कटघोरा के दो और कोरोना संक्रमित मरीजों को अंतिम टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद गुरुवार को छुट्टी दे दी है। अब यहां कोरोना के दो संक्रमित मामले है। जिनमें से एम्स का नर्सिंग अधिकारी शामिल है। दोनों स्थिर स्थिति में हैं।उन्हें भी जल्द डिस्चार्ज करने की तैयारी चल रही है।
सूरजपुर और जशपुर के 10 सस्पेक्टेड मरीजों के फाइनल रिपार्ट का इंतजार। आज दोपहर तक रिपोर्ट आने के बाद उनकी पुष्टि होगी।
मेडिकल बुलेटिन-एम्स रायपुर ने 30 अप्रैल, 2020 को कटघोरा, कोरबा के दो और रोगियों (एक महिला, एक पुरुष) को डिस्चार्ज कर दिया है। अब यहां कोविड-19 के दो एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है जिसमें एक नर्सिंग ऑफिसर शामिल है। दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है।#IndiaFightsCoronavirus
सरगुजा संभाग का सूरजपुर जिला कोरोना और प्रदेश का सबसे हॉट स्पॉट बन गया है। यहां बीते 10 लोगों में संक्रमण पाया गया है। इनमें से 9 लोगों में वायरस की पुष्टि रैपिड डायग्नोस्टिक (आरडी) कीट से हुई थी । जांच में हुई इनमें से एक पुलिस जवान भी शामिल है। जिसकी ड्यूटी इस आश्रित शिविर में थी.लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों के मजदुर जो सूरजपुर में आकर फंस गए थे। इन्हें आश्रित शिविर में रखा गया था।सूत्रों के मुताबिक इस शिविर में 200 मजदूरों को ठहराया गया है, यानी खतरा बहुत बढ़ गया है। मंगलवार देर रात जैसे ही यह खबर सूरजपुर से निकलकर रायपुर तक पहुंची तो सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया।
कोरोना वायरस का गहरा असर शिक्षा व्यवस्था पर पड़ा है. इस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ रही हैं. छत्तीसगढ़ में 4 से 8 मई तक होने वाली 10वीं और 12 वीं बोर्ड परिक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
10वीं-12वीं की परीक्षाएं स्थगित
आपको बता दें कि कोरोना की वजह से 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्ज़ाम की समय सारिणी में बीते दिनों संशोधन किया गया था. बची हुई परीक्षाओं को 4 से 8 मई तक कराने का निर्णय लिया गया था. लेकिन लॉकडाउन के मद्देनज़र फिलहाल इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल बाद में नई समय सारिणी जारी करेगा.
अगली तारीख पर जल्द होगा फैसला
बोर्ड परीक्षाओं के लिए व्यवस्था को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि फिलहाल परीक्षाएं स्थगित है, लॉकडाउन को देखते हुए और CBSE के निर्णय के आधार पर ही आगे परीक्षाओं को लेकर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल बोर्ड परीक्षाओं में जनरल प्रमोशन जैसी किसी बात पर हम विचार नहीं कर रहे हैं.
