अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: ३० जून २०२०
आज राजधानी रायपुर में फिर फूटा है कोरोना बम ,एक साथ ४९ कोरोना पोस्तिवे सिर्फ राजधानी रायपुर से ही पाए गए हैं ,इनमे सबसे ज्यादा आंकड़े तो होटलों से नजर आ रहे हैं,उसके बाद रायपुर एम्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और उनके इंटर्न पर भी कोरोना का हमला हो रहा है.आज शाम के ६ बजे के मेडिकल बुलेटिंन के अनुसार जिला रायपुर से ४९,सरगुजा और बलरामपुर से 3 3 ,दुर्ग राजनादगांव बेमेतरा बलौदाबाजार से 1 1 शामिल हैं
गरियाबंद जिले में विगत रविवार एवं सोमवार को कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के पश्चात संबंधित क्षेत्र के चौहद्दी को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन के उक्त चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बन्द रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।
जारी आदेश के अनुसार गरियाबंद नगर पालिका वार्ड क्र-01, वार्ड क्र-13 , ग्राम आमदी तथा छुरा विकासखंड अंतर्गत नगर पंचायत छुरा के वार्ड क्र-10, ग्राम गोंदलाबाहरा वार्ड क्र-07 और नगर पंचायत राजिम वार्ड क्र-14 में 28 एवं 29 जून को नए पॉजिटिव कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि पश्चात सम्बंधित क्षेत्र के चिन्हित चौहद्दी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। वहीं 3 किमी के दायरे को बफर जोन घोषित किया गया है। आदेश के तहत उक्त क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस पैट्रोलिंग सुनिश्चित की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग के निदेशनुसार आवश्यक सर्विलांस, कान्टेक्ट, ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही जोन में कार्यवाही हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। केवल एक प्रवेश एवं निकास हेतु बैरिकटिंग हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनिटाइजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है। कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद को दायित्व सौंपा गया है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य टीम को दवा, मास्क, पीपीई कीट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बॉयोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग गरियबांद के पर्यवेक्षक को घरों का एक्टिव सर्विलांस व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु दायित्व सौंपा गया है।
सीएम आवास के सामने बेरोजगार युवक हरदेव सिन्हा की आत्मदाह की कोशिशों ने राजनितिक रंग ले लिया है ,इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है कि, राज्य की जनता हरदेव की इस दशा को आपकी विफलता मानें या सफलता?
आज सभी मिलकर हरदेव सिन्हा को पागल बताने में लगे हुए हैं, तब उनके पिता की बातें सुनकर जनता स्वयं निर्णय करे कि अपने परिवार के लिए 1 वक़्त के भोजन की आशा कर @bhupeshbaghel के द्वार जा पहुँचे हरदेव सिन्हा मानसिक रूप से पीड़ित हैं या शासकीय नीतियों से प्रताड़ित? pic.twitter.com/2JuhHnmy0L
छत्तीसगढ़ आकर झूठे वादे करने वाले @RahulGandhi अब कहाँ हैं? आपके वादों पर विश्वास करने वाले युवाओं को विश्वासघात की आग में धकेलने वाले मुख्यमंत्री को क्या अब भी आप पद पर रहने देंगे?
