अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें

detail news only from Chhattishgarh ,dated: ३१ अगस्त २०२०

👉 READ MORE


छत्तीसगढ़ के कण-कण में राम बसे हैं। यहां के लोगों की जीवन शैली पूरी तरह से राममय हैं। उनके जन्म से लेकर मृत्यु तक की यात्रा में भगवान श्री राम का प्रभाव है। छत्तीसगढ़ को दक्षिण कोसल के नाम से जाना जाता है। यह वह पुण्य भूमि है, जिसे भगवान श्रीराम का सान्निध्य मिला और अनेक पुण्य आत्माओं का भी जन्म हुआ है तथा अनेक ऋषि-मुनियों का आशीर्वाद प्राप्त है। यह विचार आज राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने ‘‘दक्षिण कोसल में राम कथा की व्याप्ति एवं प्रभाव’’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबशोध संगोष्ठी में व्यक्त किए। यह संगोष्ठी गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर, अयोध्या शोध संस्थान, अयोध्या, उत्तर प्रदेश शासन तथा सेंटर फॉर स्टडीज ऑन होलिस्टिक डेवलपमेन्ट रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। राज्यपाल ने कहा कि मुझे बताया गया है कि यह संगोष्ठी ग्लोबल इनसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण तैयार करने की दृष्टि से आयोजित की जा रही है। यह विषय संपूर्ण भारतवासियों ही नहीं पूरे विश्व में हमारी भारतीय संस्कृति के जो उपासक हैं, उन सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं।

राज्यपाल ने कहा कि यहां की भूमि और यहां के लोगों में भगवान श्रीराम का इतना प्रभाव है कि उनकी सुबह राम नाम के अभिवादन से होती है और जब वे किसी से मिलते हैं तो वे एक दूसरे से राम-राम कहकर अभिवादन करते हैं। उनके नाम में भगवान राम का उल्लेख मिलता है। हम यदि गांव में जाएं तो वहां के लोग रामचरित मानस का पाठ करते मिलते हैं और पुण्य लाभ लेते हैं। छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में कई रामायण मंडली होती है, जिसके बीच प्रतियोगिता भी होती है। अभी भी कई स्थानों पर रामलीला का मंचन होता है। दशहरे के समय तो यहां की रौनक देखते ही बनती है।

उन्होंने कहा कि भगवान राम का संपूर्ण जीवन प्रेरणादायी है। उनके जीवन से हमें समन्वयवादी जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा मिलती है। हम छत्तीसगढ़ को देखें तो यहां भी समन्वयवादी संस्कृति मिलती है। यह सब भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। छत्तीसगढ़वासियों के मन में भगवान श्री राम के प्रति अथाह प्रेम है। यहां एक समुदाय ऐसा भी है, जिसके सदस्य अपने पूरे शरीर में भगवान राम के नाम का गोदना गोदवा लेते हैं, भगवान श्री राम के प्रति ऐसा समर्पण शायद ही कहीं देखने को मिले। इसे रामनामी सम्प्रदाय के नाम से जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में भगवान राम के प्रति प्रेम भाव की बात करें तो कवर्धा जिले में एक पंचमूखी बुढ़ा महादेव मंदिर का उल्लेख किया जाना चाहिए, जहां पर अनवरत रामधुन गाई जाती है। यही नहीं इस प्रदेश में भगवान श्रीराम इतने गहराई तक समाए हुए हैं कि एक मुसलमान कथा वाचक दाउद खान रामायणी जैसे महापुरूष हुए, जिनमें राम के प्रति इतनी आस्था थी कि आजीवन रामकथा का वाचन करते रहे और उन्हें पूरी रामकथा कंठस्थ थी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल माना जाता है। यह माना जाता है कि रायपुर जिले के चन्द्रखुरी नामक गांव में माता कौशल्या का जन्म हुआ था, इसका प्रमाण है कि वहां माता कौशल्या का एकमात्र मंदिर स्थापित है। इस नाते भगवान राम को पूरे छत्तीसगढ़ का भांजा माना जाता है। इसलिए भांजे को श्रेष्ठ स्थान देने की परम्परा है और उनके पैर भी छुए जाते हैं। छत्तीसगढ़ को दण्डकारण्य भी कहा जाता है, जहां वनवास के दौरान भगवान राम अधिकतम समय व्यतीत किया था, जिस दक्षिण पथ मार्ग से वे लंका विजय के लिए गये उसे हम राम वन गमन पथ के नाम से जानते हैं। राज्य शासन द्वारा इसे विकसित करने की योजना बनाई गई है।

