मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत धोबनमाल में सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत सितंबर से नवंबर 2021 कुल 03 माह की वृद्धा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन की राशि 1 लाख 43 हजार रूपये सरपंच श्री जगतराम नागेश एवं सचिव श्री गौरीशंकर यादव द्वारा आहरण कर भुगतान नहीं किया गया था। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मैनपुर द्वारा 17 फरवरी 2022 को जांच प्रतिवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद को प्रेषित किया गया। प्रतिवेदन में माह सितंबर 2021 से नवंबर 2021 तक कुल 03 माह का पेंशन राशि आहरण कर पेंशनधारियों को भुगतान नहीं किया जाना पाया गया। सचिव श्री गौरीशंकर यादव द्वारा ग्राम पंचायत धोबनमाल सेक्टर के करारोपण अधिकारी को पेंशन राशि दिसंबर 2021 तक किये जाने संबंधी जानकारी दिया जाकर गुमराह किया जाता रहा। जबकि उनके द्वारा माह अगस्त 2021 तक का ही भुगतान किया गया था। विदित हो कि शासन द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशनधारियों को डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में पेंशन राशि अंतरण किये जाने के निर्देश है।
जिन पेंशनधारियों का खाता ऑनलाइन पीएफएमएस में रजिस्टर्ड नहीं है, उन्हें ग्राम पंचायतों के माध्यम से उनके बैंक खाते में आर.टी. जी.एस. के माध्यम से भुगतान करने के निर्देश समय-समय पर जारी किये गये है। किंतु सरपंच एवं सचिव द्वारा पूरी राशि नगद आहरण किया जाकर गबन की नियत से अपने पास रखा जाना पाया गया, जिसे शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित सेक्टर के करारोपण अधिकारी के माध्यम से पेंशनधारियों को पेंशन भुगतान करवाया गया है। पेंशन जैसे महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में घोर लापरवाही बरतने के फलस्वरूप मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा 18 फरवरी 2022 को सचिव श्री गौरीशंकर यादव को निलंबित कर उनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश प्रसारित किया गया है। इसके साथ ही कर्तव्यों के निर्वहन में अवचार का दोषी पाये जाने के फलस्वरूप ग्राम पंचायत धोबनमाल के सरपंच श्री जगतराम नागेश के विरूद्ध छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 (1) (क) (ख) के तहत पद से पृथक करने की कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व मैनपुर को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
जिले के सोंढूर डैम में बड़ा हादसा हुआ है। यहाँ घूमने गए युवक युवतिया नाँव पलटने से डैम में डूब गए है। हालांकि अभी तक किसी का भी शव बरामद नहीं हुआ है। डैम में डूबने की सूचना मिलने के बाद गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची है। डैम में डूबी लड़कियों की तलाश जारी है। घटना दोपहर 12 बजे की बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, धवलपुर से धमतरी के बेलरबेहरा में शादी के कार्यक्रम में आये तीन लड़के और चार लड़कियां सोंदूर डैम घूमने आये थे। ये सभी नाव में सवार होकर डैम की सैर करने लगे। किनारे लौटने के दौरान नाव में पानी भरने लगा, इसे देखकर दो लड़कों ने नाव से छलांग लगा दी, जिसके बाद नाव पलट गया।
नांव पलटने की घटना के बाद 5 लोग तो सुरक्षित बाहर निकल आए। वहीँ दो युवती मोनिका और बिंदिया पानी में डूब गयी, जिनकी तलाश की जा रही है। सूचना मिलते ही नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह और मेचका थाना प्रभारी मथुरा सिंह ठाकुर टीम के साथ तत्काल मौके पहुँचे, वहीँ एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है जो मौके पर पहुँच रही है
छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी ने कांकेर जिले में दुर्गकोंदल के पास घने जंगल में एक पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई भानुप्रतापपुर से पखांजूर को जोड़ने वाली 132 केवी लाइन को दुरस्त कर बिजली सप्लाई रिकार्ड समय में बहाल कर दी है। मंगलवार को घने जंगल में इस बिजली लाईन पर एक पेड़ गिरने से ईएचवी कंडक्टर दो 33 केवी लाइन टूट गई थी। इससे 33/11 केवी के छह सबस्टेशन के करीब 29 हजार उपभोक्ता प्रभावित हुए थे।