हालांकि बीजेपी के इन सियासी बयानों के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान जारी अपील की थी कि किसी को भी भावावेश में आकर ऐसा नकारात्मक कदम नहीं उठाना चाहिए. इतना ही नहीं सरकार ने इस घटना की दंडाधिकारी जांच के आदेश भी दे दिए हैं. वहीं टीएस सिंहदेव ने भी ट्टीट के जरीए बेरोजगार युवाओं को संदेश देते हुए कहा है कि राज्य सरकार अपने वादे निभाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
मानसून शुरू होतेे ही खरीफ फसल की बुआई शुरू हो जाती है। कृषि वैज्ञानिकों ने फसल की उत्पादकता बढ़ाने, कीट व बीमारियों से बचाव सहित कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीक के प्रयोग के बारे में सलाह दी है। खेती-किसानी में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल के लिए बनाई गई मेघदूत एप पर मौसम एवं खेती से सम्बधित जानकारी प्राप्त कर भरपूर पैदावार लिया जा सकता है। मेघदूत एप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.aas.meghdoot लिंक पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम तथा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में कीट व्याधियों के प्रतिरोध और सहनशील किस्मों की बीज उपलब्ध है। इन पर पौध रोगों एवं कीटों का असर कम होता है। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को खेत में मृदा स्वास्थ्य के आधार पर खाद एवं उर्वरक का उचित प्रयोग करने के साथ ही अनावश्यक रासायनिक उर्वरक के प्रयोग न करने की सलाह दी गई है।
प्रदेश के कृषि विकास और कृषक कल्याण विभाग के वैज्ञानिकों ने खरीफ मौसम में धान की खेती करने वाले किसानों को विशेष परिस्थितियों के लिए धान की उपयुक्त किस्में लागाने की सलाह दी है। गंगई प्रभावित क्षेत्र के लिए उपयुक्त किस्मे में समलेश्वरी, कर्मा मासुरी, चन्द्रहासिनी, जलदूबी, आई.जी.के.व्ही.आर.-1 (राजेश्वरी), आई.जी.के.व्ही.आर.-2 (दुर्गेश्वरी), आई.जी.के.व्ही.आर.-1244 (महेश्वरी), महामाया, दन्तेश्वरी। ब्लास्ट प्रभावित क्षेत्र में आई.आर.-64, चन्द्रहासिनी, कर्मा मासुरी, आई.जी.के.व्ही.आर.-2 (दुर्गेश्वरी), आई.जी.के.व्ही.आर.-1244 (महेश्वरी)। जीवाणु जनित झुलसा प्रभावित क्षेत्र के लिए बम्लेश्वरी। करगा प्रभावित क्षेत्र हेतु आई.जी.के.व्ही.आर.-1 (राजेश्वरी), महामाया श्यामला। जल भराव की समस्या वाले बहरा क्षेत्र के लिए स्वर्णा सब-1, जलदूबी, बम्लेश्वरी। सूखा प्रभावित क्षेत्र के लिए समलेश्वरी, इंदिरा बारानी धान-1, अन्नदा, पूर्णिमा, दन्तेश्वरी आदि शामिल है। वर्तमान में मौसम की दशा को देखते हुए धान की सीधी बुवाई के लिए उपयुक्त समय बताया गया है। खरपतवारनाशी दवाई का उपयोग करने के बाद कम से कम 3 से 4 घण्टा वर्षा ना हो तभी उसका उपयोग करें।
वन मण्डलाधिकारी ने बताया कि 24 मई को वन परिक्षेत्र बागबाहरा के अंतर्गत वन्य प्राणी चीतल का अवैध रूप से शिकार करने के उद्देश्य से वन कक्ष क्रमांक 190 आमानारा जंगल के अंदर (बिजली) जी.आई. तार का फंदा बनाकर उसमें विद्युत प्रवाह करते हुए वन्य प्राणी चीतल का शिकार किया गया था। अपराध कारित करने में उपयोग किए गए औजार एवं सामग्री 63 नग बांस चिरान, एक नग सब्बल, 02 नग कुल्हाड़ी, 69 नग कांच का बोतल, 09 किलोग्राम जी.आई.तार सहित जप्त किया गया
उन्होंने बताया कि मौके पर रात्रि 08ः30 बजे आरोपी हिराखन वल्द हिरऊ जाति कमार, उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम पठारीमुड़ा को गिरफ्तार कर वन अपराध कारित पाए जाने पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम-1972 की धारा-2 की उपधारा 16(ख), 9, 39 की उपधारा 1 ख एवं घ, 49 एवं 51 के तहत जुर्म कायम कर पी.ओ.आर, नम्बर 9672 किया गया। गिरफ्तार आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर 25 मई 2020 को न्यायालय महासमुंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया इसके उपरांत न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया। इसी घटना में संलिप्त फरार अपराधी संतु कमार पिता सालिकराम कमार उम्र 34 वर्ष, ग्राम सिर्रीपठारीमुड़ा, रामनाथ कमार पिता सालिकराम कमार उम्र 22 वर्ष, ग्राम सिर्रीपठारीमुड़ा एवं कुमार कमार पिता दुखूराम कमार उम्र 30 वर्ष, ग्राम सिर्रीपठारीमुड़ा इन तीनों आरोपी को 29 जून 2020 को गिरफ्तार कर इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके उपरांत न्यायालय महासमुंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
