अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
detail news only from Chhattishgarh ,dated: ३१ अक्टूबर २०२०
2003 में जोगी के नकली आदिवासी होने का आरोप पत्र जारी करने वाले रमन सिंह 2020 में इसे साजिश करार दे रहे हैं,यदि यह साजिश है तो रमन सिंह और भाजपा ही इस षड़यंत्र के मुख्य सूत्रधार:
रमन सिंह के मरवाही दौरे पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का दौरा मरवाही उपचुनाव में भाजपा की हार का एक बड़ा कारण बनेगा। 2003 में जोगी जब कांग्रेस के मुख्यमंत्री थे तो भाजपा ने प्रचार किया था कि जोगी नकली आदिवासी थे। भाजपा के सरकार में कलेक्टर बिलासपुर में सर्वोच्च न्यायालय तक मुकदमा चला। भाजपा के नेता बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा ये सारे लोग उसमें पक्षकार बने। संतराम नेताम उस समय भाजपा में ही थे। नंदकुमार साय ने जो बाद में भाजपा के राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष बने। उन्होंने मरवाही में चुनाव लड़ा था। उन्होंने याचिका दायर की और मरवाही 5 साल तक वंचित रहा। ऐसे समय में कांग्रेस पर जो आरोप लगाये जा रहे है। दरअसल जनता कांग्रेस भाजपा की बी टीम है। भाजपा और भाजपा की बी टीम मिलकर छत्तीसगढ़ में सब कुछ करते रहे है। अंतागढ़ भी ए टीम और बी टीम ने मिलकर किया था। मरवाही भी दोनो मिलकर लड़ रहे है। चिंता न करें ए टीम और बी टीम 2018 में जनता ने हराया है इस बार भी जनता उनको खारिज करेगी।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इस मामले को भाजपा का यह कहना कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद यह मुद्दा उठा वो गलत है। ये मुद्दा पहले से चल रहा है इस मुद्दे को भाजपा ने उठाया, पहले कांग्रेस के अनेक लोगो ने उठाया। आदिवासी समाज के अनेक कार्यक्रमों में विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में कहा गया कि नकली सर्टिफिकेट धारको को आदिवासी सीटों से चुनाव न लड़ने दिया जाये, आदिवासी के हितो और हको को लूटने की इजाजत न दी जाये। यदि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आदिवासी समाज की मांग पूरी हुयी है तो इसे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का साजिश कहना ठीक नहीं है। यह तो आदिवासी समाज की पुरानी मांग है और यह फैसला आने के बाद कांग्रेस के लोगो के साथ-साथ भाजपा के नंदकुमार साय जो अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे है और ननकीराम कंवर पूर्व गृहमंत्री जैसे बड़े आदिवासी नेताओं ने भी इस फैसले का स्वागत किया है।
********Advertisement********
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मरवाही क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है। भंवर सिंह र्पोते ने मरवाही का अनेक बार प्रतिनिधित्व किया और कांग्रेस इस सीट को जीतती रही। मरवाही 15 साल तक भाजपा के शासनकाल में उपेक्षित रहा। जिला मुख्यालय जाने के लिये लोगो को 150 किलोमीटर की अधिक की दूरी तय करनी पड़ती थी। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही को जिला बनाया है। मरवाही के विकास के लिये अनेक योजनाओं को स्वीकृति दी है और अब मरवाही विकास के साथ चलेगा, कांग्रेस के साथ चलेगा। भाजपा और भाजपा की बी टीम ने मरवाही के लोगो के हितो और हको की 15 साल उपेक्षा की। मरवाही को विकास से वंचित रखा। मरवाही के लोगो को असुविधा होते रही। कांग्रेस की सरकार ने जो पहला जिला बनाया गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को बनाया और अब मरवाही विकास के रास्ते चलेगा, कांग्रेस के साथ चलेगा, भूपेश बघेल के साथ चलेगा।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मरवाही की जनता जिला बनाने वाली कांग्रेस की सरकार की पक्ष में वोट देगी। मरवाही की जनता विकास करने वाली कांग्रेस की पक्ष में वोट देगी। मरवाही की जनता जो कांग्रेस उनके साथ हमेशा खड़ी होती आयी है उस कांग्रेस पार्टी को वोट देगी। एक बड़ी महत्वपूर्ण बात है तो कांग्रेस के 69 विधायक है। मरवाही की सीट जीतना और हारना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, मरवाही के विकास के लिये, मरवाही के मतदाताओं के लिये और इस मामले में पूरी तरीके से मरवाही के जनता के निर्णय का सम्मान करते है। हमे पूरा विश्वास है कि मरवाही से कांग्रेस उम्मीदवार की प्रचंड बहुमत से जीत होगी।
पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक अजय चंद्राकर ने महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही शराब की तस्करी को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है
पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक अजय चंद्राकर ने महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही शराब की तस्करी को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गंगाजल हाथ में लेकर प्रदेश की जनता व माताओं एवं बहनों से शराबबंदी का वादा करने वालों के राज में धड़ल्ले से शराब परोसने का काम किया जा रहा है। प्रदेश में भूपेश बघेल के राज में शराब परोसे जाने का हर एक विकल्प आज उपलब्ध है, शराब की होम डिलवरी की बात करें, शराब दुकानों में अवैध शराब की ब्रिकी की बात करें, प्रदेश भर में शराब कोचियों को संरक्षण देने या बढ़ावा देने की बात करें या फिर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र जैसे अन्य राज्यों से खुलेआम शराब की तस्करी की बात करें छत्तीसगढ़ शराब उपलब्ध कराने के हर विकल्प को खुली छूट देकर नंबर वन बन गया है। अन्य राज्यों से शराब की तस्करी और छत्तीसगढ़ में शराब खपाने का खेल बिना मिलीभगत या संरक्षण के कैसे संभव हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों में पहले से रेत माफिया, कोयला माफिया, कृषि में सप्लाई माफिया, नशा माफिया, ठग माफिया, फिरौती माफिया एवं अंतरराष्ट्रीय ठगों का आगमन, स्वागत और संरक्षण की उपलब्धि में अन्य राज्यों से शराब की तस्करी कर छत्तीसगढ़ में परोसने का कीर्तिमान भी शामिल हो गया है। इसके लिए शराबबंदी का वादा करने वाली कांग्रेस को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीते 22 महीनों में प्रदेश सरकार हर एक मोर्चे पर विफल हो चुकी है।
********Advertisement********
पूरे प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था से जनता के बीच भय और डर व्याप्त हो चुका है,जिसका तात्पर्य जनता का इस सरकार पर से विश्वास उठ चुका है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है कि आपकी सरकार महज 22 महीनों में ही विफल होने के साथ-साथ अराजकता की स्थिति निर्मित कर चुकी है, ऐसे में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने व पुनः शांत छत्तीसगढ़ बनाने के लिए क्या कार्य योजना है? उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते 22 महीनों में ऐसे क्या हो गया कि जनता डरी हुई है और चिंतित है कि अपराध क्यों बढ़ रहा है? क्यों हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसी वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं? क्यों छत्तीगसढ़ में नशे का काला कारोबार फल फूल रहा है? क्यों छत्तीसगढ़ में ड्रग्स, कोकिन, और ना जाने कैसे कैसे सूखे नशे जिनका नाम तक छत्तीसगढ़ के वासियों ने कभी नहीं सुना था का काला नशीला धुंआ छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर रहा है? क्यों छत्तीसगढ़ की पहचान उड़ता छत्तीसगढ़ बनने की ओर अग्रसर हो रही है? क्यों छत्तीसगढ़ की राजधानी की पहचान एक प्रकार से क्राइम कैपिटल और उड़ता रायपुर के रूप में बनने लगी है? भाजपा प्रदेश प्रवक्ता चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बढ़ते माफियाराज, अवैध शराब, शराब की तस्करी व अपराध में अप्रत्याशित तेजी निश्चित ही चिंता का विषय है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार व सरकार में बैठे तमाम जिम्मेदारों को प्रदेश की जनता के सामने आकर निश्चित ही इस बात कर जवाब देना चाहिए कि उन्होंने बीते 22 महीनों में ऐसे कौन का काम कर दिया कि आज हमारा शांत छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़, माफिया का गढ़, शराब का गढ़ और उड़ता छत्तीसगढ़ बन गया है।
मरवाही उपचुनाव:लगातार करवट बदलती राजनीति पहुंची दिलचस्प मोड पर ,कांग्रेस को हराने BJP और जोगी कांग्रेस ने मिलाया हाथ, रमन सिंह से मुलाकात के बाद धर्मजीत ने किया ऐलान
मरवाही उपचुनाव का चुनाव प्रचार थमने के 48 घंटे पहले छत्तीसगढ़ जनता पार्टी (जे) के विधायक ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि दोनों पार्टियां इस चुनाव में कांग्रेस को हराने के लिये एक साथ आ गये हैं। इधर नवागांव की जनसभा में गुंडरदेही के पूर्व विधायक आर के राय ने भाजपा के मंच पर पहुंचकर पार्टी के इस फैसले को साफ कर दिया था। दोनों घटना को लेकर मरवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
मरवाही में चुनाव प्रचार के लिये पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह दो दिन से मरवाही में हैं। शुक्रवार के शाम पौने 5 बजे पेन्ड्रा के होटल पिनाकी में, जहां नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी रुके हुए हैं- छजकां के लोरमी क्षेत्र से विधायक धर्मजीत सिंह ने वहां उनसे मुलाकात की और एक घंटे तक चर्चा की। मुलाकात के बाद धर्मजीत सिंह ने कहा कि उनके साथ राजनीतिक चर्चा हुई है।
इस पर धर्मजीत सिंह ने कहा कि उनके धर्मजीत सिंह ने अपनी डॉक्टर रमन सिंह से मुलाक़ात के बाद कहा कि अभी हमारा एकमात्र लक्ष्य स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी को अपमानित करने वालों के ख़िलाफ़ जोगी परिवार को न्याय दिलाना है और इसके लिए मुझे जिस से मिलना पड़ेगा, उस से मैं मिलूँगा। हमारे दल अलग है लेकिन इस मुद्दे को लेके हमारे दिल अलग नहीं है। कोई कुछ बोले, उसकी मैं परवाह नहीं करता हूँ। JCCJ न किसी की A टीम है और न B टीम है। हम तो केवल C मतलब छत्तीसगढ़ वासियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली टीम है।
********Advertisement********
आज इस लड़ाई का सीधा मतलब है उस सरकार के ख़िलाफ़ वोट करना जिसने 1500 पेन्शन की जगह ग़रीबों को टेन्शन दिया, 2500 बेरोज़गारी भत्ता की जगह नौजवानों को केवल धक्का दिया, शराबबंदी की जगह पूरे प्रदेश को शराबमंडी बना दिया, बोनस की जगह केवल बोगस बातें करी, बिजली बिल हाफ़ की जगह बिजली साफ़ कर दी और भ्रष्टाचार, लोकतंत्र की हत्या और गुंडा राज में रोज़ नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
