detail news only from Chhattishgarh ,dated: 4 April 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


फेंसिंग जुनियर एवं कैडेट वर्ल्ड चौम्पियनशिप के लिए छत्तीसगढ के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ फेंसिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इन खिलाड़ियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। जुनियर वर्ल्ड चौम्पियनशिप के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है उनमें सुखम निंगथौबा, के. डेनी सिंह और एस.एन. शिवा मगेश शामिल है। फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा छत्तीसगढ़ फेंसिंग एसोसियेशन के सदस्य श्री समीर खान को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि यूनाईटेड अरब एमिरात फेंसिंग महासंघ द्वारा जूनियर एवं कैडेट वर्ल्ड फेंसिंग चौम्पियनशिप (बालक एवं बालिका) का आयोजन दुबई हमदान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दुबई, यू.ए.ई. में दिनांक 02 अप्रैल से 10 अप्रैल 2022 तक इंटरनेशनल फेंसिंग फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा भारतीय जूनियर एवं कैडेट बालक एवं बालिका फेंसिंग टीम की 47 सदस्यीय फेंसिंग टीम भेजा जा रहा है।

भारतीय जूनियर एवं कैडेट फेंसिंग टीम के टीम मैनेजर के रुप में छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के पूर्व महासचिव एवं वर्तमान में सदस्य श्री समीर खान को फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। उक्त वर्ल्ड चौम्पियनशिप में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों का चयन भारतीय जूनियर फेंसिंग टीम में किया गया है। खिलाड़ियों का चयन 29वीं जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चौम्पियनशिप (बालक एवं बालिका), सोनीपत, हरियाणा में 25 से 28 दिसम्बर 2022 में व्यक्तिगत इवेन्ट में पदक प्राप्त करने पर किया गया है, जिसमें श्री सुखम निंगथौबा (रजत पदक- फॉइल इवेन्ट), श्री के. डेनी सिंह (कांस्य पदक- फॉइल इवेन्ट) एवं श्री एस.एन. शिवा मगेश (स्वर्ण पदक- ईपी इवेन्ट) शामिल है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एस. भारती दासन, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुनील कुमार अग्रवाल,, वरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्री अजीत सिंह पटेल,कोशाध्यक्ष श्री रामप्रताप गुप्ता, श्री प्रिन्स भाटिया, महासचिव एवं भारतीय फेंसिंग महासंघ के कोशाध्यक्ष श्री बशीर अहमद खान, एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी तथा विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ से फेंसिंग जुनियर वर्ल्ड चौम्पियनशिप के लिए चयन होने पर खशी जाहिर की है और कहा है कि इससे राज्य में फेंसिंग के लिए बेहतर माहौल बनेगा। राज्य के खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक माहौल बनेगा। साथ ही उन्होंने राज्य के खिलाड़ियों एवं टीम मैनेजर श्री समीर खान को बधाई देते हुये वर्ल्ड चौम्पियनशिप में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान की है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ राज्य की महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा ”अभिव्यक्ति एप्प“ लॉंच किया गया है, उक्त एप्प में वर्तमान में जिला जशपुर से कुल 2305 यूजर रजिस्ट्रर्ड हैं, जो पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों से सर्वाधिक प्रथम स्थान पर है। उक्त एप्प के माध्यम से महिलायें/बालिकायें बिना थाने गये अपनी शिकायत ऑनलाईन कहीं से भी दर्ज करा सकती हैं एवं निराकरण की स्थिति ऑनलाईन देख सकते हैं।

जिला पुलिस जशपुर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु लगातार प्रयासरत है तथा जिले के विभिन्न स्कूलों, छात्रावास, सार्वजानिक स्थल, साप्ताहिक बाजार, प्रशिक्षण केन्द्र, अस्पताल, विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थानों एवं ग्रामों में चौपाल लगाकर नियमित रूप से उक्त एप्प का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