मोदी सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड का भ्रम जाल न फैलाये छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार में राशन कार्ड की व्यवस्था पूरे देश के लिये रोड मॉडल है:छत्तीसगढ़ कांग्रेस
वन नेशन वन राशन कार्ड की घोषणा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम संदेश में दोहराने पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि हाल ही मैं भूपेश सरकार द्वारा बनाया गया राशन कार्ड पूरे देश के लिये रोल मॉडल है। इसी राशन कार्ड के माध्यम से भूपेश बघेल जी की सरकार छत्तीसगढ़ में राईट टू हेल्थ, हर एक नागरिक के बेहतर स्वास्थ्य के लिये नीति लागू कर रही है। छत्तीसगढ़ में अभी-अभी नये राशन कार्ड बनाये गये है और छत्तीसगढ़ की राशनकार्ड की व्यवस्था देश में सबसे अच्छी व्यवस्था है। अब तो छत्तीसगढ़ सरकार हर वार्ड में राशन दुकान खोलने जा रही है। 49,000 नई राशन दुकाने खोलने का जनहितकारी फैसला छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने लिया है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुझे ऐसी उम्मीद है कि वन नेशन वन राशन कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश से वन नेशन वन टैक्स की तरह झूठ नहीं बोल रहे होंगे। उन्होने वन नेशन वन टैक्स कह तो दिया लेकिन बहुत दुर्भाग्य है पेट्रोल-डीजल पर टैक्स स्लेब में लागू नहीं किया। मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के लिये अपने सुविधा अनुसार टैक्स वूसल रही है। मोदी सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड के बजाय मोदी सरकार अपनी ताकत अपने ही वादे वन नेशन वन टैक्स की घोषणा को पूरा करने में लगायें। पेट्रोल-डीजल को यदि जीएसटी के दायरे में ले आया जाये। पेट्रोल-डीजल की कीमते जीएसटी में कोई भी स्लेब लगने पर 35 रू. के भीतर हो जायेगी। कांग्रेस मांग करती है कि समय आ गया है कि मोदी सरकार अब वन नेशन वन टैक्स को पेट्रोल-डीजल के दामों में भी लागू करें।
डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने आज यहां पुलिस मुख्यालय में 10वीं और 12वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट में आये मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। सम्मान समारोह में मुंगेली जिले के 12वीं के स्टेट टॉपर टिकेश वैष्णव ने कहा कि वो बिट्स पिलानी से कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है। टिकेश ने बताया कि उनके पिता की छोटी सी दुकान है जिससे इंजीनियरिंग की फीस जमा कर पाना संभव नहीं है। मेरे पिता दिन-रात मेरी फीस के लिए ही चिंतित रहते हैं। इस पर श्री अवस्थी ने कहा कि आपके पिताजी को फीस की चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको फीस के लिए आर्थिक सहयोग देंगे। आप अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाइये और बिट्स पिलानी जाने की तैयारी करिये।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संघर्ष से ही सफलता मिलती है। सफलता ना मिलने पर निराश नहीं होना चाहिए। जीवन एक मैराथन दौड़ की तरह है जिसमें हार-जीत लगी रहती है, और ये जरूरी नहीं कि दौड़ की शुरूआत में जो आगे हो अंत में वही जीते। इसलिए माता-पिता को भी बच्चों के प्रतिशत पर ध्यान देने की बजाय उन्हें अच्छा और सफल इंसान बनाने पर जोर देना चाहिए। श्री अवस्थी ने कहा कि आप लोग पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान दें। शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल बहुत ही जरूरी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कोर्स की किताबों के साथ ही अन्य अच्छी किताबें पढ़ने की सलाह दी।
श्री अवस्थी ने 12वीं कक्षा में पहली रैंक पर आये मुंगेली के टिकेश वैष्णव, सातवीं रैंक पर आई रायपुर की आयशा अंजुम, 10वीं रैंक पर आये रायपुर के देवेन्द्र कुमार तारक, व्यवसायिक में पहली रैंक पर आयीं दुर्ग की मिनाल हिरवानी, 10वीं कक्षा में पहली रैंक पर आयीं मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप, पांचवीं रैंक पर आये रायपुर के विरेन्द्र कुमार तारक और नवमीं रैंक पर आये दुर्ग के आदर्श गिरि को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एआईजी श्री राजेश अग्रवाल, मुंगेली एएसपी श्री कमलेश्वर चंदेल उपस्थित रहे।