इसके पहले दोपहर 3.40 बजे नवागांव में भाजपा की एक जनसभा हुई जिसमें गुंडरदेही के पूर्व विधायक आर के राय को भी जगह मिली। इस सभा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिह सहित अनेक नेता उपस्थित थे।
कोरोनाकाल के दौरान छात्रों की शिक्षा बाधित न हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा ऐसे कई अभिनव प्रयास किए गए जिसकी वजह से बच्चें सुरक्षित रहकर शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं। जिला राजनांदगांव के मोहला विकासखंड के 16 संकुलों में कोरोना काल के दौरान शिक्षकों, शिक्षा सारथियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सक्रियता की वजह से मोहल्ला क्लास का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मोहला विकासख्ंाड के कोर्रामटोला संकुल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पांडरवानी में शाला के शिक्षक श्री नरेन्द्र रामटेके और श्री भीष्म राम भुआर्य और शिक्षासारथी कुमारी पावित्री और कुमारी माधुरी द्वारा मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे हैं। संकुल समन्वयक श्री रूपेंद्र कुमार नंदे ने बताया कि ग्राम पांडरवानी में लगभग 3 महीने से मोहल्ला क्लास का संचालन हो रहा है। विकासखंड के अंतर्गत सभी 16 संकुलों में मोहल्ला क्लास के संचालन में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन के लिए अधिकारियों के द्वारा विकासखंड का नियमित दौरा किया जा रहा है। मोहला ब्लॉक के सभी 16 संकुल समन्वयक मोहल्ला क्लास के सुचारू संचालन के लिए सहयोग और मार्गदर्शन दे रहे हैं। मोहला विकासखंड में सभी के टीम वर्क का परिणाम है कि पढ़ई तुंहर दुआर योजना और मोहल्ला क्लास ने अपनी सफलता का नया आयाम स्थापित किया है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सभी विषयों का अध्ययन यू-ट्यूब पर ऑनलाईन क्लास का लाभ दिया जा रहा है। संचालित ऑनलाईन कक्षाओं में अधिकाधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने प्राचार्यों को निर्देश
वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के कारण सभी स्कूल बंद हैं। स्कूलों के बंद रहने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई कम से कम प्रभावित हो इसके लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सभी विषयों का अध्ययन यू-ट्यूब पर ऑनलाईन क्लास का लाभ दिया जा रहा है। मंडल द्वारा संचालित की जा रही इन कक्षाओं का टाईम टेबल मंडल की वेबसाईट पर उपलब्ध है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस संबंध में सभी मान्यता प्राप्त शालाओं के प्राचार्यों से अपेक्षा की है कि अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी इन कक्षाओं का लाभ उठाएं। प्राचार्य प्रत्येक कक्षा के लिए एक क्लास टीचर बनाए और क्लास टीचर का यह दायित्व हो कि वे उनकी कक्षा के सभी विद्यार्थियों को वाट्सअप तथा कॉल के द्वारा प्रतिदिन आयोजित होने वाली ऑनलाईन कक्षाओं के बारे में सूचित करें।
क्लास टीचर से यह भी अपेक्षा की गई है कि वे लगातार अपने विद्यार्थियों के संपर्क में रहें। यदि किसी विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या या कठिनाई हो तो उनका स्वयं या किसी अन्य शिक्षक के साथ मिलकर समाधान करें।
********Advertisement********
मंडल द्वारा अपनी वेबसाईट पर ऑनलाईन कक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या और स्कूलों की जानकारी भी प्रविष्टि करने का प्रावधान किया गया है। प्राचार्य अपने स्कूल में किसी जिम्मेदार व्यक्ति को प्रतिदिन ऑनलाईन कक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या की प्रविष्टि करने की जिम्मेदारी दे सकते हैं। प्राचार्यों से कहा गया है कि वर्तमान समय में जब सामान्य रूप से नियमित स्कूल खुलना संभव नहीं है तो ऑनलाईन कक्षाओं में विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। मंडल द्वारा अगले वर्ष स्कूलों के मान्यता के नवीनीकरण के समय यह भी विशेष रूप से देखा जाए कि किस स्कूल के अधिक से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाईन कक्षाओं में भाग लिया है।
छत्तीसगढ़ में पिछले दो साल में सड़कों और पुलों के काम आयी तेजी ,स्वीकृत हुए 13 हजार 230 करोड़ रूपए के 4050 कार्य,बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने ई-श्रेणी के तहत पंजीयन और 50 लाख रूपए तक के ठेके की व्यवस्था
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के गांव-गांव तक सड़क सम्पर्क को मजबूत और आवागमन को सुगम बनाने सड़क और पुलों के कामों के लिए पिछले दो साल में तेजी आयी है। राज्य सरकार ने इस दौरान 13 हजार 230 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें सड़क और पुलों और उनके मरम्मत के 4 हजार 50 काम शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश के पहुंच विहीन सभी शासकीय भवनों-स्कूल-कॉलेज, आंगनबाड़ी, अस्पताल, धान संग्रहण केन्द्र, सार्वजनिक उपयोग के हाट बाजार, मेला स्थलों आदि को पक्के मार्ग से मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए 19 जून 2020 को श्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना प्रारंभ की गई है। राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ई-श्रेणी के तहत पंजीयन कराने की योजना भी लागू की गई है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा धरसा विकास योजना शीघ्र लागू करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत गांव के कच्चे रास्तों (धरसों) को पक्का किया जाएगा ताकि ग्रामीण एवं मवेशी बरसात सहित सभी मौसम में सुगमता से आवाजाही कर सके।