अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २९ जून २०२०

👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में आज ६७ कोरोना मरीजों की पहचान की गयी है जिसमे जशपुर से २५ ,दुर्ग से ९ ,गरियाबंद से 8,रायपुर और राजनंदगांव से ५-५,महासमुंद और रायगढ़ से 3-3 ,बेमेतरा दंतेवाडा सुकमा से २-२-२,कबीरधाम कोरबा नारायणपुर जांजगीर और बालोद से 1-1-1-1-1, शामिल हैं




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर




********Advertisement********



👉 READ MORE


राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 जून की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाता है। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन घोषित विकासखंड इस प्रकार हैं


छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नगरी रायगढ़ के फोर्टिस-ओपी जिन्दल अस्पताल एवं शोध केन्द्र के फेज-2 के विस्तार कार्यो का अपने रायपुर निवास कार्यालय से ऑनलाईन भूमिपूजन और शिलान्यास किया। लगभग 25 करोड़ रूपए की लागत से इस अस्पताल में नई सुविधाएं विकसित की जाएंगी और 85 अतिरिक्त बिस्तर जोड़े जाएंगे। इस अवसर पर जेएसपीएल के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल मुख्यमंत्री निवास में और रायगढ़ के कार्यक्रम स्थल पर जिंदल परिवार के सदस्य और अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने श्री नवीन जिंदल सहित जिंदल समूह के सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री नवीन जिंदल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 2 करोड़ रूपए का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा। श्री बघेल ने इस सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

जेएसपीएल के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि पूरे देश में यह चर्चा है कि कोरोना संक्रमण रोकने में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में अच्छा काम किया गया। संक्रमण रोकने में सफलता मिली। उन्होंने कहा कि फोर्टिस ओपी जिंदल अस्पताल के विस्तार से रायगढ़ क्षेत्र के लोगों को विशेष रूप से गरीबों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल का विस्तार कार्य दो साल में पूरा होगा। राज्य सरकार कोविड-19 संकट के दौरान हेल्थ, शिक्षा और उद्योगों के क्षेत्र में जो भी जिम्मेदारी देगी उसे हम पूरा करेंगे। उनका संस्थान रायगढ़ निवासियों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिबध्द है। दूसरे चरण के निर्माण के साथ ही यह अस्पताल 155 बेड का हो जाएगा।

फोर्टिस ओपी जिन्दल अस्पताल एवं शोध केंद्र अपने दूसरे चरण में 25 करोड़ की लागत से 50 हजार वर्गफुट क्षेत्र में भवन बनाएगा और अनेक सुविधाएं प्रदान करेगा। इनमें 85 अतिरिक्त बेड होंगे और आईसीएमआर की गाइडलाइंस के अनुसार कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड एवं आईसीयू की सुविधा होगी। इसके अलावा न्यूरो-आईसीयू, डायलिसिस, रेडियोलॉजी, एंडोस्कोपी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, हृदय रोग सर्जरी जैसी सुविधाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ उपलब्ध कराई जाएंगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



फोर्टिस ओपी जिन्दल हॉस्पिटल में फेज-2 के निर्माण से स्वास्थ्य सेवा में कई नए आयाम जुड़ेंगे और नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी समेत अनेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आइसोलेशन, डायलिसिस से संक्रमित मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा। फोर्टिस ओपी जिन्दल अस्पताल रायगढ़ क्षेत्र का एकमात्र सर्वसुविधायुक्त सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल है, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सुविधा, अत्याधुनिक उपकरण, अनुभवी चिकित्सकों, नर्सों एवं सहायकों की टीम सेवा समर्पित है। फोर्टिस ओपी जिन्दल अस्पताल में हृदय रोग, न्यूरो एवं स्पाइन रोग, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण, नाक कान एवं गला रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल्य एवं शिशु रोग, छाती एवं फेफड़ा रोग, जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, फिजिशियन, नेत्र रोग, रेडियोलोजी, दंत रोग, मुख एवं जबड़ा रोग, फिजियोथेरेपी, पैथोलॉजी एवं आहार विशेषज्ञों की टीम मौजूद है।

फोर्टिस ओपी जिन्दल अस्पताल में क्षेत्र का एकमात्र कैथलैब, 64 स्लाइड सीटी स्कैन, अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त ऑपेरशन थियेटर, ब्लड एवं कंपोनेंट बैंक, एफरेसिस मशीन, पैथोलॉजी, आईसीयू एवं बर्न आईसीयू तथा डायलिसिस की सुविधाएं उपलब्ध है। फोर्टिस ओपी जिन्दल अस्पताल को विश्वसनीय एवं उत्तम स्तर की चिकित्सा सुविधा के लिए इस वर्ष नाभ (एनएबीएच) द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। फोर्टिस ओपी जिंदल हॉस्पिटल में राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य योजना, स्मार्टकार्ड, चिरायु योजना एवं अन्य सभी योजनाओं का लाभ मरीजों को दिया जा रहा है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा १५ भारतीय पुलिस सेवा अधिकारीयों और राज्य पुलिस सेवा अधिकारीयों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किये गए हैं .




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर मे नगर पालिक निगम अन्तर्गत सर्वोदय कॉलोनी,टाटीबंध में 01 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।अपर कलेक्टर ने सर्वोदय कॉलोनी, टाटीबंध के पूर्व,पश्चिम,उत्तर और दक्षिण में सर्वोदय कॉलोनी के स्थायी बाउंड्रीवाल को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है।भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु श्री भरत लाल बरेठ, थाना प्रभारी,थाना आमानाका, रायपुर मो.नं. 94791-91033 को नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर मे नगर पालिक निगम,रायपुर अन्तर्गत गोड़पारा मठपुरैना,थाना टिकरापारा में नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।अपर कलेक्टर ने गोड़पारा मठपुरैना में कंटेंटमेंट जोन के पूर्व मे सिमरन सिटी फेस-01 मार्ग,पश्चिम में बाड़ा गली यादव मोहल्ला,उत्तर में साहड़ा देव चौक और दक्षिण में सिमरन सिटी फेस-05 को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है।जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार कान्टेक्ट ट्रेसिंग, स्वास्थ्य निगरानी तथा सैम्पल की जांच इत्यादि आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

********Advertisement********



👉 READ MORE


राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज यहां सागौन बंगला में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अजीत जोगी की आत्मा की शांति के लिए आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना एवं श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुई। उन्होंने स्वर्गीय श्री जोगी को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने कहा कि श्री जोगी ने सामाजिक और राजनीतिक जीवन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसे छत्तीसगढ़ हमेशा याद करेगा। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित किया। आइए हम इस अवसर पर उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लें।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजधानी स्थित सागौन बंगला में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अजीत जोगी की आत्मा की शांति के लिए आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना एवं श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वर्गीय श्री जोगी की धर्मपत्नी डॉ. श्रीमती रेणु जोगी और उनके पुत्र श्री अमित जोगी से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री जोगी का जीवन हम सबको हमेशा प्रेरणा देता रहेगा संघर्ष के लिए, माटी के प्रति प्रेम और लक्ष्य प्राप्ति की लगन के लिए। श्री जोगी का जीवन अदम्य साहस से भरा हुआ था। श्री जोगी ने कभी अपने जीवन में हार नहीं मानी। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या प्रशासनिक अधिकारी के रूप में हो या फिर लेखन, विचार या राजनीति का क्षेत्र हो। श्री जोगी ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने गांव से निकलकर राजधानी तक के सफर में अनेक ऊँचाईयों को हासिल किया। उन्होंने जब से राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा तब से कभी पीछे पलटकर नहीं देखा। राजनीति के इस सफर में उन्होंने अनेक उतार-चढ़ाव को भी देखा, परंतु इसमें उन्हें कभी भी टूटते हुए, रूकते हुए नहीं देखा और हमने उन्हें हमेशा आगे बढ़ते हुए पाया। उन्होंने कहा कि श्री जोगी के निधन से छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक शून्यता आई है जो हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


सीएम हाउस के बाहर एक युवक ने खुद को आग लगा ली है. युवक गंभीर रूप से झुलस गया है. बताया जा रहा है कि धमतरी के रहने वाले हरदेव ने बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान होकर जान देने की कोशिश की. हरदेव सीएम से मिलने पहुंचा था. मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. घटना से हड़कंप मच गया है, आनन-फानन में परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में लग गए. युवक काफी झुलस गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. युवक का नाम हरदेव है, जिसने 12वीं तक पढ़ाई की है. बेरोजगारी से जूझ रहा हरदेव नौकरी के लिए मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था लेकिन उसकी मुलाकात सीएम से नहीं हो पाईजानकारी के मुताबिक वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हरदेव को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया, जिसके बाद उसने खुद को आग लगा ली. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आस-पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक पर कपड़ा और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब तक आग पर काबू हो पाता, वो बुरी तरह झुलस गया था.

राज्य शासन ने बताया युवक का उपचार जारी, स्थिति खतरे से बाहर
अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमतरी ने इस युवक के संबंध में बताया कि हरदेव अपने घर में माता-पिता और तीन भाई के साथ रहता है। पत्नी मजदूरी का काम करती है और उसकी दो बेटीयां हैं जिनकी उम्र 6 वर्ष और 3 वर्ष हैं। हरदेव का छोटा भाई भी मानसिक रूप से अस्वस्थ है जिसने विवाह नही किया है और घर पर ही रहता है। बड़ा भाई धमतरी के गैरेज में काम करते है और पिता बुजुर्गं होने के कारण घर पर ही रहते हैं। हरदेव सिन्हा की गावं में दो एकड़ कृषि भूमि है और वह 9वीं तक पढ़ाई किया है। हरदेव सिन्हा का रोजगार गारंटी में जॉब कार्ड है और पिछले माह उसने 11 दिन का कार्य भी किया है। उसके परिवार के लोगों ने 21 दिन काम किए हैं। हरदेव सिन्हा ने ग्राम पंचायत तेलीनसत्ती में यूट्यूब में पिक्चर बनाने की अनुमति का भी आवेदन दिया था।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसी को भी भावावेश में आकर ऐसा नकारात्मक कदम नहीं उठाना चाहिए ।

********Advertisement********



👉 READ MORE


महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लॉकडाउन अवधि में भी सक्रियता से कार्य करते हुए विगत दो माह में प्रदेश के 83 नाबालिग बालक-बालिकाओं को कम उम्र में विवाह से बचाया है। इसमेें सर्वाधिक 41 मामले बलौदाबाजार जिले से हैं। इसी तरह विगत वित्तीय वर्ष 2019-20 में महिला एवं बाल विकास विभाग ने 386 बाल विवाह रोकने में सफलता हासिल की है। इस टीम में विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस सहित चाइल्ड लाइन के कर्मचारी शामिल रहते हैं। पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक व्यक्तियों की भी मदद ली जाती है।

हर जिले में वैवाहिक सीजन में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम अधिक सक्रिय रहती है। इसके लिए समन्वित प्रयास और समाजिक सहयोग से बाल विवाह रोकने की तैयारी की जाती है। बाल विवाह की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए परिजनों को समझाइश देकर बाल विवाह रोकने की कार्रवाई की जाती है। परिजनों द्वारा समझाइश न मानने या जबरदस्ती विवाह किये जाने पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाई की जाती है। विगत वित्तीय वर्ष में बालोद जिले में 3,बलौदाबाजार में 22,बलरामपुर में 12,बस्तर में 3 बेमेतरा, दंतेवाड़ा और दुर्ग में एक-एक ,बिलासपुर में 26, धमतरी में 7, गरियाबंद में 16, जांजगीर-चांपा में 35,जशपुर और कवर्धा में 9,कांकेर में 5,कोण्डागांव में 4,कोरबा में 31,कोरिया में 33,महासमुंद में 2,मुंगेली में 11,रायगढ़ में 6,रायपुर में 15,राजनांदगांव में 25,सूरजपुर में 55 और सरगुजा में 54 बाल विवाह के मामले सामने आए जिसे टीम ने रूकवाया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

ज्ञात हो कि बाल विवाह एक अपराध है। इससे बच्चों के अच्छा स्वाथ्य, पोषण व शिक्षा पाने और हिंसा, उत्पीड़न व शोषण से बचाव के मूलभूत अधिकारों का हनन होता है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत विवाह के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष तथा लड़के की उम्र 21 वर्ष निर्धारित है। निर्धारित उम्र से कम होने की स्थिति में विवाह करने पर पुलिस विभाग द्वारा अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवाह कराने वाले माता-पिता, विवाह में सम्मिलित होने वाले रिश्तेदार और विवाह कराने वाले पंडित के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाती है। अधिनियम के तहत 02 वर्ष का कठोर सश्रम कारावास तथा एक लाख रूपये के जुर्माने अथवा दोनों से दंडित किये जाने का प्रावधान है। अधिनियम में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी घोषित किया गया है। बाल विवाह की सूचना अनुविभागीय दंडाधिकारी, पुलिस थाने में, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच,कोटवार या महिला एवं बाल विकास विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी कर्मचारियों को दी जा सकती है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं झीरम घाटी कांड में शहीद नेताओं सुरक्षाकर्मियों के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के जन हितेषी कार्यों को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने में सफलता मिली है प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं का निरंतर सहयोग मिला है। सब के सहयोग से राज्य में हुए विधानसभा के दो उपचुनाव नगर निगम नगर पंचायत जिला पंचायत चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएं हैं आने वाले दिनों में मरवाही के उपचुनाव में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के जन हितैषी कार्यों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं के सहयोग से कांग्रेस का परचम लहराने में सफलता प्राप्त करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर प्रदेश संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का खादी सूत से निर्मित माला पहनाकर अभिनंदन किया एवं सफलताओ एवं उपलब्धियों से भरा 1 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, संचार विभाग के सदस्य सुशील आनंद शुक्ला, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, वर्क्फ बोर्ड चेयरमेन सलाम रिजवी, राजेश चौबे, मोहम्मद अली, अरुण भद्रा सहित कांग्रेस जन फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर उपस्थित थे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में प्रतिदिन हो रही वृद्धि को लेकर आज केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया गया। रायपुर, महासंमुद, धमतरी, बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, कोरबा, दुर्ग सहित प्रदेश के सभी जिला ब्लाक मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया एवं राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन को सौपा गया। रायपुर के धरना प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण शामिल हुये। अंर्तराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट होने के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम वृद्धि की जा रही हैं, ये वही मोदी भाजपा सरकार हैं जो विपक्ष में रहते हुए इनके मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर साईकल लेकर विरोध प्रदर्शन करते थे, आखिर वे सब आज कहा छुप गए हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के कारण ट्रक मालिकों में भारी आक्रोश नज़र आ रहा है।


छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के कारण आम जनता के जेब में केंद्र की ये मोदी सरकार डाका डालने का काम कर रहीं हैं और यह सब जानते हैं कि डीजल के दामों में वृद्धि होने से परिवहन का खर्च बढ़ता हैं जिससे खाने पीने की वस्तुए, कपड़ा, दवाइयां सहित अन्य दैनिक जीवन की वस्तुएं महंगी होंगी जिससे महंगाई बढ़ेगी। जिस प्रकार किसानों की फसलों के खरीदी ना होने पर आत्महत्या करते थे आज वही स्थिति ट्रांसपोर्टरों की हैं जो अपने गाड़ियों में डीजल डलवाने में असर्मथ नज़र आ रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा उनके लिये आत्महत्या की स्थिति निर्मित की जा रही हैं।

गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहु, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिव डहरिया, महिला बालविकास मंत्री अनिला भेडिया, सांसद छाया वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं विधायक धनेन्द्र साहु, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, अल्पसंख्यक चेयरमेन महेन्द्र छाबडा, वक्फ बोर्ड चेयरमेन सलाम रिजवी, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा, सभापति प्रमोद दुबे, सहित तमाम नेतागण उपस्थित थें।

********Advertisement********