महासमुंद पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर नकेल कस रही है। इसी तारतम्य में आज पुलिस ने शराब की तस्करी करने वालों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि तस्कर दुर्ग-भिलाई के रास्ते महासमुंद में उसे खपाने के लिए सप्लाई कर रहे थे। तभी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया। जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर दो लग्जरी कारों में भारी मात्रा में शराब लेकर दुर्ग भिलाई के रास्ते महासमुंद पहुंच रहे हैं। पुलिस ने जिले से आने वाले और जाने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी शुरू कर दी। तभी सूचना मिली कि दो वाहन तेज रफ्तार से महासमुंद के और आ रही है, जिसमें संभवत: भारी मात्रा में शराब है। पुलिस हरकत में आई और बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग को नाकेबंदी करते हुए एक वाहन को रोका गया, जिसमें एक व्यक्ति ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था और उस गाड़ी की तलाशी लेने पर फॉर्च्यूनर गाड़ी क्रमांक cg04 he0003 से 65 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा ब्रांड की शराब भरी हुई मिली है। साथ ही पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी sx4 क्रमांक mh14 bc 1151 का ड्राईवर पहले ही खतरे को भांपते हुए कार छोड़कर फरार हो जाता है।
जब पुलिस उस गाड़ी की जांच करती है तो उसमें से 40 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा ब्रांड की शराब भरी हुई मिली है। जब्त की गई 102 पेटी शराब की कीमत लगभग 5 लाख रूपये बताई जा रही है। साथ ही आरोपियों की पहचान भिलाई के शास्त्री नगर निवासी जयंत बंजारे के रूप में की गई है। वहीं पुलिस फरार आरोपी आशिक खान की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही कर रही है। साथ ही इस अपराध में अन्य संलिप्त लोगों की जांच में जुटी हुई है।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: ३० जून २०२०
रायपुर : 30/Jun/2020 🌎 सिविल लाइन थाना क्षेत्र में युवक के द्वारा आत्महत्या के प्रयास की होगी दंडाधिकारी जांच🌍
धमतरी जिले के ग्राम तेलीनसत्ती निवासी श्री हरदेव सिन्हा के द्वारा 29 जून को राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में किए गए आत्महत्या के प्रयास की दंडाधिकारी जांच होगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धमतरी द्वारा इस संबंध में प्राप्त प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन के आधार पर दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए अनुविभागीय विभागीय दंडाधिकारी धमतरी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर धमतरी ने जांच के लिए एक माह की समय सीमा निर्धारित की है।
दंडाधिकारी जांच के लिए जो बिन्दु निर्धारित किए गए है उनमें - यह घटना क्यों और किन परिस्थितियों में हुई, घटना के पूर्व संबंधित किन-किन व्यक्तियों से मिला, घटना के पीछे किसी की उत्प्रेरणा तो नहीं थी, वह क्यों और किसके सहयोग से रायपुर आया, जबकि यात्री बसों का परिचालन बंद है। क्या आत्मदाह का प्रयास के पूर्व इसकी लिखित सूचना किसी कार्यालय को दी गई थी। यदि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था तो ईलाज के प्रयास परिवार वालों ने क्यों नहीं किया। संबंधित का राशन कार्ड में नाम है कि नहीं। क्या उन्हें विगत दो माह में राशन प्रदाय किया गया है कि नहीं। इसके अलावा परिस्थितिजन्य अन्य कोई बिंदु जो जांच के लिए आवश्यक होंगे को शामिल किया जाएगा।
रायपुर : 30/Jun/2020 🌎राजधानी में एसएसपी अजय यादव ने लिया चार्ज.🌍
राजधानी के नए एसएसपी अजय यादव ने आज मंगलवार को कमान संभाली। एसएसपी आरिफ शेख सहित पुलिस अधिकारियों ने नए एसपी का स्वागत किया। पिपिंग सेरेमनी पर सीएसपी सुनील शर्मा और अभिषेक माहेश्वरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बैच पहनाया।
