अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: ३० सितम्बर २०२०
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति से प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की है.जिसमें नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों और प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों के नाम शामिल है.
काफी इन्तजार के बाद आख़िरकार भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गयी है .प्रदेश कार्यसमिति सदस्य में रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, सरोज पांडे, रामविचार नेताम समेत 40 नेताओं को अलग-अलग जिले में जगह मिली है.जिसके अध्यक्ष विष्णुदेव साय और उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा बनाए गए हैं.प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय बने है.नलीनेश ठोकने मीडिया प्रभारी बनाये गए है.सूची में प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य में 36 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश स्थाई आमंत्रित सदस्य में 83 नेताओं को जगह मिली है.देखिये पूरी सूची
अब NHM कार्यकर्त्ता के बाद डॉक्टर्स , मेडिकल कॉलेज के संविदा डॉक्टरों ने काली पट्टी लगाकर किया प्रदर्शन, चेतावनी देते हुए कहा- जरूरत पड़ने पर रोक सकते हैं इलाज
एनएचएम कार्यकर्ताओं की हड़ताल खत्म होते ही मेडिकल कॉलेज के संविदा डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है। बताया जा रहा है कि संविदा डॉक्टरों ने वेतन विसंगती को लेकर प्रदर्शन किया है और विरोध में काली पट्टी लगाकर विरोध जता रहे हैं। इस प्रदर्शन में हॉस्पिटल के सभी विभागों के संविदा डॉक्टरों ने हिस्सा लिया है और चेतावनी देते हुए कहा है कि जरूरत पड़ने पर इलाज रोक सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के संविदा डॉक्टरों ने वेतन विसंगती को दूर करने की मांग को लेकर काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन में मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों के डॉक्टरों ने हिस्सा लिया है। वहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि जरूरत पड़ने पर इलाज रोक सकते हैं।
बता दें कि बीते दिनों नियमीतिकरण की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया था। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की अपील के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दिया था और काम पर लौट गए थे।
कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में बिलासपुर जिला छत्तीसगढ़ में अव्वल नंबर पर है। बिलासपुर जिले में कोविड-19 के 82 प्रतिशत मरीज स्वस्थ्य हो गये। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
जिले में कोरोना मरीज के रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पिछले रिपोर्ट में बिलासपुर जिला 75 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर था। कल 28 सितम्बर को जारी रिपोर्ट के अनुसार रिकवरी रेट में जिला का पहला स्थान है। जिले में 7 हजार 234 कोविड-19 पाॅजीटिव मरीजों में से 5 हजार 968 मरीज पूर्णत स्वस्थ्य हो गये। जिनमें 2 हजार 383 मरीज अस्पतालों से स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए तथा होम आईसोलेशन में रहने वाले 3 हजार 585 मरीज भी पूर्णत स्वस्थ्य हो गये है।
रिकवरी दर में लगातार वृद्धि पर कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस उपलब्धि में स्वास्थ्य विभाग का अहम येागदान है। सरकारी एवं निजी अस्पताल अपना सम्पूर्ण योगदान दे रहे हैं तथा पुलिस प्रशासन और आम जनता की भी इसमें सराहनीय भूमिका है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, मास्क के उपयोग के लिए जन जागरूकता हेतु भी लगातार प्रयास किये जा रहे है। जिससे कोरोना संक्रमण में रोकथाम हो सके। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अस्पताल और होम आईसोलेशन से बचने के लिए प्रशासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करे।
कलेक्टर ने कहा कि जिले को कंटेनमेंट क्षेत्र से विमुक्त कर दिया है लेकिन हमे सर्तक रहना होगा और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी जरूरी सुरक्षा उपाय करने होंगे।
मरवाही उप चुनाव में भी चित्रकोट दंतेवाड़ा की तरह कांग्रेस की होगी बड़ी जीत,मरवाही उपचुनाव की तिथी की घोषणा होते ही भाजपा ने हार स्वीकार कीः धनंजय सिंह ठाकुर
मरवाही उप चुनाव की तारीख की घोषणा का कांग्रेस ने स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के जन हितेषी कार्यों, किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ धान की कीमत 2500 रुपया क्विंटल, जेलों में बन्द निर्दोष आदिवासियों को बाहर निकालना, आदिवासियों की जमीन लौटाना, तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 से बढ़ाकर 4000 रुपया मानक बोरा, 31 वनोपज की समर्थन मूल्य में खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से धान खरीदी की अंतर राशि एवं मक्का व गन्ना उत्पादक किसानों को लाभान्वित करना और आने वाले दिनों में दलहन, तिलहन एवं भूमिहीन किसानों को भी जोड़ कर लाभ पहुंचाना गोधन न्याय योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित अनेक सफल जनहितैषी योजनाओं, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को जिला का दर्जा एवं पेण्ड्रा-गौरेला को नगर पालिका सहित अनेक विकास कार्यो की सौगात दी गयी है और कांग्रेस के रीति नीति सिद्धांतों पर मरवाही की जनता मुहर लगाएगी। मरवाही की जनता ने हमेशा कांग्रेस के रीति नीति सिद्धांतों पर भरोसा किया है विश्वास किया है। कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के बाद हुए दो उपचुनाव, नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली जीत की तरह ही मरवाही उपचुनाव में भी कांग्रेस ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करायेगी।
मरवाही उपचुनाव की तिथी की घोषणा होते ही भाजपा ने हार स्वीकार कीः धनंजय सिंह ठाकुर
