अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: २९ अक्टूबर २०२०
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुरिया दरबार में खोला सौगातों का पिटारा,मांझी-चालकी सहित अन्य पदाधिकारियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा,जगदलपुर के मांझी भवन के उन्नयन की घोषणा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में सौगातों का पिटारा खोला। उन्होंने यहां बस्तर दशहरा के आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मांझी-चालकी सहित विभिन्न पदाधिकारियों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा कर दिल जीत लिया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष श्री दीपक बैज द्वारा उठाई गई मांगों पर 20 घोषणाएं कीं। उन्होंने सभी मांझी चालकियों से वन अधिकार पट्टे के लिए आवेदन लेकर उन्हें 6 माह के भीतर पट्टा देने की घोषणा की। इसी प्रकार मांझियों का मानदेय 1350 से बढ़ाकर 2000 रूपए प्रतिमाह, चालकियों का मानदेय 675 रूपए से बढ़ाकर एक हजार रूपए, कार्यकारिणी मेम्बरीन का मानदेय एक हजार से बढ़ाकर 11 सौ रूपए, और साधारण मेम्बरिनों को 15 सौ रूपए वार्षिक मानदेय, 21 पुजारियों का मानदेय 3 हजार से बढ़कार 3500 रूपए, गुरूमाय और भंडारदेवी पुजारी, मुण्डा बाजा वादक, मोहरी बाजा वादक और पूजा करने वाले सात सदस्यों को 1500 वार्षिक मानदेय, जोगी बिठाई करने वाले लोगों को 11 हजार रूपए, रथ निर्माण करने वाले दल को 21 हजार रूपए के मान से कुल 42 हजार रूपए की राशि दिए जाने की घोषणा की।
इसी प्रकार उन्होंने मांझी-चालकी के रिक्त पदों पर 6 माह के भीतर भर्ती किए जाने और जगदलपुर के मांझी भवन का उन्नयन कराने और चालकी की मांगों पर 6 माह के भीतर पूर्ण करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोहण्डीगुड़ा में हमने 1700 आदिवासी किसानों की 42 सौ एकड़ जमीन वापस की है। छत्तीसगढ़ में तेन्दूपत्ता संग्रहण के लिए सबसे ज्यादा प्रति बोरा 4000 रूपए की राशि दी जा रही है। वनवासियों को सतत रूप से आय सुनिश्चित करने के लिए समर्थन मूल्य पर 7 की जगह अब 31 लघु वनोपजों की खरीदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में जब सब कुछ बंद था, ऐसे कठिन समय में राज्य सरकार ने स्वसहायता समूहों के माध्यम से लघुवनोपज की खरीदी की व्यवस्था की। जिस समय लोग एक-एक पैसे के लिए मोहताज थे, हमारी सरकार ने मनरेगा में एक दिन में 26 लाख लोगों को रोजगार देने का कीर्तिमान बनाया, जिससे लोगों को कोई तकलीफ नहीं हुई।
********Advertisement********
मुख्यमंत्री ने सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष श्री दीपक बैज की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष का दायित्व भली भांति निभाया। उन्होंने इस पर्व के आयोजन में शामिल विभिन्न समुदायों की हर छोटी-बड़ी समस्याओं की जानकारी ली और उनका समाधान किया। मुख्यमंत्री ने कोरोना काल के दौरान इस महापर्व के सफल आयोजन के लिए बस्तर दशहरा समिति और जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पर्व की सभी रस्मों का आयोजन करने के साथ ही सुरक्षा का भी भरपूर ध्यान रखा गया। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण मंत्री एवं बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने भी उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया।
झंडा मांझी के छायाचित्र का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर झंडा मांझी के छायाचित्र का लोकार्पण किया। बस्तर दशहरा के उत्कृष्ट आयोजन में सहयोग के लिए मांझी, चालकी सहित बस्तर दशहरा समिति के सदस्यों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बस्तर राजपरिवार के सदस्य एवं माटी पुजारी श्री कमलचंद भंजदेव, संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक श्री रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप, क्रेडा अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार, मत्स्य बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम.आर. निषाद, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक दुखद खबर है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सुप्रीमो हीरा सिंह मरकाम का आज निधन हो गया। बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार जारी था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उपचार के दौरान आज उनका निधन हो गया।हीरा सिंह मरकाम तानाखार विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ राजनेताओं में शुमार थे आदिवासी वर्ग का चेहरा थे। उनके निधन से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक, दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व विधायक लगभग 78 वर्षीय हीरा सिंह मरकाम का बुधवार को निधन हो गया। वे कुछ समय अस्वस्थ थे। उन्होंने 1990 में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का गठन किया। राजनेता होने के साथ ही उन्होंने गोंड संस्कृति और सभ्यता को लेकर आंदोलन चलाया। हीरा सिंह मरकाम जन्म 14 जनवरी 1942 को अविभाजित बिलासपुर जिले अब कोरबा जिला के तिवरता गांव के एक खेतिहर मजदूर किसान के यहां हुआ था। यह अब कोरबा जिले के अंतर्गत आता है।
निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पहला चुनाव तानाखार विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। वे दूसरे स्थान पर थे। दूसरा चुनाव वर्ष 1985-86 में भाजपा के टिकट से लड़े और पहली बार मध्य प्रदेश विधानसभा में पहुंचे थे। 1990 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का विरोध किया। पार्टी ने स्थानीय के बदले बाहरी व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाया था। जब पार्टी ने उनकी बात अनसुनी कर दी तब उन्होंने बागी प्रत्याशी के रूप में वर्ष 1990-91 में जांजगीर-चापा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बनाई।
********Advertisement********
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ आदिवासी नेता श्री हीरा सिंह मरकाम के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता श्री हीरा सिंह मरकाम के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उनके शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
मरवाही उपचुनाव के बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने नया दांव खेल दिया है। जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखाकर अपनी जाति पूछी है।उन्होंने पत्र में लिखा है, आपके द्वारा गठित उच्च स्तरीय छानबीन समिति के द्वारा मेरा जाति प्रमाण पत्र यह कहकर निरस्त कर दिया कि मेरा परिवार आदिवासी नहीं है, लेकिन मेरे परिवार की सही जाति क्या है, इसका खुलासा आज तक नहीं हुआ है।जोगी ने आगे लिखा है, इसलिए आपके आगमन पर मरवाही क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता आपसे जानना चाहता है कि मेरे परिवार की सही जाति क्या है? कृपया मतदाताओं और मरवाही की प्रत्येक जनता का भ्रम दूर करने का कष्ट करें।
********Advertisement********
यह दिया तर्क जोगी ने तर्कों के साथ अपने पत्र को लिखा है, इसमें उन्होंने लिखा, मेरे पिता स्वर्गीय अजीत जोगी 17 वर्षों तक कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रहे। रायगढ़ आदिवासी संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे और मरवाही आदिवासी सीट से अपने स्वर्गवास तक विधायक रहे। मैं भी मरवाही सीट से 2013 से 2018 तक विधायक रहा हूं।
मरवाही उपचुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम दौर में है. दोनों ही प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस ने मरवाही जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. उपचुनाव प्रचार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मरवाही पहुंचे. उन्होंने मरवाही में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि डॉ. गंभीर सिंह सज्जन व्यक्ति हैं, उनका परिवार मरवाही की जनता की सेवा करता आया है और उम्मीद है जनता इस बार उन्हें मौका देगी.
डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस का विश्वास डगमगा चुका है. लोगों को चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है, अमित जोगी और ऋचा जोगी को चुनाव लड़ने से रोका गया, कांग्रेस को अपने काम पर नहीं बल्कि खरीद फरोख्त की ताकत पर भरोसा है. धान खरीदी और छत्तीसगढ़ में लाए जा रहे कृषि विधेयक पर उन्होंने कहा कि, सरकार चौथी किस्त जारी करने की तारीख बताए और 1 नवंबर से धान खरीदी करे. बिना जरुरत के विशेष सत्र बुला लिया गया, सिर्फ राहुल और प्रियंका गांधी को खुश करने से किसी का भला नहीं होगा.
********Advertisement********
3 नवंबर को होगी वोटिंग
पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही सीट पर उपचुनाव हो रहा है. भाजपा ने डॉ. गंभीर सिंह को उमीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से डॉ. केके ध्रुव चुनावी मैदान में है. जाति मामले के चलते जोगी कांग्रेस के अमित और ऋचा जोगी का नामांकन रद्द कर दिया गया था. उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. 10 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। पिछले एक सप्ताह से इनकी संख्या में रोज गिरावट आ रही है। विगत 21 अक्टूबर को प्रदेश में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार 795 थी, जो प्रतिदिन घटते हुए अब 27 अक्टूबर को 21 हजार 693 पर आ गई है। प्रदेश में कोरोना पीड़ित तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में ही 15 हजार 522 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इनमें से 2110 मरीजों ने कोविड अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटरों में तथा 13 हजार 412 मरीजों ने होम आइसोलेशन में अपना इलाज कराया है।
