अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २८ नवम्बर २०२०

👉 READ MORE


प्रवासी पक्षियों के लिए मशहूर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के गांव बेलौदी में पक्षी विचरण प्रक्षेत्र बनाया जाएगा। प्रक्षेत्र बनने से यहां स्वाभाविक रूप से प्रवासी पक्षियों की संख्या में अभिवृद्धि होगी, साथ ही बर्ड वाचिंग के लिए और टूरिज्म के लिए भी अनूठी संभावनाएं यहां उत्पन्न होंगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर दुर्ग डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने साइट का अवलोकन किया। उनके साथ मौजूद डीएफओ श्री केआर बढ़ाई एवं संलग्न अधिकारी वनमंमडल दुर्ग श्री विवेक शुक्ला ने उन्हें विस्तार से इस साइट की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि जिले के जाने माने बर्ड वाचर एवं वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर श्री राजू वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के समक्ष बेलौदी में माइग्रेटरी बर्ड्स के कंजर्वेशन के संबंध में निहित संभावनाओं के बारे में प्रस्ताव रखा था। उन्होंने बताया था कि यहां 63 प्रकार की प्रजाति के पक्षियों में से 31 तो प्रवासी पक्षी हैं। इनके संरक्षण और विकास पर काम हुआ तो बर्ड वाचिंग के मैप में बेलौदी और छत्तीसगढ़ का नाम प्रमुखता से उभरेगा। मुख्यमंत्री ने इस पर प्रसन्नता जताई और इस पर कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे। आज साइट में मौजूद तहसीलदार एवं बर्ड वाचिंग में रूचि रखने वाले श्री अनुभव शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी कि यहां पर अलग-अलग मौसम में कैस्पियन सागर, तिब्बत और साइबेरिया से प्रवासी पक्षी आते हैं। कुछ पक्षी सीजन तक यहीं बसेरा बना लेते हैं और कुछ अच्छी खुराक लेकर आगे बढ़ जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रवासी पक्षियों के पैसेज का महत्वपूर्ण पड़ाव है। श्री शर्मा ने बताया कि आज ही यहां पर सुरखाब देखा गया जो दुर्लभ प्रजाति का पक्षी है।

इस तरह होगा विकसित- वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस साल इंवेटरी पर काम होगा। इसका मतलब यह है कि साल भर यहां प्रवासी पक्षियों के आने का ट्रेंड देखेंगे। इसके आधार पर इनकी खाद्य जरूरतों के डिटेल तैयार किये जाएंगे। उसके अनुरूप हैबिटेट के विकास पर कार्य किया जाएगा। इसके लिए पक्षी विज्ञानी पूरे समय रिसर्च करेंगे।

पर्यटन के लिए असीम संभावनाएं- फिलहाल बेलौदी ऐसी साइट है जहां बर्ड वाचिंग के लिए काफी दूर से पक्षी प्रेमी आ रहे हैं। इसका कारण यह है कि यहां दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों के देखे जाने की खासी संभावना होती है। अच्छी तरह से विकसित हुआ तो यहां पक्षियों का संरक्षण तो होगा ही, भरतपुर के केवलादेव पक्षी विहार की तरह ही यहां पर्यटन के लिए असीम संभावनाएं पैदा होंगी।

