detail news only from Chhattishgarh ,dated: 4 May 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कुसमी में आम जनता से रूबरू चर्चा के लिए आयोजित ‘भेंट-मुलाकात‘ में कुसमी के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। नगर पंचायत कुसमी के वार्ड क्रमांक-2 में आम के पेड़ की ठंडी छांव में मुख्यमंत्री से चर्चा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। मुख्यमंत्री उनसे मिलने के लिए पैदल चलकर स्थल पर पहुंचे।मुख्यमंत्री आम जनता की मांग पर कुसमी-सामरी-बलरामपुर पहुंच मार्ग में कंठी घाट के पास करीब 8 किलोमीटर सड़क डामरीकरण, कुसमी में आलू, टाउ और मिर्ची के फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना, कुसमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नई तकनीक वाली एक्सरे मशीन, आईटीआई में नए ट्रेड खोलने आईटीआई के नए भवन निर्माण तथा नगर पंचायत कुसमी में फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था करने की घोषणा की। इसके साथ ही साथ उन्होंने कुसमी से कोरंधा होकर लातेहार सड़क को राजकीय राजमार्ग बनाने के लिए झारखण्ड सरकार से चर्चा करने का आश्वासन दिया। कुसमी में बिजली कटौती और ओव्हर लोड की समस्या की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस समस्या के समाधान के निर्देश दिए





********Advertisement********

मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम के दौरान सभा में मौजूद प्रिया यादव नाम की बच्ची के दिल के ऑपरेशन के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने उसकी मां को पास बुलाकर बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। मां ने बताया कि ऑपरेशन के बाद बच्ची का स्वास्थ्य अब बहुत बेहतर है। श्री बघेल ने बच्ची को गोद में उठाकर दुलारा और आशीर्वाद दिया। इस बच्ची प्रिया यादव का शासन से मिली 3.5 लाख रूपए की राशि से इलाज हुआ है, बच्ची की मां ने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। श्री बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं से उनके कामकाज के बारे में जानकारी ली। समूह की महिलाओं ने उनके समूह द्वारा तैयार की गई सामग्री की टोकरी मुख्यमंत्री को भेंट की। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भेंट-मुलाकात अभियान के पहले दिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बलरामपुर जिले के दौरे पर थे। इस दरम्यान वे कुसमी नगर पंचायत भी पहुंचे। यहां श्रीमती शशिकला बरगाह ने मुख्यमंत्री के सामने शिकायत रखी कि उसका नाम गरीबी रेखा सूची से काट दिया गया है, और उनके पास राशन कार्ड नहीं है। शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कलेक्टर बलरामपुर से बात की और जनसमस्या निवारण में लापरवाही बरतने पर नगर पंचायत सीएमओ को निलंबित करने के निर्देश दिए। इधर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उक्त महिला श्रीमती शशिकला बरगाह को तत्काल राशन कार्ड जारी कर दिया गया है। राशन कार्ड मिलने पर हितग्राही परिवार ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार जताया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज से छत्तीसगढ़ में भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री इस दौरान प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे।

गौरतलब है कि भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान मुख्यमंत्री जनता से जुड़ी सरकारी संस्थाओं के निरीक्षण के लिए भी पहुंच रहे हैं। इस क़ड़ी में श्री बघेल कुसमी नगर पंचायत अंतर्गत संचालित राशन दुकान में पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री के होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय निवासी श्रीमती शशिकला भी पहुंची और राशन कार्ड न होने की समस्या बताई। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर बलरामपुर से मामले पर चर्चा की और योजनाओं के क्रियान्यवन में उदानसीनता बरतने, जरूरतमंद को सरकारी योजना से वंचित रखने व कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर सीएमओ नगर पंचायत कुसमी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। दूसरी ओर पीड़ित परिवार को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हितग्राही परिवार को प्राथमिकता श्रेणी का राशन कार्ड जारी किया गया है।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जनता को परेशान होना पड़ेगा, तो कार्रवाई निश्चित है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से चर्चा कर राशन वितरण की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने पूछा कि सबको बराबर राशन मिल रहा है या नहीं इस पर महिलाओं ने राशन मिलने की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से राशन की दर के बारे में भी पूछा। मुख्यमंत्री ने उचित मूल्य दुकानदार से स्टाक पंजी मांग कर देखी और राशन कार्ड के संबंध में जानकारी ली।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


