अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २९ मई २०२०


👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का 74 वर्ष की उम्र में शुक्रवार दोपहर 3 बजे निधन हो गया। जोगी के निधन की खबर मिलते ही पूरे छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई।राज्य सरकार ने जोगी के निधन पर राज्य में आज से तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और इस दौरान कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ कल 30 मई को गौरेला में होगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********




👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राज्य में कोरोना से पहली मौत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रायपुर के बीरगांव के कैलाश नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक उरला की एक फ़ैक्ट्री में काम करता था और आज उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसकी पुष्टि CHMO मीरा बघेल ने की है.

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक (37 वर्षीय) की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. उरला स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम करता था. दो दिन पहले ही लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत के बाद उसे राजधानी के वी वाय अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई है. इसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जहां से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

राजधानी में हुई पहली मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना प्रभावित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 321 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 404 हो गई है, जिसमें से 83 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं। वहीँ 1 संक्रमित की मौत हो गयी है।

********Advertisement********




👉 READ MORE


कोरोना महामारी संकटकाल में निम्न स्तरीय राजनीति कर रहे भाजपा पर कांग्रेस ने कड़ा प्रहार किया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट काल में राज्य की वित्तीय स्थिति नहीं बल्कि भाजपा नेताओं की मानसिक दशा ज्यादा खराब नजर आ रही है।संकटकाल में भाजपा के नेता सहयोग करने के बजाये डराने धमकाने,समाजिक समरसता को तार तार करने वाले अमर्यादित बयानबाज़ी देने में लगे रहे।केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह क्वॉरेंटाइन सेंटर में सेवा दे रहे अधिकारी को सूली पर लटकाने और अंधेरी कोठरी में ले जाकर बेल्ट से पीटने की धमकी देते हैं। उसके पहले रायपुर सांसद सुनील सोनी मीडिया में एम्स में इलाज करा रहे एक वर्ग विशेष के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी करते हैं। जिसका खंडन बाद में एम्स प्रशासन के द्वारा किया गया।कोरोना संकटकाल में जहाँ सभी समाज वर्ग समाजसेवी संस्था धार्मिक चेरिटेबल ट्रस्ट गुरुद्वारा राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर मानव सेवा कर रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार अपने संसाधन बलबूते और जन सहयोग से छत्तीसगढ़ के मजदूर किसान व्यापारी छात्र गृहणियों की आर्थिक समाजिक चिकित्सकीय मदद कर

कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रहे हैं। कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सफल हुए हैं ।ऐसे समय मे भी भाजपा राजनीतिक पिपासा से ग्रसित है।भाजपा के नेता, सांसद,विधायक, बेतुका बयानबाजी कर,मनगढ़ंत आरोप लगाकर मानव सेवा नही बल्कि आपदा में फंसे मानव के नाम से भाजपा की दोयम दर्जे की राजनीति का भौंडा प्रदर्शन करने तक सीमित है। मोदी के आपदा में अवसर तलाशने के मंत्र का पालन कर छत्तीसगढ़़ भाजपा गिरी हुई राजनीति कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी संकटकाल में ट्रेन ही नही पूरी मोदी भाजपा की सरकार भटक हुई है। मोदी के आपदा में अवसर तलाशने के मंत्र का बेहतर तरीके से पालन भाजपा शासितराज्य कर रहे है आटा से लेकर वेंटिलेटर ,पीटीआई किट में घोटाले पर घोटाले कर रहे हैं। बीते 6 साल से देश के हालात को खराब करने में मोदी भाजपा की सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। मोदी भक्ति और सत्ता परिक्रमा में लीन छत्तीसगढ़ भाजपा के 9 सांसदों का सहयोग संकटकाल दौर में भी छत्तीसगढ़ की आम जनता को नहीं मिलना दुर्भाग्य जनक है भाजपा सांसदों से आर्थिक सहयोग दूर की बात है। सामाजिक और भावनात्मक सहयोग भी आम जनता को नहीं मिला है। भाजपा के सांसद और विधायकों के प्रति छत्तीसगढ़ की जनता में गहरी नाराजगी है ।15 साल तक सत्ता में रहते भाजपा के कुशासन से जनता पीड़ित थी अब भाजपा विपक्ष में रहकर भी जनसेवा नही कर पा रही है। भाजपा नेताओं का रवैया यही रहा तो आने वाले दिनों में भाजपा छत्तीसगढ़ में विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं बचेगी।

