भेंट मुलाकात: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले के नवापारा में की घोषणाएं, भेंट मुलाकात: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले के नवापारा में की घोषणाएं
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ जिले के नवापारा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत मुनीचुआँ आश्रम में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने आश्रम परिसर में बरगद का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और ग्रामीणों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने काशी फूल की टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर नवापारा में उपस्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन करने, ग्राम कठानी में उप स्वास्थ्य केंद्र हेतु नवीन भवन निर्माण, ग्राम पंचायत मिडमिडा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु नवीन भवन, एकताल मार्ग से लहंगापाली तक सड़क निर्माण, ग्राम पंचायत पुसौर के बोराडीपा में सर्व समाज हेतु सामुदायिक भवन, ग्राम मल्दा में पहुँचविहीन ग्राम सोडकला तक सड़क, मुनिचुआं आश्रम परिसर में बाउण्ड्री वाल निर्माण, पुसौर के बड़ी हरदी में मिनी स्टेडियम, महानदी के समीप सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में बाढ़ राहत केंद्रों का निर्माण, रेंगालपाली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण की घोषणा की।
********Advertisement********
मुख्यमंत्री ने ग्राम नवापारा में छत्तीसगढ़ महातारी की पूजा-अर्चना कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की। भेंट-मुलाकात के दौरान किसान श्री बसंत कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 94-94 हजार रूपए की दो किश्त मिल गई है। हाफ बिजली बिल योजना के तहत 9 हजार 194 रूपए की छूट मिली है। इसके अलावा अल्पकालीन कृषि ऋण माफ योजना के तहत 70 हजार रूपए कर्ज से मुक्ति मिली है। मुख्यमंत्री ने श्री बसंत कुमार को चुटकी लेते हुए कहा कि इतना फायदा हुआ है कि बहु को भी कुछ लाकर देना।
इसी प्रकार लाल कुमार पटेल ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं गोधन न्याय योजना के तहत हर महीने करीब 36 हजार रूपए के गोबर बेचता हूं। इससे वे घर गृहस्थी की जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निभा रहे है। साथ ही मुलू राम सहित अनेक ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की प्रशंसा करते हुए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। नवापारा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आए श्री मृत्युंजय कुमार ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि उन्हें शासन की हरियाली योजना के तहत अपनी निजी भूमि पर 5 हजार सागौन के पौधे रोपित किए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत अब तक 32 हजार 300 रूपए का लाभ हुआ है।
खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अब राजनांदगांव जिले से अलग होकर एक नए प्रशासनिक इकाई का स्वरूप लेगा। खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला का क्षेत्र लंबे समय तक नक्सल प्रभावित रहा है। प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण होने से शासन-प्रशासन इन क्षेत्रों में जनसामान्य के और निकट पहुंचेगा। इस नए जिले का आगाज 3 सितम्बर को होने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दोपहर 1 बजे खैरागढ़ स्थित राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नवगठित 31वें जिले ‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे 364 करोड़ 56 लाख रूपए के 95 विकास कार्यो की सौगात भी देंगे। इसके अलावा 213 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 37 लाख 48 हजार रूपए की सामग्री का वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद नए जिले निर्माण के गठन के लिए राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा जहां जालबांधा को उप तहसील का दर्जा दिया गया। वहीं साल्हेवारा को तहसील का दर्जा देने के लिए राजपत्र में अधिसूचना जारी की गई है। इन कार्यो से जनसामान्य में उत्साह एवं हर्ष व्याप्त है। आने वाले समय में आम जनता को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और इन क्षेत्रों में आमूलचूल परिवर्तन होंगे तथा तीव्र गति से विकास होगा। नया जिला बनने से जनआकांक्षाओं को अभिव्यक्ति मिली है और नई उम्मीद और नई संभावना के रास्ते खुले हैं। खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला सघन वनों से आच्छादित है और प्रचुर मात्रा में वन संपदा से समृद्ध है।
नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई नवीन जिला दुर्ग संभाग के अंतर्गत होगा। इसकी जनसंख्या 3 लाख 68 हजार 444 है। कुल ग्रामों की संख्या 494 तथा 3 नगरीय निकाय हैं। दो उप खण्ड खैरागढ़ एवं गण्डई-छुईखदान होंगे। 3 तहसील गण्डई, छुईखदान, खैरागढ़ होंगे। वहीं 2 विकासखण्ड छुईखदान एवं खैरागढ़, 16 राजस्व निरीक्षक मंडल होंगे। इस नवीन जिले में 13 हजार 562 राजस्व प्रकरणों की संख्या, 1 लाख 18 हजार 183 हेक्टेयर कुल मकबूजा रकबा, 37 हजार 14 हेक्टेयर कुल गैर मकबूजा रकबा, 1 लाख 55 हजार 197 हेक्टेयर कुल राजस्व क्षेत्रफल, कुल खातेदारों की संख्या 1 लाख 53 हजार 663, 107 पटवारी हल्का, 221 ग्राम पंचायत, 338 कोटवार, 316 पटेल है। इस नवीन जिले के उत्तर में जिला कबीरधाम, दक्षिण में तहसील डोंगरगढ़, तहसील राजनांदगांव जिला-राजनांदगांव, पूर्व में तहसील साजा जिला-बेमेतरा, तहसील- धमधा जिला दुर्ग और पश्चिम में तहसील लांजी जिला- बालाघाट (मध्यप्रदेश) की सीमा से लगी हुई है।
