detail news only from Chhattishgarh ,dated: 5 april 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश में आईपीएल सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रायपुर पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनसे 69 मोबाइल और 7 लैपटाप जब्त किए थे। इन सटोरियों से पुलिस ने लाखों रूपए की सट्टापट्टी जब्त की थी। प्रदेश में आईपीएल पर सट्टा खिलाने की लगातार शिकायतों के बीच मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर सभी पुलिस अधीक्षकों को सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर अमल करते हुए प्रदेश में आईपीएल पर सट्टा खिलाने को लेकर पुलिस सभी जिलों में सटोरियों पर नजर रखे हुए है और शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई भी की जा रही है।

विगत दिनों आईपीएल टूर्नांमेंट प्रारंभ होते ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में आनलाइन एवं आफलाइन क्रिकेट सट्टे के अवैध कारोबार में सटोरियों के सक्रिय होने की शिकायत मिल रही थी। मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर पुलिस द्वारा सूचना एकत्र कर एक साथ पूरे प्रदेश में संगठित रूप से सट्टे के इस अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

********Advertisement********

पिछले 48 घंटे में ही क्रिकेट के आफलाइन/आनलाइन सट्टे में पुलिस द्वारा रायपुर रेंज में 15 प्रकरणों मंो 17 सटोरियों, दुर्ग रेंज में 08 प्रकरणों में 15 सटोरियों, बिलासपुर रेंज में 28 प्रकरणों में 38 सटोरियों, सरगुजा रेंज में 05 प्रकरणों में 05 सटोरियों एवं बस्तर रेंज में 13 प्रकरणों में 21 सटोरियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विगत 48 घंटे में प्रदेश में आईपीएल के सट्टे में सक्रिय कुल 96 सटोरियों को गिरफ्तार कर 10 लाख रूपए से अधिक राशि एवं सट्टे मे प्रयुक्त कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि जब्त किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे ने प्रदेश के विभिन्न रेल मार्ग पर संचालित 10 पैसेंजर गाड़ियों को अगले एक महीने के लिए रद्द कर दिया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ में चलने वाली 8 गाडियां शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस फैसले को जन विरोधी बताया है। उन्होंने रेल मंत्रालय से मामले का संज्ञान लेकर रद्द गाड़ियों को बहाल करने की मांग की है।

********Advertisement********

ज्ञात हो कि रेलवे ने जिन 10 गाड़ियों को बंद किया है, उनमें से 4 गाड़ियां डोंगरगढ़ से आती-जाती हैं। इनको नवरात्रि के आखिरी दिन बंद किया जा रहा है। रायपुर से डोंगरगढ़ जाने वाली दो मेमू ट्रेन और डोंगरगढ़ से बिलासपुर जाने वाली एक मेमू को 10 अप्रैल से बंद किया जा रहा है। वहीं रायपुर से डोंगरगढ़ के बीच संचालित एक और मेमू को 11 अप्रैल से बंद किया जा रहा है। चैत्र नवरात्रि इस बार 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक है। यानी नवरात्रि के आखिरी दिन जब बम्लेश्वरी माता के दरबार में सबसे अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं, चार महत्वपूर्ण पैसेंजर गाड़िया नहीं चलेंगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में शुल्क नहीं लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट में पीएससी और व्यापम की परीक्षाओं में शुल्क माफी की पहले ही घोषणा की जा चुकी है, अब विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में शुल्क नहीं लिये जाने की घोषणा से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है।

गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री से एनएसयूआई के सदस्यों ने मुलाकत कर परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग की थी । जिस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने परीक्षा शुल्क माफ करने की तत्काल घोषणा कर दी । मुख्यमंत्री के इस निर्णय से छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है । परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना है कि इस निर्णय से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी ,परीक्षा शुल्क के लिए पैसे ना होने की वजह से बहुत से अभ्यर्थियों को दिक्कत होती थी लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा परीक्षा शुल्क माफ कर दिए जाने से अब छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

