अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २९ मई २०२०
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का 74 वर्ष की उम्र में शुक्रवार दोपहर 3 बजे निधन हो गया। जोगी के निधन की खबर मिलते ही पूरे छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई।राज्य सरकार ने जोगी के निधन पर राज्य में आज से तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और इस दौरान कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ कल 30 मई को गौरेला में होगा।
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी और कुशल प्रशासक थे। छत्तीसगढ़ राज्य और वहां के लोगों के विकास के लिए वे बहुत सक्रिय रहे। उनके परिवारजन, मित्रों और समर्थकों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं!
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 29, 2020
Shri Ajit Jogi Ji was passionate about public service. This passion made him work hard as a bureaucrat and as a political leader. He strived to bring a positive change in the lives of the poor, especially tribal communities. Saddened by his demise. Condolences to his family. RIP.
आज प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के देहांत से हृदय को गहरा दुख पहुँचा है। उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है, आज श्री अजीत जी के साथ प्रदेश का एक राजनीतिक इतिहास समाप्त हो गया है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति व शोक-संतप्त प्रियजनों को धैर्य प्रदान करें।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राज्य में कोरोना से पहली मौत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रायपुर के बीरगांव के कैलाश नगर का रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक उरला की एक फ़ैक्ट्री में काम करता था और आज उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसकी पुष्टि CHMO मीरा बघेल ने की है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक (37 वर्षीय) की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. उरला स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम करता था. दो दिन पहले ही लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत के बाद उसे राजधानी के वी वाय अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई है. इसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जहां से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
Sadly Chhattisgarh registers it’s first COVID death. A patient admitted to a private hospital developed ILI symptoms and his sample was sent to @aiims_rpr for testing. The test has come out positive in the morning but by then unfortunately the patient had passed away.
राजधानी में हुई पहली मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना प्रभावित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 321 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 404 हो गई है, जिसमें से 83 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं। वहीँ 1 संक्रमित की मौत हो गयी है।
कोरोना महामारी संकटकाल में निम्न स्तरीय राजनीति कर रहे भाजपा पर कांग्रेस ने कड़ा प्रहार किया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट काल में राज्य की वित्तीय स्थिति नहीं बल्कि भाजपा नेताओं की मानसिक दशा ज्यादा खराब नजर आ रही है।संकटकाल में भाजपा के नेता सहयोग करने के बजाये डराने धमकाने,समाजिक समरसता को तार तार करने वाले अमर्यादित बयानबाज़ी देने में लगे रहे।केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह क्वॉरेंटाइन सेंटर में सेवा दे रहे अधिकारी को सूली पर लटकाने और अंधेरी कोठरी में ले जाकर बेल्ट से पीटने की धमकी देते हैं। उसके पहले रायपुर सांसद सुनील सोनी मीडिया में एम्स में इलाज करा रहे एक वर्ग विशेष के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी करते हैं। जिसका खंडन बाद में एम्स प्रशासन के द्वारा किया गया।कोरोना संकटकाल में जहाँ सभी समाज वर्ग समाजसेवी संस्था धार्मिक चेरिटेबल ट्रस्ट गुरुद्वारा राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर मानव सेवा कर रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार अपने संसाधन बलबूते और जन सहयोग से छत्तीसगढ़ के मजदूर किसान व्यापारी छात्र गृहणियों की आर्थिक समाजिक चिकित्सकीय मदद कर
कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रहे हैं। कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सफल हुए हैं ।ऐसे समय मे भी भाजपा राजनीतिक पिपासा से ग्रसित है।भाजपा के नेता, सांसद,विधायक, बेतुका बयानबाजी कर,मनगढ़ंत आरोप लगाकर मानव सेवा नही बल्कि आपदा में फंसे मानव के नाम से भाजपा की दोयम दर्जे की राजनीति का भौंडा प्रदर्शन करने तक सीमित है। मोदी के आपदा में अवसर तलाशने के मंत्र का पालन कर छत्तीसगढ़़ भाजपा गिरी हुई राजनीति कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी संकटकाल में ट्रेन ही नही पूरी मोदी भाजपा की सरकार भटक हुई है। मोदी के आपदा में अवसर तलाशने के मंत्र का बेहतर तरीके से पालन भाजपा शासितराज्य कर रहे है आटा से लेकर वेंटिलेटर ,पीटीआई किट में घोटाले पर घोटाले कर रहे हैं। बीते 6 साल से देश के हालात को खराब करने में मोदी भाजपा की सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। मोदी भक्ति और सत्ता परिक्रमा में लीन छत्तीसगढ़ भाजपा के 9 सांसदों का सहयोग संकटकाल दौर में भी छत्तीसगढ़ की आम जनता को नहीं मिलना दुर्भाग्य जनक है भाजपा सांसदों से आर्थिक सहयोग दूर की बात है। सामाजिक और भावनात्मक सहयोग भी आम जनता को नहीं मिला है। भाजपा के सांसद और विधायकों के प्रति छत्तीसगढ़ की जनता में गहरी नाराजगी है ।15 साल तक सत्ता में रहते भाजपा के कुशासन से जनता पीड़ित थी अब भाजपा विपक्ष में रहकर भी जनसेवा नही कर पा रही है। भाजपा नेताओं का रवैया यही रहा तो आने वाले दिनों में भाजपा छत्तीसगढ़ में विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं बचेगी।
राज्य में सुराजी गांव योजना के तहत सभी गौठानों में शौचालय बनाए जाएंगे। मुख्य सचिव ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की शीर्ष समिति की बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए। बैठक में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ओ.डी.एफ. स्थायित्व के तहत शौचालयों का निर्माण, माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अंतर्गत लिए गए लक्ष्यों की अधतन प्रगति, गोबरधन और मासिकधर्म स्वच्छता प्रबंधन सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
मुख्य सचिव ने राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संचालक को निर्देश दिए कि मासिकधर्म स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के तहत विशेष कार्ययोजना बनाकर एक-एक गांव को इकाई बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्व सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं एवं किशोरियों और बालिका छात्रावासों में बायोडिग्रेविल सेनेटरी नेपकिन का अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।
बैठक में राज्य स्वच्छता मिशन (ग्रामीण) के संचालक श्री धर्मेश साहू ने बताया कि राज्य में स्वच्छता मिशन के तहत लक्षित शौचालयों के निर्माण में राज्य में एल.ओ.बी. के तहत एक लाख 17 हजार 659 शौचालयों का निर्माण कराया गया है। इसी तरह से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम के तहत दो हजार 686 स्वीकृत किये गए हैं। इनमें से दो हजार 200 कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं। गोबरधन योजना के अंतर्गत 336 कार्य स्वीकृत कार्यो में 173 कार्य प्रारंभ किए गए हैं। दिव्यांग सुलभ शौचालयों हेतु चल रहे पायलेट प्रोजेक्ट के अनुसार एसईसीएल बिलासपुर तथा राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा राज्य के दस जिलों में दिव्यांगजनों और तृतीय लिंग व्यक्तियों के लिए एक सौ ग्राम पंचायतों में कुल एक हजार 301 व्यक्तिगत तथा सौ दिव्यांग सुलभ सामुदायिक शौचालय बनाए जाएंगे। इसी प्रकार वामपंथी हिंसा प्रभावित (एल.