गौरतलब है कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य शासन द्वारा 19 मार्च से सभी स्कूलों को बंद करते हुए हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाओं को स्थगित किया गया था. इसके बाद 20 मार्च से संपूर्ण छत्तीसगढ़ को लॉकडाउन किया गया था. कोरोना वायरस की वजह से स्थगित हुई परीक्षाओं के लिए 9 अप्रैल को ही शिक्षा विभाग ने नई तारीखों का ऐलान किया था. विभाग के मुताबिक, 4, 5, 6 और 8 मई को बचे हुए सब्जेक्ट्स के पेपर होने थे. लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मोतीलाल वोरा ने वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार डॉ. हर्षवर्धन का ध्यान भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के संसाधनों की ओर आकर्षित करते हुए उनका उपयोग करने का सुझाव दिया
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मोतीलाल वोरा ने वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार डॉ. हर्षवर्धन को लिखे हुए पात्कोर में कहा की कोविड 2019 की महामारी से हुई आर्थिक मंदी ने देश के ही नहीं अपितु तो संसार के वित्तीय संसाधनों पर बहुत गहरा प्रभाव छोड़ा है। संसार के संसाधन बहुल प्रगतिशील देश इस महामारी से जूझ रहे हैं। ऐसे समय में भारत सरकार को भी आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है श्री मोतीलाल वोरा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार ने डॉक्टर हर्षवर्धन वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार का ध्यान भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के संसाधनों की ओर आकर्षित करते हुए उनका उपयोग करने का सुझाव दिया है।
उन्होंने यह भी लिखा की अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिसका भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एक अंग है, का गठन संसार के अविकसित देशों को दैवीय आपदा और कोविड 19 जैसी महामारी में सहायता पहुंचाने के लिए किया गया था। देश के हर राज्य में इसकी एक शाखा स्थापित है जिसके उस राज्य के राज्यपाल अध्यक्ष होते हैं। आई आर सी एस के पास दवाइयां डॉक्टर धन एवं अन्य संसाधन बड़ी मात्रा में उपलब्ध है, उनका उपयोग देश के विभिन्न राज्यों मे कोरोना 19 प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने में किया जा सकता है।
इसके साथ ही वोहरा जी ने यही भी याद दिलाया की पूर्व में पश्चिम बंगाल में के मालदा जिले में अप्रत्याशित बाढ़ की आपदा के दौरान आईआरसीएस के संसाधनों का वहां की जनता की सहायता के लिए उपयोग किया गया था।
लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की रोकथाम और निराकरण के लिए रायपुर पुलिस ने मुहिम की शुरूआत की है,जिसे 'चुप्पी तोड़' नाम दिया गया है। इसके तहत रायपुर पुलिस के फेसबुक पेज पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तरफ से घरेलू हिंसा से बचाव और रोकथाम के संबंध में पूरी जानकारी दी गई है।इस मुहिम के लिए 4 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। लॉकडाउन में पीड़ित महिलाओं के थाने आकर शिकायत नहीं कर पाने की स्थिति में टीम की तरफ से पीड़ित महिलाओं से फोन पर संपर्क कर किया जाएगा और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।बुधवार को रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने फेसबुक में ऑनलाइन इसकी शुरुआत की। घरेलू हिंसा रोकने के लिए चार अलग-अलग टीम बनाई गई है। आईयूसीएडब्ल्यू एसएसपी अमृता सोरी को इस मुहिम का पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस मुहिम के अंतर्गत महिला पर यदि पारिवारिक अत्याचार व घरेलू हिंसा हो रहे हैं, तो स्वयं सहायता प्रदान किया जाएगा। गंभीर स्थिति में पुलिस टीम स्वमं घटनास्थल जाकर समस्या का निराकरण करेंगे। अपराध घटित होने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। शिकायत दर्ज करने के लिए 11 बिंदुओं का प्रोफार्मा तैयार किया गया है। जिसमें पीड़ित महिला से बातचीत की जाएगी, यदि पीड़ित महिला का मोबाइल नंबर मिला तो उनसे संपर्क किया जाएगा। लॉकडाउन लगने के घरेलू हिंसा के मामले बढ़ गए हैं। पुलिस के पास लगातार इसकी शिकायतें आ रहे हैं। लॉकडाउन लगने के बाद से अब तक पुलिस के पास 60 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी है। जिसमें महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई है।
घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला इन नंबरों पर शिकायत कर सकती है और पुलिस से मदद ले सकती है। फोन नंबर 0771 424 7110 मोबाइल नंबर 94791 -90167 और व्हाट्सएप नंबर 9471- 91250 मैं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा राज्य में कम करोना के केस होने व इस महामारी से कोई भी मौत न होने का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनकी टीम को दिया है।
प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रात-दिन करोना महामारी संकट के समय अपने क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने में लगे हुए है। श्री शर्मा ने राज्य में कम करोना के केस होने व इस महामारी से कोई भी मौत न होने का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनकी टीम को दिया है।श्री शर्मा ने कोरोना महामारी पर बताया कि इस महामारी ने 75 वर्ष पूर्व फैली प्लैग बीमारी की यादें ताजा कर दीं। उस समय भी हजारों लोग काल कलवित हुए थे। उस जमाने में न कोई वैक्सीन थी, न दवाई थी। ऐसे बुरे हाल में देश की जनता आयुर्वेद पद्धति व प्राकृतिक चिकित्सा के सहारे उबर सकी। प्लैग महामारी के समय मरीज को कुछ भी खाने के लिए नहीं दिया जाता था। लिक्विड के रूप में दाल का पानी दिया जाता था। इन उपायों को अपना कर लोग स्वस्थ भी हुए।
उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में वैक्सीन, मेडिसिन, डॉक्टर, शोधकर्ता, प्रयोगशालाएं सब है, लेकिन अभी तक कोरोना महामारी की वैक्सीन तैयार नहीं हो पायी है। इसके बावजूद भी लोगों ने सावधानी पूर्वक फिजिकल डिस्टेन्स बनाकर करोना बीमारी से निजात के लिए जो उपाय बताये गए हैं उन्हें अपना कर स्वयं को सुरक्षित रखा है। इसी सूझ-बूझ के कारण हमारे देश व विशेषकर छत्तीसगढ़ में करोना के हादसे बहुत कम हुए है।
सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में करोना के कम मामले होने व एक भी मौत न होने का पूरा श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहतर प्रबंधन को जाता है। मुख्यमंत्री के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मुख्य सचिव आरपी मंडल, एसीएस सुब्रत साहू, परिवहन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह प्रदेश के सभी जिला प्रशासन के सजग अधिकारियों को जाता है।
प्रदेश भर के सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एम्स के डॉयरेक्टर व स्टॉफ के साथ-साथ निजी क्षेत्रों के अस्पतालों ने भी भरपूर सहयोग किया है। पुलिस महकमे ने पूरी मुस्तैदी से लाकडाउन के उपायाों व पालन करवाया। पूरे लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में कहीं भी अन्न का संकट नहीं होने पाया। खाद्यमंत्री ने समय-समय पर समीक्षा की जिनके पास राशन कार्ड नहीं उन्हें भी राशन दिया गया। यहां तक कि पका हुआ भोजन भी सामाजिक संस्थाओं ने जरूरतमंदों तक पहुंचाया। जिसमें सर्वाधिक सहयोग श्याम मंदिर व छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के साथ-साथ अनेक संगठनों ने प्रदान किया। पंडरी गुरुद्वारा, मोवा गुरुद्वारा ने सेवा की भावना से जरूरतमंदो की मदद की । इन विषय परिस्थिति में लोगों ने जंग में जीत दर्ज कराई है।
श्री शर्मा ने कहा कि इस संकट के समय में संयम बनाये रखने के लिए वे प्रदेश की जनता को बधाई देते हैं जिन्होंने पूरे संयम के साथ व्यवस्था बनाये रखने में सरकार व प्रशासन का साथ दिया। रायपुर के कलेक्टर व एसएसपी ने अपने मानहत साथी अधिकारियों के साथ कड़ी मेहनत करके लोगों को संकट से उबरने का काम किया। भारत स्काउट गाइड, निजी क्षेत्र के विद्यालयों, शासकीय विद्यालयों, खादी ग्रामउद्योग, ग्राम सेवा समिति, इंडियन स्काउट गाइड फेलोशिप एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से अन्न व आवश्यक सामग्री जिला प्रशाशन को सौंपी। इन्हीं की तरफ से वाहन रथ के रूप में करोना से बचने के उपायो पर सावधानी बरतने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए बिना रूके प्रचार- प्रसार में लगा हुआ है।
