👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार वाहनों के फिटनेस की जांच के लिए रायपुर में छत्तीसगढ़ का पहला ऑटोमेटिक फिटनेस टेस्टिंग सेंटर तैयार हो चुका है। इस सेंटर में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा वाहनों की फिटनेस की जांच की जाएगी। सड़क हादसों को कम करने की दिशा में परिवहन विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की दिशा में इस सेंटर की स्थापना एक बड़ी उपलब्धि है।

मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप परिवहन विभाग द्वारा व्यवस्थाओं के आधुनिकीकरण के दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। परिवहन विभाग से जुड़ी विभिन्न सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है। ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र को घर पहुंचा कर दिया जा रहा है। इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए ट्रांसपोर्ट गाड़ियों के फिटनेस निरीक्षण के कार्य को भी विभाग ऑटोमैटिक करने जा रहा है इस संबंध में सचिव परिवहन श्री एस.प्रकाश ने बताया कि अब फिटनेस निरीक्षण का कार्य मानवीय हस्तक्षेप के बिना स्वचालित मशीन के द्वारा किया जाएगा।

आयुक्त परिवहन श्री दीपांशु काबरा ने बताया कि ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर में मशीन के द्वारा रोलर ब्रेक टेस्ट, एक्सल भार टेस्ट, सस्पेंशन टेस्ट, साइड स्लिप टेस्ट, जॉइंट प्ले टेस्ट, स्टीयरिंग गियर प्ले टेस्ट, स्पीडो मीटर टेस्ट, स्पीड गवर्नर टेस्ट, एग्जॉस्ट गैस टेस्ट, हेड लाइट टेस्ट किए जाएंगे। ट्रांसपोर्ट वाहन को 08 वर्ष की आयु से पूर्व प्रत्येक 02 वर्ष में फिटनेस प्रमाण निरीक्षण कराना होता है। 08 वर्ष से अधिक आयु के ट्रांसपोर्ट वाहन को प्रत्येक वर्ष फिटनेस निरीक्षण कराना होता है। यह नियम यात्री और माल यान दोनों के लिए होता है, जोकि यात्री या माल ले जाने के लिये कमर्शियल वाहन के रूप में प्रयुक्त होते हैं।

********Advertisement********

पूर्व में फिटनेस निरीक्षण का कार्य आरटीओ ऑफिस में इंस्पेक्टर के द्वारा किया जाता रहा है। इंस्पेक्टर द्वारा अनुभव के आधार पर विजुवल इंस्पेक्शन करने के बाद फिटनेस प्रमाण-पत्र जारी कर दिया जाता है। कई बार ऐसी परिस्थिति में वाहन-मालिक इस जांच से संतुष्ट नहीं हो पाते हैं। अनफिट वाहन यदि रोड में चलते हैं तो उनसे एक्सीडेंट की आशंका बनी रहती है। ट्रांसपोर्ट वाहन से एक्सीडेंट होने से जान-माल की हानि ज़्यादा होती है। इन्हीं सब तथ्यों को ध्यान रखते हुए हैवी गाड़ियों का फिटनेस 01 अप्रैल 2024 से ऑटोमैटिक फिटनेस सेंटर से अनिवार्यतरू कराये जाने हेतु अधिसूचना जारी की गई है।

