अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: ३० जुलाई २०२०
सुरक्षा और बचाव के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो लॉकडाउन की स्थिति से नहीं बचा जा सकता,,छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ितों का रिकवरी दर बेहतर, मृत्यु दर काफी कम, हम अनेक राज्यों से बेहतर कर रहे है: श्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये शहरों में लॉकडाउन का निर्णय लेना पड़ा है। आप सभी इस लॉकडाउन को गंभीरता से ले। लॉकडाउन से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है, लेकिन अगर लोग सुरक्षा और बचाव के लिये नियमों का पालन नहीं करेंगे तो लॉकडाउन की स्थिति से बचा नहीं जा सकता है। यह समय मेरे लिये, आपके लिये चिंतित होने, बीमारी से सावधान रहने और बचाव के उपायों को गंभीरता से लेने का समय है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं अपने प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को लेकर आपके समक्ष आया हूँ। छत्तीसगढ़ में कोरोनो संक्रमण अन्य राज्यों के मुकाबले नियंत्रण में जरूर है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में क्रमशः बढ़ोत्तरी हो रही है। यह सब अनलॉक के दौरान सावधानी और बचाव के उपाय नहीं अपनाने के कारण हुआ है। छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ितों का रिकवरी दर बेहतर है और मृत्यु दर काफी कम है। श्री बघेल ने कहा कि हम देश के अनेक राज्यों से बेहतर कर रहे है। आपके सहयोग से कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में और बेहतर करेंगे। फिलहाल राज्य में रोजाना पांच हजार से अधिक सैंपलों की जांच हो रही है। शीघ्र ही इसे बढ़ाकर दस हजार तक करने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य में चिकित्सक पूरे समर्पण से कोरोना मरीजों का ईलाज कर रहे है। इलाज के बाद अब तक बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके है। राज्य के आठ क्षेत्रीय और 22 जिला स्तरीय अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है। सभी कोविड अस्पतालों में मास्क, पीपीई किट, ट्रिपल लेयर मास्क, वीटीएम और जरूरी दवाईयों के पर्याप्त संख्या में इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। मैंने अधिकारियों को आक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के बारे में भी निर्देशित किया है। मेरा आप सब से आग्रह है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क पहने, बार बार हाथ धोते रहे, लोगों से दूरी बनाये रखे, भीड़भाड़ करने से बचे। अगर हम यह सब करेंगे तो कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने में सफल होंगे। राज्य शासन, हमारे सारे विभाग, चिकित्सक, सफाईकर्मी, पुलिस आदि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और उपचार में लगे है। लेकिन अगर आप सावधानी नहीं रखेंगे, बचाव के उपायों का पालन नहीं करेंगे तो फिर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम मुश्किल होगी। श्री बघेल ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि कुछ स्थानों पर लोग सैम्पल लेने जा रहे स्वास्थ्य कर्मियों के दल का विरोध कर रहे है, उन्हें जाँच करने से रोक रहे । मेरा आपसे निवेदन है कि आप स्थिति की गंभीरता को समझे। ये सब आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए है। हमें स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद और रक्षाबंधन के पर्व समीप आ रहंे है। आप सबको इन पर्व की शुभकामनाएं। पर्व को मनाते समय यह ध्यान रखे की हम केवल अपने घर, परिवार के लोगों के साथ ही यह पर्व मनाये। कोरोना से बचाव के लिये ऐसा करना जरूरी है। हमें अपने सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए भीड़भाड़ करने से बचना होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब स्थिति की गंभीरता को समझेंगे और कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग देंगे।
आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिंन के अनुसार १७५ नए कोरोना मरीज पाए गए है जिसमे आज रायपुर से 93, राजनांदगांव से 21, दुर्ग से 13, कोण्डागांव से 9, बिलासपुर से 8, जांजगीर से 4, बलौदाबाजार से 4, कांकेर से 3, नारायणपुर से 3, मुंगेली से 2, कोरिया से 2, सूरजपुर से 2, बस्तर से 2, दंतेवाड़ा से 2, बेमेतरा से 1, कवर्धा से 1, गरियाबंद से 1, कोरबा से 1, सरगुजा से 1, बलरामपुर से 1 और जशपुर से 1 नए मामले सामने आए हैं। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 285 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 1 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
कलेक्टर ने 30 जुलाई से 6 अगस्त तक नगर पालिक निगम राजनांदगांव के सम्पूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया,सभी व्यवसायिक संस्थान प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगे संचालित , कार्यालयों एवं बैंकों को दोपहर 3 बजे तक संचालित करने के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका निगम राजनांदगांव के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए घोषित कंटेनमेंट जोन को 6 अगस्त 2020 तक जारी रखा गया है।
राजनांदगांव जिले में मुख्यत: नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीज चिन्हित हो रहे हैं। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कड़े सामाजिक अलगाव के उपयोग को अपनाना उचित व आवश्यक है।
आदेश में कहा गया है कि नगर पालिक निगम राजनांदगांव सीमा क्षेत्र अंतर्गत सभी व्यवसायिक संस्थान 30 जुलाई 2020 से 6 अगस्त 2020 तक प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित किए जा सकेंगे। इस बीच जिले में आने वाले पॉजिटिव केस की संख्या को देखते हुए आदेश में कभी भी परिवर्तन किया जा सकता है। छूट की अवधि में व्यवसायी एवं ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का पालन करना आवश्यक होगा। सभी व्यवसायी मास्क आवश्यक रूप से पहनेंगे तथा मास्क पहनने पर ही ग्राहकों को अपने संस्थान में प्रवेश दे सकेंगे। इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित संस्थान को सील करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। संस्थागत व्यवसायी अपने संस्थान के बाहर सेनिटाईजर आवश्यक रूप से रखेंगे। दोपहर 12 बजे के बाद दुकानें खुली पाये जाने पर सीलींग व माल जप्ती एवं पृथक से अर्थदण्ड की कार्रवाई की जायेगी तथा आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जायेगा। सभी व्यवसायिक संस्थानों द्वारा गोमास्ता एक्ट के तहत् साप्ताहिक अवकाश के नियमों का पालन करना आवश्यक होगा।