********Advertisement********




👉 READ MORE


राज्य में सुराजी गांव योजना के तहत सभी गौठानों में शौचालय बनाए जाएंगे। मुख्य सचिव ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की शीर्ष समिति की बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए। बैठक में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ओ.डी.एफ. स्थायित्व के तहत शौचालयों का निर्माण, माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अंतर्गत लिए गए लक्ष्यों की अधतन प्रगति, गोबरधन और मासिकधर्म स्वच्छता प्रबंधन सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संचालक को निर्देश दिए कि मासिकधर्म स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के तहत विशेष कार्ययोजना बनाकर एक-एक गांव को इकाई बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्व सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं एवं किशोरियों और बालिका छात्रावासों में बायोडिग्रेविल सेनेटरी नेपकिन का अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

बैठक में राज्य स्वच्छता मिशन (ग्रामीण) के संचालक श्री धर्मेश साहू ने बताया कि राज्य में स्वच्छता मिशन के तहत लक्षित शौचालयों के निर्माण में राज्य में एल.ओ.बी. के तहत एक लाख 17 हजार 659 शौचालयों का निर्माण कराया गया है। इसी तरह से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम के तहत दो हजार 686 स्वीकृत किये गए हैं। इनमें से दो हजार 200 कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं। गोबरधन योजना के अंतर्गत 336 कार्य स्वीकृत कार्यो में 173 कार्य प्रारंभ किए गए हैं। दिव्यांग सुलभ शौचालयों हेतु चल रहे पायलेट प्रोजेक्ट के अनुसार एसईसीएल बिलासपुर तथा राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा राज्य के दस जिलों में दिव्यांगजनों और तृतीय लिंग व्यक्तियों के लिए एक सौ ग्राम पंचायतों में कुल एक हजार 301 व्यक्तिगत तथा सौ दिव्यांग सुलभ सामुदायिक शौचालय बनाए जाएंगे। इसी प्रकार वामपंथी हिंसा प्रभावित (एल.ई.डब्ल्यू) जिलों में 52 हजार 257 शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, कृषि विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

********Advertisement********




👉 READ MORE


जहां चाह हो वहां निःशक्तता भी हार जाती है, यह साबित किया है बैंक सखी सुश्री बिंदा यादव ने। उन्होंने केवल 18 दिनों में 46 हजार 100 रूपये का ट्रांजेक्शन कर मिसाल कायम की है। बेमेतरा जिले के ग्राम खिलौरा की अस्थिबाधित दिव्यांग सुश्री बिंदा यादव में आगे बढ़ने की हिम्मत और इच्छा थी, उनकी इस चाह को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने राह दिखाई। सुश्री बिंदा आजीविका मिशन के तहत डिजी-पे-बैंक सखी के रूप में काम करते हुए न सिर्फ खुद सक्षम हुई हैं, बल्कि हजारों लोगों को गांव में ही खाते से नगद भुगतान कर उनके जीवन में खुशियों को माध्यम बन गयी हैं। वह गांव में ही बैंक की सुविधा उपलब्ध कराते हुए योजनाओं की नगद राशि किसानों, मजदूरों, बुजुर्गों, विधवा और निराश्रित महिलाओं और अन्य हितग्राहियों को उनके खाते से उपलब्ध करा रही हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

बैंक सखी और डिजी पे सखी घर पहुंच सेवा देकर लॉकडाउन में बैंकों में अनावश्यक भीड़ को रोकने में भी सहायता कर रही हैं। घर पहुंच सेवा के तहत बैंक सेवा प्रदान करते हुए पेंशन भुगतान, मनरेगा मजदूरी भुगतान, राशि निकासी और जमा, बैंक खाता खोलने और हितग्राहियों के खाते मेें सीधे पहुंचने वाली योजनाओं की राशि का नगद भुगतान किया जाता है। इस दौरान बैंक सखी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित मापदण्डों जैसे मास्क,सेनेटाइजिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखती हैं। बैंक सखी और डिजी-पे सखी द्वारा मनरेगा मजदूरों को उनके खाते से कार्यस्थल पर ही नगद भुगतान मिल जाने से मजदूर भी बहुत खुश हैं। मनरेगा मजदूरोें ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले उन्हंे गांव से दूर बैंक जाकर पैसे निकालने के लिए घण्टों लाइन में खड़े होना पड़ता था। अब काम की जगह पर ही मजदूरी पाना सुविधाजनक हो गया है, इससे हमारे समय की भी बचत हो रही है।

