अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ३० अक्टूबर २०२०

👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए हॉस्पिटेलिटी और होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजना अंतर्गत फूड प्रोडक्शन, फूड एण्ड बेवरेज सर्विस तथा हाउस कीपिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग के योग्य उम्मीदवारों 10 नवम्बर 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के प्राचार्य ने बताया कि उक्त तीनों डिप्लोमा कोर्स के लिए 40-40 सीटें निर्धारित है। उम्मीदवार छत्तीसगढ़ का मूल निवासी और संबंधित जाति वर्ग का होना चाहिए। उसकी आयु 01 जनवरी 2020 की स्थिति में 18 से 25 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता हायर सेेकेण्डरी 10़2 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उर्त्तीण होना चाहिए। प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष से छह माह है। योग्य उम्मीदवारों को उक्त डिप्लोमा कोर्स का प्रशिक्षण स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट नवा रायपुर द्वारा दिया जाएगा।

********Advertisement********

प्रशिक्षण पर आने वाला व्यय शासन द्वारा वहन किया जाएगा। उम्मीद्वार का चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा। इच्छुक उम्मीद्वार 10 नवम्बर तक इंस्टीट्यूट के सिटी कार्यालय होटल जोहार छत्तीसगढ़, तेलीबांधा, रायपुर में आवेदन पत्र सीधे/पंजीकृत डाक/ऑनलाईन जमा कर सकते है। अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम एवं शर्ते इंस्टीट्यूट की वेबसाईट www.ihmraipur.com एवं छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की वेबसाईट www.chhattisgarhtourism.in से तथा दूरभाष नंबर 0771-4014166 से प्राप्त की जा सकती है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में आज 2005 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सूबे में आज इलाज के दौरान 3 की मौत हुई हैं। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 127, राजनांदगांव 116, बालोद 84, बेमेतरा 57, कबीरधाम 58, रायपुर 185, धमतरी 44, बलौदाबाजार 85, महासमुंद 76, गरियाबंद 39, बिलासपुर 131, रायगढ़ 125, कोरबा 237, जांजगीर-चांपा 137, मुंगेली 44, जीपीएम 7, सरगुजा 53, कोरिया 36, सूरजपुर 26, बलरामपुर 7, जशपुर 31, बस्तर 50, कोंडागांव 64, दंतेवाड़ा 50, सुकमा 36, कांकेर 68, नारायणपुर 3, बीजापुर 25 अन्य राज्य 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।





********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन आयोग कार्यालय में रायपुर जिले के पंजीकृत प्रकरणों की सुनवाई की। दो दिनों में आयोग में कुल 38 प्रकरणों की सुनवाई की गई। यह प्रकरण मुख्य रूप से पति-पत्नी विवाद, दैहिक शोषण, मारपीट, प्रताड़ना, दहेज प्रताड़ना, कार्यस्थल पर प्रताड़ना, घरेलू हिंसा से सम्बंधित थे।सुनवाई नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करते हुए की गयी। कुछ प्रकरणों में पक्षकार के उपस्थिति नहीं होने पर अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है।

आयोग से समक्ष सुनवाई के लिए बिना तलाक लिए दूसरी शादी का मामला आया। जिसमें आवेदिका ने अपने पति पर दूसरी औरत के साथ विवाह करके साथ रहने की शिकायत की। प्रकरण में अध्यक्ष डॉ नायक ने कहा कि बिना तलाक दूसरी शादी करना गैरकानूनी है, तलाक लिए बिना किसी अन्य महिला के साथ संबंध मान्य किए जाने योग्य नहीं हैं।