इस विद्युत लाईन के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर विद्युत कंपनी के एमडी, ईडी और सभी वरिष्ठ अधिकारी साईट पर पहुंचे और वहां दो नए टावर बनाने का काम तेजी प्रारंभ हुआ। अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिन-रात कार्य में जुटकर यह कार्य रिकार्ड समय में पूरा किया। शुक्रवार शाम इस क्षतिग्रस्त विद्युत लाईन को सुधार कर बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई है। जिससे प्रभावित उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।
********Advertisement********
इस दौरान बिजली विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया और संबंधित क्षेत्र में पूरी तरह अंधेरा नहीं होने दिया। बिजली की सप्लाई पूरी तरह से बाधित नहीं होने दी। इस दौरान लोड शेडिंग को 2-2 घंटे के लिए क्षेत्रों में घुमाया जाता रहा, क्योंकि बिजली की आपूर्ति 33 और 11 केवी लाइनों के माध्यम से की जा रही थी। इस क्षमता की ये बिजली लाईनें इस क्षेत्र के केवल आधे भार को पूरा कर सकने में सक्षम थीं।
स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ दिल का होना बहुत जरूरी है। हृदय की सेहत के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी नहीं बरतना चाहिए। आधुनिक जीवन-शैली और अनियमित आहार-व्यवहार के कारण अब 30-40 साल की उम्र में ही लोगों को दिल के रोग होने लगे हैं। तम्बाकू सेवन, अस्वस्थ आहार, शारीरिक निष्क्रियता और शराब के सेवन से हृदय रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। यदि इन कारकों पर नियंत्रण कर लिया जाए तो हृदय रोग से होने वाली 80 प्रतिशत मौतों को कम किया जा सकता है। हृदय से संबंधित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वस्थ जीवन-शैली अपनाना बहुत जरूरी है।
स्वास्थ्य सेवाएं संचालनालय में एनपीसीडीसीएस (National Program for Prevention and Control of Cancer, Diabetes, Cardiovascular Diseases and Stroke) के उप संचालक डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि देश में हर वर्ष 28 प्रतिशत लोगों की मृत्यु हृदय रोगों के कारण होती है। कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना, धूम्रपान, शराब का सेवन, तनाव, अनुवांशिकता, मोटापा एवं उच्च रक्तचाप हृदय रोग के प्रमुख कारण हैं। उन्होंने बताया कि सीने में बेचैनी महसूस होना, कई दिनों तक अधिक कफ आना, सांस लेने में दिक्कत होना, सीने में दर्द के साथ अत्यधिक पसीना आना, चक्कर आना या सिर घूमना आदि हृदय रोग के लक्षण हो सकते हैं। इस तरह के लक्षण दिखाई देने या महसूस होने पर अपने नजदीकी चिकित्सा महाविद्यालय, जिला अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जाँच जरूर कराना चाहिए।
********Advertisement********
तम्बाकू, शराब व इस तरह के अन्य मादक पदार्थों को त्यागकर संयमित जीवन-शैली, स्वस्थ आहार व योग को दिनचर्या में शामिल कर हृदय रोगों से काफी हद तक बचा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर शिविरों के माध्यम से हृदय रोग संबंधी जांच की जाती है। विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों आदि में नागरिकों को हृदय रोग और इससे बचाव के बारे में जागरूक किया जाता है।
राज्य में अब परम्परागत खेती से अलग कृषि क्षेत्र में अनेक नवाचार हो रहे हैं। इसी कड़ी का हिस्सा जशपुर में होने वाली काजू की खेती है। यहां जिले के करीब आठ हजार किसान काजू की खेती से जुड़े हैं और बेहतर आय प्राप्त कर रहे हैं। इसी तरह जिले में स्थापित काजू प्रोसेसिंग यूनिट के जरिए भी रोजगार मिल रहा है, जिनसे महीने में लगभग 28-30 हजार रुपये तक आमदनी हो रही है। जशपुर काजू अपनी पौष्टिकता और स्वाद की वजह से विशेष पहचान बना रहा है, जिससे अब इसकी डिमांड राज्य के अन्य शहरों के साथ ही देश के दूसरे राज्यों में भी हो रही है। जशपुर काजू को बाजार तक पहुंचाने का माध्यम ट्राइफेड बन रहा है।
छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में मौसम मैदानी और दक्षिणी क्षेत्रों से अलग है। जशपुर में मौसम की अनुकूलता को देखते हुए जिला प्रशासन जशपुर में परम्परागत खेती से अलग बागवानी और उद्यानिकी फसलों को प्रोत्साहित कर रही है। इस क्रम में जशपुर में चाय और काजू की खेती का नवाचार हुआ। जशपुर की आबोहवा काजू की खेती के लिए बेहद अनुकूल है, ऐसे में लगातार यहां काजू की खेती की ओर किसान आकर्षित हो रहे हैं। इसके लिए उद्यानिकी विभाग की ओर से किसानों को उन्नत किस्म के काजू के पौधे और उन्नत कृषि की तकनीकी जानकारी मुहैया कराई जा रही है। जिले में काजू की उत्पादकता को देखते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से यहां काजू प्रोसेसिंग प्लांट भी स्थापित कर दिया गया है। काजू प्रोसेसिंग प्लांट लगने के बाद से किसानों को फसल की तिगुनी-चौगुनी कीमत भी मिलने लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक पहले किसान 30-40 रुपये प्रति किलो की दर से काजू का फल बेचते थे। अब जिले में ही प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित होने के बाद किसानों से काजू की फसल 80, 100 और 120 रुपये की दर से खरीदी जा रही है। प्रोसेसिंग प्लांट में काजू के प्रसंस्करण और पैकेजिंग के बाद इसे बाजार में भेजा जाता है।
********Advertisement********
लगभग 8 हजार किसान काजू की खेती से जुड़े -
काजू की खेती और प्रसंस्करण के बाद बाजार में मिलने वाली कीमत को देखते हुए जिले में लगातार किसान काजू की फसल लेने लगे। जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले के अंतर्गत दुलदुला में दो हजार किसान, कुनकुरी में दो हजार, कांसाबेल में एक हजार, पत्थलगांव में 800 और फरसाबहार में 500 किसान काजू की खेती कर रहे हैं। वहीं वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग की ओर से किए गए काजू प्लांटेशन से करीब डेढ़ हजार किसान जुड़कर खेती कर रहे हैं। इस तरह से लगभग आठ हजार किसान काजू की खेती से जुड़कर आय प्राप्त कर रहे हैं।
ट्राइफेड बना सेतू -
जशपुर के किसानों और बाजार के बीच ट्राइफेड सेतू की भूमिका निभा रहा है। प्रोसेसिंग प्लांट से प्रसंस्करण और पैकेजिंग के बाद निकलने वाले काजू के लिए बाजार उपलब्ध कराने का काम ट्राइफेड कर रहा है। वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगने वाले मेला और एग्जीबिशन समेत दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे देश के दूसरे राज्यों के विभिन्न शासकीय व गैर-शासकीय एग्जीबिशन में भी जशपुर काजू का स्टाल लगाया जाता है।
संजीवनी केन्द्रों में भी जशपुर काजू -
जशपुर काजू की बढ़ती मांग को देखते हुए इसके मार्केटिंग पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है। राज्य शासन के जरिए भी लगातार अनेक माध्यमों से जशपुर काजू को प्रमोट किया जा रहा है। वन विभाग की ओर से संचालित संजीवनी केन्द्रों में काजू को जशपुर ब्रांड नेम से बेचा जा रहा है। वहीं अब इसे ऑनलाइन मार्केट प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध कराने की कवायद हो रही है।
महिलाओं को मिल रहा रोजगार -
जशपुर में काजू की खेती से जहां आठ हजार किसानों को बेहतर आय का जरिया मिला है। वहीं प्रोसेसिंग के काम में लगी स्व-सहायता समूह की दस महिलाओं को भी रोजगार मुहैया हो रहा है। प्रोसेसिंग और पैकेजिंग में रोजगार पाकर महिलाएं परिवार को आर्थिक मदद कर रही हैं। इससे उनमें नया आत्मविश्वास जागा है और परिवार में भी उनका सम्मान बढ़ गया है। इन महिलाओं ने बताया कि वर्ष में लगभग 7 से 8 माह काजू प्रोसेसिंग का कार्य करती हैं।
