detail news



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने आज बिलासपुर जिले में स्थित खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स तथा बालिका आवासीय कबड्डी अकादमी के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने इस मौके पर कबड्डी अकादमी में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया और कबड्डी अकादमी के राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मोमेण्टो प्रदान कर सम्मानित किया। मंत्री श्री पटेल ने इस दौरान स्वर्गीय बी.आर. यादव के स्मृति दिवस पर राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण कर आम लोगों को भी वृक्षारोपण करने की अपील की।

खेल मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने निरंतर प्रयास कर रही हैं। राज्य के खिलाड़ियों को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण के साथ-साथ आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए 27 खेलो इंडिया सेंटर प्रांरभ किया गया है। इसके माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों में विद्यमान नैसर्गिक प्रतिभा को तराशा जा रहा है।

इस अवसर पर बिलासपुर शहर के विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्री ए.डी.एन. वाजपेयी सहित वरिष्ठ समाजसेवी श्री विजय केशरवानी, श्री कृष्ण कुमार यादव (राजू यादव) और श्री विवेक वाजपेयी उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 30.06.2023 को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय श्री डॉ. आनंद छाबडा (भा.पु.से.) द्वारा जिला पुलिस बेमेतरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा का निरीक्षण स्टेटमेंट के अधार पर निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय द्वारा जिला बेमेतरा वार्षिक निरीक्षण के दौरान जिले के राजपत्रित अधिकारियो की बैठक ली गई। जिसमें जिले के नागरिकों के समस्याओं के निराकरण हेतु आकस्मिक योजना के तहत चलित थाना लगाने के निर्देश दिये। बेमेतरा जिले के थाना/चौकी में पंजीबद्ध अपराधों खासकर महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पंजीबद्ध मामलों की गंभीरता व संवेदनशीलता के आधार पर निराकरण करने तथा अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा, जुआ, सट्टा, नशीली दवा पर नियंत्रण करने, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, लंबित अपराधो, मर्ग, गुम इंसान, लंबित शिकायतो का शीघ्र निकाल करने तथा थाना/चौकी में पंजीबद्ध चिटफंड कंपनी के विरूद्ध अपराध का जल्द से जल्द निकाल करने एवं अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देशो का समय पर पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।

तथा पेंशन प्रकरणों, शिकायतों का त्वरित निराकरण करने व विभागीय जांच समयपर निराकरण करने करने हेतु निर्देशित किया गया। तथा आम जनता से पुलिस का बेहतर संबंध बनाने, कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने, सायबर अपराधों व एटीएम फ्राड के संबंध में ग्रामो, स्कूल/कालेजो में जागरूकता अभियान चलाने, सोशल एक्टीविटी में पुलिस विभाग का सक्रिय रहने व आम जनता में पुलिस विभाग का विश्वास बढ़ाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तथा राजपत्रित अधिकारियों को नियमित रूप से ग्राम भ्रमण कर गांव की समस्या सुनने व युवाओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गये। आने वाले विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी राजपत्रित अधि. व थाना प्रभारियों को संवेदनशील ग्रामों का भ्रमण कर आम जनता से भेंट मुलाकात करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त वार्षिक निरीक्षण पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.), अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, प्रशिक्षु डीएसपी ब्रिज किशोर यादव, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी व निज सहायक दुर्ग रेंज श्रीनिवास राव एवं पुलिस विभाग के अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। युवाओं में कौशल विकास तथा रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए इस दिशा में जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रही है। ताकि प्लेसमेंट एवं रोजगार मेला के माध्यम से स्थानीय युवाओं को यहां के उद्योगों में अधिक से अधिक रोजगार मिले। बीते अप्रैल से अभी तक 1100 युवाओं को ऑफर मिल चुके है। इसी कड़ी में आगामी 3 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 400 पदों पर भर्ती की जायेगी।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी श्री रामजीत राम ने बताया कि निजी क्षेत्र की रिक्तियों में 3 जुलाई 2023 को प्रात:10 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेला के माध्यम से मेसर्स चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्रा.लि.रायगढ़ में कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के लिए 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए न्यूनतम 12 वीं पास होना अनिवार्य है। इसी तरह मे.एसआईएस सिक्यूरिटी कंपनी लि.रायगढ़ में सिक्यूरिटी गार्ड के 50 पद एवं मे.एसआईएस सिक्यूरिटी कंपनी लि.जशपुर में सिक्यूरिटी गार्ड के 200 पदों में भर्ती की जाएगी। इसके लिए न्यूनतम 10 वीं पास होना अनिवार्य है। इसी प्रकार मे.एसआईएस सिक्यूरिटी कंपनी लि.जशपुर में ही ग्रेजुएड ट्रेनी ऑफिसर के 100 पदों पर भर्ती ली जाएगी। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक मांगी गयी है। गौरतलब है कि युवाओं को रोजगार मुहैय्या कराने के लिए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने विभागीय अधिकारियों एवं उद्योग प्रतिनिधियों की बैठक लेकर अधिक से अधिक वेेकेन्सी जारी कर स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है। जिसके आधार पर समय-समय पर रोजगार मेला, काऊंसिलिंग शिविर जैसे आयोजन किए जा रहे है। जहां आवेदकों को कंपनी से सीधा संवाद का मौका मिल रहा है तथा कई कंपनियों में भर्ती की प्रक्रिया एक साथ हो रही है। जिसका लाभ स्थानीय युवाओं को मिल रहा है।