धमतरी शहरी क्षेत्र में 13 शहरी स्वास्थ्य केन्द्र संचालित हैं, जिनमंे से 06 शहरी स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों का चयन ’हमर क्लिनिक’ के रूप में संचालित करने के लिए राज्य शासन से दिशा-निर्देश मिले हैं। इसमंे नगरपालिक निगम के नवागांव वार्ड, जोधापुर, सुभाषनगर, कोष्टापारा, गोकुलपुर और बांसपारा वार्ड में संचालित शहरी स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र सम्मिलित हैं। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज सुबह ’हमर क्लिनिक’ के लिए भवन निर्माण हेतु स्थान चयन करने उक्त छः केन्द्रों का भ्रमण किया। इस मौके पर कलेक्टर ने उपस्थित कार्यपालन अभियंता नगर निगम, तहसीलदार सहित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तत्काल चयनित स्थान को स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करें।

इस संबंध में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि ’हमर क्लिनिक’ का प्राथमिक उद्देश्य शहरवासियों, कामकाजी आबादी, स्कूल जाने वाले बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सुबह 09 से दोपहर 01 बजे तक और शाम 05 से रात 08 बजे के लिए सामान्य सेवाएं प्रदाय करना है। इसके अलावा विशेष रूप से झुग्गी झोपड़ियों मेें रहने वालों को मुफ्त परामर्श, काउंसिलिंग, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण और मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराना है। साथ ही निवासियों का पंजीकरण और स्वास्थ्य पहचान पत्र जारी करना, स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना, गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त एएनसी और पीएनसी देखभाल सहायता, संचारी और गैर संचारी रोगों की समय पर जांच उपचार और लगातार देखभाल सुनिश्चित करना भी इसका उद्देश्य है। इसके अलावा एक सुसंगत रेफरल तंत्र विकसित करना और स्वास्थ्य परिवहन पर ओओपीई को कम करना तथा इलाके में स्वास्थ्य के सामाजिक निर्धारकों को संबोधित करना भी ’हमर क्लिनिक’ का प्रमुख उद्देश्य है।

********Advertisement********

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुरे ने बताया कि ’हमर क्लिनिक’ निर्माण के लिए प्रति क्लिनिक 25 लाख रूपए की राशि प्रदाय की गई है। वर्तमान में संचालित शहरी स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र में हमर क्लिनिक के अनुरूप दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा के अनुसार पर्याप्त स्थान एवं कई स्थान पर वाहन (एम्बूलेंस) आवागमन के लिए अनुकूल रास्ता का अभाव है। इसके मद्देनजर आज कलेक्टर भवन निर्माण हेतु स्थान चयन करने भ्रमण किया। ज्ञात हो कि इसमें मेडिकल ऑफिसर, स्टॉफ नर्स, एमपीडब्ल्यू (पुरूष), जूनियर सैकेट्रियल असिस्टेंट, चतुर्थ श्रेणी और ए.एन.एम. अपनी सेवाएं देंगे। फिलहाल स्टॉफ चयन प्रक्रियाधीन है। इस दौरान कलेक्टर ने इसे प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा के बड़े नेताओं के बूथ में 2 दिन और 20 घंटा समय देने के कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जब जनता ने रमन भाजपा को 15 साल दिया तब उसके बदले में जनता को भाजपा की वादाखिलाफी कुशासन भ्रष्टाचार कमीशनखोरी प्रशासनिक अराजकता और दमनकारी नीतियों का शिकार होना पड़ा था। उस दौरान सत्ता के अहंकार में ग्रसित भाजपा सरकार के मठाधीश नेता किसान मजदूर महिलाएं युवाओं की आवाज को सुनने के बजाये हिटलरशाही रवैया अपनाते थे।छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति परंपरा तीज त्यौहार रहन-सहन खान-पान को दरकिनार किया गया था। जिसका ही परिणाम है 15 साल के सत्ता के बाद भाजपा 15 सीट में सिमट गई और आज विधानसभा के उपचुनाव के बाद 14 सीट में है।

भाजपा सरकार के मठाधीश नेता सत्ता के नशे में इतने मदमस्त थे की उन्हें न तो जनता की आवाज सुनाई पड़ती थी न ही कार्यकर्ताओ की। अब जब सत्ता से बेदखल हो गए तब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय को बूथ के जनता और कार्यकर्ताओ की सुध आ रही है बूथ में दो दिन 20 घण्टा बिताने जा रहे है उससे रमन सरकार के 15 साल के पाप कम नही होंगे।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बूथ में जा रहे भाजपा के नेताओं में यदि सच सुनने की साहस होगी तो उन्हें मोदी सरकार के द्वारा जनता के साथ हुई वादाखिलाफी पर चर्चा करना चाहिए। बूथ की जनता आज भी अच्छे दिन की बाठ जोह रही है। युवा 2करोड़ रोजगार मिलने का आस लगाये बैठे है।

पेट्रोल डीजल 35 रु लीटर सस्ती दर में रसोई गैस और महंगाई से मुक्ति की मांग कर रहे है।किसान आय दुगुनी होने और स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य का इंतजार कर रहे हैं मोदी ने बड़े-बड़े मंचों से जो विदेश से काला धन लाकर 15-15 लाख रुपए खाते में आने सब्जबाग दिखाए थे वो तो पूरा नही हुआ बल्कि जनता नोट बंदी के चलते उपजे संकट से आज भी जूझ रही हैं कई सिलेब में लगाई गई जीएसटी के चलते व्यापार व्यवसाय तबाही की ओर है रोजगार मिलना दूर की बात 23 करोड़ हाथों से रोजगार छीना गया है जनता इस पर जवाब चाहती हैं उम्मीद है बूथ में जा रहे हैं भाजपा के नेता जनता के सवालों से भागेंगे नहीं और जवाब पूरा देंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दुर्ग से रायपुर को जाने वाले एनएच 53 के निर्माणाधीन कुम्हारी ओवर ब्रिज को कल से 20 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। यह निर्णय ओवर ब्रिज में चौड़ीकरण, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य सुधार कार्य को करने के लिए लिया गया है। अब तक इस ब्रिज से हल्के वाहनों का आवागमन हो रहा था, लेकिन अब इसे भी बंद कर दिया गया है।

दुर्ग ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज हल्के वाहनों के लिए शुरू किया गया था। इसके चलते रायपुर से दुर्ग और दुर्ग से रायपुर जाने वाले हल्के वाहन आसानी से पार हो जाते थे। इस ब्रिज में फाइनल मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। इसके चलते इसे 5 मई से 25 मई तक बंद करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान इस ब्रिज से आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

********Advertisement********

ट्रैफिक पुलिस और एनएच के अधिकारियों ने दुर्ग से रायपुर और रायपुर से दुर्ग जाने वाले दो पहिया एवं हल्के चार पहिया वाहन चालकों से अपील की है कि वो जाम से बचने के लिए आगामी 20 दिन तक उतई-सेलूद-फूण्डा-मोतीपुर-अम्लेश्वर मार्ग का प्रयोग करें। पावर हाउस, भिलाई-3 से रायपुर जाने वाले वाहन चालक सिरसा गेट चौक से अण्डर ब्रिज मार्ग से मोतीपुर-अम्लेश्वर मार्ग का प्रयोग करें। इसी तरह रायपुर से दुर्ग भिलाई आने वाले दो पहिया, हल्के वाहन चालक रायपुरा से अम्लेश्वर-मोतीपुर-सिरसा गेट मार्ग का प्रयोग करें।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सामाजिक चेतना और महिला शक्ति करण की जागरूकता लागने में अग्रणी संस्था जे के फाउंडेशन द्वारा 1मई 2022 को नार्थ गोआ होटल के गरेनडियर दे सांची में भव्य आयोजन किया गया जे के इंडिया यूनिवर्स 2022 की आयोजिका और फाउंडेशन की डायरेक्टर जया रेड्डी और स्पोंसर्ड मृण्मयी सिंग थी .इवेंट में सबसे पहले गणेश वन्दना की गई.इस भव्य आयोजन में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट मिस एलेना, मिस अपूर्वा चवन, मिस पूनम जाधव ( राधे माँ ) ज्यूरी मेम्बर जया मीना, शिखा साहू, पूनम महलोत्रा सोनम श्रीवास्तव शामिल हुयी

पुरे कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन रानी साहू और अमन द्वारा किया गयाइस इवेंट के कोरियोग्राफर बॉलीवुड सेलेब्रिटी मैनजमेंट मिस्टर विष्णु कुमार थे उनके साथ ही ग्रूमर मिस्टर सार्थक चौधरी और राहुल कुकरेजा के साथ सेलिब्रेटी मैनजमेंट अनुज ने भी अपना अमूल्य योगदान दिया

इस पुरे इवेंट में 4 कैटेगरी मिस मिसेस मिस्टर और ट्रांस जेंडर कैटिगरी थे ! सभी के 3 राउंड हुवे जिसमे फ़ास्ट राउंड ट्रेडिशनल राउंड, सेकंड राउंड फेंकी क्रिटिविटी राउंड ओर थर्ड राउंड गाउन राउंड था। सभी प्रतिभागियों ने इन सभी राउंड में अपना बेस्ट दिया





मिस केटेगरी में मिस रुक्मिणी यदुवंशी छत्तीसगढ़ भिलाई विनर रही ! मिसेस कैटेगरी में मिसेस तनु जैन महाराष्ट्र गोंदिया विनर रही ! और क्लासिक केटेगरी में मिसेस रूपेन्द्र कौर पंजाब विनर रही!

मिस्टर कैटेगरी में मिस्टर मनीष जेठानी छत्तीसगढ़ रायपुर रहे फर्स्ट रनर उप शशांक मुम्बई सेकण्ड रनर अप पी वेदंश हैदराबाद रहे ..ट्रांसजेंडर में फर्स्ट रनरअप माही कोहिनूर सेकंड रनर उप अंकित शेन्डे थी

********Advertisement********

मिसेस कैटेगरी में फर्स्ट रनर अप मिसेस रूपा सिंहआसम रही सेकंड रनर अप अंजू पाटिल छत्तीसगढ़ भिलाई रही ,थर्ड रनर अप (पूजा- महेश ) मुम्बई से रही

बेस्ट स्माइल मीनू बिश्ट भिलाई मिसेस कल्पना स्वामी बेस्ट कैट वॉक मिसेस मंजू कौर ओडिशा को ग्लैमर लुक रही

मिस कैटगरी फर्स्ट रनर उप निधि जगत छत्तीसगढ़ रायपुर रही सेकंड रनर- अप पूनम राजपूत मुबंई रही थर्ड रनर उप झांसी सोनी ओडिशा रही !

मिस विधिका बोस मिस बयूटीफुल का टैग मिस फोटोजेनिक फेस जेस्मिता गोआ रही !

गेस्ट उप ऑनर रमेश भंडारी फ़िल्म प्रोडक्शन (मैनजमेंट डिरेक्टर जयंत रेड्डी थे)

मेकअप आर्टिस्ट अभिलाषा राठौर, एंड टीमऔऱ मेकअप आर्टिस्ट टी मीनाक्षी रेड्डी ग्लैमलूक रही





ड्रेस डिजानर यूडी&सुरभि शर्मा और दीपक शर्मा थे माया बैनर्जी मिस्टर प्रवीण रॉय शारद श्रीवास्तव सोनू सोनी फोटोग्राफर मिस्टर ऋषि रोहित अमित फिरोजा, सोनाली प्रियंका थी 29th, 30th और 01 मई को ग्रैंड फिनाले हुवा

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


ओडिशा के रहने वाले एक शादीशुदा युवक ने अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। फिर लाश को अपनी पत्नी और दोस्त के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में लाकर फेंक दिया था। बताया जा रहा है कि प्रेमिका का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए बोल रही थी। वहीं मामले की जांच के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा के ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोंडागांव पुलिस ने प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा किया है।