नया जिला बन जाने से यहां के नागरिकों को काफी राहत मिलेगी और कई महत्वपूर्ण कार्य आसानी से होंगे। प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण होने का फायदा आम जनता को मिलेगा। बुनियादी सुविधाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, खाद्यान्न लोगों तक आसानी से उपलब्ध होगी और सुविधाओं का विस्तार होगा। वहीं शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन दूरस्थ अंचलों तक आसानी होगा। रोड कनेक्टिविटी, पुल-पुलिया के निर्माण से सुदूर वनांचल के क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी। इससे पहले दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणों को राजनांदगांव जिला मुख्यालय आने के लिए 40 किलोमीटर लंबी दूर का सफर तय करना होता है।
********Advertisement********
खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला के सघन वनों में लघु वनोपज प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। कोदो, कुटकी, रागी, भेलवा, बहेड़ा, कालमेघ, लाख, माहुल पत्ता का संग्रहण कर इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लघु वनोपज संग्राहकों को रोजगार एवं आर्थिक लाभ मिल रहा है। इस क्षेत्र में विकास के और भी नए रास्ते खुलेंगे। वृक्षारोपण, वनोपज विदोहन, नरवा विकास, वन एवं वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में कार्यों में प्रशासनिक कसावट आएंगी तथा विकासोन्मुखी सुविधाओं का विकास होगा। हाल ही में खैरागढ़ वनमंडल के गण्डई वन परिक्षेत्र अंतर्गत लघु वनोपज प्रसंस्करण केन्द्र के स्थापना की स्वीकृति प्राप्त हुई है। 70 लाख रूपए की लागत से स्थापित होने वाले इस लघु वनोपज प्रसंस्करण केन्द्र से वनोपज आधारित आजीविका के साधन सुलभ होंगे तथा सतत रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला खनिज संसाधनों के मामले में भी समृद्ध है, जिससे औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। खैरागढ़ क्षेत्र में चूना पत्थर गौण खनिज उपलब्ध है। वहीं इसके साथ ही क्वार्टजाईट, सिलिका सेण्ड, ईट मिट्टी जैसे खनिज उपलब्ध हैं। वहीं छुईखदान क्षेत्र में मुख्य खनिज चूना पत्थर उपलब्ध है तथा साधारण पत्थर एवं लौह खनिज अयस्क मिलने की संभावना है। शासन द्वारा 220 करोड़ 7 लाख 19 हजार रूपए की लागत से निर्माणाधीन सिद्धबाबा जलाशय लघु सिंचाई परियोजना से इस क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी। यहां लमती नदी में बनने वाले परियोजना से 34 ग्राम लाभान्वित होंगे तथा 1 हजार 840 हेक्टेयर की भूमि की सिंचाई की जा सकेगी।
कृषि क्षेत्र में विकास के अवसर बढ़ेगे। वहीं सुरही जलाशय लघु सिंचाई परियोजना अंतर्गत वेस्ट वियर की ऊंचाई बढ़ाने तथा नहर का विस्तार का जीर्णाेद्धार, लाइनिंग कार्य तथा नहर विस्तार किया जा रहा है। जिससे सिंचाई के रकबा में 120 हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी होगी। पिपरिया जलाशय मध्यम सिंचाई परियोजना से 91 ग्राम लाभान्वित हो रहे हैं तथा 6 हजार 240 हेक्टेयर रकबा में सिंचाई हो रही है। नया जिला गढऩे की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाये जा रहे हैं और आने वाले वर्षों में इसके सुखद परिणाम मिलेंगे।
मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव जिले से अलग होकर एक नये प्रशासनिक इकाई के रूप में पहचान बनाने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा इस क्षेत्र को जिला बनाने की ऐतिहासिक घोषणा के बाद मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी के सुदूर वनांचल क्षेत्रों तक हर्ष व्याप्त है। यह क्षेत्र लंबे समय तक नक्सल गतिविधियों से प्रभावित रहा है। नया जिला बन जाने से शासन-प्रशासन इन क्षेत्रों में और निकट तक पहुंचेगा और विकास कार्यों की गति बढ़ेगी। शासन के प्रयासों से इन क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्यान्न, रोड कनेक्टिविटी के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं। नया जिला बन जाने से इन क्षेत्रों की तस्वीर बदलेगी। यह क्षेत्र प्राकृतिक वन संपदा से परिपूर्ण है। यहां के सघन वनों में लघुवनोपज प्रचुर मात्रा में है। मोहला-मानपुर क्षेत्र जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला एक नये नक्शे के साथ 2 सितंबर को आकार ले लेगा।
नवीन जिले की भौगोलिक सीमाएं उत्तर में जिला राजनांदगांव के तहसील छुरिया, दक्षिण में तहसील दुर्गकोंदल, पखांजुर जिला कांकेर, पूर्व में तहसील डौंडी, डौंडी लोहारा जिला बालोद एवं पश्चित में महाराष्ट्र की सीमा से लगी हुई है। नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी दुर्ग संभाग के अंतर्गत होगा। नवीन गठित इस जिले में तहसीलों की संख्या 3 है जिसमें अम्बागढ़ चौकी, मोहला एवं मानपुर है। विकासखण्ड एवं जनपद पंचायत - अम्बागढ़ चौकी, मोहला एवं मानपुर है।
नवीन जिले में कुल ग्रामों की संख्या 499 है। भौगोलिक क्षेत्रफल 2 लाख 14 हजार 667 हेक्टयर है। यहां कि कुल जनसंख्या 2 लाख 83 हजार 947 है जिसमें अनुसुचित जनजाति की कुल जनसंख्या 1 लाख 79 हजार 662 जो जिले कि कुल जनसंख्या का 63.27 प्रतिशत है। जिले में राजस्व निरीक्षक मंडल की संख्या 13 है, कुल पटवारी हल्का नम्बर 89 है, ग्राम पंचायत की संख्या 185 है। जिला मोहला-मानुपर-चौकी में थानों की कुल संख्या 9 है। विधानसभा क्षेत्र 2 तथा कुल मतदान केन्द्र संख्या 497 है।
