detail news only from Chhattishgarh ,dated: 3 September



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सारंगढ़ के खेल भांठा मैदान में आयोजित विशाल समारोह में राज्य के 30 वें जिला सारंगढ़ बिलाईगढ का शुभारंभ किया। उन्होंने नए जिले में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए 540 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी। उन्होंने सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नए जिले के रूप में अस्तित्व में आने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनता के बीच दूरी कम करने के लिए पिछले 4 साल में 6 नए जिले बनाए हैं। इससे जनता को काफी सुविधा मिलेगी।







मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नए जिलों में बुनियादी सुविधाओं के लिए 540 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। श्री बघेल ने कहा की 72 साल के लगातार संघर्ष के बाद सारंगढ़ अलग जिला बन पाया है। जिले के निर्माण के संघर्ष में कई पीढ़ियांे ने योगदान दिया। उन्होंने कहा कि सारंगढ़ को जिला बनाने में बिलाईगढ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। बिलाईगढ वासियों की सहमति से ही सारंगढ़ जिला बन पाया है। श्री बघेल ने कहा कि सारंगढ़ शुरू से मानव जाति की सभ्यता का केंद्र रहा है। कई शक्तिपीठों के साथ ही बाबा घासीदास जी के प्रति आस्था रखने वालों की बहुलता है। सारंगढ़ का दशहरा उत्सव भी बस्तर दशहरा की तरह विख्यात है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा की कलेक्टर एसपी के बाद अन्य जिला स्तरीय कार्यालय भी जल्द खुलेंगे।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा की पिछले 4 सालों में प्रदेश में सर्वांगीण विकास के काम हुए हैं। धान खरीदी के संबंध में की गई घोषणा पर हम अटल है। हर साल खरीदी मूल्य बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत 4 साल में धान बेचने वाले किसानों की संख्या 11 लाख बढ़ी है। अब लगभग 26 लाख किसान धान बेच रहे हैं। सरकार की नीति से सभी किसान एवं ग्रामीण खुश हैं। खेतों में फसल लहलहा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 150 करोड़ रुपए की गोबर खरीदी की जा चुकी है। गोबर के बाद अब गोमूत्र की खरीदी भी गोठानो से हो चुकी है। इन सबके असर से जैविक खेती को बढ़ावा मिल रहा है। तेंदूपत्ता की 4 हजार प्रति मानक बोरे में खरीदी के साथ ही 65 प्रकार के लघु वनोपजों की सरकारी खरीदी की जा रही है। छत्तीसगढ़ में पिछले 4 सालों में रोजगार के अवसर बढे हैं। गोठान रोजगार के महत्वपूर्ण केंद्र बने हैं। इन सबके परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य बन गया है।







उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में 279 आत्मानंद स्कूल खुल चुके हैं। 422 और नए स्कूल खोलने की कार्ययोजना पर काम चल रही है। अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज भी खोले गए हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए चार साल में 4 नए मेडिकल कॉलेज भी खोले हैं। हॉट बाजार क्लीनिक के साथ लोगों को धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से सस्ती दवाइयां भी मुहैया करा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता के जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए मदद करने को हम रेवड़ी बांटना नहीं मानते। लोकतंत्र में यह हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार विगत 20 अगस्त 2022 से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी विद्यालय बलरामपुर के प्रयोगशाला में प्रत्येक शनिवार जिले के समस्त स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी विद्यालयों के विषय शिक्षकों, जीव विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान के व्याख्याता, कम्प्यूटर शिक्षक एवं प्रयोग शाला शिक्षकों का प्रशिक्षण का समापन किया गया।

इस प्रशिक्षण में जिले के शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर एवं वाड्रफनगर के चार सहायक प्राध्यापकों ने अपने-अपने विषयों का प्रशिक्षण प्रायोगिक अध्यापन प्रक्रिया से सैद्धांतिक अध्यापन अध्यापन प्रक्रिया में जोड़ने का तरीका कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विषय अनुरूप सिखाया गया। साथ ही प्रत्येक विषय का प्रशिक्षण विषयवार लैब में ही कराया गया, जिसमें 130 शिक्षक लाभान्वित हुए।