प्रदेश में अब तक कुल एक लाख 56 हजार 080 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना पर विजय प्राप्त करने वाले 73 हजार 930 मरीज विभिन्न कोविड अस्पतालों व आइसोलेशन सेंटरों से तथा 82 हजार 150 मरीज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं। तेजी से स्वस्थ हो रहे मरीजों के कारण प्रदेश की रिकवरी दर भी लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में यहां रिकवरी दर 86.88 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.05 प्रतिशत है। रिकवरी एवं मृत्यु दर का राष्ट्रीय औसत क्रमशः 90.85 प्रतिशत व 1.5 प्रतिशत है।
********Advertisement********
कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रोजाना औसतन साढ़े 21 हजार सैंपलों की जांच की जा रही है। बीते एक सप्ताह (21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर) में एक लाख 50 हजार 433 लोगों की जांच की गई है। कोविड अस्पतालों, आइसोलेशन सेंटरों एवं होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के इलाज और मॉनिटरिंग की त्वरित व्यवस्था से प्रदेश में विगत सात दिनों में ही साढ़े 15 हजार से अधिक मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं।इस दौरान 21 अक्टूबर को 1852, 22 अक्टूबर को 2722, 23 अक्टूबर को 2440, 24 अक्टूबर को 2325, 25 अक्टूबर को 1365, 26 अक्टूबर को 2801 और 27 अक्टूबर को 2017 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।
प्रदेश में कोरोना के केस, पिछले दो माहों की तुलना में कुछ कम जरूर हुए हैं लेकिन लोग अभी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं और कोविड डेथ एवं कोमार्बिडीटी डेथ भी हो रही है। इसीलिए चिकित्सक लगातार सावधानी बरतने की ताकीद दे रहे हैं।
मेकाहारा के विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ ओ पी सुंदरानी का मानना है कि आगामी माहों में ठंड और प्रदूषण के कारण वैसे भी सांस की शिकायतों वाले मरीजों को दिक्कत होती है। यदि इन लोगों को कोविड संक्रमण हो जाएगा तो वह अत्यंत घातक होगा। इसलिए अभी त्योहार के मौसम में भीड़ से बचने, कोविड अनुकूल व्यवहार करने में ही भलाई है, मास्क लगाएं, दो गज की दूरी और हाथों की सफाई जरूरी है।
********Advertisement********
डाॅ सुंदरानी ने युवाओं से विशेष अपील की है कि वे इस नाजुक समय में लापरवाह न बनें क्योंकि वे संक्रमित होंगे तो परिवार के बुजुर्गों एवं हाई रिस्क केटेगरी वाले व्यक्तियों को खतरा रहेगा। डाॅ सुंदरानी लोगों में प्रचलित इस बात को भी नकारते हैं कि कितनी भी सावधानी बरतो ,यह संक्रमण सबको होना ही है। उन्होने कहा कि आई सी यू में भर्ती होने से अच्छा है कि लोग कुछ महीने और सावधानी से रहें,क्योंकि संक्रमण एक बार हो जाता है तो वह शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को नुक्सान पहुंचाता है और संक्रमण समाप्त हो जाने के बाद भी स्वास्थ्य गत समस्याएं रहती ही हैं।
छत्तीसगढ़ में जारी है पत्रकारों की अभिव्यक्ति की आजादी पर लगाम की कोशिश ,कांकेर ,कवर्धा के बाद अब मुंगेली में खबर लिखने पर थानेदार ने भेजा नोटिस ,पत्रकार आन्दोलन पर
प्रदेश में पत्रकारों पर अंकुश लगाने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला मुंगेली का है जहां एक खबर लिखने पर कोतवाली TI ने पत्रकारों को नोटिस जारी कर थाने बुलवाने का आदेश जारी कर दिया। इससे आक्रोशित पत्रकारों ने हंगामा कर कर दिया। पत्रकारों ने थाने के आगे धरना दे दिया।जब मामले ने तूल पकड़ लिया तब पुलिस ने कहा कि वे तो कार्रवाई के लिए सबूत मांग रहे थे ताकि मामले में कार्रवाई की जा सके। इसके बाद सोशल मीडिया में फिर सरकार और प्रेस के रिश्ते को लेकर सवाल उठाए जाने लगे। किसी ने कहा कि TI को नोटिस भेजने का अधिकार ही नहीं है।
********Advertisement********
फेसबुक में एक पत्रकार ने लिखा है कि – छत्तीसगढ़ में मुंगेली पुलिस ने गजब ही कर दिया है।समाचार प्रसारित होने पर पत्रकारो को नोटिस जारी करके, पुलिस को खबरों को लेकर यदि आपत्ति है तो समाचार संस्थान से जवाब तलब किया जाए, पत्रकारों को क्यों नोटिस जारी किया गया और जैसे कि जानकारी मिल रही कि पत्रकारो के प्रदर्शन के बाद पुलिस जो दलील दे रही कि कार्रवाई के लिए वीडियो व दस्तावेज चाहिए तो वह तो किसी भी पत्रकार से व्यक्तिगत सम्पर्क कर लिया जा सकता है। ये नोटिस की नौटंकी का क्या औचित्य वह भी अति आवश्यक और नोटिस तामील के लिए पुलिस दलबल ले कर किसी पत्रकार के घर/दफ्तर जाए।
मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार सय्यद वाजिब व उमेश कश्यप द्वारा सट्टे से संबंधित खबर लगाई गई थी। उसपर कार्रवाई करने के बजाय कोतवाली पुलिस ने पत्रकारों को ही मय दस्तावेज तलब कर लिया जिससे स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश है।
सरगुजा पत्रकार संघ के बैनर तले आज से पत्रकार क्रमिक भूख हडताल पर बैठ गए हैं. गौरतलब है कि क्षेत्र के एक पत्रकार पर जिला कांग्रेस कमेटी के लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई थी. पत्रकारों का आरोप है कि झूठे वीडियो के आधार पर क्षेत्र के पत्रकार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली, जिसके विरोध मे पत्रकार अब आर पार की लडाई लडने के मूड मे आ गए हैं.
अंबिकापुर के कोतवाली थाने में महापौर अजय तिर्की ने एक आपत्तिजक वीडियो पोस्ट करने के मामले में पत्रकार मनीष सोनी पर एफआईआर दर्ज कराई थी. वीडियो में कांग्रेसी नेताओ के लिए आपत्तिजक शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है. वहीं पत्रकारों का कहना है कि जिस वीडियो को मनीष ने अपने सोशल मीडिया साईट्स मे अपलोड किया था, उसमे और कांग्रेसी नेताओ द्वारा एफआईआर के लिए दिए गए वीडियो मे काफी अंतर है, जिसे स्थानीय पुलिस ने नज़रअंदाज़ किया और बिना जांच के शिकायत दर्ज कर ली.
********Advertisement********
पत्रकारों ने चेतावनी दी थी कि अगर तीन दिन के भीतर झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुआ तो पत्रकार संघ अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हडताल पर चला जाएगा. लिहाजा बुधवार 28 अक्टूबर से इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया के पत्रकार क्रमिक भूख हडताल पर बैठ गए है.
हड़ताल में पत्रकारों ने ' चाय बिस्किट और समोसा, कांग्रेस तेरा क्या भरोसा ' जैसे नारे लगाए, साथ ही जिला कांग्रेस और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. हड़ताल मे पत्रकारों की 3 मांगे हैँ, जिसमे पहली मांग मनीष सोनी के खिलाफ कोतवाली थाना मे दर्ज मामले को वापस लेना, दूसरी मांग झूठी एफआईआर दर्ज करने वालाों पर मुकदमा दर्ज हो औऱ तीसरी मांग है पत्रकार सुरक्षा कानून की है. इसके अलावा ये भी तय किया गया है कि जब तक सभी मांग नहीं मान ली जाती है, तब तक क्षेत्र के इलक्ट्रोनिक और वेब मीडिया के पत्रकार जिला कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यक्रमो का बहिष्कार करेंगे.
बलौदाबाजार जिले के सभी मंदिर परिसरों सहित सार्वजनिक स्थानों में पशु बलि देना प्रतिबंधित किया गया है। यह आदेश उच्च न्यायालय बिलासपुर के रिट पिटिशन पर पशुधन विभाग के द्वारा जारी किये गए
बलौदाबाजार जिले के सभी मंदिर परिसरों सहित सार्वजनिक स्थानों में पशु बलि देना प्रतिबंधित किया गया है। यह आदेश उच्च न्यायालय बिलासपुर के रिट पिटिशन क्रमांक डब्ल्यूपीएन 2287/2001 के परिपालन पर पशु बलि प्रथा समाप्त किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश आज पशुधन विभाग के द्वारा जारी किये गए है। उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ सी के पाण्डेय ने बताया की इसके तहत जिले के आम जनता से अपील की जाती है की माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में मंदिर परिसरों में पशु बलि देना प्रतिबंधित किया गया है। यदि जिले के किसी भी मंदिर परिसरों पर पशु बलि देना पाया गया तो जीव जन्तुओं के प्रति क्रुरता अधिनियम 1960 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। इसके साथ ही पशु बलि प्रथा रोकने राज्य स्तरीय समिति द्वारा भी कुछ सुझाव भी दिया गया है की समय समय पर जिला प्रशासन के माध्यम से जागरूकता रैली का आयोजन किया जावेगा।
********Advertisement********
कक्षा- 5वीं से कक्षा- 8वी तक पशु बलि प्रतिरोध पर शैक्षणिक पाठ्यक्रम में समावेश करने कार्य योजना प्रस्तावित है। सामाजिक जन चेतना हेतु गैर शासकीय संस्थायें एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। मंदिर प्रबंधन एवं धार्मिक ट्रस्टों को बलि प्रथा पर प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। मंदिर परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों में होर्डिंग एवं पोस्टर के माध्यम से जागरूकता लाने की योजना है। जिसके तहत जिले के सभी मंदिरों में एक बोर्ड भी लगाया जायेगा।धार्मिक अवसरों जैसे नवरात्रि इत्यादि पर्व में जनचेतना हेतु जुलुस निकालकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाने की योजना आने वाले समय मे किये जाएंगे। आम लोगो के सहयोग एवं जागरूकता से ही मंदिर परिसरों में पशुबलि की प्रथा को रोका जा सकता है।
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में बुधवार को भाजपा नेता ने नींद की गोलियां खाकर जान दे दी। बीजेपी नेता का शव उसके दोस्त के घर में बिस्तर पर पड़ा मिला। बीजेपी नेता के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। मामलें में पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि बीजेपी नेता दुष्कर्म पीडि़ता पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। मामलें में पलारी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पलारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता राहुल डंडो इलाके में जन औषधि केंद्र का संचालन करता था। राहुल ने कुवदा निवासी अपने दोस्त के घर रात में नींद की 40 से ज्यादा गोलियां खा लीं। राहुल के साथ सोया दोस्त, जब सो कर उठा तो उसके मुंह और नाक से खून निकलता हुआ देखा।