********Advertisement********


अभिव्यक्ति एप्प में कैसे करें रजिस्ट्रेशन

अभिव्यक्ति एप्प के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति एप्प को इंस्टाल करना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु एप्प में साईन इन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओ.टी.पी. आयेगा उसे एप्प में डालना है और व्हेरीफाई ओ.टी.पी. बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी साथ ही दिए गए बारकोड को स्कैन कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में संचालित किए जा रहे निजी स्कूलों के द्वारा ली जा रही मनमानी फीस पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए राज्य शासन द्वारा राज्य के सभी कलेक्टरों को जिला स्तरीय फीस विनियमन समितियों का गठन करने और छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय फीस विनियमन अधिनियम-2020 के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला ने कलेक्टरों से कहा है कि वे अपने जिले के सभी निजी स्कूलों के फीस के संबंध में जानकारी प्राप्त करके अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे निजी विद्यालयों द्वारा अनियंत्रित तरीके से फीस न बढ़ाई जाए एवं पालकों को कठिनाई का सामना न करना पड़े। कलेक्टरों को संदर्भित पत्रों के साथ अधिनियम तथा अधिनियम के अंतर्गत बनाए गए अधिनियमों की छायाप्रति भी भेजी है।

प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला ने कलेक्टरों को जारी पत्र में कहा गया है कि विभिन्न स्रोतों से ऐसी जानकारी मिली है कि अशासकीय विद्यालयों द्वारा अधिनियम के प्रावधानों का पालन किए बिना अपनी फीस में असाधारण रूप से वृद्धि की गई है, जिसके कारण पालकों को कठिनाई का समाना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला कलेक्टरों को अधिनियम की धारा-10 की उपधारा-8 की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि इसमें यह प्रावधान है कि विद्यालय फीस समिति द्वारा एक बार में अधिकतम 8 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है। इससे अधिक फीस की वृद्धि करने के लिए विद्यालय फीस समिति को अपने प्रस्ताव जिला फीस समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

********Advertisement********

जिला स्तर पर फीस विनियमन समिति द्वारा इस प्रस्ताव पर युक्ति-युक्त निर्णय लिया जाएगा। अधिनियम की धारा-13 के तहत विद्यालय फीस समिति के विरूद्ध अपील सुनने का अधिकार जिला समिति को है। अधिनियम की धारा-4 के अनुसार जिला फीस समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी सचिव है। निजी स्कूलों द्वारा अनियंत्रित तरीके से बढ़ाई फीस को विनियमित करने के लिए जिला कलेक्टरों को अधिनियम में पर्याप्त अधिकार प्राप्त है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, लगातार राजनीतिक दलों के बैठकों का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सहित कांग्रेस के आला मंत्रियों और विधायक खैरागढ़ पहुंचकर बूथ स्तर पर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए मेहनत कर रहे हैं

छतीसगढ़ के कैबिनेट व राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का स्वास्थ्य खराब हो गया है। जानकारी के अनुसार मंत्री श्री भगत रोज की तरह आज सुबह खैरागढ़ प्रचार कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना होने वाले थे इसी बीच उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई, मंत्री श्री भगत ने नवरात्रि का व्रत भी रखा हुआ है