सभी नागरिक अपने घर में ही रहेंगे। बुनियादी आवश्यकताओं के लिए घर से बाहर जाने पर सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। किसी भी स्थिति में एक से अधिक व्यक्तियों (इसमें ड्रायवर भी शामिल है) को घर से बाहर जाने से प्रतिबंधित किया गया है। घर से बाहर जाने की स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से अपना वैध पहचान पत्र साथ में रखना होगा। सभी शासकीय कार्यालय, अर्धशासकीय कार्यालय, अशासकीय बैंक कार्यालयीन दिवसों में दोपहर 3 बजे तक ही संचालित किए जा सकेंगे।
नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फैक्ट्री, निर्माण एवं श्रम कार्य संचालित करने वाली इकाईयों को आवश्यक शर्तों के अधीन छूट दी गई है। जिसमें यथासंभव श्रमिकों के रहने की व्यवस्था फैक्ट्री या इकाईयों के भीतर करनी होगी। आवश्यकता पडऩे पर कर्मचारियों के परिवहन की व्यवस्था फैक्ट्री या ईकाईयों को स्वयं करनी होगी। संक्रमण विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार, राज्य शासन तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों द्वारा महामारी से सुरक्षा हेतु जारी समस्त निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करना आवश्यक होगा। इन इकाईयों से धनात्मक मरीजों की पहचान होने पर ईलाज पर होने वाले समस्त व्ययों का वहन इन इकाईयों को ही करना होगा। नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थल, पार्क, क्लब, जीम 6 अगस्त 2020 तक आम जनता के लिए पूर्णत: बंद रहेंगे।
छत्तीसगढ़ में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे भी मदद को आगे आया ,दुर्ग रायपुर रेलवे स्टेशन में खड़े किये गए आइसोलेशन वार्ड में तब्दील रेलवे कोच
छत्तीसगढ़ मेंकोरोना संक्रमण प्रतिदिन रफ़्तार पकड़ता जा रहा है। राजधानी रायपुर में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, फिर भी मरीजों की संख्या नहीं घट रही है। जिला प्रशासन ने मरीजों के इलाज के लिए जगह-जगह आइसोलेशन सेंटर बनाया है। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों के लिए रेलवे ने भी 55 कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया है।
बता दे कि रेलवे ने सभी रेल कोच को दुर्ग में खड़ा किया था, लेकिन राजधानी में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक कोच को रायपुर स्टेशन पर लाकर खड़ा कर दिया है, ताकि जरूरत पड़ने पर इस कोच का उपयोग किया जा सके। रेलवे रायपुर मंडल ने 55 कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया है, जिसमें 440 बर्थ हैं। इसके अलावा कम्युनिटी सेंटर रेलवे इंस्टिट्यूट और आरपीएफ बैरक में क्वॉरेंटाइन सेंटर के 122 बेड बनाए गए हैं।
इतना ही नहीं कोच में इलाज की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। जरूरत और नियमों के मद्देनजर बेहतर विश्राम और चिकित्सा निगरानी की व्यवस्था की गई है। आइसोलेशन कोचों को सिर्फ आपात स्थिति के लिए तैयार किया गया है।
इस आइसोलेशन कोच में सुविधा की बात करें तो इसमें मिडिल बर्थ को अलग कर दिया गया है। यहां पर 220 वोल्ट एसी करंट की व्यवस्था की गई. साथ ही 415 वोल्ट की विद्युत आपूर्ति हर डिब्बे में एयर प्लास्टिक के पर्दे और प्रत्येक कोच में चार्जिंग प्वाइंट दिए गए हैं। शौचालय में शावर और नल के साथ बाल्टी भी रखी गई है। कोच में अलग से सफेद पर्दे लगवाए गए हैं। डॉक्टर मेडिकल स्टाफ के लिए केविन बनाए गए हैं और खिड़कियों को मच्छरदानी से पैक किया गया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक 3 के तहत जारी छूट के प्रावधानों को अव्यवहारिक बताया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि
कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक 3 के तहत जारी छूट के प्रावधानों को अव्यवहारिक बताया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश की जमीनी हालात को नजरअंदाज कर के यह निर्णय लिया है । देश मे मरीजो की संख्या 15 लाख से अधिक मरीज हो गए हैं। प्रतिदिन 50 हजार से अधिक मरीज निकल रहे है ।
लगभग सभी राज्य सरकारों ने अपने राज्यो में लॉक डाउन लगा रखा है । राज्य सरकारे कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जूझ रही हैं ऐसे में मोदी सरकार द्वारा जारी किए गए अनलॉक के नियम शुतुरमुर्गी हैं। केंद्र सरकार अपने कर्तब्य से मुंह मोड़ रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा जब देश मे पांच हजार से भी कम मरीज थे तब मोदी सरकार खुद को फिक्रमंद दिखा रही थी स्वास्थ्य सचिव रोज शाम को देश के लोगो को कोरोना के अपडेट देते थे । प्रधानमंत्री सुबह शाम टीवी चैनलों में आ कर कोरोना से बचाव के लिए भाषण देते दिखाई दे जाते थे आज जब देश मे संक्रमण चिंतनीय स्थिति में पहुंच गया है तब प्रधानमंत्री पता नही कहा अंतर्ध्यान हो गये हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना से लोगो को बचाने के सकारात्मक प्रयास करने के बचाव अनलॉक 3 के तहत रात्रि कर्फ्यू में छूट ,जिम ,योग शालाओ को खोलने 15 अगस्त के उत्सव के छूट के लिए नियमावली घोषित कर रही है ।
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के छत्तीसगढ़ के नेता जो रोज राज्य सरकार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा कर बयान जारी कर कोसते रहते है केंद्र के अनलॉक 3 के प्रावधान पर चुप क्यों है ?केंद्र की लापरवाही पर भाजपाई कोरोना विशेषज्ञ धर्म लाल कौशिक ,रमन सिंह ,सुनील सोनी ,जैसे नेता मोदी सरकार को क्यो सलाह नही दे रहे है।।मोदी सरकार और भाजपा बताये की क्या वह कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालात को सन्तोष जनक मानती है।जब देश के लोगो को राज्यो को केंद्र से दवाइयों चिकित्सा उपकरणों , इलाज के लिए ,जादा टेस्टिंग के लिए मदद की जरूरत है तब केंद्र सरकार अनलॉक के नियम जारी कर देश के नागरिकों के जले पर नमक छिड़क रही है।