नवीन जिले मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी में अम्बागढ़ चौकी में ग्रामों की संख्या-158, मोहला में ग्रामों की संख्या 171 एवं मानपुर में ग्रामों की संख्या 170 है। इस नवीन जिले में भौगोलिक क्षेत्रफल अम्बागढ़ चौकी में 54 हजार 747 हेक्टेयर, मोहला में 70 हजार 301 हेक्टेयर एवं मानपुर में 89 हजार 619 हेक्टेयर है। अम्बागढ़ चौकी की जनसंख्या 1 लाख 08 हजार 334, मोहला की जनसंख्या 86 हजार 994 एवं मानपुर की जनसंख्या 88 हजार 619 है। जहां अनुसूचित जनजाति की संख्या अम्बागढ़ चौकी में 52 हजार 786, मोहला में 60 हजार 950 एवं मानपुर में 65 हजार 926 है। अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत अम्बागढ़ चौकी में 48.73, मोहला में 70.06 एवं मानपुर में 74.39 है।
********Advertisement********
नवीन जिले में राजस्व निरीक्षक मंडल की संख्या अम्बागढ़ चौकी में 5, मोहला में 4 एवं मानपुर में 4 है। नवीन जिले में पटवारी हल्का नम्बर अम्बागढ़ चौकी में 33, मोहला में 28 एवं मानपुर में 28 है। अंबागढ़ चौकी में 69 ग्राम पंचायत, मोहला में 59 ग्राम पंचायत तथा मानपुर में 59 ग्राम पंचायत रहेंगे। राजनांदगांव जिले से अम्बागढ़ चौकी की दूरी 50 किलो मीटर, मोहला की दूरी 75 किलो मीटर, मानपुर की दूरी 100 किलो मीटर है। गठित नवीन जिले में अम्बागढ़ चौकी के अंतर्गत दो थाने अम्बागढ़ चौकी थाना एवं चिल्हाटी थाना है। मोहला के अंतर्गत मोहला थाना एवं मानपुर के अंतर्गत कुल 6 थाने खडग़ांव थाना, मानपुर थाना, कोहका थाना, सीतागांव थाना, मदनवाड़ा थाना एवं औंधी थाना है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने एवं आम जनता को सहूलियत पहुंचाने के उद्देश्य से नए जिलों के गठन की घोषणा की थी और 2 सितंबर को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के रूप में प्रदेश के 29वें जिले के शुभारंभ के साथ ही गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना को और बल मिलने जा रहा है|
सितम्बर 03 से अस्तित्व में आयेगा प्रदेश का 30 वां जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़,छत्तीसगढ़ के चार तथा उड़ीसा के एक जिले से लगती है नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की सीमाएं
छत्तीसगढ़ बनने के बाद से ही रायगढ़ जिला में शामिल सारंगढ़ क्षेत्र और बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ क्षेत्र के निवासियों की बरसों से मांग थी कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ एक नया जिला बने। 3 सितम्बर को श्री भूपेश बघेल सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला का शुभारम्भ कर वहां के निवासियों के सपने को साकार करेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नये सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के गठन की घोषणा की थी।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ के नया जिला बन जाने से शासन-प्रशासन की लोगों तक पहुंच और मजबूत होगी जिससे इन क्षेत्रों में विकास कार्यों को तीव्र गति मिलेगी। जिला मुख्यालय सारंगढ़ रायगढ़ से रायपुर मुख्य मार्ग सारंगढ़ राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक 200 पर स्थित है। यहां रियासत कालीन समय से हवाई पट्टी स्थित है। जिला मुख्यालय सारंगढ़ छत्तीसगढ़ गठन के पूर्व से तहसील मुख्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुख्यालय के रूप में है।
ज्ञात हो कि बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिला रायगढ़ के उप खण्ड सारंगढ़, तहसील सारंगढ़ एवं बरमकेला तथा रायपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के उप खण्ड-बिलाईगढ़ तथा तहसील बिलाईगढ़ को समाविष्ट करते हुए नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का गठन किया गया है। नवगठित जिलेे की सीमायें उत्तर में रायगढ़ जिला दक्षिण में महासमुंद जिला, पूर्व में उड़ीसा का बरगढ़ जिला और पश्चिम में बलौदा बाजार तथा उत्तर-पश्चिम में जांजगीर-चाम्पा जिले से लगी हुयी है। जिसमें तीन तहसील सारंगढ़, बरमकेला एवं बिलाईगढ़ एवं उप तहसील कोसीर तथा भटगांव शामिल होंगे। नवगठित जिले में तीन जनपद पंचायत सारंगढ़, बरमकेला व बिलाईगढ़ शामिल हो रहे है।
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल जनसंख्या 6 लाख 17 हजार 252 है। 759 ग्राम, 349 ग्राम पंचायत, 5 नगरीय निकाय, 601 कोटवार एवं 720 पटेलों की संख्या है। जिसके अंतर्गत 20 राजस्व निरीक्षक मंडल शामिल है जिनमें सारंगढ़, हरदी, सालर, कोसीर, छिंद, गोड़म, उलखर, बरमकेला, गोबरसिंघा, देवगांव, डोंगरीपाली, सरिया, बिलाईगढ़, पवनी, गोविंदवन, जमगहन, भटगांव, गिरसा, बिलासपुर एवं सरसीवा शामिल है। जिसका कुल राजस्व क्षेत्रफल 01 लाख 65 हजार 14 है एवं 2518 राजस्व प्रकरण की संख्या है। वर्तमान में नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 1406 स्कूल, 7 कालेज, 33 बैंक, 3 परियोजना, 141 स्वास्थ्य केन्द्र, 10 थाना एवं 2 चौकी स्थापित है।
नवगठित जिले में रामनामी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं। ये अपना पूरा जीवन राम के नाम पर समर्पित कर देते है। इनकी विशेषता है कि ये अपने पूरे शरीर पर राम नाम का गोदना करवाते है। महानदी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की मुख्य नदी है। वहीं जिले के सारंगढ़- तहसील में स्थित गोमर्डा अभ्यारण्य सैलानियों को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर लेता है।