********Advertisement********
राहुल के दोस्त ने परिजनों और अन्य दोस्तों को जानकारी दी, तब तक राहुल ने दम तोड़ दिया। मामलें की जांच कर रहे विवेचना अधिकारियों ने बताया, कि राहुल के छोटे भाई रवि पर एक युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामलें में रवि की गिरफ्तारी हुई और 20 दिन बाद वो जमानत में छूटा। रवि के जमानत में छूटने के बाद राहुल दुष्कर्म पीडि़ता पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। मामलें की शिकायत दुष्कर्म पीडि़ता ने पुलिस को कर दी, तो पुलिस ने बीजेपी नेता को हिदायत दी थी।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी थाने में बाथरूम में हत्या के आरोपी ने लगा ली फांसी,परिजनों और मोहल्लेवासियों ने किया थाना घेराव, थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी थाने में 302 के मामले में गिरफ्तार हुए 20 वर्षीय आरोपी ने गुरुवार शाम को थाने के बाथरूम के भीतर फांसी लगा ली. पुलिस उसे आनन फानन में अस्पताल ले गई लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अश्वनी मानिकपुरी पिता संतोष मानिकपुरी था, मृतक के विरुद्ध पंडरी थाने में 323, 294, 506 और 302 का मामला दर्ज था. मृतक को दोपहर 3 बजे पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया, जहाँ 1 घंटे के अंदर उसने फांसी लगा ली. पंडरी पुलिस गुरुवार को ही आरोपी को थाने लेकर आई थी, थोड़ी देर बाद आरोपी बाथरूम गया और बाथरूम के अंदर ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
वहीं, रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने घटना के बाद मृतक आरोपी के देख रेख में लगाये गए पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है. अटैच कर्मियों में उप निरीक्षक खेलन साहू, प्रधान आरक्षक देवघर जंघेल, आरक्षक नंदकिशोर गुप्ता और मंजीत केरकेट्टा का नाम शामिल है.
********Advertisement********
लेकिन मृतक के परिजनों ने पंडरी थाने के थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है कि हत्या के आरोपी अश्वनी मानिकपुरी के साथ मारपीट करने के बाद फांसी पर लटका दिया, जिसको खुदकुशी बताया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए हैं।
खबर लिखे जाने तक परिजन समेत सैकड़ों लोग पंडरी थाना के सामने धरना दे दिए हैं। वहीं थाना घेराव की सूचना मिलने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बता दें कि आरोपी अश्वनी मानिकपुरी को रविवार को हुई चाकूबाजी में अमित गाईन की हत्या के आरोप में 2 नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अश्वनी को आज ही हिरासत में लिया गया था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में एसएसपी अजय कुमार यादव ने मजिस्ट्रेड जांच का आदेश दे दिया है। वहीं थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक खेलन साहू समेत 3 आरक्षक देवधर जंघेल, नंदकिशोर गुप्ता, मंजीत केरकेटा को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया।
शहर के बाबूपारा स्थित एक व्यापारी के सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने 4 लाख रुपए का जेवरात व 10 हजार रुपए नगद पार कर दिया है। व्यवसायी अपने दोस्त पूर्व पार्षद के भरोसे घर की जिम्मेदारी देकर 25 अक्टूबर को परिवार के सभी सदस्यों के साथ चिरमिरी गए थे।पूर्व पार्षद हर दिन रात को व्यवसायी के घर सोने जाते थे। मंगलवार की रात को जब सोने गए तो घर का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था।चोरी की आशंका पर घटना की जानकारी अपने दोस्त मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने आकर जब सामान का मिलान किया तो पता चला कि 4 लाख के जेवरात पार हैं। मकान मालिक ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सोने की चेन 3 नग, लॉकेट 3 नग, हार सोने का 1 नग, कान की बाली सोने की 1 नग, अंगूठी सोने की एक नग, चेन चांदी का दो नग, चूड़ी सोने का एक नग, सिक्का सोने का एक नग व दस हजार रुपए नकद अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है।
********Advertisement********
अंबिकापुर के बाबूपारा निवासी व्यवसायी आशीष सरकार 25 अक्टूबर को परिवार के सभी सदस्यों के साथ घर में ताला बंद कर चिरमिरी गए थे। इस दौरान घर की देख-रेख की जिम्मेदारी वह अपने दोस्त पूर्व पार्षद जीवन यादव को दी थी।जीवन यादव अपने दोस्त के साथ हर दिन रात को आशीष के घर में सोते थे और सुबह वापस अपने घर चले जाते थे। मंगलवार को जब जीवन यादव अपने दोस्त के साथ सोने गए तो मकान का ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था।चोरी की आशंका पर उन्होंने इसकी जानकारी मकान मालिक आशीष सरकार को दी। घटना की जानकारी मिलने पर आशीष सपरिवार वापस लौटे और अपने घर की जांच की तो पता चला की घर के आलमारी में रखे चार लाख के जेवरात ) व दस हजार रुपए पार है।आशीष ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। सूचना पर कोतवाली टीआई भारद्वाज सिंह व अन्य पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। वहीं पुलिस ने डॉग स्क्वायड को व फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घर की जांच कराई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: २९ अक्टूबर २०२०