राज्य शासन द्वारा स्कूलों के शैक्षणिक सत्र 20-21 के लिए प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित,,प्रवासी मजदूरों के बच्चों को भी स्कूलों में मिलेगा प्रवेश,,,कक्षा 11वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया 15 अगस्त तक करें पूर्ण
राज्य शासन द्वारा स्कूलों के शैक्षणिक सत्र 2020-21 के प्रवेश की प्रक्रिया निर्धारित कर दी है। निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया में प्रवासी मजदूरों के बच्चों को भी स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 11वीं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश की प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूर्ण करने कहा गया है। कक्षा 11वीं प्रवेश के लिए निःशुल्क फॉर्म स्कूलों के काउंटरों पर 31 अगस्त तक उपलब्ध रहेंगे। विद्यार्थी निःशुल्क फॉर्म काउंटर से प्राप्त करके प्रवेश के लिए 31 अगस्त तक ही जमा कर सकेंगे। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्देश में यह भी कहा गया है कि संचालक लोक शिक्षण का यह कर्तव्य होगा कि प्रवेश दिए गए विद्यार्थियों को निःशुल्क गणवेश, छात्रवृत्ति, मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क सायकल वितरण आदि सभी योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार विद्यार्थियों के घर पर ही उपलब्ध कराया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव को देखते हुए वर्तमान में सभी स्कूल बंद हैं इस कारण स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पाई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में पढ़ई तुंहर दुआर योजना के अंतर्गत ऑनलाईन और ऑफलाईन मोड में अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे बच्चों को घर बैठे पढ़ने-सीखने में मदद मिल सके। इन योजनाओं का तभी लाभ मिल सकेगा जब बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी घर बैठे मिले। पाठ्य पुस्तकों के वितरण के लिए बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश कराया जाना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त स्कूल शिक्षा विभाग की अन्य अनेक योजनाओं का लाभ तभी मिल सकेगा जब इन बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण होगी। इसमें निःशुल्क गणवेश, छात्रवृत्ति, मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क सायकल वितरण आदि अनेक योजनाएं शामिल हैं। इन सभी को दृष्टिगत रखते हुए अकादमिक सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित की गई है।
निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया में बताया गया है कि क्योंकि राज्य शासन द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया गया है। कक्षा पहली से 8वीं और कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को स्वमेव अगली कक्षाओं में प्रवेश दे दिया जाए। इसके लिए विद्यार्थियों को किसी प्रकार का आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। स्कूलों के प्राचार्य बिना किसी आवेदन के इन कक्षाओं के बच्चों का नाम अगली कक्षा के रजिस्टर में अंकित करके उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश देंगे।
विभिन्न प्रकार के स्कूलों में प्रवेश के लिए भी प्रक्रिया निर्धारित की गई है। सभी प्राथमिक विद्यालयों में जो विद्यार्थी गत वर्ष कक्षा पहली से चौथी में अध्ययनरत थे उनका नाम कक्षा दूसरी से कक्षा 5वीं के रजिस्टर में अगली कक्षा में अंकित करके प्रवेश दिया जाएगा।
ऐसे विद्यालय जहां प्राथमिक के साथ-साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय भी संचालित हैं वहां जो विद्यार्थी गत वर्ष कक्षा 5वीं में अध्ययनरत थे उनका नाम इस वर्ष कक्षा 6वीं में दर्ज कर लिया जाएगा। वे प्राथमिक विद्यालय जिनके साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित नहीं है उनके प्रधान पाठक अपने विद्यालय के गत वर्ष कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के नाम उस उच्च प्राथमिक विद्यालय में दर्ज कराएंगे जहां पर सामान्य रूप से उस प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी कक्षा 5वीं पास करने के बाद प्रवेश लेते हैं।
इसी प्रकार समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जो विद्यार्थी कक्षा 6वीं एवं 7वीं में गत वर्ष अध्ययनरत थे उनके नाम इस वर्ष कक्षा 7वीं और 8वीं में दर्ज किए जाएंगे।
जिन विद्यालयों में उच्च प्राथमिक के साथ-साथ कक्षा 9वीं, कक्षा 10वीं की कक्षाएं भी लगती हैं वहां पर जो विद्यार्थी कक्षा 8वीं में अध्ययनरत थे उनके नाम कक्षा 9वीं में दर्ज कराए जाएंगे। ऐसे उच्च प्राथमिक विद्यालय जिनके साथ कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यालय उसी कैम्पस में नहीं है वहां के प्रधान अध्यापक अपने विद्यालय के उन विद्यार्थियों का नाम जो गत वर्ष कक्षा 8वीं में अध्ययनरत थे ऐसे हाई स्कूल में कक्षा 9वीं में दर्ज कराएंगे। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी सामान्य रूप से कक्षा 8वीं पास करने के बाद प्रवेश लेते हैं।
हाई स्कूल में जो विद्यार्थी कक्षा 9वीं में अध्ययनरत थे उनके नाम इस वर्ष कक्षा 10वीं के रजिस्टर में दर्ज कर लिए जाएंगे। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी स्कूलों में जो विद्यार्थी कक्षा 11वीं में अध्ययनरत थे उनके नाम इस वर्ष कक्षा 12वीं में दर्ज कर लिए जाएंगे।