********Advertisement********

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की पहल से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास लगातार जारी है। बीते तीन माह में ही रोजगार मेला व उद्योगों से समन्वय कर करीब 1100 लोगों को जॉब ऑफर्स दिए जा चुके है। अप्रैल माह में जिला प्रशासन द्वारा तमनार में वृहद रोजगार मेला लगाया गया था। जहां 710 युवाओं को विभिन्न कंपनियों व संस्थानों द्वारा रोजगार दिया गया था। इसी के साथ ही स्थानीय उद्योगों व कंपनियों में प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से युवाओं को ऑफर दिए गए हैं, इसके लिए काऊंसिलिंग शिविर भी लगाया गया था जहां 200 युवाओं को कंपनियों के द्वारा जॉब ऑफर दिए गए थे। अप्रेन्टिशिप योजना के तहत 200 से अधिक तकनीकी पदों पर भी टेक्नीकल योग्यता रखने वाले आवेदकों को ऑफर्स दिए गए है। आगामी 3 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय रायगढ़ द्वारा पुन: रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 400 पद भरे जायेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


इस परिवार के समस्त शिष्य वृन्द आप सभी को यह बात विदित है कि प्रतिवर्ष आप गुरुपूर्णिमा के पावन महोत्सव में पूज्य गुरुदेव श्री के आश्रम श्री करपात्री धाम गौशाला में गुरुदेवश्री जी के सानिध्य में श्री शिवाभिषेक तथा गुरुपूजन पादुका पूजन करते आये है।

इस वर्ष भी गुरुपूर्णिमा का पॉवन महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा ।।

प्रातः 8 से गणपति पूजन, वैदिक विद्वानों के द्वारा वैदिक मंत्रों से रुद्राभिषेक किया जाएगा ,धर्मसम्राट स्वामी श्री करपात्री जी चरण पादुका पूजन गुरु चरण पूजन, गौ पूजन गौ ग्रास, साथ में बिल्व वृक्ष का रोपण भी किया जाएगा। ततपश्चात पुज्य गुरुदेव जी महाराज के वाणी से शुभाशीष आशीर्वचन प्रदान की जाएगी भजन कीर्तन आरती एवं भोजन प्रसादी वितरण किया जाएगा।।


गुरुपूर्णिमा का पावन पर्व
आषाण शुक्ल-पूर्णिमा
दिन - सोमवार
दिनांक - 03/07/2023
आदेशानुसार_ यतीचक्र चूणामणि धर्मसम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य पूज्य गुरुदेव जी भगवान पं. श्री प्रमोद शास्त्री जी (मानस केशरी,भागवत भूषण)
शारदा सदन,गंजपारा बेमेतरा(छ.ग.)
संस्थापक--– श्री करपात्री धाम आश्रमगौशाला
करपात्री सरोवर,झाल,बेमेतरा(छ.ग)