********Advertisement********
दशहरा उत्सव के लिए प्रसिद्ध है सारंगढ़
सारंगढ़ रियासत में तत्कालीन राजा जवाहिर सिंह के कार्यकाल में लगभग शताधिक वर्ष पूर्व से सारंगढ़ का दशहरा-उत्सव बस्तर-दशहरा की भांति बहुत प्रसिद्व है। जिसमें रावण दहन के अतिरिक्त मिट्टी के गढ़ में आम नागरिकों के मध्य सार्वजनिक स्थल खुले मैदान में शौर्य का प्रदर्शन किया जाता था। नवयुवक इस शौर्य प्रदर्शन में बड़े उत्साह से बड़ी संख्या में भाग लेते थे। गढ़ को मिट्टी और गोबर के लेप से एकदम चिकना कर दिया जाता था। गढ़ का ऊपरी हिस्से को राजमहल के गढ़ की तरह रूप देकर सुसज्जित किया जाता था। जो मूलतरू मिटटी का होता था। प्रतिभागी कांटानुमा लोहे के पंजा को उस गढऩुमा टीले में गड़ा देता था और गीली मिटटी के कारण फिसलते-सम्हलते चढ़ता था। गढ़ के ऊपर कुछ व्यक्ति पहले से चढ़े रहते थे जो डंडे से किले के ऊपर चढऩे वाले को प्रहार करते थे किन्तु सबसे पहले पहुंचकर जो युवक ऊपर चढ़कर मिटटी के बने गढ़ को तोड़ देता था। उसे राजा साहब नकद राशि और शील्ड देकर पुरस्कृत करते थे। कहा जाता है कि सारंगढ़ रियासत में ऐसे विजयी बहादुर को सेना में भर्ती किया जाता था। इसके पश्चात ही रावण दहन का कार्य सम्पन्न होता था। यह परम्परा आज भी प्रचलित है।
छत्तीसगढ़ कम बेरोजगार वाले राज्यों में निरन्तर बना सिरमोर,अगस्त महीने में राज्य की बेरोजगारी दर मात्र 0.4 प्रतिशत , इसी अवधि में देश की बेरोजगारी दर 8.3 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ पिछले कई महीनों से सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में उच्च स्थान पर बना हुआ है। छत्तीसगढ़ में साढ़े तीन साल में शहरी-ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संतुलित करने तथा रोजगार के नये अवसरों का सृजन करने वाली योजनाओं का असर है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हो रहे कार्यों के परिणाम स्वरूप सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य का गौरव हासिल कर रहा है। अगस्त 2022 में छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर 0.4 प्रतिशत है। जबकि देश में बेरोजगारी दर 8.3 प्रतिशत है। जुलाई महीने में छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर 0.8 प्रतिशत रही। मई महीने में 0.7 प्रतिशत तथा मार्च-अप्रैल महीने में छत्तीसगढ़ मेें बेरोजगारी दर सबसे कम 0.6 प्रतिशत रही।
सीएमआईई द्वारा जारी किए गए नये आंकड़ों के अनुसार अगस्त में बेरोजगारी दर बिहार में 12.8 प्रतिशत, गोवा में 13.7 प्रतिशत, गुजरात में 2.6 प्रतिशत, हरियाणा में 37.3 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 7.3 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 32.8 प्रतिशत, कर्नाटक में 3.5 प्रतिशत तथा मध्यप्रदेश में 2.6 प्रतिशत दर्ज की गई है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए कई कार्य किए गए। ऐसी योजनाओं पर जोर दिया गया तथा क्रियान्वयन किया गया जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित हो। सरकार बनने के साथ ही कर्ज माफी तथा समर्थन मूल्य में वृद्धि जैसे योजनाओं से शुरूआत की गई। इसके बाद राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी कार्यक्रम, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान न्याय योजना, नयी औद्योगिक नीति का निर्माण, वन तथा कृषि उपजों के संग्रहण की बेहतर व्यवस्था, उपजों का स्थानीय स्तर पर प्रसंस्करण तथा वैल्यू एडीशन, ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना, लघु वनोपजों के संग्रहण दर में वृद्धि तथा 65 तरह के लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीद, तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर में वृद्धि, मछली पालन तथा लाख उत्पादन को कृषि का दर्जा, परंपरागत शिल्पियों, बुनकरों तथा उद्यमियों को प्रोत्साहन, हर जिले में सी-मार्ट की स्थापना जैसे अनेक कदम उठाए गए।
********Advertisement********
स्कूलों में नियमित शिक्षक की भर्ती की जाएगी। आत्मानंद स्कूल का विस्तार के साथ ही अंग्रेजी माध्यम कॉलेज की भी शुरूआत की जा रही है। गोधन न्याय योजना का विस्तार करते हुए गोमूत्र खरीदी की शुरूआत की गई है। खरीदे गए गोमूत्र से भी खाद तथा कीटनाशकों का निर्माण किया जाएगा, जिससे रोजगार के नये अवसरों का सृजन होगा। गांव-गांव में निर्मित गौठानों को भी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में उन्नत किया जा रहा है, जहां तेल मिल, दाल मिल, मिनी राइस मिल जैसी प्रोसेसिंग इकाईयां स्थापित की जा रही हैं। गौठानों में विभिन्न उत्पादों का भी निर्माण किया जा रहा है।
प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ,आंगनबाड़ियों में महिलाओं और बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम,पोषण पंचायतों की सक्रियता से जनभागीदारी बढ़ाने का होगा प्रयास
हर साल की तरह सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। प्रदेश में 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान में मुख्य रूप से महिलाओं और स्वास्थ्य, बच्चे एवं उनकी शिक्षा, जेंडर संवेदी जल संरक्षण और प्रबंधन सहित आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों के लिए परम्परागत आहार पर केन्द्रित कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पोषण माह का उद्देश्य जनसामान्य को पोषण के महत्व से परिचित कराना और सुपोषित आहार से स्वास्थ्य व्यवहार को विकसित करना है।