डॉक्टर्स ने बताया व्रत के बावजूद चिलमिलाती धूप में श्री भगत अपने प्रभार क्षेत्र में लगातार उपचुनाव में व्यस्त थे गर्मी और व्रत के कारण मंत्री भगत डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं । मंत्री श्री भगत उपचुनाव के नामांकन के दिन से ही लगातार खैरागढ़ चुनाव के सघन दौरे में रहे हैं, 40-42 डिग्री सेल्सियस की धूप में सघन दौरा कर रहे थे। निजी डॉक्टरों की देख-रेख में उनका उपचार निवास में ही किया जा रहा है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें कम्प्लीट बेडरेस्ट की सलाह दी है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा के नेता बृजमोहन अग्रवाल द्वारा खैरागढ़ को जिला बनाये जाने को आचार संहिता को उल्लंघन बताये जाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति व्यक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल के बयान से भाजपा का खैरागढ़ जिला विरोधी चेहरा खुलकर सामने आ गया। भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती कि खैरागढ़, छुईखदान, गंडई जिला बने। इसीलिये भाजपा का हर छोटा बड़ा नेता जिला बनने की बात पर तिलमिला रहा है। चुनावी घोषणा पत्र बनाना हर राजनैतिक दल का विशेषाधिकार है। कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में जो वायदा किया है उसे पूरा करेगी। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में जो वायदा किया था कांग्रेस की सरकार ने 90 प्रतिशत वायदों को मात्र सवा तीन साल में पूरा कर दिया है। खैरागढ़ की जनता को भरोसा है उपचुनाव में कांग्रेस ने वायदा किया है कि कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के चुनाव जीतने के 24 घंटे के अंदर खैरागढ़, छुईखदान, गंडई जिला बना दिया जायेगा तो कांग्रेस पार्टी इस वायदे को जरूर पूरा करेगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि खैरागढ़ को लेकर भाजपा के पास कोई विजन नहीं है और न ही भाजपा की विश्वसनीयता बची है। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल खड़ा करने वाले बृजमोहन अग्रवाल बतायें कि 15 साल सरकार रहने के दौरान उन्होंने खैरागढ़ के लिये क्या किया? भाजपा के पास भी खैरागढ़ को जिला बनाने का अवसर 15 साल तक था लेकिन भाजपा खैरागढ़ को जिला नहीं बनाया। भाजपा चाहती तो साल्हेवारा और जालबांधा को तहसील बना सकती थी भाजपा ने नहीं बनाया उनकी नीयत नहीं थी। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 15 सालों तक भाजपा की सरकार रहने का नुकसान खैरागढ़ सहित छत्तीसगढ़ की जनता को उठाना पड़ा है। सत्ता के विकेंद्रीयकरण के जिन उद्देश्यों को लेकर नये राज्य का गठन हुआ भाजपा ने 15 साल तक उसी को रोके रखा। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इसीलिये नये जिलों और तहसीलों का गठन किया जा रहा है।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बृजमोहन को 2500 रू. में धान खरीदने पर भी आपत्ति हैं। उनका कहना है सरकार धान खरीद कर बाकी काम रोक रही है। भाजपा नहीं चाहती भूपेश सरकार किसानों का धान 2500 रू. में खरीदे। जबकि कांग्रेस सरकार धान खरीदी के साथ सभी वर्गो के उत्थान के लिये योजनायें बना रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राजधानी रायपुर में एक परिवार को बंधक बनाकर डकैती कर ली गई। सोमवार को अलसुबह 3 बजे 6-7 की संख्या में नकाबपोश घर में दाखिल हुए और परिवार को हथियार व डंडे की नोंक पर बंधक बना लिया। बदमाश आलमारी में रखे नकदी और गहने अपने साथ ले गए। डकैती की घटना दवा कारोबारी के घर पर हुई है। ज्वेलरी व नकदी मिलाकर 10 लाख रुपये से ज्यादा की डकैती बताई जा रही है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।  

मिली जानकारी के अनुसार दवा कारोबारी दिनेश कुमार साहू के घर डकैती हुई है। वह रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी सांई वाटिका कॉलोनी में अपने पत्‍नी और एक बेटे के साथ रहते हैं। रविवार-सोमवार की रात तीन बजे दवा कारोबारी के मकान में 6 से 7 की संख्या में नकाबपोश घुस आए। बदमाशों ने दिनेश साहू और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर घर के आलमारी में रखे आभूषण और नकदी लेकर चले गए। पीड़ित ने टिकरापारा थाना में इसकी सूचना दी, जिसके बाद एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल, एएसपी (क्राइम) अभिषेक माहेश्वरी, एएसपी रायपुर आकाश राव गिरिपुंजे घटना स्थल पहुंचे।  टिकरापारा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने डकैती की घटना में सुराग तलाशने डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली। डकैती हुए सामानों में नए-पुराने जेवर और नकद रकम है। 10 लाख से ज्यादा की डकैती बताई जा रही है। पीड़ित दिनेश कुमार साहू मेडिकल सामानों का सप्लायर है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि देवपुरी सांई वाटिका कॉलोनी में दवा कारोबारी के घर डकैती की घटना हुई है। 6 से 7 की संख्या में लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 