ई.डब्ल्यू) जिलों में 52 हजार 257 शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, कृषि विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जहां चाह हो वहां निःशक्तता भी हार जाती है, यह साबित किया है बैंक सखी सुश्री बिंदा यादव ने। उन्होंने केवल 18 दिनों में 46 हजार 100 रूपये का ट्रांजेक्शन कर मिसाल कायम की है। बेमेतरा जिले के ग्राम खिलौरा की अस्थिबाधित दिव्यांग सुश्री बिंदा यादव में आगे बढ़ने की हिम्मत और इच्छा थी, उनकी इस चाह को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने राह दिखाई। सुश्री बिंदा आजीविका मिशन के तहत डिजी-पे-बैंक सखी के रूप में काम करते हुए न सिर्फ खुद सक्षम हुई हैं, बल्कि हजारों लोगों को गांव में ही खाते से नगद भुगतान कर उनके जीवन में खुशियों को माध्यम बन गयी हैं। वह गांव में ही बैंक की सुविधा उपलब्ध कराते हुए योजनाओं की नगद राशि किसानों, मजदूरों, बुजुर्गों, विधवा और निराश्रित महिलाओं और अन्य हितग्राहियों को उनके खाते से उपलब्ध करा रही हैं।
बैंक सखी और डिजी पे सखी घर पहुंच सेवा देकर लॉकडाउन में बैंकों में अनावश्यक भीड़ को रोकने में भी सहायता कर रही हैं। घर पहुंच सेवा के तहत बैंक सेवा प्रदान करते हुए पेंशन भुगतान, मनरेगा मजदूरी भुगतान, राशि निकासी और जमा, बैंक खाता खोलने और हितग्राहियों के खाते मेें सीधे पहुंचने वाली योजनाओं की राशि का नगद भुगतान किया जाता है। इस दौरान बैंक सखी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित मापदण्डों जैसे मास्क,सेनेटाइजिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखती हैं। बैंक सखी और डिजी-पे सखी द्वारा मनरेगा मजदूरों को उनके खाते से कार्यस्थल पर ही नगद भुगतान मिल जाने से मजदूर भी बहुत खुश हैं। मनरेगा मजदूरोें ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले उन्हंे गांव से दूर बैंक जाकर पैसे निकालने के लिए घण्टों लाइन में खड़े होना पड़ता था। अब काम की जगह पर ही मजदूरी पाना सुविधाजनक हो गया है, इससे हमारे समय की भी बचत हो रही है।
ओडिशा के मलकानगिरी जिले में कोरोना के मरीज मिलने के बाद अब सुकमा जिला प्रशासन अर्लट मोड पर है. साथ ही सीमावर्ती इलाकों के ग्रामीण भी अब जागरूक हो गए है. सीमा से लगे हुए गांव बुड़दी में ग्रामीणों ने खुद बॉर्डर को सील कर दिया है. यहां तक कि आधा किमी दूर के गांव वालों को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा आज जिले में लगने वाली साप्ताहिक बाजारा भी बंद है. दरअसल, सुकमा और ओडिश बॉर्डर में पड़ने वाले दोनों गांव का नाम बुड़दी ही है. दोनों गांव के बीच दूर तकरीबन 500 मीटर की होगी. मतलब एक बुड़दी ओडिशा तो दूसरा बुड़दी छत्तीसगढ़ में है.
कोरोना से पहले तक दोनों गांव के रिश्ते अच्छे थे. लोगों का आना-जाना भी लगा रहता था. लेकिन कोरोना की वजह से पहली बार ग्रामीणों ने सीमा को सील किया है. अब दोनों गांवों के लोग ने आना-जाना भी बंद कर दिया है. सिर्फ मेडिकल वाहनों को ही जाने की अनुमति ग्रामीण दे रहे हैं. कोरोना को लेकर ग्रामीणों में काफी जागरूकता है, इसलिए यहां पर साप्ताहिक बाजार भी बंद करा दिया गया है.
आज शुक्रवार को बुड़दी में बड़ी बाजार लगती है जिसमें जिले के दर्जनभर गांव के अलावा ओडिशा के भी आध दर्जन गांव के ग्रामीण आते हैं. लेकिन पिछले दो सप्ताह से यहां पर बाजार नहीं लग रही है. सीमावर्ती जिला मलकानगिरी में कोरोनो की दस्तक के बाद से यहां पर बाजार नहीं लग रही है. ग्रामीण खुद ही बाजार बंद करवा रहे हैं. वहीं दूसरी बाजार केरलापाल में लगता है जहां एक दर्जन से ज्यादा गांवों के ग्रामीण बाजार करने आते है, वो भी बंद है.