कक्षा 11वीं में प्रवेश प्रक्रिया - क्योंकि कक्षा 11वीं के स्तर पर विद्यार्थियों को अध्ययन के स्ट्रीम की स्वतंत्रता होती है इसलिए कक्षा 11वीं में स्वमेव प्रवेश देना संभव नहीं होगा। इसके लिए प्रवेश के सभी हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्रवेश के लिए निःशुल्क फॉर्म स्कूलों के काउंटर पर 31 अगस्त तक उपलब्ध रहेंगे। विद्यार्थी यह निःशुल्क फॉर्म स्कूल के काउंटर से प्राप्त करके प्रवेश के लिए 31 अगस्त तक ही जमा कर सकेंगे। हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कक्षा 11वीं में प्रवेश इसके आधार पर दिया जाएगा। सभी स्कूल यह सुनिश्चित करेंगे कि फॉर्म वितरण और जमा करने के समय कोविड-19 से संबंधित राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी फिजिकल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजेशन आदि के समस्त मानकों का पूरी तरह पालन किया जाए।
कक्षा पहली में प्रवेश प्रक्रिया - प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक उस प्राथमिक विद्यालय के क्षेत्र में आने वाले आंगनबाड़ियों के रजिस्टर से ऐसे बच्चों की सूची बनाएंगे जिन्होंने 06 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। ऐसे सभी बच्चों को बिना किसी आवेदन के कक्षा पहली में प्रवेश दिया जाएगा।
प्रवासी मजदूरों के बच्चों को प्रवेश: कोरोना संक्रमण काल में बहुत सारे प्रवासी मजदूर अपने परिवारों के साथ अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ लौट कर आएं हैं। लौटने पर इन मजदूरों और उनके परिवारों को क्वॉरंटाईन सेंटरों में रखा गया था। जहां पर इन मजदूरों के बच्चों की सूची तैयार करा ली गई थी, जिसमें उनके गांव, बच्चों की आयु और कक्षा की जानकारी भी ली गई थी। इस सूची में शामिल सभी बच्चों को संबंधित ग्राम के स्कूलों में और संबंधित कक्षा में प्रवेश देने की कार्रवाई आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जाए। संबंधित स्कूल के रजिस्टर में इन बच्चों का नाम दर्ज करने के उपरांत इन बच्चों के माता-पिता को सूचित किया जाए कि उनके बच्चों का नाम संबंधित विद्यालय में दर्ज कर लिया गया है।
प्रदेश में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष तथा अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन,राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2019-20 के अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की सभी विषयों की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में आज यहां राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत यू.जी.सी. द्वारा जारी निर्देश के पालन में विद्यार्थियों को प्रश्न प्रत्र ऑनलाइन (ई-मेल आदि) पर भेजने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय कोविड-19 की महामारी के संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया है।
निर्णय लिया गया है कि प्रश्नों के उत्तर घर पर ही लिखने की समय-सीमा के साथ उत्तर भेजने की अंतिम तिथि निर्धारित की जाए। निर्धारित अंतिम तिथि तक विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन (निर्धारित ई-मेल आदि) अथवा परीक्षा केन्द्र पर स्पीड पोस्ट से पोस्ट करने का विकल्प दिया जाए। प्रेषित उत्तर पुस्तिका की पावती विद्यार्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे। किसी भी कारण से परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित अथवा जारी परीक्षाफल से असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने का एक अतिरिक्त अवसर दिया जाए। (इसके लिए स्थितियां सामान्य होने पर विश्वविद्यालयों द्वारा विशेष परीक्षा के आयोजन की व्यवस्था की जाए।)
इसके तहत स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए प्रथम, द्वितीय एवं अंतिम तीनों वर्ष की परीक्षाएं उपरोक्त पद्धति से आयोजित की जाएं। परीक्षा आयोजन के पूर्व सभी विद्यार्थियों के ई-मेल आदि की अधिकृत जानकारी संकलित कर ली जाए। परीक्षा आयोजन तिथि की सूचना पर्याप्त समय पूर्व दी जाए। व्यक्तिगत ई-मेल आदि के अतिरिक्त विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों की वेबसाइट एवं स्थानीय समाचार पत्रों में सूचना जारी की जाए। प्रथमतः स्वशासी महाविद्यालयों में परीक्षा आयोजित की जाए तथा परीक्षा के आयोजन में कठिनाई हो तो उनका निराकरण करते हुए शेष महाविद्यालयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाए। यथा संभव उपरोक्त परीक्षाओं का आयोजन माह सितम्बर 2020 तक पूर्ण किया जाए।
कोविड-19 के कारण विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया एवं क्लास रूम टीचिंग के बारे भी आवश्यक निर्णय लिया गया है। इसके तहत कक्षा 12वीं का स्टेट बोर्ड तथा सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। अतएव यू.जी. प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया एक अगस्त 2020 से प्रारंभ की जाए तथा अन्य कक्षाओं में प्रवेश पूर्ववर्ती कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात् 15 दिवस में पूर्ण किए जाएं। माह सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन शिक्षण प्रारंभ करते हुए कोविड-19 के संक्रमण की स्थितियां सामान्य होने की स्थिति में क्लासरूम शिक्षण प्रारंभ करने पर विचार किया जाए।
प्रदेश में 31 जुलाई के बाद भी 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा का संचालन जारी रहेगा। इस सेवा का संचालन करने वाली संस्था जीवीके-ईएमआरआई ने आगे भी इसके संचालन की सहमति दे दी है। निविदा के माध्यम से महतारी एक्सप्रेस के संचालन के लिए नई संस्था के चयन तक पूर्व में निर्धारित दर एवं शर्तो के अनुसार जीवीके-ईएमआरआई की सेवा अवधि बढ़ाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस सेवा के संचालन के लिए नई संस्था के चयन हेतु निविदा की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण जीवीके-ईएमआरआई संस्था द्वारा सेवा उपलब्ध कराने के संबंध में कुछ कठिनाईयो से विभाग को अवगत कराया गया है। इनमें से कुछ समस्याओं का निराकरण किया जा चुका है और कुछ पर निराकरण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में गर्भवती महिलाओं द्वारा स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं का लाभ लेने के लिए 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा संचालित है। प्रदेशभर में अभी 370 एम्बुलेंस का परिचालन रोज चौबीसों घंटे सेवा देने के लिए किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं से संबंधित किसी भी तरह की सहायता जैसे घर से अस्पताल, अस्पताल से घर, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रसव पूर्व जाँच, नसबंदी शल्य क्रिया के बाद घर पहुंचाने की सुविधा तथा एक वर्ष तक के बीमार नवजात शिशुओं के लिए महतारी एक्सप्रेस द्वारा परिवहन की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाती है। प्रदेश में प्रति 72 हजार की जनसंख्या पर एक महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध है। प्रत्येक एम्बुलेंस में एक ई.एम.टी. (Emergency Medical Technician) और एक ड्राइवर सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध रहते है।
