्व, समर्पण, अनुशासन जैसे गुण खिलाडियों में विकसित होते हैं, ये गुण खेल के साथ-साथ जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए युवाओं में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल अधोसंरचना बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उभारने के लिए खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है। इससे युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि देश में खेलों के प्रति आम लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। मेजर ध्यानचंद के जादुई खेल से भारत को ओलंपिक खेलों में तीन स्वर्ण पदक हासिल हुए है। उन्हें भारत सरकार द्वारा देश का तीसरा सबसे बड़ा सिविलियन अवार्ड पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 28/Aug/2020 🌎 निजी लैबों और अस्पतालों में भी करा सकते हैं कोरोना जांच🌍
राज्य शासन द्वारा प्रदेश के कुछ निजी लैबों और अस्पतालों को भी कोविड-19 की पहचान के लिए कोरोना जांच की अनुमति दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रायपुर के छह निजी लैबों को कोरोना वायरस की आरटीपीसीआर जांच की अनुमति दी गई है। इनमें कोर डायग्नोस्टिक लैब, डॉक्टर लाल पैथ लैब, एसआरएल लैब डायग्नोस्टिक, पाथ काइंड लैब, मेट्रोपोलिस हेल्थ केयर लैब और सब अर्बन लैब शामिल हैं।
वहीं रायपुर के एनएच एमएमआई, नया रायपुर के बाल्को मेडिकल सेंटर और रायगढ़ के ओ.पी. जिंदल अस्पताल को ट्रू-नाट टेस्ट की अनुमति दी गई है। रायपुर के एनएच एमएमआई, रामकृष्ण केयर, मेडिशाइन, श्री नारायणा और वी-केयर अस्पताल, बिलासपुर के अपोलो अस्पताल तथा कोरबा के एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर को रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच की अनुमति दी गई है। कोई भी व्यक्ति इन निजी लैबों एवं अस्पतालों में स्वयं के व्यय पर कोरोना जांच करा सकता है।
रायपुर : 28/Aug/2020 🌎 डीजीपी 1 सितंबर को पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को करेंगे वीडियो कॉल🌍
डीजीपी श्री डीएम अवस्थी स्पंदन योजना के तहत 1 सितम्बर को पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों से वीडियो कॉल पर बात करेंगे। डीजीपी वीडियो कॉल के जरिये ही उनकी समस्याएं सुनेंगे और तत्काल निराकरण करेंगे। हाल ही में 19 अगस्त को पहली बार डीजीपी के द्वारा वीडियो कॉल के जरिये पुलिसकर्मियों और परिजनों से चर्चा की गई थी। जिसमें स्थानांतरण, पदस्थापना, अनुकम्पा नियुक्ति जैसी समस्याओं को तत्काल हल कर उसी समय सम्बन्धित कर्मचारी को आदेश भी व्हाट्सएप कर दिए गए थे। इस पहल से पुलिसकर्मियों में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में डीजीपी से अपनी बात करने के लिए व्हाट्सएप नम्बर पर मैसेज आ रहे हैं। प्राथमिकता के आधार पर पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को आगामी 1 सितंबर को डीजीपी खुद वीडियोकॉल कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। वर्तमान कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीजीपी द्वारा ये अभिनव पहल की गई है। जिससे पुलिकर्मियों और उनके परिजनों को पुलिस मुख्यालय तक ना आना पड़े। पुलिसकर्मियों को तनाव रहित रखने के लिए स्पंदन योजना की शुरूआत की गई है।
जांजगीर-चांपा : 28/Aug/2020 🌎 स्वास्थ विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए मेरिट सूची जारी 🌍
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के लिए स्वीकृत विभिन्न 12 पदों के लिए मेरिट सूची जारी कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल ऑफिसर आयुष, ब्लॉक मैनेजर अकाउंटेंट, एनयूएचएम अकाउंटेंट, काउंसलर एनएचएम, सिक्योरिटी असिस्टेंट, डेंटल असिस्टेंट, ऑडियोलॉजिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन एसडीएलस के पदों पर भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची जिले की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जांजगीर-चांपा डॉट जीओवी डॉट इन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की गई है। अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
जगदलपुर : 28/Aug/2020 🌎 कोरोना पाजिटिव चिकित्सक ने किसी भी मरीज का नहीं किया इलाज 🌍
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि समाचार पत्र में ’’बस्तर संभाग में मिले 131 मरीज मेकाज में डाक्टर पाजिटिव अस्पताल में कर रहे थे ड्यूटी’’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ है। जो कि पूर्णतः असत्य खबर है। संबंधित डाक्टर 8 अगस्त से 17 अगस्त 2020 तक ड्यूटी उपरांत होम क्वारेंटाईन में थे। 18 अगस्त को कोविड इंचार्ज डाक्टर से अपनी उपस्थिति देने आवेदन दिया। किन्तु उन्हें पुनः टेस्ट कराते एवं होम क्वारेंटाईन में भेज दिया गया। 21 अगस्त 2020 को पुनः टेस्ट कराने पर इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। चिकित्सकीय सलाह पर पुनः 24 अगस्त को टेस्ट कराया गया। 25 अगस्त 2020 को रिपोर्ट पाजिटिव आई। इस दौरान उक्त चिकित्सक के द्वारा किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया गया है।
बिलासपुर : 28/Aug/2020 🌎 जिला स्तरीय बाढ़ नियत्रण कक्ष में दूरभाष नंबर 07752-251000 पर दी जा सकती है बाढ़ की जानकारी🌍
जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ अतिवृष्टि आदि से बचाव के लिए जिला स्तर पर जिला कार्यालय बिलासपुर के कक्ष क्रं 25 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07752-251000 है। राहत शाखा प्रभारी श्री मनोज केसरिया, डिप्टी कलेक्टर को बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी है। जिनका मोबाईल नंबर 94242-28958 है। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री दुष्यंत कीर्तिमान कौशले बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी है। जिनका मोबाईल नंबर 97536-46986 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में बाढ़ या अतिवृष्टि से हानि संबंधित सूचना दी जा सकती है।
अंबिकापुर : 28/Aug/2020 🌎 द्वितीय चरण के तहत वार्डों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 31 अगस्त से🌍
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार एवं मुख्य किचित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस. सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में कोविड़-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र के वार्डो में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में द्वितीय चरण के तहत 15 वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिस में वार्ड क्रमांक 24 में 31 अगस्त 2020 को प्राथमिक शाला स्कूल सत्तीपारा, वार्ड क्रमांक 25 में 1 सितम्बर 2020 को सामुदायिक भवन ब्रम्हरोड चम्बौधी तालाब, वार्ड क्रमांक 19 में 03 सितम्बर 2020 को पुलिस लाईन स्कूल डीसी रोड, वार्ड क्रमांक 33 में 05 सितम्बर 2020 को गद्दी स्कूल, वार्ड क्रमांक 22 में 07 सितम्बर 2020 को चांदनी चौक, वार्ड क्रमांक 34 में 08 सितम्बर 2020 को चम्बोथी तालाब सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 23 में 09 सितम्बर 2020 को आंगनबाड़ी केन्द्र जेना तालाब, वार्ड क्रमांक 35 में 10 सितम्बर 2020 को प्राथमिक शाला पंचदेव मंदिर, वार्ड क्रमांक 36 में 12 सितम्बर 2020 सामुदायिक भवन बंगाली मैदान, वार्ड क्रमांक 11 में 14 सितम्बर 2020 को प्राथमिक शाला पटपरिया, वार्ड क्रमांक 44 में 15 सितम्बर 2020 कोमठपारा, कांजी हाउस, वार्ड क्रमांक 45 में 17 सितम्बर 2020 को प्राथमिक शाला स्कूल मनीपुर, वार्ड क्रमांक 41 में 19 सितम्बर 2020 को अटल चौक श्रीगढ़, वार्ड क्रमांक 12 में 21 सितम्बर 2020 को रामनिवास कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 43 में 22 सितम्बर 2020 को आंगनबाड़ी केन्द्र दर्रीपारा में आयोजन किया जाएगा। पूर्व में गुदरी सब्जी बाजार, चिकन मार्केट, कलाकेन्द्र सब्जी बाजार, बस स्टेण्ड के साथ ही प्रथम चरण में कुल 15 वार्डो में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पूर्ण किया जा चुका है।
दंतेवाड़ा : 28/Aug/2020 🌎ढोलकल से गणेश जी का कराया गया लाईव दर्शन🌍