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में सड़कों और पुलों के 4050 कार्याें के लिए 13 हजार 230 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें वित्तीय वर्ष 2019-20 में 839 कार्याें के लिए 2648 करोड़ 36 लाख रूपए और वित्तीय वर्ष 2020-21 में 274 कार्याें के लिए 1930 करोड़ 37 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम (सीजीआरडीसी) के तहत 768 कार्याें के लिए 8 हजार 400 करोड़ और मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 2 हजार 169 कार्याें के लिए 252 करोड़ रूपए शामिल है।
********Advertisement********
लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में सुगम आवागमन के लिए गुणवत्तापूर्ण सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी पुरानी सड़कों का रख-रखाव एवं नवीनकरण, सड़कों का दोहरीकरण तथा गुणवत्ता के साथ नए सड़कों और पुलों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने और स्थानीय संसाधनों के समुचित उपयोग के लिए अब निर्माण कार्याें के लिए 50 लाख के ठेके युवाओं को प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए विभाग द्वारा वर्तमान में लागू एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत श्रेणी ‘अ‘ ‘ब‘ ‘स‘ ‘द‘ के बाद नई श्रेणी ई को जोड़ गया है।
शे के खिलाफ रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है. राजधानी पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस ने कोकीन की पैडलिंग करने वाले नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस मामले में अबतक 1 महिला आरोपी सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम पैट्रिक यूबीके बावको (उम्र-38) है जो मुंबई के नाला सुपारा इलाके का रहने वाला है. वह पहले ही गिरफ्तार रायडेन बेथेलो और श्रेयांश झाबक को एम.डी.एम.ए./कोकिन की सप्लाई करता था
राजधानी में आज सिविल लाइन कंट्रोल रूम में एक प्रेसवार्ता ली गई। जिसमें रायपुर पुलिस ने ड्रग्स मामले में अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का ख़ुलासा कर एक विदेशी नाइजीरियन नागरिक पैट्रिक यूबीके बावको गिरफ्तार को किया। पुलिस ने बताया कि एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एम.डी.एम.ए. का काला व्यापार करने वाले आरोपियों की कड़ी दर कड़ी चैन को जोड़ते हुये अब तक 01 महिला आरोपी सहित कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस व्यवसाय से जुड़े मुम्बई निवासी रायडेन बेथेलो के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर पर आरोपी रायडेन बेथेलो को भी गिरफ्तार किया गया है। रायडेन बेथेलो से एम.डी.एम.ए. लाने के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी रायडेन बेथेलो द्वारा मुम्बई निवासी विदेशी नाइजीरियन नागरिक पैट्रिक यूबीके बावको से एम.डी.एम.ए. क्रय करना बताया गया। जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा विदेशी नाइजीरियन नागरिक पैट्रिक यूबीके बावको गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अंकिता शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
********Advertisement********
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में विदेशी नाइजीरियन नागरिक पैट्रिक यूबीके बावको की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। पतासाजी के दौरान आरोपी विदेशी नाइजीरियन नागरिक पैट्रिक यूबीके बावको की उपस्थिति नाला सुपारा शांताक्रूज मुम्बई में होना पाया गया, जिस पर टीम मुम्बई रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा मुम्बई में लगातार कैम्प कर आरोपी को लोकेट करते हुये आरोपी विदेशी नाइजीरियन नागरिक की पहचान सुनिश्चित की गई तथा आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी विदेशी नाइजीरियन नागरिक पैट्रिक यूबीके बावको द्वारा एम.डी.एम.ए./कोकिन को अपने साथी विदेशी नाइजीरियन नागरिक चिसोम पैट्रीक से क्रय करना तथा उसी के साथ मिलकर एम.डी.एम.ए./कोकिन का व्यवसाय करना बताये जाने के साथ ही आरोपी द्वारा देश के अलग - अलग राज्यों में भी एम.डी.एम.ए./कोकिन की सप्लाई करना बताया गया है।
रायपुर की कोतवाली सीएसपी अंकिता शर्मा ने बताया, थाना कोतवाली के अंतर्गत बैरन बाजार स्थित पॉलीटेक्निक कालेज के पास 30 सितंबर को श्रेयांस झाबक और विकास बंछोर को किया गिरफ्तार किया गया था.अब उन्हीं की निशान देही से अवैध व्यापार करने वाले कुछ बड़े नामों का खुलासा हुआ है.आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने सायबर सेल और थाना कोतवाली की संयुक्त टीम का गठन किया था. आरोपी रायडेन बेथेलो ने इस नाइजीरियन गैंग से श्रेयांश झाबक और विकास बंछोर की मुलाकात कराई थी.नाइजीरियन गैंग से मुलाकात के बाद आरोपी श्रेयांश झाबक ‘जैक’ बनकर इस गैंग के साथ रायपुर में ड्रग्स का कारोबार करता था. नाइजीरियन गैंग के सदस्य देश के अलग-अलग राज्यों में भी एम.डी.एम.ए./कोकिन की सप्लाई करते हैं.