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


चावल खरीदी में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैँ। अमित चावल उद्योग के संचालक राजेन्द्र अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मामले के दो आरोपी मुंबई निवासी ऋषभ मौर्या, अनिल मौर्य अग्रिम जमानत लेकर अपने वकीलों के साथ थाने पहुंचे थे। मामले में दोनों आरोपी तिल्दा में दर्ज मामले में तो बच गए लेकिन रायपुर के मोवा थाने में दर्ज मामले ने दोनों को जेल पहुंचा दिया।

उधर दिल्ली निवासी अमित गोयल को भी स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मामला चावल खरीदी में लगभग 4.15 करोड रुपए गबन करने का था। आरोपी करीब 13 करोड़ का गबन कर विदेश भागने की फिराक में थे। कोर्ट ने नोटिस जारी कर विदेश जाने पर प्रतिबंध लगाया था। मामले में दो आरोपी अग्रिम जमानत लेकर अपने वकीलों के साथ तिल्दा पहुंचे थे। यहां दोनों को मुचलके पर जमानत दी गई। जानकारी लगते ही थाने में भीड़ उमड़ी।

बीते कुछ महीने पूर्व तिल्दा के अमित चावल उद्योग के संचालक राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की थी। महाराष्ट्र की चावल एक्सपोर्टर कंपनी किया एग्रो के संचालक अमित गोयल,ऋषभ मौर्या, अनिल मौर्य ने 4 करोड़ 14 लाख 78 हजार 34 रुपए की धोखाधड़ी की थी। लगातार मांगने पर भी रुपए ना देने और गुमराह करने के कारण प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद तीनों अभियुक्तों ने रायपुर सत्र न्यायालय से अग्रिम जमानत अर्जी ली थी। बताया गया कि 2 जून को अग्रिम जमानत दे दी गई थी, लेकिन तिल्दा थाना में उनको गिरफ्तारी देना था।

********Advertisement********

आरोपियों ने अपने तरफ से एक वकील साथ में लाया था। वकील ने बताया कि 9 करोड़ दिए हैं, बाकी के रुपए धीरे से दिया जाएगा। तब तक धैर्य बनाए रखने के लिए बोला गया था। अमित चावल उद्योग के वकील ने बताया कि बार बार आरोपियों के घर व दफ्तर के चक्कर काटने के बाद 9 करोड दिया गया और बाकी रुपए गबन करने की मंशा से जानबूझकर लटकाया गया है। अन्यथा अब तक पूर्ण भुगतान हो गया होता।

आरोपियों ने कोर्ट को धोखा में रखा कि विदेश की कंपनी ने पैसा नहीं दिया है, लेकिन बैंक स्टेटमेंट से सब साफ है कि इनका पैसा दुबई से आ गया है। फिर भी नियत खराब करके पैसा नहीं दिया जा रहा था। फिलहाल अग्रिम जमानत लेकर तिल्दा थाना पहुंचे दोनों आरोपी को मोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। यहां दोनों की जमानत खारिज कर 30 दिनों का रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

इस पूरे मामले में एसएसपी आइपीएस प्रशांत अग्रवाल तथा एडीशनल एसपी, अभिषेक माहेश्वरी के दिशा निर्देश पर एक टीम बनाई गई जिसने मोवा थाना प्रभारी दीपक पासवान के नेतृत्व में कडी मेहनत की तथा मुख्य आरोपी को नई दिल्ली से गिरफतार कर लिया.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आर्थिक अनियमितता के मामले में धमतरी के उप वनक्षेत्रपाल एवं प्रभारी रेंजर महादेव कन्नौजे को मुख्य वन संरक्षक जेआर नायक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि रायपुर में होगी। प्रभारी रेंजर पर करोड़ों रुपए की आर्थिक अनियमितता का आरोप है।