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एल. महिलांगे ने बताया कि कलेक्टर द्वारा आगामी साप्ताहिक प्रशिक्षण का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर अन्य शासकीय विद्यालयों के विषय शिक्षकों को सम्मिलित करा कर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। तथा जल्द ही विकासखण्ड स्तर पर पुनः प्रशिक्षण आयोजन की जावेगी, जिससे विकासखण्डों के अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को भी भरपूर शैक्षणिक अध्यापन लाभ की प्राप्ति होगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


रवि गडपाले प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के लाखों अनियमित कर्मचारी कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में किये गए वादे के अनुरूप अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी के नियमितीकरण एवं किसी भी अनियमित कर्मचारी की छटनी नहीं करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने की मांग को लेकर 01 सितम्बर से अनिश्चित कालीन आन्दोलन कालम बंद-काम बंद हड़ताल में है|

गोपाल प्रसाद साहू प्रांतीय संयोजक ने अवगत कराया कि आन्दोलन के तीसरे दिन अनियमित कर्मचारी गिल्ली-डंडा आन्दोलन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया तथा कल 04 सितम्बर को चौथे दिन "गेडी-आन्दोलन" के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जावेगा| इसी प्रकार 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जावेगा, इसके माध्यम से नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांग पर माननीय मुख्यमंत्री एवं शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया जावेगा|

********Advertisement********

दिनेश शर्मा समन्वयक, श्रीमती भगवती शर्मा तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का 10 दिन में नियमितीकरण का वादा जो साढ़े 3 साल में भी पूरा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वादा 1 साल बाद नियमितीकरण करेंगे, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। पिछले 3 साल में नियमितीकरण के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट पूरी नहीं हुई है। पिछले 3 साल में सरकार कर्मचारियों का डाटा इकट्ठा नहीं कर पाई है। पिछले तीन विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा नियमितीकरण की बात स्वीकार की गई लेकिन वादा आज भी अधूरा है। आउटसोर्सिंग बंद नहीं हुआ। कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन वृद्धि रोक दिया गया है। घोषणा पत्र में छटनी नहीं करने का वादा था लेकिन कई विभागों से छटनियां कर दी गई है। इससे अनियमित कर्मचारियों में भारी आक्रोश है|

प्रेमप्रकाश गजेन्द्र प्रांतीय उपाध्यक्ष, सचिन शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष, धर्मेन्द्र वैष्णव मिडिया प्रभारी, संजय एडे, भूपेंद्र साहू, ने अवगत कराया की वर्तमान सरकार असंवेदनशीलता ने हमें आन्दोलन करने मजबूर किया है एवं आपके माध्यम से समस्त अनियमित कर्मचारियों से अपील है कि आन्दोलन सम्मिलित होकर मुहीम नियमितीकरण में सहयोग करें|

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक साड़ियों के साथ ड्रेपिंग के नए तरीके जोड़कर इन्हें फैशन का मास्टर पीस बना दिया है। इसकी झलक छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी कला गैलरी स्व. सोनाबाई रजवार में दिखाई गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज इसका लोकार्पण करेंगे। इस कला गैलरी की विशेषता है कि यहां क्राफ्ट डिजाइन सेक्शन के संकाय के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ में प्रचलित पारंपरिक साड़ियों और ज्वेलरी के पहनावे के तरीकों में थोड़ा फेरबदल कर और उसे आधुनिक रूप देकर फैशन के क्षेत्र में एक नया प्रयोग किया है। इसमें पारंपरिक सुंदरता और सादगी के साथ ही ड्रेस डिजाइनिंग के क्षेत्र में हो रहे नये प्रयोगों को भी शामिल किया गया है। साड़ी ड्रेपिंग के तरीकों में थोड़ा सा फेरबदल कर और इन्हें एस्थेटिक्स के मानकों के अनुरूप प्रस्तुत कर इन्हें अद्भुत रूप दिया गया है।





मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक दिखाने के लिए यह कला वीथिका तैयार की गई है और इसमें बस्तर से लेकर सरगुजा तक के कला के पेंटिंग से लेकर वस्त्र विन्यास आदि के क्षेत्र में हुए नए कलात्मक प्रयोगों को दर्शाया गया है। इसके साथ ही पेंटिंग के क्षेत्र में परंपरागत बस्तर, सरगुजा स्कूल के साथ ही वैश्विक स्तर पर पेंटिंग में आए नए प्रयोगों को भी दर्शाया गया है। इसके साथ ही मूर्तिकला में भी नए प्रयोग किए गए हैं। बस्तर से आई बीएफए आठवें सेमेस्टर में पढ़ रही छात्रा मुस्कान पारीक ने एक बहुत सुंदर चित्र बनाया है जो चटाई पर प्रदर्शित किया गया है। इस चित्र में आदिवासी समुदाय अपनी दैनंदिनी की गतिविधियों में सुकून से लगा हुआ है। केवल एक चित्र बस्तर की संस्कृति को जानने के लिए एक पूरी पुस्तक का कलात्मक रूप है। वेरियर एल्विन की किताबों में जिस तरह से घोटुल के जनजीवन के बारे में जानकारी दी जाती है उसी तरह की पेंटिंग मुस्कान ने बनाई है।

********Advertisement********

उमेश्वरी वर्मा जो टैक्सटाइल डिजाइन की कलाकार है। उन्होंने स्क्रीन प्रिंटेड कॉटन बेड कववर बनाया है। गैलरी एक तरह से यह बताती है कि किस तरह से छत्तीसगढ़ की लोक कला में बड़ी संभावना है और देश विदेश में भी आधुनिक समय के अनुसार प्रयोग कर इसे बेहतर किया जा सकता है तथा इसकी व्यवसायिक संभावनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती मोक्षदा चंद्राकर ने बताया कि देशभर में फैशन शो के माध्यम से भी इन कलाकारों की कला का प्रदर्शन किया जाएगा

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में नई गाड़ियों की खरीदी महंगी हो गई है। इसकी वजह है बढ़ा हुआ लाइफ टाइम टैक्स। सरकार ने इस टैक्स को एक प्रतिशत बढ़ा दिया है। केवल कारों की बात करें तो इन पर लाइफ टाइम टैक्स अब 9-10 % हो गया है। यानी 10 लाख की गाड़ी खरीदने पर अब एक लाख रुपए का टैक्स देना होगा।

परिवहन विभाग ने 26 अगस्त को राजपत्र में यह अधिसूचना प्रकाशित की है। ऑटो डीलर्स को इसकी जानकारी 29 अगस्त को मिली। वहीं परिवहन विभाग के पोर्टल पर इसे 30 अगस्त को अपलोड किया गया। बताया जा रहा है कि सरकार ने कई सालों के बाद गाड़ियों का लाइफ टाइम टैक्स बढ़ाया है। मोटरसाइकिल पर अब टैक्स उनकी कुल कीमत के 7% से बढ़कर 8% हो गई है। वहीं पांच लाख रुपए तक की कीमत वाली कारों की कीमत का 8% की बजाय 9% टैक्स होगा। 5 लाख रुपए से अधिक कीमत वाली कारों पर 9% की जगह अब 10% कर अदा करना होगा।

रायपुर ऑटो डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक गर्ग का कहना है, बाजार में गाड़ियों की कीमत खासकर मोटरसाइकिल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। स्थानीय वजह से वह और महंगी हुईं तो ग्राहकों का मन खराब होता है। इस बार यह टैक्स त्योहारी सीजन के ठीक पहले बढ़ा है। इसकी वजह से भी ऑटोमोबाइल कारोबार की चिंता बढ़ी है। विवेक गर्ग की चिंता में दम भी दिखता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ में मोटरसाइकिल से लेकर ट्रैक्टर और मालवाहक तक की सालाना बिक्री औसतन 4 लाख 60 हजार होती है। इसमें से 35% गाडियों की बिक्री दीपावली और नवरात्रि पर ही हो जाती है। अगर इस सीजन में ग्राहक को सौदा महंगा लगा तो इसमें गिरावट आ सकती है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि एक प्रतिशत की वृद्धि से कारोबार पर कोई बड़ा फर्क नहीं आएगा। ऐसा कहा जरा है कि करीब छत्तीसगढ़ में यह कर वृद्धि करीब पांच साल बाद हुई है।

टैक्स बढ़ाने की अधिसूचना के प्रकाशन और परिवहन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल में अपडेट होने के बीच पांच दिन का गैप आया। इस तकनीकी वजह से ऑटोमोबाइल डीलरों को भारी दिक्कत हो गई है। अंदेशा है कि उन्होंने 26 से 30 अगस्त के बीच जो गाड़ियां बेच दी थीं, उनके बकाए रोड टैक्स को अदा करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर वे ग्राहक से और पैसा मांगते हैं तो उसे बुरा लगेगा। खुद चुकाने जाते हैं तो बड़ी रकम हो जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता द्वारा दिये गये प्रस्ताव के अनुसार चिकित्सा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी का अनुमोदन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की सहमति से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला ने किया है।

स्थायी आमंत्रित सदस्य –

केबिनेट मंत्री शिक्षा एवं आदिवासी विकास डॉ. प्रेमसाय सिंह, केबिनेट मंत्री नगरीय विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक सर्वश्री डॉ. प्रीतम राम, डॉ. के.के ध्रुव, डॉ. विनय जयसवाल।

विशेष आमंत्रित सदस्य –

डॉ. महेश सिन्हा, डॉ. ललित शाह, डॉ. महेन्द्र देवांगन, डॉ. चंद्रिका साहू, डॉ. मानिक चटर्जी, डॉ. परिवेश मिश्रा, डॉ. राजेन्द्र अग्रवाल, डॉ. अजय तिर्की, डॉ, सुनील खेमका, डॉ. संदीप दवे, डॉ. देवेन्द्र नायक, डॉ. विवेक केशरवानी, डॉ. सुरेश चंद्र मिश्रा।

कार्यकारिणी सदस्य –

डॉ. अरूण केडिया, डॉ. अनिल जैन, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. अशोक बजाज, डॉ. सत्यजीत साहू, डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. के.पी. जांगडे, डॉ. एच.आर. प्रसाद, डॉ. प्रियांक ठाकुर, डॉ. विनय गिरिपुंजे, डॉ. भुवन लाल कुमरे, डॉ. तरूण साहू, डॉ मनीष गुप्ता।

संयोजक नर्सिंग फार्मेसी और पैरा मेडिकल विंग –

आशीष अग्रवाल, संयोजक जूनियर डॉक्टर एवं चिक्तिसा छात्र विंग – डॉ. गौरव सिंह परिहार, संयोजक डेंटल कॉलेज विंग – डॉ. पूजा गुप्ता।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आरएसएस के तीन दिवसीय बैठक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आरएसएस से सवाल पूछा क्या आरएसएस अपने तीन दिवसीय बैठक में मोदी सरकार की नाकामी, वादाखिलाफी, गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी महंगाई,दिवालिया होते बैंक और बिकती सरकारी कंपनियां, चीन का देश की जमीन पर अतिक्रमण, बिगड़ते सामाजिक समरसता पर जैसे गंभीर विषय पर मंथन करेगी? या हमेशा की तरह ही आरएसएस, अपने अनुशांगिक संगठनों के साथ मिलकर भाजपा के लिए कैसे वोट इकट्ठा किया जाये और इसके लिए सीधे साधे भोले भाले आमलोगों को कैसे भरमाया जाये इसकी रणनीति बनाएगी?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव हो या 2019 का लोकसभा चुनाव आरएसएस और उनके अनुशांगिक संगठन मोदी भाजपा को केंद्र की सत्ता दिलाने के लिए भाजपा के साथ मिलकर देश की जनता से वादा किया था कि केंद्र में उनकी सरकार बनने पर दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष मिलेंगे 100 दिनों में महंगाई कम होगा भ्रष्टाचार समाप्त होगा सभी के खाते में 15- 15लाख रुपए आएंगे। 35 रूपये लीटर डीजल और पेट्रोल मिलेंगे। किसानों को स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दिया जाएगा 2022 में किसानों की आमदनी दुगनी हो जाएगी सस्ते दरों पर रासायनिक खाद एवं कृषि यंत्र मिलेंगे। महिलाएं सुरक्षित रहेगी और देश को एक नई ऊंचाई मिलेगा। यह वादा 8 साल में मोदी सरकार पूरा करने में असफल और नकारा साबित हुई है देश की जनता आरएसएस और उनके अनुवांशिक संगठनों के भरोसा में आकर भाजपा को अपना बहुमूल्य वोट दिया और देश की जनता के साथ वादाखिलाफी हुआ है बीते 8 साल में देश की जनता महंगाई से पीड़ित है पेट्रोल-डीजल पर मनमाना एक्साइज ड्यूटी किया जा रहा है रसोई गैस के दाम जो कांग्रेस शासनकाल में 410रु था आज 1200रु के करीब जनता खरीदने मजबूर है 16 करोड़ हाथों को रोजगार मिलना दूर की बात 23 करोड़ हाथों से रोजगार छीना गया है जिसमे 1 करोड़ 45 लाख मातृ शक्ति है। 27 करोड़ लोग मोदी सरकार के गलत आर्थिक नितियों के चलते मध्यम वर्ग से गरीबी रेखा से नीचे आ गये। भूखमरी इंडेक्स मेंं 55 वे से खिसकर 116 देशो में 105 वे नंबर पर आ गये।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आरएसएस अपने तीन दिन के बैठक में देश के 133 करोड़ जनता की तकलीफों पर कभी भी मंथन नहीं करेगी। बल्कि केंद्र में बैठी आरएसएस भाजपा सरकार के मुखिया श्री नरेंद्र मोदी जी की नाकामी को ढक्कने की कुटरचना करेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रार्थी धनंजय गुप्ता ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 22.08.2022 को दोपहर में ऑडीटोरियम सांईस कालेज गेट के सामने खड़े होकर अपने मोबाईल फोन से बात कर रहा था, इसी दौरान पीछे से एक मोटर सायकल में सवार तीन लड़के आये तथा प्रार्थी को चाकू दिखाकर डरा धमका कर उसके हाथ में रखें रियल मी 8 कंपनी का मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 202/22 धारा 392, 411 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