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सांसद सुनील सोनी के बयान में मरवाही उपचुनाव की तिथी की घोषणा होते ही भाजपा की हार की स्वीकृति झलक रही है। मरवाही उपचुनाव के पहले हुये दो उपचुनाव चित्रकोट एवं दंतेवाड़ा की जनता ने भाजपा को नकार दिया। अब मरवाही उपचुनाव में भी भाजपा की करारी हार सुनिश्चित है। ऐसे में भाजपा के नेता चुनाव तिथी घोषित होती ही मरवाही उपचुनाव में मिलने वाली करारी हार के लिये अभी से बहाना बनाना शुरू कर दिये है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आरपी सिंह ने रायपुर सांसद सुनील सोनी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कोरोना का डर दिखाकर किसान मुक्त भारत बनाने का सपना अधूरा ही रहेगा। क्या पूरे देश में कोरोना का कहर मोदी जी की कृपा से सिर्फ इसलिए फैलाया गया था ताकि मोदी के तानाशाही और मनमाने फैसलों को जनता के ऊपर थोपा जा सके। किसानों को अपनी ही जमीन पर गुलाम और मजदूर बनाने का भाजपा का मंसूबा अधूरा ही रहेगा क्योंकि कांग्रेस पार्टी इसे किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि अपनी फसल को किसान पूरे देश में कहीं भी बेचने के लिए तो पहले ही स्वतंत्र था फिर इस कानून को बनाने की आवश्यकता क्यों पड़ी सुनील सोनी को इस बात का जवाब देना चाहिए।
एक सबसे बड़ा झूठ एमएसपी के नाम पर जो देश के प्रधानमंत्री से लेकर रायपुर के सांसद सुनील सोनी तक कह रहे हैं वह एमएसपी के बारे में है अगर इस कानून में एमएसपी देने की मंशा होती तो कम से कम अध्यादेश और बाद में बिल और अब कानून में एमएसपी शब्द का जिक्र क्यों नहीं है? अगर मोदी सरकार की मंशा एमएसपी देने की है तो इसे नए कृषि कानून में शामिल करते हुए एम एस पी देना किसानों का अधिकार बना दीजिए। जो भी खरीदार एमएसपी से कम दर पर किसानों का उत्पाद खरीदेगा उसके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही की जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं करते हुए किसानों को उनकी जमीन पर गुलाम और मजदूर कैसे बना दिया जाए इस बात का कुचक्र रचा जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने सांसद सुनील सोनी से सवाल पूछा है अगर दूसरे राज्यों के किसान छत्तीसगढ़ में आकर अपना धान बेचेंगे तो यहां का किसान कहां जाएगा? क्या दूसरे राज्यों के किसान आकर अपना धान छत्तीसगढ़ में बेचे सांसद सुनील सोनी और भारतीय जनता पार्टी इसका समर्थन करती है? सुनील सोनी जी को पढ़ना चाहिए आज ही के अखबार में यह समाचार भी प्रकाशित हुआ है कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के किसानों का धान भाजपा शासित हरियाणा में खरीदने से मना कर दिया है सुनील सोनी जी का इस बारे में क्या विचार है जवाब अवश्य देना चाहिए प्रदेश के किसान जानना चाहते हैं।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस भारतीदासन और पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अनावश्यक अपने घर से बाहर न निकले। किसी काम से बाहर जाने पर मास्क पहन कर जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने एक सप्ताह के लॉकडाउन का पालन करने पर आमनागरिकों का आभार माना है।
कलेक्टर और एसपी ने अपने अपील में कहा है कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को बाधित करने हेतु एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया था। जिसको आप सभी का भरपूर सहयोग रहा है और उम्मीद है कि इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे,लेकिन हम सभी की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि लॉकडाउन हटने के बाद प्रशासनिक नियंत्रण में ढील होने के बाद हमें आत्म नियंत्रण एवं जागरूकता के माध्यम से कोरोना के संक्रमण से बचना होगा।
उन्होंने कहा है कि आपकी थोड़ी सी असावधानी आपके हंसते खेलते परिवार एवं अतिप्रियजनों के लिए अत्यंत घातक हो सकती है एवं जानलेवा हो सकती है। जैसा कि आप जानते हैं कि यह महामारी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता से जुड़ी हुई है,कमजोर प्रतिरोधक क्षमता एवं असाध्य बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए यह महामारी जानलेवा सिद्ध हो रही है।अतः अपने परिवार एवं समाज की बेहतरी के लिए अभी भी उतना ही घर से बाहर निकले जितना कि अत्यंत आवश्यक हो और पूर्ण सुरक्षा के साथ ही निकले।
मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग ही वर्तमान में कोरोना से बचाव के साधन है।
कलेक्टर डॉ भारतीदासन और एसपी श्री यादव ने आमनागरिकों से कहा है आपके सहयोग से ही इस महामारी पर हम विजय प्राप्त करेंगे इसलिए व्यक्तिगत एवं समाज हित में आप सभी आत्म नियंत्रण के साथ प्रशासन का सहयोग करें। शासन एवं प्रशासन के सभी अंग सदैव आपकी सेवा एवं सुरक्षा हेतु कटिबद्ध है।
संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव तथा कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने आज बैकुंठपुर स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय परिसर में अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस 108 को हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा में समर्पित किया। कोविड-19 कोरोना वायरस के इस संक्रमण के दौर में कोरिया जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार करते हुए जिले वासियों को नई एडवांस लाइफ सिस्टम वाली एम्बुलेंस 108 की सौगात मिली है।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती सिंहदेव ने कहा कि नई एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस दिए जाने से आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को और बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित यह एम्बुलेंस क्रिटिकल मरीजों के लिए अत्याधिक सहायक सिद्ध होगी। यह जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु बेहद महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सीएमएचओ ने एम्बुलेंस की जानकारी देते हुए बताया कि यह एडवांस एम्बुलेंस वेन्टीलेटर, आक्सीजन, कार्डिकयक मॉनिटर, प्लस आक्सिमिटर जैसे अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित वातानुकूलित एम्बुलेंस है। किसी भी क्रिटिकल परिस्थिति में मरीज को हॉस्पिटल लाने के दौरान उनकी जान बचाने में यह एम्बुलेंस अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। एम्बुलेन्स में 2 ट्रेंड ईएमटी और पायलट का स्टाफ 24 घंटे अपनी ड्यूटी देंगे।
’विश्व हृदय दिवस पर विधायक एवं कलेक्टर ने लोगों से की स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील’
