अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ३० जून २०२०

👉 READ MORE


आज राजधानी रायपुर में फिर फूटा है कोरोना बम ,एक साथ ४९ कोरोना पोस्तिवे सिर्फ राजधानी रायपुर से ही पाए गए हैं ,इनमे सबसे ज्यादा आंकड़े तो होटलों से नजर आ रहे हैं,उसके बाद रायपुर एम्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और उनके इंटर्न पर भी कोरोना का हमला हो रहा है.आज शाम के ६ बजे के मेडिकल बुलेटिंन के अनुसार जिला रायपुर से ४९,सरगुजा और बलरामपुर से 3 3 ,दुर्ग राजनादगांव बेमेतरा बलौदाबाजार से 1 1 शामिल हैं




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


गरियाबंद जिले में विगत रविवार एवं सोमवार को कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के पश्चात संबंधित क्षेत्र के चौहद्दी को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन के उक्त चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बन्द रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।

जारी आदेश के अनुसार गरियाबंद नगर पालिका वार्ड क्र-01, वार्ड क्र-13 , ग्राम आमदी तथा छुरा विकासखंड अंतर्गत नगर पंचायत छुरा के वार्ड क्र-10, ग्राम गोंदलाबाहरा वार्ड क्र-07 और नगर पंचायत राजिम वार्ड क्र-14 में 28 एवं 29 जून को नए पॉजिटिव कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि पश्चात सम्बंधित क्षेत्र के चिन्हित चौहद्दी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। वहीं 3 किमी के दायरे को बफर जोन घोषित किया गया है। आदेश के तहत उक्त क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस पैट्रोलिंग सुनिश्चित की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग के निदेशनुसार आवश्यक सर्विलांस, कान्टेक्ट, ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही जोन में कार्यवाही हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। केवल एक प्रवेश एवं निकास हेतु बैरिकटिंग हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनिटाइजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है। कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद को दायित्व सौंपा गया है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य टीम को दवा, मास्क, पीपीई कीट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बॉयोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग गरियबांद के पर्यवेक्षक को घरों का एक्टिव सर्विलांस व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु दायित्व सौंपा गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


सीएम आवास के सामने बेरोजगार युवक हरदेव सिन्हा की आत्मदाह की कोशिशों ने राजनितिक रंग ले लिया है ,इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है कि, राज्य की जनता हरदेव की इस दशा को आपकी विफलता मानें या सफलता?

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

हालांकि बीजेपी के इन सियासी बयानों के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान जारी अपील की थी कि किसी को भी भावावेश में आकर ऐसा नकारात्मक कदम नहीं उठाना चाहिए. इतना ही नहीं सरकार ने इस घटना की दंडाधिकारी जांच के आदेश भी दे दिए हैं. वहीं टीएस सिंहदेव ने भी ट्टीट के जरीए बेरोजगार युवाओं को संदेश देते हुए कहा है कि राज्य सरकार अपने वादे निभाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

********Advertisement********



👉 READ MORE


मानसून शुरू होतेे ही खरीफ फसल की बुआई शुरू हो जाती है। कृषि वैज्ञानिकों ने फसल की उत्पादकता बढ़ाने, कीट व बीमारियों से बचाव सहित कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीक के प्रयोग के बारे में सलाह दी है। खेती-किसानी में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल के लिए बनाई गई मेघदूत एप पर मौसम एवं खेती से सम्बधित जानकारी प्राप्त कर भरपूर पैदावार लिया जा सकता है। मेघदूत एप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.aas.meghdoot लिंक पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम तथा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में कीट व्याधियों के प्रतिरोध और सहनशील किस्मों की बीज उपलब्ध है। इन पर पौध रोगों एवं कीटों का असर कम होता है। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को खेत में मृदा स्वास्थ्य के आधार पर खाद एवं उर्वरक का उचित प्रयोग करने के साथ ही अनावश्यक रासायनिक उर्वरक के प्रयोग न करने की सलाह दी गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रदेश के कृषि विकास और कृषक कल्याण विभाग के वैज्ञानिकों ने खरीफ मौसम में धान की खेती करने वाले किसानों को विशेष परिस्थितियों के लिए धान की उपयुक्त किस्में लागाने की सलाह दी है। गंगई प्रभावित क्षेत्र के लिए उपयुक्त किस्मे में समलेश्वरी, कर्मा मासुरी, चन्द्रहासिनी, जलदूबी, आई.जी.के.व्ही.आर.-1 (राजेश्वरी), आई.जी.के.व्ही.आर.-2 (दुर्गेश्वरी), आई.जी.के.व्ही.आर.-1244 (महेश्वरी), महामाया, दन्तेश्वरी। ब्लास्ट प्रभावित क्षेत्र में आई.आर.-64, चन्द्रहासिनी, कर्मा मासुरी, आई.जी.के.व्ही.आर.-2 (दुर्गेश्वरी), आई.जी.के.व्ही.आर.-1244 (महेश्वरी)। जीवाणु जनित झुलसा प्रभावित क्षेत्र के लिए बम्लेश्वरी। करगा प्रभावित क्षेत्र हेतु आई.जी.के.व्ही.आर.-1 (राजेश्वरी), महामाया श्यामला। जल भराव की समस्या वाले बहरा क्षेत्र के लिए स्वर्णा सब-1, जलदूबी, बम्लेश्वरी। सूखा प्रभावित क्षेत्र के लिए समलेश्वरी, इंदिरा बारानी धान-1, अन्नदा, पूर्णिमा, दन्तेश्वरी आदि शामिल है। वर्तमान में मौसम की दशा को देखते हुए धान की सीधी बुवाई के लिए उपयुक्त समय बताया गया है। खरपतवारनाशी दवाई का उपयोग करने के बाद कम से कम 3 से 4 घण्टा वर्षा ना हो तभी उसका उपयोग करें।