जिला कार्यालय आदेश- बेमेतरा जिला में 1.05.2020 के शाम 5 बजे से 3.05.2020 के शाम 5 बजे तक पेट्रोल पंप, मेडिकल, व एलपीजी गैस गोदामों को छोड़ 48 घण्टे तक के लिए पूर्णतः लॉकडाउन....।
रायपुर
:
30-Apr-2020
स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के अधिकारियों ने स्थगित परीक्षा की तिथी 4 मई से आगे बढ़ा दी है।
रायपुर
:
30-Apr-2020
लॉक डाउन, क्वारंटाइन उल्लंघन करने और जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 26 अपराध दर्ज किये हैं। गरियाबंद में 1, महासमुंद में 3, दुर्ग में 2, बेमेतरा में 1, बिलासपुर में 5, मुंगेली में 1, कोरबा में 6, रायगढ़ में 1, सरगुजा में 1, कोरिया में 1, बस्तर में 4 अपराध दर्ज किये गए हैं। पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं।
रायपुर
:
30-Apr-2020
मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज चेतावनी जारी करते हुए अगले कुछ घंटों बाद प्रदेश के सभी संभागों में बारिश की आशंका जताई है।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ओडिशा और उसके आसपास चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है। जिसके चलते अब कुछ घंटों बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। यही नहीं मौसम वैज्ञानिकों की माने तो कल यानी शुक्रवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ ओले भी गिरेंगे।
रायपुर
:
30-Apr-2020
राजधानी के संतोषी नगर स्थिति एयरफेयर नाम के एक दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक चोरांे ने करीब चार लाख के मोबाइल पर हाथ साफ किया है। वारदात को कब अंजाम दिया गया, इस बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।
रायपुर
:
30-Apr-2020
एम्स अस्पताल में जांच के दौरान सूरजपुर के 9 श्रमिकों में से तीन की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। फिलहाल शेष श्रमिकों की जांच की जा रही है।
मेडिकल बुलेटिन-एम्स रायपुर में सूरजपुर के 10 सैंपल का कंफर्मेटरी टेस्ट किया गया। इनमें से 03 पॉजीटिव पाए गए हैं। छह रोगियों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है जबकि एक रोगी का टेस्ट दोबारा करने का निर्णय लिया गया है।#IndiaFightsCoronavirus#CoronaWarrior
चंद्रा मौर्या चौक के पास स्थित वन विभाग के बांस गोदाम में बुधवार की रात को भीषण आग लग गई। रात करीब एक बजे पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिली। इसके बाद नगर सेना की फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर भीषण आग पर काबू पाया।वन विभाग के गोदाम के एक बंद कमरे रखी बांस में आग लग गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित रहे। अभी तक आग लगने का कारण अज्ञात है।
रायपुर
:
30-Apr-2020
तेलीबांधा मौलीपारा निवासी ज्योति टांगले की पीलिया से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतका पहले मां शारदा नर्सिंग होम तेलीबांधा में 4 दिन के लिए भर्ती थी, जिसके बाद सुयश हॉस्पिटल कोटा रोड गुढ़ियारी में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
रायपुर
:
30-Apr-2020
: रायपुर सेंट्रल जेल में आरक्षक ने फ़ासी लगायी है, आरक्षक बिलासपुर जेल में पदस्थ था| मामला रायपुर के गंज थाना का है, बिलासपुर से एक कैदी को इलाज के लिए रायपुर लेकर आया था| अभी तक फासी लगाने की वजह सामने नही आई है, पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेजा गया है|
जगदलपुर
:
30-Apr-2020
पहले से ही सील शहर से 18 किमी दूर छत्तीसगढ़- ओडिशा सीमा में आज अतिरिक्त चौकसी बड़ा दी गई है। छत्तीसगढ़ से लगे ओडिशा क्षेत्र के कोरापुट में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी हड़कंप मच गया है। वहीं एहतियात के तौर पर अंतर्राज्यीय सीमा को सील कर यहाँ आवाजाही पुर्ण: प्रतिबंधित कर दी गई है।
रायगढ़
:
30-Apr-2020
एम्स रायपुर ने रायगढ़ की लखीराम अग्रवाल मेडिकल कालेज की माइक्रो लैब को covid -19 के जाँच के लिए अधिकृत किया
AllMS Raipur has approved testing facility at Late Shri Lakhi Ram Agrawal Memorial Govt. Medical College, Raigarh. According to Prof. (Dr.) Nitin M. Nagarkar ‘Approval has been given to Raigarh Medical College to start COVID-19 test at their Micro. lab as per ICMR guidelines.