********Advertisement********




👉 READ MORE


ओडिशा के मलकानगिरी जिले में कोरोना के मरीज मिलने के बाद अब सुकमा जिला प्रशासन अर्लट मोड पर है. साथ ही सीमावर्ती इलाकों के ग्रामीण भी अब जागरूक हो गए है. सीमा से लगे हुए गांव बुड़दी में ग्रामीणों ने खुद बॉर्डर को सील कर दिया है. यहां तक कि आधा किमी दूर के गांव वालों को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा आज जिले में लगने वाली साप्ताहिक बाजारा भी बंद है. दरअसल, सुकमा और ओडिश बॉर्डर में पड़ने वाले दोनों गांव का नाम बुड़दी ही है. दोनों गांव के बीच दूर तकरीबन 500 मीटर की होगी. मतलब एक बुड़दी ओडिशा तो दूसरा बुड़दी छत्तीसगढ़ में है.

कोरोना से पहले तक दोनों गांव के रिश्ते अच्छे थे. लोगों का आना-जाना भी लगा रहता था. लेकिन कोरोना की वजह से पहली बार ग्रामीणों ने सीमा को सील किया है. अब दोनों गांवों के लोग ने आना-जाना भी बंद कर दिया है. सिर्फ मेडिकल वाहनों को ही जाने की अनुमति ग्रामीण दे रहे हैं. कोरोना को लेकर ग्रामीणों में काफी जागरूकता है, इसलिए यहां पर साप्ताहिक बाजार भी बंद करा दिया गया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

आज शुक्रवार को बुड़दी में बड़ी बाजार लगती है जिसमें जिले के दर्जनभर गांव के अलावा ओडिशा के भी आध दर्जन गांव के ग्रामीण आते हैं. लेकिन पिछले दो सप्ताह से यहां पर बाजार नहीं लग रही है. सीमावर्ती जिला मलकानगिरी में कोरोनो की दस्तक के बाद से यहां पर बाजार नहीं लग रही है. ग्रामीण खुद ही बाजार बंद करवा रहे हैं. वहीं दूसरी बाजार केरलापाल में लगता है जहां एक दर्जन से ज्यादा गांवों के ग्रामीण बाजार करने आते है, वो भी बंद है.

********Advertisement********




👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य के सभी जिलों में गरीबों, अन्य स्थानों के श्रमिकों एवं निराश्रित लोगों को निःशुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराए जाने का सिलसिला जारी है। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों की मदद के लिए राज्य भर में जगह-जगह लगाए गए राहत शिविरों में 29 मई को एक लाख 7 हजार 88 जरूरतमंदों, श्रमिकों एवं निराश्रितों को निःशुल्क भोजन एवं खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, सेनेटाईजर एवं दैनिक जरूरत का सामान भी जिला प्रशासन, रेडक्रॉस तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की सहयोग से जरूरतमंदों को लगातार मुहैया कराया जा रहा हैं। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 29 मई को स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से 5 हजार 238 मास्क एवं सेनेटाईजर, साबुन आदि का वितरण जरूरतमंदों को किया गया हैं।

यह उल्लेखनीय है कि जिलों में प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं एवं दानदाताओं के सहयोग से संचालित राहत शिविरों के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक 82 लाख 46 हजार 581 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया है। स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अब तक 48 लाख 95 हजार 341 मास्क सेनेटाईजर एवं अन्य सामग्री का निःशुल्क वितरण जन सामान्य को किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रदेश में 29 मई को शासन एवं समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से जांजगीर-चांपा जिले में सर्वाधिक 41,940 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं राशन प्रदाय किए जाने के साथ ही उन्हें कोरोना संक्रामक बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए मास्क एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया है। इसी तरह सुकमा जिले में 1519, राजनांदगांव में 873, रायगढ़ में 6708, बस्तर में 5583, कांकेर में 1412, बीजापुर में 117, जशपुर में 10600, कोरिया में 367, सूरजपुर में 354, बालोद में 158, कबीरधाम में 3738, बलौदाबाजार में 1991, धमतरी में 1235, दुर्ग में 2410, महासमुंद में 2394, बलरामपुर में 3426, कोरबा में 1701, सरगुजा में 3229, बिलासपुर में 10,343, रायपुर में 6270, कोण्डागांव में 2235, बेमेतरा में 80, गरियाबंद में 1287, मुंगेली में 249 तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 2107 जरूरतमंदों राशन एवं अन्य सहायता उपलब्ध करायी गई हैं।