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन एवं भण्डारण करने वालों पर सतत कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी राजनांदगांव श्री नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि 29 जुलाई 2020 कोआबकारी विभाग राजनांदगांव द्वारा आटरा से भकुर्रा मार्ग में नाका लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल हीरो ॥स्न स्रद्गद्यह्व3 वाहन क्रमांक सीजी 08 एजे 3249 में अवैध मदिरा परिवहन करते हुए कुमरदा थाना डोंगरगांव निवासी लोमेश रावटे एवं सुमित रावटे के पास 75 पाव देशी दारू संत्री नंबर 1 केवल महाराष्ट्र में विक्रय के लिए वैध का लेबल लगा प्रत्येक पाव में 180 एमएल कुल मात्रा 13.5 बल्क लीटर तथा मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है।
एक अन्य रेड कार्रवाई दौरान हाटबंजारी चौक में वाहन चेकिंग दौरान वाहन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 एके 9577 में 63 पाव देशी मदिरा संत्री नंबर वन महाराष्ट्र राज्य निर्मित अवैध मदिरा परिवहन करते हुए जोशी लमती थाना गेंदाटोला निवासी पीताम्बर निषाद को अवैध परिवहन करते हुए छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 34(2) 36 एवं 59क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई दौरान आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त चिचोला-अंबागढ़ चौकी श्री सीपी सिंह, आबकारी आरक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार झारिया, आबकारी आरक्षक श्री अनिल सिन्हा उपस्थित थे।
इसी तरह ग्राम बोदेला में अवैध मदिरा धारण करने पर बोदेला थाना तुमडीबोड निवासी ललित कुमार साहू को 92 पाव देशी दारू संत्री नंबर 1 केवल महाराष्ट्र में विक्रय के लिए वैध का लेबल लगा प्रत्येक पाव में 180 एमएल कुल मात्रा 16.56 बल्क लीटर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त राजनांदगांव (ब) निरूपमा लोन्हारे तथा आबकारी आरक्षक श्री लाल सिंह राजपूत व श्री संतोष अहिरवार उपस्थित थे।
पलारी थाना क्षेत्र के दतान रोड़ में दोस्तों के साथ घुमने निकली दो नाबालिग सगी बहनों से 11 लड़कों ने गैगरैप को अंजाम दिया है। प्रार्थी की शिकायत के बाद 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग हैं। कुछ माह पहले दोनों बहन अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकली थी। इस दौरान दतान रोड़ के पास 11 युवकों ने उनका रास्ता रोका और मारपीट करते हुये नाबालिग लड़कियों के साथ आए लड़कों को भगा दिया। इसके बाद सभी आरोपियों ने दोनों नाबालिगों को जान से मारने की धमकी देकर सूनसान जगह पर ले गए और बारी-बारी से उनके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।
बच्चियों ने आरोप लगाया हैं कि सामूहिक दुष्कर्म के दौरान आरोपियों ने उनका अश्लील वीडियों भी बनाई गई। वीडियों को सोशल मीडिया वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों द्वारा उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा था। इसी बात से परेशान होकर दोनों नाबालिग बच्चियों ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद मामले की शिकायत पलारी थाने में दर्ज कराई गई है। पलारी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत के बाद ही सभी 11 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और गैंगरेप के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: ३० जुलाई २०२०
रायपुर : 30/Jul/2020 🌎 छत्तीसगढ़ राज्य अन्त्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण🌍
स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के शासकीय निवास कार्यालय में आज छत्तीसगढ़ राज्य अन्त्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, उपाध्यक्ष-सुश्री नीता लोधी ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने श्री पाटिला और सुश्री नीता लोधी को नये दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन सहित श्री थानेश्वर पाटिला, श्री श्रीराम पप्पू बघेल और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
रायपुर : 30/Jul/2020 🌎छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने की सौजन्य मुलाकात🌍
नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से आज यहां उनके शासकीय निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री भुनेश्वर शोभाराम बघेल ने सौजन्य मुलाकात की। मंत्री डॉ. डहरिया ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्री भुनेश्वर शोभाराम बघेल, उपाध्यक्ष द्वय श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े एवं श्री किस्मत लाल नंद को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, राज्य अन्त्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, उपाध्यक्ष-सुश्री नीता लोधी, श्री थानेश्वर पाटिला, श्री श्रीराम पप्पू बघेल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
रायपुर : 30/Jul/2020 🌎मंत्री डॉ. डहरिया से छत्तीसगढ़ राज्य गौ-सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष ने की सौजन्य मुलाकात🌍
नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से आज यहां उनके शासकीय निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य गौ-सेवा आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष महंत रामसुन्दर दास ने सौजन्य मुलाकात की। मंत्री डॉ. डहरिया ने नवनियुक्त अध्यक्ष महंत रामसुन्दर दास को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