********Advertisement********

ये पक्षी पाये जाते हैं बेलौदी में- बार हेडेड गूस, ब्लैक हेडेड आइबिस, ब्लैक विंग काइट, कॉमन क्रेस्टल, करमोरेंट, गोल्डन प्लोवर, ग्रीन सेंड पाइपर, हुदहुद, लिटिल रिंग प्लावर, नॉर्थन पिनटेल, पेंटेड स्टोर्क, रेड नेपड आइबिस, रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, बुलबुल, स्पून बिल स्टोर्क, शार्ट टोड स्नैक ईगल, वाइट ऑय बजार्ड, वूली नेकेड स्टोर्क, ब्लैक विंग स्टिल्ट, कॉटन पिग्मी गूस, गार्गने, लिटिल इग्रेट, ग्रेट इग्रेट, ओपन बिल स्टोर्क, सिकरा, मार्श हैरियर, बूटेड ईगल, ग्रेटर स्पॉटेड ईगल, ऑसप्रे, स्पॉटेड आउल, बर्न आउल, येल्लो ऑय बाबलर, ब्लैक रेड स्टार्ट, ब्लू थ्रोट, कॉमन रेड शेंक, करलीव, विमरेल, ग्लॉसी आइबिस, ग्रीन बी ईटर, ग्रे हेडेड लापविंग, रेड लैप्विंग, येलो लैप्विंग, लेजर विजलिंग डक, सुर्खाब (रूडी शेलडक), चातक (कूकू), ओरिएंटल डार्टर, रॉसी स्टर्लिंग, चेस्टनट स्टर्लिंग, सफेद खंजन (वाइट वैगटेल), पिला खंजन (येल्लो वैगटेल), कापर स्मिथ बर्बेट, हनी बजार्ड, नाईट हेरॉन, पर्पल हेरॉन, ग्रे हेरॉन, गोल्डन ओरियल, इंडियन पैराडाइस फ्लाई केचर ,डिजर्ट वीटर पर्पल मोरहेन, जैकाना कामन टील, गढ़वाल, लिटिल ग्रेबे, साइबेरियन स्टोनचौट, इंडियन क्राउसर, ईगल आउल, नाईट जार, यूरेशियन राइनेक, इंडियन रोलर, ग्रे हॉर्न बिल,येल्लो फूटेड ग्रीन पिजन, श्राईक, स्नैप, कॉमन कूट, कॉमन पोचार्ड, क्रेस्टेड ग्रेबे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने शुक्रवार को जशपुर जिले के महिलाओं के उत्पीडन से संबंधित प्रकरणों की जन सुनवाई की। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित महिला के साथ अन्याय नहीं होगा। इस दौरान कुल 19 प्रकरणों की सुनवाई की गई जिसमें से 5 प्रकरण संम्पत्ति विवाद, 2 प्रकरण दहेज प्रताड़ना, 6 प्रकरण मानसिक प्रताड़ना से संबंधित थे। अन्य प्रकरण कार्यस्थल पर प्रताड़ना, मारपीट एवं घरेलू हिंसा, शारीरिक शोषण से संबंधित थे। कार्यवाही के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।

आयोग के समक्ष आए एक प्रकरण में आवेदिका द्वारा भरण पोषण की मांग की गई। डॉ. किरणमयी नायक ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अनावेदक को उनकी पत्नी और उनके दो बच्चों के लिए 10 हजार रूपए भरण-पोषण के लिए उनके खाते में जमा करने के लिए कहा। उन्होंने इस प्रकरण को 6 माह के लिए निगरानी में रखा है तथा अनावेदक के साथ आए सरपंच को भी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

डॉ. नायक ने एक चिकित्सक संस्था पर बदलने के प्रकरण की शिकायत मिलने पर सुनवाई करते हुए कहा आवेदकगणों की मांग पर डीएनए टेस्ट कराने के निर्देश दिए। डॉ. किरणमयी नायक ने कुनकुरी एसडीओपी को प्रकरण के लिए अधिकृत किया पर तथा जशपुर के मुख्यचिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को डीएनए टेस्ट में सहयोग प्रदान करने के लिए कहा है। डीएनए रिपोर्ट को राज्य महिला आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। अध्यक्ष डॉ. नायक ने घर को तोड़ने के एक प्रकरण की सुनवाई करते हुए जशपुर तहसीलदार को निर्देशित किया कि आवेदिकागणों को वैधानिक पटृटा प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करें।