********Advertisement********

अलसुबह राजधानी में हुई डकैती की घटना से लोगों में दहशत है। सांई वाटिका कॉलोनी के लोगों की मानें तो क्षेत्र में पुलिस की रात्रिकालीन पेट्रोलिंग नहीं होती। घर में सोते समय अचानक दरवाजा तोड़कर कोई भी घुस आए तो परिस्थिति से निपटना बड़ी चुनौती है। राजधानी में लूट की वारदात ने पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोल दी थी। राजधानी में अपराध की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है वहीं अपराधियों के हौसले भी बुलंद हैं। पुलिस की सख्ती का असर शायद अपराधियों पर नहीं दिख रहा है। बहरहाल, पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम सलका स्थित गौठान में स्वसहायता समूह की महिलाएं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अपने कदम मजबूती से बढ़ा रही हैं। शासन की मंशा के अनुसार स्वसहायता समूह की महिलाओं को अपने गांव में ही आजीविका संवर्धन का साधन मिला है। गौठान सलका में स्व सहायता समूह की महिलाएं खाद्य प्रसंस्करण के अंतर्गत सरसों, तिल और मूंगफली के तेल प्रसंस्करण, पंचरत्न आटा, विभिन्न प्रकार के मसाले निर्माण के साथ ही साबुन और अगरबत्ती का निर्माण कार्य भी कर रही हैं। गौठान में महिला समूह द्वारा मशरूम उत्पादन भी किया जा रहा है।



विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम सलका गौठान में कृष्णा महिला स्व सहायता समूह की 10 महिलाओं ने खाद्य तेल के प्रसंस्करण का कार्य शुरू किया है।समूह की अध्यक्ष राजकुमारी ने बताया कि महिलाओं को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के सहयोग से खाद्य तेल निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से तेलघानी मशीन दिया गया है, उत्पादन के लिए सरसों बीज स्थानीय बाजारों से खरीदा जा रहा है। मशीन द्वारा सरसों बीज से तेल निर्माण का कार्य किया जा रहा है, तत्पश्चात तेल को छान कर पैकिंग कर बेचने के लिए तैयार किया गया है। राजकुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद मात्र 2 दिनों में ही समूह के द्वारा 11 लीटर तेल बनाया गया है। साथ ही तिल और मूंगफली तेल प्रसंस्करण का काम भी लगातार जारी है। निर्मित तेल को सीमार्ट व स्थानीय बाजारों में विक्रय के लिए रखा जाएगा, वहीं महिलाओं द्वारा तेल की ब्रांडिंग एवं अन्य मार्केटिंग की योजना भी बनायी जा रही है।

********Advertisement********

इसी तरह गौठान में सखी महिला समूह के द्वारा मिनी राइस मिल का संचालन किया जा रहा है। जिससे चावल, गेंहू और पंचरत्न आटा, मिर्च पाउडर, गरम मसाले आदि तैयार किये जा रहे हैं। गणेश महिला समूह द्वारा साबुन निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे समूह की महिलाएं अब तक 25 हज़ार से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं। कृष्णा समूह की ही महिलाएं अगरबत्ती निर्माण का काम भी गौठान में कर रही हैं। इंद्रा महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं मशरूम उत्पादन की आजीविका से जुड़कर सफलता की ओर आगे बढ़ रही हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक सँस्था नवसृजन मंच द्वारा बहुआयामी आयोजन बिटिया जन्मोत्सव के अंतर्गत 101 बेटियों के माता पिता का सम्मान किया गया गया संस्था नवसृजन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने सन्स्था पिछले 5 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है जिसमे अब तक हजारों परिवारों को इस आयोजन के अन्तर्गत सम्मानित किया जा चुका है वृंदावन हाल सभागार में सम्पन्न हुए आयोजन में कार्यक्रम की मुख्यातिथि डॉ अनु नागरकर सीनियर स्पीच लेंग्वेज पैथोलॉजिस्ट एंड आडियो लॉजिस्ट उपस्थित रही

