अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: २९ सितम्बर २०२०

👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक कर मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को क्षतिपूर्ति राशि जारी करने के मुद्दे पर अन्य राज्यों के वित्त मंत्रियों और आर्थिक विशेषज्ञों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से जीएसटी क्षतिपूर्ति एवं जीएसटी परिषद की कार्यशैली पर चर्चा की गई। सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह अपने निर्णयों से राज्य सरकारों को बाध्य कर रही है, वह अनुचित है। सभी करों का संकलन केंद्र सरकार द्वारा किए जाने के बाद भी राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति प्रदान करने के बदले कर्ज लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है। चर्चा में पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और पुदुचेरी के वित्त मंत्रियों सहित आर्थिक विशेषज्ञों ने भी हिस्सा लिया।


बहुमत के जोर पर राज्यों की आवाज दबाई जा रही है
वाणिज्यिक कर मंत्री सिंहदेव ने केंद्रीय वित्त मंत्री के जीएसटी क्षतिपूर्ति के स्थान पर ऋण लेने के प्रस्ताव पर कहा कि जब राज्यों ने अपने कर लेने का अधिकार छोड़कर केंद्र पर विश्वास किया है तथा वर्तमान परिस्थिति में धन संचय केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, तो ऋण का बोझ राज्यों पर नहीं डाला जाना चाहिए। केंद्र सरकार राज्यों पर दबाव डालने के बजाय अपने दायित्वों का निर्वहन कर जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि राज्यों को जारी करे।

सिंहदेव ने जीएसटी के नियमों की याद दिलाते हुए प्रश्न किया कि आज छत्तीसगढ़ को जितना समर्थन केंद्र से प्राप्त है, उससे अधिक छत्तीसगढ़ से केंद्र को जाता है, इसके बावजूद केंद्र सरकार का यह रवैया क्या लोकतांत्रिक है? बहुमत के आधार पर इस तरह की मनमानी करने से पहले केंद्र सरकार को सोचना चाहिए कि कल किसी और दल का बहुमत होगा एवं सत्ता उनके हाथ में होगी, क्या तब भी जीएसटी कॉउन्सिल इसी प्रकार कार्य करेगी?

सिंहदेव ने कहा कि जीएसटी कॉउन्सिल में एनडीए का बहुमत रहा है। उन्होंने इसका दुरुपयोग करते हुए राज्यों के मत को दरकिनार कर किसी भी अन्य दल का मत नहीं लिया गया। वोटिंग के माध्यम से उन्होंने अपने निर्णय को राज्यों पर थोपने का कार्य किया है। सिंहदेव ने कहा कि संघीय ढाँचे पर इस प्रकार का आघात करने वाली सरकार को यह समझना चाहिए कि लोकतंत्र इस प्रकार कार्य नहीं करता है। बल्कि इसमें सभी की आवाज सुनी जाती है। उन्होने चर्चा में शामिल सभी मंत्रियों एवं विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन सभाओं में निर्णय पूर्व निर्धारित होते हैं एवं जहाँ हमारी आवाज नहीं सुनी जाती, उन सभाओं का हिस्सा बनना औचित्यहीन है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


आज मिले नए मरीजों में से रायपुर 590, दुर्ग 519, जांजगीर 240, रायगढ़ 218, कोरबा 178, बस्तर 169, राजनांदगांव 151, मुंगेली 148, बिलासपुर 143, बलौदाबाजार 140, दंतेवाड़ा 123, सरगुजा 113, सकमा 102, धमतरी 106, सूरजपुर 95, बीजापुर 93, बालोद 75, कवर्धा 98, कांकेर 68, बेमेतरा 39, कोंडागांव 62, कोरिया 68, जशपुर 50, महासमुंद 52, गरियाबंद 57, बलरामपुर 16 और नारायणपुर 12 मरीज शामिल हैं।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