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य के सभी जिलों में गरीबों, अन्य स्थानों के श्रमिकों एवं निराश्रित लोगों को निःशुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराए जाने का सिलसिला जारी है। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों की मदद के लिए राज्य भर में जगह-जगह लगाए गए राहत शिविरों में 29 मई को एक लाख 7 हजार 88 जरूरतमंदों, श्रमिकों एवं निराश्रितों को निःशुल्क भोजन एवं खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, सेनेटाईजर एवं दैनिक जरूरत का सामान भी जिला प्रशासन, रेडक्रॉस तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की सहयोग से जरूरतमंदों को लगातार मुहैया कराया जा रहा हैं। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 29 मई को स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से 5 हजार 238 मास्क एवं सेनेटाईजर, साबुन आदि का वितरण जरूरतमंदों को किया गया हैं।
यह उल्लेखनीय है कि जिलों में प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं एवं दानदाताओं के सहयोग से संचालित राहत शिविरों के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक 82 लाख 46 हजार 581 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया है। स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अब तक 48 लाख 95 हजार 341 मास्क सेनेटाईजर एवं अन्य सामग्री का निःशुल्क वितरण जन सामान्य को किया गया है।
प्रदेश में 29 मई को शासन एवं समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से जांजगीर-चांपा जिले में सर्वाधिक 41,940 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं राशन प्रदाय किए जाने के साथ ही उन्हें कोरोना संक्रामक बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए मास्क एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया है। इसी तरह सुकमा जिले में 1519, राजनांदगांव में 873, रायगढ़ में 6708, बस्तर में 5583, कांकेर में 1412, बीजापुर में 117, जशपुर में 10600, कोरिया में 367, सूरजपुर में 354, बालोद में 158, कबीरधाम में 3738, बलौदाबाजार में 1991, धमतरी में 1235, दुर्ग में 2410, महासमुंद में 2394, बलरामपुर में 3426, कोरबा में 1701, सरगुजा में 3229, बिलासपुर में 10,343, रायपुर में 6270, कोण्डागांव में 2235, बेमेतरा में 80, गरियाबंद में 1287, मुंगेली में 249 तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 2107 जरूरतमंदों राशन एवं अन्य सहायता उपलब्ध करायी गई हैं।
टिड्डी दलों के आतंक से छत्तीसगढ़ में भी मचा सकता है खौफ ,इन इलाकों में टिड्डी दल के हमले की आशंका जताई जा रही है ,राज्य शासन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टिड्डी (Locust) दल के संभावित प्रकोप से फसलों के बचाव के लिए समय से पहले कुछ आवश्यक तैयारी करने के निर्देश कृषि, उद्यानिकी, वन विभाग सहित राज्य के जिला कलेक्टरों को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि टिड्डी दल के छत्तीसगढ़ के जिलों में पहुंचने के पहले ही उसे भगाने के लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाने चाहिए. मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती जिलों में टिड्डी दल के आने और उनके उड़ान भरने की दिशा पर लगातार माॅनिटरिंग के भी निर्देश दिए हैं. सीएम बघेल ने टिड्डी दल से बचाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने और पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक दवाईयों की व्यवस्था करने को कहा है.
सीएम बघेल कहा कि टिड्डी दल अगर खेत के आसपास उड़ते दिखाई दे तो तुरंत खेत के आसपास मौजूद घास-फूस को जलाकर धुंआ करना या शोरगुल करें इससे टिड्डी दल खेत में न बैठकर आगे निकल जाता है. केन्द्रीय एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन केन्द्र रायपुर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक टिड्डी दल हवा की बहाव की दिशा में आगे बढ़ता है. रायसेन से खण्डवा होते हुए मोरसी अमरावती महाराष्ट्र से 27 मई को टेंमनी गांव आसपास पहुंच चुका है. 28 मई को टिड्डी दल महाराष्ट्र के तुमसर से बालाघाट की ओर बढ़ रहा है. इस टिड्डी दल का छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती जिले राजनांदगांव, कबीरधाम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा टिड्डी का दूसरा दल सिंगरौली की ओर बढ़ गया है.