आज विश्व हृदय दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर बैकुंठपुर विधायक श्रीमती सिंहदेव एवं कलेक्टर श्री राठौर ने जिले के सभी लोगों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने सभी जिलेवासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन करने की भी अपील की है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला कार्यालय बिलासपुर के कक्ष क्रमांक 25 में सहायता एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07752-251000 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी श्री मनोज केसरिया डिप्टी कलेक्टर हैं। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा। जिसके लिए 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।
नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रीमती धारा वर्मा राजस्व निरीक्षक पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में कार्य करेंगी। उनका मोबाईल नंबर 94060-15633 है। इसी तरह श्री हरीलाल यादव सहायक गे्रड-3, श्री आकाश तिवारी सहायक गे्रड-3, श्री जगत सिंह सहायक गे्रड-3, श्री अवधेश चतुर्वेदी सहायक गे्रड-3 कक्ष में उपस्थित रहेंगे।
प्रतिदिन दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक श्रीमती मीनाक्षी तिवारी राजस्व निरीक्षक पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में कार्य करेगी। उनका मोबाईल नंबर 93035-57267 है। उनके साथ श्री किसन लाल राठौर सहायक ग्रेड-3, श्री सुरेश ठाकुर सहायक ग्रेड-3, श्री यु.जी. कामडे सहायक ग्रेड-2 एवं श्री अशीत कुमार यादव सहायक ग्रेड-3 कक्ष में उपस्थित रहेंगे।
इसी प्रकार रात की पाली में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक श्रीमती ममता तिर्की राजस्व निरीक्षक, पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। उनका मोबाईल नंबर 83543-67677 है। उनके साथ श्री गोवर्धन यादव सहायक ग्रेड-3, श्री राजेश कुमार गुप्ता सहायक गे्रड-3, श्री गोविंद दास वैष्णव सहायक ग्रेड-3, श्री मोहन साहू सहायक ग्रेड-2, श्री जय कुमार पाण्डेय सहायक ग्रेड-3 और श्री राजेश सिंह श्रीवास सहायक ग्रेड-3, कक्ष में उपस्थित रहेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ : प्रेस कांफ्रेंस , दिनांक 29.09.2020
मुख्यनिर्वाचनपदाधिकारीछत्तीसगढ़:
प्रेसविज्ञप्ति, दिनांक29.09.2020
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24-मरवाही के लिए उप निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।
मरवाही विधानसभा की सीट अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए आरक्षित है।
निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिसके अंतर्गत मरवाही विधानसभा क्षेत्र शामिल है , में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील कर दी गई है।
निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही(अजजा) में निम्नानुसार उप-निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाएंगे:-
निर्वाचनकार्य
निर्धारिततिथि
अधिसूचना का प्रकाशन
09.10.2020 शुक्रवार
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि
16.10.2020 शुक्रवार
नामांकन पत्रों की संवीक्षा
17.10.2020 शनिवार
नाम वापसी की तिथि
19.10.2020 सोमवार
मतदान की तिथि
03.11.2020 मंगलवार
मतगणना की तिथि
10.11.2020 मंगलवार
तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा
12.11.2020 गुरुवार
A.मतदानकेंद्र:-
विधानसभा क्षेत्र में 237 मूल मतदान केंद्र एवं 49 सहायक मतदान केंद्रों सहित कुल 286 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित है।विधानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान मतदान केंद्रों की संख्या 237 थी।
विधानसभा क्षेत्र में 126 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश अनुसार मतदान केंद्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या को 1000 तक सीमित किया गया है।
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र को मतदान दिवस के 1 दिन पूर्व सैनिटाइज किया जाएगा।
मतदाताओं की पहचान मुख्यतः मतदाता फोटो परिचय पत्र एवं आयोग द्वारा मान्य किए गए अन्य दस्तावेजों के माध्यम से ही किया जा सकेगा।
सभी मतदान केंद्रों स्थल में प्रवेश द्वार पर साबुन एवं पानी की व्यवस्था हाथ धोने के लिए तथा पोलिंग बूथ में प्रवेश करने के पूर्व हाथों को सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है।
मतदान केंद्र में थर्मल स्कैनर की भी व्यवस्था की गई है मतदान करने वाले प्रत्येक मतदाता की थर्मल टेस्टिंग भी की जाएगी यदि उन का तापमान निर्धारित तापमान से अधिक मिलता है तो उन्हें अन्य मतदाताओं के मतदान करने के बाद मतदान समाप्ति समय के एक घंटे पूर्व मतदान करने दिया जाएगा। ऐसे मतदाता को मतदान समाप्ति हेतु निर्धारित समय के पूर्व पुनः मतदान केंद्र में पहुंचना अनिवार्य होगा।
मतदान हेतु कतार में लगे मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करवाने के उद्देश्य से प्रत्येक मतदान केंद्र में जमीन पर निश्चित दूरी पर वर्गाकार चिन्हित किया जाएगा, जिसमें मतदाता खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करेंगे।
मतदान करने हेतु आने वाले प्रत्येक मतदाता को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
प्रत्येक मतदाता को मतदान करने के लिए ग्लब्ज प्रदान किया जाएगा।
कोरोना संक्रमित/ संदिग्ध(प्रमाणित) मतदाता, दिव्यांग (PwD) मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है।
B.निर्वाचकनामावली:-
दिनांक 01.01.2020 को अर्हता तिथि मानते हुए तैयार अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज मतदाता और सतत अद्यतीकरण के दौरान जुड़े मतदाता इस निर्वाचन में मतदान कर सकेंगे। वर्तमान में सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-24 मरवाही (अजजा) हेतु उप निर्वाचन के लिए तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने की कार्यवाही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के स्तर पर नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक की जाएगी, परंतु इसके लिए आवेदक को निर्धारित समय पूर्व आवेदन करना होगा.