रिटायर्ड रेलवे कर्मी से क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर 3 लाख कीमत के जेवर की ठगी करने वाले ठग को पुणे के जेल से प्रोटेक्शन वारंट में भिलाई पुलिस गुरुवार को लेकर आई है। उसे कोर्ट में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। शुक्रवार को उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रेलवेकर्मी ने उसे पहचान लिया था। पुलिस को शंका है कि बदमाश के पूछताछ में जिले में हुए बाकी मामलों के भी अहम क्लू मिलेगा। भिलाई तीन समेत, दुर्ग कोतवाली और मोहन नगर में भी इसी तरह की वारदात ईरानी गैंग कर चुकी है।
भिलाई 3 पुलिस ने ठगी करने वाले बदमाश शब्बीर (33) पिता जावेद जाफरी निवासी पुणे को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पुणे के यरवदा जेल से प्रोटेक्शन वारंट में लेकर आई है। पुलिस ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए बताया कि आरोपी की पहचान,ठगी का माल बरामद और अन्य आरोपियों की जानकारी लेने के लिए पुलिस रिमांड दी गई। इस पर कोर्ट ने पुलिस को आरोपी का एक दिन का पुलिस रिमांड स्वीकृत किया है। घटना के बाद पुलिस को बाइक सवार दो आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज मिला था।
********Advertisement********
क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर की थी ठगी
पुलिस के मुताबिक 12 नंवबर 2019 को एकता नगर निवासी 70 वर्षीय दुध नाथ शर्मा के साथ आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर ठगी की थी। घटना के बाद शर्मा ने पुलिस को बताया था कि दोपहर 12 बजे वह मार्केट चौक से दवाई लेकर घर जा रहा था। सीएसईबी ऑफिस के पास बाइक सवार दो बदमाश उसके पास आ गए। दोनों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर पूछताछ करने लगे। इस दौरान उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।
कांकेर पुलिस को शुक्रवार को पांच लाख रूपए की महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।पुलिस के अनुसार महिला नक्सली दशरी उर्फ समीता पति तीजू कोरसा अपने परिवार से मिलने आई थी जो वर्तमान में माओवादी संगठन के किसकोड़ो एरिया कमेटी सदस्या के रूप में सक्रिय रहकर कार्य कर रही है को मुखबिर की सुचना पर गिर्रफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि महिला नक्सली वर्ष 2007 से सक्रिय रूप से नक्सली संगठन में रहकर पानीडोविर एलओएस , मिलिट्री कम्पनी नम्बर 05 , कुएमारी एलओएस में कार्य की है एवं वर्तमान में किसकोड़ो एरिया कमेटी सदस्य के पद पर कुऐमारी क्षेत्र में कार्य कर रही है।गिरफ्तार माओवादी के खिलाफ पूर्व से कोयलीबेड़ा थाने में एक स्थाई वारंट के अलावा कोरर एवं कोतवाली थाने में पुलिस पार्टी पर हमला , आगजनी जैसे गंभीर मामले में तलाश थी । इसके अलावा जिला कोण्डागांव एवं नारायणपुर जिले में किए अपराधों की जानकारी ली जा रही है । गिरफ्तार माओवादी पर छ.ग.शासन की ईनाम पॉलिसी के तहत उक्त महिला माओवादी पर 05 लाख रूपये का ईनाम घोषित है ।
********Advertisement********
महिला नक्सली सदस्या दारी उर्फ समीता द्वारा जिला कांकेर में गंभीर अपराध में शामिल रही है जिनमे वर्ष 2008 में मारपीट, वर्ष 2015 में आगजनी और पुलिस पार्टी पर हमला , वर्ष 2016 में थाना कोरर क्षेत्रांतर्गत बरबसपुर लौह आयस्क खदान ( काईन डोंगरी माईन्स ) की मशीनों एवं वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल थी । 05. वर्ष 2020 में थाना कांकेर क्षेत्रांतर्गत ग्राम जीवलामारी मटेंगा के बीच जंगल पहाडी में पूर्व से घात लगाकर पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से फायरिंग करने की घटना में शामिल थी
राज्य के वनमण्डल जशपुर के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पत्थलगांव के बुलडेगा परिसर में ग्राम पतराटोली के पास एक तेंदुआ के अवैध शिकार में वन विभाग द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिला कराया गया है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री अरूण पाण्डेय ने बताया कि इसके आरोपियों में ग्राम पतराटोली के हेमसागर वल्द तेज राम, गोपाल राम वल्द कोंदा राम, चन्दन साय वल्द अमर साय तथा केसर वल्द बुधियार साय जाति गोंड शामिल हैं। आरोपियों से अवैध शिकार में प्रयुक्त औजार तथा जीआई बिजली तार आदि सामग्रियों को भी जब्त कर लिए गए हैं।
********Advertisement********
इस संबंध में वनमण्डलाधिकारी जशपुर जाधव श्रीकृष्ण ने जानकारी दी कि विगत दिवस 27 अक्टूबर को वन परिक्षेत्र पत्थलगांव के बुलडेगा परिसर में एक नर तेंदुआ के मृत होने की सूचना के आधार पर विभागीय अमले द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर खोजबीन की गई। इस दौरान उप वन मण्डलाधिकारी पत्थलगांव के नेतृत्व में विभागीय टीम द्वारा तेंदुआ के अवैध शिकार में संलिप्त ग्राम पतराटोली निवासी 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा जंगली सूअर के शिकार के उद्देश्य से जंगल किनारे ग्राम पतराटोली के पास खेत में बिजली तार बिछाया गया था। जिसमें एक तेंदुआ की मृत्यु करंट के चपेट में आने से हो गई।