********Advertisement********

डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि महिलाएं किसी भी तरह की मानसिक प्रताड़ना, शारीरिक शोषण, घरेलू हिंसा तथा अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर निःसंकोच निडर होकर शिकायत कर सकती हैं। महिलाएं अपने मामलों की शिकायत सादा आवेदन पत्र में राज्य महिला आयोग रायपुर को भेज सकती हैं। इसके साथ ही आयोग की वेबसाईट सीजीमहिलाआयोग.कॉम में आनलाईन तथा टोल फ्री नम्बर 18002334299 में निःशुल्क दर्ज करा सकते हैं। मामलों में निःशुल्क कार्यवाही की जाती है। सुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री हीरू राम निकुंज, शासकीय अधिवक्ता, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में आज 1879 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2090 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 12 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 2813 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।आज मिले मरीजो में दुर्ग- 142,राजनांदगांव- 139,बालोद- 106,बेमेतरा- 37,कवर्धा- 29,रायपुर- 226,धमतरी- 50,बलौदाबाजार- 76,महासमुंद- 77,गरियाबंद- 22,बिलासपुर- 148,रायगढ़- 165,कोरबा- 174,जांजगीर- 111,मुंगेली- 19,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 8,सरगुजा- 89,कोरिया- 6,सूरजपुर- 52,बलरामपुर- 13,जशपुर- 37,बस्तर- 12,कोंडागांव- 42,दंतेवाड़-40,सुकमा- 15,कांकेर- 24,नारायणपुर- 01,बीजापुर- 16,अन्य राज्य- 03 शामिल हैं







********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


चंडीगढ़ पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट एवं यूनीसेफ के संयुक्त तत्वावधान में गत दिवस े क्रिटिकल केयर मैनेजमेंट आफ कोविड 19, चैलेंज एंड रिकमेंडेशन पर एक वेबिनार आयोजित किया गया। चंडीगढ़ पोस्ट गे्रजुएट इंस्टी्ट्यॅट पी जी आई एम ई आर के इंटेंिसंव केयर यूनिट एवं एनेस्थेसिया के विभागाध्यक्ष डाॅ जी डी पुरी इसके मुख्य वक्ता थे। वेबीनार में राज्य की राष्टीय स्वास्थ्य मिशन संचालक डाॅ प्रियंका शुक्ला ,यूनीसंेफ के हेल्थ विशेषज्ञ डा श्रीधर ने संयोजक ं ,मेकाहारा के विशेषज्ञ डाॅ ओपी सुंदरानी, डाॅ सुभाष मिश्रा, चंडीगढ़ के चिकित्सकों में डा राजराजन गणेशन,डा नोएल जेम्स,डा इन्दरपाल सिंह सहगल,डा अनन्या राय,डा मनोज गोयल,डा जयश्री मुरली धरन ने भाग लिया । वेबीनार में छत्तीसगढ़ के मेडिकल कालेजों के कोविड मरीजों का इलाज करने वाले डाॅक्टर,जिला अस्पतालेां एवं प्राइवेट अस्पतालोे के डाक्टर ने भाग लिया।

********Advertisement********

डाॅ पुरी ने कोविड मरीजों के इलाज ,कोविड मैनेजमेंट एवं उनके इलाज आदि के संबंध में नवीनतम जानकारी साझा की। वेबीनार मे डाॅ पुरी ने कहा कि कोरोना के संकमण के केस बढ़ रहे हैं। संक्रमण को कम करने की जिम्मेदारी मेडिकल स्टाॅफ के साथ ही समाज की भी है। यह इस सदी का भयावह पैन्डेमिक है। इसकी रोकथाम के लिए समाज को भी आगे आकर कार्य करना चाहिए। चिकित्सकों ने इलाज में उपयोग हो रही दवाइयो हाइडोक्सीक्लोरोक्वीन,आइवरमेक्टिन,रेमंडेसिविर,एंटीवायरल दवाइयों एवं मरीजों के इलाज के संबंध में प्रश्नों का समाधान किया। डाॅ पुरी ने कहा कि वर्तमान रिसर्च मे यह देखा गया कि प्लाज्मा थेरेपी के सकारात्मक परिणाम सामने नही आए। इसलिए इतने महंगे उपचार की आवश्यकता नही देखाी गई। चंडीगढ़ की टीम ने डाक्टरो की शंकाओं का समाधान किया और भविष्य में भी हर संभव परामर्श का आश्वासन दिया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


डोंगरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये मानव तस्करी मामले में बीजेपी नेत्री को गिरफ्तार किया है। महिला नेत्री का नाम गंगा पांडेय है, जिसे डोंगरगढ़ पुलिस ने राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस इस आरोपी महिला की तलाश काफी लंबे वक्त से कर रही थी। गिरफ्तार महिला पर राजधानी सहित प्रदेश की कई महिलाओं और लड़कियों की तस्करी करने का आरोप है। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनो डोंगरगढ़ की 21 साल की विवाहित महिला के गायब होने के बाद महिला को सकुशल राजस्थान से पुलिस ने बरामद किया था। पीड़ित महिला से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए थे, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और डोंगरगढ़ की साजदा नामक आरोपियां को गिरफ्तार किया गया था।

साजदा से जब पूछताछ की गई तो कई चौकाने वाले खुलासे सामने आये थे। महिला ने पूछताछ में बताया था कि, पिछले कई सालों से मानव तस्करी का एक बडा संगठित गैंग छत्तीसगढ़, राजस्थान और हरियाणा से चल रहा था। ये गैंग गरीब और मजबूर युवतियों को काम के बहाने या फिर अच्छी जगह शादी कराने का लालच देकर हवाई जहाज से उन्हें दूसरे राज्य ले जाते थे, उसके बाद मोटी रकम लेकर देहव्यापार करने वाले गैंग के लोगों को बेच दिया करते थे। राजनांदगांव पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस गिरोह का नेटवर्क छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी है। ये गैंग लोकल मददगारों के सहयोग से महिलाओं और लड़कियों को अपने झांसे में लेकर उन्हें बेच दिया करते थे। अरोपियां साजदा से हुई पूछताछ के बाद डोंगरगढ़ पुलिस ने रायपुर पंडरी से गंगा पांडे और उसकी बहन को हिरासत में लिया था।

********Advertisement********

मानव तस्करी मामले में रायपुर के पंडरी इलाके से गिरफ्तार गंगा पांडेय को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को निष्कासन आदेश जारी कर दिया।गंगा से पुलिस पूछताछ कर रही है। राजनांदगांव के एसपी डी श्रवण ने बताया कि संभवत: इसमें प्रदेश के दूसरे जिलों से भी आरोपी सामने आ सकते हैं। पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बारीकी से जांच में जुटी हुई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


मानव तस्करी मामले में भाजपा नेता की गिरफ्तारी होने के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हो रहे हर अपराध में भाजपा से जुड़े नेताओं की भूमिका रहती है। ड्रग माफिया हो, मानव तस्कर हो, शराब तस्कर हो, चिटफंड कंपनियों के घोटालाबाज हो, नक्सलियों के मददगार, अवैध कार्यों के माफियाओं का सरगना हो भाजपा से जुड़े लोग ही पकड़े जाते हैं और भाजपा के बड़े नेताओं के साथ इनकी तस्वीर रहती है इससे स्पष्ट है कि 15 साल के शासन काल में भाजपा के बड़े नेताओं ने अवैध कार्य करने वाले अपराधियों को संरक्षण देकर बचाने का काम किया है। 15 साल के रमन शासनकाल में मानव तस्करी और नशीली पदार्थों के तस्कर भाजपा नेताओं के संरक्षण में फले फूले हैं।