लूट की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रत्ना सिंह (भा.पु.से.), प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सरस्वती नगर को अज्ञात अरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगो से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घटनास्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजो का अवलोकन करते हुए अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग किये गये वाहनों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात अरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। अज्ञात आरोपियों के पतासाजी के संबंध में प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये गये वाहनों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी अमलेश्वर निवासी आशीष देवांगन, तिलेश्वर ठाकुर एवं खिलेश दास को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त घटना को कारित करने के अलावा दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर थाना डी.डी.नगर, सरस्वती नगर, आमानाका एवं कबीर नगर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 06 नग मोबाईल फोन लूट करना तथा लूट की मोबाईल फोन को अमलेश्वर निवासी जितेन्द्र यादव के पास बिक्री करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा लूट की मोबाईल फोन क्रय करने पर आरोपी जितेन्द्र यादव को भी धारा 411 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया है।

********Advertisement********

चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की कुल 07 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग एफ जेड मोटर सायकल तथा 01 नग एक्टिवा वाहन जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया।आरोपी खिलेश दास मानिकपुरी पूर्व में भी थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग से चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।गिरफ्तार आरोपी01. आशीष देवांगन पिता गजानंद देवांगन उम्र 19 साल निवासी दुर्गानगर गणेश चैक अमलेश्वर जिला दुर्ग।02. तिलेश्वर ठाकुर पिता जयराम ठाकुर उम्र 19 साल निवासी दुर्गानगर अमलेश्वर जिला दुर्ग।03. खिलेश दास मानिकपुरी पिता सुभाष दास मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी नंदी चैक के पास अमलेश्वर जिला दुर्ग।04. जितेन्द्र यादव पिता मुन्ना लाल यादव उम्र 19 साल निवासी दुर्गानगर अमलेश्वर जिला दुर्ग।

कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि. शंकर लाल धु्रव, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, आर. धनंजय गोस्वामी, विजय पटेल, वीरेन्द्र बहादुर, आशीष राजपूत तथा थाना सरस्वती नगर से सउनि. उमाशंकर वर्मा, आर. दीप बंछोर एवं सरजू राम नरेटी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्‍तीसगढ़ के धमतरी ज‍िले में एक नवव‍िवाह‍िता की हत्‍या के मामले में पुल‍िस ने खुलासा कर द‍िया है. बताया गया कि महिला के पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है. हत्‍या से पहले पत‍ि ने जंगल में अपनी पत्‍नी से शारीर‍िक संबंध बनाए, फ‍िर गला घोंटकर हत्‍या कर दी.

शराब पीने के नाम पर पत्‍नी करती थी झगड़ा

पुलिस ने बताया कि मृतका सुरमा मंडावी की उसके पति टोमन मंडावी ने ही गमछे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया है. जिसकी वजह शराब पीने के नाम पर अक्सर पत्नी झगड़ा करती थी. इसलिए पत्नी को ही रास्ते से हटा दिया. बताया गया कि हत्या से पहले आरोपी पति ने जंगल मे ही पत्नी से शारीरिक संबंध बनाया था. सुरमा मंडावी की 22 अगस्त को हत्या की गई थी. 25 अगस्त को जंगल मे लाश मिली थी. पुलिस ने 9 दिन बाद हत्या की गुत्थी सुलझाकर खुलासा कर द‍िया है. फिलहाल पुलिस हत्या की के आरोप में आरोपी को जेल भेज दिया है.

कड़ाई से पूछताछ में कबूला जुर्म

उसके बाद आरोपी को उसके मामा के घर कपरमेटा थाना गुरूर से पकड़कर लाया गया. आरोपी से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल किया और बताया कि 22 अगस्त की सुबह आरोपी टोमन लाल मंडावी माडम सिल्ली से शराब पीकर घर वापस आया जिस पर पत्नी बोली कि तुम रोज शराब पीकर आते हो, मेरे साथ लड़ाई-झगड़ा करते हो.

शारीर‍िक संबंध बनाकर पत्‍नी की हत्‍या की

इसी बात पर से नाराज होकर आरोपी का अपनी पत्नी सुरमा मंडावी के साथ विवाद हो गया था. उसके बाद आरोपी अपनी पत्नी को मोटर सायकल में पीछे बिठाकर निकला. आरोपी टोमन लाल रास्ते में अपने पत्नी को टॉयलेट जाने के बहाने मोटर सायकल को ग्राम जामपानी जाने के रास्ते जंगल में ले जाकर पहले मृतका के साथ शारीर‍िक संबंध बनाया. उसके बाद अपने गमछे से पत्नी के गले को पीछे से दबाकर हत्या कर दी.

********Advertisement********

अज्ञात महिला के लाश का थाना केरेगांव द्वारा मर्ग कायम कर लाश का मेडिकल कॉलेज रायपुर से पोस्टमार्टम करवाया गया जिसकी जांच कर विवेचना की जा रही थी. मामले को सुलझाने के लिए धमतरी एसपी के निर्देशन में पुलिस की टीम तैयार की गई. थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा मृतका और आरोपी की आस पास के गांव में भी मुखबिर लगाकर पता किया गया जिससे मृतिका महिला की पहचान सुरमा मंडावी पति टोमन लाल गंडावी उम्र 25 वर्ष विश्रामपुर के रूप में हुई. उसकी शादी ग्राम अमलीपारा में वर्ष 2018 में हुई थी. पुलिस को टोमनलाल पर शक था जो घटना के बाद से फरार था. मृतका के शव को अमलीपारा के बिहड जंगल में दो चट्टानों के बीच में छोड़ कर वह अपने मामा के घर छि‍पा हुआ था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना केरेगांव में धारा 302 , 201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मोबाइल पर कॉल कर लोगों से पैसे ठगी करने के मामले लगातार सुनाई में आते रहते हैं. लोगों में जागरूकता के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयास भी करता है लेकिन इसके बावजूद ठगी के मामले कम नहीं हो रहे हैं. ऐसा ही एक प्रकरण बस्तर जिले के जगदलपुर में देखने में आया है जिसमें एनएमडीसी के कर्मचारी को कॉल पर क्रेडिट कार्ड की वैधता सीमा बढ़ाने के नाम पर आरोपी ने ठग लिया.

जगदलपुर में रहने वाले एनएमडीसी के कर्मचारी व्यंकटेश को 1 सितंबर की शाम एक कॉल आया जिसमें उनसे उनके क्रेडिट कार्ड की वैधता सीमा बढ़ाने की बात कही गई. इसके बाद व्यंकटेश से एक एप डाउनलोड करवाया गया. जैसे ही उसने ऐप डाउनलोड कर उसमें अपनी जानकारियां डाली उनके अकाउंट से 65 हज़ार रुपये काट लिए गए.

इस पूरे प्रकरण की शिकायत पीड़ित ने जगदलपुर पुलिस से की और फिर साइबर सेल ने अपनी कार्यवाही शुरू की. आवश्यक जांच के बाद साइबर सेल ने 2 घंटे के भीतर ही पीड़ित के 65 हजार रुपये उसे वापस दिलवा दिए. हालांकि इस पूरे प्रकरण में आरोपी के विषय में अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अपने पैसे वापस पाकर पीड़ित खुश है.