राज्य के द्वारा ऑटोमोबाइल सेक्टर को गति देने के लिए स्क्रैपिंग नीति भी लायी गई है, जिसके तहत पुरानी गाड़ी को स्क्रैपिंग कराने पर नई गाड़ी ख़रीदने के दौरान टैक्स में 25 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। इस छूट का लाभ लेने के लिए पहले गाड़ी को ऑटोमैटिक फिटनेस सेंटर से निरीक्षण कराने के पश्चात रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग सेंटर में स्क्रैपिंग कराना होगा। स्क्रैपिंग कराने के बाद नयी गाड़ी ख़रीदने के लिए टैक्स में छूट हेतु सर्टिफिकेट ऑफ़ डिपाजिट दिया जायेगा जिससे की छूट का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त यदि 15 वर्ष से अधिक आयु की ट्रांसपोर्ट गाड़ी ऑटोमेटेड फ़िटनेस सेंटर के फ़िटनेस परीक्षण में फेल हो जाती है तो ऐसी गाड़ी का पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विश्वास और विकास का जो रोडमैप तैयार किया है, वह अब आकार ले रहा है। छत्तीसगढ़ की सड़कें यहां की लाइफ लाइन हैं जो आने वाले समय में विकास के नए रास्तें खोलेंगी, व्यापार बढ़ेगा , पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों के विकसित होने के साथ आर्थिक तौर पर छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाके समृद्धि की ओर बढ़ेंगे। यह सब कुछ संभव होगा सड़कों के उन कारिडोर से जिसे बढ़ाने का काम जारी है।



राज्य में बीते साढ़े चार साल में राज्य में विभिन्न योजनाओं में सड़क एवं पुल के 7406 कार्यों हेतु लगभग 16 हजार 670 करोड़ रूपए तथा इस दौरान भवनों के 419 कार्यों हेतु लगभग 908 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिल चुकी है । विगत 4 वर्षों में राज्य मद के अंतर्गत 9884 कि.मी. सड़कों का उन्नयन किया जा चुका है। इनमें 4 हजार 41 कि.मी. सड़कों का नया डामरीकरण , 3 हजार 244 कि.मी. सड़कों का डामरीकृत नवीनीकरण, 1 हजार 113 कि.मी. सड़कों का चौडीकरण, 588 कि.मी. सड़कों का मजबूतीकरण तथा 898 कि.मी. सड़कों का सीमेंट कांक्रीटीकरण किया गया है।



मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के अनुसार विश्वास, विकास एवं सुरक्षा ही सरकार का मूलमंत्र है। मुख्यमंत्री के अनुसार छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाकों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना सबसे जरूरी है। सरकार का लक्ष्य ग्रामीणों तक राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार माध्यम, रोजमर्रा की चीजें, रोजगार व आजीविका के साधन उपलब्ध कराना है, जिसके लिए सड़क एक महत्वपूर्ण साधन है।

********Advertisement********



मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं बस्तर के अंदरूनी इलाके

बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर जैसे जिलों के दुर्गम इलाके धीरे धीरे मुख्य धारा में शामिल होते जा रहे हैं। सड़कों के निर्माण और मरम्मत से किसानों की पंजीयन संख्या बढ़ी है, इन क्षेत्रों में धान की बिक्री बढ़ी है, वनोपज संग्रहण एवं विक्रय कार्यों में तेजी आई है और छत्तीसगढ़ में रोजगार के साधन भी उपलब्ध हुए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्वास्थ्य सेवाओं के लगातार विस्तार से अब राज्य के 27 जिला चिकित्सालयों में डायलिसिस की सुविधा विकसित कर ली गई है। इससे किडनी रोगों से पीड़ितों को अब उनके जिला मुख्यालय में ही निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिल रही है। प्रदेश के दूरस्थ अंचलों के मरीजों को अब डायलिसिस के लिए बड़े शहरों का रूख नहीं करना पड़ रहा है। किडनी संबंधी रोग से ग्रस्त मरीज को लंबे समय तक बार-बार डायलिसिस कराना पड़ता है। इससे उन पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ता है। स्थानीय स्तर पर ही निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलने से अब इसके मरीजों को बड़ी राहत मिली है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव की पहल पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम ‘जीवन धारा’ और जिला खनिज न्यास निधि (DMF) से राज्य के 27 जिला मुख्यालयों तथा देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायलिसिस की सुविधा प्रारंभ की जा चुकी है। ‘जीवन धारा’ के अंतर्गत दुर्ग, कांकेर, बिलासपुर, महासमुंद, कोरबा, सरगुजा, जशपुर, बीजापुर, रायपुर, जांजगीर, जगदलपुर, गरियाबंद, मुंगेली, धमतरी, बलौदाबाजार, बैकुंठपुर, सूरजपुर, कवर्धा, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं सुकमा जिला चिकित्सालय तथा देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है।