********Advertisement********



👉 READ MORE


वन मण्डलाधिकारी ने बताया कि 24 मई को वन परिक्षेत्र बागबाहरा के अंतर्गत वन्य प्राणी चीतल का अवैध रूप से शिकार करने के उद्देश्य से वन कक्ष क्रमांक 190 आमानारा जंगल के अंदर (बिजली) जी.आई. तार का फंदा बनाकर उसमें विद्युत प्रवाह करते हुए वन्य प्राणी चीतल का शिकार किया गया था। अपराध कारित करने में उपयोग किए गए औजार एवं सामग्री 63 नग बांस चिरान, एक नग सब्बल, 02 नग कुल्हाड़ी, 69 नग कांच का बोतल, 09 किलोग्राम जी.आई.तार सहित जप्त किया गया

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

उन्होंने बताया कि मौके पर रात्रि 08ः30 बजे आरोपी हिराखन वल्द हिरऊ जाति कमार, उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम पठारीमुड़ा को गिरफ्तार कर वन अपराध कारित पाए जाने पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम-1972 की धारा-2 की उपधारा 16(ख), 9, 39 की उपधारा 1 ख एवं घ, 49 एवं 51 के तहत जुर्म कायम कर पी.ओ.आर, नम्बर 9672 किया गया। गिरफ्तार आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर 25 मई 2020 को न्यायालय महासमुंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया इसके उपरांत न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया। इसी घटना में संलिप्त फरार अपराधी संतु कमार पिता सालिकराम कमार उम्र 34 वर्ष, ग्राम सिर्रीपठारीमुड़ा, रामनाथ कमार पिता सालिकराम कमार उम्र 22 वर्ष, ग्राम सिर्रीपठारीमुड़ा एवं कुमार कमार पिता दुखूराम कमार उम्र 30 वर्ष, ग्राम सिर्रीपठारीमुड़ा इन तीनों आरोपी को 29 जून 2020 को गिरफ्तार कर इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके उपरांत न्यायालय महासमुंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

********Advertisement********



👉 READ MORE


वन नेशन वन राशन कार्ड की घोषणा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम संदेश में दोहराने पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि हाल ही मैं भूपेश सरकार द्वारा बनाया गया राशन कार्ड पूरे देश के लिये रोल मॉडल है। इसी राशन कार्ड के माध्यम से भूपेश बघेल जी की सरकार छत्तीसगढ़ में राईट टू हेल्थ, हर एक नागरिक के बेहतर स्वास्थ्य के लिये नीति लागू कर रही है। छत्तीसगढ़ में अभी-अभी नये राशन कार्ड बनाये गये है और छत्तीसगढ़ की राशनकार्ड की व्यवस्था देश में सबसे अच्छी व्यवस्था है। अब तो छत्तीसगढ़ सरकार हर वार्ड में राशन दुकान खोलने जा रही है। 49,000 नई राशन दुकाने खोलने का जनहितकारी फैसला छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने लिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुझे ऐसी उम्मीद है कि वन नेशन वन राशन कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश से वन नेशन वन टैक्स की तरह झूठ नहीं बोल रहे होंगे। उन्होने वन नेशन वन टैक्स कह तो दिया लेकिन बहुत दुर्भाग्य है पेट्रोल-डीजल पर टैक्स स्लेब में लागू नहीं किया। मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के लिये अपने सुविधा अनुसार टैक्स वूसल रही है। मोदी सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड के बजाय मोदी सरकार अपनी ताकत अपने ही वादे वन नेशन वन टैक्स की घोषणा को पूरा करने में लगायें। पेट्रोल-डीजल को यदि जीएसटी के दायरे में ले आया जाये। पेट्रोल-डीजल की कीमते जीएसटी में कोई भी स्लेब लगने पर 35 रू. के भीतर हो जायेगी। कांग्रेस मांग करती है कि समय आ गया है कि मोदी सरकार अब वन नेशन वन टैक्स को पेट्रोल-डीजल के दामों में भी लागू करें।

