अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २९ जुलाई २०२०

👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर के समीप माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी में शीघ्र ही भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के सदस्यों के साथ चंदखुरी पहुंचकर वहां स्थित माता कौशल्या के प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। उन्होंने मंदिर के सौन्दर्यीकरण और परिसर के विकास के लिए तैयार परियोजना की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर के सौन्दर्यीकरण के दौरान मंदिर के मूलस्वरूप को यथावत रखते हुए यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार राम वन गमन पथ पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रही है। इसकी शुरूआत चंदखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य के बीते 22 दिसम्बर को भूमि-पूजन के साथ कर दी गई है। भव्य मंदिर की निर्माण की कार्ययोजना में परिसर में विद्युतीकरण, तालाब का सौंदर्यीकरण, घाट निर्माण, पार्किंग, परिक्रमा पथ का विकास आदि कार्य शामिल किए गए हैं।



मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है। यहां कण-कण में भगवान राम बसे हुए है। भगवान राम ने वनवास का बहुत सा समय यहां व्यतीत किए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार भगवान राम के वन गमन मार्ग को पर्यटन परिपथ के रूप में विकसित कर रही है ताकि इन स्थलों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिल सके। श्री बघेल ने कहा कि चंदखुरी में 15 करोड़ की लागत से सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर यहां तालाब के बीच से होकर गुजरने वाले पुल की मजबूती के साथ ही यहां परिक्रमा पथ, सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला और शौचालय बनाने कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन हो गया है यहां अगस्त के तीसरे सप्ताह से निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।



मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणों की मांग पर मंदिर के पास से बायपास सड़क की स्वीकृति प्रदान करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं ग्राम वासियों की सहुलियत को देखते हुए चंदखुरी में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए है। श्री बघेल ने इस अवसर पर मंदिर परिसर पर बेल और उनकी धर्मपत्नी ने महुआ का पौधा भी रोपा। इसके साथ ही परिसर में आवंला, पीपल, अमरूद और करंज आदि के पौधे भी लगाए गए। मुख्यमंत्री ने इन रौपे गए पौधांे पर सेरीखेड़ी महिला समूह द्वारा बांस से बनाए जा रहे ट्री-गार्डो का लगवाया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणजनों से गौठान और गोधन न्याय योजना सहित गांव में उपलब्ध अन्य सुविधाओं की चर्चा की। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष श्री खिलेश देवांगन, ग्राम पंचायत चंदखुरी की सरपंच श्रीमती मालती धीवर और कौशल्या माता समिति के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र वर्मा और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

गौरतलब है कि त्रेतायुगीन छत्तीसगढ़ का प्राचीन नाम दक्षिण कोसल एवं दण्डकारण्य के रूप में विख्यात था। प्रभु श्रीराम ने उत्तर भारत से छत्तीसगढ़ में प्रवेश के बाद विभिन्न स्थानों पर चौमासा व्यतीत करते हुए दक्षिण भारत में प्रवेश किया गया था। छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले की गवाई नदी से होकर सीतामढ़ी हरचौका नामक स्थान से प्रभु श्रीराम ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया था। इस दौरान उन्होंने 75 स्थलों का भ्रमण करते हुए सुकमा जिले के रामाराम से दक्षिण भारत में प्रवेश किया था। उक्त स्थलों में से 51 स्थल ऐसे है, जहां प्रभु श्रीराम ने भ्रमण के दौरान रूक कर कुछ समय व्यतीत किया था। प्रथम चरण में इनमें से 9 स्थलों को विकसित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राम वन गमन पथ का, पर्यटन की दृष्टि से विकास की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य राज्य में आने वाले पर्यटकों, आगन्तुकों के साथ-साथ देश और राज्य के लोगों को भी राम वन गमन मार्ग एवं स्थलों से परिचित कराना एवं इन ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के दौरान पर्यटकों को उच्च स्तर की सुविधाएं भी उपलब्ध कराना है।

छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पर्यटन परिपथ को विकसित करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में 09 स्थलों का चयन किया गया है। इन स्थलों में सीतामढ़ी-हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (अम्बिकापुर), शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा-सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर), रामाराम (सुकमा) शामिल हैं। राम वन गमन पर्यटन परिपथ में प्रस्तावित 09 स्थलों को लेते हुए पर्यटन विभाग द्वारा एक कॉन्सेप्ट प्लान तैयार किया गया है, जिसकी लागत 137.45 करोड़ रूपए है। राम वन गमन पर्यटन परिपथ हेतु राज्य शासन द्वारा गत वर्ष (2019-20) राशि 5 करोड़ रूपए और इस वर्ष (2020-21) 10 करोड़ रूपए का प्रावधान बजट में किया गया है। इस तरह कुल राशि रूपए 15 करोड़ राज्य शासन द्वारा स्वीकृति दी गई है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


एनआईए ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी के साथ चार सीएएफ के जवानों की नक्सलियों द्वारा 9 अप्रैल 2019 को की गई हत्या के मामले में मंगलवार को तीन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. इनमें से कोउकोंडा थाना क्षेत्र स्थित नकुलनार निवासी लक्ष्मण जायसवाल उर्फ लक्ष्मण साव, अरनपुर थाना क्षेत्र के काकाडी निवासी रमेश कुमार कश्यप उर्फ रमेश हेमला और किरंदुल थाना क्षेत्र के तिंकापाल निवासी कुमारी लिंगा ताती शामिल है | मामले में कोउकोंडा थाना में 10 अप्रैल 2019 को 147, 148, 149, 302, 396, 307 और 120B भादंस के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, मामले में एनआईए ने 17 मई 2019 को पुन: मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों दंतेवाड़ा के तिकानपाल गांव के पटेलपारा निवासी भीमा ताती और मडका राम ताती को 7 अप्रैल 2020 को गिरफ्तार किया था |

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि नकुलनार में किराना दुकान चलाने वाले लक्ष्मण जायसवाल उर्फ लक्ष्मण साव ने माओवादियों को इलेक्ट्रिक तार, विस्फोटक और आईईडी ब्लास्ट के लिए अन्य सामग्री प्रदान की थी, वहीं आरोपी रमेश कुमार कश्यप और कुमारी लिंगे ताती ने नक्सलियों को सामनों के लाने-ले जाने में मदद की थी, इस तरह से तीनों आरोपी विधायक भीमा मंडावी और चार सुरक्षा जवानों की हत्या को अंजाम देने की साजिश में शामिल थे |

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में ऐसा कोई भी जिला नहीं है, जहां लोग कोरोना का प्रकोप न फैला हो. सरगुजा संभाग से लेकर बस्तर संभाग तक हर क्षेत्र में आए दिन अब कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. बीते एक हफ्ते में राजधानी रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. हाल ही में जो मरीज मिल रहे हैं वे पूरी तरह से सिम्पटोमैटिक है. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना मरीजों को ठीक करने में लगा हुआ है.

लोगों की लापरवाही से फैल रहा है संक्रमण

डॉक्टर आर पंडा ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने बढ़ते संक्रमण का कारण लोगों की लापरवाही को बताया. लोग अब इसे नजरअंदाज करने लगे हैं कि कोरोना एक खतरनाक बीमारी है. कोरोना को लोग सामान्य बीमारी की तरह ले रहे हैं. घरों से निकलकर बाहर घूम रहे हैं. सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. ज्यादातर लोग बाजारों में बिना किसी सावधानी के ही घूम रहे हैं. ये सारी बातें हैं, जिसकी वजह से ही कोरोना का प्रकोप हर दिन बढ़ता जा रहा है.

गंभीर मरीजों की बढ़ रही है संख्या

डॉक्टर ओपी सुंदरानी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के शुरुआती दिनों में जब केस आए थे, तब ज्यादातर मरीज एसिम्पटोमैटिक थे. सैकड़ों की संख्या में आए मरीजों में सिर्फ एक या दो लोगों को ICU और वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती थी. वर्तमान की स्थिति में मेकाहारा में 300 मरीज हैं और उनमें से 15 लोग ICU में वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टर ने कहा कि यह प्रदेश के लिए गंभीर स्थिति है. लोगों को अब सावधान होने की जरूरत है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

डॉक्टर सुंदरानी ने बताया कि लोग जिस तरह की लापरवाही बरत रहे हैं, उससे वो दिन दूर नहीं जब प्रदेश की हालात भी महानगरों की तरह ही हो जाएगी. जरूरी है कि लोग अपना ख्याल रखें. किसी दोस्त या रिश्तेदार से यह सोचकर नहीं मिले की इन्हें कोरोना नहीं है, तो बिना मास्क के ही बात कर लेते हैं. आज के हालात ऐसे हैं कि घर के लोगों से भी आपकों दूरी बनाकर रखनी होगी. डॉक्टर सुंदरानी ने लोगों से अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा घरों पर रहे. जरूरत हो तभी घरों से निकलें और शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें.
सिम्पटोमैटिक का मतलब होता है लक्षण के साथ और एसिम्पटोमैटिक का मतलब होता है लक्षण के बिना. पहले जो मरीज आ रहे थे उनमें सामान्य लक्षण थे या तो नहीं थे, लेकिन अब जो मरीज लगातार निकल कर आ रहे हैं उनमें कई लक्षण पाए जाए रहे हैं.

********Advertisement********



👉 READ MORE


प्रदेश में इस वर्ष से जिलों में शुरू होने वाले 40 अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालयों में से 35 विद्यालयों में प्राचार्य के पद पर प्रतिनियुक्ति का आदेश छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में प्राचार्यों के पद पर यह प्रतिनियुक्ति संबंधितों के आवेदन तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की मांग को ध्यान में रखते हुए की गई है। अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्राचार्य के पद पर प्रतिनियुक्ति पाने वालों में अधिकांश शासकीय हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य अथवा वरिष्ठ व्याख्याता हैं।

प्राचार्य पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए जारी आदेश के अनुसार श्रीमती लीना तुली प्राचार्य शासकीय बालक हाईस्कूल बालोद सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल आमापारा जिला बालोद के पद पर पदस्थ करने के लिए सौंपी गई है। इसी प्रकार श्रीमती मनीषा खत्री व्याख्याता शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जदगलपुर जिला बस्तर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्वामी विवेकानन्द जगदलपुर जिला बस्तर, श्री के.एस. तिवारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसेड़ा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य मनोहरदास वैष्णव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार, श्रीमती सुदेशा चटर्जी व्याख्याता एल.बी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरबीजा जिला बेमेतरा की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्रभारी प्राचार्य शासकीय शिवलाल राठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा, श्रीमती उषा चन्द्रा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारबहार जिला बिलासपुर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर यथावत स्कूल में, श्री राजेश कुमार गुप्ता प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेण्ड्रा जिला बिलासपुर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य लाला लाजपतराय उच्चतर माध्यमिक शाला खतरगंज बिलासपुर, श्री देवनाथ मुखर्जी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरी विकासखण्ड तखतपुर जिला बिलासपुर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंगला जिला बिलासपुर, श्रीमती सरिता श्रीवास व्याख्याता एल.बी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर विकासखण्ड गीदम जिला दंतेवाड़ा की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (नवीन पूर्व माध्यमिक शाला) दंतेवाड़ा, श्री नागेन्द्र पाण्डे प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल भोयना जिला धमतरी की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शासकीय मेहतरू राम धीवर नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बठेना धमतरी, श्रीमती लता रघु कुमार प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी जिला दुर्ग की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य के पद पर यथावत स्कूल के लिए संबंधित विद्यालय प्रबंधन समिति को सौंपी गई हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इसी प्रकार श्रीमती मीनी गोपीनाथ प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मचांदूर जिला दुर्ग की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंजगिरी जिला दुर्ग, श्री मीरा अनिल कुमार प्राचार्य लक्ष्मी बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीतराई पाटन जिला दुर्ग की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई-3 पाटन जिला दुर्ग, श्री भगवानी देवांगन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अतरमरा जिला गरियाबंद की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शासकीय नवीन बालक शाला गरियाबंद, श्रीमती सुहासनी शर्मा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनारी नवागढ़ जिला जांजगीर-चांपा की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 जांजगीर, श्रीमती रत्ना बोस प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलपहरी जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती जिला जांजगीर-चांपा, श्री विनोद कुमार गुप्ता प्राचार्य जवाहर नेहरू शासकीय मॉडल स्कूल जशपुर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर, श्री रंगलाल बारले व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल रोचना विकासखण्ड बोड़ला जिला कबीरधाम की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्रभारी प्राचार्य शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा जिला कबीरधाम, श्रीमती रचना श्रीवास्तव प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुरडोंगरी जिला कांकेर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव कांकेर, श्री जॉनी थॉमस व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामवाड़ा जिला बस्तर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामकोटपारा कोण्डागांव, श्रीमती आमी रूफस प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल नयापारा महासमुंद की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्रभारी प्राचार्य के पद पर यथावत स्कूल की प्रबंधन समिति को सौंपी गई हैं।

कुमारी अंजू सूद प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दलदलसिवनी रायपुर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य बी.पी.पुजारी नगर निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजातालाब जिला रायपुर, श्री शोभा नायर प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल डूण्डा जिला रायपुर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शहीद स्मारक नगर निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फाफाडीह जिला रायपुर, श्रीमती वंदना रोहिला व्याख्याता एल.बी. शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मस्तूरी जिला बिलासपुर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्रभारी प्राचार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर पालिका निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिला रायगढ़, सुश्री आशा मेनन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटगांव गुण्डरदेही जिला बालोद की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य सर्वेश्वर दास नगर पालिका निगम माध्यमिक शाला जिला राजनांदगांव, श्रीमती टी.डी. दास व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिला सुकमा की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल सुकमा पावारास जिला सुकमा, श्री बृजेश पाण्डेय प्राचार्य कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा जिला सरगुजा की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल ब्राम्हणपारा जिला सरगुजा, श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिट्ठी नवागांव विकासखण्ड कोटा जिला बिलासपुर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, श्री आई.पी. यादव प्राचार्य जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता जिला मुंगेली की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दाऊपारा मुंगेली, श्री अमित गंधारला व्याख्याता एल.बी. शासकीय हाईस्कूल बांगापाल विकासखण्ड गीदम जिला दंतेवाड़ा की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्रभारी प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (लाइवलीहुड कॉलेज का रिक्त भवन) बीजापुर, श्री पवन कुमार यादव व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमकोला विकासखण्ड प्रतापपुर जिला सूरजपुर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (शासकीय प्रज्ञा प्राथमिक शाला) बलरामपुर, श्री विवेक खाण्डे प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलगीखार जिला कोरबा की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल पंपहाउस कोरबा, श्री शराफत अली प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेनूर जिला नारायणपुर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल सिंगौड़ीताई नारायणपुर, श्री दलजीत कोराड़ा प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलूद विकासखण्ड पाटन जिला दुर्ग की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 दुर्ग, श्री रणधीर बहादुर सिंह व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवरा विकासखण्ड प्रतापपुर जिला सूरजपुर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्रभारी प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर सूरजपुर और श्री गीता सिंह प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मातरा धमधा जिला दुर्ग की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल बालाजी नगर खुर्सीपार दुर्ग के विद्यालय से प्रबंधन समिति को सौंपी गई है।

********Advertisement********



👉 READ MORE


आज प्रदेश में २२९ नए कोरोनामरीज पाए गए जिसमे रायपुर से ९८,राजनादगांव से ५९,बिलासपुर से १५,बलौदाबाजार से 14,दुर्ग से 13,सूरजपुर से ९,कोंडागांव से ४,महासमुंद रायगढ़ बस्तर गरियाबंद से 3 3 ,धमतरी से २,कबीरधाम कोरबा सरगुजा से 1 1 शामिल है साथ ही २ व्यक्तिओं की मृत्यु भी हुयी है

जिले में बुधवार शाम 5 बजे तक कोरोना के 14 नए मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें 5 मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम बलौदी से हैं एवं 1 मरीज पलारी नगर से हैं. इन सभी मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया हैं.

महासमुंद जिले में आज बुधवार को ३ व्यक्तियों की कोरोना पाॅजिटीव जाॅच रिपोर्ट आई हैं। इनमें से दो कोरोना संक्रमित व्यक्ति पिथौरा विकासखण्ड के हैं, इनमें ग्राम अरण्ड निवासी पुरूष जिसकी उम्र 33 वर्ष हैं और ग्राम धुपेनडीह के 65 वर्षीय महिला शामिल हैं। इसके अलावा दो व्यक्ति बसना से हैं, जिनकी उम्र 55 वर्ष पुरूष एवं 33 वर्ष पुरूष शामिल हैं।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सोनी ने दंतेवाड़ा जिले में विशेषतः नगर पालिका दंतेवाड़ा, बचेली,किरन्दुल, एवं नगर पंचायत, गीदम, बारसूर क्षेत्र में प्रतिदिन लगातार कोरोना पाजिटिव मरीज पाए जाने के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कहा कि दंतेवाड़ा जिले में आज दिनांक तक कुल 131 कोरोना पाजिटिव मरीजो की पहचान की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वाले क्षेत्रों में कंटेनमेन्ट जोन बनाये गये है। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 से बचने के सभी संभावित उपाय अमल में लाया जाये। अतः उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए तथा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु नगर पालिका दंतेवाड़ा, बचेली, किरन्दुल, एवं नगर पंचायत, गीदम, बारसूर क्षेत्र को कंटेनमेन्ट जोन घोषित किया जाता है।

महामारी रोग अधिनियम, 1897 के अंतर्गत दिये गये शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला दंतेवाड़ा के नगर पालिका दंतेवाड़ा, बचेली, किरन्दुल, एवं नगर पंचायत, गीदम, बारसूर क्षेत्र के अंतर्गत संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत् आपात स्थिति को नियंत्रण रखने हेतु 31 जुलाई शाम 5 बजे से 06 अगस्त 2020 रात्रि 12 बजे तक समस्त गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है जिसमें दंतेवाड़ा जिले के नगर पालिका दंतेवाड़ा, बचेली, किरन्दुल, एवं नगर पंचायत, गीदम, बारसूर क्षेत्र के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय कार्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है। सभी पदाधिकारी तथा कर्मचारी अपने घर से शासकीय कार्यों का निष्पादन करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय प्रमुख उन्हें कार्यालय बुला सकते है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

गर पालिका दंतेवाड़ा, बचेली, किरन्दुल, एवं नगर पंचायत, गीदम, बारसूर क्षेत्र की सभी दुकानंे, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, गोदाम, साप्ताहिक हाट बाजार आदि अपनी संपूर्ण गतिविधियों को बंद रखेंगी। फेस मास्क के उपयोग तथा सोशल फिजिकल डिस्टेंस रखने के संबंध में समय-समय पर छ.ग.शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने की शर्त पर खाद्य पदार्थ एवं किराने का सामान को चिल्हर व थोक में विक्रय करने वाले व्यक्तियों-संस्थाओं को 30 एवं 31 जुलाई हेतु प्रातः 09 बजे से संध्या 05 बजे तक रहेगी।

ईद एवं रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान में रखते हुए 31 जुलाई 2020 को 5 बजे तक किराने की दुकानो के माध्यम से ईद एवं रक्षाबंधन त्योहार में उपयोग आने वाले अन्य सामग्री का विक्रय, वितरण, भण्डारण, परिवहन संबंधी गतिविधियों के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है। शेष लाकडाउन की अवधि में (अर्थात् दिनांक 31 जुलाई शाम 5 बजे से दिनांक 06 अगस्त तक) केवल होम डिलिवरी के माध्यम से किराने के सामान के विक्रय की अनुमति होगी। उक्तावधि में दुकानों को खोलने की अनुमति नही है।

खाद्य आपूर्ति से संबंधित परिवहन सेवाएँ। मिठाई की दुकाने बंद रहेंगी, होम डिलीवरी के माध्यम से विक्रय किया जा सकेगा। ठेले पर एक स्थान से दूसरे स्थान जा-जाकर फल-सब्जी विकय करने वाले व्यक्तियों को विक्रय करने की अनुमति प्रातः 6 से प्रातः 10 बजे तक होगी। स्थायी दुकानो-स्थानो पर विकय करने वाले व्यक्तियों को फल, सब्जी, दूध, ब्रेड, चिकन, मटन, मछली एवं अण्डा के विक्रय, वितरण, भण्डारण, परिवहन संबंधी गतिविधियों की अनुमति प्रातः 06 बजे से प्रातः 11 बजे तक होगी।

********Advertisement********



👉 READ MORE


प्रदेश के 89 हजार नौनिहाल की आवाजें अब उनके खुद के आंगनबाड़ी भवनों में गूंजेंगी। इनके साथ ही किशोर युवतियों, गर्भवती महिलाओं और शिशुवती माताओं को बेहतर वातावरण मिल सकेगा। इसके लिए महासमुंद जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5 करोड़ 87 लाख 95 हजार की लागत से 91 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन बनाए जाएंगे। इस राशि में मनरेगा से 4 करोड़ 55 लाख रूपए और महिला बाल विकास से 1 करोड़ 32 लाख रूपए खर्च किये जाएंगे। सबसे ज्यादा 40 आंगनबाड़ी केन्द्र बसना जनपद पंचायत में और 25 केन्द्र बागबाहरा जनपद पंचायत में बन रहे हैं। इसके साथ ही सरायपाली में 11, पिथोरा में 9 तथा शेष महासमुंद जनपद पंचायत में बनेंगे। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 89 हजार 300 नौनिहालों को लाभ मिलेगा।

आंगनबाड़ी भवनों को सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी केन्द्र की श्रेणी में लाने की पूरी तैयारी की गई है। इसके लिए मानक के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों को बनाया जाएगा। बच्चों के लिए अच्छा वातावरण और उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी में आउटडोर गतिविधियों के लिए चारदीवार भी बनाई जा रही है। सभी आंगनबाड़ियों को मॉडल के रूप में विकसित करने कहा गया है जिसमें बच्चों के खेेलने के लिए स्थान के साथ-साथ अन्य सुविधाएं खिलौने, झूले, बोर्ड, किताबें भी उपलब्ध कराई जाये ताकि बच्चों की आंगनबाडी आने मे रूचि बनी रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

ग्राम पंचायत क्षेत्र में पंचायतों के माध्यम से आंगनबाड़ी भवन निर्माण किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा। एक भवन के निर्माण में 6 लाख रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज सिन्हा ने बताया कि जिले में एक हजार 763 आंगनबाड़ी केंद्रों में से एक हजार 625 केन्द्रों में भवन बना लिए लिए गए है। लेमन ग्रीन विलेज के नाम से पहचाने जाने वाले बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत टेमरी में लॉक डाउन के दौरान गाइड लाइन का पालन करते हुए 4 माह मे से भी कम समय में आंगनवाड़ी भवन तैयार कर लिया गया। वर्तमान में कुछ केन्द्र किराए के भवन और कुछ सामुदायिक या अन्य सरकारी भवनों में संचालित किए जा रहे हैं। अब विभिन्न जनपदों के लिए में 91 आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने की तैयारी हो गई है। जनपदों के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। आंगनबाड़ी भवन बन जाने से बच्चों की पोषण,स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति बेहतर तरीके से करने के साथ उन्हें अच्छा वातावरण मिल सकेगा।

********Advertisement********



👉 READ MORE


राजधानी रायपुर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के मद्देनजर चर्चा कर तय किया गया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ईद-ए-अजहा का त्यौहार सादगी से मनाया जाएगा। किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि ईदगाहों में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। वहीं फजर के तुरंत बाद ईद-ए-अजहा अदा कर ली जाएगी। बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ईद मिलन के कार्यक्रम नहीं होंगे। इस दौरान हुई चर्चा में तय किया गया कि कोरोना कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के नियम-कायदों का पूरा पालन करना होगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

यह दिशा-निर्देश छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा प्रदेश के समस्त मस्जिदों, ईदगाह और मदरसों के लिए जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि ईद-ए-अजहा के इस त्यौहार में मुस्लिम समाज के द्वारा कुर्बानी दी जाती है। वर्तमान में लॉकडाउन है और लोगों के घरों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है। इसलिए कुर्बानी घरों पर ही की जाए और कुर्बानी का हिस्सा अपने घरों के आस-पास ही तकसीम की जाए। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी ने मुस्लिम समाज के लोगों से विशेष तौर पर अपील की है कि त्यौहार के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन न हो। पुलिस और प्रशासन के साथ आयोजित इस बैठक में अधिकारियों ने सभी को ईद की अग्रिम बधाई देते हुए शांति और सद्भाव से ईद का त्यौहार मनाने की अपील की। बैठक में श्री फैजल रिजवी, बैजनाथ पारा मदरसा के मौलाना मोहम्मद अली फारूकी, तमाम मस्जिदों के मुतवल्ली और नगर निगम के पार्षद उपस्थित थे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


राजधानी में एक डाॅक्टर के खिलाफ महिला ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि डाॅक्टर ने नशे की गोली खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में पीड़िता ने आरोपी डाॅक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है।मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। आरोपी डाॅक्टर का नाम अविनाश कुर्रे (42) हैं, जिसकी गुढ़ियारी के साहुपारा में एक क्लिनिक है। पीड़िता ने पुलिस शिकायत में बताया हैं कि 2019 में उसकी तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद वो अपना इलाज कराने के लिये डाॅक्टर अविनाश कुर्रे के क्लिनिक साहुपारा गयी थी। आरोपी डाॅक्टर ने इलाज का बहाना कर उसे कुछ गोलियां खाने को दी। गोलियां खाते ही पीड़िता को नशा आया और वो बेहोश हो गयी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपी डाॅक्टर महिला का अश्लील वीडियों उसके पति को भेजने की धमकी देकर लगातार पीड़िता के साथ रेप करता रहा।

इस बात से आहत होकर पीड़िता ने इस मामले में थाना गुढियारी में डाॅक्टर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत के बाद डाॅक्टर के खिलाफ थाने में 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई गुढियारी थाना पुलिस के द्वारा की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शहर के बड़े स्टील कारोबारियों में शामिल आनंद राठी (38) ने आत्महत्या कर ली। उनका शव बुधवार तड़के उनके घर के ही कमरे में पंखे से फंदे में लटका मिला। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा है, मां की बहुत याद आती है। आनंद की मां का करीब एक-डेढ़ साल पहले निधन हो गया था। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गंजपारा निवासी आनंद राठी और उनके परिवार का माहेश्वरी स्टील के नाम से बड़ा कारोबार है। उनकी गिनती प्रदेश के बड़े उद्योपतियों में होती है। उनके चाचा भी दुर्ग चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हैं।

घटनास्थल से अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइट नोट भी मिला है। जिसमें उसने खुदकुशी के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। आनंद के इस आत्मघाती कदम से पूरा राठी परिवार स्तब्ध है। राठी परिवार का गंजपारा में माहेश्वरी स्टील ट्रेडर्स के नाम से बड़ा कारोबार है। जिससे आनंद जुड़ा हुआ था। वह छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष व माहेश्वरी स्टील टे्रडर्स के संचालक अशोक राठी का भतीजा था। मृतक आनंद विवाहित था और उसकी दो छोटी पुत्रियां है। उसके पिता स्व. घनश्याम दास राठी ने भी सन् 1996 में ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली थी। बताया गया है डेढ़ वर्ष पूर्व आनंद की मां का निधन हो गया था। जिससे वह काफी दुखी था। उसने अपने सुसाइट नोट में पत्नी व बच्चों से काफी प्रेम करने का जिक्र भी किया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

आनंद की खुदकुशी की खबर से दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला, थाना प्रभारी सुरेश बागड़े एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। कोतवाली पुलिस ने मर्गकायम कर मामले को जांच पर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक स्टील कारोबारी आनंद राठी गंजपारा स्थित माहेश्वरी स्टील ट्रेडर्स के दो मंजिला भवन के प्रथम तल में अपनी पत्नी व दो बच्चियों के साथ रहता था। बताया गया है कि मंगलवार की रात वह देर से घर वापस लौटा था। बुधवार की सुबह आनंद को उसकी पत्नी ने फांसी पर झुलते अवस्था में देखा था। उसके बाद परिजनों के मदद से उसे उपचार के लिए चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पीटल भिलाई पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने आनंद को परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया था। आनंद के इस आत्मघाती कदम से पूरा राठी परिवार सदमें में है। बुधवार को गमगीन माहौल के बीच आनंद का शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें उनके परिवार के सदस्यों के अलावा व्यापार जगत से जुड़े लोग शामिल हुए।

********Advertisement********