बता दें कि मुख्य वन संरक्षक जेआर नायक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि महादेव कन्नौजे, उप वनक्षेत्रपाल, प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी धमतरी द्वारा केनरा बैंक धमतरी में परिक्षेत्र अधिकारी धमतरी के पदनाम से अनाधिकृत रूप से खाता क्र. 3355101006322 खोलकर राशि 1 करोड़ 7 लाख 44 हजार 145 आहरण किया गया। प्रतिमाह प्रस्तुत किए जाने वाले मासिक लेखा के आय व्यय में कूट रचना कर भ्रामक अभिलेख प्रस्तुत किया गया। वनमण्डलाधिकारी धमतरी के बिना अनुमति सितंबर 2022, अक्टूबर 2022, नवंबर 2022 एवं जनवरी 2023 में 6 लाख 81 हजार 874 का नगद आहरण किया गयां इसके लिए आकस्मिक श्रमिक दीपक टण्डन को अधिकृत करते हुए 4 लाख 74 हजार 642 नगद राशि का आहरण किया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए धमतरी वनमण्डल वनमण्डलाधिकारी ने 30 जून को महादेव कन्नौजे, उप वनक्षेत्रपाल को तत्काल निलंबित किए जाने की अनुशंसा की गई है। छग सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत महादेव कन्नौजे, उप वनक्षेत्रपाल, प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी धमतरी, वनमण्डल धमतरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में महादेव कन्नौजे का मुख्यालय कार्यालय वन संरक्षक कार्य आयोजना रायपुर निर्धारित किया जाता है, उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


ताईक्वांडो खेल में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य सहित पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहे हैं। गौरतलब है कि जशपुर के ताईक्वाडो स्टेडियम में 26 जून से 29 जून 2023 तक 19वीं राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में जशपुर जिला के ताईक्वांडो खेल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इन खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का उच्च प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्य पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। इसी तरह जिले को ताईक्वांडो पोमसे में पूरे छत्तीसगढ़ में रनरअप प्राप्त करने में भी सफलता मिली है। इन खिलाड़ियों में एकलव्य खेल अकादमी जशपुर ताईक्वांडो के तीन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। विजेता खिलाड़ी जूनियर स्तर का प्रतियोगिता हेतु 4 जुलाई को बैंगलोर और कैडेट वर्ग के लिए चयनित खिलाड़ी 25 जुलाई 2023 को लखनऊ के लिए रवाना होगें। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ताईक्वांडों खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जितने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

जशपुर जिले के कलेक्टर ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के 5 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया है, इनमें रूद्र प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक के साथ रजत पदक, युवराज कुमार ने स्वर्ण पदक, सुश्री सृष्टि एक्का ने रजत पदक और आयुष यादव एवं अश्विन कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। इसी प्रकार जशपुरांचल इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रतीक बड़ा ने स्वर्ण पदक, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल व एकलव्य खेल अकादमी जशपुर के 3 खिलाड़ी अजय चौहान ने दो स्वर्ण पदक, अर्जुन राम ने 1 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक एवं करण राम ने 1 स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

कलेक्टर जशपुर ने बताया कि जिले के इन खिलाड़ियों को नियमित निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। अब चयनित खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे। खिलाड़ी जूनियर स्तर की प्रतियोगिता हेतु 4 जुलाई 2023 को बैंगलोर के लिए रवाना होंगे। इसी प्रकार कैडेट वर्ग के लिए चयनित खिलाड़ी 25 जुलाई 2023 को लखनऊ के लिए रवाना होगें। उन्होंने बताया कि हाल ही में जशपुर जिले से 18 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ था। जल्द ही सीनियर एवं सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों का भी जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए जशपुर जिले के खिलाड़ी नियमित रूप से प्रशिक्षण लेकर तैयारी कर रहे हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य सरकार ने उद्योग विभाग के अपर संचालक संतोष भगत को पद से हटा दियाहै। उन्हें उद्योग विभाग के डायक्टरेट से उद्योग वइभाग मंत्रालय में अटैच किया गया है। एडिश्नल डायरेक्टर संतोष भगत पर महिला अफसर के साथ छेड़खानी का आरोप था।डायरेक्टोरेट की एक महिला अफसर ने उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर के खिलाफ छेड़खानी करने का आरोप लगाया था पीड़ित महिला ने छेड़खानी का मामला तेलीबांधा थाने में दर्ज कराया था। तेलीबांधा पुलिस ने इस मामले में उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर के खिलाफ धारा 341, 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया था।