********Advertisement********

इन 24 अस्पतालों में कुल 106 डायलिसिस मशीनें स्थापित की गई हैं जहां अब तक 87 हजार 321 डायलिसिस सेशन किए जा चुके हैं। पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में इन अस्पतालों में किडनी रोगों से जूझ रहे मरीजों के कुल 46 हजार 679 डायलिसिस सेशन किए गए हैं। प्रदेश के चार अन्य जिला अस्पतालों दंतेवाड़ा, बलरामपुर, रायगढ़ और कोंडागांव में जिला खनिज न्यास निधि से डायलिसिस की मशीनें स्थापित कर यह सुविधा प्रदान की जा रही है। दंतेवाड़ा में चार, बलरामपुर और रायगढ़ में तीन-तीन तथा कोण्डागांव में एक डायलिसिस मशीन संचालित है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय माना कैम्प, रायपुर में सत्र 2023-24 के लिए संगीत एवं चित्रकला में स्नातक की उपाधि हेतु प्रवेश प्रारंभ है। जिले में निवासरत समस्त 12वीं उत्तीर्ण दिव्यांगजन (श्रवणबाधित, दृष्टिबाधित एवं अस्थिबाधित) शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय माना कैम्प रायपुर में अपनी रूचि अनुसार विधा चयन कर स्नातक स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही अपने रोजगार प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे।

उप संचालक समाज कल्याण विभाग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय में कोर्स के अंतर्गत बी.पी.ए. (बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्टस) के अंतर्गत मुख्य विषय में गायन-तबला उपलब्ध है। इसी प्रकार बी. एफ. ए. (बैचलर ऑफ फाईन आर्टस के अंतर्गत मुख्य विषय चित्रकला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश लेने हेतु जिले के इच्छुक दिव्यांग आवेदकों को 10वीं-12वीं की अंकसूची, निवास, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति, स्थानांतरण, चरित्र एवं माईग्रेशन प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, गेप सर्टिफिकेट की मूल प्रति (यदि गैप हो तो) 10-20 नग रंगीन पासपोर्ट फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ आवेदन जमा करना होगा। साथ ही नाम परिवर्तन कराने के इच्छुक आवेदक को नाम परिवर्तन हेतु शपथ पत्र नोटरी से सत्यापित कराकर मूल प्रति अनिवार्य रूप से शामिल करना आवश्यक है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण विभाग कोरबा में संपर्क किया जा सकता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के नाक, कान व गला रोग विभाग (ई.एन.टी.) के अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी (बी.ए.एस.एल.पी.) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म 7 जून से ऑनलाइन प्रारंभ हो चुका है। पाठ्यक्रम प्रवेश संबंधी विवरणिका, आवेदन पत्र, प्रवेश संबंधी नियम, आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट https://raipurbaslp.org/ का अवलोकन कर सकते हैं।

पूर्व में निर्धारित तिथि के अनुसार आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा सामान्य डाक द्वारा 30 जून तक तथा विलंब शुल्क के साथ 3 जुलाई तक निर्धारित पते पर पहुंच जाने थे। परंतु विभागीय बैठक के निर्णय के अनुसार फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 21 जुलाई 2023 तक कर दिया गया है।

आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा सामान्य डाक द्वारा 21 जुलाई 2023 तक कक्ष क्रमांक-244, सेकेंड फ्लोर, डिपार्टमेंट ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी यूनिट, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर हॉस्पिटल रायपुर के पते पर पहुंच जाना चाहिए। व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। प्रवेश से सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 07712890137 पर कार्यालयीन समय पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस पाठ्यक्रम को भारतीय पुनर्वास परिषद (आर. सी. आई.) से मान्यता प्राप्त है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भिषेक विहार में रहने वाले डिप्टी रेंजर के सूने मकान से सोने-चांदी के जेवर और नकदी पार करने वालों दो लोगों को गिरफ्तार किया है। युवक ने चोरी के जेवर को गोल्ड लोन कंपनी में गिरवी रखकर बंटवारे में मिली रकम को अपनी शादी में खर्च कर लिए। वहीं, उसके एक साथी से बंटवारे में मिली रकम और जेवर जब्त किया गया। घटना में शामिल दो युवक अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। उनकी तलाश की जा रही है। मंगला के अभिषेक विहार में रहने वाले संतोष कुमार कांत डिप्टी रेंजर हैं। वे 18 जून को रिश्तेदारी में बाल्को गए थे। उनके पड़ोसी ने 23 जून की सुबह फोन कर बताया कि मकान का ताला टूटा है। इस पर वे परिवार को लेकर घर आए। यहां मकान का दरवाजा खोलकर वे अंदर गए तो सामान बिखरा हुआ था।ताला तोड़कर चोरों ने जेवर और नकदी पार कर दिया था। उनकी शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि एक युवक मगरपारा के पास सोने का झुमका बेचने का प्रयास कर रहा है। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मनीष महेश्वरी को हिरासत में ले लिया।

********Advertisement********

पहले वह गोलमोल जवाब दे रहा था। इस पर जवान उसे लेकर थाने आ गए। यहां कड़ाई करने पर उसने अपने दोस्तों बजरंग और लक्की के साथ मिलकर डिप्टी रेंजर के सूने मकान में चोरी करना बताया। उसने बताया कि चोरी के बाद वे अपने दोस्त राहुल से मिलकर सोने के जेवर बेचने मदद मांगी। जेवर बेचने में परेशानी के चलते उन्होंने व्यापार विहार स्थित गोल्ड लोन कंपनी में सोने के जेवर एक लाख 20 हजार में गिरवी रख दिए। रुपयों को उन्होंने आपस में बांट लिया। आरोपित मनीष ने बताया कि बंटवारे में मिले रकम को उसने अपनी शादी में खर्च कर दिए।

पुलिस ने उसके पास बचे तीन हजार रुपये और सोने का झुमका जब्त कर लिया। वहीं, उसके दोस्त राहुल के कब्जे से दो हजार और सोने का एक झुमका जब्त किया गया। मामले में दो आरोपित लक्की और बजरंग फरार है। उनकी तलाश की जा रही है। उनके पास भी बंटवारे की रकम और जेवर है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा एवम साइबर सेल नोडल अधिकारी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 01.07.2023 को पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 60 पौवा अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब कीमती 7,200 /- रूपये एवं 60 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब कीमती 6,600 /- रूपये, कुल जुमला 120 पौवा अंग्रेजी/देशी मशाल शराब कीमती 13,800 /- रुपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल –ग्राम भिंभौरी बाजार चौक चिखना दुकान के सामने।*

आरोपी – 1.कौशल कुमार साहू पिता स्व . शरद साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम भिंभौर बाजार चौक, चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही चौंकी प्रभारी कंडरका सउनि डी. एल. सोना,सउनि दिनेशचंद शर्मा, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, प्र.आर. भूषण प्रसाद ठाकुर , आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, विनोद पात्रे, राजेन्द्र जयसवाल, राजेश धुव्र, नन्दु राम ध्रुव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news

जगदलपुर : 03/Jul/2023

🌐 छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन 17 जुलाई से ग्राम पंचायत स्तर पर🌐

शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन किया जाना है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय क्षेत्र में नगरीय प्रशासन विभाग को सौंपा गया है। आयोजन हेतु विकासखण्डों, नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक राजीव युवा मिता क्लब (ग्राम पंचायत-वार्ड) में जोन व विकासखण्ड स्तर, नगरीय एवं जिला स्तर पर निर्धारित तिथियों में छत्तीसगढ़िया ऑलम्पिक 2023-24 का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर 17 से 22 जुलाई तक, जोन स्तर पर 26 जुलाई से 31 जुलाई तक, विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर 07 अगस्त से 21 अगस्त, जिला स्तर पर 25 अगस्त से 04 सितंबर और संभाग स्तर पर 10 सितंबर से 20 सितंबर 2023 तक आयोजन किया जाएगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बलरामपुर : 03/Jul/2023