छत्तीसगढ़ शासन के खनिज साधन विभाग ,मंत्रालय, महानदी भवन नया रायपुर के आदेश के परिपालन तथा छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास 2015 के नियम द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दुर्ग जिला खनिज संस्थान न्यास हेतु स्वीकृत पदों के लिए प्रतिनियुक्ति/संविदा पद पर भर्ती की जाएगी। अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से 21 अप्रैल के शाम 5.30 बजे तक कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा )दुर्ग में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
अपर कलेक्टर दुर्ग ने बताया कि लेखापाल के एक पद अनारक्षित (संविदा /प्रतिनियुक्ति), सहायक ग्रेड 3 के दो पद अनारक्षित (संविदा/ प्रतिनियुक्ति) तथा भृत्य के 1 पद अनारक्षित (संविदा) के पद पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसका विस्तृत विवरण जिले की वेबसाइट http://durg.gov.in में तथा कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) दुर्ग के सूचना पटल में अवलोकन किया जा सकता है।
कालीचरण महाराज को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. बिलासपुर हाईकोर्ट में अरविंद कुमार चंदेल की कोर्ट से जमानत मिली है. 1 लाख रुपए के बांड और 50 हजार डिपॉजिट करने की शर्त पर जमानत दी गई है.राष्ट्रपिता के लिए अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज की जमानत याचिका में आज दोपहर ही सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. कालीचरण की तरफ से सीनियर एडवोकेट ने इस तरह के मामलों में सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का उल्लेख किया था. साथ ही किताबों में लिखी हुई बातों को भी प्रस्तुत किया था. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल ने फैसला सुरक्षित रखा था.
बता दें कि रायपुर में 26 दिसंबर 2021 को आयोजित धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था. इसके अलावा एक धर्म विशेष को दूसरे के खिलाफ हथियार उठाने की बात कहते हुए शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया था.
जशपुर पुलिस का अनोखा 'मोर ऑटो मोर जशपुर' अभियान, कुनकुरी एवं पत्थलगांव क्षेत्र में चलने वाले समस्त ऑटो चालकों का फिटनेस कैंप लगाकर उन्हें संबोधित कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया
मोर ऑटो मोर जशपुर“ अभियान के तहत् दिनांक 31.03.2022 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री मनीष कुमार कुंवर एवं टीम द्वारा कुनकुरी क्षेत्र में चलने वाले समस्त ऑटो एवं उनके चालकों का खेल मैदान कुनकुरी में फिटनेस कैंप लगाकर उनके वाहनों को बारीकी से चेक किया गया, ऑटो चालकों के समस्त दस्तावेज पूर्ण होने पर उनके ऑटो का नंबरिंग, ऑटो चालक एवं मालिक का नाम मोबाईल नंबर सहित रेडियम से लिखवाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त ऑटो चालकों को ड्रेस कोड निर्धारित कर खाखी वर्दी नेम प्लेट के साथ लगाने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि उनकी पहचान की जा सके।
********Advertisement********
उक्त अभियान के तहत् दिनांक 31.03.2022 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री मयंक तिवारी एवं टीम द्वारा पत्थलगांव क्षेत्र में चलने वाले समस्त ऑटो एवं उनके चालकों का हाईस्कूल ग्राउण्ड पत्थलगांव में फिटनेस कैंप लगाकर उनके वाहनों को बारीकी से चेक कर ऑटो का नंबरिंग, ऑटो चालक एवं मालिक का नाम मोबाईल नंबर सहित रेडियम से लिखवाने हेतु निर्देशित किया गया।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 01 april 2022
सूरजपुर : 01/Apr/2022
🌐 CG Job Opportunity : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन 07 अप्रैल को🌐