डायरेक्टोरेट की महिला ने 31 मई को तेलीबांधा थाने में उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर संतोष भगत के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने, रास्ता रोकने और छेड़खानी करने का आरोप लगाया था। इस मामले में महिला अधिकारी ने पहले विशाखा कमेटी में अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसमें अधिकारी ने समझौते की कोशिश की। हालांकि महिला अधिकारी समझौता करने के लिए तैयार नहीं थी और तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिए पहुंची। हफ्तेभर पहले जब महिला अधिकारी आफिस में काम करने का टाइम खत्म होने के बाद घर जाने के लिए निकल रही थी, तब संतोष भगत ने रास्ता रोका, अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके आधार पर तेलीबांधा थाने में एफआइआर दर्ज की गई थी।

********Advertisement********

बताया जा रहा है कि भगत पर छेड़खानी का यह पहला मामला है। पांच साल पहले भी राजेंद्र नगर थाने में एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने भी भगत के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। हालांकि उस मामले में समझौता हो गया था। थाना प्रभारी उमेन्द्र टंडन का कहना है कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है आरोपित अभी फिलहाल फरार है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news


जांजगीर-चांपा : 01/Jul/2023

🌐 जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से सुरक्षा/बचाव के बारे में जानकारी देकर अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराया गया🌐

जिला पंचायत जांजगीर सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का आयोजित बैठक में शामिल महिलाएं एवं पुरूषों को महिलाओं एवं बच्चो पर बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने तथा अत्याचार एवं शोषण के खिलाफ जागरूक करने महिलाओं के शिकायत पर त्वरित निराकरण करने हेतु पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा तैयार किये गये अभिव्यक्ति एप्लीकेशन की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुये उन्हे प्रोजेक्टर के माध्यम से अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराया गया

उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत CEO सुश्री ज्योति पटेल, जिला मिशन प्रबंधक श्री उमेन्द्र कुमार दुबे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री कौशिल्या, सुश्री शिवानी मंडावी, जनपद पंचायत नवागढ CEO श्री अनिल कुमार, जनपद पंचायत बलौदा CEO श्री आकाश सिंह, जनपद पंचायत अकलतरा CEO श्री सत्यव्रत तिवारी, जनपद पंचायत पामगढ CEO श्रीमती प्रज्ञा यादव एवं जिला पंचायत के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन करने में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रीना नीलम कुजूर का विशेष योगदान रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




जांजगीर-चांपा : 01/Jul/2023

🌐 सेवा निवृत्त पुलिस अधि / कर्म० को शाल श्रीफल भेंट कर दी गई पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विदाई🌐

आज को सउनि भगवान सिंह राज, आर गणेश लकड़ा द्वारा पुलिस विभाग में सेवा अवधि पूर्ण हो जाने से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में साल एवम श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक पुलिस विभाग द्वारा दी गई विदाई।सेवानिवृत हुए asi भगवान सिंह राज एवम आरक्षक गणेश लकड़ा को अपने अपने स्वास्थ्य के प्रति ख्याल रखने के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुझाव दिया गया।उपरोक्त कार्यक्रम में श्री अनिल सोनी अति. पुलिस अधीक्षक, श्री स्टेनो राजेन्द्र श्रीवास्तव एवं अन्य अधि / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 01/Jul/2023

🌐 4 SAS अफसरों का हुआ तबादला: राज्य निर्वाचन आयोग भेजे गए अधिकारी🌐

महानदी भवन से जारी पदस्थाना सूची के मुताबिक 2014 बैच के SAS अफसर उमाशंकर अग्रवाल को उपायुक्त, कार्यालय भू-अभिलेख रायपुर से उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। तो वहीं वर्ष 2013 बैच के आशीष टिकरिहा को भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार रश्मि वर्मा डिप्टी कलेक्टर, को बालोद जिले से हटाकर सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया दिया गया है । इसके साथ ही साथ अरविंद शर्मा को महाप्रबंधक, भू-राजस्व स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर से की नवीन पदस्थापना सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में की गई है। कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो इन चारों अफसरों की नवीन पदस्थापना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में की गई है। सभी 4 अधिकारियों की पोस्टिंग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में की गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




दुर्ग : 01/Jul/2023

🌐 महादेव सट्टा ऐप से जुड़े सटोरियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपियों को दबोचा 🌐