🌐 स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित🌐

स्वामी आत्मानंद योजना के तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अंतर्गत संचालित कुल 10 उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्च. मा. विद्यालय बलरामपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर, कुसमी, शंकरगढ़, रघुनाथनगर, रामचन्द्रपुर एवं चलगली विद्यालय में रिक्त (अंग्रेजी माध्यम) के पदों पर ‘‘वॉक इन इन्टरव्यू‘‘ के माध्यम से नियुक्ति की जानी है। शैक्षणिक योग्यता अनुसार पात्रताधारी इच्छुक अभ्यर्थी 12 जुलाई 2023 दिन बुधवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्च. माध्य. विद्यालय बलरामपुर में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं, निर्धारित तिथि के पश्चात किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएगें। आवेदन का प्रारूप एवं भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की बेवसाईट www.deobalrampur.in पर उपलब्ध है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 03/Jul/2023

🌐 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की संविदा नियुक्ति हेतु काउंसिलिंग 6 को🌐

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत छः माह के बीज प्रोग्राम सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ का प्रशिक्षण पूर्ण कर दिसम्बर 2022 में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की अस्थायी संविदा पदस्थापना दिये जाने हेतु कांउसिलिंग क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र सीपत रोड सरकण्डा में 6 जुलाई सवेरे 10 बजे से आयोजित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बिलासपुर डॉट इन पर उपलब्ध है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कवर्धा : 03/Jul/2023

🌐 नगरीय निकायों के एक चौक का नामकरण होगा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं🌐

महिला सशक्तिकरण अभियान के आगे बढ़ाते हुए कबीरधाम जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में एक चौक का नाम बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के नाम पर नाम करण किया जाएगा। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग और सखी वन स्टॉप सेंटर के कामकाज की समीक्षा करते हुए नगरीय निकायों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री महोबे द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा-बचाव एवं सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति तहत ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना को और प्रभावशाली बनाते हुए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान में कलेक्टर सहित वनमंडाधिकारी, अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए और हस्ताक्षर कर इस अभियान को आगे बढ़ाया। कलेक्टर ने बैठक में ‘‘सखी’’ वन स्टॉप सेंटर, जिले के प्रत्येक कार्यस्थल पर जहां 10 या 10 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त है वहां महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के तहत् आंतरिक शिकायत समिति का गठन कर कार्यालयों में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के निर्देश दिए है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 03/Jul/2023

🌐 मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की दी शुभकामनाएं🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भगवान शिव की आराधना के पवित्र श्रावण मास के 04 जुलाई से शुभारंभ पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंनेे प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। श्री बघेल ने कहा है कि सावन मास के प्रारंभ के साथ ही शिव जी की विशेष आराधना शुरू हो जाती है। श्रद्धालु पूरे भक्तिभाव से सावन सोमवार को शिवजी का व्रत रखते हैं। इस दौरान शिवालयों में भक्तों की भीड़ होती है, कांवर निकलते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान शिव जी की कृपा सदा सभी पर बनी रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 03/Jul/2023

🌐 मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महान दार्शनिक और विख्यात आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद जी की 04 जुलाई को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने अपने संदेश में कहा है कि स्वामी जी ने भारतीय दर्शन और अध्यात्म से पूरी दुनिया का परिचय कराया और मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाया। छत्तीसगढ़ ने स्वामी जी के उदार, व्यवहारिक और सुधारवादी सिद्धांतों को अपनाया है। स्वामी जी के बचपन का कुछ समय रायपुर में बीता, यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है। आज छत्तीसगढ़ स्वामी जी के दिखाए मार्ग और सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ रहा है। श्री बघेल ने कहा है कि स्वामी जी के अमूल्य विचार सदियों तक लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 03/Jul/2023

🌐 हाई स्पीड बाइक लाइव वीडियो लापरवाही हॉस्पिटल पहुंचे 🌐

ऐसा ही नजारा इन दिनों धमतरी जिले के बिरेझर थाना क्षेत्र के कोड़ेबोड़ में देखने को मिला जहां सोमवार को दोपहर बाद दो युवक एक हाई स्पीड बाइक पर सवार होकर लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान लापरवाही के कारण उनकी बाइक तिरछी हुई और तेजी से नेशनल हाईवे 30 से नीचे उतर गई। अचानक नीचे जाते ही ये बाइक पलट गई। राहगीरों ने दोनों को उठाया। किसी ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। उसके बाद उन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 03/Jul/2023

🌐 छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों के 440 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, व्यापम करेगा परीक्षा का आयोजन🌐

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बड़ी संख्या में शासकीय नौकरियों में युवाओं की भर्ती की जा रही हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर) के 440 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन रिक्त पदों पर नियुक्ति छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी।

पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए केवल छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी। परीक्षा खुली सीधी भर्ती और परिसीमित सीधी भर्ती के माध्यम से ली जाएगी। खुली सीधी भर्ती के लिए कुल 220 पद हैं, जिसमें सभी वर्गों की महिलाएं आवेदन कर सकती है। इसी तरह परिसीमित सीधी भर्ती में भी 220 पद हैं, जिसमें कार्यरत पात्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आवेदन कर सकेंगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



दंतेवाड़ा : 03/Jul/2023

🌐 रफ्तार वाहन का टायर फटा, ड्राइव ने ऐसे बचाई अपनी जान🌐

मामला जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को हाइवा वाहन से आर्सेलर मित्तल का डस्ट किसी जगह पर डंप करवाया जा रहा था। हाइवा वाहन ने जैसे ही नकुलनार पेट्रोल पंप पार किया तो चलते वाहन का टायर फट गया। वाहन में आग लगने से ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। उधर, मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस थाने में इस मामले की जानकारी दी। जिसके बाद फायरब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया। टीम ने आग बुझा दी।करीब 2 घंटे दंतेवाड़ा-सुकमा मार्ग भी बाधित था।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोरबा : 03/Jul/2023

🌐 संडेल गांव में एक युवक की पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी हुई लाश मिली🌐

संडेल गांव में एक युवक की पेड़ परफांसी के फंदे से लटकी हुई लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवक कल शाम से लापता था, जिसकी आज सुबह लाश मिली है. यह मामला उरगा थाना क्षेत्र का है जानकारी के अनुसार, उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत संडेल गांव निवासी चंद्र प्रकाश बिंझवार 19 वर्ष की घर से कुछ ही दूरी पर खेत में पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली है. कल शाम से युवक लापता था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. जब आज सुबह खेत पर काम करने के लिए लोग पहुंचे तो उनकी नजर पेड़ पर लटकी हुई लाश पड़ी. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. फिलहाल, यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



सूरजपुर : 03/Jul/2023

🌐 बकरा पार्टी में बुजुर्ग की मौत, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान.🌐

सूरजपुरजिले में एक हैरान करने वाला मामला उसमें आया है। यहाँ एक बुजुर्ग की मौत बकरे का कच्चा आंख निगल जाने की वजह से हो गई। बताया जा रहा है कि बकरे की आंख बुजुर्ग के गले में जा फंसी और फिर दम घुटने से उसकी मौत हो गई। दरअसल मदनपुर गांव का रहने वाला बागर सिंह अपने साथियों के साथ सूरजपुर आया हुआ था। यहाँ पर सभी पर्री नर्सरी के पास मांसाहारी भोजन बनाने की तैयारी में जुटे हुए थे, इसी दौरान बकरे के आंख को बागर सिंह निगल गया।वह आँख बागर सिंह के गले में फंस गया, जहां कुछ देर बाद दम घुटने से उसकी मौत हो गई। मौत से पहले उसके साथी बागर सिंह को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के सामने आने के बाद डॉक्टर्स ने सतर्क किया है कि कच्चा मांस नहीं खाना चाहिए। इसके परिणाम गंभीर हो सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जगदलपुर : 03/Jul/2023