जानकारी के मुताबिक, 1 मई को जिले के माकड़ी थाना इलाके के हीरापुर के जंगल में एक युवती की लाश मिली थी। जिसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। हाथ में बने टैटू और साड़ी से युवती की पहचान कोंडागांव पुलिस कर रही थी। पड़ोसी राज्य ओडिशा के भी कुछ थाना क्षेत्रों में पता लगाया जा रहा था। जिसमें पुलिस को पता चला की युवती ओडिशा के नवरंगपुर जिले की रहने वाली है। जिसके बाद परिजनों से पूछताछ की गई।

********Advertisement********

परिजनों ने पुलिस को बताया कि, उनकी बेटी नवरंगपुर जिले के बालबेड़ा के ही रहने वाले बोलो गौउड (40) के घर जा रही हूं कहकर निकली थी। फिर लौटी नहीं। पुलिस ने बोलो गौउड को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसने पुलिस को बताया कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। मैं पहले से शादीशुदा था। मुझसे शादी करूंगी कह रही थी। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया था। युवक ने पुलिस को बताया कि गुस्से में उसने अपनी प्रेमिका का गला घोंट कर मार दिया था।

फिर अपनी पत्नी दुतिका गौउड (27) और अपने एक दोस्त भादू नेताम (50) के साथ मिलकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए छत्तीसगढ़ आ गए। रात के अंधेरे में कोंडागांव जिले के हीरापुर गांव के जंगल में शव फेंक दिए थे। कोंडागांव SP दिव्यांग पटेल ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मंगलवार 04.05.2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा कार्यालय के अधि./कर्मचारियों की मीटिंग ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधि./कर्मचारियों से संक्षिप्त परिचय प्राप्त कर उनके शाखा से संबंधित समस्त कार्य की जानकारी ली गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधि./कर्मचारियों को अपने शाखा का रिकार्ड अद्यतन रखने के निर्देश दिये गये, लंबित शिकायत जॉंच, लंबित विभागीय जॉंच ,प्राथमिक जांच एवं लंबित पत्रों का तत्काल निराकरण करने हेतु संबंधित को निर्देश दिये गये। फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों के वेलफेयर से संबंधित कार्य जैसे-जी.पी.एफ./डी.पी.एफ. आहरण, अवकाश आवेदन पत्रों का निराकरण एवं वरिष्ठ कार्यालयों के पत्र को अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। माननीय उच्च न्यायालय में जवाबदावा समय में पेश करने , समंस ,वारंट की तामिली प्रतिशत बढ़ाने , सर्विस बुक संधारण उचित तरीके से करने निर्देशित किए ।पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन शीघ्र भेजने,तथा कार्यालय में सामंजय बनाकर कार्य करने हेतु कहा गया।

ठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, SDOP जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन ,मुख्य लिपिक सेलेस्टिन्न बड़ा,स्टेनो रामानंद बहिदार एवं समस्त कार्यालयीन शाखा के अधि./कर्मचारी उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बुधवार दोपहर बाद तक तेज धूप रहा। करीब 3 बजे से मौसम में बदलाव शुरू हुआ। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में अंधड़ उठा। उसके साथ गरज-चमक के साथ बरसात भी शुरू हो गई। कोरिया और पेण्ड्रा रोड में ठीकठाक पानी बरसा है। संभाग के कुछ अन्य जिलों में बूंदाबादी की सूचना है। कई गांवों-कस्बों में पेड़ की डालियां टूट गई हैं। इसकी वजह से बिजली बाधित हुई।

मौसम विभाग ने रायपुर में भी अंधड़ और हल्की बरसात की संभावना जताई है। इसकी वजह से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों का तापमान सामान्य हो गया है। बुधवार शाम 4 बजे रायपुर का तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस है। बिलासपुर में 39.4 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग में 37.3, अंबिकापुर में 36.6 और पेण्ड्रा रोड में 29.8, राजनांदगांव में 35.7 और जगदलपुर में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

********Advertisement********

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा मौजूद है। वहीं पंजाब से बांग्लादेश तक एक द्रोणिका भी विस्तारित है। एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका भी पूर्वी विदर्भ से अंदरुनी तमिलनाडु तक स्थित है। इनके प्रभाव से पांच मई को छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर अंधड़ भी चल सकता है। मौसम विभाग ने बताया है कि इसमें 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