राज्य के वनमण्डल रायगढ़ के अंतर्गत मौदहापारा-रायगढ़ स्थित शंकर सॉ मिल में वन विभाग की टीम द्वारा गत दिवस 29 अक्टूबर को अचानक दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा यहां जांच के दौरान आरा मिल में टीपी की आड़ में अवैध लकड़ी का करोबार सहित व्यापक पैमाने पर अनियमितता पाए जाने के कारण उक्त ’शंकर सॉ मिल’ को सील कर दिया गया है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन और वनमण्डलाधिकारी रायगढ़ श्री मनोज पाण्डेय के निर्देशानुसार प्रशिक्षु रेंजर श्रीमती लीला पटेल के नेतृत्व में विभागीय टीम द्वारा शंकर सॉ मिल के संचालन के संबंध में जांच जारी है। टीम द्वारा वहां स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण करने पर कई तरह की गड़बड़ी पाई गई। शंकर सॉ मिल के कैम्पस में प्रतिबंधित प्रजाति के सेमल तथा अर्जुन आदि की लकड़ियां वृहद मात्रा में पाई गई। जिसका स्टॉक रजिस्टर में कोई उल्लेख नहीं पाया गया। इस तरह वहां शंकर सॉ मिल में टीपी की आड़ में अवैध लकड़ी की तस्करी, अवैध रूप से प्रतिबंधित प्रजाति के लकड़ियों का संग्रहण और बिना लाइसेंस विनिर्माण करते पाए जाने के कारण तत्काल उसे सील कर आगे जांच की कार्रवाई जारी है।
दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते गए तीन थानों की संयुक्त कार्रवाई में हजारों रुपए की कफ सीरप व टेबलेट बरामद की गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी रोहित झा ने बताया कि दुर्ग पुलिस के द्वारा जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में व सीएसपी दुर्ग विवेक शुक्ला व प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक चित्रा वर्मा के द्वारा अवैध मादक पदार्थों के व्यापारियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चौकी पद्मनाभपुर क्षेत्र अंतर्गत केलाबाड़ी दुर्ग में आरोपी एजाज अहमद 29 साल को नशीली दवाई विक्रय करते हुए गिरफ्तार किया गया आरोपी के पास से 136 सीसी 3X कोरेक्स कफ सिरप इसकी कीमत ₹20400 है एवं नगदी ₹2050 जप्त किया गया इसी प्रकार थाना दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत सूचना मिली कि आरोपी मनीष वर्मा द्वारा अपने घर के सामने नशीली दवाइयां बेच रहा है। जिसको तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 46 नग रेक्समास सिरप कीमत ₹5220 जप्त किया गया।
********Advertisement********
इसी कड़ी में थाना नेवई के अंतर्गत रेड की कार्रवाई कर अनिल सिंह उम्र 40 वर्ष को कृतिका मेडिकल में प्रतिबंधित मादक औषधि विक्रय करते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाई कोडीन युक्त सीरप पकड़ी गई। सहित विभिन्न कार की नशीली दवाइयों को पकड़ा गया है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में मुख्य रूप से नेवई थाना प्रभारी भावेश साव, उप निरीक्षक नरेश सर्वा, चौकी प्रभारी पदमनाभपुर, उप निरीक्षक पवन देवांगन निरीक्षक भुनेश्वर यादव प्रधान आरक्षक लेखपाल साहू आरक्षक शरद सिंह, देवेंद्र कमलेश यादव, ललित साहू जावेद खान, प्रदीप ठाकुर, धीरेंद्र यादव , आशीष साहू राहुल दुबे एवं ड्रग इंस्पेक्टर आस्था वर्मा व पितांबर साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अगर आप भी ३६नॉकआउट की छत्तीसगढ़ की दिन भर की प्रमुख ख़बरें एक पेज एक लिंक अपने सीधे अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प पर चाहते हैं तो कृपया 9424276027 पर HELLO CG लिख कर व्हाट्सएप्प करें
short news from citIES of CHHATTISGARH ,dated: ३१ अक्टूबर २०२०
कोरबा : . 🌎 राज्योत्सव के अवसर मुख्यमंत्री श्री बघेल करेंगे सतरेंगा बोट क्लब एंड रिसार्ट का ई-लोकार्पण🌍
कोरबा जिले के सतरेंगा पर्यटन स्थल को देश के पर्यटन मानचित्र पर अब स्थाई जगह मिल जायेगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राज्योत्सव के अवसर पर एक नवम्बर को सतरेंगा बोट क्लब एंड रिसाॅर्ट का ई-लोकार्पण करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस ई-लोकार्पण आयोजन में राजधानी रायपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गृह, जेल एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज शामिल होंगे। कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कटघोरा के विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर, रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ननकी राम कंवर, पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मोहित केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला सिंह कंवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष कोरबा श्रीमती हरेश कंवर एवं सरपंच ग्राम पंचायत सतरेंगा श्री धनसिंह कंवर भी मौजूद रहेंगे।
अंबिकापुर : . 🌎 सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु आवेदन 19 नवम्बर तक🌍
सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वी एवं 9वी में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 19 नवम्बर तक आमंत्रित किया गया है। 23 से 29 नवम्बर तक ऑनलाईन आवेदन में सुधार कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए परीक्षा शुल्क 400 रुपए तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 550 रुपए निर्धारित है। परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। कक्षा 6वी के लिए छात्र का जन्म 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2011 के बीच तथा कक्षा 9वी के लिए छात्र का जन्म 1 अप्रैल 2006 से 31 मार्च 2008 के बीच होनी चाहिए। ऑनलाईन आवेदन हेतु आधिकारिक वेब साईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू एआईएसएसईई.एनटीए.एनआईसी. इन का प्रयोग कर सकते हैं।