********Advertisement********

बता दें क‍ि इंटरनेट तक पहुंच आजकल कर किसी की है. सरकार की ओर से भी लोगों के काम आसान करने के लिए कई सारे काम ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं. वहीं गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास भी किए जा रहे हैं. हालांकि इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही इसका गलत इस्तेमाल भी काफी हो रहा है. वहीं कई ऐसे अपराध भी सामने आ रहे हैं जो साइबर क्राइम के अंतर्गत आते हैं. साइबर क्राइम की घटना पर रोकथाम के लिए सरकार की ओर से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 (Information Technology Act, 2000) लागू किया गया था. उसी के अंतर्गत अब सरकारी स‍िस्‍टम भी हाईटेक हो रहा है और सायबर क्राइम की घटनाओं से लोगों की राहत दी जा रही है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 3 September

छत्तीसगढ़ प्रदेश : 03/Sep/2022

🌐 राज्यपाल सुश्री उइके ने छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक 2022 पर किये हस्ताक्षर🌐

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक 2022 पर हस्ताक्षर कर दिए है। यह अधिनियम छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता संशोधन अधिनियम 2022 कहलायेगा। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 में उल्लेखित धारा 158 को संशोधित किया गया है। संशोधन उपरांत छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता, 1959 (क्र. 20 सन 1959) (जो इसमें इसके पश्चात मूल अधिनियम के रूप में निर्दिष्ट है) की धारा 158 की उप-धारा (3) के पश्चात उपधारा 4 जोड़ा गया है। उपधारा 4 के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति जो राज्य सरकार या कलेक्टर या आबंटन अधिकारी द्वारा उसे मंजूर किए गए किसी पट्टे के आधार पर भूमि धारण किया हुआ है। ऐसे आबंटन तारीख से 20 वर्ष पूर्ण होने की तारीख पर, ऐसी भूमि के संबंध में भूमिस्वामी समझा जाएगा और उन समस्त अधिकारों तथा दायित्वों के अध्यधीन होगा जो इस संहिता द्वारा या उसके अधीन किसी भूमिस्वामी को प्रदत्त और उस पर अधिरोपित किए गए हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बालोद : 03/Sep/2022

🌐 बालोद की किरण का साउथ एशियन फुटबाल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयन🌐

बालोद जिले की रहने वाली किरण पिस्दा को नेपाल में होने वाले साउथ एशियन फुटबाल चैंपियनशिप 2022 के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। किरण पिस्दा स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम रायपुर में खेल विभाग द्वारा संचालित बालिका फुटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। किरण पिस्दा भारतीय टीम की ओर से फॉरवर्ड पोजिशन में खेलेगी। भारत ग्रुप ए में है, जिसका पहला मैच पाकिस्तान के साथ होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किरण पिस्दा को नेपाल में होने वाले साउथ एशियन फुटबाल चैंपियनशिप 2022 के लिए भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में फुटबॉल अकादमी की शुरूआत वर्ष 2020 में की गई है। किरण पिस्दा राष्ट्रीय फुटबॉल सीनियर टीम में चयनित होने वाली छत्तीसगढ़ की पहली खिलाड़ी है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



मुंगेली : 03/Sep/2022

🌐 पीडब्ल्यूडी विभाग में पदस्थ महिला से रेप,कार्यालय के ही एक कर्मचारी ने रेप किया🌐

पीडब्ल्यूडी विभाग में पदस्थ एक महिला से रेप किए जाने की घटना सामने आयी है, यह महिला मुंगेली जिला के पीडब्ल्यूडी विभाग में पदस्थ है। महिला को रायपुर घूमने के बहाने कार्यालय के ही एक कर्मचारी ने रेप किया है। इसके बाद कर्मचारी ने महिला को धमकी भी दी कि यदि वह पुलिस को जानकारी देगी तो उसे जान से मार दिया जाएगा। पीड़िता के अनुसार पिछले 1 वर्ष में 3 बार आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस से शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है, रायपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर मुंगेली से ले आयी है

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




धमतरी : 03/Sep/2022

🌐 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा 🌐

अर्जुनी और सायबर पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को दबोचा है. जानकारी के अनुसार ओडिशा से बस्तर के रास्ते धमतरी होते हुए गांजे की खेप उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही थी. इस बीच अर्जुनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन की तलाशी ली. कार में 51 किलो से ज्यादा गांजा, 43 पैकेटों में बंधा हुआ मिला. इसके साथ ही कार से 2 लाख 39 हजार नकद भी बरामद हुआ है. जब्त गांजे की कीमत 10 लाख से भी ज्यादा बताई जा रही है. इस मामले में अर्जुनी पुलिस ने कार चालक को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इससे पहले भी धमतरी में सिहावा बोराई के रास्ते गांजा तस्करी के मामले पकड़े गए हैं. फिलहाल कार चालक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



सरगुजा : 03/Sep/2022

🌐 बेटी पैदा होने से नाराज पिता ने ली नवजात जान, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस🌐

जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है, जहां शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपनी ही नवजात बच्ची की जान ले ली। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटी के जन्म से नाखुश था। फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार मोहनपुर निवासी आरोपी सुभेदरू और उसकी पत्नी मानमती को 22 दिन पहले बेटी हुई थी, लेकिन पिता इससे नाखुश था। बेटी होने से नाराज पिता ने नशे में अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिस समय आरोपी अपनी पत्नी को मार रहा था, उस समय 22 दिन की नवजात बच्ची मां का दूध पी रही थी। ऐसे में मारपीट के दौरान उसे भी गंभीर चोट लग गई, जिससे बच्ची बेसुध हो गई। इसी बीच पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की टीम को घटना की जानकारी होने के बाद तत्काल उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




जांजगीर-चांपा : 03/Sep/2022

🌐 दहेज लोभी पति चढ़ा थाना मालखरौदा पुलिस के हत्थे 🌐

वागांव निवासी पंकज रात्रे के साथ दिनांक 17.03.2021 को सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुई थी शादी के कुछ दिन बाद से इसके पति पंकज रात्रे एवं अन्य लोगों द्वारा दहेज में मोटर सायकल एवं 50,000/ रूपये मायके वाले नही दिए है बोलकर आये दिन छोटी छोटी बातों को लेकर लडाई झगडा मारपीट करते हुए शारिरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे,पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्र. 238/2022 धारा 498ए, 34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया,विवेचना के दौरान आरोपी पति पंजक रात्रे को दिनांक 03.09.2022 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, आर. बलवंत चंद्रा एवं राजेन्द्र कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 03/Sep/2022

🌐 कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलेजा का दौरा कार्यक्रम🌐

कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलेजा 5 सितंबर सुबह 8.20 बजे विस्तारा की नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगी। दोपहर 12.30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगी। शाम 5.40 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 03/Sep/2022

🌐 छत्तीसगढ़ में अब तक 1022.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌐

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1022.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज तीन सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1972.6 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 467.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 730.3 मिमी, बलरामपुर में 736.8 मिमी, जशपुर में 758.5 मिमी, कोरिया में 691.4 मिमी, रायपुर में 765.9 मिमी, बलौदाबाजार में 1004.9 मिमी, गरियाबंद में 1065.0 मिमी, महासमुंद में 1028.1 मिमी, धमतरी में 1092.9 मिमी, बिलासपुर में 1185.8 मिमी, मुंगेली में 1114.1 मिमी, रायगढ़ में 967.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1159.9 मिमी, कोरबा में 913.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 866.9 मिमी, दुर्ग में 867.6 मिमी, कबीरधाम में 944.5 मिमी, राजनांदगांव में 993.4 मिमी, बालोद में 1103.1 मिमी, बेमेतरा में 613.6 मिमी, बस्तर में 1436.1 मिमी, कोण्डागांव में 1121.0 मिमी, कांकेर में 1333.4 मिमी, नारायणपुर में 1181.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1445.3 मिमी और सुकमा में 1056.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




सारंगगढ़ : 03/Sep/2022

🌐 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया कलेक्टर कार्यालय का लोकार्पण...🌐

.उक्त दो मंजिला कार्यालय के भूतल एवम् प्रथम तल में स्थित 18 विभिन्न कक्षों में 36 शाखाओं के कार्यालयीन काम काज संचालन हेतु बैठक व्यवस्था की गई है, इनमें भूतल पर जिला कलेक्टर कार्यालय एवम् सभागार सहित 2 न्यायालयीन कक्ष है। इसी तरह अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवम् वित्त शाखा, नजीर, खाद्य शाखा, भू आभिलेख शाखा, राजस्व अभिलेख शाखा, नजुल शाखा, स्थानीय निर्वाचन शाखा, सामान्य निर्वाचन शाखा, भू अर्जन शाखा, शिकायत शाखा, जन दर्शन शाखा आदि शाखाओं के कार्यालय शामिल हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 03/Sep/2022 🌐 🌐

.