दंतेवाड़ा : . 🌎मुख्यमंत्री ने दंतेश्वरी माई की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर पहुंचने पर वहां दंतेश्वरी माई मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति विकास और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, जगदलपुर महापौर श्रीमती सफिरा साहू उपस्थित थीं।
जगदलपुर : . 🌎 मुख्यमंत्री ने मांझी-चालकी, मेम्बर-मेंबरीन के साथ किया भोजन🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज पुलिस ऑफिसर मेस जगदलपुर में बस्तर दशहरा उत्सव से जुड़े सभी मांझी-चालकी, मेम्बर-मेम्बरीन के साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री और जगदलपुर के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज भी उपस्थित थे।
जगदलपुर : . 🌎मुख्यमंत्री ने जगदलपुर में रखी झीरम शहीद स्मारक की आधारशिला🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग में झीरम शहीद स्मारक का भूमिपूजन किया। उन्होंने इस दौरान बस्तर संभागवासियों को 541 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री और बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, महापौर श्रीमती सफीरा साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लालबाग में आयोजित कार्यक्रम में बस्तर संभाग के अंतर्गत 541 करोड़ 39 लाख से अधिक राशि के 421 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यहां जगदलपुर शहर के विकास के लिए बस्तर जिला प्रशासन द्वारा ‘गढ़बो नवा जगदलपुर‘ के संकल्प के साथ तैयार कार्ययोजना का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने गढ़बो नवा जगदलपुर की कार्ययोजना की जानकारी दी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : . 🌎 पूर्व सीएम रमन सिंह ने धान खरीदी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा🌍
रमन सिंह के मुताबिक छत्तीसगढ़ के किसान सरकार की ओर टकटकी लगाकर देख रहे हैं, कि आखिर राज्य में धान खरीदी कब शुरू होगी।रमन सिंह ने बताया कि 1 नवंबर से पूरे देश में धान खरीदी की शुरुआत हो जाएगी। विशेष सत्र को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा है। कहा कि अगर विधानसभा का विशेष सत्र इस वजह से बुलाया जाता है कि धान खरीदी 1 नवंबर से की जाएगी।20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदी होगी तो इसका कोई औचित्य होता। केंद्रीय कृषि कानून का केवल विरोध कर रहे हैं।रमन सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने किसानों के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया। किसानों के आत्महत्या मामले में परिजनों को आर्थिक सहयोग करने की बात कही है।
बेमेतरा : . 🌎 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती का आयोजन अब 24 एवं 25 नवम्बर को🌍
जिला बेमेतरा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत MO- Ayush(RBSK), Nursing Officer तथा Physiotherapist के संविदा पदों पर भर्ती का आयोजन 03 नवम्बर 2020 से 04 नवम्बर 2020 तक किया जाना था। जिसे अपरिहार्य कारणांे से स्थगित करते हुए अब आगामी 24 एवं 25 नवम्बर को संविदा भर्ती प्रक्रिया किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बेमेतरा से मिली जानकारी के अनुसार नियुक्ति हेतु नियम एवं शर्ते, आवेदन का प्रारूप एवं संविदा भर्ती की तिथि की विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटबेमेतराडॉटजीओव्हीडॉटईन ( www.bemetara.gov.in ) में देखी जा सकती है। इन पदों पर 24 नवम्बर प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक आवेदनों का पंजीयन किया जायेगा तथा 12 बजे से 2 बजे तक दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा एवं 25 नवम्बर को 12 बजे से 2 बजे तक पात्र अपात्र सूची, दावाआपत्ति एवं निराकरण किया जायेगा एवं 2 बजे से कौशल परीक्षण किया जायेगा।
सूरजपुर : . 🌎 ई-डिस्ट्रीक मिशन मोड़ परियोजना के अंतर्गत ई-डिस्ट्रीक मैंनेजर के रिक्त पद संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन 🌍