********Advertisement********




👉 READ MORE


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टिड्डी (Locust) दल के संभावित प्रकोप से फसलों के बचाव के लिए समय से पहले कुछ आवश्यक तैयारी करने के निर्देश कृषि, उद्यानिकी, वन विभाग सहित राज्य के जिला कलेक्टरों को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि टिड्डी दल के छत्तीसगढ़ के जिलों में पहुंचने के पहले ही उसे भगाने के लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाने चाहिए. मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती जिलों में टिड्डी दल के आने और उनके उड़ान भरने की दिशा पर लगातार माॅनिटरिंग के भी निर्देश दिए हैं. सीएम बघेल ने टिड्डी दल से बचाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने और पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक दवाईयों की व्यवस्था करने को कहा है.

सीएम बघेल कहा कि टिड्डी दल अगर खेत के आसपास उड़ते दिखाई दे तो तुरंत खेत के आसपास मौजूद घास-फूस को जलाकर धुंआ करना या शोरगुल करें इससे टिड्डी दल खेत में न बैठकर आगे निकल जाता है. केन्द्रीय एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन केन्द्र रायपुर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक टिड्डी दल हवा की बहाव की दिशा में आगे बढ़ता है. रायसेन से खण्डवा होते हुए मोरसी अमरावती महाराष्ट्र से 27 मई को टेंमनी गांव आसपास पहुंच चुका है. 28 मई को टिड्डी दल महाराष्ट्र के तुमसर से बालाघाट की ओर बढ़ रहा है. इस टिड्डी दल का छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती जिले राजनांदगांव, कबीरधाम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा टिड्डी का दूसरा दल सिंगरौली की ओर बढ़ गया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

विभाग के मुताबिक दोनों टिड्डी दलों का छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में आने की आशंका है. छत्तीसगढ़ राज्य के मुंगेली, बिलासपुर, गौरेला पेड्रा मरवाही, कोरिया, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिले की सीमाएं मध्य प्रदेश से लगी होने के कारण संवेदनशील है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रधान मुख्य वन रक्षक ने छत्तीसगढ़ के वनमण्ड अधिकारियों और मुख्य वन संरक्षकों को टिड्डी दल की मॉनिटरिंग करने और आक्रमण होने पर तुरंत सूचना देने के साथ ही नियंत्रण की पूरी व्यवस्था तत्काल करने को कहा है.

********Advertisement********




👉 READ MORE


मौसम विभाग के मुताबिक, नौतपा के बीच शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज अंधड़ चल सकती है. तापमान में कुछ गिरावट होगी, मगर गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. बताया जा रहा है कि सूर्य रोहणी नक्षत्र में प्रवेश कर चुका है. इसका असर भी साफ दिख रहा है. नौतपा की वजह से मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. झुलसाने वाली गर्मी और उसम लोगों को परेशान कर रही है. इन सबके बीच अब तेज आंधी और कुई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक एक द्रोणिका पंजाब से उत्तर छत्तीसगढ़ तक स्थित है. दूसरा द्रोणिका विदर्भ से तमिलनाडु तक स्थित है. इन दोनों मौसमी तंत्र के प्रभाव से 28 मई को उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ अंधड चल सकती है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी से लोग परेशान हैं. नौतपा के पहले दिन से ही गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की बात कही थी. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही गर्म और शुष्क हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ में हीट वेव के हालात बने हुए हैं. अब नौतपा के चौथे दिन कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.

********Advertisement********




👉 READ MORE


जेलों में बंद कैदियों और विचाराधीन बंदियों को लेकर राज्य सरकार का आग्रह हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. राज्य शासन ने इन बंदियों और कैदियों की पैरोल और जमानत की अवधि बढ़ाने का आग्रह हाईकोर्ट में किया था. जिसके बाद अदालत ने राज्य सरकार के आग्रह पर कैदियों के पैरोल की अवधि 30 जून तक बढ़ा दी है.

बता दें कि राज्य सरकार की ओर से कहा गया था कि कोरोना के मद्देनजर कैदियों को दी गई जमानत और पैरोल की अवधि समाप्त होने को है.इसके साथ ही राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में कहा कि, कैदियों जेल में वापस भेजा गया और इनमें से कोई भी कोरोना वायरस के लक्षणों के साथ जेल में पहुंच गया तो भारी समस्या पैदा हो सकती है. शासन की दलील सुनने के बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के आग्रह को स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही उन कैदियों की ओर से भी आवेदन दायर किए गए थे. जिन्होंने पेरोल की अवधि खत्म होने के पहले सरेंडर कर दिया था.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि, उन्हें पैरोल की अवधि बढ़ने की कोई जानकारी नहीं थी. इसलिए उन्होंने सरेंडर किया था. कैदियों के ओर से कहा गया है कि जब पैरोल की अवधि बढ़ा दी गई है, तो उन्हें भी इसका लाभ मिलना चाहिए. लेकिन अब जेल प्रशासन उन्हें बाहर नहीं आने दे रहा है जो कि उनके साथ अन्याय है.मामले पर हाईकोर्ट ने हाईपॉवर कमेटी को ऐसे कैदियों के संबंध में विचार करने का आदेश जारी किए गए हैं. पूरे मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रामचंद्र मैनन और जस्टिस पीपी साहू की डिवीजन बेंच ने की है.

********Advertisement********




👉 READ MORE


मधुबन नगर बोरसी के एक मकान में गुरुवार की रात पुलिस ने छापा मारकर अवैध रूप से छिपाकर रखे गए 176 पेटी देशी प्लेन शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद शराब की कीमत 4,80,960रू आंकी गई है। इस मामले में आरोपी अमित मिश्रा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोरसी, रोहित बागड़ी उर्फ बिल्लू बोरसी व अभिषेक चौहान बोरसी निवासी के विरुद्ध पदमनाभपुर पुलिस चौकी ने धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच कर लिया है। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि एसएसपी अजय यादव व एएसपी रोहित झा के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु देश में लाकडाउन के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

जिसके तहत 28 मई की मध्यरात्रि पदमनाभपुर पुलिस चौकी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मधुबन नगर बोरसी सड़क नंबर 6 में भोले किराना दुकान से लगे हुए अहेफाज खान के मकान को अमित मिश्रा, रोहित बागड़ी एवं अशोक चौहान कुछ दिन पहले किराए पर लिया है। मकान के अंदर कमरा में अवैध रूप से शराब की पेटियां बिक्री के लिए डंफ कर रखी गई है। समय-समय पर वे मकान में आते हैं। सूचना पर गवाहो की उपस्थिति में उक्त मकान की तलाशी ली गई। मकान के अंदर कमरे में 141 पेटियों में भरा देशी मदिरा प्लेन शराब एवं 10 प्लास्टिक बोरियो के अंदर प्रत्येक बोरी में 125-125 नाग देशी प्लेन शराब कुल 176 पेटी प्लेन शराब कीमती 4,80960 रूपए की विधिवत जप्त की गई। इसके आलावा मौके से एक फ्जिर भी जप्त की गई हैं।जिसकी कीमत 25 हजार रूपये बताई गई हैं।

********Advertisement********




👉 READ MORE


कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी को धमकाते हुए 10 लाख रुपये की मांग करने वाला पकड़ा गया। कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर पुलिस उससे पूछताछ-जांच में लगी है। फिलहाल उससे जुड़ी और जानकारी सामने नहीं आई है।पुलिस के मुताबिक भाठागांव के रावतपुरा कालोनी का एक युवक नवीन दुबे 30 दिसंबर 2020 को तेलीबांधा के जीके होंडा शो-रूम पहुंचा। वहां उसने शो-रूम मालिक, कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी और मैनेजर मंतोष पर दोपहिया वाहन बिक्री का अधिक रकम लेने का आरोप लगाया। वहीं उसने इसकी शिकायत आगे करने की बात कहते हुए दोनों को धमकाया और उनसे 10 लाख रुपये की मांग की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

श्री पारवानी ने इसकी शिकायत तेलीबांधा पुलिस में करते हुए कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की। आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई। ऐसे में श्री पारवानी कोर्ट चले गए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अब मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की ब्लैकमेलिंग को लेकर कड़ाई से पूछताछ चल रही है। पूछताछ में पता चल पाएगा कि उसने इसके पहले और कितने लोगों से ब्लैकमेलिंग की है।

********Advertisement********