इस साल पोषण माह का मुख्य उद्देश्य पोषण पंचायतों को सक्रिय करना है। इसके लिए ग्राम स्तर पर सरपंच और ग्राम पंचायतों को गतिविधियों का आधार बनाते हुए आंदोलन में आम जनता की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
आयोजन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, महिला स्व सहायता समूहों सहित सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों की सक्रिय भागीदारी ली जाएगी। पोषण माह के दौरान वजन त्योहार में छूटे हुए बच्चों का वजन एवं ऊंचाई मापन किया जाएगा। ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिन द्वारा गृह भेंट के साथ-साथ पोषण संदेशों पर आधारित नारा लेखन, गंभीर एवं मध्यम कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर उनके पोषण देखभाल संबंधित परिचर्चा का आयोजन होगा।
********Advertisement********
महिला स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला तथा आंगनबाड़ी और स्कूल स्तर पर खेल-खेल में पोषण ज्ञान एवं स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली आयोजित की जाएगी। स्वसहायता समूहों के माध्यम से स्थानीय पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कुपोषित बच्चों की चिन्हांकन कर बाल संदर्भ शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान पंचायत स्तर पर एनीमिया से बचाव एवं प्रसव पूर्व, प्रसव पश्चात जांच पर संवेदीकरण किया जाएगा। आंगनबाड़ी केन्द्र और स्कूलों में पोषण वाटिका का निर्माण और विकास किया जाएगा। स्वास्थ्य केन्द्रों में एनीमिया जांच कैंप लगेगा और एनीमिया से बचाव के लिए आयरन फोलिक एसिड गोलियों का वितरण होगा। इसके साथ ही मासिक धर्म स्वच्छता एवं प्रबंधक पर जागरूकता के लिए कार्यक्रम होंगे। खराब जीवनशैली से उत्पन्न बीमारियों मोटापा, मधुमेह के प्रति जागरूकता कार्यक्रम एवं ऑनलाइन योगासत्र भी आयोजित होगा।
बिलासपुर में पिछले सप्ताह स्वाइन फ्लू के दो मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। यही वजह है कि स्वाइन फ्लू के मरीजों की पहचान करने के लिए टीम स्लम एरिया में जाकर घर-घर सर्वे कर रही है। दो दिन में टीम ने एक हजार मकानों में सर्वे किया। इस दौरान स्वाइन फ्लू के 20 संदेही मिले हैं, जिनका सैंपल लेकर जांच के लिए CIMS के वायरोलॉजी लैब भेजा गया है। वहीं, तीन मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
प्रदेश के राजधानी रायपुर के साथ ही बिलासपुर में भी स्वाइन फ्लू के लगातार मरीज मिल रहे हैं। पिछले सप्ताह निजी अस्पताल में इलाज के दौरान स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला की मौत हो गई। इसके दो दिन बाद रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में एक महिला की मौत हो गई थी। एक सप्ताह के भीतर स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को सर्वे के लिए स्लम एरिया में भेजा जा रहा है।
स्वाइन फ्लू के लक्षण कोरोना और वायरल बुखार से मिलते-जुलते हैं। इस वजह से लोग इसकी जांच कराने में भी कोताही बरत रहे हैं। तक स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी नजरअंदाज कर रहे थे। मुख्यालय से सख्त निर्देश मिलने के बाद विभाग ने कोरोना के मरीज के साथ ही स्वाइन फ्लू के मरीज खोजने के लिए शहर के 27 स्लम एरिया को चिन्हित किया है।
********Advertisement********
जिले में स्वाइन फ्लू के मरीज मिलते ही विभाग ने जिला अस्पताल और सिम्स में इन मरीजों के लिए अलग से बिस्तरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही एडवाइजरी जारी कर सभी अस्पतालों को यह आदेश दिए गए हैं कि, स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीज मिलते ही विभाग को तत्काल सूचना दें। जिला अस्पताल में 10 बेड का वार्ड संचालित हो रहा है। वहीं, सिम्स में छह बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड बनाने का भी निर्देश दिया गया है।
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने समीक्षा बैठक के बाद जिले के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले लोगों को पुलिस सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन की ‘‘अंजोर रथ’’ खाकी के रंग, स्कूल के संग नामक चलित पुलिस रथ को हरी झंडी दिखाई। अंजोर छत्तीसगढ़ी भाषा का शब्द जिसका अर्थ उजाला होता है। इस रथ के माध्यम से जिले के थाना क्षेत्रों और साप्ताहिक हाट बाजारों में पहुंचकर साइबर क्राईम एवं विभिन्न तरीकों को अपनाकर किए जाने वाली अपराधों के प्रति लोगों को खासकर बच्चे और महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। विधायक व संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर महासमुंद, श्री द्वारिकाधीश यादव खल्लारी, श्री देवेंद्र बहादुर सिंह बसना और सरायपाली विधायक श्री क़िस्मत लाल नंद, ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल सहित कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री एस.आलोक, डीएसपी यातायात श्री राजेश देवांगन सहित विभिन्न विभागों के ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
अंजोर रथ के माध्यम से लोगों को अपराधियों के चंगुल में न आने और साईबर क्राईम से कैसे सतर्कता बरती जाए यह गुर भी बताए जायेंगे। साथ ही यह यातायात नियमों का पालन करने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा अपराध होने पर मदद या सहायता के लिए तुरंत किए जाने वाले पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर के बारे में भी बताया जाएगा। साथ ही यह अंजोर पुलिस रथ लोगों के बीच और बेहतर तालमेल बनाने मंे भी मदद करेगा।
पार्टी में नाचने के लेकर हुए विवाद में हत्या की घटना को अंजाम ,हत्या के आरोपियों को चांपा पुलिस ने चंद घंटो में किया गिरफ्तार , फरार आरोपियों की पता तलाश जारी
जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात श्री कृष्ण तुलसी धर्मशाला में एक बर्थ डे पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें कुछ लड़कियों को भी बुलाया गया था। लड़कियों को देखकर नशे में धुत कुछ बाहरी युवक भी पार्टी में घुस गए और नाचने-गाने लगे। उन्हें मनमानी करता देख पहले उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन जब वे नहीं माने तो नौबत मारपीट तक पहुंच गई।नशे में धुत युवकों ने पार्टी में आए लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्हें लात-घूंसों और बेल्ट से जमकर मारा। इनसे बचने के लिए एक युवक कलेश्वर देवांगन (24 वर्ष) छत की ओर भागा, लेकिन नशेड़ी युवक उसके पीछे छत तक पहुंच गए और उसे उठाकर नीचे सड़क पर फेंक दिया। कलेश्वर सड़क पर छटपटाने लगा। उसके सिर पर गंभीर चोट आई। तुरंत उसके दोस्तों ने उसे स्थानीय NKH अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर अपोलो रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।युवक कलेश्वर देवांगन संजय नगर का रहने वाला था और वो बुक डिपो चलाता था। जवान बेटे की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल उसके शव को चांपा के BDM अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है।
थाना चाम्पा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.08.22 को तुलसी भवन चांपा में कलेश्वर देवांगन द्वारा पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें प्रार्थी अपने अन्य साथियों के साथ गया था। रात्रि करीबन 01 बजे किरन सारथी एवं मनीष सारथी तुलसी भवन आये और जबरदस्ती नाचने लगे जिसे मना करने पर आरोपी किरण सारथी अपने अन्य साथी बाटा यादव, विजय बरेठ, मोन्टू उर्फ मयंक, समीर राठौर एवं अन्य लोगों को फोन करके बुलाने पर आरोपीगण मौके पर कार से पहुंचे एवं एक राय होकर कलेश्वर देवांगन, भीषम एवं करण चौहान से मारपीट करने लगे तब कलेश्वर देवांगन अपनी जान बचाने के लिए तुलसी भवन के ऊपर छत में चढ़ गया तो आरोपीगण छत में जाकर कलेश्वर देवांगन से मारपीट करने लगे और कलेश्वर देवांगन की हत्या करने की नियत से उसको उठाकर छत से निचे जमीन में फेक दिये जिससे कलेश्वर देवांगन के सिर में गंभीर चोट लगी जिसे ईलाज हेतु तत्काल एनकेएच अस्पताल चांपा ले जाया गया जहॉ से कलेश्वर देवांगन को बिलासपुर अस्पताल रिफर करने पर ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गयी । जिसे वापस बीडीएम अस्पताल लेकर आये
********Advertisement********
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 302/22 धारा 147,148, 149, 294, 323, 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए चांपा पुलिस द्वारा तत्काल घटना में सम्मिलित आरोपी 1 सतीश उर्फ बाटा यादव 2 गुदा उर्फ विजय बरेठ 3 बाबा उर्फ उमाशंकर यादव 4 मोन्टू उर्फ मयंक वैष्णव 5 आशीष राठौर 6 समीर राठौर 07. करन सारथी एवं 8 मनीष सारथी को दिनांक 01.09.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में उनि नागेश तिवारी, भुवनेश्वर तिवारी, सउनि दिलीप सिंह, रामप्रसाद बघेल, प्र.आर. राकेश तिवारी, अजय चतुर्वेदी, आर. ईश्वरी राठौर, धर्मेन्द्र तिवारी, माखन साहू, गौरीशंकर राय एवं श्रीकांत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
छावनी थाना क्षेत्र के भिलाई पावर हाउस स्थित मछली मार्केट में चौकीदारी करने वाले शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सगा भाई है. जिसने पुरानी रंजिश की वजह से वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद छावनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को पीएम के लिए रवाना किया
क्यों की हत्या :
छावनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार आधी रात की है. 55 वर्षीय फिरोज खान मछली मार्केट पावर हाउस में चौकीदारी करता है. बुधवार रात को वह मार्केट बंद होने के बाद चौकीदारी करते हुए सो गया. सुबह काफी देर तक नहीं उठने पर मार्केट के व्यापारियों ने चादर उठाकर देखा तो खून से लथपथ उसकी लाश पड़ी हुई थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शुरुआती जांच के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया
********Advertisement********
कैसे हुई हत्या :
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव ने बताया कि ''मृतक फिरोज खान अपने कार्यस्थल पर ही सो रहा था. इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि फिरोज का अपने भाई शकील के साथ विवाद चल रहा )था. बुधवार रात को जब फिरोज सो रहा था तो शकील खान वहां पहुंचा और पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.इसके बाद शव को चादर से ढ़ककर वह फरार हो गया. गुरुवार सुबह काफी देर तक चौकीदार के नहीं उठने पर स्थानीय व्यापारियों ने चादर हटाकर देखा. तो फिरोज का शव खून से लथपथ पड़ा था. पुलिस ने फिलहाल आरोपी शकील खान को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.अब तक हत्या का कारण दोनों भाइयों में आपसी रंजिश ही सामने आया है. घटना के समय आरोपी शकील अत्याधिक नशे में था.
छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस के जवान ने शराब पीकर हुड़दंग मचाना भारी पड़ गया। बताया जा रहा है की इस जवान ने एक फार्म हाउस में नशे की हालत में घुसकर कुछ कारोबारियों और भाजपा नेताओं के साथ विवाद किया, उन्हें पीटा। एक शख्स का मोबाइल फोन छीन कर फेंक दिया। अब इस पुलिस वाले पर कार्रवाई का डंडा चला है। रायपुर के SSP ने इसे सस्पेंड कर दिया है। मामला आमानाका इलाके का है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना मंगलवार 30 अगस्त की देर रात की है। डॉलफिन विला नाम के फार्म हाउस में भाजपा नेता नरेश नामदेव के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। यहां पुलिसकर्मी प्रशांत शुक्ला पहुंचा। इसने पार्टी में आए लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर खूब हंगामा किया। मारपीट करने लगा। वहां फार्म हाउस के मालिक पुलकित मित्तल मोबाइल से प्रशांत का हुड़दंग रिकॉर्ड करने लगे। ये देख प्रशांत ने उसका मोबाइल फेंक दिया।
ये घटना मित्तल के कर्मचारी ने दूसरे फोन से रिकॉर्ड कर ली। गुस्साए कारोबारी और भाजपा नेताओं ने डायल 112 से पुलिस बुलाई। प्रशांत सभी को डरा- धमका रहा था। पुलिसिया कार्रवाई में फंसाने की धमकियां देता रहा। देर रात तक खूब विवाद हुआ। तब मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी अपने साथ प्रशांत को लेकर गए,अगले दिन मामले की शिकायत SSP के पास पहुंच गई। शिकायत करने वाले कारोबारी मित्तल ने बड़े अफसरों से ये भी कहा कि कई बार प्रशांत इसी तरह उनके फार्म हाउस में घुसकर हंगामा करता है। मुफ्त का खाना खाता है। इंकार करने पर विवाद करता है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इससे पहले प्रशांत कबीर नगर थाने में पदस्थ था। वहां भी इसी तरह की हरकतों की वजह से उसे थाने से हटा दिया गया था। मगर इसका असर प्रशांत पर नहीं हुआ। SSP प्रशांत अग्रवाल ने शिकायत की जांच के बाद अब आरक्षक प्रशांत शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 1 September 2022
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 01/Sep/2022
🌐 छत्तीसगढ़ में ट्रेन कैंसिल होने के कारण छग कांग्रेस ने भाजपा सांसदों में मिसिंग वाले पोस्टर जारी किए🌐
राज्य से गुजरने वाली 58 ट्रेनों को रेलवे ने फिर रद्द कर दिया ।इसके पहले 4 महीने से 400 ट्रेनों को रद्द किया गया था । राज्य के भाजपा के सांसद इस मामले में चुप्पी साधे है ।
छग की जनता ने इन भाजपा सांसदों की निष्क्रियता पर सवाल खड़ा करते हुए छग कांग्रेस के मीडिया सेल ने क्रिएटिव जारी किया है ।कांग्रेस का कहना है
ये पोस्टर जनता के आक्रोश की अभिव्यक्ति है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 01/Sep/2022
🌐 नए जिले गठित होने के घोषणा के साथ ही इन जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की पोस्टिंग के आदेश जारी🌐
राज्य शासन ने 3 नए जिलों में कलेक्टरो की पोस्टिंग की गयी है। 2013 बैच के आईएएस जगदीश सोनकर को खैरागढ़- छुईखदान-गंडई का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं 2014 बैच के आईएएस एस. जयवर्धन को मोहला- मानपुर- अम्बागढ़ चौकी का कलेक्टर बनाया गया है। इसके साथ ही 2015 बैच के आईएएस डी. राहुल वेंकट को सारंगढ़- बिलाईगढ़ का कलेक्टर बनाया गया है।
इसके साथ पुलिस अधीक्षको की भी पोस्टिंग की गयी है। 2012 बैच के आईपीएस राजेश कुकरेजा को सारंगढ़- बिलाईगढ़ का एसपी बनाया गया है। 2018 की बैच आईपीएस अंकिता शर्मा को खैरागढ़- छुईखदान-गंडई का एसपी बनाया गया है। 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी येदुवल्ली अक्षय कुमार को मोहला- मानपुर- अम्बागढ़ चौकी का एसपी बनाया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
धमतरी : 01/Sep/2022
🌐 इंडियन ऑयल के 63 वें स्थापना दिवस के मौके पर जिले के चार मेधावी विद्यार्थियों का कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने किया सम्मान🌐
इंडियन ऑयल के 63 वें स्थापना दिवस के मौके पर जिले के दसवीं कक्षा के चार मेधावी विद्यार्थियों को कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा द्वारा आज सम्मानित किया गया। सिहावा चौक धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में इंडियन ऑयल की ओर से इन बच्चों को 10-10 हजार रूपये का चेक और प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। वरिष्ठ सेल्स अधिकारी श्री मोनित गुप्ता ने बताया कि धमतरी स्थित मॉडल इंग्लिश स्कूल की कुमारी दीपाली राजपूत, कुमारी शैली गुप्ता, वंदेमातरम इंग्लिश स्कूल की कुमारी स्वस्ति राठी और जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी की कुमारी मानसी अगलावे को आज कलेक्टर श्री एल्मा के हाथों सम्मानित किया गया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
दंतेवाड़ा : 01/Sep/2022
🌐 दन्तेवाड़ा में लंबी दूरी परिवहन हेतु ई-निविदा आमंत्रित🌐
खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 अंतर्गत लंबी दूरी परिवहन, द्वार प्रदाय परिवहन एवं हमाली कार्य के नए एसओआर दर के आधार पर ई-निविदा आमंत्रित की गई है। जिसमें बीड प्रारंभ 5 अगस्त 2022 को 11 बजे प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2022 को सायंकाल 5 बजे तक नियत की गई है। जिसके पश्चात 6 सितम्बर 2022 को जिला कार्यालय स्तर पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अपने जिले के निविदा अंतर्गत प्राप्त आनलाईन टेक्निकल बीड खोली जावेगी, टेक्निकल बीड में क्वालीफाई निविदाकारों की ही प्राईज बीड जाना है। निविदा सूचना वेबसाइट http//eproc.cgstate.gov.in में एवं राज्य सरकार की वेबसाइट www.costate.gov.ins उपलब्ध है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा संचालित आस्था विद्या मंदिर जावंगा, गीदम में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जेईई, नीट कोचिंग हेतु शैक्षणिक सत्र 2022-23 में जेईई, नीट की तैयारी के लिए गणित, रसायन, भौतिक, जीव विज्ञान विषयों हेतु विषय विशेषज्ञ एवं मास्टर प्रशिक्षकों की पूर्ति किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) परिसर दंतेवाड़ा, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में आमंत्रित किये जाते है। आवेदको को वॉक-इन-इंटरव्यू के समय संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि 9 सितम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइड www.dantewada.gov.in में अवलोकन किया जा सकता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
मुंगेली : 01/Sep/2022
🌐 जिला मेडिकल बोर्ड की बैठक 09 एवं 23 सितम्बर को🌐
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने आज यहां बताया कि 09 एवं 23 सितम्बर को जिला चिकित्सालय मुंगेली में जिला मेडिकल बोर्ड की बैठक होगी। बैठक में मेडिकल बोर्ड द्वारा शारीरिक योग्यता (मेडिकल फिटनेश) का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस संबंध में पंजीयन का कार्य सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाएगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जगदलपुर : 01/Sep/2022
🌐 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु मेरिट सूची जारी दावा आपत्ति 06 सितम्बर तक🌐
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग के माध्यम से जारी मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों का दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। दस्तावेजों सत्यापन उपरांत सूची जारी की गई। उक्त सूची में जिन अभ्यर्थियों को पात्र, अपात्र, त्रुटि सुधार अथवा अनुभव के अंकों हेतु दावा आपत्ति प्रस्तुत करना है उनसे 06 सितम्बर को 5.30 बजे तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। दावा आपत्ति हेतु कांकेर जिले की अधिकृत वेबसाइट www.kanker.gov.in पर उपलब्ध प्रारूप का उपयोग करते हुए अभ्यर्थियों को स्वयं उपस्थित होना होगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 01/Sep/2022
🌐 एक वर्षीय कोचिंग योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित 🌐
आदिम जाति तथा अनूसूचित जाति प्री. मेडिकल तथा प्री. इंजीनियरिंग परीक्षा पूर्व कोचिंग योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 में प्रवेश लेने के इच्छुक प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्री. मेडिकल तथा प्री. इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाता है। यह आवासीय एक वर्षीय कोचिंग योजना अंतर्गत कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा जीव-विज्ञान एवं गणित विषय के साथ न्यूनतम 70 अंको से उत्तीर्ण हाने वाले ड्रापर्स अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ एक वर्षीय कोचिंग दिलाया जाता है। योजना का लाभ ऐसे अभ्यर्थी प्राप्त कर सकेंगे , जिनके पालक आयकरदाता न हो। इस योजना के अंतर्गत उत्कृष्ठ विद्यार्थियों को चयन किया जा सके, इस हेतु जिला स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाना है। उक्त योजना अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा कार्यालय आदिवासी विकास बेमेतरा में दिनांक 26 अगस्त 2022 संध्या 4 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे, किन्तु छात्रहीत को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2022-23 में प्री. मेडिकल तथा प्री. इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं के कोचिंग करने के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रण तिथि दिनांक 05 सितंबर 2022 के सायं 4ः00 बजे तक वृद्धि की गई है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
दुर्ग : 01/Sep/2022
🌐 राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 03 से 06 सितम्बर तक🌐
कलेक्टर एवं जिला आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन, उद्घाटन एवं समापन भिलाई विद्यालय सेक्टर 02 के प्रांगण में 03 से 06 सितम्बर तक किया जायेगा।
खेल प्रतियोगिताएं
प्रतियोगिता के दौरान बॉक्सिंग बालक 17, 19 वर्ष, सायकल पोलो बालक/ बालिका 19 वर्ष, जुडो बालक/बालिका 14, 17, 19 वर्ष, फेसिंग बालक-बालिका 19 वर्ष, नेटबाल बालक बालिका 17, 19 वर्ष, बैडमिंटन बालक बालिका 14, 17 19 वर्ष, लॉन टेनिस बालक-बालिका 14, 17, 19 वर्ष एवं डाजबाल बालक-बालिका 19 वर्ष का आयोजन किया जायेगा। कुल 08 प्रतियोगिताओं में 05 खेल क्षेत्र मुख्यालय के संख्यानुरूप बालक 655, बालिका 535 कुल 1190 खिलाड़ी व 150 महिला/पुरूष ऑफिसियल्स सम्मिलित होंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कवर्धा : 01/Sep/2022
🌐 महावीर ज्वेलर्स में बालाघाट पुलिस का छापा , चोरी के जेवर खरीदने शक में ज्वेल्रर को पकड कर ले गयी🌐
जिला मुख्यालय के सराफा कारोबारियों से सम्बंधित पांडातराई स्थित महावीर ज्वेलर्स में बालाघाट पुलिस का छापा , चोरी और लूट के सोने चांदी के जेवर खरीदने शक में कवर्धा निवासी ऋषभ जैन को बालाघाट पुलिस पकड़ कर ले गई । ज्ञातव्य हो कि ऋषभ जैन सराफा कारोबारी महावीर जैन और पंकज जैन का भांजा भी है । बालाघाट पुलिस द्वारा ऋषभ जैन को चोरी के जेवर खरीदने के शक में ले जाये जाने की पुष्टि जिले के पुलिस अधीक्षक ने की है ।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others