रायपुर : 30/Jul/2020 🌎 अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया🌍
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के निवास कार्यालय में आज अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री भुनेश्वर शोभाराम बघेल और उपाध्यक्ष द्वय श्री किस्मत लाल नंद एवं श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने अपने-अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी, अध्यक्ष अल्प संख्यक आयोग श्री महेन्द्र छाबड़ा, अनुसूचित जाति प्राधिकरण के सचिव और संभाग आयुक्त दुर्ग श्री जी.आर. चुरेन्द्र भी उपस्थित थे।
मंत्री डॉ. टेकाम ने प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को पदभार ग्रहण करने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नवनियुक्त सभी पदाधिकारी पूरी उर्जा और कर्तव्यनिष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपायुक्त दुर्ग श्री आर.के. खुटे ने बताया कि प्राधिकरण का मुख्यालय दुर्ग में रहेगा।
रायपुर : 30/Jul/2020 🌎मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री निषाद ने किया पदभार ग्रहण🌍
छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री एम.आर. निषाद ने रायपुर तेलीबांधा स्थित उपसंचालक कार्यालय मछली पालन कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, संचालक मछली पालन श्री वी.के. शुक्ला, सचिव मछुआ कल्याण बोर्ड श्री मनोज कुमार पैकरा, संयुक्त संचालक एन.एस. नाग, उपसंचालक श्री देव कुमार सिंह सहित श्री दिनेश फुटान, श्री गायत्री प्रसाद धीवर सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
नवनियुक्त अध्यक्ष श्री निषाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के माध्यम से मत्स्य व्यवसाय से जुड़े लोगों के हित के कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मछुआ समुदाय के साथ समाज के अन्य वर्गों के लोग जो मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उन्हें मछली पालन विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रम में से लाभांवित करने के साथ ही उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए मछुआ कल्याण बोर्ड कार्य करेगा। उन्होंने मछुआरों की बेहतरी एवं उनकी समस्याओं के निदान के लिए इस पेशे से जुड़े लोगों से सुझाव प्राप्त कर कार्ययोजना तैयार करने की भी बात कही। कार्यक्रम में संचालक मछली पालन श्री वी.के. शुक्ला ने कहा कि मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में मछुआरों के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रभावी से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर सर्वश्री हरिशंकर निषाद, बब्बन निषाद, झुमुक निषाद, संतोष निषाद, नरेश निषाद, गणेश केवट, श्रीमती गायत्री कैवर्त, श्रीमती लक्ष्मी पंडरिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रायपुर : 30/Jul/2020 🌎 राज्य में अब तक 542.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज🌍
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाये गये राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक राज्य में 542.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार आज 30 जुलाई को सवेरे रिकार्ड की गई वर्षा की जानकारी के अनुसार सरगुजा में 4.9 मिमी, बलरामपुर में 8.4 मिमी, जशपुर में 0.4 मिमी, कोरिया में 2.8 मिमी, बलौदाबाजार में 1.7 मिमी, महासमुंद में 7.0 मिमी तथा रायगढ़ में 0.2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। गौरेला-पेंड्रा-मारवाही में 5.1 मिमी, बस्तर में 7.8 मिमी, कोण्डागांव में 5.9 मिमी, कांकेर जिले में 1.2 मिमी, नारायणपुर में 3.4 मिमी तथा दंतेवाड़ा में 4.4 मिमी तथा सुकमा में 6.9 मिमी. औसत वर्षा आज रिकार्ड की गई।
रायपुर : 30/Jul/2020 🌎 31 जुलाई और 1 अगस्त की सुबह 10 बजे तक किराने की दुकान रहेंगी खुली 🌍
त्यौहारों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन वाले ईलाकों में 31 जुलाई और एक अगस्त की सुबह 6.00 बजे से सुबह 10.00 बजे तक किराने की दुकान खुली रखने के निर्देश जारी किए है। यह आदेश उन सभी क्षेत्रों पर लागू होगा जहां वर्तमान में जिला कलेक्टरों द्वारा आगामी 6 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन आदेश जारी किए गए है। इस दौरान लोगों को मास्क एवं सोशल-फिजिकल डिस्टेसिंग सहित जारी अन्य निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
महासमुन्द : 30/Jul/2020 🌎महासमुंद पुलिस की कार्यवाही🌍
आज दिनांक 30/7/ 2020 को आरोपी शुभंकर राय उर्फ सनी पिता विश्वजीत राय उम्र 25 वर्ष निवासी बागबाहरा के द्वारा अपने जुपिटर स्कूटी वाहन क्रमांक CG 06 GN 8470 में एक काले रंग के बैग में गोवा का 48 पौवा एवं सफेद थैले में 24पौवा नंबर 1 शराब कुल 12.960 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती ₹10080 को अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से उक्त शराब एवं जुपिटर वाहन क्रमांक CG 06GN 8470 कीमती 40000 रुपए को जप्त कर थाना तेंदूकोना में अपराध क्रमांक 57/20 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
सुकमा : 30/Jul/2020 🌎 क्वारंटाइन सेंटर में युवती ने CRPF जवान पर लगाया रेप का आरोप🌍
छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है।खबर है कि एक युवती ने सीआरपीएफ जवान पर रेप का आरोप लगाया है। मामले में आदीवासी समाज की शिकायत के आधार पर आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।मिली जानकारएी के अनुसार सीआरपीएफ जवान को मध्यप्रदेश के बालाघाट से लौटने के बाद दुब्बाटोटा क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था। इस दौरान क्वारंटाइन सेंटर के पास एक युवती को अकेली देखकर जवान की नियत बिगड़ गई और उसने युवती को हवस का शिकार बना लिया। मामले की जानकारी होने पर आदिवासी समाज ने दोरनापाल थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
रायपुर : 30/Jul/2020 🌎राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी कर दिए गए हैं।🌍
.