कोरोना संक्रमितो की बढ़ती संख्या को देखते हुए अनेक संगठनों द्वारा निर्णयों के आधार पर रायपुर जिले को लॉकडाउन करने का फैसला जिलाधीश रायपुर ने लिया था संक्रमण की चैन को रोकना मुख्य आधार था और वह दिखाई भी पड़ा जहां प्रतिदिन प्रदेश में 3000 से अधिक संक्रमितो की संख्या और रायपुर में 1000 से अधिक संक्रमितों की संख्या ने इस लॉकडाउन को आवश्यक समझा गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने 29 सितंबर से अनलॉक हो रहे रायपुर जिले पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, भाजपा नेता पहले यह तय कर ले कि, लॉकडाउन के पक्षधर है या अनलॉक के क्योकि लॉकडाउन न हो तो इन्हें तकलीफ अनलॉक हो तो भी, भाजपा संकटकाल में भी राजनीति करने से बाज़ नही आ रही। भारतीय जनता पार्टी को लॉकडाउन से शायद फर्क न पड़ता हो, 15 वर्षों में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी से कमाए अथाह धन संपत्ति एकत्रित कर रखे हैं, जो उनके जीवन यापन में अड़चनें पैदा नहीं करने देती और पूंजीवादी, व्यापारी सोच की भाजपा नेताओं को फर्क नही पड़ता परंतु दो वक्त की रोजी रोटी के लिए रोज कमाने खाने वाले गरीब, मजदूर, फल, सब्जी विक्रेता, कामगार जिनका रोजगार छिन जाता हो उन्हें जरूर लॉकडाउन से फर्क पड़ता है। आज अनलॉक की समीक्षा बैठक के बाद 29 सिंतम्बर से अनलॉक का निर्णय लिया गया जो जनहित में है। भाजपा इसका विरोध कर अपनी राजनीतिक स्वार्थ साधना चाहती है जो पूर्णतः गलत है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता तिवारी ने कहा कि, देश में 56 लाख कोरोना संक्रमित एवं 85 हज़ार मौतों की संख्या के गुनाहगार भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार छत्तीसगढ़ में संक्रमण पर छाती पीटने का ढकोसला कर रहे हैं संक्रमण काल में जिस प्रकार की ओछी राजनीति भाजपा कर रही है यह प्रदेश की जनता नजदीक से देख रही है। उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि यह समय राजनीति का नहीं इस महामारी से डट कर मिलकर लड़ने का है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


कांग्रेस ने कहा कि नए किसान विरोधी कानूनों का समर्थन करके रमन सिंह सहित छग भाजपा के नेता एक बार फिर राज्य के किसानों से छल कपट कर रहे है । प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इन केंद्रीय नेतृत्व की चाटुकारिता में छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता अपनी सोचने समझने की शक्ति खो कर वैचारिक रूप से दरिद्र हो चुके हैं। कृषि सम्बन्धी तीनो नए काले कानून खेती और किसानों के लिए घातक उसके बावजूद रमन सिंह उनका समर्थन कर अपने किसान विरोधी चरित्र का परिचय दे रहे है । रमन सिंह बताये इन कानूनों को ले कर किसानों के मन मे उठ रही शंकाओं से भाजपा भाग क्यो रही उनका समाधान क्यो नही कर रही ?

कांग्रेस ने रमन सिंह और भाजपा से किसानों के मन मे उठ रहे 6 सवालो का जबाब माँगा है-

1- न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को कैसे मिलेगा ?केंद्र सरकार नए कानून में इसका प्रावधान क्यो नहीं किया ?समर्थन मूल्य से कम में खरीदी नही होगी इसकी गारंटी कौन लेगा?

2 - नए कानून में कांट्रेक्ट फार्मिग में किसानों को कम्पनियों से विवाद की स्थिति में न्यायपालिका के बजाय कार्यपालिका में शिकायत के प्रावधान क्यो किया गया ?किसानों के लिये अदालत के दरवाजे क्यो बन्द किये गये?

3- कांट्रेक्ट फार्मिग में किसानों के साथ कांट्रेक्ट की जो न्यूनतम समय अवधि तय की गई है वैसी ही बंदिश कांट्रेक्ट करने वाली कम्पनी के साथ क्यो नही की गई है ?

4- नए कानून के ठेका कृषि के प्रावधान में किसानों की न्यूनतम आय की गारंटी क्यो नही दी गयी है ? खराब फ़सल पर किसानों के नुकसान की भरपाई कैसे होगी ?

5 -आवश्यक वस्तुओं के भंडारण से अधिकतम की सीमा हटाने से किसानों को कैसे फायदा होगा ?इससे तो पूंजीपतियों ,जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा ?भाजपा बताये इस कानून से किसान को क्या लाभ होगा?

