🌐 4 SAS अफसरों का हुआ तबादला: राज्य निर्वाचन आयोग भेजे गए अधिकारी🌐
महानदी भवन से जारी पदस्थाना सूची के मुताबिक 2014 बैच के SAS अफसर
उमाशंकर अग्रवाल को उपायुक्त, कार्यालय भू-अभिलेख रायपुर से उप मुख्य
निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। तो वहीं वर्ष 2013 बैच के आशीष टिकरिहा
को भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार रश्मि वर्मा
डिप्टी कलेक्टर, को बालोद जिले से हटाकर सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया दिया गया है । इसके साथ ही साथ अरविंद शर्मा को महाप्रबंधक, भू-राजस्व
स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर से की नवीन पदस्थापना सहायक मुख्य निर्वाचन
पदाधिकारी के रूप में की गई है। कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो इन चारों
अफसरों की नवीन पदस्थापना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में की गई है।
सभी 4 अधिकारियों की पोस्टिंग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में की गई है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 शातिर अपराधी दीपक दास महत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल🌐
शातिर अपराधी दीपक दास महंत के द्वारा सोसायटी में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों को झांसा देकर नेट से फार्म डाउन लोड कर उसमें लोगों का नाम दर्ज कर सहकारी सेवा समिति का सील चोरी छिपे निकालकर उक्त फार्मों में लगाकर फर्जी काल्पनिक हस्ताक्षर 5-8 लोगों से 3 लाख 67 हज़ार रूपये का घोखाधडी किया है। उसके विरुद्ध थाना कुसमुंडा में अपराध क्रमांक 114/22 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि दर्ज है। एक अन्य घटना में अपने परिचित के दोस्त से मिलकर उसके पिता को लोन दिलाने का झांसा देते हुए उससे उसका पासबुक, ए.टी.एम. कार्ड पैनकार्ड तथा लिंक मोबाईल तथा मोबाईल का पासवर्ड भी बड़े शातिराना तरीके से सबंधित से लेकर उसके साथ भी 11 लाख रूपये का धोखाधडी संबंधी बात सामने आई है। उस संबंधित व्यक्ति से संपर्क कर उस पर भी पृथक से कार्यवाही की जावेगी।
दीपक दास महत पिछले एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु विशेष रूप से पता तलाश हेतु पुलिस आंख में धूल संपर्क सूत्र तैयार किया गया था, तथा कड़ी परिश्रम एवं मेहनत के बाद दीपक दास को दिनांक 29 जून 2023 को सिवनी चांपा से पकड़ा गया। थाना कुसमुण्डा लाकर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 चिट फंड कंपनी का फरार डायरेक्टर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, लंदन भागने के फिराक में था आरोपी🌐
चिट फंड कंपनी रोज वैली के फरार डायरेक्टर लंदन भागने की तैयारी में था। पुलिस ने आरोपी को इमिग्रेशन डिपार्टमेंट दिल्ली के सहयोग से इंदिरा गांधी इंटरनेश्नल एयरपोर्ट दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था।
थाना तोरवा बिलासपुर के अपराध क्रमांक 257 / 2015 धारा 420 34 भदवि एवं 4, 6, 10 छ.ग. निक्षेपकों के हितो का संरक्षण अधिनियम के फरार चल रहे आरोपी प्रसाद बनर्जी पिता हरधन बनर्जी निवासी हाईलेण्ड पार्क कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) की पतासाजी की जा रही थी। आरोपी का कोई पता नहीं चलने पर उसके विदेश भाग जाने की संभावना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने आरोपी के विरूद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी करने ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन नई दिल्ली को पत्र भेजा था। आरोपी भारत छोडकर विदेश (लंदन) भागने की फिराक में था। आरोपी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यू.के. की फलाईट का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान इमिग्रेशन डिपार्टमेंट दिल्ली के द्वारा आरोपी के विरूद्ध जारी लुक आउट सर्कुलर चेक करने पर तत्काल उसे डिटेन कर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को सूचित किया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने तत्काल पुलिस टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाने के लिए रवाना किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में ली गई मतदाता जागरूकता की शपथ🌐
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गत दिनों मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आहूत की गई। इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण्एसण्केण्मण्डल ने उपस्थित चिकित्सकोंए अधिकारी और कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। उन्होंने साथ ही निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग की किसी भी तरह की बैठक और कार्यक्रमों में विभागीय कार्यों की जानकारी के साथ ही स्वीप गतिविधियों का भी प्रचार किया जाए। विभाग के सभी पत्राचारों में मतदान करने संबंधी संदेश दिया जाए। साथ ही मैदानी कार्यक्रमोंए टीकाकरण बूथोंए साप्ताहिक सेक्टर बैठकों के दौरान लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग व शत्.प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करने के निर्देश डॉण्मंडल ने दिए।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 ग्राम लाखाटोला में स्कूल भवन निर्माण कार्य प्रारंभ 🌐
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने ग्राम लाखाटोला स्कूल की जानकारी मिलने पर तत्काल संज्ञान में लिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने ग्राम लाखाटोला स्कूल पहुंचकर जांच किया। इसके बाद स्कूल भवन का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया गया है साथ ही अधिकारियों ने शिक्षा के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 प्रदेश में मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने की कार्यवाही सतत प्रगतिरत 🌐
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के पूर्व प्रदेश में निर्वाचक नामावलीयों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही चल रही है । इस दौरान BLO द्वारा घर-घर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए घर-घर सर्वे में नए अपंजीकृत नागरिकों, मृत तथा स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान की जा रही है। सर्वे में पाए जाने वाले 18 वर्ष के अपंजीकृत नागरिकों का फॉर्म 6 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने आवेदन भी भरे जाएँगे। इस दौरान मृत या स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के लिए फॉर्म 7 के माध्यम से नाम विलोपन एवं मतदाता के विवरण में किसी प्रकार के संशोधन अथवा स्थानांतरण हेतु फॉर्म 8 भरा जाएगा। इस बार पुनरीक्षण में अहर्ता तिथि 1 अक्टूबर 2023 निर्धारित है अर्थात इस तिथि को या इससे पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकेंगे। आमजनों के लिए आयोग द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने हेतु Voter Helpline App एवं Voter Service Portel उपलब्ध है। BLO द्वारा फॉर्म भरने हेतु BLO App का प्रयोग किया जाएगा। इच्छुक नागरिक हार्ड कॉपी में भी फॉर्म भरकर इसे BLO के पास जमा कर सकते हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page