नारायणपुर : . 🌎 जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेष हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र 15 दिसम्बर तक आमंत्रित🌍
शैक्षणिक सत्र 2020-21 में जिले के विभिन्न शालाओं के कक्षा 5वीं में अध्ययननरत् इच्छुक छात्र-छात्राओं को आवासीय सुविधा सहित कक्षा 6वीं के आगामी अध्ययन हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय नारायणपुर की प्रवेष चयन परीक्षाा के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र 22 अक्टूबर से प्रारंभ हैं, जो 15 दिसम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं।
नारायणपुर : . 🌎 मतदाता सूची मुद्रण हेतु प्रस्ताव 12 दिसम्बर तक आमंत्रित🌍
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर अंतर्गत नारायणपुर जिले में आने वाले 125 मतदान केन्द्रों के फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण कार्य एव ंबीएलओ वर्किंग कापी मुद्रण का कार्य किया जाना है। इस हेतु इच्छुक योग्य इच्छुक व्यक्तियों अथवा फर्मो से प्रस्ताव 12 दिसम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक व्यक्ति अथवा फर्म 100 रूपये कार्यालय में नकद जमा कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रस्ताव संबंधी प्रारूप एवं प्रस्ताव की विस्तृत शर्ते कलेक्टर एवं जिल निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्वाचन शाखा से प्राप्त किया जा सकता है।
नारायणपुर : . 🌎 दस ग्राम पंचायतों में कुक्कुट इकाईयों का वितरण🌍
नारायणपुर जिले को कुपोषण से मुक्त करने के लिए चल रहे विभिन्नप प्रयासों के बीच अब स्व सहायता समूहों को मुर्गीपालन से जोड़कर अण्डा उत्पादन का अभिनव प्रयास किया जा रहा है। जिले में 10 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। जिनमें मनरेगा के अंतर्गत निर्मित पोल्ट्री फार्म शेड में पषुधन विकास विभाग के सहयोग से कुक्कुट ईकाईयों का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में भाटपाल एवं हलामीमुंजमेटा के स्व सहायता समूहों को जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के द्वारा बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का वितरण किया गया। स्व सहायता समूह के द्वारा उक्त इकाई से मूर्गी पालन कर अण्डा उत्पादन किया जायेगा एवं समीपस्थ आंगनबाड़ियों में विक्रय किया जायेगा। वितरण कार्यक्रम में उप संचालक पषु चिकित्सा सेवायें डॉ आरके पड़ौती, जनपद पंचायत नारायणपुर सीईओ श्री घनष्याम जांगड़े कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दीपेष रावटे उपस्थित थे।
अंबिकापुर : . 🌎 जिला स्तरीय नार्को कोआर्डिनेशन समिति गठित🌍
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में नार्को कोआर्डिनेशन सेंटर का पुनर्गठन नीतिगत मामलों में सुधार तथा क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली समस्याओं के तंत्र में सुधार एवं निराकरण हेतु जिला स्तरीय नार्को कोआर्डिनेशन समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक, वन मंडलाधिकारी, सीएमएचओ, जिला आबकारी अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार, खाद्य अधिकारी, ड्रग कंट्रोलर सदस्य तथा उप संचालक समाज कल्याण सदस्य सचिव होंगे।
दुर्ग : . 🌎 अपने विवेक से ही निवेश करें काॅन्ट्रेक्ट फार्मिंग में🌍
मछली पालन विभाग को विभिन्न सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इन दिनों प्रदेश में कुछ अशासकीय संस्थाओं/फर्म द्वारा मत्स्य कृषकों की भूमि पर तालाब निर्माण करवा कर मछली पालन का व्यवसाय करवाने के नाम पर विभिन्न योजनाएं प्रसारित की जा रही है। इन संस्थाओं द्वारा मत्स्य कृषकों से एक बड़ी राशि लेकर उनकी ही भूमि पर मत्स्य पालन का व्यवसाय करने एवं उन्हें एक निश्चित मासिक आय का प्रलोभन दिया जा रहा है। ‘‘काॅनट्रेक्ट फाॅर्मिंग’’ या ‘‘राशि दो गुना करने’’ जैसे नाम से ये प्रस्ताव ऐसे फम्र्स दे रही है।
सर्वसाधारण एवं मत्स्य पालकों को सूचित किया जाता है कि मछली पालन विभाग अथवा छत्तीसगढ़ शासन ऐसी किसी भी योजना से स्वयं विचार कर एवं वैधानिक/ आर्थिक पक्षों को भलिभांति समझ बुझकर ही राशि निवेश करे अन्यथा शासन या मछली पालन विभाग किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश : . 🌎 आईएएस अधिकारी विवेक ढांड रेरा के ऑल इंडिया फोरम के बने अध्यक्ष🌍
छत्तीसगढ़ रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांड को ऑल इंडिया फोरम ऑफ रेरा (ए.आई.एफ.ओ.आर.ई.आर.ए.) का अध्यक्ष चुना गया है। उनका कार्यकाल एक वर्ष का होगा। ऑल इंडिया फोरम ऑफ रेरा का गठन सभी रेरा के बीच समन्वय स्थापित करने और केंद्र सरकार को रियल एस्टेट सेक्टर के सुधार हेतु आवश्यक सुझाव देने के लिए किया गया है। देश के सभी राज्यों के रेरा के अध्यक्ष ऑल इंडिया फोरम ऑफ रेरा के सदस्य होते हैं। तमिलनाडू रेरा के अध्यक्ष गनादेसिकन इस फोरम के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। वहीं पंजाब रेरा के अध्यक्ष श्री नवरीत सिंह कांग को कोषाध्यक्ष और असम रेरा के अध्यक्ष को रेरा के ऑल इंडिया फोरम का सचिव बनाया गया है।