6 - छत्तीसगढ़ जो अपने राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त राशि दे कर फसलों की खरीदी करते है वे सीमा पार के राज्यो से आने वाली धान आदि को कैसे रोकेंगे ?नए कानून में तो कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में उपज बेच सकेगा । उनको रोकना गैर कानूनी होगा ऐसे में प्रदेश के किसानों से धान खरीदी योजना असफल हो कर बन्द नही हो जाएगी ? यह कानून राज्य के धान खरीदी को बंद करने का भाजपाई षड्यंत्र तो नही ?

छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा से इन 6 सवालों का जबाब चाहती है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


यपुर कलेक्टर के द्वारा अनलॉक सम्बन्धी जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान किये गए अध्ययन में यह पाया गया है कि लॉकडाउन स्थायी समाधान नही है बल्कि वायरस के रोकथाम के लिए फिज़िकल डिस्टेंसिंग,मास्क का उपयोग,समय समय और हाथ धोना और सैनिटाइजर का प्रयोग अधिक कारगर है।ये है पूरा आदेश



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


मंजिलें क्या हैं,रास्ते क्या हैं। अगर हौसला हो तो ये फासले क्या हैं। एक अच्छा शिक्षक पढ़ाता है, एक श्रेष्ठ शिक्षक व्याख्या करता है और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक प्रेरित करता है। शिक्षा में तकनीकी के प्रयोग से बच्चों में सीखने के नए अवसर उपलब्ध होंगे साथ ही मल्टी-टास्किंग पीढ़ी का निर्माण होगा। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन. आई. सी.) छत्तीसगढ़ राज्य के सीनियर टेक्निकल डायरेक्टर श्री ए.के.सोमशेखर ने इस आशय के विचार राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में पढ़ई तुहंर दुआर के तहत 'तकनीकी किस प्रकार हमारे भविष्य को बदल रहा है' विषय पर आयोजित वेबिनार में व्यक्त किए।

श्री सोमशेखर ने कहा कि भविष्य में खुद को स्थापित करने के लिए बहुत सी बातें सीखना जरुरी है और सीखने के लिए प्रेरणा केवल मानव ही दे सकता है। उन्होंने उदीयमान तकनीक और उसके प्रभाव पर बात करते हुए, तकनीकी प्रयोग के लिए जरूरी अभी के ऑथेन्टकैशन और भावी ऑथेन्टकैशन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने तकनीकी प्रयोग के वर्तमान परिदृश्य और भविष्य के परिदृश्य पर विस्तार से जानकारी देते हुए बिगडाटा, डाटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निग के बारे में उदाहरण देते हुए समझाया। श्री सोमशेखर ने आगे बताया कि किस प्रकार वर्चुअल रियालिटी और आँगमेंटेंड रियालिटी आने वाले समय में हमारे जीवन के लिए उपयोगी साबित होने वाला है, जब स्वास्थ्य सेवा में रोगों के पूर्वानुमान, निदान में मशीन की भूमिका 90 प्रतिशत तक हो सकती है और नैनो कण रोग की पहचान और उपचार में सहायक सिद्ध होगें।

श्री सोमशेखर ने भविष्य की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट किया जैसे- कौशलों में पारंगत होना, अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में ज्ञान का विस्तार, सृजनात्मक कौशल से युक्त होना, टीम वर्क की कुशलता और स्वस्थ जीवन शैली की आवश्यकता पर बल देते हुए विद्यार्थियों, शिक्षक और समाज के सुखद भविष्य की सुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम का संचालन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के सहायक प्राध्यापक श्री सुशील राठौर ने किया। उन्होंने पढ़ई तुहंर दुआर के माध्यम से आँनलाइन कक्षाओं में शामिल शिक्षकों और बच्चों की संक्षिप्त जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


अंबिकापुर के गांधीनगर थाना में बलात्कार के आरोपी के कोरोना पाजिटिव निकलने से थाना स्टाफ में हडकंप मच गया है। दरअसल गिरफ्तारी के बाद आरोपी को रात भर हवालात में रखा गया। रविवार को न्यायालय में पेश करने से पहले उसकी कोरोना जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव निकल गया।इससे पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीआई, एसआई, एएसआई समेत 23 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की जाएगी। वहीं एहतियातन थाने को सील कर दिया गया है। वहीं आरोपी को जेल की जगह अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शहर की एक युवती ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि बलरामपुर जिले के कुसमी निवासी एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया है तथा बाद में मुकर गया।शिकायत मिलते ही गांधीनगर पुलिस की टीम आरोपी को पकडऩे यहां से 100 किलोमीटर दूर कुसमी पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर शनिवार की शाम थाने पहुंची। यहां टीआई राहुल तिवारी ने आरोपी से पूछताछ भी की, इसके बाद उसकी तलाशी लेकर पुलिसकर्मियों ने रातभर हवालात में डाल दिया।रविवार की सुबह आरोपी को पुलिस न्यायालय में पेश करने वाली थी। कोविड नियमों के अनुसार न्यायालय में पेश करने से पहले किसी भी आरोपी को कोरोना टेस्ट कराना जरूरी होता है, इसी के तहत पुलिस ने बलात्कार के आरोपी का भी टेस्ट कराया। जब उसकी रिपोर्ट आई तो पुलिस के होश उड़ गए।

गांधीनगर थाने में टीआई, एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक समेत करीब 3 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी पदस्थ हैं। बलात्कार के आरोपी के संपर्क में आए 23 पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********



👉 READ MORE


लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती के दावे की पोल उस समय खुल गई जब वीआईपी रोड स्थित क्वीन्स क्लब में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में शराब भी परोसी गई, पार्टी में पिस्टल से गोली भी चली। यह घटना पुलिस के लिए सिर्फ शर्मनाक ही नहीं, बल्कि पुलिस के खोखले दावे की पोल भी खोल कर रख दी। वहीं, बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग करने वाले आरोपी हितेश पटेल को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। अभी-अभी जानकारी मिली है कि आरोपी के के खिलाफ भिलाई में भी मामला दर्ज है और उसने यूके की नागरिकता भी ले रखी है।

यहाँ बताना ये उल्लेखनीय है की रायपुर के वीआईपी इलाके में स्थित क्वींस क्लब में शराब और बर्थडे पार्टी चल रही थी। इस दौरान देर रात शराब पीकर निकली एक युवती वहां आए युवक से भिड़ गई। इसी बीच, एक अधेड़ ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने क्लब को सील कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 14 लोग नामजद किए गए हैं।



मिली जानकारी के अनुसार क्वींस क्लब में गोली चलाने वाले आरोपी हितेश पटेल के खिलाफ भिलाई के सेक्टर 6 थाना में भी फायरिंग का मामला दर्ज है। बताया जा रहा है आरोपी के पास यूके की भी नागरिकता है। कल हुई घटना के बाद पुलिस ने हितेश पटेल की गाड़ी और लाइसेंसी पिस्टल जब्त किया है। इसके बाद अब होटल संचालकों को भी नोटिस जारी किया जाएगा और आरोपी का गन लाइसेंस निरस्त करने संबंधित अधिकारी को भी पत्र लिखकर अनुसंशा करेगी।

वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर प्रशासन और सरकार पर निशाना साधा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





ये है घटना
जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित क्वींस क्लब में एमजी रोड निवासी अमित धवल और मीनल ने बर्थ डे पार्टी के लिए 206 नंबर कमरा बुक कराया था। इसी बर्थडे पार्टी में भिलाई निवासी युवती भी पहुंची थी। देर रात करीब 10 बजे मैट्स बीकॉम का छात्र आफताब कुरैशी अपने दोस्त अनुराग गोस्वामी के साथ खाना पार्सल कराने के लिए वहां पहुंचा। दोनों पार्किंग में कार खड़ी कर रहे थे।आरोप है कि इसी दौरान नशे की हालत में युवती अभिजीत कौर निरंकारी होटल से बाहर निकली और कार को लात मारी। इस पर दोनों युवक बाहर निकले और युवती को वहां से हटाने लगे। इसी बीच भिलाई के हितेश भाई पटेल आए और अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली चलते ही भगदड़ मच गई। दो युवक भागते समय गिर गए। बताया जा रहा है कि एक युवक को चोट भी आई है।