रायपुर : 30/Jul/2020 🌎 प्राथमिकता श्रेणी के एक और दो सदस्य वाले कार्डधारियों को अगस्त में मिलेगा निःशुल्क चावल🌍
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राथमिकता श्रेणी के एक और दो सदस्य वाले राशनकार्डधारी को अगस्त माह में निःशुल्क चावल प्राप्त होगा। साथ ही तीन और चार सदस्य वाले प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्डधारियों से मासिक पात्रता 35 किलो चावल का केवल 5-5 रूपए लिया जाएगा। इसी प्रकार पांच सदस्य वाले राशनकार्डों पर 35 किलो चावल का 15 रूपए लिया जाएगा। इस संबंध में आयुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संचालनालय द्वारा आज आदेश जारी कर राज्य के सभी कलेक्टरों को एक और दो सदस्य वाले राशनकार्डधारियों को निःशुल्क और तीन से ज्यादा सदस्य वाले राशनकार्डों पर निर्धारित शुल्क के अनुसार चावल वितरण कराने कहा गया है।
बेमेतरा : 30/Jul/2020 🌎 नांदघाट एवं मारो मे लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही🌍
निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकान खुला रखने के कारण दुकानदारों पर 21100रु. का जुर्माना लगाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ द्वारा निर्धारित समय के बाद भी दुकान खुला रखने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है। नवागढ़ मारो एवं नांदघाट के दुकानदारों के उपर यह जुर्माना लगाया गया। नवागढ़ मे 8000रु. एवं नगर पंचायत मुख्यालय मारो के दुकानदारों पर 2100रु. का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह नांदघाट मे 11000रु. का जुर्माना शामिल है। नांदघाट मे बस स्टैंड चौक मे राहगीरों को मास्क बांटकर कोरोना से बचने जागरुक किया गया, साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने की समझाईश दी जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा उपतहसील कार्यालय नांदघाट का औचक निरीक्षण कर न्यायालय के प्रकरणों का भौतिक सत्यापन किया गया।
बेमेतरा : 30/Jul/2020 🌎 परिवहन कार्यालय अब आईटीआई परिसर मे🌍
कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी बेमेतरा (छ.ग.) जो कि वर्तमान में कोबिया (बेमेतरा) स्थित राजस्व निरीक्षक के आवासीय भवन में संचालित हो रहा था। उक्त कार्यालय अब बेरला रोड स्थित पुराना कलेक्टर कार्यालय बेमेतरा (आई.टी.आई भवन ) में स्थानांतरित होकर संचालित किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले में वाहन संबंधी समस्त कार्य हेतु जिला परिवहन कार्यालय बेेमेतरा के नये भवन स्थान पुराना कलेक्टर कार्यालय बेमेतरा (आई.टी.आई. भवन) में संपर्क किया जा सकता है।
दुर्ग : 30/Jul/2020 🌎 सदर बाजार के नजूल भू-खण्ड की नीलामी की तिथि बढ़ी🌍
छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दुर्ग जिलेे में स्थित सदर बाजार पुराना बस स्टैण्ड दुर्ग में नजूल शीट क्रं. 46 ए भूखण्ड क्रं. 16 एवं 18 कुल क्षेत्रफल 3602 वर्ग फीट भाग का आबंटन बिक्री /खुली नीलामी पद्धति से किया जाना था। जिसका 31 जुलाई 2020 को किए जाने हेतु प्रकरण क्रं. 78 अ 20(1) वर्ष 2019-20 संस्थित किया गया है। जिले में कोविड 19 के कारण 23 जुलाई से लॉक डाउन प्रभावशील है, जो कि 6 अगस्त तक प्रभावशील होने के कारण उक्त भूखंड के नीलामी हेतु आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तथा नीलामी तिथि 31 जुलाई में संशोधन करते हुए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त एवं नीलामी तिथि 11 अगस्त किया गया है।
अंबिकापुर : 30/Jul/2020 🌎 अवैध रेत परिवहन करते दो मिनी ट्रक जप्त : लखनपुर में मास्क नही पहने वाले 102 लोगो पर चालानी कार्यवाह🌍
लखनपुर के तहसीलदार श्रीमती शिवानी जायसवाल ने बताया है कि गुरुवार को दोपहर में निगरानी के दौरान दो मिनी ट्रक में अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि एक ट्रक सिलफिली निवासी श्री काशी पंडो तथा दूसरी ट्रक अम्बिकापुर निवासी श्री दीपक अग्रवाल की है। दोनों ट्रकों के द्वारा रेन्ड नदी से अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था।
तहसीलदार ने बताया कि लखनपुर नगर पंचायत में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु लगाए गए प्रतिबंध अवधि में नियमो का पालन नही करने वालों से चालानी कारवाही की जा रही है। गुरुवार को मास्क नही पहनने वाले 102 लोगों से चालानी कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर सख्त निगरानी रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
कवर्धा : 30/Jul/2020 🌎 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक और रजवाड़ा किंग युवा मंडल और युवती मंडल सिल्हाटी ने किया पौधारोपण🌍
नेहरू युवा केंद्र कवर्धा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के कुशल नेतृत्व में ब्लाक सहसपुर लोहारा के ग्राम सिल्हाटी में युवा मंडल और युवती मंडल के सहयोग से पौधारोपण पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती मंजू बंगाली, जनपद उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत सिलहटी के सरपंच श्री अल्ताफ कुरेशी, श्री शरद बंगाली सदस्य शाला प्रबंधन श्री हनुमान यदु, संकुल प्रभारी, श्री विनोद गुप्ता, शिक्षक श्री बलियार उईके, लतीफ कुरेशी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत गांव के तालाब किनारे स्कूल के बाउंड्री वाल किनारे अन्य सार्वजनिक स्थान पर नीम, आम, अमरूद अन्य प्रजाति के पौधे रोपण किया। इस अवसर पर रजवाड़ा किंग युवा मंडल के अध्यक्ष श्री गिरधारी ठाकुर सचिव प्रेमराज खुसरो, सदस्य पेखन पटेल, खुमान सिन्हा, कुणाल खुसरो, राहुल, सनी सोनी मिनेश, वासुदेव पटेल, मेघ श्याम ठाकुर, आशीष, मुकेश युवती मंडल, हेमलता सेन, योगिता ठाकुर, करुणा खुसरो, शीतला खुसरो, हेमा सोनी भवानी, मनाली, नेहा मरकाम तथा ग्राम वासी उपस्थित थे।
राजनांदगांव : 30/Jul/2020 🌎 क्षेत्रीय समन्वयक एनआरएलएम श्री बंजारे की संविदा सेवा समाप्त🌍