गौरतलब है कि विवेक ढांड वर्तमान में छत्तीसगढ़ रेरा के अध्यक्ष हैं। छत्तीसगढ़ रेरा द्वारा भू-सम्पदा (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 के अनुरूप तत्परता व पारदर्शिता से कार्य करने, समय पर शिकायतों का निराकरण करने, सुनवाई से लेकर त्रैमासिक अद्यतनीकरण, पंजीयन आदि समस्त कार्य डिजिटल ऑनलाइन प्रकिया के माध्यम से किये जाने के कारण ही उनका चयन किया गया है।इसके अतिरिक्त तमिलनाडु रेरा के अध्यक्ष ज्ञान देसीकन AIFORERA उपाध्यक्ष ,पंजाब रेरा के अध्यक्ष नवरीत सिंह कांग ट्रेजरर तथा असम रेरा की अध्यक्ष सचिव चयनित किए गए हैं |
सरगुजा : . 🌎 पूर्व भाजपा सांसद के पुत्र ने छात्रावास में घुसकर महिला से की गाली गलौज-मारपीट, मामला हुआ दर्ज 🌍
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 29 अक्टूबर की रात भाजपा के पूर्व सांसद कमलभान सिंह के पुत्र पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा ग्राम जंमगला के प्रीमैट्रिक कन्या छात्रावास गेट को तोड़कर छात्रावास परिसर में घुसकर रसोईया महिला के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 29 अक्टूबर की रात 11:00 बजे ग्राम जंमगला निवासी पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह अपने एक साथी के द्वारा ग्राम जंमगला स्थित छात्रावास के मेन गेट को जबरन तोड़कर छात्रावास परिसर में घुसकर कन्या छात्रावास की रसोईया लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 12 निवासी सेशीनंदा पति सत्येंद्र जयसवाल उम्र 40 वर्ष को गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया। रसोईया के द्वारा 30 अक्टूबर को लखनपुर थाना पहुंच देवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।
रायपुर : . 🌎 7 अधिकारियों विभागीय जांच के आदेश🌍
नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन ने 24 भवन निरीक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सात आधिकारियों के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। आपको बता दें यह पूरी घटना ग्वालियर शहर की है। 900 से अधिक अवैध तलघरों की जांच के बाद नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन ने ये आदेश जारी किए हैं।आपको बता दें शहर में बने 900 से अधिक अवैध तलघरों पर कार्रवाई नहीं करने एवं जांच में लापरवाही बरतने के मामले में नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने 24 भवन निरीक्षकों एवं सात भवन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है। अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन के इस आदेश के बाद हड़कंप की स्थिति है।
नारायणपुर : . 🌎 नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, एक जवान हुआ घायल, सर्च ऑपरेशन जारी🌍
नारायणपुर में शुक्रवार को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इसकी चपेट में आकर आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया। जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कोहकामेटा थाना क्षेत्र का है। वहीं बीजापुर में एक लाख रुपए के इनामी नक्सली कमांडर ने सरेंडर किया है।जानकारी के मुताबिक, जवान शुक्रवार सुबह सर्चिंग पर निकले थे। कोहकामेटा और कचापाल मार्ग पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आकर 53वीं बटालियन चार्ली कंपनी का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान का नाम मोहित कुमार है। जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है। एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि की है।
जांजगीर-चांपा : . 🌎 98 हजार के नकली नोटों के साथ आरोपी गिरफ्तार🌍
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 98000 के नकली नोट के अलावा प्रिंटिंग का सामान भी बरामद किया गया । राष्ट्रबोध को मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई फगुरम चौकी क्षेत्र के ग्राम पिहरीद में हुई है। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि इस गांव में रहने वाले राजेंद्र कुमार गुलशन नकली नोट बनाने और उसे मार्केट में खपाने का काम करता है। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर की गई पुलिस की प्रारंभिक जांच-पड़ताल में सूचना सहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर पिहरीद गांव में राजेंद्र कुमार गुलशन के ठिकाने पर दबिश दी। और राजेंद्र कुमार गुलशन पकड़ा। पुलिस ने मौके से 98000 नकली नोट, नकली नोट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला लैपटॉप, प्रिंटर और स्कैनर आदि भी बरामद किया।
रायपुर : . 🌎 कलेक्ट्रेट गार्डन के पास चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार🌍
राजधानी रायपुर पिछले कुछ दिनों से अपराधधानी बनती नज़र आ रही है। अभी अभी मिली सुचना अनुसार रायपुर स्तिथ कलेक्ट्रेट गार्डन में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके पीछे की वजह आपसी लेनदेन बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक राजधानी के कलेक्ट्रेट गार्डन के पास जूस के ठेले पर पेमेंट को लेकर विवाद हुआ है। इस दौरान आरोपी राजू साहू ने अज्ञात शख़्स पर चाकू से जानलेवा हमला किया जिसके बाद अज्ञात शख़्स की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का उम्र 50 वर्ष के आस पास बताई जा रही है।सिविल लाइन थाना का यह मामला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी राजू साहू को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही घटना पर और जानकारी जुटाई जा रही है।