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन पर सूरजपुर में ई-डिस्ट्रीक मिषन मोड़ परियोजना के अंतर्गत डिस्ट्रीक ई-गर्वनेस सोसाईटी (डीईजीएस) द्वारा ई-डिस्ट्रीक मैंनेजर के रिक्त पद संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर इच्छूक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र बंद लिफाफे में रजिस्टर्ड, स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही किया जा सकता हैं। लिफाफे के उपर ई- डिस्ट्रीक मैंनेजर के पद हेतु आवेदन लिखा होना चाहिए एवं आवेदन के साथ आवष्यक अहर्ताओं के सत्यापित प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। उक्त पद हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप, अहर्ताओं एवं शर्तों आदि का विस्तृत विवरण सूरजपुर जिले की वेबसाईट www.surajpur.gov.in के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकती हैं।
सूरजपुर : . 🌎 जिला बाल संरक्षण ईकाई एवं बाल कल्याण समिति का कार्यालय किया गया स्थानांतरित🌍
जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला बाल संरक्षण ईकाई एवं बालक कल्याण समिति सूरजपुर के कार्यालय को पुराने पते केतका रोड से स्थानांतरित किया गया है। अब उक्त कार्यालय को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, पुराना कलेक्ट्रेट भवन, प्रथम तल, जिला सूरजपुर में 27 अक्टूबर 2020 से संचालित किया जा रहा है।
मुंगेली : . 🌎 नगर पंचायत पथरिया में तीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु आवेदन 13 अक्टूबर तक आमंत्रित🌍
अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पथरिया द्वारा नगर पंचायत पथरिया के नगरीय क्षेत्र में युक्तियुक्तकरण के तहत नगर पंचायत पथरिया के वार्ड क्रमांक 01 से 05, वार्ड क्रमांक 06 से 10 तथा वार्ड क्रमांक 11 से 15 में तीन नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु आंबटन किया जाना है। इस संबंध में आमजनों, स्व सहायता समूह, सेवा सहकारी समिति तथा उपभोक्ता भंडार आदि से 13 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। शासकीय उचित मूल्य दुकान प्राप्त करने हेतु इच्छुक संस्था, समूह तथा उपभोक्ता भंडार आदि विधिवत प्रारूप तथा आवश्यक दस्तावेज के साथ कार्यालयीन समय में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पथरिया कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
बिल्हा : . 🌎 बिल्हा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु दावा आपत्ति 5 नवंबर तक🌍
एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा अंतर्गत नगर पंचायत बोदरी के वार्ड क्रमांक 5 में केन्द्र क्रमांक 1, तिफरा वार्ड क्रमांक 8 में केन्द्र नंबर 11 और भैसबोड़ केन्द्र क्रमांक 1 हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा परसदा ति.वार्ड क्रमांक 9 के केन्द्र नंबर 2, निपनियां केन्द्र क्रमांक 1 और मोहतरा केन्द्र क्रमांक 3 हेतु आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिये अनंतिम मूल्यांकन पत्रक परिशिष्ट चार का मूल्यांकन समिति द्वारा अनुमोदन किया गया है। इस संबंध में दावा एवं आपत्ति 5 नवंबर 2020 तक परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा कार्यालय में कार्यालयीन समय पर किये जा सकते हैं।
मुंगेली : . 🌎 ग्राम सेतगंगा और हेड़सपुर स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित🌍
जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम सेतगंगा और हेड़सपुर स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन स्वामित्व रिक्त होने पर दुकानो की संचालन हेतु ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि शाख समितियां, एवं अन्य सहकारी समितियों से समाचार प्रकाशित होने के सात दिवस के भीतर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। इच्छुक समितियां आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजो के साथ कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मुंगेली में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नही किया जाएगा। मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा उचित मूल्य की दुकान संचालन की स्थिति मे ग्राम पंचायत को दुकान संचालन स्वतः करना होगा, अर्थात् किसी निजी व्यक्ति को दुकान संचालन हेतु अधिकृत नही किया जा सकेगा। ग्राम पंचायत द्वारा दुकान संचालन करने पर सरपंच, पंच , पंचायत सचिव एवं एक गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले कार्डधारक तथा अंत्योदय कार्ड धारक व्यक्ति जिसमें दो महिला सदस्य होना आवश्यक है, के समिति द्वारा संचालन किया जाना होगा। ग्राम पंचायत द्वारा अनुमोदन के पश्चात् स्थानीय शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति को सेल्स मेन के पद पर रखा जाना अनिवार्य होगा। इसी तरह समूह का पंजीयन, समूह के खाते में पर्याप्त धन राशि जमा होना अनिवार्य है। ताकि इलेक्ट्रॉनिक कांटा, टेबलेट एवं एक माह के खाद्यान्न तथा केरोसीन के डीडी जमा किया जा सके ।