********Advertisement********

अध्यक्ष ने आगामी तिथि में आवेदिका को अपने दोनों बच्चों और अनावेदक को दूसरी पत्नी को लेकर आवश्यक रूप से आयोग के समक्ष उपस्थित होने निर्देशित किया है। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में आवेदिका को बहू द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत पर दोनों पक्षो को बुलाकर निराकरण किया गया। एक अन्य प्रकरण में आयोग के न्यायालीन क्षेत्राधिकार में स्पष्टतः झूठा और धोखाघड़ी का मामला सामने आया। प्रकरण में तेलीबांधा रायपुर के थाना प्रभारी को आहूत कर अनावदेक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर कस्टडी में लेने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार आयोग के समक्ष घरेलू हिंसा से प्रताड़ित करने का मामला आया। इसमें दोनों पक्षांे को बुलाकर समझाया गया। समझाइश के बाद उभयपक्ष ने रजामंदी दी और अनावेदक द्वारा आवेदिका को पत्नि के सम्पूर्ण अधिकार एवं सम्मान के साथ रखने की सहमति दी गई।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ हवा के लिए शहर के तीन युवाओ ने आपसी सहयोग से अनूठी पहल का आगाज किया है। अलग अलग क्षेत्रों में कार्यरत इन रायपुर के युवाओ ने पर्यावरण प्रदूषित होने की एक वजह को तलाश किया है। अमूमन लोग सिगरेट पीते है और उसका एक हिस्सा सड़क पर या कचरे पेटी में फेक कर चले जाते है। उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं होता की उनके द्वारा फेका गया यह सिगरेट का टुकड़ा पर्यावरण को कितना नुकसान पंहुचा रहा है।इस जटिल समस्या से निपटने के लिए सुनील कुमार ठाकुर जो की एस एस इंटरप्राइजेज के संस्थापक है,देवचंद जो रॉयल क्लब कोटा रायपुर के अध्यक्ष है और हर्ष जो पावर ऑडिटर है, साथ मिलकर प्रेरक पहल की है।रायपुर को स्वच्छ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सिगरेट की दुकानों पर विशेष बटबीन पहुचाये जा रहे है ताकि लोग इन्हे सामान्य कचरा न समझ कर सिगरेट के टुकड़ो को बटबीन में डाले एवं डलवाए। रायपुर को स्वच्छ बनाने के लिए यह कोशिश रायपुर की सिगरेट पीने वाली जनता करेगी की हमारा रायपुर इस बार स्वच्छ रायपुर की ओर एक और कदम बढ़ाएगा।

क्या होता है सिगरेट की बट से होने वाला प्रदुषण
इस सिगरेट के टुकड़े को नष्ट होने में १५ से २५ वर्ष तक का समय लगता है .हर वर्ष लगभग ४५०० अरब सिगरेट के टुकड़ो को नदियों में बहाया जाता है।जो की पानी के साथ मिलकर कैंसर टीबी एवं अन्य बीमारियों के कीटाणु के रूप में घर घर पहुंच रहा है।सिगरेट के यह टुकड़े पर्यावरण के लिए बहुत ही नुकसान देह है।गलियों और सड़कों में घुमने वाले कई गरीब बच्चे इन बट्स का इस्तेमाल विभिन्न तरीको से करते है जिससे वो भयकर बीमारियों को आमंत्रण भी देते है,टीबी कैंसर जैसे बीमारियों का कारण भी बनते है.

********Advertisement********


क्या है बट बीन
सुनील कुमार ठाकुर ने बताया की हमने एक विशेष प्रकार का बटबीन तैयार किया है, जो की सिगरेट के टुकड़ो को डालने के लिए रायपुर शहर की हर पान की दुकान, चाय की दुकान एवं हर वो जगह जहा सिगरेट को बेचा जाता है वहां लगा रहे है। अब तक फाउंडेशन के द्वारा रायपुर शहर में २०० से ज्यादा दुकानों पर बटबीन लगाए गए है। जिसमे सभी दुकानदारों सहयोग मिल रहा है।

हालांकि कंपनी नशे के खिलाफ लोगो को जागरूक कर रही है वही बटबीन लगते वक़्त दूकानदार एक फॉर्म के माध्यम से स्वछता की शपथ कंपनी के सदस्य द्वारा दिलवाई जाती है एवं दुकनदारों से वादा करते है की यदि वे अपनी दुकान को स्वच्छ रखने में सहयोग देंगे तो हम उनकी दुकान को "मेरी दुकान सबसे स्वच्छ दुकान" के माध्यम से सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रमोट भी करेंगे। इस प्रोजेक्ट में कुछ दुकानदारों के जागरूक ना होने की वजह से सिगरेट के बट को बटबीन में न डालकर इधर उधर फेक रहे है और बटबीन में सामान्य कचरा फेका जा रहा है।इन युवाओ ने शहरवासियों से अपील की है क़ि वे स्वस्थ्य और स्वच्छता क़ि जंग में हमारा सहयोग दे। जो साथी दुकानदार बेहतर स्वास्थय के लिए स्वच्छता क़ि जंग में साथ देंगे उन्हें लकी ड्रा के माध्यम से उपहारों से पुरुष्कृत भी किया जाएगा। इन युवाओ की पहल स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए अनुकरणीय है ,अगर रायपुर शहर में किसी पान दूकान के प्रतिष्ठान में बट्सबीन की आवश्यकता है तो संस्था के इस नम्बर 7000975559 पर कॉल करके बट्सबीन के उपयोगिता और लाभ की जानकारी ले सकते है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कल राजधानी रायपुर के टाटीबंध स्थित सी.जी. जैन के परिसर में 10 लाख रूपए से अधिक मूल्य के दो ट्रक खैर, तेंदु, कुर्रू तथा पापड़ा प्रजाति के लकड़ी का गोला पकड़ा गया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मुख्य वन संरक्षक श्री जनक राम नायक के निर्देशानुसार गठित विभागीय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल मौके पर जाकर छापेमार कार्रवाई की गई।