बताया जा रहा है, अभी हुई बरसात और हवाओं की वजह से लू के थपेड़ों से राहत मिलेगी। पांच मई को भी अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं बन रही है। मौसम विभाग ने 8 मई तक अंधड़ और आसमानी बिजली गिरने की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 4 May 2022


छत्तीसगढ़ प्रदेश : 04/May/2022

🌐 राज्यपाल से पूर्व मंत्री ब्रजमोहन मोहन अग्रवाल ने की भेंट 🌐

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुलाकात की। राज्यपाल ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि श्री बृजमोहन अग्रवाल का 1 मई को जन्म दिवस था।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 04/May/2022

🌐 पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी का पदभार संभाला उज्ज्वला बघेल ने🌐

छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग से जारी आदेश के अनुपालन में 4 मई 2022 को श्रीमती उज्ज्वला बघेल ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला। राज्य शासन के आदेशानुसार आगामी आदेश पर्यंत उन्हें प्रबंध निदेशक पदस्थ किया है। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के होल्डिंग कंपनी का विलय छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में करने का निर्णय लिया है। श्रीमती बघेल विलय के पश्चात् गठित छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी की पहली प्रबंध निदेशक होंगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



अंबिकापुर : 04/May/2022

🌐 अम्बिकापुर जिले में खुलेंगे 24 परिवहन सुविधा केन्द्र🌐

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा है कि राज्य शासन द्वारा आम जनता को तत्काल लर्निंग लायसेंस प्रदान की जा सके इस हेतु परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका 2022 जारी किया गया है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अम्बिकापुर में लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए 24 परिवहन केन्द्र प्रारंभ करने का अनुमोदन प्राप्त हुआ है। शासन द्वारा निर्धारित शर्तों के तहत इच्छुक आवेदन परिवहन कार्यालय अम्बिकापुर में संपर्क कर 25 मई 2022 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए आवेदकों को निर्धारित शुल्क 200 रुपये जमा करना होगा। उन्हें निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 04/May/2022

🌐 राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग के लिए चयन परीक्षा 6 मई को🌐

जिले के एस.टी., एस.सी. एवं पिछड़ा वर्ग के प्रतियोगियों को राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। योजना के अंतर्गत प्रतियोगियों को एसएससी, बैंकिंग, रेलवे भर्ती बोर्ड, छत्तीसगढ़ व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग अनुबंधित निजी कोचिंग संस्था के माध्यम से दिया जाएगा। जिसके लिए अभ्यर्थियों से 27 अप्रैल तक आवेदन मंगाये गये थे। अभ्यर्थियों के चयन के लिए चयन परीक्षा 06 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र चांटीडीह रोड बिलासपुर एवं डेल्टा पब्लिक स्कूल पुराना हाईकोर्ट के सामने बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। अधिक जानकारी के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र साईंस कॉलेज के पास चांटीडीह रोड बिलासपुर के कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 04/May/2022

🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज कुसमी में यूक्रेन से लौटे छात्र श्री शुभ आशीष मिश्रा ...🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज कुसमी में यूक्रेन से लौटे छात्र श्री शुभ आशीष मिश्रा ने मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की पहल पर यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं के लिए नई दिल्ली में नि:शुल्क रहने, खाने और घर वापस भेजने की व्यवस्था की गई थी

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 04/May/2022

🌐 भेंट-मुलाकात: मुख्यमंत्री ने एल्डरमैन श्री बहादुर राम के घर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान नगर पंचायत कुसमी के वयोवृद्ध एल्डरमैन श्री बहादुर राम से उनके निवास में जाकर मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री के पहुंचने पर श्री बहादुर राम के परिवारजनों ने परंपरागत रूप से सरगुजिया पगड़ी पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने श्री बहादुर राम से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उनके घर के सदस्यों से भी मिले। मुख्यमंत्री ने घर में बनाए गए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का आनंद भी लिया। इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया और संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 04/May/2022 🌐 🌐

.