बलौदाबाजार : . 🌎 बैंक ने किया पोर्टेबल वेंटिलेटर सिस्टम मशीन सहित मेडिकैटेड मैट्रिक्स का दान🌍
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला मुख्यालय में गार्डन चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जिला कोविड हॉस्पिटल हेतु 2 नग पोर्टबल वेंटिलेटर सिस्टम मशीन सहित,10 नग एंड्रॉयड बीपी मशीन सहित 20 नग मेडिकल मैट्रिक्स जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन को दान किये। जिसकी बाजार मूल्य लगभग 3 लाख रुपये है। मुख्य शाखा प्रबंधक श्री श्याम मोहन झा ने बताया कि आज बैंक द्वारा जिला कोविड हॉस्पिटल में उपयोग हेतु समाजिक सेवा बैंकिंग के माध्यम यह उपयोगी समान दिए गये है। ताकि आपातकालिन स्थिति में कोविड मरीजों को सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके इस हेतु यह सहयोग बैंक की ओर से प्रशासन को किया जा रहा हैं। कलेक्टर श्री जैन ने इस अमूल्य सहयोग के लिये बैंक के प्रति आभार जताया। उन्होंने आगें कहा आप सब के सहयोग से हम निश्चित ही कोरोना को हरा पायेंगे। इस दौरान लीड बैंक अधिकारी एम प्रसाद एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.खेमराज सोनवानी भी उपस्थित थे।
रायपुर : . 🌎 महिला आयोग की सुनवाई में दो प्रकरण निराकृत🌍
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने आज रायपुर स्थित आयोग कार्यालय में पंजीकृत प्रकरणों की सुनवाई की। सुनवाई में रायपुर जिले से 15 प्रकरण एवं दुर्ग जिले से 07 प्रकरण इस प्रकार कुल 22 प्रकरण रखे गए थे, किन्तु 13 प्रकरणों में ही पक्षकार उपस्थित हुए, जिसमें 02 प्रकरणों का सुनवाई पश्चात निराकरण किया गया। अनेक प्रकरणों में पक्षकार के उपस्थिति नहीं होने पर अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है। आयोग द्वारा पति-पत्नी विवाद, दैहिक शोषण, मारपीट, प्रताड़ना, दहेज प्रताड़ना, कार्यस्थल पर प्रताड़ना, घरेलू हिंसा से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया।
रायपुर : . 🌎सराफा दुकान से चोरों ने 25 लाख के गहने किए पार🌍
मंदिर हसौद थाना इलाके से बड़ी चोरी की जानकारी सामने आ रही है। शातिर चोरों ने थानाक्षेत्र में संचालित गायत्री ज्वैलर्स में हाथ साफ किया है। आरोपियों ने दुकान के पीछे का हिस्सा तोड़ और ज्वैलरी पार कर दिया। पीडि़त कारोबारी के अनुसार चोरी हुए सामान की कीमत 25 लाख है।आरोपियों ने अपनी शिनाख्त छिपाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर तोड़कर नाली में फेक दिया है। केस(CHORI) की जांच कर रहे विवेचना अधिकारियों ने डीवीआर बरामद करके जांच के लिए फारेंसिक लैब में भेजा है। कारोबारी जगदीश सोनी सोनी का कहना है, कि सीए बाहर है इस वजह से दस्तावेज कल उपलब्ध करा पाएंगे। पुलिस मामलें में एफआईआर करने में आनाकानी कर रही है।सराफा कारोबारी ने दुकान में चोरीकी वारदात होने की बात बताई, तो केस की जांच कर रहे अफसरों ने ज्वैलरी का मिलान करने के लिए दस्तावेज मांगे है।
रायपुर : . 🌎 अम्बेडकर अस्पताल में शुरू हुई Post Covid Care OPD, कोरोना से ठीक हुए मरीज़ों का होगा फॉलोअप🌍
मेकाहारा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के बाद ठीक हुए मरीजों के लिए पोस्ट कोविड केयर ओपीडी ( Post Covid Care OPD ) की शुरूआत हो गई है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के मनोरोग विभाग के बाह्य रोगी कक्ष क्रमांक 341 तृतीय तल में संचालित विशेष पोस्ट कोविड केयर ओपीडी ) का समय प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक है। अब तक इस ओपीडी में लगभग 30 से अधिक पोस्ट कोविड मरीज फॉलोअप के लिये आ चुके हैं।कोविड-19 पॉजीटिव मरीजों को डिस्चार्ज के बाद उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिसीन विभाग से डॉ. मनीष पाटिल, मनोरोग विभाग से डॉ. सुरभि दुबे, रेस्पिरेटरी मेडिसीन विभाग से डॉ. देवी ज्योति दास एवं फिजियोथेरेपी विभाग से डॉ. राहुल जैन की ड्यूटी लगी है।
ओपीडी में किस प्रकार के मरीज आएं: कोरोना का उपचार कराकर निगेटिव हो चुके मरीज।
क्यों आएं: फॉलोअप के लिये, यदि किसी प्रकार की तकलीफ़ हो रही हो तब।
कब आएं: अस्पताल से डिस्चार्ज होकर 7 दिन होम आइसोलेशन में रहने के बाद।
कब करा सकेंगे पंजीयन: सुबह 8 से 1 बजे। प्रतिदिन (शासकीय अवकाश को छोड़कर)।
कैसे पहुंचे: डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के ओपीडी गेट के पंजीयन काउंटर से पंजीयन कराकर (100 नं.) सीढ़ी या लिफ्ट के जरिये सीधे तृतीय तल में मनोरोग विभाग स्थित कक्ष क्रं. 341 में जाना है।
क्या साथ लाएं: कोविड ओपीडी में दिखाने के लिये मरीज अपनी डिस्चार्ज स्लिप एवं सभी पुरानी रिपोर्ट साथ लेकर आएं। संभव हो तो एक परिजन साथ में अवश्य लेकर आयें।