********Advertisement********



👉 READ MORE


डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने आज यहां पुलिस मुख्यालय में 10वीं और 12वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट में आये मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। सम्मान समारोह में मुंगेली जिले के 12वीं के स्टेट टॉपर टिकेश वैष्णव ने कहा कि वो बिट्स पिलानी से कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है। टिकेश ने बताया कि उनके पिता की छोटी सी दुकान है जिससे इंजीनियरिंग की फीस जमा कर पाना संभव नहीं है। मेरे पिता दिन-रात मेरी फीस के लिए ही चिंतित रहते हैं। इस पर श्री अवस्थी ने कहा कि आपके पिताजी को फीस की चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको फीस के लिए आर्थिक सहयोग देंगे। आप अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाइये और बिट्स पिलानी जाने की तैयारी करिये।




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संघर्ष से ही सफलता मिलती है। सफलता ना मिलने पर निराश नहीं होना चाहिए। जीवन एक मैराथन दौड़ की तरह है जिसमें हार-जीत लगी रहती है, और ये जरूरी नहीं कि दौड़ की शुरूआत में जो आगे हो अंत में वही जीते। इसलिए माता-पिता को भी बच्चों के प्रतिशत पर ध्यान देने की बजाय उन्हें अच्छा और सफल इंसान बनाने पर जोर देना चाहिए। श्री अवस्थी ने कहा कि आप लोग पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान दें। शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल बहुत ही जरूरी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कोर्स की किताबों के साथ ही अन्य अच्छी किताबें पढ़ने की सलाह दी। श्री अवस्थी ने 12वीं कक्षा में पहली रैंक पर आये मुंगेली के टिकेश वैष्णव, सातवीं रैंक पर आई रायपुर की आयशा अंजुम, 10वीं रैंक पर आये रायपुर के देवेन्द्र कुमार तारक, व्यवसायिक में पहली रैंक पर आयीं दुर्ग की मिनाल हिरवानी, 10वीं कक्षा में पहली रैंक पर आयीं मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप, पांचवीं रैंक पर आये रायपुर के विरेन्द्र कुमार तारक और नवमीं रैंक पर आये दुर्ग के आदर्श गिरि को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एआईजी श्री राजेश अग्रवाल, मुंगेली एएसपी श्री कमलेश्वर चंदेल उपस्थित रहे।

********Advertisement********



👉 READ MORE


महासमुंद पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर नकेल कस रही है। इसी तारतम्य में आज पुलिस ने शराब की तस्करी करने वालों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि तस्कर दुर्ग-भिलाई के रास्ते महासमुंद में उसे खपाने के लिए सप्लाई कर रहे थे। तभी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया। जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर दो लग्जरी कारों में भारी मात्रा में शराब लेकर दुर्ग भिलाई के रास्ते महासमुंद पहुंच रहे हैं। पुलिस ने जिले से आने वाले और जाने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी शुरू कर दी। तभी सूचना मिली कि दो वाहन तेज रफ्तार से महासमुंद के और आ रही है, जिसमें संभवत: भारी मात्रा में शराब है। पुलिस हरकत में आई और बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग को नाकेबंदी करते हुए एक वाहन को रोका गया, जिसमें एक व्यक्ति ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था और उस गाड़ी की तलाशी लेने पर फॉर्च्यूनर गाड़ी क्रमांक cg04 he0003 से 65 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा ब्रांड की शराब भरी हुई मिली है। साथ ही पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी sx4 क्रमांक mh14 bc 1151 का ड्राईवर पहले ही खतरे को भांपते हुए कार छोड़कर फरार हो जाता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

जब पुलिस उस गाड़ी की जांच करती है तो उसमें से 40 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा ब्रांड की शराब भरी हुई मिली है। जब्त की गई 102 पेटी शराब की कीमत लगभग 5 लाख रूपये बताई जा रही है। साथ ही आरोपियों की पहचान भिलाई के शास्त्री नगर निवासी जयंत बंजारे के रूप में की गई है। वहीं पुलिस फरार आरोपी आशिक खान की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही कर रही है। साथ ही इस अपराध में अन्य संलिप्त लोगों की जांच में जुटी हुई है।

********Advertisement********