विभाग के मुताबिक दोनों टिड्डी दलों का छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में आने की आशंका है. छत्तीसगढ़ राज्य के मुंगेली, बिलासपुर, गौरेला पेड्रा मरवाही, कोरिया, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिले की सीमाएं मध्य प्रदेश से लगी होने के कारण संवेदनशील है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रधान मुख्य वन रक्षक ने छत्तीसगढ़ के वनमण्ड अधिकारियों और मुख्य वन संरक्षकों को टिड्डी दल की मॉनिटरिंग करने और आक्रमण होने पर तुरंत सूचना देने के साथ ही नियंत्रण की पूरी व्यवस्था तत्काल करने को कहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, नौतपा के बीच शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज अंधड़ चल सकती है. तापमान में कुछ गिरावट होगी, मगर गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. बताया जा रहा है कि सूर्य रोहणी नक्षत्र में प्रवेश कर चुका है. इसका असर भी साफ दिख रहा है. नौतपा की वजह से मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. झुलसाने वाली गर्मी और उसम लोगों को परेशान कर रही है. इन सबके बीच अब तेज आंधी और कुई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक एक द्रोणिका पंजाब से उत्तर छत्तीसगढ़ तक स्थित है. दूसरा द्रोणिका विदर्भ से तमिलनाडु तक स्थित है. इन दोनों मौसमी तंत्र के प्रभाव से 28 मई को उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ अंधड चल सकती है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी से लोग परेशान हैं. नौतपा के पहले दिन से ही गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की बात कही थी. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही गर्म और शुष्क हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ में हीट वेव के हालात बने हुए हैं. अब नौतपा के चौथे दिन कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.
राज्य शासन ने बंदियों और कैदियों की पैरोल और जमानत की अवधि बढ़ाने का आग्रह हाईकोर्ट में किया था. अदालत ने राज्य सरकार के आग्रह पर कैदियों के पैरोल की अवधि 30 जून तक बढ़ा दी है.
जेलों में बंद कैदियों और विचाराधीन बंदियों को लेकर राज्य सरकार का आग्रह हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. राज्य शासन ने इन बंदियों और कैदियों की पैरोल और जमानत की अवधि बढ़ाने का आग्रह हाईकोर्ट में किया था. जिसके बाद अदालत ने राज्य सरकार के आग्रह पर कैदियों के पैरोल की अवधि 30 जून तक बढ़ा दी है.
बता दें कि राज्य सरकार की ओर से कहा गया था कि कोरोना के मद्देनजर कैदियों को दी गई जमानत और पैरोल की अवधि समाप्त होने को है.इसके साथ ही राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में कहा कि, कैदियों जेल में वापस भेजा गया और इनमें से कोई भी कोरोना वायरस के लक्षणों के साथ जेल में पहुंच गया तो भारी समस्या पैदा हो सकती है. शासन की दलील सुनने के बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के आग्रह को स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही उन कैदियों की ओर से भी आवेदन दायर किए गए थे. जिन्होंने पेरोल की अवधि खत्म होने के पहले सरेंडर कर दिया था.
उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि, उन्हें पैरोल की अवधि बढ़ने की कोई जानकारी नहीं थी. इसलिए उन्होंने सरेंडर किया था. कैदियों के ओर से कहा गया है कि जब पैरोल की अवधि बढ़ा दी गई है, तो उन्हें भी इसका लाभ मिलना चाहिए. लेकिन अब जेल प्रशासन उन्हें बाहर नहीं आने दे रहा है जो कि उनके साथ अन्याय है.मामले पर हाईकोर्ट ने हाईपॉवर कमेटी को ऐसे कैदियों के संबंध में विचार करने का आदेश जारी किए गए हैं. पूरे मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रामचंद्र मैनन और जस्टिस पीपी साहू की डिवीजन बेंच ने की है.