6 माह से भी कम उम्र की 101 बेटियो की किलकारी से सभागर गुंजायमान था कार्यक्रम के आरम्भ में सर्वप्रथम कन्या पूजन किया गया जिसमें मा दुर्गा का स्वरूप धारण की हुई नन्ही बच्ची जसलीन कौर आकर्षण का केंद्र रही सभी 101 नन्ही बच्चियों को माता की चुनरी ओढाई गई और उनका पूजन किया गया , केंद्र एवम राज्य शासन की योजनाओं को महिला बाल विकाश की अधिकारी रीता चौधरी द्वारा बताया गया डॉ रश्मि चावरे ने आहार और पोषण सम्बंधित जानकारी देते हुए सभी 101 परिवारों को निशुल्क होम्योपैथिक दवाइयों का वितरण किया



********Advertisement********

सी जी नर्सिंग कालेज की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय ओर लघु नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया गया 9 महिलाओं को अलग अलग क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए नारी शक्ति सम्मान सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकारिता से सुश्री पृथा शुक्ला पुलिस विभाग टी आई योगिता खापर्डे चिकित्सा क्षेत्र से गगनजीत कौर चावला ब्रेन एंड ब्यूटी क्षेत्र से श्रीमती सोनम श्रीवास्तव विधि क्षेत्र से सुगंधा जैन साहस एवं शौर्य क्षेत्र से काजल गुर्जर कला क्षेत्र से नीता शर्मा सेवा क्षेत्र से सिस्टर नन्दा रँगारी शिक्षा क्षेत्र से श्रीमती डिम्पल कौर प्रमुख रही 101 बेटियों के माता पिता को बेटियों का जन्म उनके लिए गौरव का विषय है यह भाव लिए सम्मानपत्र दिया गया साथ ही बेबी किट जिसमे बच्ची के लालन पालन की वस्तुएं फ्रॉक साबुन पावडर खिलौने बच्चो की मच्छर दानी और अन्य वस्तुए थी दी गई बिटिया की माता का इस दौरान खान पान कैसा हो





इस विषय पर जानकारी दी गई साथ ही बेटियों को लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं को भी उन तक पहुचाने का प्रयास किया गया कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद स्वरूप चना पूड़ी और हलवे का प्रसाद भी वितरित किया गया कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल जैन ने किया आयोजन में प्रमुख रूप से संस्था नवसृजन मंच के अमरजीत सिंह छाबड़ा डॉ देवाशीष मुखर्जी कांतिलाल जैन सुनीता चंसोरिया डॉ भारवी वैष्णब राजेश साहू पदमा शर्मा नरेश नामदेव डॉ प्रीति सतपथी डॉ तृष्णा साहू डॉ यूलेन्द्र राजपूत नेहा ठाकुर श्रद्धा राजपूत मनोज जैन प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेमेतरा की स्थापना में शीघ्रलेखक हिन्दी के 4 पद, शीघ्रलेखक अंग्रजी के दो पद एवं सहायक ग्रेड-3 के 19 पद, भृत्य/फर्राश के पांच पद के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अपै्रल 2022 निर्धारित किया गया है। शीघ्रलेखक हिन्दी एवं अंग्रेजी के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक, छ.ग. या म.प्र. शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्याता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा शीघ्रलेखन, मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

सहायक ग्रेड तीन के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक, छ.ग. या म.प्र. शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्याता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। भृत्य फर्राश पद के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अवेदक अवेदन पत्र जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा के कार्यालय में रखे गये ड्राप बॉक्स में डालकर प्रस्तुत कर सकते हैं। डाक, ई-मेल या अन्य किसी माध्यम से भेजे गये आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे। आवेदन का प्रारुप जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा की वेबसाईट http://districts.ecorts.gov.in/bemetara से डाउनलोड की जा सकती है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित महात्मा गांधी नरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के अंतर्गत कोण्डागांव जिले में स्वतंत्र रुप से लोकपालों की नियुक्ति की जाएगी। राज्य महात्मा गांधी नरेगा कार्यालय द्वारा कोण्डागांव जिले सहित प्रदेश के कुल 11 जिलों में लोकपाल के एक-एक पद पर राज्य स्तरीय भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए 22 अप्रैल 2022 को शाम 5ः00 बजे तक अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।