भाजपा का अपराध और अपराधियों के साथ चोली दामन का साथ हमेशा रहता है। एक प्रकार से भाजपा अपराधियों की शरणस्थली बन चुकी है। रमन भाजपा शासनकाल में छत्तीसगढ़ से हजारों की संख्या में महिलाएं और बेटियां गायब हुई है। मानव तस्करी के मामले में भाजपा नेत्री की गिरफ्तारी से छत्तीसगढ़ से गायब उन महिलाओं के पीछे भी कहीं न कहीं भाजपा से जुड़े लोगों का हाथ होने का संदेश नजर आता है। इसकी जांच होनी चाहिए।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मानव तस्करी मामले में भाजपा नेत्री की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, गंगा पांडेय को पार्टी से निष्कासित कर जिम्मेदारियों से बच नही सकते। भाजपा से जुड़े लोग हमेशा अवैध कार्यो में पकड़े जाते रहे है तब भाजपा के नेता बदलापुर का आरोप लगाकर अपराधियों को बचाने का षड्यंत्र करते है। रमन सरकार के दौरान भी नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपों रमन सिंह के ओएसडी गुप्ता के खिलाफ चार साल तक कार्यवाही नही होने दी गई। पीड़िता का एफआईआर तक दर्ज नही किया गया। सरकार बदलने के बाद जब पीड़िता के शिकायत पर कार्यवाही की गई तो भाजपा नेत्री जबिता मंडावी पीड़िता का अपहरण कर लेती है जिसे पुलिस द्वारा छुड़वाया जाता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


बेटी बचाओ का नारा देने वाले ही बेटियों को बेच रहे है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि अंतर्राज्यीय मानव तस्करी में मामले में लिप्त बीजेपी नेत्री गंगा पांडे की गिरफ्तारी से एक बार फिर से ये साबित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी के राजनेताओं की छांव में अपराधी पलते और पनपते हैं, बीजेपी नेत्री महिलाओं की तस्करी करवाकर अपने गैंग के जरिए दूसरे राज्यों में भेजती है। इस गैंग में ना जाने कितने बीजेपी नेता एवं नेत्रियां शामिल होगें। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के ओ.एस डी रहे ओ.पी.गुप्ता नाबालिक बच्ची से बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देता है और इस रेपिस्ट को बचाने का भी काम महिला नेत्री करती है। 15 साल में झलियामारी कांड, मीना खलको कांड, आदिवासी महिलाओं के साथ रेपकांड एवं विभिन्न प्रकार के घटना घटी। अपराधियों को संरक्षण देने के कारण ही इनके हौसले बुलंद थे। कांग्रेस सरकार के सुशासन के कारण ही आज बड़े-बड़े गैंग पकड़े जा रहे है। ओ.पी.गुप्ता जैसे रेपिस्ट भी जेल के सलाखों के पीछे है।


********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कांग्रेस के शासन में तत्काल कार्यवाही होती है छत्तीसगढ़ में महिलाओं के अपहरण के मामले पर जानकारी मिलने के तत्काल बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्यवाही की है जब अपराधी पकड़ में आया तो पता चला कि ये तो भाजपा नेत्री है. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच करेगी और इस गिरोह में कौन-कौन शामिल है, उस गिरोह के सारे लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शुक्रवार को मंदिरहसौद के धान खरीदी केंद्र की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे। वहां व्याप्त अव्यवस्था पर कहा कि इस तरह के हालात पूरे प्रदेश में हैं। इसे लेकर किसानों में कापी रोष है। इन सबके बाद भी प्रदेश की सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि जिस तरह से पूर्व में सारी तैयारी धान खरीदी को लेकर की जानी चाहिये, वह कहीं नज़र नहीं आ रही है। केवल ये सरकार किसानों से साथ हर वर्ग को छल कर सत्ता के आनंद में व्यस्त है। कौशिक ने कहा कि धान खरीदी के टोकन को लेकर मात्र तकनीकी कारणों का हवाला देकर किसानों पर परेशान किया जा रहा है। बेहतर व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है, जिसके कारण किसानों को हर टोकन के नाम पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार धान खरीदी की तैयारी को लेकर समीक्षा ही कर रही है। ज़मीनी धरातल पर हालात कुछ और ही हैं।