मधुबन नगर बोरसी के एक मकान में गुरुवार की रात पुलिस ने छापा मारकर अवैध रूप से छिपाकर रखे गए 176 पेटी देशी प्लेन शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद शराब की कीमत 4,80,960रू आंकी गई है। इस मामले में आरोपी अमित मिश्रा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोरसी, रोहित बागड़ी उर्फ बिल्लू बोरसी व अभिषेक चौहान बोरसी निवासी के विरुद्ध पदमनाभपुर पुलिस चौकी ने धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच कर लिया है। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि एसएसपी अजय यादव व एएसपी रोहित झा के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु देश में लाकडाउन के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे।
जिसके तहत 28 मई की मध्यरात्रि पदमनाभपुर पुलिस चौकी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मधुबन नगर बोरसी सड़क नंबर 6 में भोले किराना दुकान से लगे हुए अहेफाज खान के मकान को अमित मिश्रा, रोहित बागड़ी एवं अशोक चौहान कुछ दिन पहले किराए पर लिया है। मकान के अंदर कमरा में अवैध रूप से शराब की पेटियां बिक्री के लिए डंफ कर रखी गई है। समय-समय पर वे मकान में आते हैं। सूचना पर गवाहो की उपस्थिति में उक्त मकान की तलाशी ली गई। मकान के अंदर कमरे में 141 पेटियों में भरा देशी मदिरा प्लेन शराब एवं 10 प्लास्टिक बोरियो के अंदर प्रत्येक बोरी में 125-125 नाग देशी प्लेन शराब कुल 176 पेटी प्लेन शराब कीमती 4,80960 रूपए की विधिवत जप्त की गई। इसके आलावा मौके से एक फ्जिर भी जप्त की गई हैं।जिसकी कीमत 25 हजार रूपये बताई गई हैं।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी को धमकाते हुए 10 लाख रुपये की मांग करने वाला पकड़ा गया। कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर पुलिस उससे पूछताछ-जांच में लगी है। फिलहाल उससे जुड़ी और जानकारी सामने नहीं आई है।पुलिस के मुताबिक भाठागांव के रावतपुरा कालोनी का एक युवक नवीन दुबे 30 दिसंबर 2020 को तेलीबांधा के जीके होंडा शो-रूम पहुंचा। वहां उसने शो-रूम मालिक, कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी और मैनेजर मंतोष पर दोपहिया वाहन बिक्री का अधिक रकम लेने का आरोप लगाया। वहीं उसने इसकी शिकायत आगे करने की बात कहते हुए दोनों को धमकाया और उनसे 10 लाख रुपये की मांग की।
श्री पारवानी ने इसकी शिकायत तेलीबांधा पुलिस में करते हुए कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की। आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई। ऐसे में श्री पारवानी कोर्ट चले गए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अब मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की ब्लैकमेलिंग को लेकर कड़ाई से पूछताछ चल रही है। पूछताछ में पता चल पाएगा कि उसने इसके पहले और कितने लोगों से ब्लैकमेलिंग की है।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २९ मई २०२०
जगदलपुर : 29/May/2020 🌎 शहर में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज🌍
जानकारी के मुताबिक बस्तर जिले के करपावंड में हाल ही में मुम्बई से एक 35 वर्षीय युवक आया था. जिसे एकलव्य विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. रेड जोन एरिया से आने की वजह से युवक का स्क्रीन टेस्ट किया गया. इसमें कोरोना के लक्षण दिखने के बाद युवक का ब्लड सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. जिसके बाद युवक को डिमरापाल अस्पताल में बने कोविड वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 29/May/2020 🌎राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री पिस्दा का शाल-श्रीफल से सम्मान किया🌍
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री के.आर. पिस्दा ने सेवानिवृति के पूर्व सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने उनका शाल श्रीफल से सम्मान किया और स्मृति चिन्ह भेंट की। श्री पिस्दा ने राज्यपाल को अपने कार्यो की जानकारी दी। राज्यपाल ने कहा कि श्री पिस्दा का कार्यकाल सराहनीय रहा। श्री पिस्दा ने अधिकारी के रूप में भी उल्लेखनीय कार्य किये हैं। राज्यपाल ने श्री पिस्दा के सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और कहा कि सेवानिवृति के पश्चात भी वे अपने अनुभव का लाभ देते रहेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के सदस्य सर्वश्री शिवनारायण पांडेय, श्री सुकृत लाल साव, श्री मोतीलाल बाचकर उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 29/May/2020 🌎राज्यपाल को छत्तीसगढ़ प्रदेश होटल कर्मचारी कल्याण संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मांगो का ज्ञापन सौंपा🌍