मुख्य वक्ता श्रीमती रेखा पाण्डेय ने कहा कि रामायण काल में दक्षिण कोसल एक ऐसा स्थान माना जाता है, जहां भगवान श्रीराम ने माता सीता एवं भ्राता लक्ष्मण के साथ वनवास का समय व्यतीत किया। यह भूमि श्रीराम की लीला भूमि के साथ ऋषि-मुनियों की प्रमुख केन्द्र रही है। श्रीमती पाण्डेय ने ऋषि-मुनियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश के सरगुजा संभाग के देवगढ़ नामक स्थान में जमदग्नि ऋषि की साधना स्थली, शिवरीनारायण में मतंग ऋषि, सरगुजा जिले के रामगढ़ में शरभंगा ऋषि के आश्रम होने की मान्यता है। उन्होंने कहा कि साथ ही बिलासपुर जिले के बैतलपुर के समीप महान ऋषि मंडूक, ग्राम तुरतुरिया में वाल्मीकि ऋषि, ग्राम पांडुका के समीप अतरमरा में अत्रि ऋषि आश्रम और राजिम के त्रिवेणी संगम में महानदी के तट पर लोमेश ऋषि, सिहावा क्षेत्र में भीतररास ग्राम में श्रंृगी ऋषि का आश्रम होने की मान्यता है। यह भी माना जाता है कि बस्तर के दक्षिण पूर्व में अगस्त्य ऋषि का आश्रम माना जाता है। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि ऋषि परंपरा में छत्तीसगढ़ को संत कबीर एवं संत शिरोमणी गुरू घासीदास जी का भी सान्निध्य और आशीष प्राप्त हुआ। इन समस्त ऋषि-मुनियों का प्रभाव यहां की संस्कृति में आज तक बना हुआ है।

सेंटर फॉर स्टडीज ऑन होलिस्टिक डेवलपमेन्ट छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री बी. के. स्थापक ने कहा कि भगवान श्री राम हम सबके आस्था के केन्द्र हैं। छत्तीसगढ़ को दक्षिण कोसल कहा जाता है, जिसका भगवान श्रीराम का करीब का संबंध रहा है। यहां माता कौशिल्या की जन्मभूमि है, जहां पर माता कौशिल्या के मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर की कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता, अयोध्या शोध संस्थान, उत्तर प्रदेश शासन के निदेशक डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह, ग्लोबल इनसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण, छत्तीसगढ़ के संयोजक श्री ललित शर्मा, फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र सराफ, सेंटर फॉर स्टडीज ऑन होलिस्टिक डेवलपमेन्ट छत्तीसगढ़ के सचिव श्री विवेक सक्सेना शामिल हुए।