🌐 बस्तर के कोड़ेनार इलाके में NH 30 पर डीजल से भरा टैंकर पलट गया🌐

बस्तर के कोड़ेनार इलाके में NH 30 पर डीजल से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर पलटते ही डीजल लूटने की होड़ मच गई. इस घटना से नेशनल हाइवे में घंटो तक जाम लगा रहा. देखते ही देखते आसपास के लोगों ने अपने पास रखे बर्तन, जर्किंग, डिब्बे सभी लेकर वाहन के पास पहुंचे, डीजल लूटने की होड़ मच गई, इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. लेकिन आसपास के लोगों ने और राहगीरों ने हजारों लीटर डीजल लूट लिया. कोड़ेनार के पास अंधा मोड़ होने के चलते वाहन तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद डीजल लूटने की होड़ मच गई

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 03/Jul/2023

🌐 हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के पुनर्गणना/ पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम जारी🌐

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 2023 के पुनर्गणना/ पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in में परीक्षार्थी अपना अनुक्रमाक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।जिन विद्यार्थियों ने पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन के लिये आवेदन किया था, वेे विद्यार्थी पूरक/अवसर परीक्षा 2023 के लिये आवेदन करना चाहते है, तो जिला मुख्यालय में समन्वय संस्था या विकासखण्ड के शासकीय स्कूल के माध्यम से दिनांक 04 जुलाई 2023 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




जांजगीर-चांपा : 03/Jul/2023

🌐 लिस लाइन परिसर, मैदान में किया गया वृहद वृ़क्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन🌐

पुलिस लाइन, परेड मैदान के पास में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमें कार्यालयीन स्टाफ एवं रक्षित केन्द्र के लगभग 50-60 पुलिसकर्मियों द्वारा परिसर में वृक्षारोपण किया गया।जिसमे मुख्य रूप से फलदार वृक्ष आम, कटहल और बादाम, अमरूद, एवम छायादार पौधा नीम, पीपल, बरगद लगाया गया, वृक्षारोपण कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर लगभग 100 पौधे लगाकर पौधे की देखरेख करने एवं भविष्य में अधिक मात्रा में पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक श्री प्रदीप जोशी, श्री भरत राठौर स्पेशल ब्रांच जांजगीर, श्री दीपक तिवारी इंस्पेक्टर I.B., श्री संतोष राठौर परिवार परामर्श केंद्र सदस्य जांजगीर एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 03/Jul/2023

🌐 अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जांजगीर पुलिस की कार्यवाही🌐

मुखबीर सूचना मिला की ग्राम बनारी में एक व्यक्ति अपने कब्जे में काफी मात्रा में शराब बिक्री हेतु रखा हुआ है की मुखबीर सूचना पर मौके पर घेराबंदी कर आरोपी किशन गोड उम्र 22 वर्ष निवासी बनारी को पकड़ा जिसके कब्जे से 13 लीटर महुआ शराब मुताबिक जब्ती पत्रक जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 03.07.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर के जैन थाना प्रभारी जांजगीर, उप निरीक्षक बी एन बनाफर, प्रधान आरक्षक रमेश त्रिपाठी व थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



नवागढ़ : 03/Jul/2023

🌐 बेमेतरा जिले के थाना चंदनू एवं नवागढ़ पुलिस द्वारा शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला 02 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।🌐

बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 01.07.2023 को थाना चंदनू एवं नवागढ़ में अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियो के विरूद्ध 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण-

1. चमन निषाद उम्र 52 साल साकिन कटई थाना चंदनू जिला बेमेतरा। 2. परमेश्वर साहू उम्र 45 साल साकिन सुकुलपारा थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