Today Left the charge of DIG/SSP Raipur and assumed full time responsibility of Director, State Anti-Corruption Bureau and Economic Offences Wing
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 30/Jun/2020 🌎 छत्तीसगढ़ में अब तक 272.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌍
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक 272.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में आज सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 1.7 मिमी, जशपुर में 5.5 मिमी, कोरिया में 3.2 मिमी, रायपुर में 2.3 मिमी, बलौदाबाजार में 3.6 मिमी, गरियाबंद में 34.2 मिमी, महासमुन्द में 28.2 मिमी, धमतरी में 0.6 मिमी, मुंगेली में 8.3 मिमी, रायगढ़ में 16.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 9.1 मिमी और दुर्ग में 2.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
इसी प्रकार कबीरधाम में 8.0 मिमी, राजनांदगांव में 6.5 मिमी, बालोद में 6.5 मिमी, बेमेतरा में 5.8 मिमी, बस्तर में 6.0 मिमी, कांकेर में 0.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 10.9 मिमी और बीजापुर में 9.8 मिमी, औसत वर्षा आज रिकार्ड की गई।
कोंडागांव : 30/Jun/2020 🌎 विभिन्न वर्गो में स्व-रोजगार हेतु ऋण के लिए आवेदन 10 जुलाई तक आमंत्रित 🌍
कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार विभिन्न वर्गो के बेरोजगार युवक-युवतियों ऋण हेतु आवेदन पत्र आंमत्रित किये गये है। इसमें बैंक परिवर्तित योजना के अनुसार अनुसूचित जनजाति हेतु आदिवासी स्व-रोजगार योजना एवं अनुसूचित जाति हेतु अंत्योदय स्व-रोजगार योजना एवं पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसके अंतर्गत आदिवासी एवं अंत्योदय स्व-रोजगार की पात्रता हेतु वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 51 हजार 500 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार 500 रुपये एवं पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग में पात्रता हेतु वार्षिक आय 98 हजार निर्धारित की गई है। उक्त योजना के तहत ऋण लेने हेतु इच्छुक उम्मीदवार जिला कार्यालय के प्रथम तल (जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या0 कोंडागांव से ़ऋण आवेदन निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। ऋण आवेदन पत्रों में संलग्न प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, (तहसीलदार द्वारा प्रमाणित) शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड इत्यादि आवश्यक होगा। आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020 तक निर्धारित है तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 30/Jun/2020 🌎 जन्म के समय लिंगानुपात में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल ,रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त ने जारी किए 🌍
छत्तीसगढ़ में बेटियों की सुरक्षा को लेकर किये जा रहे राज्य सरकार के प्रयासों का असर दिख रहा है। ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार जन्म के समय लिंगानुपात (एसआरबी) में छत्तीसगढ़ देशभर में अव्वल है। प्रदेश में अन्य राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की तुलना में लिंगानुपात कहीं बेहतर है।
हाल ही में रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त द्वारा वर्ष 2018 के आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ में 1000 पुरुषों की तुलना में 958 महिला है। वहीं, प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लिंगानुपात सर्वाधिक 976 है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 पुरुषों की तुलना में 900 महिला हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि देश के सर्वाधिक शिक्षित राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में कन्या भ्रूण हत्या और महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार संजीदगी से कार्य कर रही है।
रायगढ़ : 30/Jun/2020 🌎 01 जुलाई से चालू होगा लर्निंग एवं स्थाई लायसेंस तथा लायसेंस रिन्यूवल का कार्य🌍
संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परिवहन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19)संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिकोण से 01 जुलाई 2020 से आगामी आदेश पर्यन्त शिक्षार्थी अनुज्ञप्ति (लर्निग लायसेंस), स्थायी लायसेंस एवं लायसेंस रिन्यूवल का कार्य किया जाएगा।
ज्ञात हो कि सोमवार को लर्निग लायसेंस एवं लायसेंस रिन्यूवल का कार्य किया जाएगा। इसी तरह मंगलवार को स्थाई लायसेंस का वाहन चालन परीक्षण, बुधवार को लर्निंग लायसेंस एवं लायसेंस रिन्यूवल का कार्य, गुरूवार को स्थाई लायसेंस का वाहन चालन परीक्षण का कार्य एवं शुक्रवार को लर्निंग लायसेंस एवं लायसेंस रिन्यूवल का कार्य किया जाएगा।
रायगढ़ : 30/Jun/2020 🌎 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा मिनी कार्यकर्ता पद के लिए 7 जुलाई तक दावा-आपत्ति आमंत्रित🌍
एकीकृत बाल विकास परियोजना लैलूंगा अंतर्गत आंगनबाड़ी के 4 पद एवं सहायिका के 16 पद एवं मिनी कार्यकर्ता के 10 पद हेतु आवेदन मंगाये गये थे। प्राप्त आवेदनों का अंनतिम मूल्यांकन पत्रक तैयार कर सूची तैयार की गई है। उक्त सूची के संबंध में किसी भी आवेदिका को कोई आपत्ति हो तो वे 9 जुलाई 2020 तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक द्वारा कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना लैलूंगा में दावा-आपत्ति आवेदन जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति नहीं लिया जाएगा।
रायपुर : 30/Jun/2020 🌎राजभवन में आज सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री वर्मा को दी गई विदाई🌍
राजभवन में आज राजभवन सचिवालय में पदस्थ वरिष्ठ कर्मचारी श्री भूपेन्द्र कुमार वर्मा सहायक ग्रेड-2 को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस अवसर पर राज्यपाल के उपसचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव ने श्री वर्मा को पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया।
उपसचिव श्रीमती यादव ने कहा - श्री वर्मा ने अपने जीवन के 40 वर्ष शासकीय सेवक के रूप निर्वहन किया। इसके लिए वे बधाई के पात्र है। आज से आपके नई जीवन की शुरूआत हो रही है। मैं आपके सुदीर्घ स्वास्थ्य की कामना करती हूं। श्री वर्मा को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर उपसचिव संवैधानिक प्रकोष्ठ डॉ. श्री टी.के. वैष्णव, राज्यपाल के अवर सचिव श्री आर.पी. पांडेय, अनुभाग अधिकारी श्रीमती जेम्मा तिर्की, श्री शैलेश टेम्भूर्णे, श्री मनोज मिश्रा, सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जगदलपुर : 30/Jun/2020 🌎 शासकीय विद्यालय में संविदा शिक्षकों के लिए निकली भर्ती🌍
जिले के उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शासकीय विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में संविदा शिक्षकों की व्यवस्था हेतु 6 जुलाई 2020 तक आवेनदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इस पद के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर जगदलपुर, पिन कोड नम्बर 494001 के पते पर पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत कर सकते हैं।आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विज्ञापन के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर एवं बस्तर जिलें के वेबसाईट www.bastar.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
बिलासपुर : 30/Jun/2020 🌎 जेल से बाहर निकले कैदियों के पैरोल 31 जुलाई तक बढ़ाने के आदेश🌍
छत्तीसगढ़ के कैदियों के पैरोल और जमानत अवधि बढ़ाने को लेकर मंगलवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. राज्य सरकार ने कहा था कि कोरोना वायरस के मद्देनजर कैदियों को दी गई जमानत और पैरोल की अवधि समाप्त होने को है. अगर इन कैदियों को जेल में वापस भेजा गया और इनमें से कोई भी कोरोना वायरस के लक्षणों के साथ जेल में पहुंच गया तो समस्या पैदा हो सकती है. मामले पर शासन की दलील सुनने के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के आग्रह को स्वीकार कर लिया है.जिसके बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की आग्रह पर कैदियों के पैरोल की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है.पूरे मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रामचंद्र मैनन और जस्टिस पी पी साहू की डिवीजन बेंच में की गई.