********Advertisement********



👉 READ MORE


भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। यह देश की अपूरणीय क्षति है। कांग्रेस परिवार दिवंगत आत्मा की शांति के लिये भगवान से प्रार्थना करता है तथा यह भी कामना करता है कि शोक संतप्त मुखर्जी परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति भगवान प्रदान करे। देश के राष्ट्रपति के रूप में प्रणव मुखर्जी जी की सेवाओं को स्मरण करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं और कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, महामंत्री प्रशासन रवि घोष, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, राजेंद्र तिवारी सदस्य, रमेश वर्ल्यानी सदस्य, आर पी सिंह सदस्य, सुरेंद्र शर्मा सदस्य, सुशील आनंद शुक्ला सदस्य, किरणमयी नायक सदस्य, विभोर सिंह सदस्य, रउफ कुरैशी सदस्य, विकास दुबे सदस्य, संदीप साहू सदस्य, नितिन भंसाली सदस्य, अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव सदस्य, इंजीनियर अमित यदु सदस्य, क्रांति बंजारे सदस्य, नीना रावतिया सदस्य, अधिवक्ता मोहन निषाद सदस्य, ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय ठाकुर, विकास तिवारी, मोहम्मद असलम, एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा, एम ए इकबाल, वंदना राजपूत, आलोक दुबे जगदलपुर, अभय नारायण राय बिलासपुर, जनार्दन त्रिपाठी सरगुजा, कमलजीत पिंटू राजनांदगांव, कृष्णकुमार मरकाम धमतरी, स्वपनिल मिश्रा, प्रकाशमणि वैष्णव, अशुंल मिश्रा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


कोरोना महामारी संकटकाल में भाजपा सांसदों को जनता के प्रति गैर जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी भाजपा सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को नाम मात्र सहयोग मिला है जिसमें वेंटीलेटर एवं पीपीई किट मास्क शामिल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार अपने संसाधन से 20हजार से अधिक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने खाने दवाई की व्यवस्था एवँ कोविड-19 हॉस्पिटल्स,कोविड केयर सेंटर में 25,000 से अधिक बैड आईसीयू बैड, टेस्ट लैब,टेस्टिंग किट, सहित सभी प्रकार के संसाधनों की व्यवस्था की है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरेना महामारी संकटकाल में छत्तीसगढ़ के भाजपा और उनके सांसदों का रवैया जनता और छत्तीसगढ़ प्रति गैर जिम्मेदाराना रहा है।विपत्ति काल में भी भाजपा के सांसद मदद करने के बजाय तथ्यहीन आधारहीन झूठे आंकड़ों के सहारे गुमराह की राजनीति कर रहे हैं। पीएमकेयर फंड में छत्तीसगढ़ के एसईसीएल भेल सेल एनटीपीसी सहित अन्य औद्योगिक इकाइयों से सीएसआर फंड की हजारों करोड़ की राशि जबरदस्ती जमा करवा ली गई।भाजपा सांसदों ने भी सांसद निधि के करोड़ों रुपए पीएम केयर्स फंड में दे दिए जिस पर क्षेत्र की जनता का अधिकार होता है। दुर्भाग्य की बात है मोदी सरकार छत्तीसगढ़ से सैकड़ो करोड़ रुपए लेकर भी छत्तीसगढ़ को देने में ही आनाकानी कर रही हैं। मोदी सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ को दी गई राशि खाना पूर्ति मात्र है। मोदी सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ को दी गई वेंटिलेटर पीपीआई किट मास्क की गुणवत्ता में संदेह है। छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों के घर वापसी का किराया भी राज्य सरकार एवं कांग्रेस संगठन ने वहन किया।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा सांसदों से पूछा पीएम केयर फंड में छत्तीसगढ़ के सीएसआर मद से ली गई राशि कहां खर्च की गई है? प्रधानमंत्री गरीब कल्याण मजदूर योजना से छत्तीसगढ़ को दूर क्यों रखा गया? भाजपा सांसदों ने अब तक छत्तीसगढ़ को कोरोना महामारी से निपटने के लिए क्या सहयोग किया जनता को बताएं?