********Advertisement********

कौशिक ने क्षेत्र के किसानों को इस सत्र में धान के मूल्य व बोनस की राशि एक साथ ही दिलाने की मांग की। किसानों को छल कर सत्ता में आयी कांग्रेस सरकार की विदाई भी किसान ही तय करें। यह सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है। इसका मक़सद केवल सत्ता सुख लेना है। इस मौके पर किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पूनम चन्द्राकर, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष डॉ. गुलाब टिकरहिया, कृष्ण कुमार सहित पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी, किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


कोरोना संक्रमण ने जहां पूरे मानव समाज और सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया वहीं इस कठिन दौर में शिक्षा का क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा और व्यापक रूप से बाधित हुआ। ऐसे संक्रमण काल में कोरोना सैनिक के रूप में शिक्षिक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को पढ़ाई से लगातार जोड़े रखने और उनके अध्ययन-अध्यापन को जारी रखने का कार्य किया। इस कार्य में ‘बुलटू के बोल‘ ऐप्प ने अपनी सराहनीय भूमिका अदा की।

रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ‘कुरू‘ की शिक्षिका श्रीमती कंचन लता यादव ने अपने स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए ‘बुलटू के बोल‘ को माध्यम बनाया। अन्य स्त्रोतों से प्राप्त आॅडियों के अलावा उन्होनें स्वयं बोलकर ‘बुलटू के बोल‘ कार्यक्रम के लिए एजुकेशनल ऑडियो बनाया। यह आॅडियों पालकों और बच्चों तक ट्रांसफर किया जाता है। इसके श्रवण से कक्षा पहली से आठवीं तक के हिंदी मीडियम के बच्चे काफी लाभान्वित हो रहे हैं और रुचि लेकर पढ़ाई कर रहे हैं।

श्रीमती कंचन लता यादव का कहना है कि वे बच्चों और उनके पालकों को शिक्षा सामग्री ब्लुटूथ के माध्यम से शेयर करती हूं। उनका कहना है पालकों के साथ-साथ बच्चों की प्रतिक्रिया बहुत ही सराहनीय है।

********Advertisement********

‘बुलटू के बोल‘ के बारे में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले छात्र आदित्य कुमार वर्मा कहते हैं कि इस ऐप के माध्यम से हम घर बैठे -बैठे पढ़ाई कर रहे हैं। इसी तरह आलोक राजपूत कहते हैं कि इस तरह की पढ़ाई से बहुत अच्छा लगता है और पढ़ाई का नुकसान भी नहीं हुआ। कक्षा तीसरी के गौरव कुमार यादव कहते हैं कि इस एप्प के माध्यम से घर में ही पढ़ाई कर पा रहा हूं। इसी तरह हिमांशु सिन्हा, देव कुमार, पूनम वर्मा, जानकी यादव, हिना यादव जो कक्षा आठवीं के विद्यार्थी हैं, कहते हैं कि ऐप के माध्यम से ऐजुकेशनल आॅडियों सुनने पर ऐसा लगता है कि जैसे मैडम सामने ही बोल रही हैं। इससे बहुत अच्छे से बात समझ आती है अच्छे से पढ़ाई हो रही है। अच्छे से घर में ही पढ़ाई कर पा रहे हैं। गांव के सरपंच का कहना है कि ‘बुलटू के बोल‘ बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत अच्छा माध्यम है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


भूगोल की पढ़ाई में बच्चों को चंद्रग्रहण, सूर्य ग्रहण जैसे जटिल प्रक्रिया को कम्प्यूटर एनिमेशन के माध्यम से वास्तविक अनुभव कराने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आधुनिक तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है। स्कूली बच्चों को विज्ञान विषयों की सही समझ विकसित करने में भी इन तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है। कोरोना काल में स्कूल बंद होने के कारण शुरू किए गए पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जा रहीं हैं।