वर्तमान स्थिति में निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 190907 है जिनमें से 93694 पुरुष मतदाता, 97209 महिला मतदाता तथा 04 तृतीय लिंग मतदाता हैं।
विधानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान कुल मतदाताओं की संख्या 184021 थी। इस प्रकार मतदाताओं की संख्या में 6886 की वृद्धि हुई है।
चिन्हांकित दिव्यांग (PwD) मतदाताओं की संख्या 1813 है।
कुल मतदाताओं में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 4211 है।
80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1461 है, जिनमें 483 पुरूष एवं 978 महिलाएं हैं ।
इस विधानसभा क्षेत्र में शहरी मतदाता नहीं है। सभी मतदाता ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित है।
सेवा मतदाताओं की संख्या 201 है। सभी सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक (ETPBMS) माध्यम से डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे।
C.नाम-निर्देशनव्यस्था:-
विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा चुका है।
निर्वाचन हेतु पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की जा रही है।
अभ्यर्थियों को online नाम निर्देशन पत्र एवं शपथ पत्र भरकर उसका प्रिंट आउट निकाल कर हस्ताक्षर/ शपथपत्र को notarization पश्चात हार्ड कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है।
नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल दो ही व्यक्ति रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं, पहले इसकी संख्या चार थी।
रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में केवल दो वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी, पहले यह संख्या तीन थी।
D.प्रचार-प्रसार:-
विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए स्वीप शाखा के माध्यम से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से भी मतदाताओं को जागरूक करने में आवश्यक सहयोग की अपेक्षा है।
डोर टू डोर प्रचार के दौरान उम्मीदवार सहित केवल पांच व्यक्ति (सुरक्षाकर्मी यदि कोई, को छोड़कर) ही उपस्थित रह सकेंगे।
रोड शो के लिए रैली में उपयोग किए जाने वाले अधिकतम वाहनों की संख्या (सुरक्षा वाहन, यदि कोई हो, को छोड़कर) 5 होगी, पहले यह संख्या 10 थी।
दो रैलियों के बीच में कम से कम आधा घंटे का अंतराल होगा, पहले यह 100मीटर की दूरी पर होता था।
सभी तरह की सभाएं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व से चिन्हांकित स्थान पर ही किया जा सकेगा एवं सभाओं में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा।
E.आदर्शआचारसंहिता:-
विधानसभा क्षेत्र -24 मरवाही विधानसभा के लिए उपनिर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला गौरेला -पेंड्रा -मरवाही में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण जिला अंतर्गत शासकीय खर्च में लगाये गये समस्त होर्डिंग व प्रचार सामग्री हटा दिए जाएंगे ।
निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला अंतर्गत कल्याणकारी घोषणा/ कार्यों पर प्रतिबंध के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश लागू होंगे ।
शासकीय खर्च पर कोई भी विज्ञापन जारी नहीं किया जाएगा।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28-क के अधीन निर्वाचनों के संचालन के लिए नियोजित समस्त अधिकारी कर्मचारी परिणाम घोषित होने तक निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर समझे जाएंगे और उस समय तक निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण और अनुशासन के अधीन रहेंगे।
निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के पश्चात शासन के सभी विभागों और जनप्रतिनिधियों से आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है। इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर उसे गंभीरता से लिया जाएगा।
यदि कोई मंत्री निर्वाचन के कार्य से विधानसभा क्षेत्र-24 मरवाही में भ्रमण करते हैं, तो शासकीय कर्मचारी तथा अधिकारी उनके कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होंगे। इन कार्यक्रमों में केवल वही अधिकारी सम्मिलित होंगे, जिन्हें ऐसी सभा के आयोजन में कानून व्यवस्था के लिए, सुरक्षा के लिए या वीडियोग्राफी एवं व्यय के मूल्यांकन के लिए तैनात किया गया हो, अन्य किसी अधिकारी या कर्मचारी को ऐसे आयोजन में शामिल नहीं होना चाहिए।
निर्वाचन अभियान में लाउडस्पीकर का उपयोग सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है । विधानसभा क्षेत्र-24,मरवाही में निर्वाचन प्रयोजनों के लिए आम सभाओं के दौरान स्थिर दशा में अथवा किसी भी प्रकार के वाहनों मे लगाए गए लाउडस्पीकर या किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे के प्रतिबंधित रहेगा ।
विधानसभा क्षेत्र-24,मरवाही में सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों तथा निजी भवनों में भवन मालिक की अनुमति के बिना निर्वाचन के प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अथवा प्रत्याशी निर्वाचन संबंधी पोस्टर लगाना एवं नारा लिखने की कार्यवाही प्रतिबंधित है।
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी उसके निर्वाचन अभिकर्ता या उसके किसी समर्थक को रु 50,000 से अधिक नकद राशि अपने साथ रखने की अनुमति नहीं होगी
विधानसभा क्षेत्र-24 मरवाही के स्थानीय निकायों, शासकीय उपक्रम सहकारी संस्थाओं आदि के वाहनों के उपयोग पर प्रतिबंध: निर्वाचन की घोषणा से निर्वाचन के परिणाम घोषित होने तक केंद्र व राज्य शासन के उपक्रम, संयुक्त क्षेत्र के उपक्रमों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों, नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत एवं विपणन बोर्ड, कृषि उपज मंडी समिति, प्राधिकरणों या अन्य ऐसे निकाय जिनमें सरकारी वाहनों की उपलब्धता है, के वाहनों के उपयोग को प्रतिबंधित किया जाएगा।