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के क्षेत्रीय समन्वयक एनआरएलएम श्री सौरभ कुमार बंजारे को विŸाीय अनियमितता एवं पद का दुरूपयोग किए जाने के कारण संविदा सेवा समाप्त करने हेतु नोटिस जारी किया है। श्री बंजारे के विरूद्ध छŸाीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विकासखंड डोंगरगढ़ में जय माँ शीतला स्वसहायता समूह ग्राम मोतीपुर को चैन लिकिंग तार (फैंसिंग तार) बनाए जाने के लिए संकुल स्तरीय संगठन से ऋण स्वरूप प्रदान राशि में हेराफेरी की शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच प्रतिवेदन के अनुसार श्री सौरभ कुमार बंजारे द्वारा विŸाीय अनियमितता एवं पद का दुरूपयोग किया गया है। नियमानुसार चैन लिंकिंग तार गतिविधि के लिए सामग्री का क्रय संबंधित स्वसहायता समूह द्वारा किया जाना था। लेकिन श्री बंजारे द्वारा इस कार्य के लिए स्वसहायता समूह से नगद राशि लिया गया, जो अनुचित तथा विŸाीय अनियमितता की श्रेणी में आता है।
प्राप्त जानकारी अनुसार श्री सौरभ कुमार बंजारे के विरूद्ध पूर्व में भी शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर उनकों लिखत एवं मौखिक रूप से चेतावनी दिया गया था। कलेक्टर श्री वर्मा ने छŸाीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के नियमों एवं प्रावधानों के तहत एक माह का नोटिस प्रदान करते हुए 29 अगस्त 2020 से श्री सौरभ कुमार बंजारे की संविदा सेवा समाप्त कर दी है।
सूरजपुर : 30/Jul/2020 🌎 नगरीय निकाय,जनपद मुख्यालय एवं षिवनन्दनपुर क्षेत्र में संचालित देषी एवं विदेषी मदिरा दुकान रहेंगी बंद🌍
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के आदेषानुसार, संक्रामक बीमारी नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए कड़े सामाजिक अलगाव के उपयोग को अपनाना उचित एवं आवश्यक प्रतीत होने पर उक्त परिस्थितियों को
दृष्टिगत रखते हुए जिले के संपूर्ण नगरीय निकाय क्षेत्र, समस्त जनपद मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत षिवनन्दपुर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए इन क्षेत्रों में अनेक सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।
इसी क्रम में कलेक्टर श्री शर्मा के द्वारा आदेष जारी कर जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र, नगर पालिका सूरजपुर में संचालित देशी एवं विदेषी मदिरा दुकान इसी प्रकार नगर पंचायत प्रतापपुर के विदेशी मदिरा दुकान, नगर पंचायत भटगांव के विदेशी मदिरा दुकान, नगर पंचायत प्रेमनगर के विदेशी मदिरा दुकान, देषी व विदेषी मदिरा दुकान षिवनन्दनपुर, विदेषी मदिरा दुकान रामानुजनगर, विदेषी मदिरा दुकान भैयाथान 30 जुलाई से 6 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे। केवल ऑनलाईन आर्डर पर सामाजिक दूरी के सिद्धांतो का पालन करते हुए मदिरा की होम डिलीवरी की अनुमति होगी । उक्त दुकानों से मदिरा की होम डिलीवरी के लिए सायं 05 बजे से सायं 07 बजे तक का समय नियत किया गया है।
सूरजपुर : 30/Jul/2020 🌎 रामानुजनगर के ग्राम-पटना को कंटेनमेंट जोन किया गया घोषित🌍
संयुक्त कलेक्टर श्री षिव बनर्जी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार रामानुजनगर के ग्राम पटना में एक व्यक्ति 29 जुलाई 2020 को कोविड-19 के धनात्मक मरीज पाये जाने के फलस्वरूप संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु रामानुजनगर के ग्राम-पटना को पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं जिसमें उत्तर दिषा में पटना पारा व उदयपाल सिंह का मकान तक, दक्षिण में करमू सिंह का घर एवं पटना साल्ही मुख्य मार्ग तक पूर्व में खेत खार क्षेत्र तक, पष्चिम में बाजारपारा व देवचंद सिंह का मकान तक के क्षेत्र सम्मिलित हैं।
उक्त कन्टेंनमेंट जोन के लिए श्रीमती माधुरी अचला, नायब तहसीलदार, रामानुजनगर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। श्रीमती माधुरी अचला, अपने मार्गदर्षन में कंटेन्टमेंट सेंटर की निगरानी हेतु 24 घंटे सातांे दिन राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी. का पालन कराना सुनिश्चित करेंगी।
उक्त कन्टेन्मेंट सेंटर में फिजिकल एवं सोशल डिस्टेंसिग तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। श्रीमती माधुरी अचला, के मार्गदर्षन में षिफ्टवाईज कार्य करने के लिए सहायक के रूप में श्री नर्मदा प्रसाद सिंह, करारोपण अधिकारी, जं.प. रामानुजनगर, श्री धनंजय दुबे, पटवारी, तहसील-रामानुजनगर, श्री दुलार राम, सचिव, ग्राम पंचायत पटना को नियुक्त किया गया हैं।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के द्वारा अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम उदयपुर में 01 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि होने पर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेमेंट क्षेत्र में सभी दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैंपल इत्यादि जांच हेतु लिया जाएगा।
अंबिकापुर : 30/Jul/2020 🌎 अम्बिकापुर के वार्ड क्रमांक 42, 21 एवं 15 कंटेन्मेंट जोन घोषित🌍
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के द्वारा सरगुजा जिले के नगरपालिक निगम अम्बिकापुर के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 42 दर्रीपारा में 1, वार्ड क्रमांक 21 बौरीपारा शिकारी रोड में 1 एवं वार्ड क्रमांक 15 जोड़ा पीपल के पास में 01 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि होने पर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेमेंट क्षेत्र में सभी दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैंपल इत्यादि जांच हेतु लिया जाएगा।
जगदलपुर : 30/Jul/2020 🌎 एरण्डवाल के शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन करने आवेदन आमंत्रित🌍
अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तोकापाल द्वारा विकासखंड तोकापाल के ग्राम पंचायत एरण्डवाल स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक लेम्पस तोकापाल के द्वारा 04 से अधिक राशन दुकान का संचालन किए जाने के कारण 27 जुलाई 2020 को छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका 9 (4) के तहत् ग्राम पंचायत एरण्डवाल के राशन दुकान का आबंटन निरस्त किया गया है। फलस्वरूप उक्त ग्राम पंचायत स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन करने हेतु आबंटन किया जाना है।
विकासखंड तोकापाल ग्राम पंचायत एरण्डवाल स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु इच्छुक पंजीकृत सहकारी समितियां, ग्राम पंचायत, महिला समूह और वन सुरक्षा समिति द्वारा 31 जुलाई से 10 अगस्त 2020 तक कार्यालयीन अवधि में आवश्यक संपूर्ण दस्तावेज़ सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तोकापाल में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।