पढ़ई तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत संचालित की जा रही इन कक्षाओं मेें बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा सारथी आधुनिक तकनीक का उपयोग कठिन विषयों की पढ़ाई के लिए कर रहे हैं। जिससे बच्चों को विज्ञान सहित सभी विषयों की पाठ्य सामग्री आसानी से समझ सकें। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड भाटापारा की कन्या उच्चतर प्राथमिक शाला पंचम दिवान मोहल्ला क्लास में बच्चों को पढ़ा रहीं शिक्षा सारथी सुश्री श्वेता मिश्रा आग्मेंटेड रियलिटि तकनीक का उपयोग कर रहीं हैं। वे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अध्यापन के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई जारी रखने में सहयोग कर रही हैं। लॉकडाउन में बच्चों को मौखिक और लिखित अभ्यास कराया जाता है।

अध्ययन-अध्यापन की प्रक्रिया में पीपीटी, वीडियो प्रेजेंटेशन्स, ई-लर्निंग, ऑनलाइन शिक्षण और अन्य डिजिटल तरीको के इस्तेमाल को महत्व दिया जा रहा है। सुश्री श्वेता मिश्रा बच्चों की पढ़ाई को रूचिकर बनाने के लिए ARLOOPA APP के द्वारा आग्मेंटेड रियलिटि तकनीक का प्रयोग कर रहीं हैं। इसमें सौर मण्डल, पृथ्वी का घूर्णन, विज्ञान आदि विषयों पर वीडियो बनाकर विद्यार्थियों को साझा करती हैं। ऑनलाइन वर्चुअल कक्षाओं में भी वह आग्मेंटेड रियलिटि तकनीक का उपयोग कर रहीं हैं।

********Advertisement********

ARLOOPA APP:- मोबाइल फोन एप्लीकेशन है जो संवर्धित वास्तिविकता भी प्रदान करते हैं। यह शहर के उन अनूप प्रयोगों से लेकर हो सकते है, जो फोन को सड़क से शहर से नीचे जाने की अनुमति देते हैं और स्क्रीन पर संकेत विभिनन इमारतों का विवरण दर्शाते हैं। थ्री-डी की दुनिया में कार्य कर रहे विषयवस्तु जो पाठ्यपुस्तक से जुड़ी है, उसको अपने स्थान पर चलायमान स्थिति में देखते हुए स्पष्ट कर सकते हैं कि निम्न क्रियाकलाप वास्तिक रूप से किस प्रकार होता है। उदारहरण स्वरूप यदि हम विद्यार्थियों को चन्द्रमा और पृथ्वी की परिक्रिमा के संबंध में समझाएं तो यह एक कोरी कल्पना के समान लगती है, लेकिन डिजिटल तरीके से दिखाते हुए इसे सिखाया जाए तब सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए चन्द्रमा हमें दिखाई देता है।

इस प्रकार की तकनीक बच्चों के मनोवैज्ञानिक विकास के लिए नए आयाम गढ़ सकती है। इस प्रकार के अनगिनत प्रयासों के द्वारा भविष्य में इन्हीं बच्चों के बीच से किन्ही वैज्ञानिक को विज्ञान के क्षेत्र में स्वयं को सिद्ध करने के लिए तैयार कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


नक्सली इन दिनों पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए हुए हैं. हर रोज पुलिस के जवान लाल आतंक के मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं. सीआरपीएफ के जवानों को कोंडा सांवली कैंप के पास नुकसान पहुंचाने के लिए IED प्लांट किया था, लेकिन सीआरपीएफ की बम निरोधक दस्ता ने IED को निष्क्रिय कर दिया.अरनपुर थाना क्षेत्र में CRPF की 231वीं बटालियन के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. जवानों ने नक्सलियों की नापाक हरकत पर पानी फेर दिया है. जवानों ने कोंडा सांवली कैंप के पास बुद्धि पारा से 4 किलो का दो IED बरामद कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया.