कलेक्टर श्री दीपक सोनी की पहल से गणेश पक्ष के सप्तमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन के फेसबुक एवं ट्वीटर के माध्यम से ढोलकल गणेश शिखर में स्थित गणपति बप्पा का लाईव दर्शन कराया। जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी और लगातार बारिश के कारण बप्पा का लाईव दर्शन निर्धारित समय से थोड़ी देर से घर बैठे उपलब्ध कराया, साथ ही पूजा अर्चना आरती की गई जिससे भक्तजनों को बप्पा के दर्शन के साथ ढोलकल का मनमोहक दृश्य भी देखने को मिला। जिसके लिये सभी दर्शकों ने जिला प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा की।
दुर्ग : 28/Aug/2020 🌎 कृषि विभाग ने जारी की सलाह🌍
जिले में विगत 02-03 दिनों से हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है, वही खेतों में जलभराव की स्थिति निर्मित है। दलहनी-तिलहनी जैसे अरहर, मूंग, उड़द एवं सोयाबीन जैसी फसलें को खेतों में जलभराव होने पर कीडे़, बिमारी का सामना करना पड़ सकता है। फसल को बचाने के संबंध में कृषि विभाग द्वारा उपाय जारी किये गए है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जलप्लावन व जलभराव से होने वाली क्षति से राहत:-
जिले में धान एवं सोयाबीन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत अधिसूचित है। जलप्लावन से क्षति होने पर धान फसल को छोड़ कर सोयाबीन में क्षतिपूर्ति दिये जाने का प्रावधान है।
जलप्लावन व जलभराव होने पर किसान यहां कर सकते है आवेदन- सोयाबीन फसल में जलप्लावन व जलभराव से क्षति होने पर बीमित कृषक अधिसूचित फसल सोयाबीन हेतु जिले में अधिसूचित बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंश कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 1800-209-5959 से सीधे संपर्क कर सकते है अथवा ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी, संबंधित बैंक, विकासखण्ड के कृषि अथवा राजस्व अधिकारी को बीमित फसल के ब्यौरे, क्षति की मात्रा, क्षति के कारण लिखित रूप में 72 घण्टे के भीतर सूचित कर सकते है।
जांजगीर-चांपा : 28/Aug/2020 🌎 कार्यकर्ता और सहायिका पद हेतु आवेदन 14 सितम्बर तक🌍
नवागढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बनारी के आगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 में कार्यकर्ता और ग्राम पंचायत बोड़सरा के आगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती हेतु 14 सितम्बर तक आवेदन आंमत्रित किया गया है। जांजगीर के जाज्वल्यदेव कन्या महाविद्यालय के पीछे एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर कार्यालय मेें आवेदन जमा कर सकते है।
कोरिया : 28/Aug/2020 🌎 उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में रिक्त विभिन्न पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 11 सितंबर तक आमं🌍
छत्तीरागढ़ शारान स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर के आदेश के अनुसार जिले में चयनित शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में रिक्त विभिन्न पदों पर अस्थायी रूप से संविदा नियुक्ति हेतु योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र 11 सितंबर तक आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्व प्रमाणित संलग्न कर डाक के माध्यम से अथवा कार्यालयीन समय मे स्वयं उपस्थित कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरिया, बैकुण्ठपुर (छ0ग0) पिन 497335. के पते पर जमा कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किये जाएगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरिया से सम्पर्क किया जा सकता है।
सूरजपुर : 28/Aug/2020 🌎 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल प्रतापपुर के रिक्त पदों हेतु दावा आपत्ति 04 सितम्बर तक🌍
जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर में कम्प्यूटर शिक्षक, ग्रंथपाल प्रयोगशाला सहायक, भृत्य एवं चौकीदार के पदों पर प्रतिनियुक्ति अथवा संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। उपरोक्त पदों हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर विषयवार पात्र अथवा अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। जिसका अवलोकन जिले की वेबसाईट www.surajpur.gov.in पर किया जा सकता है। बताया गया है कि जारी सूची पर अभ्यर्थियों के द्वारा 04 सितम्बर 2020 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ती कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर में प्रस्तुत किया जा सकता है।