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 07 अप्रैल 2022 को समय 10ः30 बजे से 2ः00 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेण्ट कैम्प का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजक स्वतंत्र माईक्रोफाईनेन्स प्राइवेट लिमिटेड सूरजपुर (छ0ग0) के द्वारा फिल्ड ऑफिसर के 25 पद शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। उक्त पद के लिए पुरूष आवेदक ही पात्र होंगे। अतः इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त तिथि को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
गरियाबंद : 01/Apr/2022
🌐 CG Govt Job Opportunity :सीएमएचओ कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को वॉक इन इन्टरव्यू का आयोजन 10 बजे से🌐
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं सुदृढीकरण हेतु जिला खनिज संस्थान न्यास से विशेषज्ञ चिकित्सक (स्त्रीरोग, शिशुरोग, निश्चेतना एवं रेडियोलॉजिस्ट) पदों पर अस्थाई संविदा नियुक्ति हेतु 12 अप्रैल 2022 से प्रत्येक मंगलवार को (अवकाश होने की स्थिति में अगला कार्य दिवस) कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-गरियाबंद में प्रातः 10 बजे वॉक इन इन्टरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ एन.आर. नवरत्न ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी मो. नं. +91-7828263833 में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। भर्ती संबंधी विज्ञापन, दिशा-निर्देश संबंधी विस्तृत विवरण का अवलोकन जिले की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन एवं कार्यालयीन सूचना पटल पर किया जा सकता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 04 अप्रैल, सोमवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी प्रतिष्ठान- टॉप कैरियर सर्विसेस रायपुर द्वारा अधिसूचित सेल्स एक्जकेटिव, टेलीकालर (महिला), सिक्युरिटी गार्ड, ड्राईव्हर एवं हेल्पर के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। सेल्स एक्जकेटिव व टेलीकालर (महिला) पद हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक, सिक्युरिटी गार्ड पद हेतु 10वीं, ड्राइवर हेतु 10वीं व वाहन चालक का लाईसेंस एवं अनुभव तथा हेल्पर हेतु 8वीं पास निर्धारित है। निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक आवेदक अपना शैक्षणिक योग्यता तथा अपना दो पासपोर्ट साईज फोटो, अन्य प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ सकते है। प्लेसमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर +91-7706-241269 तथा +91-8963970727 में संपर्क किया जा सकता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
डोंगरगढ़ : 01/Apr/2022
🌐 डोंगरगढ़ चैत्र नवरात्रि मेले के लिए कंट्रोल रूम का नंबर जारी🌐
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर डोंगरगढ़ चैत्र नवरात्रि मेले के लिए छीरपानी कंट्रोल रूम डोंगरगढ़ में स्थापित किया गया है। मेले के संबंध में जानकारी के लिए कंट्रोल रूम का नंबर 9425205799 है। श्रद्धालुओं को मेले के संबंध में कोई भी असुविधा होने पर इस नंबर पर जानकारी ले सकते हंै।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बालोद : 01/Apr/2022
🌐 बालोद के झलमला में जिला स्तरीय रामायण मंडलियों का प्रतियोगिता 03 अप्रैल को🌐
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण स्तर पर जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा रामायण मंडलियों के बीच जनपद स्तर पर सफलतापूर्वक प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें बालोद जनपद पंचायत स्तर पर ‘‘जय बजरंग मानस मण्डली ग्राम देवारभाट‘‘ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार गुरूर जनपद पंचायत स्तर पर ‘‘राम रूची मानस मण्डली ग्राम डोटोपार‘‘, गुण्डरदेही जनपद पंचायत स्तर पर ‘‘श्री हरिओम मानस परिवार ग्राम धर्मी‘‘, डौण्डीलोहारा जनपद पंचायत स्तर पर ‘‘श्री राम मानस मण्डली ग्राम पापरा और डौण्डी जनपद पंचायत स्तर पर ‘‘श्री मानस गंगा समिति ग्राम भैंसबोड़‘‘ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इनका जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 03 अप्रैल 2022 को गंगा मैय्या मंदिर प्रांगण, झलमला में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 01/Apr/2022