आदर्श आचार संहिता अवधि के दौरान संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही की जावेगी। इसके तहत सार्वजनिक संपत्ति में किसी भी प्रकार का दीवार लेखन ,पोस्टर/ पेपर चिपकाना, कटआउट लगाना, होर्डिंग/ बैनर लगाना या अन्य किसी प्रकार से संपत्ति विरूपण नहीं किए जाने हैं।
आदर्श आचरण संहिता लागू होने की तिथि से होर्डिंग/ विज्ञापन जो लोक धन एवं सार्वजनिक संपत्तियों पर लगाए गए हो, आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन माना जाएगा ।
उप निर्वाचन की घोषणा के त्वरित उपरांत जिला अंतर्गत सभी शासकीय कार्यालय के वेबसाइट से जनप्रतिनिधियों के फोटोग्राफ्स तत्काल हटाए जाने के निर्देश प्रसारित कर दिए गए हैं
F. निर्वाचनव्ययअनुवीक्षण:-
राज्य विधान सभा हेतु अभ्यार्थियों की खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख निर्धारित की गई है
निर्वाचन हेतु अभ्यर्थी को एक पृथक बैंक अकाउंट नामांकन दाखिल करने के कम से कम 1 दिन पूर्व खोलना होगा एवं नामांकन पत्र दाखिल करते समय अभ्यर्थी को इस पृथक बैंक अकाउंट का उल्लेख करना होगा।
नामनिर्देशन की तारीख से लेकर परिणाम की घोषणा तक दोनों तिथियों को सम्मिलित करते हुए समस्त व्यय उक्त बैंकिंग अकाउंट से स्वयं या उसके निर्वाचन एजेंट द्वारा किया जाएगा अपने निर्वाचन प्रचार के दौरान समस्त व्यय वह इस अकाउंट से ही करेगा।
नामांकन पत्र दाखिल करते समय अभ्यर्थी को अपने समस्त चल अचल संपत्ति के बारे में शपथ पत्र में जानकारी देनी होगी।
अभ्यार्थियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वह प्रचार अवधि के दौरान कम से कम 3 बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से या अपने द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक /निरीक्षण के लिए पदाभिहित अधिकारी के सम्मुख रजिस्टर पेश करेंगे।
परिणाम घोषणा के 30 दिवस के भीतर अभ्यर्थी को अपने लेखे का विवरण जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा ।
निर्धारित समय में व्यय लेख जमा नही करने पर निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 धारा 10 के तहत अभ्यर्थी को 3 साल के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है ।
यदि अभ्यर्थी का कोई अपराधिक पूर्ववृत्त है तो, अभ्यर्थी को निर्धारित प्ररूप में नाम वापसी के पश्चात मतदान दिवस के दो दिन पूर्व तक तीन बार न्यूज़पेपर एवं टेलीविजन में अपने अपराधिक केस के विषय में प्रकाशन करना होगा ।
यदिअभ्यर्थीकिसीपंजीकृतराजनीतिकदलद्वाराखड़ाकियागयाहैतोउसेअपनेआपराधिकपूर्ववृत्तकीसूचनाअपनेदलकोभीदेनीहोगीऔरऐसेराजनीतिकदलकोअभ्यर्थीकेआपराधिकपूर्ववृत्तकाप्रकाशनऔरप्रसारणठीकउसीतरहकरनाहोगाजैसाकिअभ्यर्थीसेअपेक्षितहै, नाम वापसी के अंतिम दिन से चौथे दिन में पहला प्रकाशन ,नाम वापसी के अंतिम दिन से 5 से 8 दिन में दूसरा प्रकाशन एवं नाम वापसी के अंतिम दिन से प्रचार प्रसार के अंतिम दिन तक तीसरा प्रकाशन करवाना होगा।
G.मीडियाप्रमाणनएवंनिगरानीसमिति (MCMC कमेटी)
राज्य एवं जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति राजनैतिक विज्ञापनों का प्रमाणन करेगी।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी माध्यम जैसे टीवी चैनल, केबल टीवी चैनल ,रेडियो (निजी एफएम रेडियो सहित ), e-समाचार पत्र ,बल्क एस. एम.एस./वॉइस मैसेज ,सार्वजनिक स्थलों पर दृश्य-श्रव्य माध्यम, सोशल मीडिया ,वेब पेज पर राजनीतिक विज्ञापन प्रसारण से पूर्व उपरोक्त कमेटी से क्रमशः अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दल अनुमति लेंगे।
प्रिंट मीडिया के विज्ञापनों के लिए अंतिम 48 घंटों को छोड़कर राजनीतिक विज्ञापन प्रमाणन की आवश्यकता नहीं होगी।
मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा भ्रामक समाचार / फेक न्यूज़ की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।
पेड न्यूज़ के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में प्रसारण पर भी एमसीएमसी कमेटी द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
निर्वाचन संबंधी किसी विज्ञापन, पोस्टर ,पर्चे या किसी अन्य अभिलेख पर उसके प्रकाशक एवं प्रिंटर का नाम एवं पता छपा होना आवश्यक है ।
H. EVMs &VVPATs:-
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही के उप निर्वाचन में electronic voting machine का उपयोग किया जाएगा।
निर्वाचन में प्रयोग किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर्याप्त संख्या में जिले में उपलब्ध है।
सभी EVMs &VVPATs की FLC कर ली गयी है। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी मशीनों पर mock poll कराया गया है।
मतदान हेतु मतदान मशीन तैयार करते समय भी रैंडम रूप से चयनित मतदान मशीनों पर मॉक पोल कराया जाएगा ।
सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अनुरोध है कि वे अपने प्रतिनिधियों को इस प्रक्रिया मे भाग लेने हेतु निर्देशित करें, ताकि सभी निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया से वाकिफ हो सकें।
I.IT application:
C-vigil:-
आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में नागरिकों के सहभागिता बढ़ाने एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए आयोग द्वारा निर्मित सिविल एप्लीकेशन को और भी सशक्त बनाया गया है।
अब आम नागरिक आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत केवल फोटोग्राफ एवं वीडियो के माध्यम से ही नहीं बल्कि ऑडियो क्लिप के माध्यम से भी कर सकेंगे।
यह एप्लीकेशन केवल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में ही उप निर्वाचन के दौरान कार्यशील रहेगा।