गोली चलने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो रिसेप्शन पर होटल मैनेजर के साथ अन्य ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी। पूछताछ में होटल के जनरल मैनेजर सूरज शर्मा ने बताया कि संचालक हर्षित सिंघानिया, नमित जैन, चंपा लाल जैन, नेहा जैन और मीनाली सिंघानिया हैं। जबकि अभिजीत कौर निरंकारी, ट्विंकल सिंह, अमित धवल, मिनल, राजवीर सिंह, हितेश भाई पटेल और अन्य बर्थ डे पार्टी में आए थे।पुलिस ने फायरिंग मामले में आरोपी हितेश को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि जांच के बाद सोमवार दोपहर क्लब को सील कर दिया गया और 4 अन्य आरोपी होटल संचालक हर्षित सिंघानिया, जीएम सूरज शर्मा, फ्रंट मैनेजर संस्कार पाचे और असिस्टेंट मैनेजर करन सोनवानी को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही संचालकों सहित पार्टी में आए 14 लोग नामजद किए गए हैं।

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का कहर शिक्षकों पर भी जमकर आफत ढा रही है। कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों की मौत की खबरें लगातार प्रदेश भर से आ रही है। ताजा मामला राजधानी रायपुर का है, जहां नवीन देवांगन नाम के एक शिक्षक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। राजधानी में कोरोना से किसी शिक्षक की ये चौथी मौत है। इसको लेकर एक बार फिर शिक्षकों का आक्रोश चरम पर हैं।

मृतक शिक्षक शासकीय हिन्दू हायर सेकंडरी स्कूल रायपुर में पदस्थ थे। जिनकी ड्यूटी लगातार कोरोना संबधी कार्य मे लगाया जा रहा था। इस दौरान ही शिक्षक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। रविवार को उनकी तबियत गंभीर हो गई। सास लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती करने के लिए एम्बुलेंस बुलाया गया, जिसमे ऑक्सीजन नही था।

बताया जा रहा है कि अस्पताल ले जाते समय ऑक्सीजन की कमी के कारण शिक्षक की असमय मौत हो गयी । दिवंगत शिक्षक की पत्नी भी शिक्षिका है। कुछ दिन पहले उनके ससुर की मौत भी कोरोना से हुई हैं। कुछ समय पूर्व ही दिवंगत शिक्षक की पत्नी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई थी और इस दौरान भी जिला प्रशासन द्वारा दिवंगत शिक्षक का लगातार कोरोना ड्यूटी लगाया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



संयुक्त शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष केदार जैन सहित प्रांतीय पदाधिकारी श्रीमती ममता खालसा, ओम प्रकाश बघेल, अर्जुन रत्नाकर, गिरजा शंकर शुक्ला, नरोत्तम चौधरी, श्रीमती माया सिंह, सोहन यादव, ताराचंद जयसवाल, रूपानंद पटेल, मुकुन्द उपाध्यक्ष, अमित दुबे, सचिन त्रिपाठी संतोष टाडे, जिलाध्यक्ष रायपुर पवन सिंह ने संघ की ओर से श्री नीलेश देवांगन शिक्षक के असमय निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए, श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया हैं। संघ प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने छत्तीसगढ़ सरकार पर शिक्षको के प्रति संवेदनहीन होने और शिक्षको को जानबूझकर मौत के मुह में भेजने का गंभीर आरोप लगाया हैं।

संयुक्त शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कोरोना कार्य करने वालो शिक्षको का 50 लाख का सुरक्षा बीमा, सुरक्षा उपकरण प्रदान करना एवं दिवंगत शिक्षको के आश्रित को सहायक शिक्षक पद पर अनुकंपा नियुक्ति, तत्काल लागू करने का मांग किया हैं। संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा इस आशय का राज्यव्यापी ज्ञापन दिनाँक 1 अक्टूबर 2020 को सभी जिला मुख्यालय व मंत्रालय में सौंपा जाएगा। कोरोना ड्यूटी कर रहे शिक्षको से संघ अपील करता हैं कि स्थानीय स्तर पर एसडीएम, बीएमओ, बीईओ को बीमा, सुरक्षा मानक का आवेदन जरूर देवे। इसके बाद भी सरकार द्वारा निर्णय नहीं लिए जाने पर शिक्षक सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व स्थानीय प्रशासन की होगी।

********Advertisement********



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के जंगल में नक्सलियों की हथियार बनाने की फैक्ट्री का बीएसएफ के चौथी वाहिनी के जवानों ने भंडाफोड़ किया है. सुरक्षा बल के जवानों ने फैक्ट्री से दो बंदूक, एक बाइक, बंदूक में इस्तेमाल किये जाने वाले बैरल, ट्रिगर और अन्य सामान के अलावा उसे बनाने वाले औजार को भी जब्त किया है. इस फैक्ट्री में नक्सलियों के लिए हथियार बनाया जाता था. हथियारों के साथ 7 आरोपियों को भी पकड़ा गया है, जबकि एक सदस्य अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ के फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है. घटना कोयलीबेड़ा थाना इलाके के जुगड़ा गांव का है

