🌐 आकाशीय बिजली गिरने से 4 झुलसे, 1 की मौत 🌐
जिले के पंडरापाठ क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोग बुरी तरह झुलस गए। वहीं सन्ना क्षेत्र में एक महिला की मौत हो गई है। बगीचा जनपद के अंतर्गत पंड्रापाठ के सरकारी अस्पताल से महज 100 मीटर की दुरी पर यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार पंड्रापाठ में तेज गरज के साथ बारिश हो रही थी। तभी लगभग शाम 5 बजे पंडरापाठ के सरकारी अस्पताल से लगे बिजली खम्भे के नीचे बने घरों में अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत भी पंहुची और अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पंहुचाने में मदद की। घायलों में लक्ष्मी, चम्पा, माता पेचकी बाई, सुधन कोरवा वर्ष हैं। जिनको ईलाज के लिए पंडरापाठ से बगीचा अस्पताल लाए जाने की खबर है। दूसरी घटना सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेडार की है। जहाँ मृतिका सनियों बाई (45) पति जुगनू निवासी खेडार अपने खेत में रोपा लगा रही थी। इसी बीच तेज बारिश से बचने के लिए वह पैरावट नीचे कड़ी हो गई। जहां अचानक आकाशीय बिजली गिरी और सनियो बाई की मौके पर ही मौत हो गई है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 कलेक्ट्रेट क्लर्क के घर चोरी.. तीज मनाने के लिए गई थीं रायपुर🌐
दुर्ग कलेक्ट्रेट में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 (क्लर्क) के सूने घर में लाखों की चोरी हुई है। महिला क्लर्क घर में ताला लगाकर तीज त्यौहार मनाने रायपुर गई थी। इधर चोरों ने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दे दिया। सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मैत्री विहार उल्लास नगर निवासी रेणु बाला श्रीवास्तव ने उनके घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वो कलेक्ट्रेट दुर्ग में सहायक ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत हैं। 29 अगस्त की रात 8.30 बजे घर में ताला लगाकर वो अपने परिवार के साथ तीज पर्व मनाने रायपुर अपने घर गई थीं। वहां से वो 31 अगस्त की शाम को भिलाई लौटी। जब वह अपने घर राधिका नगर पहुंची पता लगा की घर में चोरी हो गई है। रेणु के मुताबिक घर के बाहर के गेट में ताला लगा हुआ था। अंदर दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था।सुपेला पुलिस धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 छत्तीसगढ़ में अब तक 1018.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌐
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1018.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज दो सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1972.6 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 464.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 725.7 मिमी, बलरामपुर में 713.4 मिमी, जशपुर में 747.2 मिमी, कोरिया में 683.8 मिमी, रायपुर में 762.5 मिमी, बलौदाबाजार में 1004.0 मिमी, गरियाबंद में 1065.0 मिमी, महासमुंद में 1027.2 मिमी, धमतरी में 1092.7 मिमी, बिलासपुर में 1185.3 मिमी, मुंगेली में 1110.6 मिमी, रायगढ़ में 965.7 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1158.0 मिमी, कोरबा में 907.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 852.4 मिमी, दुर्ग में 866.3 मिमी, कबीरधाम में 944.1 मिमी, राजनांदगांव में 993.4 मिमी, बालोद में 1103.1 मिमी, बेमेतरा में 613.2 मिमी, बस्तर में 1436.1 मिमी, कोण्डागांव में 1119.6 मिमी, कांकेर में 1331.1 मिमी, नारायणपुर में 1181.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1445.1 मिमी और सुकमा में 1056.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई कुकदूर में भवन निर्माण के लिए शासकीय भूमि का चयन कर प्रतिवेदन प्रेषित 🌐
शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई कुकदूर में भवन निर्माण के लिए शासकीय भूमि का चयन कर प्रतिवेदन प्रेषित किया है। जिसके आधार पर राजस्व प्रकरण दर्ज कर आवेदित भूमि के आबंटन के संबंध में विधिवत जांच प्रतिवेदन के लिए प्रेषित किए जाने पर अनुविभागीय न्यायालय के माध्यम से नायब तहसीलदार कुकदूर को प्रेषित किया गया है। न्यायालय नायब तहसीलदार कुकदूर द्वारा सुनवाई के बाद राजस्व निरीक्षक के विस्तृत जांच के लिए नियत किया गया है। राजस्व निरीक्षक कुकदूर से प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद प्रकरण प्रतिवेदन सहित प्रेषित की जाएगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण🌐
जिला मुख्यालय बेमेतरा स्थित शासकीय जिला अस्पताल में आम नागरिकों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज शुक्रवार को शासकीय जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डाें का मुआयना किया। कलेक्टर ने अपनी बीपी शुगर की जांच कराने के लिए रक्त सेम्पल दिया।कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को यह भी ध्यान रखने के निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो और समय पर उनका ईलाज सुनिश्चित हो। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री युगल किशोर उर्वशा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ. वंदना भेले, सी.एम.ओ. बेमेतरा श्री होरी सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव 4 सितम्बर को रायपुर लौटेंगे🌐
.स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव नई दिल्ली और भोपाल प्रवास के बाद 4 सितम्बर को रायपुर लौटेंगे। वे 3 सितम्बर को सवेरे 11:10 बजे नई दिल्ली से नियमित विमान द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12:45 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
श्री सिंहदेव अगले दिन 4 सितम्बर को शाम 05:20 बजे भोपाल से नियमित विमान द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम 07:05 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page