यदि कोई नागरिक इस विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन की कोई घटना देखता है तो सिविल एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए घटनास्थल की एक फोटो या 2 मिनट की वीडियो या ऑडियो क्लिपिंग बनाकर एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत कर सकता है।
शिकायत गुप्त रूप से भी की जा सकती है या एप्प में पंजीकृत होकर भी की जा सकती है।
पंजीकृत उपयोगकर्ता के रूप में शिकायत करने पर उपयोगकर्ता को शिकायत निराकरण के पश्चात उसकी सूचना भी दी जाएगी।
यह एप्लीकेशन आम नागरिकों के लिए गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है।
सामान्य मामलों में शिकायतों की जांच 100 मिनट के भीतर पूरी कर शिकायतकर्ता को इसकी सूचना दी जाएगी।
SUVIDHA:
इस नवीन Application (suvidha.eci.gov.in) के माध्यम से वर्तमान में नामांकन फॉर्म भरने हेतु कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं ।
इस एप्प का उपयोग कर रैली परमिशन के लिए आवेदन कर सकते है।
इस हेतु विकसित ‘Candidate App’ को Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है।
Votet help line app-
मतदाता हेल्पलाइन ऐप की सहायता से मतदाता , मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदाता पंजीकरण और संशोधन के लिए फॉर्म जमा करने, डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची डाउनलोड करने, शिकायत करने, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में विवरण खोजने का कार्य आसानी से कर सकते हैं
4. Voter turnout-
इस एप्लीकेशन का उपयोग कर उपनिर्वाचन में वोटर टर्नआउट (पुरुषों, महिलाओं और तीसरे लिंग की संख्या सहित) को देकग जा सकेगा।
5. nvsp.in-
इस पोर्टल का उपयोग कर 18 वर्ष या अधिक उम्र के नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या पहले से पंजीकृत मतदाता नाम या पता संशोधन करने के लिए या अपना नाम मतदाता सूची से हटवाने हेतु भी आवेदन कर सकते हैं |
इस एप्लीकेशन में आवेदक को आवेदन क्रमांक प्राप्त होता है, जिसका उपयोग आवेदक द्वारा अपने फॉर्म की स्थिति पता करने हेतु किया जा सकता सकता है ।
इसी के साथ पोर्टल में मतदाता सर्च सुविधा , मतदाता सूची का लिंक एवं निर्वाचन सम्बंधित सभी अधिकारीयों की सूची भी प्राप्त की जा सकती है
6. NGS-
इस पोर्टल का उपयोग मतदाता द्वारा मतदाता परिचय पत्र प्राप्त न होना , आवेदन फॉर्म का निराकरण न होनाया आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायतों को दर्ज करने के लियव किया जाता है।
मतदाता सूची में अपना नाम सर्च करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in के लिंक http://election.cg.nic.in/elesrch/ में जाकर अपनी डिटेल देख सकते हैं।
राज्य एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1800 23 311950 एवं जिला स्तरीय टोल फ्री नंबर 1950 पर निर्वाचन संबंधित शिकायत दूरभाष के माध्यम से दर्ज कराई जा सकती है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07712221965 पर भी कॉल किया जा सकता है।
J.अन्य:-
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तर, जिला स्तर एवं विधानसभा क्षेत्र स्तर पर 1-1 हेल्थ नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की गई है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कृषि बिल विधेयक को किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया साथ ही कांग्रेस का राजभवन मार्च कोरोना को आमंत्रण,जितनी भी निंदा की जाए कम
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कृषि बिल विधेयक को किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है। सांसद सोनी ने कहा कि कांग्रेस किसानों का हित नहीं चाहती, इसलिए इसका विरोध कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि आज तो कांग्रेस ने अपनी सारी हदें पार कर दी है। सैकड़ों की संख्या में राजभवन मार्च किया। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार न किसानों को 2500 रुपए प्रति क्वींटल समर्थन मूल्य दे रही है और न ही किसानों को सम्मान निधि दे रही है। किसानों का धान खरीदे हुए 1 वर्ष बीत रहा है, लेकिन किसानों को 2500 रुपए नहीं दिया गया है। पिछले 70 वर्षों में कांग्रेस ने बिचौलियों के हाथों की कठपुतली बनकर किसानों को लूटने का काम किया है। आज कांग्रेस का प्रदर्शन किसानों के लिए नहीं बल्कि उन बिचौलियों के लिए है,जो उनकी उपज का उचित मूल्य किसानों तक नहीं पहुंचने देते। सोनी ने कहा कि कांग्रेस ने आज सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर कोरोना नियम की धज्जियां उड़ाई है। प्रदेश में कोरोना आमंत्रित करने का काम किया है।
यहां आम जनता को अपने सुख-दुख में गिने-चुने लोगों की उपस्थिति की बाध्यता है तो क्या प्रदेश में कांग्रेसी कानून से ऊपर हैं ? जो नियमों को ताक में रखकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस के इस प्रदर्शन के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि यह किसानों की आजादी का ऐतिहासिक बिल है। इस पर कांग्रेस किसानों को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रही है। कृषि विधेयक बिल पूरी तरह किसानों के हित के लिए बनाया गया है। इसमें एमएसपी समाप्त नहीं होगा बल्कि इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा। किसान अपनी उपज को किसी भी राज्य में बेच सकेंगे। किसानों को जहां और जिस राज्य में अपनी उपज का अधिक दाम मिलेगा, किसान वहां बेचेंगे। कांग्रेस को इसमें क्या परेशानी है? किसानों के उत्थान के लिए संकल्पित प्रधानमंत्री ने जो निर्णय लिया है, वह आने वाले समय में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा। किसानों की आर्थिक स्थिति और बेहतर होगी
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: ३० सितम्बर २०२०
रायपुर : 🌎 कांग्रेस ने पत्रकारों के साथ हुयी घटना के जांच हेतु समिति का किया गठन 🌍