26 नंवबर को सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन के जवानों ने सर्चिंग के दौरान 7 किलो की आईडी बरामद किया था. नक्सलियों ने इसे भी बुद्धिपारा के पास कच्ची सड़क पर प्लांट करके रखा था, लेकिन जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया था. जिला पुलिस के मुताबिक सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान पुलिस के जवानों ने IED बरामद किया था.

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


बिहार समस्तीपुर से हैदराबाद जा रहा मवेशी लोड ट्रक शुक्रवार की भोर लगभग 4 बजे आरागाही पॉलिटेक्निक भवन के आगे अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरा।इस हादसे में 10 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 भैंसों को पुलिस, गोशाला के लोगों व ग्रामीणों की मदद से निकाला जा सका।

बिहार के समस्तीपुर से ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीक्यू 6708 में 19 भैंसों को लोड कर हैदराबाद ले जाया जा रहा था। इसी दौरान आरागाही पॉलिटेक्निक भवन के आगे पुलिया में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे पलट गया। इससे मौके पर ही 10 भैंसों की मौत हो गई जिसमें 3 बच्चे थे।

घटना की सूचना पर एसआई अश्विनी पांडे, आरक्षक अजेश पाल, सागर राम व फुलसाय मौके पर पहुंचे। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने गोशाला के अध्यक्ष गोपाल सिंह, अरविंद प्रजापति, श्रवण यादव, शंभू यादव व अन्य ग्रामीणों की मदद से 3 घंटे की मशक्कत के बाद 9 भैंसों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई।भैंसों की जान बचाने के लिए जेसीबी मशीन एवं हाइड्रा का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद दुर्घटना में मृत भैंसों को घटनास्थल पर ही जेसीबी से गड्ढा कराकर दफना दिया गया।

********Advertisement********

रात में हमेशा गाय, भैंस, बकरियां लोड ट्रक व पिकअप अंतरराज्यीय नाका पार होता है। इसके लिए नाके पर अवैध वसूली भी होती है। नाका पार करने के बाद वाहनों की रफ्तार इतनी अधिक रहती है कि हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने के लिए जिस प्रकार से ट्रक में भैंसों को ठूस-ठूस कर भरा गया था। ऐसा नहीं है कि पहली बार मवेशियों को इस प्रकार से ले जाया जा रहा था। हमेशा इसी प्रकार से मवेशी लोड ट्रक अंतरराज्यीय नाका से पार होता है परंतु कार्यवाही नहीं होती।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट( अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज, बलरामपुर एवं वाड्रफनगर में शिक्षकीय पदों पर संविदा भर्ती के माध्यम भरे जाने हेतु 10 दिसम्बर 2020 को स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट(अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में ‘‘वाक इन इन्टरव्यू’’ के माध्यम से पदों की पूर्ति की जानी है।

राप्त जानकारी के अनुसार स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट( अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में व्याख्याता हिन्दी(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता गणित (अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता जीव विज्ञान(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता भौतिकी(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता वाणिज्य( अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अजजा, शिक्षक गणित(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, सहायक शिक्षक विज्ञान समूह( अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित।

इसी प्रकार स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट( अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज में व्याख्याता अंग्रेजी(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता गणित(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता जीव विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता भौतिकी(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता सामाजिक अध्ययन(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता वाणिज्य (अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अजजा, शिक्षक गणित(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, शिक्षक अंग्रेजी 01 पद अनारक्षित, शिक्षक विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, सहायक शिक्षक कला समूह(अंग्रेजी माध्यम) 02 पद जिसमें 01 अजजा एवं 01 महिला पद, सहायक शिक्षक विज्ञान समूह( अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अजजा तथा 01 पद अनारक्षित।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर