अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: ३१ जुलाई २०२०
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री प्रहलाद जोशी की बैठक में कोयला उत्पादन एवं खनन से जुड़े मुद्दों पर हुई सकारात्मक चर्चा,अतिरिक्त लेवी के रूप में केन्द्र के पास जमा 4140 करोड़ रूपए की राशि राज्य सरकार को देने की मांग
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री प्रहलाद जोशी की आज यहां मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन एवं खान के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने बैठक में एलीफेंट कॉरीडोर तथा सघन वन क्षेत्रों में स्थित कोयला खदानों को कोल ब्लॉक्स की आगामी नीलामी से अलग रखने का प्रस्ताव रखते हुए इन खदानों के स्थान पर राज्य में स्थित अन्य कोयला क्षेत्रों को चिन्हित करने का सुझाव रखा, जिस पर केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री जोशी ने सहमति व्यक्त की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वर्ष 2014 के पूर्व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार उद्योगपतियों द्वारा एडीशनल लेवी के रूप में जमा की गई 4140 करोड़ रूपए की राशि, जो केन्द्र सरकार के पास जमा है। उसे राज्य को देने की मांग की। जिस पर केन्द्रीय कोयला मंत्री ने सहमति व्यक्त करते हुए यह बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में उक्त राशि के डिस्पोजल हेतु आवेदन लगाया गया है, उसके आधार पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा।
बैठक में मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के कॉमन कॉस प्रकरण में दिए गए निर्णय अनुसार जुर्माने की राशि 10 हजार 129 करोड़ रूपए राज्य को देने की मांग रखी। श्री बघेल ने गारे पेल्मा खदानों में एसईसीएल को तत्काल उत्पादन बढ़ाने हेतु निर्देशित करने, साथ ही कोयला खदानों में जमा पानी का उपयोग जनहित में पेयजल एवं सिंचाई प्रयोजन के लिए करने, खनन प्रक्रिया समाप्ति पश्चात् अनुपयोगी जमीन राज्य को वापस करने तथा फ्लाई-ऐश के डिस्पोजल हेतु एसईसीएल की बंद पड़ी खदानों के संबंध में त्वरित कार्यवाही की मांग रखी। जिस पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा सीएमपीडीआईएल, एसईसीएल और राज्य के अधिकारियों का संयुक्त दल गठन कर तत्काल निर्णय लेने पर सहमति व्यक्त की गई।
मुख्यमंत्री द्वारा बैठक में रखे गए छत्तीसगढ़ के स्थानीय लघु उद्योगों को कोयला उपलब्ध कराने हेतु एक निश्चित मात्रा उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर चेयरमेन कोल इण्डिया द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए राज्य सरकार को एजेंसी नियुक्त करने हेतु आग्रह किया गया। जिसके माध्यम से कोयला राज्य के लघु उद्योगों को उपलब्ध कराया जा सकेगा।
केन्द्र सरकार के खान मंत्रालय से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए राज्य सरकार द्वारा लौह अयस्क की रॉयल्टी दरों में संशोधन करने के संबंध में भी आग्रह किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल एक्सप्लोरेशन मिनरल ट्रस्ट (एनएमईटी) मद में छत्तीसगढ़ राज्य ने लगभग 300 करोड़ रूपये केन्द्र सरकार के पास जमा किए हैं। श्री बघेल ने इस राशि के उपयोग हेतु राज्य सरकारों को खनिज अन्वेषण हेतु खनिजों का चयन करने की अधिकारिता देने तथा इस राशि के उपयोग हेतु नियमों के सरलीकरण करने की ओर केन्द्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया, जिस पर केन्द्रीय मंत्री श्री जोशी द्वारा सहमति दी गई।
भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के सचिव द्वारा दिए गए प्रस्तुतिकरण में जानकारी दी गई कि भारत में लगभग 150 बिलियन टन कोयला के भंडार होने के बावजूद देश में कोयले का आयात आस्ट्रेलिया, इण्डोनेशिया एवं अन्य देशों से किया जा रहा है। अतः देश में उपलब्ध कोयले के पर्याप्त दोहन हेतु सही प्लानिंग कर कोयले के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है।
प्रस्तुतिकरण में जानकारी दी गई कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश उपरांत देश में निरस्त किये गये 204 कोल ब्लॉक्स अंतर्गत राज्य के निरस्त किये गये 41 कोल ब्लॉक्स में से 16 कोल ब्लॉक्स पुनः आबंटित किये गये थे। जिसमें से वर्तमान में ऑपरेशनल 08 ब्लॉक्स को छोड़कर शेष कोल ब्लॉक्स में भी तत्काल खनन प्रारंभ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लंबित आवश्यक कार्यावाही तत्काल करने का अनुरोध केन्द्रीय अधिकारियों द्वारा किया गया। केन्द्रीय सचिव द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि राज्य में स्थित शासकीय उपक्रम एसईसीएल द्वारा भी आने वाले दो से चार वर्षों में कोयला उत्पादन बढ़ाया जाएगा, जिससे राज्य शासन को वर्तमान में कोयले से प्राप्त होने वाले राजस्व में दोगुना वृद्धि होगी। राज्य को लगभग 6000 करोड़ रूपए का राजस्व मिलेगा। इसके अतिरिक्त वर्ष 2023-24 तक कोल माईन्स स्पेशल प्रोविजन्स एक्ट (सीएमएसपी एक्ट) के तहत् वर्तमान में आबंटित तथा नवीन खदानों को मिलाकर लगभग 25 अन्य कोल खदानों से भी राज्य को 8700 करोड़ रूपए अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। इस प्रकार आगामी 04 से 05 वर्षों में राज्य को कोयले से प्राप्त होने वाला राजस्व लगभग 14 हजार 500 करोड़ रूपए होने की संभावना है। इन सभी कोयला खदानों से लगभग 02 लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी प्राप्त होगा। इसके साथ ही आगामी चार सालों में राज्य के अंदर कोयले से संबंधित कोल अधोसंरचना विकास में लगभग 48 हजार 95 करोड़ का निवेश भी होगा।
बैठक में कोयला मंत्रालय के सचिव श्री अनिल कुमार जैन, कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमेन श्री प्रमोद अग्रवाल, एसईसीएल के सीएमडी श्री ए. पी. पण्डा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वन श्री मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, खनिज विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी., पीसीसीएफ श्री राकेश चतुर्वेदी और संचालक खनिज श्री समीर विश्नोई सहित केन्द्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ में आज शाम तक 230 कोरोना मरीजों की पहचान हुई। 2 कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत की खबर है।
आज जिन जिलों में नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है उनमें सबसे ज्यादा 132 मरीज रायपुर के हैं। आज कोंडागांव से 23, दुर्ग से 19, राजनांदगांव से 17, महासमुंद से 09, कोरबा से 06, बलरामपुर बस्तर बलौदाबाजार से 04.04, बिलासपुर से 03, जांजगीर से 02, दंतेवाड़ा जशपुर सूरजपुर सरगुजा गरियाबंद कांकेर व अन्य राज्यों से 01.01 संक्रमितों की पहचान हुई है। इन्हें प्रदेश के अलग अलग कोविड अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया जा रहा है।
रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत सताई बुटिक,याकूब पान ठेला के बाजू,बैरन बाजार ,ब्लॉक- के,रहेजा रेसीडेंसी , आई पी सिटी,सड्डू, विधानसभा , सर्वोदय नगर,पचपेड़ी नाका,एम दी कॉलोनी,हीरापुर,कबीर नगर, काशीराम नगर,तेलीबांधा ,पार्थिवी लुक कॉलोनी परिसर,आमानाका और राजीव आवास परिसर,गोलबाजार में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
आज दुर्ग भिलाई में 5 पुरुष सेक्टर 1 हॉस्पिटल भिलाई से संक्रमित पाए गए, 1 महिला सुपेला से, 1 पुरुष कातुल बोर्ड से, 2 पुरुष नन्दिनी कुंदिनी ब्लॉक धमधा से, 1 व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक सेक्टर 6 दुर्ग से,1 व्यक्ति आकाश गंगा सब्जी मार्केट भिलाई से, 1 व्यक्ति आंनद नगर भिलाई से, 1 व्यक्ति सेक्टर 2 स्ट्रीट 3 से, 1 महिला सेक्टर 2 से, 1 स्टाफ जिला अस्पताल से, 1 पुरुष एवं 1 महिला स्ट्रीट 28 सेक्टर 7 भिलाई से, 1 व्यक्ति बीएसफ कैम्प रिसाली होस्टल से और एक व्यक्ति निषाद सेवा समिति कैम्प पावर हाउस वार्ड क्रमांक 24 से संक्रमित पाया गया।
छत्तीसगढ़ महानदी भवन (मंत्रालय) में 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद से मंत्रालय में हड़कंप मचा हुआ है. यहां तक कि सामान्य प्रशासन विभाग ने 3 अगस्त तक मंत्रालय और इंद्रावती भवन को बंद करने का आदेश दिया है. अब छत्तीसगढ़ मंत्रालय कर्मचारी संघ ने सभी कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट कराने और बिल्डिंग को सेनेटाइज कर 7 अगस्त तक बंद रखने की मांग की है.
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रालय में कोरोना का मामला बढ़ने लगा है. मंत्रालय में 5 कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है,अधिकारियों को टेस्ट कराकर रिपोर्ट पेश करने का आदेश
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रालय में कोरोना का मामला बढ़ने लगा है. मंत्रालय में 5 कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है, जिसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने संज्ञान लिया है. बता दें कि पॉजिटिव आए मरीजों के सम्पर्क में आने वालों की सूची बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना टेस्ट कराकर पहले अपना रिपोर्ट पेश करें और उसके बाद ही दफ्तर आएं. GAD में मिले 3 कोरोना संक्रमित के बाद विभाग ने 25 अधिकारियों-कर्मचारियों की लिस्ट जारी कर उन्हें कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिए हैं. वहीं बिना टेस्ट रिपोर्ट के उन्हें मंत्रालय आने से मना किया गया है. इसी तरह GAD की तरफ से स्कूल शिक्षा विभाग के 11 कर्मचारियों और अधिकारियों को कोरोना टेस्ट कराकर रिपोर्ट पेश करने और उसके बाद ही दफ्तर आने का निर्देश दिया गया है.
अधिकारियों-कर्मचारियों में कोरोना के संक्रमण के बाद राज्य सरकार ने 29 जुलाई से 6 अगस्त तक मंत्रालय और इंद्रावती भवन में कामकाज को बंद रखने का आदेश जारी किया था. दरअसल मंत्रालय के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद संक्रमित कर्मचारियों के प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आए 36 अधिकारी-कर्मचारी को कोरोना टेस्ट के बाद ही मंत्रालय आने को कहा गया है. सामान्य प्रशासन ने कहा है कि कर्मचारी खुद संज्ञान लेकर अपना कोरोना टेस्ट कराएं. सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि अधिकारी और कर्मचारी अपनी रिपोर्ट लेने के बाद ही कार्यालय पहुंचे.
वहीं अब कोरोना ने मंत्रियों के बंगले में भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले में काम करने वाले 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद इसकी जानकारी दी है. इससे पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का परिवार भी कोरोना की चपेट में आ चुका है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोल ब्लॉक मामले में छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य और छत्तीसगढ़ वासियों के हकों और हितों की बात को पुरजोर तरीके से रखा ,, विगत 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ में भाजपा की रमन सिंह सरकार ने हाथी अभयारण्य की दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए :छग कांग्रेस
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर 5 कोल ब्लॉक केंद्र सरकार द्वारा नीलामी से हटाए जाने की सहमति पर प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोल ब्लॉक मामले में छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य और छत्तीसगढ़ वासियों के हकों और हितों की बात को पुरजोर तरीके से रखा। इन पांच कोल ब्लॉकों के हटने से हसदेव के कैचमेंट एरिया में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तावित उत्खनन से होने वाले पर्यावरण वन जीवन हसदेव और मांड नदी के कैचमेंट और इन क्षेत्रों में रहने वालों को होने वाले नुकसान पर रोक लगेगी। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इन पांच प्रस्तावित कोल ब्लॉकों के कारण होने वाले विस्थापन और प्रदेश के नुकसान को रोकने को लेकर सहमति बनाने में सफलता प्राप्त की है। केंद्र सरकार के समक्ष कोयले की रॉयल्टी पर छत्तीसगढ़ राज्य के हितों और हकों को राज्य सरकार ने प्रभावी ढंग से सामने रखा।
कांग्रेश संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जंगल नदी नाले हमारे प्राकृतिक संसाधन है जिन पर छत्तीसगढ़ राज्य के किसान और जंगल में रहने वाले लोग अपने जीवनयापन के लिए बड़ी संख्या में निर्भर करते हैं। निश्चित रूप से लोहा कोयला का खनन आवश्यक है लेकिन इस खनन के साथ-साथ हमारे संसाधनों की रक्षा और उन संसाधनों पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर छत्तीसगढ़ वासियों की हित रक्षा कैसे की जाती है , यह भूपेश बघेल सरकार ने दिखा दिया है।
कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इन 5 ब्लॉकों की नीलामी रोकने की सहमति बनने से हसदेव नदी और मांड नदी के केचमेंट एरिया की रक्षा होगी और हाथी अभयारण्य बनने का मार्ग प्रशस्त होगा। हाथियों के प्राकृतिक आवास के इलाकों में बढी खनन गतिविधियों से छत्तीसगढ़ में हाथियों की आवाजाही बड़ी और राजधानी रायपुर के सीमा तक अब जंगली हाथी आने लगे हैं। विगत 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ में भाजपा की रमन सिंह सरकार ने हाथी अभयारण्य की दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए और छत्तीसगढ़ के किसानों को जंगल में रहने वालों को हाथियों के द्वारा कुचले जाने मारे जाने और उनकी फसल नष्ट होने की घटनाओं से 15 साल तक आंख मीच कर बैठी रही। आज की सहमति से स्पष्ट है कि भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ में हाथी अभयारण्य बनाने के लिए कितनी गंभीर है। हाथी अभयारण्य बनने से ही मैन एलीफेंट कनफ्लिक्ट की घटनाओं में कमी आएगी और छत्तीसगढ़ के बहुमूल्य जनजीवन के साथ-साथ फसलों की भी रक्षा हो सकेगी।
छत्तीसगढ़ में अब कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए बेहतर इलाज का विकल्प तलाश कर लिया गया है, इसके तहत अब मरीजों को घर में ही रहने की अनुमति (होम आइसोलेशन) प्रदान की जाएगी, ऐसे मरीजों के घर के बाहर लोगों को सावधान करने के लिए लाल रंग का स्टीकर लगाया जाएगा और उन्हें घरपर ही उपचार सुविधाएँ दी जाएँगी |
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई इस योजना के संबंध में स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किया है, इसमें कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी, बशर्ते उनका घर 3bhk हो. इसके साथ ही कोरोना पर बेहतर निगरानी के लिए जिला स्तर पर 24×7 कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी |
साथ ही अलग-अलग जिलों के लिए होम आइसोलेशन की सुविधा के लिए संख्या भी तय कर दी गई है, इसके अलावा होम आइसोलेशन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है, होम आइसोलेशन की सुविधा के साथ इन तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. होम आइसोलेशन के दौरान लगातार स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में बना रहना होगा, और गंभीर लक्षण पाए जाने पर मरीज को अस्पताल भेजने की व्यवस्था भी करनी होगी |
ऑपरेशन ग्रीन स्कीम में आलू, प्याज, टमाटर के साथ अब फल और सब्जियां भी शामिल, परिवहन एवं भण्डारण के लिए मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान,उद्यानिकी कृषकों को आर्थिक नुकसान से बचाने की पहल
कोरोना संक्रमण के चलते उद्यानिकी की खेती करने वाले कृषकों को आर्थिक नुकसान से बचाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन ग्रीन स्कीम के दायरे को बढ़ाए जाने की घोषणा की गई है। इस स्कीम में आलू, प्याज, टमाटर के साथ अब विभिन्न प्रकार के फलों और सब्जियों को भी शामिल किए जाने की घोषणा आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तीसरे भाग में की गई है। इसके तहत अधिक उत्पादन वाले स्थान से कम उत्पादन वाले स्थान पर परिवहन हेतु 50 प्रतिशत परिवहन अनुदान तथा भण्डारण शीतगृह में योग्य फसलों के भण्डारण हेतु 50 प्रतिशत अनुदान का प्रस्ताव किया गया है।
ऑपरेशन ग्रीन स्कीम मुख्य रूप से टमाटर, प्याज और आलू के सामूहिक विकास से संबंधित है जिसके दो प्रमुख घटकों में पहला मूल्य का स्थिरीकरण एवं संतुलन (कम अवधि) एवं दूसरा सामूहिक श्रृंखला का विकास करना (लंबी अवधी) है। परन्तु कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से यह श्रृंखला प्रभावित हुई है और किसान अपनी उपज बाजार में नहीं बेच पा रहे हैं। कृषकों को होने वाले आर्थिक नुकसान की क्षतिपूर्ति ही इस स्कीम के दायरे को बढ़ाने का उद्देश्य है। भारत शासन द्वारा जारी नए दिशा-निर्देश से लॉकडाउन की वजह से बाजार में सब्जियों एवं फलों की कम दर में ब्रिकी और पोस्ट हार्वेस्ट की हानि भरपाई हो सकेगी।
ऑपरेशन ग्रीन स्कीम के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के द्वारा योजना को टमाटर, प्याज और आलू से बढ़ाकर अब इसमें फलों में आम, केला, अमरूद, किवी, लीची, पपीता संतरा, अनानास, अनार एवं कटहल तथा सब्जियों में राजमा, करेला, बैंगन शिमला मिर्च, गाजर, फूलगोभी, भिण्डी को शामिल किया गया है। इस योजना में इसके अलावा अन्य फल एवं सब्जियों को भविष्य में कृषि मंत्रालय की अनुसंशा पर जोड़ा जा सकता है। यह योजना 11 दिसम्बर 2020 तक प्रभावी होगी आवश्यकता होने पर केंद्र शासन द्वारा अवधि बढ़ाई जा सकती है।
खाद्य प्रसंस्करण, किसान उत्पादक संगठन एवं किसान उत्पादक संस्था, सहकारी समिति, व्यक्तिगत कृषक, अनुज्ञप्ति धारक प्रतिनिधि, निर्यातक राज्य विपणन, रिटेल आदि जो फलों एवं सब्जियों के विपणन एवं प्रसंस्करण कार्य में लगे हुए हैं, उन्हें इस योजना के क्रियान्वयन हेतु पात्र संस्था घोषित किया गया है। आवेदक द्वारा सामग्री के परिवहन एवं भण्डारण करने के पूर्व पोर्टल https:/www.sampada-mofpi.gov.in/Login.aspx में पंजीकरण जरूरी है।
आधी रात की खनिज विभाग ने कार्रवाई, हसदेव नदी में अवैध रेत उत्खनन पर पकड़े तीन वाहन,अवैध परिवहन-भण्डारण पर भी बने 33 केस, पौन चार लाख रूपए की जुर्माना वसूली भी
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के सख्त निर्देश के बाद जिले के खनिज अमले ने अवैध रेत उत्खनन के प्रकरणों पर कार्रवाई तेज कर दी है। कल आधी रात को खनिज विभाग के उड़नदस्ते ने राताखार के पास हसदेव नदी में अवैध रेत उत्खनन करते एक हाईवा और दो टैक्टरों को जप्त कर लिया है। हाईवा में 15 टन अवैध रूप से खोदी गई रेत भरी पाई गई है, वही दो टैक्टरो में तीन-तीन घन मीटर अवैध रेत जप्त की गई है। तीनो वाहनो को खनिज जांच नाका सेमीपाली उरगा में अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। इसके साथ ही जप्तीनामा बनाकर हाईवा मालिक राजन सिंह और परिवहन कर्ता के विरूद्ध खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 21-5 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कहा है कि ऐसी कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी। अवैध रेत खनन, डीजल-पेट्रोल चोरी के साथ-साथ कबाड़ का अवैध धंधा करने वालो पर प्रशासन की पैनी नजर है, और ऐसे अवैध धंधे करते पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
खनिज विभाग के अमले ने अवैध रेत परिवहन के मामलो मे भी जांच तेज कर दी है। अमले ने राताखार, बरबसपुर, उरगा, बालको, सलिहाभाठा और पंडरीपानी क्षेत्रो में अपने दल सक्रिय कर दिये है। एक दिन में ही इन क्षेत्रो में 29 अवैध परिवहन के प्रकरण तैयार किए जा चुके है। अवैध भण्डारण पर भी विभाग ने चार मामलो मे कार्रवाई की है। इन सभी 33 मामलो में खनिज विभाग ने संबंधितो से तीन लाख 71 हजार रूपए से अधिक जुर्माना वसूल किया है।
कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले ने भी रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई तेज कर दी है। आज नायब तहसीलदार पवन कोसमा और सोनू अग्रवाल ने रेत का अवैध परिवहन करते एक टैªक्टर जप्त किया है। टैªक्टर तिलकेला निवासी राजकुमार गोस्वामी का बताया गया है। टैक्टर के चालक ने बताया कि ट्राली में भरी रेत बालको के ढेंगुरनाला से निकाली गई है। और वह उसे लेकर. रिस्दी जा रहा था। अवैध रूप से खोदी गई रेत भरकर ढेंगुरनाला से निकलते ही मेन रोड पर टैक्टर को दोनो नायब तहसीलदारो ने रोका और रेत संबंधी दस्तावेजो की मांग की। चालक द्वारा किसी भी प्रकार दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर रेत सहित टैक्टर ट्राली को जप्त कर बालको थाने के सुपुर्द किया गया है। इस संबंध मंे कार्रवाई के लिए जप्तीप्रकरण एसडीएम न्यायालय कोरबा में प्रस्तुत किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अंबेडकर हॉस्पिटल में सफाई कर्मियों ने समय पर खाना नहीं मिलने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार रात अस्पताल के बाहर ही सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए. जहां अंबेडकर हॉस्पिटल मैनेजमेंट के खिलाफ सफाईकर्मियों ने जमकर नारेबाजी की.नाराज सफाई कर्मी देर रात अपनी समस्या को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनीत जैन के पास पहुंचे. इसके अलावा स्थिति संभालने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. सफाई कर्मियों का आरोप है कि उन्हें समय से नाश्ता और खाना नहीं दिया जा रहा है. वह सुबह से ही भूखे पेट काम कर रहे हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
बता दें कि अंबेडकर अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों को मंगल भवन में ही रखा गया है. वे पिछले 1 महीने से अपने परिवार वालों से दूर रहकर काम कर रहे हैं. ऐसे में समय पर खाना नहीं देने और लापरवाही बरतने को लेकर प्रबंधन की लापरवाही साफ तौर पर जाहिर हो रही है . वहीं सफाई कर्मचारी संगठन ने भी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है. अगर तय समय पर व्यवस्थाओं को दूर नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे.
मोरगा हाइवे पर डीजल चोरी करते पकड़ाया टेंकर ड्राइवर, चोरी का डीजल खरीदने वाले व्यापारी के यहां भी दबिश, कलेक्टर श्रीमती कौशल के निर्देश पर खाद्य अधिकारी ने की करवाई
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले में डीजल, कबाड़ चोरों और रेत मफियाओ के खिलाफ अब कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। कलेक्टर ने खाद्य, माइनिंग विभाग के अधिकारियों सहित सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को भी इन सभी मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला खाद्य अधिकारी ने मोरगा हाइवे पर डीजल चोरी करते टेंकर चालक को पकड़ा है। खाद्य अधिकारी ने चोरी किए गए डीजल को खरीदने वाले व्यापारी के यहाँ भी छापेमार कार्रवाई की । मोरगा के व्यापारी सुनील अग्रवाल के यहाँ से चोरी का खरीदा हुआ बीस लीटर डीजल और डीजल रखने के लिए उपयोग होने वाली 44 खाली जरकीन सहित नाप लीटर भी बरामद किये है।पुरे प्रकरण को आगामी करवाई के लिए कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने डीजल-पेट्रोल चोरी, कबाड़ चोरी और अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध ऐसी कार्रवाईयां आगे भी जारी रखने की बात कही है। उन्होने आमजनो से भी ऐसी अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी प्रशासन को समय पर देने की अपील की है।
जिला खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि गोपालपुर के आईओसीएल डिपो से डीजल और पेट्रोल लेकर निकलने वाले टैंकरो से अम्बिकापुर हाइवे पर डीजल चोरी की शिकायतें मिल रही थी। ऐसी ही एक शिकायत पर कल अम्बिकापुर हाईवे पर मोरगा में टैंकर क्रमांक सीजी-15 एसी 4367 केे चालक को डीजल चोरी करते पकड़ा गया है। टैंकर गोपालपुर के डिपो से डीजल और पेट्रोल लेकर वाड्राफ नगर के लिए निकला था। रास्ते में चालक ने टैंकर को मोरगा में सुनील अग्रवाल के फ्लाईएश ब्रिक्स बनाने के कारखाने परिसर में ले गया और पाईप से करीब 20 लीटर डीजल चोरी कर सुनील अग्रवाल को ही बेच रहा था। मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने टैंकर सहित चालक को रंगे हाथो पकड़कर टैंकर और चोरी किया गया डीजल जब्त कर लिया। मौके से टीम ने डीजल निकालने के लिए उपयोग में लाए गए पाईप को भी जब्त किया।
जिला खाद्य अधिकारी ने इसके बाद सुनील अग्रवाल के ब्रिक्स प्लांट परिसर का भी निरीक्षण किया और खरीदे गए 20 लीटर डीजल सहित चोरी के डीजल पेट्रोल को रखने के लिए लगभग 44 अलग अलग नाप के खाली जरकीन भी जब्त किए। जब्त की गई जरकीनो में चोरी का लगभग एक हजार 100 लीटर डीजल-पेट्रोल रखा जा सकता है। जब्त टैंकर और अन्य सामान को अम्बिकापुर हाईवे पर चोटिया स्थित महामाया पेट्रोल पंप के परिसर में पेट्रोल पंप प्रबंधक की निगरानी में रखा गया है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि पूरे प्रकरण को कलेक्टर न्यायालय मंे कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: ३१ जुलाई २०२०
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 31/Jul/2020 🌎 राज्यपाल ने ईद-उल-जुहा पर दी बधाई🌍
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने ईद-उल-जुहा पर मुस्लिम भाईयों एवं बहनों को हार्दिक बधाई दी हैं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि ईद-उल-जुहा का त्यौहार हमें बलिदानी-संस्कारवान बनने और समर्पण की सीख देता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और प्रदेश के विकास की कामना की है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 31/Jul/2020 🌎 मुख्यमंत्री ने ईद-उल-जुहा की दी मुबारकबाद🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-जुहा पर्व की मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा है कि ईद-उल-जुहा का पर्व ईश्वर के प्रति समर्पण एवं त्याग का प्रतीक है। इससे ईश्वर के प्रति प्रेम और समाज में भाईचारा एवं एकजुटता की भावना बढ़ती है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं बचाव के उपायों का पालन करते हुए पर्व को मनाने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 31/Jul/2020 🌎 मुख्यमंत्री ने बालगंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर किया नमन🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर चिंतक एवं प्रमुख समाज सुधारक श्री बालगंगाधर तिलक की एक अगस्त को 100वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्री तिलक ने सबसे पहले पूर्ण स्वराज की मांग उठाई। उन्होेंने ‘स्वराज मेरा जन्म्सिद्ध अधिकार है‘ का प्रेरणादायक उद्घोष किया। इससे जन-जन में देश की स्वतंत्रता के प्रति जागरूकता का संचार हुआ। जनता को देश प्रेम एवं अन्याय के विरूद्ध संगठित करने के लिए उन्होंने सार्वजनिक गणेश उत्सव और शिवाजी उत्सव की शुरूआत की। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका यह योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
रायपुर : 31/Jul/2020 🌎 कोतवाली में मिला कोरोना पॉजिटिव🌍
भारत सरकार,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत सताई बुटिक,याकूब पान ठेला के बाजू,बैरन बाजार में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में पश्चिम में सईद इसरत अली का मकान तथा उत्तर में अब्दुल वसीम का मकान एवं पूर्व में जमिरूद्दीन का मकान और दक्षिण में मोईस अहमद का मकान तक की परिसीमाएं निर्घारित की गई है। भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु कोतवाली थाना के थाना प्रभारी श्री आर के पात्रे,मो.नं. 94791-91029 को जिम्मेदारी दी गई है।
भारत सरकार,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत ब्लॉक- के,रहेजा रेसीडेंसी में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में पश्चिम में फ्लैट न 401 तथा उत्तर में फ्लैट न 403 एवं पूर्व में रहेजा मैंन गेट और दक्षिण में गार्डन तक की सीमाएं निर्घारित की गई है।
इसी तरह परमिका गृह,व्ही.आई.पी.स्टेट में 01 और नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में पश्चिम में बी बी अग्रवाल का मकान तथा उत्तर में रोड एवं दक्षिण में बंद और पूर्व में जी के गुप्ता का मकान तक की परिसीमाएं निर्घारित की गई है। वही भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु सिविल लाईन थाना के थाना प्रभारी श्री नसर सिद्दीकीे,मो.नं. 94791-91007 को जिम्मेदारी दी गई है।
रायपुर : 31/Jul/2020 🌎 व्ही आई पी सिटी,सड्डू में मिला कोरोना पॉजिटिव🌍
भारत सरकार,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत व्ही आई पी सिटी,सड्डू, विधानसभा में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में पश्चिम में निर्माणधीन मकान तथा उत्तर में अनुराग केशरवानी का मकान एवं पूर्व में खाली प्लाट और दक्षिण में धीरेन्द्र गिरी का मकान तक की परिसीमाएं निर्घारित की गई है।वही भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु विधानसभा थाना के थाना प्रभारी श्री अश्वनी राठौर,मो.नं. 94791-91079, को जिम्मेदारी दी गई है।
भारत सरकार,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत सर्वोदय नगर,पचपेड़ी नाका में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में पश्चिम में खुला रास्ता तथा उत्तर में विद्या साहू का मकान एवं पूर्व में बंद रास्ता और दक्षिण में मरीज का मकान तक की परिसीमाएं निर्घारित की गई है।
इसी तरह न्यू पुरेना चर्च के पास,महावीर नगर में 01 और नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में पश्चिम में बंद रास्ता तथा उत्तर में जी.डी.बंजारे का मकान एवं दक्षिण में मरीज का मकान और पूर्व में रास्ता तक की सीमाएं निर्घारित की गई है। वही भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु न्यू राजेन्द्र नगर थाना के थाना प्रभारी श्री आशीष शुक्ला,मों.नं. 70001-68129 को जिम्मेदारी दी गई है।
रायपुर : 31/Jul/2020 🌎 काशीराम नगर,तेलीबांधा में मिला कोरोना पॉजिटिव🌍
भारत सरकार,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत काशीराम नगर,तेलीबांधा में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में पश्चिम में परमिला साहू का मकान तथा उत्तर में प्रमोद वघेल का मकान एवं पूर्व में उत्तरा राजपूत का मकान और दक्षिण में रोड तक की सीमाएं निर्घारित की गई है।भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु तेलीबांधा थाना के थाना प्रभारी श्री मोहसीन खान,मो.नं. 94077-05200 को जिम्मेदारी दी गई है।
रायपुर : 31/Jul/2020 🌎 एम डी कॉलोनी,हीरापुर में मिला कोरोना पॉजिटिव🌍
भारत सरकार,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत एम दी कॉलोनी,हीरापुर,कबीर नगर में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में पश्चिम में मकान न एम डी 142 से एम डी 145 तक तथा उत्तर में मकान न एम डी 142 से एम डी 135 तक एवं पूर्व में मकान न एम डी 142 से एम डी 129 तक और दक्षिण में मकान न एम डी 142 से एम डी 144 तक तक की परिसीमाएं निर्घारित की गई है। वही भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु कबीर नगर थाना के थाना प्रभारी श्री लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल,मों.नं. 94791-91283 को जिम्मेदारी दी गई है।
भारत सरकार,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत पार्थिवी लुक कॉलोनी परिसर,आमानाका में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में पश्चिम में पार्थिक लुक परिसर की स्थायी दीवाल तथा उत्तर में इंद्रा कुमार राठी का मकान की पक्की दीवाल एवं पूर्व में दीपक तिवारी का मकान की स्थायी बाउण्ड्री और दक्षिण में अनिल अग्रवाल का मकान की बाउण्ड्रीवॉल की दीवाल तक की परिसीमाएं निर्घारित की गई है।भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु आमानाका थाना के थाना प्रभारी श्री भरत लाल बरेठ,मों.नं. 94791-91033 को जिम्मेदारी दी गई है।
रायपुर : 31/Jul/2020 🌎 सत्यम कंप्यूटर के सामने,कचरा चौक,जनता कॉलोनी में मिला कोरोना पॉजिटिव🌍
भारत सरकार,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत सत्यम कंप्यूटर के सामने,कचरा चैक,जनता कॉलोनी, गुढ़ियारी में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में पश्चिम में प्रदीप रोहरा का मकान तथा उत्तर में बी.संतु प्रसाद का मकान एवं पूर्व में बप्पन उइके का मकान और दक्षिण में हेमलाल वर्मा का मकान तक की परिसीमाएं निर्घारित की गई है।भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु गुढ़ियारी थाना के थाना प्रभारी श्री रविशंकर तिवारी,मों.नं. 94791-91040 को जिम्मेदारी दी गई है।
रायपुर : 31/Jul/2020 🌎 राजीव आवास परिसर,गोलबाजार में मिला कोरोना पॉजिटिव🌍
भारत सरकार,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत राजीव आवास परिसर,गोलबाजार में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में पश्चिम में मकान नं 18 गोविन्द मंडलकर का मकान तथा उत्तर में मकान नं 19 एवं पूर्व में जी ब्लॉक राजीव परिसर और दक्षिण में मकान नं 22 खिलावान मानिकपुरी का मकान तक की परिसीमाएं निर्घारित की गई है। भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु गोलबाजार थाना के थाना प्रभारी श्री बेनार्ड खुजूर,मों.नं. 94791-91042 को जिम्मेदारी दी गई है।
कोंडागांव : 31/Jul/2020 🌎 एनएचएम अंतर्गत रिक्त पदों के लिये वाॅक इन इंटरव्यु हेतु आवेदन आमंत्रित🌍
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के रिक्त पदों हेतु कार्यालय द्वारा वाॅक इन इंटरव्यु पूर्व में 08.04.2020, 09.04.2020 एवं 15.04.2020 को आहुत किया गया था परन्तु वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उक्त तिथियों में वाॅक इन इंटरव्यु को स्थगित कर दिया गया था। इन पदों पर एनएचएम के आरओपी 2019-20 के अनुसार संविदा पदों पर भर्ती पुनः की जानी है। जिसके लिये वाॅक इन इंटरव्यु आयुष चिकित्सा अधिकारी (महिला) दन्त चिकित्सक अथवा सर्जन हेतु 13 अगस्त प्रातः 10.30 बजे एवं वीबीडी टेक्नीकल सुपरवाईजर, लैब टेक्नीशियन (एनवीबीडीसीपी), एफपी काॅउन्सलर, ओटी टेक्नीशियन हेतु 14 अगस्त प्रातः 10.30 बजे रखा गया है। यह इंटरव्यु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोण्डगांव में आयोजित किया जायेगा। इसके लिये अर्हता रखने वाले इच्छुक आवेदकों द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिन अभ्यर्थियों द्वारा उपरोक्त पदों हेतु डाक के माध्यम से आवेदन किया गया था उन्हें पुनः वाॅक इन इंटरव्यु के दिन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है किन्तु उपरोक्त अभ्यर्थी वाॅक इन इंटरव्यु के दिन अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये इच्छुक अभ्यर्थी जिले की वेबसाईट www.kondagaon.gov.in एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव की सूचना पटल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कोंडागांव : 31/Jul/2020 🌎 निर्वाचन कार्यालय के मुद्रण कार्य हेतु निविदा 18 अगस्त तक आमंत्रित 🌍
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देश एवं मापदण्ड अनुसार दो विधानसभा क्षेत्र 82-केशकाल, 83-कोण्डागांव एवं 84-नारायणपुर (आंशिक) के कुल 550 मतदान केन्द्रों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.01.2021 कार्यक्रम के तहत् फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों एवं बीएलओ वर्किंग काॅपी के मुद्रण कार्य हेतु राज्य स्तर के इच्छुक योग्य फर्मो से निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा का प्रारूप एवं विस्तृत शर्ते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्वाचन शाखा से प्राप्त किया जा सकता है। निविदा का विक्रय 18 अगस्त अपरान्ह 1ः00 बजे तक किया जायेगा। इच्छुक निविदाकार 500 रूपये नगद जमा कर कार्यालय से निविदा प्राप्त कर सकते हैं। निविदा प्राप्ति के पश्चात् प्रपत्र को 18 अगस्त अपरान्त 3ः00 बजे तक कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोण्डागांव तक पहुंचाना सुनिश्चित करना होगा। प्राप्त निविदाओं को 18 अगस्त को सायं 4ः00 बजे उपस्थित निविदाकारों एवं गठित निविदा समिति के समक्ष खोला जावेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.kondagaon.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।
बिलासपुर : 31/Jul/2020 🌎वन विभाग ने 201 नग कीमती लकड़ी के अवैध चिरान किए जप्त🌍
वन तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज छापामार कार्रवाई में वनमंडल बिलासपुर के अंतर्गत ग्राम बांधा (भौंराकछार) में 201 नग कीमती प्रजाति के लकड़ी के अवैध चिरान जप्त किए गए। जिसका अनुमानित मूल्य एक लाख रूपए की राशि से अधिक आंका गया है।
इस संबंध में सूचना मिलते ही वनमंडलाधिकारी बिलासपुर श्री कुमार निशांत के निर्देशन में गठित टीम और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तत्परतापूर्वक यह कार्रवाई की गई। इस दौरान वन परिक्षेत्र तखतपुर के अंतर्गत ग्राम बांधा में तीन अलग-अलग व्यक्तियों के घर से अवैध लकड़ी चिरान और फर्नीचर निर्माण के सामग्रियों को जप्ती की कार्रवाई की गई। इनमें आरोपी व्यक्तियों के विरूद्ध वन अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में उप वनमंडलाधिकारी श्री विवेक चौरसिया, श्री डी.एन. त्रिपाठी, श्री सुनिल कुमार बच्चन तथा श्री चूणामणि सहित अचानकमार टाईगर रिजर्व और पुलिस विभाग की टीम का सराहनीय योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा वनों की सुरक्षा के लिए अभियान लगातार जारी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
रायपुर : 31/Jul/2020 🌎 हज हाउस की संगे बुनियाद (शिलान्यास) कार्यक्रम एक अगस्त को🌍
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा हज हाउस की संगे बुनियाद (शिलान्यास) कार्यक्रम का आयोजन एक अगस्त शनिवार को मंदिर हसौद रोड़ एयरपोर्ट के पास नवा रायपुर अटल नगर में किया गया है। राज्य हज कमेटी के सचिव ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, गणमान्य नागरिक एवं मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहेंगे।
गरियाबंद : 31/Jul/2020 🌎 चाय, नास्ता, भोजन व्यवस्था हेतु 12 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित🌍
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम व संस्थागत आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु जिले में डेडिकेटेड कोविड ट्रीटमेंट सेंटर स्थापित किया गया है। उक्त संस्था में कार्यरत् स्टाफ एवं भर्ती मरीजों हेतु निर्धारित मेन्यू अनुसार चाय, नाष्ता, भोजन की व्यवस्था किया जाना है। इस हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अंतर्गत डेडिकेटेड कोविड ट्रीटमेंट सेंटर देवभोग रोड, गरियाबंद में चाय, नाष्ता, भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु इच्छुक पंजीकृत फर्म/स्व सहायता समूह/अन्य अनुभवी संस्था/व्यक्ति के द्वारा आवेदन आमंत्रित की गई है। संबंधित फर्म/स्वसहायता समूह/अन्य अनुभवी संस्था/व्यक्ति के द्वारा 12 अगस्त 2020 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद में उपस्थित होकर जानकारी ले सकते हैं एवं आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
अंबिकापुर : 31/Jul/2020 🌎 बिशुनपुर खुर्द एवं सोनपुरकला कंटेनमेंट जोन घोषित 🌍
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के द्वारा अम्बिकापुर जनपद के ग्राम बिशुनपुर खुर्द एवं सोनपुरकला में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि होने पर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेमेंट क्षेत्र में सभी दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैंपल इत्यादि जांच हेतु लिया जाएगा।
कांकेर : 31/Jul/2020 🌎 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक रमादेवी वर्मा निलंबित🌍
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके ने नरहरपुर विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र दुधावा में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) श्रीमती रमादेवी वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कोयलीबेड़ा नियत की गई है, इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती रमादेवी वर्मा को प्रसव उपरांत हितग्राहियों से पैसा लेने की शिकायत में खण्ड चिकित्सा अधिकारी नरहरपुर द्वारा किये गये जांच में सही पाये जाने पर उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कांकेर को प्रेषित प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित किया गया है।
कांकेर : 31/Jul/2020 🌎 ग्राम पंचायत हरिहरपुर में उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित🌍
कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हरिहरपुर में शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन के लिए वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति (लेम्पस), ग्राम पंचायत, महिला स्व-सहायता समूह जिनका पंजीयन जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा में (एनआरएलएम) के तहत् आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के कम से कम तीन माह पूर्व पंजीकृत हो एवं सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो तथा वन सुरक्षा समिति, अन्य सहकारी समिति जिनका पंजीयन छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम अथवा छत्तीसगढ़ स्वायत सहकारिता अधिनियम के अधीन तीन माह पूर्व से पंजीकृत हुआ हो, इत्यादि संस्थायें उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 07 अगस्त के शाम 5 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पखांजूर में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में आवेदन का निर्धारित प्रारूप एवं अधिक जानकारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पखांजूर से संपर्क किया जा सकता है।
बस्तर : 31/Jul/2020 🌎 .🌍
बस्तर काजू:- राजनगर बकावण्ड काजू प्रसंस्करण केंद्र से बस्तर को मिला एक नई पहचान लघु वनोपज के माध्यम से स्व-सहायता समूह की महिलाएं हुईं आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर pic.twitter.com/eAS4P1kRYt
रायपुर : 31/Jul/2020 🌎अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार का कार्यभार ग्रहण समारोह 🌍
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने श्री स्वर्णकार को नया दायित्व मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। श्री स्वर्णकार ने वीआईपी रोड स्थित छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा है कि आज सौर ऊर्जा की आवश्यकता भी है और इसकी बड़ी मांग भी है। उन्होंने क्रेडा के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री स्वर्णकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि श्री स्वर्णकार शासन की नीतियों के अनुरूप जनता के हित में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम करेंगे।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू और नगर निगम जगदलपुर की महापौर श्रीमती सफीरा साहू भी उपस्थित थीं।
रायपुर : 31/Jul/2020 🌎 रामेश्वर नगर, बंजारी माता वार्ड में मिला कोरोना पॉजिटिव🌍
भारत सरकार,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत रामेश्वर नगर,बंडवा तालाब,वार्ड क्रमांक 05,बंजारी माता वार्ड में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में पश्चिम में बंधवा तालाब तथा उत्तर में सुशिल घृतलहरे का घर एवं दक्षिण में एम जसन्ता का घर और पूर्व में रेलवे पटरी तक की सीमाएं निर्घारित की गई है।लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु खमतराई थाना के थाना प्रभारी श्री रमाकांत साहू,मो.नं. 94791-91031 को जिम्मेदारी दी गई है
रायपुर : 31/Jul/2020 🌎 रावाभाठा,वार्ड क्रमांक 11 में मिला कोरोना पॉजिटिव🌍
भारत सरकार,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम बीरगांव अंतर्गत रावाभाठा,वार्ड क्रमांक 11,बंजारी नगर थाव में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में पश्चिम में मटकनवा तालाब तथा उत्तर में अंजलि मानिकपुरी का घर एवं पूर्व में झंडा चैक और दक्षिण में नारायण टेलर तक की परिसीमाएं निर्घारित की गई है।लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु उरला थाना के नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक महेश्वरी,मो.नं. 94791-91013 को जिम्मेदारी दी गई है।
रायपुर : 31/Jul/2020 🌎 सेक्टर-04,देवेन्द्र नगर में मिला कोरोना पॉजिटिव🌍
भारत सरकार,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत सेक्टर-04,डी-26 में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में पश्चिम में आचरमल अग्रवाल का मकान तथा उत्तर में डी-13 गोपीलाल जसवानी का मकान एवं पूर्व में सुरेश अग्रवाल का मकान और दक्षिण में रमेश मिरधानी का मकान तक की परिसीमाएं निर्घारित की गई है।गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु देवेंद्र नगर थाना के थाना प्रभारी श्री नरेंद्र बँछोर,मो.नं. 94791-91045 को जिम्मेदारी दी गई है।
रायपुर : 31/Jul/2020 🌎 थाना सरस्वती नगर अंतर्गत विश्व विद्यालय परिसर में मिला कोरोना पॉजिटिव🌍
भारत सरकार,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत विश्व विद्यालय परिसर,सरस्वती नगर में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में पश्चिम,दक्षिण तथा पूर्व में रोड और उत्तर में खाली जगह तक की सीमाएं निर्घारित की गई है।
इसी तरह चैबे कॉलोनी,सरस्वती नगर में 01 और नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में पश्चिम में खाली जगह तथा उत्तर में खाली जगह एवं दक्षिण में रीकियेशन रोड और पूर्व में रोड तक की सीमाएं निर्घारित की गई है। गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु सरस्वती नगर थाना के थाना प्रभारी श्री नितेश सिंह,मों.नं. 94791-91034 को जिम्मेदारी दी गई है।