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश होटल कर्मचारी कल्याण संगठन प्रभारी सचिव श्री सुरेश मसीह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने कहा कि उनकी समस्या के समाधान के लिए यथासंभव प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधिमण्डल ने कर्मचारियों का पीपीएफ स्लिप ऑनलाइन करने, तय समय में वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को पूरा करने के त्रिपक्षीय बैठक बुलाए जाने का आग्रह किया। इस अवसर पर श्री प्रकाश पटेल उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 29/May/2020 🌎राज्यपाल से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ प्रतिनिधिमण्डल की मुलाकात,ज्ञापन सौंपा🌍
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री श्रवण सिंह ठाकुर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने कहा कि उनकी मांगों के संबंध में सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। मैं स्वयं कुलपति से चर्चा करूंगी और समस्या का समाधान किया जाएगा। इस संबंध में एक बैठक ली जाएगी, जिसमें कुलपति और कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। श्री ठाकुर ने राज्यपाल को बताया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा अभी तक सातवें वेतनमान का एरियर्स का भुगतान नहीं किया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपरिषद् में कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि रखे जाने और वाहन भत्ता की वसूली को नियम विरूद्ध बताते हुए रोक लगाने की मांग की। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के सचिव श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार नामदेव भी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 29/May/2020 🌎 मुख्यमंत्री सेे छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने की सौजन्य मुलाकात🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से कल यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना महामारी के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन की अवधि में सप्ताह में 6 दिन ड्राईक्लीनिंग-लॉन्ड्री व्यवसाय संचालन की छूट प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि इस कदम ड्राईक्लीनिंग-लॉन्ड्री व्यवसाय के लिए बड़ी राहत देने वाला है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी व्यवसाय फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुए ही संचालित किये जाएं।
इस अवसर पर श्री गिरीश देवांगन और छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज से श्री वीरेंद्र निर्मलकर, श्री मनोज निर्मलकर, श्री नेमचंद निर्मलकर, श्री अम्बे बघमार तथा श्री पप्पू चौधरी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 29/May/2020 🌎 महेंद्र कर्मा के PSO से लूटी AK-47 बरामद,4 हार्डकोर नक्सलियों के एनकाउंटर में मिले थे हथियार🌍
जीरम घाटी में महेंद्र कर्मा के पीएसओ से लूटा AK47 मानपुर में बरामद किया गया है। चार हार्डकोर नक्सलियों के एनकाउंटर के साथ मिले चार घातक हथियार में एके-47 की पुष्टि हुई है। राजनंदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है।आज 1 नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। वहीं 1 नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है नक्सली 5 बड़ी घटनाओं में शामिल था। बीजापुर पुलिस अधीक्षक, डीआईजी सीआरपीएफ की कार्रवाई की है।
राजनांदगांव : 29/May/2020 🌎बारदाना गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान खाक🌍
शहर के मठपारा स्थित एक पुराने बारदाना गोदाम में शुक्रवार तड़के भीषण आगजनी की घटना से गोदाम में रखा लाखों रुपए का बारदाना जलकर खाक हो गया। बताया गया है कि अशोक टेडर्स के संचालक ने आगामी खरीफ की फसलों के लिए बारदाना को गोदाम में रखा था। आगजनी किस वजह से हुई है, इसका जानकारी गोदाम संचालक को नहीं है।मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब पौने 4 बजे के आसपास सैर पर निकले महेश अग्रवाल ने आग धधकते देखकर गोदाम संचालक को इसकी जानकारी दी। वहीं 112 और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई और कुछ मिनटों में गाडिय़ां आग बुझाने के लिए पहुंच गई। गोदाम के एक कर्मचारी अशोक यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद गोदाम में पहुंचकर आग की लपेटे उठते देखा। उसके बाद फायर ब्रिगेड के जरिए आग बुझाने की कोशिश की गई। कर्मी का कहना है कि करीब 30 से 35 लाख रुपए का बारदाना जलकर नष्ट हो गया है। आग लगने की वजह को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई है।
रायपुर : 29/May/2020 🌎 स्वास्थ्य सचिव ने बीरगांव और उरला में तत्काल कंटेनमेंट जोन घोषित करने के दिए निर्देश🌍
स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने रायपुर कलेक्टर को बीरगांव और उरला में तत्काल कंटेनमेंट जोन घोषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग की टीमों का गठन कर तुरंत एक्टिव सर्विलांस शुरू करने कहा है। स्वास्थ्य सचिव ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सेनिटाइजेशन के लिए नामांकित अधिकारियों को इस संबंध में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाजरत व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका स्वाब सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह मरीज बीरगांव में रहता था और उरला स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था।
राजनांदगांव : 29/May/2020 🌎 ग्राम परदोनी तालाब जंगल के पास हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ घटना की होगी दण्डाधिकारी जांच🌍
अनुविभागीय दण्डाधिकारी मोहला श्री सीपी बघेल द्वारा 8 मई 2020 को थाना मानपुर के अंतर्गत ग्राम परदोनी तालाब जंगल के पास पुलिस-नक्सली भुठभेड़ घटना की दण्डाधिकारी जांच की जा रही है। घटना के संबंध में जिस किसी व्यक्ति/सर्व साधारण को कोई भी जानकारी या अभिलेख प्रस्तुत करना हो तो 15 जून 2020 तक कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी मोहला जिला राजनांदगांव में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
जांजगीर-चांपा : 29/May/2020 🌎 कटरा स्पेशल ट्रेन से 1454 श्रमिक पहुंचे चांपा,क्वारंटाईन के लिए किया गया रवाना🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और अन्य लोगों की छत्तीसगढ़ वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को सुबह कटरा-चांपा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1454 श्रमिक यात्री चांपा जंक्शन पहुंचे। इनमें जांजगीर-चांपा जिले के 1245, रायगढ़ जिले के 193 और 16 श्रमिक कोरबा जिले के शामिल है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 29/May/2020 🌎 71 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों को 59 ट्रेनों से वापस छत्तीसगढ़ लाया गया🌍
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों तथा अन्य लोगों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक 53 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 71 हजार 712 श्रमिकों को एवं 453 अन्य यात्रियों को वापस लाया जा चुका है। राज्य सरकार द्वारा अन्य प्रदेशों से श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कुल 59 श्रमिक स्पेशल ट्रेन तय की गई है, इनमें से 39 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए 3 करोड़ 74 लाख 31 हजार 330 रूपए की राशि रेल मण्डल को भुगतान की गई है।
जगदलपुर : 29/May/2020 🌎 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकानों का आबटन करने की तिथि 05 जून तक आवेदन आमंत्रित🌍
अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बस्तर द्वारा विकासखण्ड बकावण्ड के ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकानों का आबटन किया जाना है। इस हेतु तारेका, मोखागांव, भिरेण्डा, छिन्दगांव-2, जैबेल-2, नरावंड, बेलपुटी-2, गिरोला, दषापाल, राजनगर-2, छोटेदेवड़ा-2, मसगांव, तुंगापाल, पीठापुर, पाईकपाल, जूनावनी एवं सुआचोंड (बागराय) ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान संचालन करने हेतु इच्छुक ग्राम पंचायत, स्व-सहायता समूह, वन विकास समिति एवं अन्य सहकारी समिति अपना आवेदन कार्यालयीन समय पर बस्तर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय में 05 जून 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। संबंधित ग्राम पंचायत के आवेदन को प्राथमिकता दिया जाएगा।
धमतरी : 29/May/2020 🌎 श्री खम्मन सिंह ध्रुव की मृत्यु हृदयघात से हुई🌍
नगरी विकासखण्ड के ग्राम सांकरा के 37 वर्षीय श्री खम्मन सिंह ध्रुव, जो कि प्राथमिक शाला खरका, संकुल रिसगांव में शिक्षक के रूप में पदस्थ थे, कल शाम उनकी मृत्यु हो गई। ज्ञात हो कि वे तीन दिन पहले नया रायपुर स्थित ग्राम बंजारी थाना राखी से नगरी विकासखंड के सांकरा स्थित अपने किराए के मकान में लौटे थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सरपंच के साथ उनके घर जाकर उन्हें 28 मई से होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी तथा उन्हें पानी भी पिलाया गया, लेकिन अत्यधिक शराब पीने के कारण वे समझ नहीं पा रहे थे। अनुविभागीय अधिकारी एवं इंसीडेण्ट कमाण्डर नगरी श्री सुनील शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के अनुसार पेट में एल्कोहलिक द्रव्य पाया गया एवं हृदयघात के कारण उक्त व्यक्ति की मृत्यु हुई है। ज्ञात हो कि उक्त शिक्षक नवंबर 2019 से शिक्षकीय कार्य पर नहीं जा रहे थे और जानकारी मिली कि वह लगातार शराब का सेवन करते थे।