जानकारी के मुताबिक दूटटा के बीएसएफ केम्प से पनीडोबीर, हटारकसा और जुगरा गांव की ओर बीएसएफ की टीम गस्त के लिए निकली थी. गस्त करते समय टीम जुगरा गांव के बाहरी इलाके में पहुंची, तो वहां जंगल में एक झोपड़ी दिखी. झोपड़ी में चल रही हलचल काफी संदिध थी. जिससे टीम सतर्क हो गई और आस-पास के इलाके को घेराबंदी करने लग गई. इसी दौरान एक व्यक्ति झोपड़ी से बाहर आया, जो फोर्स को देखकर झरिया का फायदा उठाते हुए फरार हो गया

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



बीएसएफ के जवान पूरी सतर्कता के साथ झोपड़ी के अंदर घुसे, तो वहां का नज़ारा देख कर दंग रह गए. अंदर में देशी बंदूक बनाने की फैक्ट्री लगी थी. यहां कुछ लोग नक्सलियों के लिए बंदूक बनाने का काम कर रहे थे. ये लोग कांकेर के अलावा नारायणपुर जिले से भी थे, जो नक्सली के लिए हथियार बनाने का यूनिट के सदस्य में शामिल है. यूनिट के सभी 7 सदस्यों को पकड़ लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों में चैती मंडावी 50 वर्ष निवासी जुगरा, अनेश दुग्गा निवासी कंदडी, सोमारी नुरेटी तोडोबेडा जिला नारायणपुर, सबदेर नुरेटी निबा बोगन, सोमजी मंडावी निवासी जुगड़ा, सुंदर लाल निवासी गोन्दुल और मंगलू राम मंडावी निवासी बोगन शामिल है.

********Advertisement********



👉 READ MORE


पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर द्वारा लगातार गुण्डा बदमाशो के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में तथा निरीक्षक बृजेश कुशवाहा थाना प्रभारी मोहन नगर के नेतृत्व में शहर में बढ़ते अपराध एवं गुण्डा बदमाशो की चेकिंग किए जाने पर से तथा बढ़ते नेशनल हाईवे के अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सतत् पेट्रोलिंग के दौरान सोमवार को सुबह 5 बजे प्रार्थी संजय सिंह पिता सुबेदार सिंह निवासी तितुरडीह जो कपड़ो का बंडल लेकर फेरी कर बेचने के लिए हाईवे रोड से राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्र जा रहा था कि बायपास काली मंदिर दुर्ग एवं पेट्रोल पंप के मध्य ही आरोपीगणों द्वारा प्रार्थी का रास्ता रोककर उसके साथ चाकू निकालकर मारपीट कर नगदी 2 हजार रूपए एवं साड़ी का बंडल छील कर प्रार्थी के वाहन को गिरा कर भागने लगे जिससे प्रार्थी बचाव के लिए आगे दौड़कर पेट्रोल पंप के पास खड़ी पुलिस हाईवे पेट्रोलिंग के जवान आरक्षक सैय्यद गुलाम एवं आरक्षक चालक क्रमांक राजेश कुमार को सूचना दिया।

जवान तत्काल हरकत में आकर भाग रहे आरोपियों को पिछा करते हुए उन्हे पकड़ा जिसमें से शिनाख्तगी पश्चात् आरोपी रवि उर्फ टोनी निर्मलकर पिता स्व. ईश्वर निर्मलकर 21 साल निवासी शंकर नगर एवं रूपेश उर्फ हर्ष यादव पिता जुगल किशोर यादव 19 साल निवासी उरला एवं एक अपचारी बालक पाया गया जिन्हें पुलिस कस्टडी में लिया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध मोहन नगर में धारा 394 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगणों को रिमाण्ड में भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में आरोपीगण एवं अपचारी बालक को तत्काल कब्जे में लिए जाने में हाईवे पेट्रोलिंग के आरक्षक सैय्यद गुलाम एवं आरक्षक चालक क्रमांक राजेश कुमार एवं थाना मोहन नगर स्टाफ की विशेष भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********