🌐 राम वन गमन पथ पर्यटन विकास के लिए छह करोड़ रूपए स्वीकृत🌐
छत्तीसगढ़ शासन ने जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत राम वन गमन पथ का पर्यटन विकास कार्यों के लिए छह करोड़ 39 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत कार्यों में विकासखण्ड नवागढ़ के अंतर्गत शिवरीनारायण में घाट विकास कार्य के लिए पांच करोड़ 39 लाख रूपए और विद्युतीकरण के लिए 45 लाख, घाट पर कियोस्क के निर्माण हेतु 30 लाख रूपए और सिगनेज कम्पोनेंट कार्य के लिए तीन लाख दो हजार रूपए स्वीकृत किए है। इसी तरह से शिवरीनारायण में लैण्ड स्केपिंग कार्य के लिए 14 लाख 91 हजार रूपए और घाट मार्ग में अन्य विकास कार्यों के लिए छह लाख 72 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 01/Apr/2022
🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और चेट्रीचंड्र की दी शुभकामनाएं🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और चेट्रीचंड्र की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2 अप्रैल से हिन्दू नववर्ष, नव संवत्सर और चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही है, इस दिन बैसाखी, गुड़ी पड़वा और चेट्रीचंड का पर्व भी मनाया जाएगा। चैत्र नवरात्रि का पर्व शक्ति की उपासना का पर्व है, जिसे छत्तीसगढ़ में बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। माता भगवती छत्तीसगढ़ में मां शीतला, दंतेश्वरी, महामाया, बम्लेश्वरी, कंकाली, गंगा मैया, बिलईमाता, चंद्रहासिनी देवी तथा अन्य स्वरूपों में विराजमान है। उन्होंने माता भगवती से प्रार्थना की है कि उनका आशीष प्रदेशवासियों पर बना रहे और प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कोरबा : 01/Apr/2022
🌐 कोरबा जिले के तिलकेजा एवं सोनपुरी ग्राम प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित🌐
राज्य सरकार ने प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कोरबा जिले के ग्राम सोनपुरी, पटवारी हल्का नं. 07 के कम्पार्मेंट नं. 699 , टोपाज शीट जी के रकबा 1225 वर्गमीटर क्षेत्र तथा ग्राम तिलकेजा, पटवारी हल्का नं. 18 स्थित खसरा नं. 1455/2, रकबा 1500 वर्गमीटर क्षेत्र के इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रयोजनों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार प्रतिबंधित स्थानों के संबंध में जानकारी देना, उसका विनाश करना, बाधा पहुंचाना या उसमें हस्तक्षेप करना पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
सक्ती : 01/Apr/2022
🌐 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सक्ती में आत्मीय स्वागत🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जांजगीर-चांपा जिले के विकासखंड मुख्यालय सक्ती में पहुंचे। हेलीपैड पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सहित जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती विधानसभा क्षेत्र को 226 करोड़ 26 लाख 90 हजार रुपए के 30 विभिन्न कार्यों की सौगात दी
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 01/Apr/2022
🌐 राज्यपाल ने चैत्र नव वर्ष, नवरात्रि, गुड़ी पड़वा एवं चेटीचण्ड पर्व पर दी शुभकामनाएं🌐
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने चैत्र नव वर्ष, नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, उगादी एवं चेटीचण्ड के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कामना की है कि यह नव वर्ष देश एवं प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए मंगलमय, सुख-समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आएगा और प्रदेश प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ेगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet