छत्तीसगढ़ में आनलाइन जुआ खेलने और खिलाने वालों की अब खैर नहीं है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर विधानसभा में आनलाइन जुए पर नकेल कसने के लिए छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध विधेयक 2022 पारित कर इसे अधिनियम का रूप दे दिया गया है। पूर्व अधिनियम में ऑनलाईन जुआ परिभाषित नही था जिसमें संसोधन करते हुए अधिनियम में अब जुआ घर की परिभाषा मे ऑनलाईन जुआ प्लेटफार्म शब्द जोड़ा गया है। जुआ के उपकरण की परिभाषा मे ऑनलाईन जुआ से संबंधित इलेक्ट्रानिक अभिलेख, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाईल एप, इलेक्ट्रोनिक ट्रांसफर ऑफ फन्डस शब्द जोड़े गये हैं।
पुराने अधिनियम में ऑनलाईन जुआ के लिए दण्ड का कोई प्रावधान नहीं था। वर्तमान मे ऑनलाईन जुआ के लिए अधिनियम में पृथक से दण्ड का प्रावधान किया गया है। जिसमे एक से तीन वर्ष के कारावास एवं पचास हजार से पांच लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है किया गया है। पश्चातवर्ती अपराध के लिए दो वर्ष से सात वर्ष तक के कारावास और एक लाख से दस लाख रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान है।
दो से पांच साल तक के कारावास और एक लाख रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान
अधिनियम को संशोधित करते हुए अब आनलाइन प्लेटफार्म को भी दंड में समाहित करते हुए पश्चातवर्ती अपराध (अपराध की पुनरावृत्ति) के लिए दंड की मात्रा बढ़ाते हए दो से पांच वर्ष तक के कारावास और एक लाख रूपए तक के जुर्माना का प्रावधान किया गया है। पूर्व में इसके लिए एक वर्ष का कारावास या अधिकतम दो हजार रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान था।
अधिनियम के संशोधन के पहले तक जुआ प्रतिषेध अधिनियम के सभी अपराध संज्ञेय तथा जमानतीय थे। वर्तमान अधिनियम में कार्रवाई के लिए कड़े प्रावधान करते हुए जुआ घर का स्वामी होना (धारा-4), जुआ खिलाना (धारा-6 ), ऑनलाईन जुआ खिलाना (धारा -7), विज्ञापन प्रतिषेध का उल्लंघन ( धारा-11 ) और कंपनी द्वारा अपराध ( धारा-12 ) को संज्ञेय तथा गैरजमानतीय अपराध बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अनुसार छः माह तक की सजा एवं तीन हजार से दस हजार रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है, जबकि पूर्व अधिनियम मे 4 माह का कारावास या सौ रूपए के जुर्माने के दंड का प्रावधान था। इसके साथ ही जो व्यक्ति जुआ घर मे पाया जाएगा उसके लिए पूर्व प्रावधान मे “पाँच सौ रूपए तक के जुर्माने अथवा चार माह का कारावास” दण्ड की मात्रा थी जिसमें वृद्धि करते हुए अब छः माह तक की सजा एवं दस हजार रूपए तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
********Advertisement********
ऑनलाईन जुआ के लिए खाता उपलब्ध कराना भी होगा दण्डनीय अपराध
छत्तीसगढ़ में ऑनलाईन जुआ खेलने के लिए खाता उपलब्ध कराने हेतु दंडित करने लिए पूर्व मे कोई प्रावधान नही था। वर्तमान अधिनियम मे ऑनलाईन जुआ या फिर जुआ के लिए यदि कोई व्यक्ति खाता उपलब्ध कराता है तो उसे दण्डनीय अपराध बनाया गया है। इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों के द्वारा मिथ्या नाम व पता देने के लिए चार माह का कारावास का दण्ड की मात्रा कम होने से वर्तमान अधिनियम मे दण्ड मे वृद्धि करते हुए छ: माह तक की अवधि के कारावास या पांच हजार रूपए तक का जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
आनलाइन जुआ से संबंधित विज्ञापन होंगे प्रतिबंधित, उल्लंघन पर तीन साल के कारावास की होगी सजा
पूर्व अधिनियम में जुआ के खेलों के विज्ञापन प्रतिबंधित करने के संबंध मे कोई प्रावधान नही था वर्तमान अधिनियम मे विज्ञापन को प्रतिषेध के उल्लंघन किए जाने पर तीन वर्ष तक की अवधि का कारावास एवं पचास हजार तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
वर्तमान अधिनियम मे कंपनी द्वारा किए गए अपराध को बनाया गया दण्डनीय
इससे पहले कंपनी के द्वारा अपराध किए जाने पर दण्ड का कोई प्रावधान नही था जबकि वर्तमान अधिनियम मे कंपनी द्वारा अपराध को दण्डनीय बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश से आरक्षण के अनुपात पर घमासान जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन जनवरी को रायपुर के जन अधिकार महारैली में कहा था कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में आरक्षण शून्य हो गया है। यानी किसी वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकता। ठीक उसी दिन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने एक प्रशासनिक आदेश में शुद्धिपत्र जारी किया। इसके जरिए हाईकोर्ट में 114 पदों पर भर्ती के लिए अनुसूचित जाति को 16%, अनुसूचित जनजाति को 20% और अन्य पिछड़ा वर्ग को 14% आरक्षण का फॉर्मुला लागू कर दिया।
उच्च न्यायालय कह रहा है, अब उस आदेश के परिपालन में 2012 में आरक्षण के प्रावधानों में संशोधन के पूर्व लागू 50% की सीमा वाले आरक्षण प्रावधानों से यह अनुपात लागू होगा। इस फॉर्मुले से अनुसूचित जाति को 16%, अनुसूचित जनजाति को 20% और अन्य पिछड़ा वर्ग को 14% आरक्षण मिलना है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसी फॉर्मूले के आधार पर MBBS और MD-MS की कक्षाओं में प्रवेश दिया है। हाईकोर्ट के इस प्रशासनिक आदेश ने राज्य सरकार की भर्तियों और स्कूल-कॉलेज में दाखिले में सरकार के रुख को उलझा दिया है।
********Advertisement********
राज्य सरकार ने आरक्षण विवाद के विधायी समाधान के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्गों के आरक्षण अधिनियम में संशोधन करने का फैसला किया। शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए भी आरक्षण अधिनियम को भी संशोधित किया गया। इसमें अनुसूचित जाति को 13%, अनुसूचित जनजाति को 32%, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% और सामान्य वर्ग के गरीबों को 4% आरक्षण का प्रावधान किया गया। तर्क था कि अनुसूचित जाति-जनजाति को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण दिया गया है। OBC का आरक्षण मंडल आयोग की सिफारिशों पर आधारित है और EWS का आरक्षण संसद के कानून के तहत है। इस व्यवस्था से आरक्षण की सीमा 76% तक पहुंच गई। विधेयक राज्यपाल अनुसूईया उइके तक पहुंचा तो उन्होंने सलाह लेने के नाम पर इसे रोक लिया। बाद में सरकार से सवाल किया। एक महीने बाद भी उन विधेयकों पर राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। ऐसे में उनको लागू नहीं किया जा सकेगा।
जिले एवं राज्य के बाहर अध्ययनरत (जिले के निवासी) जो शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कालेज, आई. टी. आई. एवं पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है वे शिक्षा सत्र 2022-23 मे छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) का पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही
http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/
वेबसाइट पर ऑनलाईन कर सकते हैं।
जिले में संचालित कुछ पाठ्यक्रमों की महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश विलम्ब से प्रारंभ होने तथा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने तथा राज्य के बाहर अध्ययनरत् (जिले के निवासी) हेतु आवेदन/पंजीयन हेतु तिथि में वृद्धि किया गया है साथ ही विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव/स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु तिथि में वृद्धि किया गया है। विद्यार्थियों द्वारा नवीन एवं नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2023 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 एवं सेंशन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक निर्धारित किया गया है।
निर्धारित तिथिं के पश्चात् शिक्षा सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जावेगा एवं ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक, सेंशन ऑर्डर लॉक अथवा भुगतान करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।
वर्ष 2022-23 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। पीएफएमएस द्वारा आधार आधारित भुगतान की जा रही है। अतः सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।
गांवों में लिपाई-पुताई के काम आने वाले गोबर से अब इमल्शन और डिस्टेंपर पेंट तैयार किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की महिलाओं का बनाया गया पेंट मल्टी नेशनल कंपनियों को टक्कर दे रहा है। पेंट निर्माण में मल्टी नेशनल कंपनियों के एकाधिकार को गांवों की महिलाएं तोड़ रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे इस उच्च गुणवत्ता के पेंट को देखते हुए सभी शासकीय भवनों की पुताई कराने के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा इसके लिए एसओआर भी जारी कर दिया गया है।
राजधानी रायपुर के जरवाय गौठान, दुर्ग जिले के गांव लिटिया और कांकेर के सराधुननवागांव में गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने का कार्य शुरू किया गया है। पेंट निर्माण में अमूमन मल्टी नेशनल कंपनियां ही काबिज थीं लेकिन अब ग्रामीण महिलाएं भी इस क्षेत्र में मजबूती से कदम रख चुकी हैं। गोबर से बनने वाला प्राकृतिक पेंट बिल्कुल मल्टी नेशनल कंपनियों के द्वारा तैयार किए गए पेंट जैसा है। इसकी गुणवत्ता उच्च स्तरीय है, यह पेंट एंटी बैक्टीरिया और एंटीफंगल होता है।
गोबर से पेंट और वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर महिलाएं महात्मा गांधी जी के आत्मनिर्भर गांव की कल्पना को साकार कर रही हैं। इससे गांव के लोगों को रोजगार के साथ ही उनकी तरक्की के लिए नए-नए अवसरों का निर्माण हो रहा है। जरवाय गौठान में डिस्टेंपर, इमल्शन पेंट के साथ ही पुट्टी का भी निर्माण हो रहा है। इसकी बिक्री राजधानी रायपुर के सीजी मार्ट में की जा रही है। इसे जल्द ही विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध कराने की योजना है। यह पेंट मल्टी नेशनल कंपनी के पेंट की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत सस्ता होने के साथ ही यह पर्यावरण के अनुकूल भी है।
रायपुर, दुर्ग और कांकेर के यूनिट में निर्माण शुरू
यह राजधानी के जरवाय गौठान गोवर्धन क्षेत्र स्तरीय महिला स्व सहायता समूह द्वारा लक्ष्मी ऑर्गेनिक संस्थान के सहयोग से बनाई जा रही है। इस समय इस गौठान में स्थापित यूनिट द्वारा प्रतिदिन 2 हजार लीटर इमल्शन पेंट बनाने की क्षमता है। जिसे भविष्य में मांग अनुरूप 5 हजार लीटर तक वृद्धि की जा रही है। यहां पर पुट्टी और डिस्टेंपर भी बनाई जा रही है। इस पेंट से राजधानी के नगर निगम मुख्यालय की इमारत जोन क्रमांक 8 की इमारत में पोताई की गई है। वहीं दुर्ग जिले के ग्राम लिटिया की ग्रामीण बहनें गांव में ही डिस्टेंपर निर्माण कर रही हैं। डिस्टेंपर यूनिट की निर्माण क्षमता हर दिन हजार लीटर तक की है। उन्होंने इसका विक्रय भी आरंभ कर दिया है। कांकेर जिले के चारामा विकासखण्ड के ग्राम सराधुननवागांव के गौठान में सागर महिला क्लस्टर समूह द्वारा गोबर से पेंट का निर्माण किया जा रहा है, जिससे महिला स्व-सहायता समूह को आमदनी भी हुई है। इस गौठान में अब तक 1400 लीटर पेंट का निर्माण किया जाकर 373 लीटर पेंट का विक्रय भी किया जा चुका है, जिससे स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 75 हजार 525 रूपये की आमदनी हुई है।
गोबर से बने इस पेंट की कीमत बाजार में उपलब्ध प्रीमियम क्वालिटी के पेंट की तुलना में 30 से 40 फीसदी कम है। इमल्शन पेंट की कीमत 225 रूपए प्रति लीटर है। यह 1,2,4 और 10 लीटर के पैकेज में तैयार किया जा रहा है। साथ ही यह बड़ी कम्पनियों के पेंट की तरह करीब 4 हजार रंगों में भी उपलब्ध है। साथ ही पुट्टी डिस्टेंपर भी तैयार किया जा रहा है।
********Advertisement********
गोबर से पेंट बनाने की प्रक्रिया
विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह विधि दो दिन पुराने गोबर से होती है सबसे पहले गोबर को एक मिक्सिंग टैंक में डाला जाता है और उसमें बराबर मात्रा में पानी डाला जाता है पानी डालने के बाद मिक्सिंग टैंक में एजिटेटर लगा होता है यह एजिटेटर तब तक चलाते हैं जब तक गाय का गोबर बिल्कुल पेस्ट के समान ना हो जाए। इस पेस्ट को पंप के माध्यम से आगे टीडीआर मशीन में भेजा जाता है, जहां पर यह बिल्कुल बारीक पीसकर आगे ब्लीचिंग टैंक में भेजा जाता है। यहां इसे 100 डिग्री तक गर्म किया जाता है और इसमें हाइड्रोजन पराक्साइड एवं कास्टिक सोडा मिलाया जाता है जिससे गोबर का रंग बदल जाता है एवं उसकी सारी अशुद्धियां दूर हो जाती हैं।
गोबर से मिले उक्त स्लरी को पेंट बनाने के अगले चरण में बेस की तरह इस्तेमाल किया जाता है, बाद इसके बाद इसे अन्य सामग्रियों पीगमेंट, स्क्सटेंडर, ब्लाइंडर, फिलर के साथ मिलाकर हाई स्पीड डिस प्रेशर मशीन में 3 से 4 घंटे तक अलग अलग आरपीएम में मिलाया जाता है इसके पश्चात प्राकृतिक पेंट बनकर तैयार हो जाता है। यह अच्छी पैकेंिजंग की पश्चात बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाती है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य के 75 गौठानों में गोबर से प्राकृतिक पेंट एवं पुट्टी निर्माण की इकाईयां तेजी से स्थापित की जा रही है। इन इकाईयों के पूर्ण होने पर प्रतिदिन 50 लीटर तथा साल भर में 37 लाख 50 लीटर प्राकृतिक पेंट का उत्पादन होगा।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले सामाजिक संगठन छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज दो गुटों में बंट गया है। पूर्व सांसद सोहन पोटाई की अध्यक्षता वाले धड़े ने 19 जुलाई से राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा कर दी है।
नारायणपुर में दो समुदाय के बीच हुए विवाद के मामले को लेकर आज दंतेवाड़ा बंद है। पूरा नगर आदिवासियों के आह्वान पर पूरे नगर को बंद किया गया। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान तुरंत बंद किए गए । सुरक्षाबल भी मुस्तैद दिखे। जिले के सभी नगर किरंदुल , बचेली, गीदम और दंतेवाड़ा पूर्ण रुप से बंद हुआ है।
वहीं ठीक दो दिन पहले दूसरे गुट ने सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी भारत सिंह की अध्यक्षता में एक नई कार्यकारिणी घोषित कर दी है।
जल्द ही समझ आएगा कौन है समाज के साथ- नेताम
सर्व आदिवासी समाज संरक्षक और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा कि जल्दी ही समझ में आ जाएगा कि कौन लोग समाज के साथ हैं, उनके मुद्दों पर संघर्ष कर रहे हैं। पहले घोषित कार्यकारिणी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बीएस रावटे ने कहा, सिलगेर, पदोन्नति में आरक्षण और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में आरक्षण रोस्टर के उल्लंघन जैसे मुद्दों पर हम लोगों ने आंदोलन घोषित किया है।
********Advertisement********
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों में उदारता के कई आयाम दिखाई देते हैं। यहां उत्पादित फसल को समाज के जरूरतमंद लोगों, कामगारों और पशु-पक्षियों के लिए देने की परम्परा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की अमूल्य धरोहरों और पौराणिक परम्पराओं का संवर्धन और संवहन हो सके, इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने छेरछेरा तिहार पर सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि छेरछेरा तिहार भेदभाव और अहंकार की भावना को समाप्त कर मिल-जुलकर जीना सिखाता है। छत्तीसगढ़ की इस समृद्ध परम्परा और सभ्यता को भावी पीढ़ी तक ले जाना हम सबका दायित्व है।
छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में जनसुविधा एवं कार्याे के सुचारू संचालन के लिए राज्य सूचना आयुक्त श्री मनोज त्रिवेदी अपने आबंटित जिले के कार्याे के साथ-साथ पूर्व राज्य मुख्य सूचना आयुक्त श्री राउत को आबंटित जिले के प्रकरणों की सुनवाई करेंगें। राज्य सूचना आयोग के अवर सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनसुविधा एवं कार्याे के सुचारू संचालन के लिए राज्य सूचना आयुक्त श्री धनवेन्द्र जायसवाल अपने आबंटित जिले के कार्याे के साथ-साथ पूर्व राज्य सूचना आयुक्त श्री अग्रवाल को आबंटित जिले के प्रकरणों की सुनवाई करेंगें।