जिले में पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप और अन्ना रेड्डी ऑनलाइन पर बड़ी कार्रवाई की हैं, मामले में पुलिस ने सट्टा खेलने-खिलाने वाले 4 आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने धर दबोचा है। सभी आरोपी लोगों से ट्रेडिंग के बहाने खाता लेकर फर्जी बैंक खाते बनाकर और दूसरे मोबाइल से लिंक करके ऑनलाइन सट्टा खेलते थे। पुलिस को बैंक के कर्मचारियों की मिली भगत की जानकारी भी मिली है। लेकिन उनपर अबतक किसी तरह की कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली हैं।

पुलिस के हत्थे चढ़ें चारों आरोपियों के पास से 10 लाख नगद समेत 30 मोबाइल फ़ोन, 10 लैपटॉप, 10 एटीएम जब्त किए गए है। वहीं करीब 12 करोड़ 30 लाख रूपये का ऑनलाइन पैसा फ्रीज़ कराया गया है। इसके अलावा पुलिस ने 275 से ज्यादा एकाउंट की पहचान करके ऑनलाइन सट्टा में उपयोग होने वाले खातों को होल्ड कराया है। इसके अलावा महादेव एप प्लैटफार्म से संबंधित 600 व्ही.आई.पी. मोबाईल नंबर की पहचान की गई है जिनकों भी डिएक्टिवेट कराया जाएगा। इसी प्रकार जो लोग सोशल मीडिया हैंडल कर रहे है, उनसे संबंधित सभी जानकारी को बंद कर दिया जाएगा।मामले के आरोपी रजत जैन पिता अमरचंद जैन (उम्र 27 वर्ष) साकिन बैंगलोर, क्षितिज भारद्वाज पिता राकेश भारद्वाज (उम्र 20 वर्ष) साकिन सरकंडा बिलासपुर। बॉबी जाघव पिता तोरन जाधव (उम्र 28 वर्ष) साकिन सिविल लाईन बिलासपुर। कार्तिक विश्वकर्मा पिता जगदीश विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन सरकंडा बिलासपुर को पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जूट गयी हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोरबा : 01/Jul/2023

🌐 शातिर अपराधी दीपक दास महत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल🌐

शातिर अपराधी दीपक दास महंत के द्वारा सोसायटी में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों को झांसा देकर नेट से फार्म डाउन लोड कर उसमें लोगों का नाम दर्ज कर सहकारी सेवा समिति का सील चोरी छिपे निकालकर उक्त फार्मों में लगाकर फर्जी काल्पनिक हस्ताक्षर 5-8 लोगों से 3 लाख 67 हज़ार रूपये का घोखाधडी किया है। उसके विरुद्ध थाना कुसमुंडा में अपराध क्रमांक 114/22 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि दर्ज है। एक अन्य घटना में अपने परिचित के दोस्त से मिलकर उसके पिता को लोन दिलाने का झांसा देते हुए उससे उसका पासबुक, ए.टी.एम. कार्ड पैनकार्ड तथा लिंक मोबाईल तथा मोबाईल का पासवर्ड भी बड़े शातिराना तरीके से सबंधित से लेकर उसके साथ भी 11 लाख रूपये का धोखाधडी संबंधी बात सामने आई है। उस संबंधित व्यक्ति से संपर्क कर उस पर भी पृथक से कार्यवाही की जावेगी। दीपक दास महत पिछले एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु विशेष रूप से पता तलाश हेतु पुलिस आंख में धूल संपर्क सूत्र तैयार किया गया था, तथा कड़ी परिश्रम एवं मेहनत के बाद दीपक दास को दिनांक 29 जून 2023 को सिवनी चांपा से पकड़ा गया। थाना कुसमुण्डा लाकर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 01/Jul/2023

🌐 चिट फंड कंपनी का फरार डायरेक्टर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, लंदन भागने के फिराक में था आरोपी🌐