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********



👉 READ MORE


प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने मन की बात की 68 वी कड़ी में अपने विचार व्यक्त किए, मोदी जी ने मन की बात में एक बार भी बढ़ती हुईं महगांई के मुद्दे का जिक्र भी नहीं किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते आर्थिक बदहाली से जूझ रहे आम उपभोक्ताओं पर महगांई की मार बढ़ती जा रही हैं। देश में बढ़ती महगांई को रोकने में केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल रही हैं। मोदी जी ने 6 साल पहले से दस मिनट के भाषण में कितनी बार महगांई को कम करने की बात की है। जब से मोदी जी के हाथों में जनता ने केन्द्र की चाबी सौंपी है तब से महगांई बेलगाम होती चली जा रही हैं डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों ने जनता के जेब पर डाका डाला है। डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों का असर आवश्यक दैनिक वस्तुओ पर पड़ा है। आज महगांई आसमान छू रही है। क्यो मोदी जी को मालूम नहीं है क्या? डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण परिवहन का किराया बढ़ेगा, जिसके कारण हर एक वस्तु महंगी हो जायेगी। बेलगाम महगांई चिंताजनक है लेकिन प्रधानमंत्री जी ने ना कभी इस पर चिन्ता की और ना बढ़ती हुये महगांई को रोकने आवश्यक कदम उठाए।

प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि मोदी जी के मन की बात का आयोजन जब-जब होता है तब-तब महिलाओं को लगता है कि अब शायद मोदी जी महगांई के मुद्दे पर चर्चा करके महगांई से थोड़ा बहुत निजात दिलाएंगे लेकिन हर बार महिलाओं के हाथ निराशा लगती है। बढ़ती महगांई के कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है। बेशक भारत की जनता बहुत सहनशील और भावनात्मक है लेकिन 80-90 रुपए लीटर के भाव का डीजल- पेट्रोल बेचकर कब तक मोदी जी जनता के भावनाओं से खिलवाड़ करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की आमदनी कम हो गई हैं। पहले से ही बेरोजगारी की मार थी। कोरोना काल में जिसके पास रोजगार था वह भी छिन गया। आमदनी चव्वनी और खर्चा रूपया हो गया है, केन्द्र सरकार प्रमुख मुद्दे को छोड़ बाकी सभी विषयों पर बात करती हैं। केन्द्र सरकार अपनी जिममेदारियों से भाग रही है।

प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि पिछले 6 साल में मंदी ने भारत की अर्थव्यवस्था की हालत खराब कर दी है। मंदी के इस दौर में पहले नरेन्द्र मोदी ने नोट बंदी की और फिर जीएसटी, रही-सही असर कोरोना ने पूरी कर दी। देश की जनता को भी 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज पर सवाल उठाने का अधिकार है आखिर उसका बड़ा लाभ कौन उठा रहा है। बेहतर होगा कि केंद्र सरकार संघीय ढांचे और उसमें मुखिया की अपनी भूमिका को समझें। छह माह पुराने कोरोना ने आज पूरे भारत में पांव पसार लिया है, मोदी यदि समय रहते आवश्यक कदम उठाते तो कोरोना के मरीजों की संख्या 35 लाख के पार नहीं होती।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


प्रदेश में आज 1103 कोरोना मरीजों की पहचान हुई। 8 लोगों की मौत की खबर है। प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार 929 है।

आज पाए जाने वाले मरीजों में रायपुर में 251, राजनांदगाव में 135, दुर्ग में 128, जांजगीर चाम्पा में 100, बिलासपुर में 99, रायगढ़ में 75, बस्तर में 51, धमतरी में 31, बलौदाबाजार में 30, बालोद में 26, महासमुन्द में 25, नारायणपुर में 24, सुकमा में 20, मुंगेली व सरगुजा में 19-19, दंतेवाड़ा में 12, जशपुर में 11, बलरामपुर व बीजापुर में 10-10, कोंडागांव में 8, कवर्धा में 7, सूरजपुर व कांकेर में 4-4, बेमेतरा में 3 एवं कोरबा में 1 मरीज मिले।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