राज्य सूचना आयुक्त श्री त्रिवेदी, पूर्व राज्य मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम के राउत को आबंटित जिले बिलासपुर, जांजगीर-चाम्पा, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली एवं प्रदेश के बाहर के अन्य जिले के द्वितीय अपील और शिकायत के प्रकरणों की सुनवाई करेंगें। इसी प्रकार राज्य सूचना आयुक्त श्री जायसवाल, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त श्री अशोक अग्रवाल को आबंटित जिले रायपुर, बस्तर, कांकेर, कोरिया, भाटापारा-बलौदाबाजार, बालोद, बेमेतरा, बलरामपुर-रामानुजगंज एवं सूरजपुर जिले के द्वितीय अपील और शिकायत के प्रकरणों की सुनवाई करेंगें।
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में द्वितीय अपील और शिकायत के प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य सूचना आयुक्तों के द्वारा की जा रही है। अपीलार्थी, शिकायतकर्ता और जनसूचना अधिकारी अपने जिले के कलेक्टोरेट स्थित एन.आई.सी. (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र) के वीडियोकक्ष में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं। अपीलार्थी और जनसूचना अधिकारी/प्रथम अपीलीय अधिकारी प्रकरण से संबंधित तर्क/जवाब लिखित रूप से आयोग को ई-मेल, व्हाट्सअप और फैक्स के माध्यम से भेंज सकते हैं।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सेंट्रल जेल से अंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती बंदी पुलिस को जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। ट्रक चोरी के मामले में आरोपित शहबुद्दीन अहमद काजी उर्फ सब्बु काजी उर्फ सोनू खान को पकड़ा गया था। उपचार के दौरान फरार हो गया। आरोपित के भागने में बड़ी लापरवाही सामने आई है। मोदहापारा थाने में अपराध कायम किया गया है। इसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज करवा रहा था। ड्यूटी पर तैनात प्रहरी बाथरूम गया। इस दौरान बंदी मौका पाकर फरार हो गया। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी पर क्या विभागीय कार्रवाई होगी इसके बारे में पुलिस ने अभी कुछ नहीं बताया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जेल चिकित्सक केंद्रीय जेल रायपुर के परामर्श पर विचाराधीन बंदी शाहबुद्दीन अहमद काजी उर्फ सब्बु काजी उर्फ सोनू खान को आगामी जांच एवं उपचार के लिए दिनांक 31 दिसंबर को अंबेडकर अस्पताल भेजा गया था। जहां मनोरोग विभाग में भर्ती कराया गया था। ड्यूटी जेल प्रहरी सनत कुमार यादव तैनात था। तीन जनवरी की रात लगभग 08.30 बजे बाथरूम गया। उसी समय बंदी हाथ में लगी हथकड़ी निकलकर फरार हो गया।
********Advertisement********
खमतराई थाना पुलिस ने एक माह पहले ट्रक चोर गैंग का राजफाश किया था। आरोपित शाहबुद्दीन अहमद काजी उर्फ सब्बु काजी उर्फ सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपित बिहार के बड़े गैंग के साथ मिलकर चोरी के ट्रक को शहर में चेसिस नंबर और इंजन नंबर बदलकर बेंच देता था। पुलिस ने मामले में अब तक 12 से ज्यादा आरोपितों को गिरफ्तार किया है। शाहबुद्दीन उसमें से मुख्य आरोपितों में था। जो दूसरे राज्य बिहार, उप्र सहित अन्य जगहों के ट्रकों को रायपुर, दुर्ग-भिलाई में खपाता था। यह गैंग ट्रकों को लीज में लेकर उन्हें बेंच देते थे। मिली जानकारी के अनुसार शाहबुद्दीन अहमद काजी उर्फ सब्बु काजी उर्फ सोनू खान पूर्व में भी एक मामले में गिरफ्तार हुआ था। और इसी तरह अस्पताल से चकमा देकर फरार हो गया था।
पूर्व सैनिक के सूने मकान का टूटा ताला,सरकंडा क्षेत्र के विवेकानंद रेसिडेंसी में चोरों ने पूर्व सैनिक के सूने मकान का ताला तोड़कर 45 हजार स्र्पये नकद पार कर दिए
सरकंडा क्षेत्र के विवेकानंद रेसिडेंसी में चोरों ने पूर्व सैनिक के सूने मकान का ताला तोड़कर 45 हजार स्र्पये नकद पार कर दिए। इस दौरान वे पारिवारिक काम से अपने गृहग्राम गए थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
सरकंडा क्षेत्र के विवेकानंद रेसीडेंसी में रहने वाले उमेश कुमार पाटनवार सेना के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 26 दिसंबर को वे अपने गृहग्राम बिटकुला गए थे। इस दौरान उनका मकान सूना था। वे परिवार के साथ गुस्र्वार की सुबह सात बजे वे घर लौटे। इस दौरान उनके मकान का ताला टूटा था। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने कमरे में रखी आलमारी का सामान बिखेर दिया था। आलमारी से 45 हजार स्र्पये गायब थे। उन्होंने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को देकर पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद थाने पहुंचकर उन्होंने इसकी शिकायत की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।
पीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी अपने जेवर साथ ले गई थी। आलमारी में केवल नकली जेवर रखे हुए थे। चोरों ने इसे असली समझकर पार कर दिया। इसके साथ ही चोर घरेलु सामान भी ले गए हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली है। इसके साथ ही आसपास के मकानों से सीसीटीवी कैमरों का फुटेज लिया गया है। इसके आधार पर संदेहियों की तलाश की जा रही है।
********Advertisement********
शहर के आउटर में बसे कालोनियों में चोर गिरोह सक्रिय हैं। चोर लगातार सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस और एसीसीयू की टीम चोरों को पकड़ने असफल साबित हो रही है। शहर के सिविल लाइन, तोरवा, सिरगिट्टी, सकरी और कोनी क्षेत्र में चोरों को आतंक बढ़ा हुआ है। पेट्रोलिंग नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद है।
रायपुर के बाजार में कुछ नकली नोट खपा दिए गए हैं। इन नोट्स के बारे में जानकारी पुलिस जुटा रही है। पुलिस ने गुरुवार को दो बदमाशों को पकड़ा है। इनके पास से 2000, 500 और 100 रुपए के नकली नोट मिले हैं। ये कुछ जगहों पर इन नोटों को खपा चुके थे। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने नकली नोट के साथ शिव मनहरे और पराग रात्रे नाम के युवकों को पकड़ा है। खबर है कि ये छत्तीसगढ़ में नकली नोटों का रैकेट चला रहे थे। ये बात तब और पुख्ता हो गई जब पुलिस ने अरेस्ट हुए शिव का रिकॉर्ड चेक किया। शिव साल 2017 में नकली नोट के बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार हो चुका है। तब जांजगीर चांपा की पुलिस ने कार्रवाई की थी। जेल से छूटकर फिर से शिव इसी धंधे को आगे बढ़ा रहा था। पुलिस इससे जानकारी ले रही है।
पुलिस को खबर मिली थी कि रायपुर के चूनाभठ्ठी पास जाली नोट रखे हुए दो युवक घूम रहे हैं। पुलिस की टीम ने इन्हें घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम शिव प्रसाद मनहरे और दूसरे ने पराग रात्रे बताया। ये दोनों शक्ति जिले के रहने वाले हैं। इनके पास से 2000 के 93, 500 के 93 और 100 के 184 जाली नोट बरामद हुए हैं।
********Advertisement********
जांजगीर की पुलिस को कुछ साल पहले जैजैपुर क्षेत्र के कराैंवाडीह के छोटेलाल यादव के होटल में गांव के शिव नकली नोट खपाते मिला था। तब इससे पूछताछ के बाद पुलिस को बड़े रैकेट का पता चला था। इससे मिली जानकारी के बाद तब पुलिस ने ओड़ेकेरा निवासी अन्नू चौहान (34) को पकड़ा था इसके पास से कलर प्रिंटर, स्कैनर, इंक व जेके ब्रॉड पेपर मिले। ये छत्तीसगढ़ के जांजगीर, सक्ती जैसे इलाकों में रहकर नकली नोट छापते हैं। तब इस गैंग के पास से 12 लाख 30 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए थे।
घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी के बीच भारतीय मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. लेटेस्ट वेदर अपडेट के अनुसार, उत्तर और पूर्वी भरत के लोागों को फिलहाल हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से राहत नहीं मिलेगी. कई राज्यों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी तो कुछ प्रदेशों में भीषण शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. IMD ने कई राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की बात कही है. उत्तर और पूर्वी भारत में पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आम जनजीवन पर इसका व्यापक असर पड़ा है. घने कोहरे के कारण रेल परिचालन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. वहीं, अगले 48 घंटों में कुछ प्रदेशों में मौसम का मिजाज बदल सकता है और हल्की बारिश हो सकती है.
भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा मौसम अपडेट के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अगले 5 दिनों तक घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश में आनेवाले 3 दिनों तक कोहरे का प्रकोप रह सकता है. उत्तराखंड और राजस्थान में भी अगले 2 से 3 दिनों तक घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके अलावा बिहारवासियों को भी अगले 5 दिनों तक घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में आने वाले 48 घंटों तक कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में अगले 24 घंटों तक घने कोहरे का साया रहेगा.
मौसम के मिजाज में बदलाव को देखते हुए कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की बात कही है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 5th January 2023
रायपुर : 05/Jan/2023
🌐 मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को लोक पर्व छेरछेरा की दी बधाई🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक पर्व छेरछेरा की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। श्री बघेल ने छेरछेरा पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि महादान और फसल उत्सव के रूप में मनाया जाने वाला छेरछेरा पुन्नी तिहार हमारी सामाजिक समरसता, दानशीलता की और समृद्ध गौरवशाली परम्परा का संवाहक है। इस दिन ‘छेरछेरा, कोठी के धान ल हेरहेरा‘ बोलते हुए गांव के बच्चे, युवा और महिलाएं खलिहानों और घरों में जाकर धान और भेंट स्वरूप प्राप्त पैसे इकट्ठा करते हैं और इकट्ठा किए गए धान और राशि से वर्ष भर के लिए कार्यक्रम बनाते हैं। यह नई फसल के घर आने की खुशी में पौष मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसी दिन मां शाकम्भरी जयंती भी मनाई जाती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शंकर ने माता अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी थी, इसलिए लोग धान के साथ साग-भाजी, फल का दान भी करते हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
महासमुन्द : 05/Jan/2023
🌐 09 जनवरी को आई टी आई लभरा खुर्द में होगा अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन🌐
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद, लभरा खुर्द महासमुंद बीज निगम में आगामी 09 जनवरी 2023 को सुबह 09.00 बजे से अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। आई टी आई के प्राचार्य ने बताया कि इस मेला का उद्देश्य स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करना है। अप्रेंटिसशिप मेला में पोर्टल
www.apprenticeship.gov.in
पर अधिक से अधिक उद्योग/प्रतिष्ठानों का पंजीयन किया जा सकता है ताकि आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी को रोजगार का अवसर मिल सके। मेले में जिले के समस्त उद्योग/प्रतिष्ठान अप्रेंटिसशिप प्लेसमेंट रखने के लिए सम्मिलित हो सकते है। साथ ही आई.टी.आई. उत्तीर्ण युवा भी भाग ले सकते है। अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना समस्त दस्तावेज के साथ 09 जनवरी 2023 को प्रातः 10.00 बजे से संस्था में उपस्थित हो सकते है। अप्रेंटिसशिप मेला के दौरान प्रशिक्षणार्थी तथा उद्योग प्रतिष्ठान का पोर्टल में स्पॉट पंजीयन की सुविधा आई. टी. आई. कैम्पस में रहेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रशिक्षणार्थी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
धमतरी : 05/Jan/2023
🌐 CG Job Opportunity : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की भर्ती के लिए आवेदन 18 जनवरी तक🌐
एकीकृत बाल विकास परियोजना मगरलोड के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त एक-एक पद पर भर्ती के लिए आगामी 18 जनवरी तक आवेदन मंगाए गए हैं। परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र करेली बड़ी में कार्यकर्ता और खिसोरा में सहायिका का पद रिक्त है। कार्यकर्ता के लिए बारहवीं अथवा पुराना ग्यारहवीं पास आवेदिका आवेदन कर सकती है। विशेष पिछड़ी जनजाति जैसे कमार, अबूझमाड़िया, बैगा, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास तय की गई है। इसी तरह सहायिका पद के लिए आठवीं पास आवेदन कर सकती हैं। आवेदिका को उसी गांव की निवासी होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र सीधे अथवा पंजीकृत डाक से परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना मगरलोड में जमा किया जा सकता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
सूरजपुर : 05/Jan/2023
🌐 CG Job Opportunity : रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट का आयोजन 13 को🌐
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर में 13 जनवरी 2023 को कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक कैपस्टन फैसिलिटिज मैनेजमेंट लिमिटेड हैदराबाद ने सिक्योरिटी गार्ड के 125 पद के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास, उंचाई 165 सेमी, आयु 18 से 35 वर्ष, जिनका वेतनमान 14500 रू. प्रतिमाह तथा सिक्योरिटी सुपरवाईजर 25 के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास, उंचाई 172 सेमी, आयु 30 से 35 वर्ष जिनका वेतनमान 18500 रू. प्रतिमाह होगा। सभी पद पुरूष आवेदकों द्वारा भरे जाऐंगे। इनका कार्य स्थल छ.ग. राज्य में होगा। अतः इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ 13 जनवरी 2023 को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 05/Jan/2023
🌐 CG Job Opportunity :रोजगार कार्यालय द्वारा 9 जनवरी को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित🌐
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 9 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है।
जिला रोजगार विभाग रायपुर के उप संचालक ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से मनी टाक्स बिजनेस, स्मार्डाे टेक्नोलॉजिस एवं भारती एयरटेल लिमिटेड, रायपुर द्वारा सेल्स एक्सीक्यूटीव, ऑफिस स्टॉफ, पेपर कलेक्शन मैनेजर एवं डिलीवरी ब्वॉय आदि के 82 पदों पर न्यूनतम 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 7 हजार से 30 हजार रुपए प्रतिमाह दर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने साथ शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता के प्रमाण-पत्र तथा बॉयोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 05/Jan/2023
🌐 प्रभारी मंत्री श्री सिंहदेव द्वारा निर्माण कार्यों के लिए 10 लाख रु मंजूर🌐
जिले के विधानसभा क्षेत्र साजा में 5 विकास कार्यों के लिए 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रभारी मंत्री श्री टीएस सिंहदेव के अनुमोदन पर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा साजा के ग्राम पंचायत हाड़ाहुली के आश्रित ग्राम भरमपुरी (साजन) शीतला मंदिर के पास कक्ष निर्माण हेतु 3 लाख रुपये, ग्राम पंचायत नवागांवखुर्द में मानस भवन के पास मंच निर्माण हेतु एक लाख रुपये, ग्राम पंचायत सेमरिया के आश्रित ग्राम कातलबोड़ में मंच निर्माण हेतु 3 लाख रुपये, ग्राम पंचयात पथर्रीखुर्द में सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 2 लाख रुपये एवं ग्राम पंचायत खुरुसबोड़ के आश्रित ग्राम जामगांव सतनामी पारा में सामुदायिक भवन में टाइल्स लगाने के कार्य हेतु एक लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा को बनाया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 05/Jan/2023
🌐 काउंसलर पद हेतु प्रात्र/अपात्र की सूची एवं दावा/आपत्ति के संबंध में🌐
संकल्प परियोजना अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना की नवीन गाइडलाइन के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण के पूर्व चिन्हांकित युवाओं की काउंसलिंग हेतु काउंसलर पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें पात्र/अपात्र अभ्यार्थियों की सूची एवं दावा/आपत्ति हेतु जिले की वेबसाइट www.bemetara.gov.in में अपलोड किया गया है। पात्र/अपात्र सूची से असंतुष्ट अभ्यर्थी दावा/आपत्ति के संबंध में आवेदन/दस्तावेज 13 जनवरी 2023 शाम 5ः30 बजे तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात दावा/आपत्ति स्वीकार नही किया जावेगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 05/Jan/2023
🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सकल जैन समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में जैन संवेदना ट्रस्ट, सकल जैन समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। उन्होंने सम्मेदशिखर तीर्थ की पवित्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने मुख्यमंत्री से पहल करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें इस संबंध में सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।
जैन संवेदना ट्रस्ट, सकल जैन समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने सर्वश्री गजराज पगारिया, प्रकाश सुराना, महेन्द्र कोचर, विजय चोपड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाकात कर उन्हें जैन समाज की भावनाओं से अवगत कराया। प्रतिनिधि मण्डल में सर्वश्री सुपारस गोलछा, संतोष गोलछा, चन्द्रेश शाह, नरेन्द्र जैन गुरूकृपा, कमल भंसाली, मदन तालेड़ा, सुरेश बगमार शामिल थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 05/Jan/2023
🌐 मुख्यमंत्री से आईएमए रायपुर सहित पांच संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर, नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़, फार्मेसिस्ट एसोसिएशन, जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज रायपुर, एम्बुलेंस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर उन्हें अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने इन संगठनों की मांगों पर आवश्यक पहल का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. महेन्द्र सिंह, डॉ. अनिल जैन, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. गौरव सिंह परिहार सहित डॉ.रीना राजपूत, श्री हीरा शंकर साहू और श्री अजय राजपूत भी शामिल थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others