कवर्धा : 30/Jun/2020 🌎 SI के 19 वर्षीय बेटे ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात🌍
लोहारा थाना में पदस्थ SI कोदु नागवंशी के 19 वर्षीय बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल युवक ने खुदकुशी क्यों की, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में जिला हॉस्पिटल में मौजूद हैं.घटना कवर्धा सीटी कोतवाली अंतर्गत पुलिस लाइन की है, जहां लोहारा थाना में पदस्थ SI कोदु नागवंशी के 19 वर्षीय बेटे जितेश नागवंशी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. जानकारी के मुताबिक घटना के समय युवक घर पर अकेला था, वहीं युवक के फांसी लगाने की सूचना परिवार के अन्य लोगों ने सीटी कोतवाली पुलिस को दी है. सूचना के बाद युवक को जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
रायगढ़ : 30/Jun/2020 🌎चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, बाल-बाल बचे यात्री🌍
शहर के कबीर चौक इलाके में मंगलवार को बस चलाते वक्त एक ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई. मामला जूटमिल थाना चौकी का है. दरअसल यहां निजी कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस के ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा. बस चला रहे ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने से बस बेकाबू हो गई. जिसके बाद बस एक ट्रांसफार्मर से टकराते हुए खड़ी कार से जा टकराई. इसके साथ ही बस में सवार लोगों को भी चोटें आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर के मौत का भी पता लगाया जा रहा है. प्राथमिक जांच में मौक हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
आरंग-रायपुर : 30/Jun/2020 🌎ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, एक घायल🌍
आरंग थानाक्षेत्र के ग्राम पारागांव में हुए सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई है. यह सड़क हादसा आरंग थानाक्षेत्र के ग्राम पारागांव में निसदा मोड़ के पास हुआ. हाइवे पर ईंट से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी देते हुए आरंग थाना प्रभारी एल.डी. दीवान ने बताया कि, ग्राम निसदा के रहने वाले चंदूलाल साहू, पिता लतेल साहू और भगवानी निषाद कुछ जरूरी सामान खरीदने के लिए बाइक से आरंग आए हुए थे. सामान की खरीदारी के बाद वे अपने घर लौट रहे थे, तभी मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया और बेकाबू होकर सड़क के किनारे पलट गया. घटना के बाद टैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.हादसे में बाइक के पीछे बैठे बुजुर्ग चंदूलाल के सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बाइक चालक भगवानी निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल आरंग के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. मृतक के बेटे ने घटना की शिकायत थाने में की है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.
बस्तर : 30/Jun/2020 🌎 2 तस्करों से 40 हजार रुपए की शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार🌍
जिले के भानपुरी पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग मामलों में शराब जब्ती की है. इस दौरान 2 शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके पास से 45 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है.पहला मामला भानपुरी क्षेत्र के बडे आमाबाल गांव का है जहां, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर ने पैरा के नीचे 2 पेटी अंग्रेजी शराब छिपा कर रखी थी. तलाशी लेने के दौरान पुलिस को पैरा के नीचे शराब की 2 पेटी मिली जिसे पुलिस ने जब्त किया.दूसरा मामला बस्तरिया ढाबा का है. जहां ढाबा के अंदर संचालक ने तीन पेटी अंग्रेजी शराब छिपा कर रखा था. पुलिस ने तलाशी के दौरान यहां से भी शराब जब्त की है.दोनों शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड जेल भेज दिया है
महासमुन्द : 30/Jun/2020 🌎 निरीक्षक अ कमलनारायण बंछोर एवं सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार दास को सेवानिवृत्त पर दी गई ससम्मान विदाई🌍
श्री कमलनारायण बंछोर निरीक्षक अ एवं श्री नंद कुमार दास सहायक उप निरीक्षक के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम पुलिस कार्यालय महासमुन्द के सभागार में आयोजित हुई जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति.पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर, रक्षित निरीक्षक नीतिश आर नायर तथा कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सेवानिवृत्त श्री कमलनारायण बंछोर एव श्री नंद कुमार दास के विभागीय सेवा, डयूटी के प्रति समर्पण एवम स्वच्छ आचरण कि प्रशंसा करते हुवे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में कमलनारायण बंछोर व नंद कुमार दास को पुष्प माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल व मोमेंटो भेंट कर उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशहाल पारिवारिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