आवेदक की आयु नियुक्ति के समय 66 वर्ष से कम होनी चाहिए। लोकपाल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन संबंधी प्रारूप, अर्हता एवं शर्तों की जानकारी वेबसाइट www.cgstate.gov.in और www.mgnrega.cg.nic.in पर अपलोड की गई है। आवेदक अपना आवेदन आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा, विकास आयुक्त कार्यालय, तृतीय तल, कक्ष क्रमांक-19, विकास भवन, नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़ को प्रेषित कर सकते हैं। केवल स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक द्वारा भेजा गया आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 4 April 2022

रायपुर : 04/Apr/2022

🌐 94 दिन की सजा के बाद कालीचरण जेल से रिहा, राष्ट्रपिता गांधी पर की थी अभद्र टिप्पणी🌐

ष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण की जेल से रिहाई हो गई है. केंद्रीय जेल से 94 दिन की सजा काट कर कालीचरण जेल से छूटे हैं. बड़ी संख्या में समर्थकों ने स्वागत किया. कालीचरण स्टेशन रोड स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर जा सकते हैं.बता दें कि कालीचरण पिछले तीन महीने से रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद थे. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कालीचरण की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी. जहां बिलासपुर हाईकोर्ट ने कालीचरण को देर शाम जमानत दे दी थी.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




दुर्ग : 04/Apr/2022

🌐 महादेव आईडी पर दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई; क्रिकेट का आनलाइन सट्टा का चल रहा है कारोबार🌐

आईपीएल सट्टा के अवैध कारोबार करने वाले आठ सटोरिया को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है। इसमें बड़ी बात यह है कि पकडे गए आरोपी महादेव आईडी 9 के नाम पर अपना कारोबार कर रहे थे। शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि छावनी पुलिस को मुखबिर ने सूचना मिलने के बाद टीम युग निर्माण सतनाम भवन में रेड पर पहुंचकर दबिश दिया जहां से पुलिस ने आरोपी शारदा पारा मुरकट्टा स्कुल के पास छावनी निवासी राहुल मुडगरे उर्फ अमन , संतोषी पारा मिलन चौक केम्प 2 जयशंकर प्रसाद , ई डब्लू एस 671 थाना वैशाली नगर सागर सिंह , घासीदास नगर जामुल विकास सिंह उर्फ बाबू , एसीसी चौक के सामने राजीव नगर थाना जामुल सन्नी चौधरी , कैलाश नगर लोहिया रोड महावीर रोड मार्ग मकान नं 18 एन सुनील , बाबादीप नगर दुर्गा मंदिर के पास थाना वैशाली नगर सौरभ शुक्ला, रूआबांधा भिलाई थाना भिलाई नगर अनिल सिंह उर्फ झुमरू को पकड़ा.पुलिस ने आरोपियों को जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी छावनी विशाल सोन , उनि नरेश सार्वा , प्रआर जसपाल सिंह , आरक्षक जीत नारायण यादव , अमित सिंह , त्रिलोक भाटी , धर्मेन्द्र सिंह का अह्म योगदान रहा है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



नारायणपुर : 04/Apr/2022

🌐 सेनानी 53वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल व नेहरू युवा केन्द्र संगठन जिला कांकेर के सहयोग से जिला नारायणपुर के आदिवासी युवा बैंगलूरू भ्रमण कर लौटे 🌐