आपको बता दें कि बस्तर और सरगुजा में विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद हेतु परीक्षा आयोजित होती है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जशपुर जिले के कुनकुरी शहर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लगने की इस घटना में बड़ी खबर आ रही है,,,,पूजा प्लाईवुड में लगी आग की लपटों से घर के अंदर रखे महत्त्वपूर्ण कागजात,जेवरात,नगदी को बचाने में पुलिस इंस्पेक्टर संतलाल आयाम झुलस गए हैं ,,, फिलहाल खतरे से बाहर हैं और इनकी जांबाजी की चर्चा पूरे शहर में हो रही है,,,बंग परिवार भी घर के अन्य लोगों की जान बचाने के साथ ही घर की कीमती चीजों और आसपास के घरों तक आग पहुंचने से रोकने के लिए इनकी तारीफ कर रहा है।

दरअसल, आज सुबह 3 बजे पूजा ड्रेसेस के मालिक श्यामसुंदर बंग के मकान में आग लगी। जिसे देखकर बाहर सो रही केयरटेकर ने सबको जगाया और दो बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला लेकिन मृतिका रचना बंग के कमरे में धुंवा भरने और फिर आग की लपटें उठने से उसे निकाल नहीं पाए और दिव्यांग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण अग्निकांड में श्यामसुंदर बंग ने घर के सभी लोगों को जगाकर बाहर निकाला और आसपास के लोगों को भी जगाया। घटना की सूचना जैसे ही एसपी विजय अग्रवाल को मिली उन्होंने तत्काल अग्निशमन वाहन जशपुर से रवाना किया और कुनकुरी समेत आसपास के थानों से पुलिस बल को भी रवाना किया। इधर आग ने अपना भयावह रूप दिखाना तेज कर दिया था। दोनों दुकानों में सामान जल रहे थे,,,हार्डवेयर साइड पेंट, थिनर के डिब्बे फुट रहे थे।

********Advertisement********

इसी बीच दुलदुला थाने के इंस्पेक्टर संतलाल आयाम को एसपी विजय अग्रवाल ने मकान के पिछले हिस्से से टीम लेकर अंदर जाने का आर्डर दिया। इंस्पेक्टर संतलाल आयाम हेलमेट पहनकर पानी की बौछारों के साथ आरक्षक जितेंद्र गुप्ता व स्थानीय युवा खत्री के साथ जलते हुए मकान में घुसे और आग को बढ़ने से रोका। 6 घण्टे तक लगातार आग की तपिश के झेलते हुए घर के लोगों को अंदर आने से रोके रहे और महत्त्वपूर्ण सामानों को जलने से रोकने में जुटे रहे। अभी तक मकान के अंदरूनी कमरों में आग लगी हुई है जिसपर काबू पाया जा रहा है। वहीं इस घटना में इंस्पेक्टर के हाथ झुलस गए हैं।

हम आपको यह भी बता दें कि इस आगजनी को रोकने के अभियान में जांबाज इंस्पेक्टर संतलाल आयाम को एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन एंड बेस्ट पुलिस स्टेशन अवार्ड के लिए चुना गया है। जिन्हें कल केंद्रीय गृहमंत्री , भारत सरकार द्वारा होम मिनिस्टर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। यह मेडल पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के हाथों छत्तीसगढ़ के 6 अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ इंस्पेक्टर आयाम को रायपुर में दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


देश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा को अपने खाली कारतूसों पर भरोसा नहीं है। इसलिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्र के मंत्रियों को खैरागढ़ बुलाया जा रहा है। भाजपा अब खैरागढ़ में प्रचार करने मोदी जी को भी बुलवा ले। उनका प्रचार करने का शौक पूरा हो जाएगा और यह भी पता चल जायेगा कि तीन साल में 90 फीसदी वादे पूरे करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किस भरोसे के प्रतिरूप हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मोदी सरकार की छत्तीसगढ़ विरोधी, किसान, गरीब, मजदूर और आम जनता विरोधी नीतियों का खुला विरोध करते हैं, छत्तीसगढ़ के हितों के लिए डटकर मुकाबला करते हैं। भाजपा मोदी के एक राज्यमंत्री के खैरागढ़ आने का डर दिखाने की कोशिश करना यह साबित कर रहा है कि भाजपा के नेता मानसिक तनाव में हैं। भाजपा नेताओं में मैदानी संघर्ष का माद्दा नहीं है, इसलिए आंय-बांय बोल रहे हैं।  

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेताओं को पूर्व रमन सरकार के समय के हालात पर गौर करना चाहिए। वे इस पर विचार करें कि उनके संगठन नेतृत्व में भाजपा पूरे प्रदेश में साफ क्यों हुई। वे यह भी आत्ममंथन करें कि भाजपा क्यों एक भी उपचुनाव में भाजपा की गिनती नहीं बढ़ा सके। भाजपा यह समझ लें कि खैरागढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति जनता के भरोसे की डंके की चोट पर जीत हो रही है और अगले रोज नया जिला बन रहा है। रही बात छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था से लेकर रोजगार तक तो भाजपा के सफाये के साथ ही माफिया राज का सफाया हो चुका है और राज्य में बेरोजगारी की जो दर रमन सिंह के समय आसमान पर थी, वह देश भर में सबसे कम .06 पर आ गई है। भूपेश बघेल सरकार ने क्या किया है जनता जानती और मानती है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में स्थानीय उत्पादों के प्रसंस्करण के लिए खुल रही इकाईयां महिलाओं की आर्थिक समृद्धि के नए द्वार खोल रही हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर वनांचलों और दूरस्थ क्षेत्रों में भी स्थानीय उपज का लाभ वहां के लोगों को देने के लिए कई इकाईयां स्थापित की गई हैं। नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के ग्राम पालकी में कोदो-कुटकी प्रसंस्करण कार्य से जुड़कर मॉं दन्तेश्वरी महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं की आमदनी में भी इजाफा हुआ है। विगत दो वर्षों में समूह की महिलाओं द्वारा 4 लाख 50 हजार रूपए की कोदो कुटकी का विक्रय कर शुद्व 2 लाख 50 हजार रूपए की आय प्राप्त की है। समूह के सदस्यों को प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपये की आय हो जाती हैं।



महिलाओं ने बताया कि उनके समूह में 10 महिलायें हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के माघ्यम से उन्हें प्रशिक्षण देने के साथ कोदो, कुटकी रागी प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग इकाई प्रदाय किया गया। कोदो, कुटकी रागी प्रसंस्करण कार्य प्रारंभ करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना बिहान से बैंक लिंकेज 5 लाख और चक्रिय निधि 15 हजार रूपए दिये गए, जिससे उन्हें बड़ा आर्थिक सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि समूह के 3 सदस्य गांव-गांव जा कर किसानों से कोदो, कुटकी रागी खरीदते है। इसके बाद कोदो-कुटकी का प्रसंस्करण और पैकेजिंग कर स्थानीय बाजार, दुकान और बाहरी बाजार में थोक एवं चिल्लर विक्रय करते है।

********Advertisement********

समूह की महिलाओं ने बताया कि समूह में जुड़ने के पहले वे रोजी-मजदूरी का काम करती थी, जिसमें उन्हें 120 से 150 प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिलती थी, जो जीवन यापन के लिए पर्याप्त नहीं था। घर के आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वें गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में भी काम करती थीं। प्रसंस्करण का काम शुरू होने के बाद धीरे-धीरे समूह को अच्छी आमदनी होने लगी। पहले की अपेक्षा अब उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। बच्चें अब अच्छे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं और जीवन स्तर में बदलाव आ रहा है। इससे महिलाएं काफी खुश हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


लेमन ग्रास औषधीय गुणों से भरपूर होता है। लेमन ग्रास की महक से न सिर्फ मच्छरों को पनपने से रोका जा सकता है, बल्कि कई बीमारियों की रोकथाम के लिए यह औषधि के रूप में भी काफी उपयोगी है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में इसे बेहद कारगर माना गया है। शासकीय आयुर्वेदिक कालेज के सह-प्राध्यापक डॉ. संजय शुक्ला ने बताया कि लेमन ग्रास शरीर में बनने वाले फ्री रेडिकल्स और टॉक्सिस को बाहर निकाल देता है, जिससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। लेमन ग्रास में एल्फा पिनाइन और बीटा पिनाइन नाम के रासायनिक तत्व मिलते हैं, जो विटामिन-ए बनाने के लिए काम आते हैं।

डॉ. शुक्ला ने बताया कि लेमन ग्रास पेट में दर्द, उच्च रक्तचाप, उलटी, गठिया वात, बुखार, खांसी आदि में भी बहुत लाभकारी होता है। इसकी चाय मानसिक तनाव, चिंता और घबराहट को दूर करता है तथा कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। वहीं शरीर में रेड ब्लड सेल को भी बढ़ाता है। लेमन ग्रास में मौजूद औषधीय गुण कई बीमारियों जैसे सिरदर्द, सर्दी, बुखार आदि के संक्रमण से बचाने में मदद कर सकते हैं। लेमन ग्रास एनीमिया को दूर करने मे भी उपयोगी होता है। इसके नियमित सेवन से शरीर में आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है। इसे चाय में इस्तेमाल करने पर बुखार, कफ और सर्दी में फायदा करता है।

********Advertisement********

लेमन ग्रास के सेवन से वजन, बैक्टीरियल संक्रमण, पेट की सूजन, पेट फूलना, पेट में ऐंठन, अपच, कब्ज, दस्त, पेचिश, उल्टी और ऐंठन जैसी पाचन संबंधी समस्या, गठिया या आर्थराइटिस की समस्या से राहत मिल सकती है। इसमें विटामिन-ए, फोलिक एसिड, जिंक, कॉपर, आयरन, पोटैशियम, फास्फोररस, कैल्शियम और मैगनीज़ जैसे तत्व पाए जाते हैं। डॉ. शुक्ला ने बताया कि लेमन ग्रास का औषधि के रूप में प्रयोग किसी आयुर्वेद विशेषज्ञ के परामर्श और मार्गदर्शन में ही करना चाहिए अन्यथा सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है

लेमन आइल से मच्छरों से मिलेगा छुटकारा
मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारी जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया और मलेरिया से बचने मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए औषधीय गुणों से युक्त लेमन ग्रास का तेल काफी फायदेमंद होता है। लेमन ग्रास के पौधे घर में रखने से मच्छरों का प्रकोप कम होता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में दो अलग अलग तरह के मौसम की वजह से कहीं लू जैसे हालात बन रहे हैं तो कहीं बारिश की वजह से गर्मी व तेज धूप से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर के कई जिलों में मंगलवार को बारिश हो सकती है. इसमें सीमावर्ती सुकमा, बीजापुर, कोंडगांव जिले भी शामिल हैं. इसके विपरित उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में लू जैसे हालात बने हैं. दोपहर होते होते सड़के सुनी हो रही हैं. तेज धूप लोगों को झुलसा रही है. बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़ समेत अन्य जिलों में तेज धूप व लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में मौसम के दोहरे चरित्र ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है.

********Advertisement********

रायपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तरी और दक्षिणी हवा का संगम स्थल दक्षिण छत्तीसगढ़ बना हुआ है. इसके कारण चरम दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहने की सम्भावना है. कई जिलों में लू की स्थिति बन सकती है. लू से बचाव के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 5 april 2022


रायपुर : 05/Apr/2022

🌐 गोल बाजार की 5 दुकानों पर निगम ने की कार्रवाई🌐

नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड की टीम के साथ गोलबाजार की 5 दुकानों पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर 22000 का जुर्माना किया। राजधानी के गोलबाजार में आकस्मिक छापामारी करके 5 बड़ी दुकानों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर कुल 22000 रू. जुर्माना किया। इसमें गुरूदेव प्लास्टिक पर 5000, अमर प्लास्टिक पर 2000, कृष्ण कुमार गोविंद सेन पर 5000, पोहा पाइंट पर 500, शुभम प्लास्टिक पर 5000 का जुर्माना लगाया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बस्तर : 05/Apr/2022

🌐 CG Job Opportunity : रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 13 अप्रैल को🌐

जिला रोजगार कार्यालय कांकेर में 13 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से सायं 03 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा सेक्युरिटी गार्ड के 10 पद, वाहन चालक के 08, सेल्स मेन के 10, टेली कालिंग के 05, हेल्पर के 05, शिक्षक के 12 एवं आया के 02 पदों पर भर्ती की जायेगी। इच्छुक आवेदक अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जायेगा, जिसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से आवेदक को दिया जावेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोंडागांव : 05/Apr/2022

🌐 तारमिस़्त्री प्रशिक्षण परीक्षा हेतु आवेदन 30 अप्रैल तक🌐

कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक छत्तीसगढ़ शासन संभाग जगदलपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार छत्तीसगढ़ शासन उर्जा विभाग के अधीन कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक छत्तीसगढ़ शासन संभाग जगदलपुर के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस्तर, कोण्डागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, धमतरी एवं महासमुंद के समस्त इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए वर्ष 2022-23 हेतु तारमिस्त्री परीक्षा का आयोजन जुलाई 2022 में किया जाना है। इस हेतु आवेदन पत्र 30 अप्रैल 2022 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक छत्तीसगढ़ शासन संभाग जगदलपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 19 आजाद चौक जगदलपुर जिला बस्तर से निःशुल्क प्राप्त कर अपने आवेदन जमा करा सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 05/Apr/2022

🌐 कार्यपालन अभियंता जल संसाधन को कलेक्टर ने किया सम्मानित🌐

कलेक्टर श्री विलास भोसकर सदीपान ने आज जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सी.एस. शिवहरे को ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर शिवनाथ नदी के डेढ़ दर्जन एनिकट में जल भराव के लिए एनिकट के गेट को वेल्डिंग कराये जाने से भू-जल स्तर कायम रहने के लिए के लिए शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी कोई नवाचार करते हैं तो उन्हे भी भविष्य में सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायगढ़ : 05/Apr/2022

🌐 CG Govt Job Opportunity : शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए वॉक इन इंटरव्यू 7 अप्रैल को🌐

जिला रायगढ़ में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय योजनांतर्गत आगामी सत्र से प्रारंभ होने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय रायगढ़/शासकीय नटवर उ.मा.वि.रायगढ़/स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, रायगढ़ के हिन्दी माध्यम में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु 7 अप्रैल 2022 को प्रात: 10.30 से अपरान्ह 3 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ में वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से साक्षात्कार आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रतिनियुक्ति हेतु इच्छुक जिले में कार्यरत शासकीय शिक्षकों/कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य जिले में कार्यरत शिक्षक/ कर्मचारी भी सीधे साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। अन्य जिले के आवेदकों को अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी का अनापत्ति प्रमाण पत्र साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायगढ़ : 05/Apr/2022

🌐 भेलवाटिकरा में उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित 🌐

छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत विकासखण्ड रायगढ़ के ग्राम पंचायत भेलवाटिकरा में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक सहकारी सोसायटियां/ महिला स्व-सहायता समूह, ग्राम पंचायत एवं अन्य उपभोक्ता सोसायटी 7 दिवस के भीतर कार्यालयीन समयावधि में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रायगढ़ में आवेदन जमा कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



सक्ती : 05/Apr/2022

🌐 कोतरी नाला पर अचानकपुर में स्टापडेम बनेगा🌐

जल संसाधन विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती विकासखण्ड स्थित कोतरी नाला में अचानकपुर स्टापडेम के निर्माण की मंजूरी दी गई है। इसके लिए मुख्य अभियंता मिनीमाता हसदेव परियोजना बिलासपुर को एक करोड़ 72 लाख 59 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस स्टापडेम के निर्माण से ग्रामीणों को निस्तार, पेयजल की सुविधा मिलेगी एवं भू-जल संवर्धन बढ़ेगा।रायपुर : कोतरी नाला पर अचानकपुर में स्टापडेम बनेगा

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कांकेर : 05/Apr/2022

🌐 दुधावा की अंजनी वितरक का होगा जीर्णाेंद्धार🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप दुधावा सरोना नहर के अंजनी वितरक के लाईनिंग एवं जीर्णाेंद्धार कराया जाएगा। जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखण्ड स्थित दुधावा सरोना नहर के अंजनी वितरक नहर के जीर्णाेंद्धार एवं लाईनिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 95 लाख 73 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस वितरक नहर का आरडी 0 मीटर तक से लेकर 4500 मीटर तक जीर्णाेंद्धार एवं लाईनिंग का कार्य मुख्य अभियंता महानदी परियोजना रायपुर द्वारा कराया जाएगा। इससे इस योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता में 163 हेक्टेयर की कमी को पूरा करने के साथ ही कुल 1395 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति हो सकेगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



दुर्ग : 05/Apr/2022

🌐 दुर्ग जिले की ग्राम पंचायत अमलेश्वर बनी नगर पंचायत🌐

दुर्ग जिले की ग्राम पंचायत अमलेश्वर को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर दिया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित हो गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत अमलेश्वर की सीमाएं ही नगर पंचायत अमलेश्वर की सीमाएं होंगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page