कवर्धा : 30/Jun/2020 🌎 कामकाजी महिला हॉस्टल योजना के लिए आवेदन आमंत्रित🌍
भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा व्यावसायिक प्रतिबंद्धताओं के कारण अपने परिवार से दुर रहने वाली कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित एवं किफायती आवास की उपलब्धता को बढावा देने के उद्देश्य से शहरो, कस्बो एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं को हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भवन निर्माण, विस्तार के लिए अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के लिए कामकाजी महिला हॉस्टल का संचालन जिला कबीरधाम में किया जाना है। इस योजना का संचालन स्वैच्छिक संस्था के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें केन्द्रांश, राज्यांश एव संस्था का अंशदान अनुपात 60ः15ः25 होगा। इसके लिए इच्छुक स्वैच्छिक संस्था बंद लिफाफे में अपना प्रस्ताव 10 जुलाई 2020 तक समय शाम 05ः00 बजे कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-कबीरधाम छत्तीसगढ़ में जमा कर सकते है एवं विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत शासन की वेबसाइड www.wcd.nic.in जिले की वेबसाइड www.kawardha.gov.in पद पर अथवा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-कबीरधाम के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। उक्त तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त प्रस्ताव पर कोई विचार नही किया जावेगा।
नारायणपुर : 30/Jun/2020 🌎 कार्यालय अधीक्षक श्री देहारी के सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई 🌍
कार्यालय अधीक्षक जिला कार्यालय कलेक्टोरेट के श्री शम्भूनाथ देहारी के सेवानिवृत्त होने पर आज मंगलवार की शाम को भावभीनी विदाई दी गई। श्री देहारी ने 40 वर्षो के सेवाकाल के दौरान भोपालपटनम और नारायणपुर में सेवा दी है। जिला बनने के बाद वे कार्यालय अधीक्षक के पद पर लगभग 13 वर्षो तक रहे। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने शॉल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। विदाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि श्री देहारी के सेवाकाल के बारे में आप लोग मुझसे बेहतर जानते है। मुझे उनके साथ काम का एक माह का ही अनुभव है । कार्यक्रम को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, श्री दिनेश नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री जी.एस. नाग, वैभव क्षेत्रज्ञ, धनराज मरकाम, सुश्री निधी साहू, तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा ने भी उनके सेवाकाल पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना अधिकारी श्री जे. मिंज ने किया। इस मौके पर कार्यलय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे ।
रायपुर : 30/Jun/2020 🌎 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने खुलासा करते हुए कहा 🌍
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने खुलासा करते हुए कहा कि कल आत्महत्या का प्रयास करने वाले धमतरी निवासी हरदेव सिन्हा ने दिनांक 29/03/2017 को तत्कालीन भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को भृत्य पद की नियुक्ति हेतु आवेदन जनदर्शन कार्यक्रम में सौंपा था जिसका की क्रमांक-2017/848 था।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्विटर में लिखा है कि हरदेव सिन्हा के आत्महत्या के प्रयास को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सफलता समझे या विफलता अब जब सारे तथ्य सामने आ चुके हैं और यह स्पष्ट हो चुका है कि धमतरी निवासी हरदेव सिन्हा तत्कालीन भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को लिखित में पत्र सौंपकर सरकारी नौकरी की मांग की थी उस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने डेढ़ साल के अंतिम कार्यकाल में पहल क्यों नहीं किया?
कांग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कर आरोप लगाते हुए कह रही है की भाजपा शासनकाल में 25 लाख बेरोजगार पंजीकृत और 25 लाख बेरोजगार अपंजीकृत थे और जिस युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया वह भी पूर्ववर्ती भाजपा से ही प्रताड़ित था इस सवाल का जवाब भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को जनता के समक्ष आ कर देना चाहिए।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 30/Jun/2020 🌎 भूपेश सरकार ने बस संचालकों को दी बड़ी राहत, जून माह का टैक्स किया माफ🌍
सीएम भूपेश बघेल ने बस संंचालकों को बड़ी राहत दी है। सीएम भूपेश बघेल ने बस संचालकों की मांग पर जून माह के मासिक कर में छूट का ऐलान किया है। बता दें कि इससे पहले सरकार ने पहले अप्रैल और मई माह के मासिक कर में छूट दी थी। भूपेश सरकार की इस फैसले बस संचालकों को 5 करोड़ रुपए का लाभ होगा।