नवागढ़ : 03/Jul/2023

🌐 अवैध गतिविधियों पर थाना नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही।आबकारी एक्ट के मामले में 18 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज दिनांक 01.07.2023 को थाना नवागढ़ में अवैध रूप से शराब बिक्री का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 18 पौवा देशी प्लेन शराब रकम 1400/ रूपये, बिक्री रकम 100/ - रूपये, कुल जुमला 1,500/- रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – बस स्टैंड के पीछे नवागढ़ ।

आरोपी –

1. नेतराम पिता प्रेमलाल मालिया उम्र 42 साल साकिन मुरकुटा थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक पुष्पेंद्र भट्ट, सउनि मोहन साहू, आर. अमित यादव, राहुल दुबे, राजा आडिल, फिरोज साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




देवरबीजा : 03/Jul/2023

🌐 बेमेतरा चौकी देवरबीजा पुलिस की कार्यवाही,शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा थाना/चौकी में पंजीबद्ध गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस चौकी देवरबीजा स्टाफ के द्वारा पुलिस चौकी देवरबीजा, थाना बेमेतरा के अपराध सदर धारा 376, 376(2) भादवि, 4,5 (ठ)6 पाक्सो एक्ट में शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी अजय पटेल पिता अरूण कश्यप उम्र 21 साल थाना पिपरिया जिला कबीरधाम को आज दिनांक 02.07.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, प्रधान आरक्षक भागवत सिंह, आनंत कोठारी, आरक्षक रमेश चंद्रवंशी, कैलाश पाटिल, प्रवीण वर्मा, बसंत यादव, राजतिलक हिरवानी एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 03/Jul/2023

🌐 बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के मोहरेंगा के लक्की सिन्हा का अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित विधायक आशीष छाबड़ा ने बधाई🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहरेंगा निवासी, के द्वारा राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लक्की सिन्हा का अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए नेपाल जाने लिए चयनित हुआ हैं जाने से पूर्व बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मिलकर आशिर्वाद लिया,विधायक ने पूरे बेमेतरा एवं छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से शुभकामनाएं दिया और आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हौसलाअफजाई किया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 03/Jul/2023

🌐 भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मीठा पानी की मांग को लेकर नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया गया🌐

आज भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा के द्वारा पेयजल आवर्धन योजनांतर्गत नगर पालिका के कई वार्डो में पीछले दो वर्ष से मीठा पानी सप्लाई बंद हैं क्योंकि बेमेतरा शहर के मुख्य मार्ग के निर्माण के दौरान बहुत जगह की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने के कारण पेयजल सप्लाई बंद हैं जो आज तक नये सिरे से पाईप लाईन नहीं बिछाया गया जिसके कारण विभिन्न वार्डो में फिल्टर पानी की सप्लाई नहीं हो रहा हैं इन्ही मांग को लेकर भाजपा के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया गया एवं एसडीएम बेमेतरा को ज्ञापन सौंपा गया और नगरवासियो को जल्द से जल्द मीठा पानी उपलब्ध कराई जाय,प्रदर्शन में पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, राजेन्द्र शर्मा,प्रहलाद रजक,विजय सिन्हा,विकासधर दीवान,पार्षदगण,भारी संख्या कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 03/Jul/2023

🌐 जनचौपाल में अपर कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं, मिले 61 आवेदन🌐

कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी ने आज सोमवार को जनचौपाल में आम नागरिकों की मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुने और उन आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी से संपर्क कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनचौपाल में 61 नागरिकों ने अपर कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए।  

आज जनचौपाल में इसके अलावा आर्थिक सहायता प्रदान करने, अतिक्रमण हटाने, आबादी आवासीय पट्टा दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, पेंशन राशि दिलाने, नक्शा बटांकन त्रुटि सुधार करने, नया ट्रांसफार्मर लगवाने, नया राशनकार्ड बनवाने, जमीन का मुआवजा राशि दिलाने, सड़क निर्माण हेतु आवेदन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि दिलाने, शौचालय निर्माण की राशि प्रदाय करने, आपदा में मकान क्षतिग्रस्त की राशि दिलाने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page