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केशकाल के विधायक संतराम नेताम जी के संयोजकत्व में जांच समिति का गठन किया, जो कांकेर जिला मुख्यालय में दिनांक 26 सितंबर 2020 को कथित पत्रकारों के साथ हुई मारपीट की घटना की जांच करेंगे। जांच समिति में केशकाल विधायक संतराम नेताम, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, प्रभारी महामंत्री-प्रशासन रवि घोष शामिल है।
जांच समिति तत्काल जिला मुख्यालय कांकेर का दौरा कर पीड़ित पत्रकार एवं प्रत्यक्षदर्शियों से भेंट, चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर 2 दिवस के भीतर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कमेटी को प्रेषित करेंगे।
बिलासपुर : 🌎 बिलासपुर मर्चेंन्ट एसोसिएशन ने कोविड अस्पताल के लिये ऑक्सीजन सिलेन्डर प्रदान किया🌍
कोरोना मरीजों के इलाज में सहयोग के लिए व्यवसायी आगे आ रहे हैं। बिलासपुर जिले में कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर की पहल पर बिलासपुर मर्चेंन्ट एसोसिएशन ने आज कलेक्टर को 5 ऑक्सीजन सिलेंडर किट सहित प्रदान किया।
डॉ. मित्तर ने शहर के सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों से कोविड अस्पतालों में सुविधायें बढ़ाने के लिये सहयोग की अपील की थी। इसी क्रम में आज बिलासपुर मर्चेंन्ट एसोसिएशन व्यापार विहार की ओर से आज 5 ऑक्सीजन सिलेंडर किट सहित प्रदान किया गया। आज उपलब्ध कराये गये इन ऑक्सीजन सिलेन्डर्स से कोविड-19 के गंभीर मरीजों के उपचार में सहायता मिलेगी। डॉ. मित्तर ने कोरोना की लड़ाई में सहयोग के लिये उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने शहर की संस्थाओं, सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे कोरोना मरीजों के इलाज की सुविधा के लिये अधिक से अधिक सहयोग करें।
इस दौरान नगर निगम के कमिश्नर श्री प्रभाकर पांडेय, बिलासपुर मर्चेंन्ट एसोसिएशन व्यापार विहार के अध्यक्ष श्री पवन वाधवानी, सचिव श्री विशाल जीवनानी एवं कोषाध्यक्ष श्री जयप्रकाश मित्तल उपस्थित थे।
दुर्ग : 🌎 दुर्ग आईजी की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पाजिटिव🌍
दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा के कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आया है। कुछ दिन पहले आईजी सिन्हा ने कोरोना जांच करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आज पाजिटिव आाई है। जानकारी के मुताबिक आईजी कार्यालय में पदस्थ अर्दली, वाहन चालक समेत 5 लोगों कोरोना संक्रमित है। सभी ने 21 सितंबर को कोरोना जांच करवाया था। आज आई रिपोर्ट में आईजी सिन्हा समेत 6 लोग कोरोना संक्रमित है।
रायपुर : 🌎 .🌍
रायपुर : 🌎 राजधानी के क्वींस क्लब गोलीकांड मामले में दो और आरोपी हुए गिरफ्तार🌍
क्वींस क्लब फायरिंग मामले में तेलीबांधा पुलिस ने और दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अमित धवल और युवति राजवीर सिंह कौर शामिल है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाने में 188, 269, 270, एवं महामारी एक्ट अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज है। पुलिस दोनों आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर रही। साथ ही तेलीबांधा पुलिस ने क्वींस क्लब के पूर्व संचालकों को भी नोटिस देकर थाने में उपस्थित होने को कहा है।
रायपुर : 🌎 राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक श्री बेक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया🌍
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने जशपुर के पूर्व विधायक श्री लुईस बेक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जशपुर के पूर्व विधायक श्री लुईस बेक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
रायपुर : 🌎 राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने श्रीमती द्वारिका मोहले के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया🌍
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने पूर्व मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले की धर्मपत्नी श्रीमती द्वारिका मोहले के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्रीमती द्वारिका मोहले के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री बघेल ने पूर्व मंत्री श्री पुन्नू लाल मोहले की धर्म पत्नी श्रीमती द्वारिका मोहले की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
रायपुर : 🌎 मुख्यमंत्री ने श्री रामजी राय के निधन पर शोक व्यक्त किया🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक श्री चन्द्रदेव राय के पिता श्री रामजी राय के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री रामजी राय (73 वर्ष) का रविवार को राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बलौदाबाजार जिले में स्थित गृह ग्राम बालपुर में कल किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।
रायपुर : 🌎 होमआइसोलेशन वाले कोरोना संक्रमितों को मेडिसिन किट दिया जा रहा,अब तक 38 हजार 669 मेडिसिन किट दिए गए🌍
कोरोना संक्रमित मरीज यदि चिकित्सक की अनुमति के बाद होम आइसोलेशन मे रहना चाहते हैं तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें मेडिसिन किट दिया जा रहा है। अब तक 38 हजार 669 मेडिसिन किट संक्रमितों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। वर्तमान में पूरे प्रदेश में 12443 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मेडिसिन किट में हाइड्राक्सी क्लोरोक्वीन के अलावा बुखार की दवाई, जिंक टेबलेट,विटामिन-सी, ओमेप्रोजाल, एजीथा्रेमाइसीन दी जाती है। होम आइसोलेशन के दौरान वे लगातार चिकित्सक के संपर्क में रहते हैं। यदि इस दौरान तबीयत खराब होती है तो उन्हे चिकित्सक की सलाह से अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।
कोंडागांव : 🌎 एमपीडब्ल्यू भर्ती की अनंतिम मेरिट सूची जारी : 07 अक्टूबर तक उम्मीदवार कर सकेंगे ऑनलाईन दावा आपत्ति🌍
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार कार्यालय के अधीन संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (एमपीडब्लू, पुरूष) के 25 पदों हेतु ऑनलाईन आवेदन 17 अगस्त 2020 तक चाही गई थी। उक्त आवेदनों के पश्चात् संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया हेतु अनंतिम मेरिट सूची कार्यालय द्वारा जारी की गई है। जिसे जिले की वेबसाईट www.kondagaon.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है। उम्मीदवार अनंतिम सूची में दावा आपत्ति होने की स्थिति में 30 सितम्बर से 07 अक्टूबर 2020 संध्या 5.00 बजे तक अपनी दावा आपत्ति ईमेल आईडी rhomkgnco2020@gmail.com के माध्यम से वेबसाईट पर उपलब्ध प्रारूप अनुसार आवेदन जमा करा सकते हैं। ईमेल आईडी के अतिरिक्त किसी भी अन्य माध्यम से दावा आपत्ति स्वीकार्य नही होंगे।
बिलासपुर : 🌎 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु दावा आपत्ति 6 अक्टूबर तक🌍
एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन 11 जून से 30 जून तक आमंत्रित किया गया था।
इन केन्द्रों द्वारा अंनतिम मूल्यांकन पत्रक जारी की गयी है। अनंतिम सूची बाल विकास परियोजना कार्यालय सकरी एवं जनपद पंचायत तखतपुर के सूचना पटल में चस्पा की गई है।
उक्त सूची में किसी भी आवेदिका को किसी प्रकार की दावा आपत्ति हो तो वे कार्यालयीन समय मंे दिनांक 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी वार्ड क्रमांक 01 बजरंग नगर सकरी नगर पालिक निगम बिलासपुर में कर सकते है। शहरी क्षेेत्र के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता पद हेतु सकरी 7 एवं उस्लापुर 2 इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के लिए कार्यकर्ता हेतु सैदा 2 एवं गोकुलपुर इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु बेलमुुंडी 2, छतौना 2, चिचिरदा 1, लमेेर 2, परसदा 2, गोकुलपुर, कपसिया कला, गनियारी 6 एवं सागर 1 में आवेदन आमंत्रित किया गया था।
धमतरी : 🌎 कलेक्टर ने किया उच्च श्रेणी शिक्षक को निलंबित🌍
कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने स्थानीय शिवसिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के उच्च श्रेणी शिक्षक एवं संकुल समन्वयक शाला क्रमांक-01 श्री राजेश मनवानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दरअसल एक से छः सितंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा वर्ष 2020 के तहत जेईई (मेन्स) और 13 सितंबर को नीट परीक्षा के लिए धमतरी जिले के विद्यार्थियों को रायपुर एवं भिलाई के परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षित पहुंचाने तथा वापस लाने के नोडल अधिकारी का दायित्व उक्त उच्च श्रेणी शिक्षक को सौंपा गया था। किन्तु उन्होंने निर्देशों की अवहेलना करते हुए केवल दो सितम्बर को ही उपस्थित हुए। इसके अलावा उनके द्वारा अपने कर्तव्यरत शिक्षकों को कोरोना काल में ड्यूटी नहीं करने संबंधी जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग के विषय में प्रतिकूल टिप्पणी की गई। यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के कंडिका (पण्पपण्पपप) के प्रतिकूल है। इसके मद्देनजर कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 की धारा-10 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। बताया गया है कि निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा निलंबन मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी होगा।
जगदलपुर : 🌎 निष्प्रयोज्य सामग्रियों की 30 सितम्बर को होने वाली नीलामी स्थगित🌍
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर के विभिन्न निष्प्रयोज्य सामग्रियों की 30 सितम्बर 2020 को नीलामी हेतु आमंत्रित निविदा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी है। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर ने बताया कि नीलामी की आगामी तिथि पृथक से घोषित की जाएगी।
बलौदाबाजार : 🌎 बलौदाबाजार जिले में कल से होंगे व्यवसायिक गतिविधियों की शुरुआत🌍
जिले में एक सप्ताह से जारी सम्पूर्ण लॉकडाउन को कल दिनांक 30 सितंबर से पुनःअनलॉक किया जा रहा है। जिसके तहत कोरोना से बचाव के लिये निर्धारित शर्तों के साथ व्यवसायिक गतिविधियों को पुनःप्रारंभ करने की अनुमति दी गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुनील कुमार जैन ने दिनांक 6 अगस्त 2020 एवं संशोधित आदेश दिनांक 14 अगस्त 2020 एवं क्रमांक/2165/अ.जि.द./एस.डब्ल्यू./2020 बलौदाबाजार दिनांक 21.09.2020 को अधिक्रमित करते हुये अनलॉक के संबंध में निम्नलिखित आदेश प्रसारित किये है। जिसके अनुसार कल दिनांक 30 सितंबर से समस्त कार्यालय शासन द्वारा निर्धारित समयावधि में संचालित होंगे। व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन पर सामान्यतः कोई प्रतिबंध नहीं होगा किन्तु कोई भी दुकान एवं व्यवसायिक संस्थान रात 8 बजे के बाद संचालित नहीं होंगे। पेट्रोल पंप एवं मेडिकल दुकाने उनके निर्धारित समय में ही खुलेंगे। इसके साथ ही केवल रेस्टोरेंट,होटल संचालन एवं टेक-अवे,होम डिलिवरी की अनुमति रात 10 बजे तक ही होगी।
दुर्ग : 🌎 निर्माणधीन फ्लाईवर की प्लेट गिरने से एक मजदूर की मौत 🌍
दुर्ग जिले के भिलाई से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मंगलवार को निर्माणाधीन फ्लाईओवर का प्लेट गिर गया, जिसकी चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मामला छावनी थाना क्षेत्र का है, जहां फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। मंगलवार को निर्माणाधीन फ्लाईओवर का प्लेट निकालने के दौरान लोहे का एक प्लेट गिर गया, जिसकी चपेट में आकर ठेका श्रमिक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।