सेनानी 53वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल व नेहरू युवा केन्द्र संगठन जिला कांकेर के सहयोग से जिला नारायणपुर के 10 आदिवासी युवा ( 05 युवक एवं 05 युवतियाँ) 13वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अर्न्तगत बैंगलुरु (कर्नाटक) का भ्रमण कर बीते 3 अप्रैल को नारायणपुर सकुषल पहुंचे। नेहरू युवा केन्द्र संगठन बैंगलुरु के तत्वाधान में 25 मार्च से 31 मार्च तक विभिन्न प्रकार के आदिवासी कला संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इस अवसर पर श्री पदम सिंह बग्गा, द्वितीय कमान, कमान अधिकारी एवं श्री सैंम प्रसाद शर्मा, उप सेनानी द्वारा दल को सम्बोधित किया गया। सम्बोधन के दौरान कमान अधिकारी द्वारा भ्रमण के प्रयोजन के बारे में बताया कि नक्सल ग्रस्त सुदूरवर्ती क्षेत्र के युवाओं के हृदय में देश के प्रति सम्मान, राष्ट्र निर्माण व देश सेवा की भावनाओं को जागृत करवाना एवम् दूसरे राज्यों की संस्कृति, परम्पराओं एवं ऐतिहासिक धरोहर के बारे में परिचय करवाना है, जिससे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोया जा सके। आदिवासी युवाओं को असमाजिक तत्वों से दूर रहने, उनके वैचारिक सिद्धान्तों को नकारने तथा अशिक्षितो को शिक्षा के लिये प्रेरित किया साथ ही सभी युवाओं से अपील की कि नक्सलियों, माओवादियों के बहकावे में न आये और जिन युवाओं का नक्सलवाद की तरफ झुकाव है उन्हें राष्ट्र में शामिल होने के लिये प्रेरित करे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 04/Apr/2022

🌐 मुख्यमंत्री ने दाऊ कल्याण सिंह की जयंती पर उन्हें किया नमन🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में समाज सेवी और छत्तीसगढ़ के महान दानवीर दाऊ कल्याण सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा भी उपस्थित थे । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दाऊ कल्याण सिंह दानशीलता के लिए प्रसिद्ध हैं। वे दीन-दुखियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि दाऊ कल्याण सिंह ने रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल के अलावा अनेक अस्पताल , पुस्तकालय, कॉलेज, जलाशय जैसे कई कामों के लिए मुक्त हाथों से कई एकड़ जमीन दान कर दी। इससे समाज के हर वर्ग को आसानी से शिक्षा और चिकित्सा सुविधा देने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि दाऊ जी के पुण्यकर्म हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे। उनका नाम छत्तीसगढ़ में हमेशा आदर के साथ लिया जाता रहेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 04/Apr/2022

🌐 जंगल में मिली युवक की अर्धनग्न लाश, पुलिस जांच में जुटी🌐

जिले के जंगल में युवक की अर्धनग्न लाश मिली है। युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मृतक युवक का नाम सियादेही निवासी मनीष नेताम है। हालांकि युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामला मगरलोड थाना इलाके के धनबुड़ा नर्सरी जंगल का है। जानकारी के अनुसार, युवक दो -तीन दिन पहले घर से निकला था, जिसका शव आज अर्धनग्न हालत में धनबुड़ा नर्सरी में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने देखा और इस बात की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि, आखिर युवक की मौत का कारण क्या है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




कोरबा : 04/Apr/2022

🌐 स्कूल में ब्लेडकांड : 2 आरोपी हिरासत में, छात्रा की हालत नाजुक🌐

उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फरसवानी स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत एक छात्रा का उसके सहपाठी छात्र ने गला रेतकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया है। घटना के बाद आरोपित छात्र फरार हो गया। हमलावर छात्र ग्राम संजयनगर निवासी है और बालक पूर्व माध्यमिक शाला फरसवानी कक्षा आठवी में ही अध्ययनरत है।

इस घटना को लेकर छात्राओं में सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय के प्रधानपाठक समेत अन्य शिक्षकों ने पीड़ित बालिका को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनीं हुई है। मामले की सूचना मिलने पर उरगा पुलिस भी विद्यालय पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार दोनों स्कूल अगल- बगल ही स्थित है। बच्चों ने बताया कि बाइक में दो अन्य युवक के साथ आरोपित नाबालिग पहुंचा था। स्कूल के पास उतर कर आरोपित ने छात्रा पर हमला किया और पुन: बाइक में बैठ कर तीनों भाग निकले। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले में फिलहाल जांच जारी है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page