********Advertisement********

यहां बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सरसींवा निवासी मनीष अग्रवाल द्वारा उड़ीसा से अवैध रूप से लाकर उक्त प्रजाति के लकड़ी का गोला रखा गया था। टीम द्वारा पकड़े गए 600 नग उक्त प्रजाति के लकड़ी की अनुमानित मात्रा 15 घन मीटर है। इसमें संबंधित आरोपी मनीष अग्रवाल के खिलाफ वन अपराध के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई जारी है। वनमण्डाधिकारी श्री बी.एस. ठाकुर के कुशल निर्देशन में उक्त कार्रवाई में उप वनमण्डलाधिकारी श्री व्ही. मुखर्जी, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री फिरोज वेग, श्री सुधाकर सिंदे, श्री सामंतराय, श्री वशीम कासिफ, श्री राजू माथुर आदि विभागीय अमले का सराहनीय योगदान रहा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


प्रॉपर्टी की खरीद में दस्‍तावेज काफी अहम होते हैं। आए दिन इस तरह के मामले सामने आते हैं जिनमें प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्‍त में धोखाधड़ी हो जाती है। आमतौर पर लोग पूरी जिंदगी की गाढ़ी कमाई घर, प्‍लॉट या दुकान खरीदने में लगा देते हैं। ऐसे में अगर उनके साथ धोखा हो जाए फिर वह कहीं के नहीं रह जाते।इन सब बातों को ध्‍यान में रखते हुए नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय महासमुंद के प्रभारी सहायक संचालक ने एक एडवाइजरी की है। ऐसा नहीं है कि यह हिदायतें केवल महासमुंद में रहने वाले लोगों के ही काम की हैं। यह सबके काम की हैं।

नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय महासमुंद के प्रभारी . सहायक संचालक ने बताया कि भवन अथवा भूखंड खरीदने के पूर्व बिल्डर, काॅलानाईजर, भूखंड, भवन विक्रेता, सहकारी समिति अथवा अर्द्धशासकीय संस्थाओं में निम्न दस्तावेजों की मांग कर आवश्यक जांच कर लें एवं वैद्य पाए जाने पर भवन, भूखंड क्रय करने की कार्यवाही करें, अन्यथा कि स्थिति में भूमि या मकान खरीदने वाला का होगा। इस कार्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

********Advertisement********

उन्होंने बताया कि बिल्डर या संस्था का नगर निगम/नगर पालिका अथवा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी काॅलोनाईजर रजिस्टेªेशन का प्रमाण पत्र होना चाहिए। भूमि क्रय संबंधी दस्तावेज, नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा स्वीकृत अभिन्यास (एप्रूव लेआउट) की प्रति एवं उसमें भूखंड की स्थिति, नगर निगम/नगर पालिका/अनुविभागीय अधिकारी-राजस्व द्वारा जारी काॅलोनी विकास की अनुमति क्रमांक एवं दिनांक सहित उल्लेख होना चाहिए। इसी प्रकार शासन के राजस्व विभाग के भू-व्यपवर्तन प्रमाण पत्र, काॅलोनी अथवा समूह आवास की स्थिति में नगर पालिक निगम/नगर पालिका/नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा स्वीकृत भवन निर्माण अनुज्ञा एवं विक्रेता के पक्ष में नवीनतम बी-1 की प्रति होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि स्वीकृत अभिन्यास में आरक्षित 15: ई. डब्ल्यू. एस. भूमि, स्कूल, उद्यान हेतु आरक्षित भूमि बंधक भूखंड/बंधक फ्लैट न खरीदें। कृषि भू-उपयोग वाली भूमि का आवास मद में उपयोग नहीं किया जा सकता है तथा अवैध प्लाटिंग की भूमि भी न खरीदंे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