चिट फंड कंपनी रोज वैली के फरार डायरेक्टर लंदन भागने की तैयारी में था। पुलिस ने आरोपी को इमिग्रेशन डिपार्टमेंट दिल्ली के सहयोग से इंदिरा गांधी इंटरनेश्नल एयरपोर्ट दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। थाना तोरवा बिलासपुर के अपराध क्रमांक 257 / 2015 धारा 420 34 भदवि एवं 4, 6, 10 छ.ग. निक्षेपकों के हितो का संरक्षण अधिनियम के फरार चल रहे आरोपी प्रसाद बनर्जी पिता हरधन बनर्जी निवासी हाईलेण्ड पार्क कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) की पतासाजी की जा रही थी। आरोपी का कोई पता नहीं चलने पर उसके विदेश भाग जाने की संभावना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने आरोपी के विरूद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी करने ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन नई दिल्ली को पत्र भेजा था। आरोपी भारत छोडकर विदेश (लंदन) भागने की फिराक में था। आरोपी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यू.के. की फलाईट का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान इमिग्रेशन डिपार्टमेंट दिल्ली के द्वारा आरोपी के विरूद्ध जारी लुक आउट सर्कुलर चेक करने पर तत्काल उसे डिटेन कर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को सूचित किया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने तत्काल पुलिस टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाने के लिए रवाना किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 01/Jul/2023

🌐 जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में ली गई मतदाता जागरूकता की शपथ🌐

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गत दिनों मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आहूत की गई। इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण्एसण्केण्मण्डल ने उपस्थित चिकित्सकोंए अधिकारी और कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। उन्होंने साथ ही निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग की किसी भी तरह की बैठक और कार्यक्रमों में विभागीय कार्यों की जानकारी के साथ ही स्वीप गतिविधियों का भी प्रचार किया जाए। विभाग के सभी पत्राचारों में मतदान करने संबंधी संदेश दिया जाए। साथ ही मैदानी कार्यक्रमोंए टीकाकरण बूथोंए साप्ताहिक सेक्टर बैठकों के दौरान लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग व शत्.प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करने के निर्देश डॉण्मंडल ने दिए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कवर्धा : 01/Jul/2023

🌐 ग्राम लाखाटोला में स्कूल भवन निर्माण कार्य प्रारंभ 🌐

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने ग्राम लाखाटोला स्कूल की जानकारी मिलने पर तत्काल संज्ञान में लिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने ग्राम लाखाटोला स्कूल पहुंचकर जांच किया। इसके बाद स्कूल भवन का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया गया है साथ ही अधिकारियों ने शिक्षा के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 01/Jul/2023

🌐 प्रदेश में मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने की कार्यवाही सतत प्रगतिरत 🌐

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के पूर्व प्रदेश में निर्वाचक नामावलीयों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही चल रही है । इस दौरान BLO द्वारा घर-घर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए घर-घर सर्वे में नए अपंजीकृत नागरिकों, मृत तथा स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान की जा रही है। सर्वे में पाए जाने वाले 18 वर्ष के अपंजीकृत नागरिकों का फॉर्म 6 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने आवेदन भी भरे जाएँगे। इस दौरान मृत या स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के लिए फॉर्म 7 के माध्यम से नाम विलोपन एवं मतदाता के विवरण में किसी प्रकार के संशोधन अथवा स्थानांतरण हेतु फॉर्म 8 भरा जाएगा। इस बार पुनरीक्षण में अहर्ता तिथि 1 अक्टूबर 2023 निर्धारित है अर्थात इस तिथि को या इससे पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकेंगे। आमजनों के लिए आयोग द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने हेतु Voter Helpline App एवं Voter Service Portel उपलब्ध है। BLO द्वारा फॉर्म भरने हेतु BLO App का प्रयोग किया जाएगा। इच्छुक नागरिक हार्ड कॉपी में भी फॉर्म भरकर इसे BLO के पास जमा कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायगढ़ : 01/Jul/2023

🌐 पौधा तुंहर दुआर निःशुल्क पौधा घर पहुंच सेवा का शुभारंभ 🌐

पौधा तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत आज रायगढ़ वन मंडल अंतर्गत रायगढ़ नगर निगम वासियों हेतु निःशुल्क पौध वितरण का शुभारंभ किया गया। इसके तहत एक जुलाई से 31 जुलाई तक निःशुल्क पौधा का वितरण किया जाएगा। वन मंडलाधिकारी रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी ने बताया कि इच्छुक हितग्राही कार्यालीन दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक टोल-फ्री नंबर +91-18002332631 में कॉल करके अपना पूरा नाम/पता दर्ज कराये और इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि वृक्षारोपण के माध्यम से शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में अहम भागीदारी भी निभाये। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल द्वारा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात् गांधी चौक से हरी झंडी दिखाकर वाहन रवाना किया गया एवं नगरवासियों को पौधों का वितरण किया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 01/Jul/2023

🌐 मुख्यमंत्री श्री बघेल को चातुर्मास्य व्रत उत्सव में शामिल होने का मिला आमंत्रण🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास कवर्धा के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के चातुर्मास्य व्रत उत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि चातुर्मास्य व्रत उत्सव का आयोजन परमहंसी गंगा आश्रम, श्रीधाम (गोटेगांव) मध्यप्रदेश में 3 जुलाई से 29 सितंबर के मध्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने चातुर्मास्य व्रत उत्सव में आमंत्रण हेतु प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा, ज्योतिर्मठ के सीईओ श्री चंद्र प्रकाश उपाध्याय, श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के ट्रस्टी श्री अमुक्त देशलहरा, श्री बंटी तिवारी, डॉ. पवन कुमार मिश्रा, श्री प्रमोद शर्मा, श्री आनंद उपाध्याय, श्री मेघानंद शास्त्री, श्री हरे कृष्ण शुक्ला, श्री अशोक साहू, श्री अमित शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 01/Jul/2023

🌐 बेमेतरा के व्याख्याता श्री सुशील चौबे जी के सेवानिवृत के अवसर पर डॉ.बसुबंधु दीवान सर जी की विचार व्यक्त किया हैं🌐

आज की तिथि ऐतिहासिक है ! चूंकि आज श्री सुशील चौबे जी,ब्याख्याता,रसायन शास्त्र,शासकीय उच्च.माध्य.विद्यालय बेमेतरा में कर्तब्यरत रहते हुए अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूरी कर शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं ! मेरे लिए वे एक अभिन्न मित्र एवम बड़े भाई दोनों ही स्वरूपों में जुड़े रहे हैं.!वे मेरे फिजिक्स,केमेस्ट्री और बायलॉजी तीनों हैं ! मुझसे वे तीन साल से भी ज्यादा बड़े हैं लेकिन मैं उन्हें स्नेहवश "छोटे" ही कहता रहा हूँ.! चूंकि उनके घर में उनको सभी प्यार से आज भी "छोटे मुन्ना" कह कर ही पुकारते हैं..

नगर में वे एक योग्य शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं ! वे रसायन शास्त्र के पर्याय हैं.! जो बड़ी बात है ! यही उनकी कुल जमा पूंजी भी है ! ऐसे जमा पूंजी पर किसी को भी गौरवान्वित होना ही चाहिए ! अपनी सेवाकाल में उनके ऊपर एक रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा ! जबकि वे चाहते ट्यूशन,प्रेक्टिकल के माध्यम से बड़ी राशि अर्जित कर सकते थे ! लेकिन इन प्रवित्तियों से वे सदैव दूर रहे ! ऐसा नही है कि भ्रष्ट लोगों से उनका सरोकार ही नही था,सरोकार रहा ! लेकिन वे अपने को उनके साथ रहते हुए भी पृथक रख पाने में कामयाब रहे.! जो उनके उच्च पारिवारिक संस्कार की वजह से संभव हो पाया ! ऐसे उदाहरण अब बहुधा सुनने को कम ही मिलते हैं !!

बहरहाल अब तो उनको मौज करना है ! लोगों से बहुत ज्यादा मिलना-जुलना है ! सामाजिक कार्यों में संलग्न रहना है ! नौजवान बच्चों और भावी पीढ़ी का सतत मार्गदर्शन करना है ! जाहिर है ब्यस्तता बनी ही रहेगी !

इसके साथ ही अब उनको अपने पुराने मित्रों को भी खोजना है,उनके साथ समय भी बिताना है ! अपनों के बीच खुशियां बांटना है और स्वतः भी खुश रहना है ! इसी को तो जिंदगी कहते हैं ! मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य एवम दीर्घायु होने की परमात्मा से प्रार्थना करता हूँ !

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page