जिला बेमेतरा, तहसील नवागढ़ अंतर्गत 26 अगस्त एवं 27 अगस्त 2020 को लगातार वर्शा होने के कारण जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले शिवनाथ नदी, हाफ नदी, छुईहा नाला, घोटूनाला में जलस्तर बढ़ने के कारण तहसील नवागढ़ उप तहसील नांदघाट अंतर्गत आने वाले ग्राम करमसेन, नांदघाट, तरपोगी, कांपा में जल भराव, मार्ग अवरूद्ध जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। करमसेन गांव चारो तरफ से पानी से घिर के टापू में तब्दील हो गया है। जिसके परिपेक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन (बचाव अभियान) प्लान चलाया गया। 30 अगस्त 2020 को नांदघाट के करमसेन ग्राम में पानी का जलस्तर बढने लगा तब प्रशासन के द्वारा चार मोटर बोट का इंतजाम किया गया था मोटर बोट सें 211 लोगों को विस्थापित किया गया। नांदघाट के चिचोली ग्राम के हाईस्कूल में राहत शिविर की व्यवस्था की गई। तीन बोट से 26 ट्रीप में 211 लोगों को रेस्क्यू किया गया। जिनमें अधिकांशतः महिलाएं एवं बच्चे है। चिचोली ग्राम के हाईस्कूल में उनके नाश्ते एवं भोजन का उत्तम प्रबंध किया गया है। हाईस्कल में ही पानी टेंकर एवं मोबाईल टायलेट स्थापित किया गया है। शेश लोग जो करमसेन ग्राम मे ही है करमसेन गांव में बढ़ते जल स्तर के कारण हैण्डपंप के पानी के दूशित होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा 20 बोरी पानी का पाउच बोट के द्वारा भिजवाया गया है। साथ में बिस्किट आदि के पैकेट भी भिजवाये गये है। करमसेन गांव से महिलाएं एवं बच्चों को पहले रेस्क्यू किया गया है। करमसेन से आने वाले लोगों के लिए अकोली में दो जगह पर भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है। आवश्यक दवाइंयों के साथ आर.एम.ए. श्री कमलेश कुमार जांगड़े करमसेन ग्राम में दिन भर मौजूद थे। अकोली ग्राम में डॉ. लीलाधर ठाकुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी नवागढ़ बीमार व्यक्तियों लिए आवश्यक दवाइंयों के साथ दिन भर मौजूद रहे।



कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में रेस्क्यू किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती रीता यादव, एस.डी.आर.एफ. की टीम, श्रीमती अनिमा कुजुर डिवीजनल कमान्डेड होम गार्ड, श्री के.के. नारंग.ई.ई. जलसंसाधन श्रीमती ज्योति सिंह अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नवागढ़, राहत शाखा के प्रभारी श्री संदीप ठाकुर, तहसीलदार नवागढ़ सुश्री रेणुका रात्रे, श्री एन.आर.साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़, श्री लुत्तम सिंह साहू, नायब तहसीलदार नवागढ,़ आदि के सहयोग से बचाव अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


जिले में छत्तीसगढ सरकार की पहल पर राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं आईआईटी, जेईई, नीट आदि परीक्षाओं के लिए जिले के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर श्री पी एस एल्मा ने परीक्षार्थियों के परिवहन की व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। निःशुल्क व्यवस्था का लाभ लेने के लिए परीक्षार्थी अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम और मोबाइल नंबर के साथ एसडीएम मुंगेली श्री सी के ठाकुर के व्हाट्सएप नंबर 9425255111 जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी पी भारद्वाज के व्हाट्सएप नंबर 9425542500एवं डीएमसी श्री वी पी सिंह के व्हाट्सएप नंबर 9424180767 पर उक्त जानकारी भेजकर अपना पंजीयन करवा सकतें है।

उल्लेखनीय है कि बस आदि के संचालन नहीं होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। जाने और वापस आने दोनों के लिए परिवहन की व्यवस्था होगी। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। महिला परीक्षार्थियों के साथ एक अभिभावक को ले जाने की भी सुविधा निशुल्क होगी। यह यात्रा पूरी तरह निःशुल्क होगी। आई.आई.टी, जेईई की परीक्षा 01 सितम्बर 2020 से 06 सितम्बर तक आयोजित होने जा रही है। इसी प्रकार 13 सितम्बर को नीट की परीक्षा होगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल से कोरबा के विभिन्न व्यवसायों से जुड़े हुए व्यापारियों ने आज सौजन्य मुलाकात कर अपनी व्यवहारिक कठिनाईयों के निराकरण हेतु निवेदन किया। कोरबा व्यवसायी प्रकोष्ठ के सदस्यों ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल को अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान समय में कोरबा जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड 19 की गाईड लाईन के अनुसार समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालन हेतु सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। व्यवसायी परिषद के सदस्यों ने बताया कि उपर्युक्त निर्धारित समयावधि से उन्हें अनेक प्रकार की व्यावहारिक कठिनाईयों के अलावा बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

कोरबा के व्यापारियों की व्यवहारिक कठिनाईयों को समझते हुए राजस्व मंत्री ने कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल से बात कर व्यापारियों की कठिनाईयों का जिक्र किया और व्यवसाय संचालन हेतु पूर्व में निर्धारित समयावधि को संशोधित करते हुए कोविड-19 की गाईडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक व्यवसाय संचालन के लिए संशोधित आदेश जारी करने हेतु निर्देशित किया। कोरबा कलेक्टर ने इस विषय पर सहमति व्यक्त करते हुए संशोधित आदेश शीघ्र जारी करने की बात कही।

मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात करने वाले प्रमुख व्यवसायियों में छत्तीसगढ़ चौम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, कोरबा जिला उद्योग संघ एवं अग्रवाल समाज कोरबा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, कोरबा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सत्येन्द्र वासन, कोरबा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य जय प्रकाश अग्रवाल एवं महेश भावनानी, कोरबा हार्डवेयर व्यापारी संघ के अध्यक्ष विमल जाजोदिया, दर्री रोड व्यावसायिक संघ के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम बंसल एवं कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद उपस्थित रहे। मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा व्यापारियों की कठिनाईयों के तत्काल समाधान करवाए जाने के लिए परिषद के सदस्यों ने राजस्व मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



.

********Advertisement********



👉 READ MORE


वन मंत्री मोहम्मद के अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन विभाग द्वारा वन्य प्राणियों के अवैध शिकार की रोकथाम सहित वनों की सुरक्षा के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस तारतम्य में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) अरूण पाण्डेय ने बताया कि आज मुखबीर की सूचना के आधार पर अचानकमार टायगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में स्थित सुरही ग्राम में तलाशी ली गई। इसमें मौके पर चीतल का मांस सहित शिकार के लिए प्रयुक्त सामग्रियों को जप्त कर ग्राम सुरही के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

अचानकमार टायगर रिजर्व लोरमी के उप संचालक विजया रात्रे और अचानकमार अमरकंटक बायोस्फीयर रिजर्व के क्षेत्र संचालक नायर विष्णुराज नरेन्द्रन के संयुक्त निर्देशन में दो पृथक-पृथक टीम गठित की गई और सूचना के आधार पर टायगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र सुरही के अंतर्गत ग्राम सुरही में सर्च वारंट जारी कर तलाशी ली गई.

ग्राम सुरही में तलाशी के दौरान चीतल के अवैध शिकार में संलिप्त पंचू बैगा और छोटू बैगा को गिरफ्तार कर लिया गया है.इसके अलावा अवैध शिकार में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.उक्त कार्रवाई में अचानकमार टायगर रिजर्व लोरमी के सहायक संचालक चूड़ामणी सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश कुमार ठाकुर,विकास कुमार चन्द्राकर, निखिल कुमार पैकरा तथा बुधवार सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


कांकेर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है. यहां सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने दो आईईडी प्लांट की थी. जिसे जवानों ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है. जवानों ने सर्चिंग के दौरान 3-3 किलो की दो रिमोट कंट्रोलर आईईडी बरामद की है. परतापुर पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल गस्त पर रवाना हुई थी, इस दौरान जवानों को नक्सलियों के आईईडी प्लांट करने की पुख्ता खबर मिली. जवानों ने बारीकी से इलाके में सर्च अभियान चलाया.

नक्सलियों ने कटगांव जाने वाले रास्ते पर दो आईईडी प्लांट कर रखी थी, जिसे जवानों ने सावधानीपूर्वक बाहर निकाल ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है. नक्सलियों ने जिले के अंदरूनी इलाकों में उत्पात मचा रखा है. सुबह पखांजूर इलाके में नक्सलियों ने बैनर लगाकर सुरक्षाबलों को वापस लौटने की चेतवानी दी थी, जिसके बाद दोपहर में मदले गांव में पूर्व जनपद अध्यक्ष के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं अब सुरक्षाबलों को निशाना ब

महिला बीएसएफ कैंप से 2 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था. बता दें यह इलाका बेहद संवदेनशील है, यहां कई दफा नक्सलियों ने जवानों पर हमले किए हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान इसी इलाके में नक्सलियो ने जवानों पर हमला किया था, जिसमे 4 जवान शहीद हुए थे. वहीं इसी साल मार्च में नक्सलियों ने यहां सीरियल ब्लास्ट किए थे, जिसमें एक जवान घायल हुआ था.नाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी प्लांट की थी.जवानों की सतर्कता से नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********



👉 READ MORE


महासमुंद-थाना सिंघोड़ा क्षेत्र में 13 नग बहुमुल्य रत्न हीरा का अवैध तस्करी करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके पास से कुल 13 नग हीरा जिसकी कीमत लगभग 4,20,000 रूपये है को बरामद किया गया है आरोपी के खिलाफ धारा 379 ता0हि0, 4 (21) खान एवं खनिज अधिनियम 1957 कार्यवाही किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को विगत दिनों से सूचना मिल रही थी कि महासमुंद जिला अंतर्गत खनिज रत्न (हीरा) को अवैध तरीको से बेचने के फिराक में कुछ लोग घुम रहे है। पुलिस अधीक्षक ने जिलें के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने कहा गया.30.08.2020 को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति नीले रंग के मोटर सायकल में हीरा जैसे बहुमुल्य खनिज रत्न रखकर ग्राहक की तलाश में छुईपाली चौक के पास घुम रहा हैैै। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया.आरोपी ने अपना नाम संजय बाघ (42)निवासी बाराडोली थाना सरायपाली बताया.उनके पूछताछ कर तलाशी ली गई, तलाशी में संदिग्ध संजय बाघ के पहने हुए फूल पेंट के जेब से सफेद रंग की प्लास्टिक झिल्ली में 11 नग बडा हीरा जैसा बहुमुल्य खनिज रत्न एवं एक प्लास्टिक झिल्ली जिपर वाली में 02 नग छोटा हीरा जैसा बहुमुल्य खनिज रत्न मिला।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

हीरा के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही प्रस्तुत करने व पूछताछ पर उक्त खनिज रत्न जैसा हीरा को चोरी (देवभोग क्षेत्र) का होना स्वीकार किया तथा बिक्री हेतु ग्राहक का तलाश करना बताया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जब्त 13 नग हीरा की कीमत 4,20,000 रूपये आंकी गई है।यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा चंद्रकांत साहू प्रभारी सायबर सेल संजय सिंह राजपूत, सउनि अखिल साहू, प्र0आर0 अश्विनी मारकण्डे आर0 अजय ब्रम्हे, छत्तर पाटिल, आनंद बाघ, हेमंत नायक, युगल पटेल, ललित यादव, त्रिनाथ प्रधान द्वारा की गई।

********Advertisement********