रेत चोरो के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई निरंतर जारी है। बीती रात से अल सुबह तक कार्रवाई करते कोरबा एसडीएम सुनील नायक व उनकी टीम ने अवैध रेत खनन और परिवहन करते पांच ट्रेक्टर को पकड़ा है। सभी के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। देर रात करीब 3 बजे कोरबा एसडीएम सुनील नायक ने डेंगुरनाला लाल घाट में अवैध रेत का उत्खनन करते एक वाहन को जप्त किया वहीं डेंगुरनाला से रेत चोरी कर आ रहे एक अन्य ट्रैक्टर को रिसदी निर्मला स्कूल देर रात करीब तीन बजे एसडीएम सुनील नायक ने ढेंगुरनाला के लालघाट मंे अवैध रेत उत्खनन करते ट्रैक्टर को जप्त किया। बाद में उन्होंने रामपुर बस्ती के भीतर घुस डेंगुरनाला से रेत चोरी कर ला रहे दो अन्य ट्रेक्टरों को भी जप्त किया गया। इसी तरह दोंदरो में अवैध रेत घाट से अल सुबह 6 बजे एक अन्य ट्रैक्टर को जप्त किया। 24 घंटे के भीतर कोरबा एसडीएम और उनकी टीम ने 5 ट्रेक्टर को जप्त कर खनिज अधिमियम के तहत कार्रवाई की है। सभी ट्रेक्टरों को जप्त कर तहसील कार्यालय में रखवाया गया है जहां से आगे की नियमानुसार कार्रवाई हेतु प्रकरण खनिज विभाग में सुपुर्द कर दिया जावेगा।

********Advertisement********

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले मंे अवैध रेत खनन और परिवहन पर लगाम कसने जिला स्तरीय टास्क फोर्स गठित की है। कोरबा जिला प्रशासन लोगो को रियायती दरों पर रेत सुलभ उपलब्ध हो सके इस लिहाज से रेत चोरो पर लगातार कार्रवाई कर नदी-नालो में बेतरतीब खुदाई करते खनिज संपदा का दोहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। प्रशासन यह भी सुनिश्चित कर रहा वैध रेट घाटों में भी पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित दरों पर ही रेत की बिक्री की जावे और ऐसा न करने वालों पर निरन्तर कार्रवाई भी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ में देश के अन्य राज्यों जैसे केरल, पश्चिम बंगाल,महाराष्ट्र और दिल्ली एवं यूरोप की तरह कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर न आए, इसके लिए प्रदेश के सभी लोगों को एकजुट होकर संक्रमण से बचना होगा और सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा। यूनीसेफ के छत्तीसगढ़ हेड श्री जाॅब जचारिया ने भी लोगांे से अपील की है कि संक्रमण से बचने के लिए भीड़ वाली जगहोें में न जाएं, 1 मीटर की दूरी रखें, सही तरीके से मास्क पहनें और खांसते एवं छींकते समय ,मंुह नाक ढंके। उन्होने कहा कि संक्रमण को रोकना सबकी जिम्मेदारी है, विशेषकर त्योहार के समय सबको कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना चाहिए।

श्री जचारिया ने कहा कि यूरोप के कुछ देशों मे संक्रमण की दूसरी लहर आ गई है। जर्मनी में सितंबर में 1000 केस प्रतिदिन आ रहे थे जो अब बढ़ कर 14 हजार प्रतिदिन हो गए हैं। ब्रिटेन में पिछले माह 3000 केस प्रतिदिन थे जो अब बढ़कर 20 हजार प्रतिदिन हो गए हैं। इसी प्रकार फ्रंास,इटली,स्पेन में भी संक्रमण बढ़ रहा है और लाॅकडाउन एवं अन्य प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि इन सबको देखते हुए हमें सतर्क रहने की जरूरत है। हल्के लक्षण होने पर भी तुरंत चिकित्सक से मिलकर कोरोना का टेस्ट कराना चाहिए।

********Advertisement********

यूनीसेफ छत्तीसगढ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ श्री श्रीधर र्यावांकी ने कहा कि जून में प्रदेश में कोरोना के तीन हजार से कम केस थे लेकिन लोग पूरी सावधानी ले रहे थे और अब लगभग 2-3 हजार केस रोज आ रहे है और 179000 केस हो गए हैं फिर भी लोग मास्क नही पहन रहे, कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन नही कर रहे। उनका कहना है कि कोई भी बुखार कोविड 19 हो सकता है और ,यदि वायरस का संक्रमण हुआ हो तो इसके लक्षण 2 से 14 दिनों के अंदर दिखते हैं। कोई लक्षण नही होने पर भी दूसरों को उससे संक्रमण हो सकता है। इसलिए दूसरों से मेलजोल के समय मास्क पहनना आवश्यक हो जाता है। किसी भी तरह की बीमारी को नजर अंदाज नही करना चाहिए क्योंकि छाती में दर्द, तेज सिरदर्द,सूंघने एवं स्वाद की क्षमता का कम होना, डायरिया आदि लक्षण वाले व्यक्ति भी कोरोना पाजिटिव हो सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जिन्हे दूसरी बीमारी जैसे हाइपरटेंशन, डायबिटीज आदि है ,उन्हे संक्रमण होने पर मृत्यु दर अधिक है। उन्होने कहा कि प्रदेश मे लगभग 2हजार से अधिक मौतें कोरोना के कारण हूई हैं। इसलिए जल्दी टेस्ट करवा के इलाज प्रारंभ कराने से ही मृत्यु दर कम हो सकती है। उन्होने कहा कि मृत्यु के कारणों का विश्लेषण करने पर यह पाया गया कि जब मरीज ने लापरवाही बरती इलाज में और सांस फूलने पर ही अस्पताल में भर्ती हुए जिससे उनका जीवन बचाने में कठिनाई हुई क्योंकि उस समय तक उनके फेफड़े क्षतिग्रस्त हो चुके थे।

श्री श्रीधर ने कहा कि कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर चिकित्सक की देखरेख में इलाज कर सकते हैं, यदि मरीज हाई रिस्क ग्रुप में न हो तो, अन्यथा अस्पताल में ही इलाज कराना चाहिए। तनाव से बचने के लिए शारीरिक गतिविधियां नियमित रूप से करनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



👉 READ MORE


बड़े ब्रांड की पैकिंग में नकली सामान खपाकर उपभोक्ताओं को ठगने का खेल राजधानी में जोरों पर है। ऐसी एक शिकायत पर गुरुवार को सिविल लाइन पुलिस और दिल्ली की टीम ने छापा मारकर तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके गोदाम से डेढ़ लाख मूल्य का नकली सामान जब्त किया है। इस सामान में नकली बुकबाड रेड लेबल चायपत्ती, डव शैम्पू और सर्फ एक्सल डिटर्जेंट पाउडर शामिल है। तीनों आरोपियों को कॉपीराइट एक्ट में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनकी जमानत हो गई।

अभी तक भाटापारा, नैला (जांजगीर-चांपा) को ही नकली सामानों का गढ़ माना जाता था, लेकिन राजधानी के भीतर नकली सामान की मैन्युफेक्चरिंग यूनिट पकड़े जाने से राजधानी के एफएमसीजी मार्केट में खलबली मची है। पुलिस के मुताबिक, आईपी क्राइम प्राइवेट लिमिटेड के ऑपरेशन मैनेजर अनिल मल्होत्रा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की कि पुराना राजेंद्र नगर निवासी प्रताप बैनर्जी नकली चायपत्ती बनाकर मार्केट में बेच रहा था।

पुलिस ने प्रताप बैनर्जी के घर छापा मारा तो बुकबांड रेड लेबल टी नाम वाले खाली डिब्बे और अलग से रखी चायपत्ती मिली। रेड लेबल टी प्रिंट वाले खाली डिब्बों में अलग रखी चायपत्ती भरी जा रही थी। चायपत्ती की क्वालिटी भी असली बुकबांड रेड लेबल टी से काफी अलग थी। पुलिस ने मौके से 250 ग्राम के कुल 167 पैकेट चायपत्ती जब्त की है।

********Advertisement********

गोदाम में मिला शैंपू-वाशिंग पाउडर
पुलिस कैलाश और प्रकाश से कई घंटों तक पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों ने चायपत्ती के अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर के उत्पाद डव शैंपू और सर्फ एक्सल भी नकली बनाना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके गुढ़ियारी स्थित गोदाम पर दबिश दी। आरोपियों ने गुढियारी में केंद्रीय सहकारी बैंक के पास महेश शर्मा के मकान के एक हिस्से को गोदाम बनाया था। यहीं पर नकली सामान रखते थे। पुलिस ने छापा मारकर मौके से 64 पेटी नकली डव शैंपू बरामद किया और नकली सर्फ एक्सल की 5 बोरी जब्त की। एक बोरी में 120 पीस पाउडर थे

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर