detail news only from Chhattishgarh ,dated: 5th June 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसानों से आगामी खरीफ सीजन में खेती-किसानी में जैविक खाद और जैविक कीटनाशक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत गौठनों में जैविक खाद और जैविक कीटनाशक महिला समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। गौठनों में ये उत्पाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। इनके उपयोग से जमीन की उर्वरता बढ़ेगी और खेती की लागत भी कम होगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज अपने निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि के ऑनलाइन अंतरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले मानसून में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और अपने गांव, गौठान, खेतों और जंगलों को खूब हरा-भरा बनाएं। मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह, नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना के नोडल अधिकारी डॉ अयाज तंबोली, संचालक कृषि श्रीमती रानू साहू भी कार्यक्रम में उपस्थित थीं।



मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाईन 21.31 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की। इस राशि में 16 मई से 31 मई तक गौठानों में क्रय किए गए गोबर के एवज में ग्रामीण पशुपालकों 4.91 करोड़ रूपए तथा गौठान समितियों को 8.98 करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को 6.29 करोड़ रूपए की लाभांश राशि तथा गौठान समितियों ने अध्यक्षों और सदस्यों के मानदेय की 1.13 करोड़ रुपए की राशि शामिल है।



गौरतलब है कि गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को आज वितरित की गई राशि को मिलाकर अब तक हितग्राहियों को 538 करोड़ 89 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। इसमें से योजना के प्रारंभ होने के बाद से अब तक गोबर विक्रेताओं को 237.28 करोड़ रूपए तथा स्व- सहायता समूहों एवं गौठान समितियों को 223.60 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में स्वावलंबी गौठान समिति के अध्यक्षों और सदस्यों को मिलाकर समिति के कुल 21 हजार 360 सदस्यों की मानदेय की 1.13 करोड़ रुपए की राशि जारी की। स्वावलंबी गौठान समिति के अध्यक्ष को 750 रुपए और अशासकीय सदस्यों को 500 रुपए का मानदेय दिया जा रहा है।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में 10 हजार 409 गौठानों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है, इनमें से 98 प्रतिशत, 10 हजार 235 गौठानों का निर्माण पूरा हो गया है। 4 हजार 584 गौठान ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले 15 दिनों में 30 क्विंटल या उससे अधिक गोबर की खरीदी की है। इससे पूर्व के पखवाड़े की तुलना में इतनी अधिक मात्रा में गोबर खरीदने वाले गौठानों की संख्या में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार पिछले वर्ष 16 से 31 मई 2022 की तुलना में इस वर्ष इसी अवधि में गोबर खरीदी में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्रदेश के 05 हजार 911 गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं। इन गौठानों द्वारा अब तक गोबर खरीदी के एवज में कुल 53 करोड़ 80 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। आज गोबर खरीदी के एवज में जारी की गई 04 करोड़ 91 लाख रुपए की राशि में से 03 करोड़ 05 लाख रुपए का भुगतान स्वावलंबी गौठानों द्वारा तथा विभाग द्वारा 01 करोड़ 86 लाख रुपए का भुगतान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौठानों में चल रही विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों से 15 हजार 905 स्व सहायता समूहों की 01 लाख 89 हजार 614 सदस्यों को अब तक 144 करोड़ 22 लाख रुपए की आय हुई है। श्री बघेल ने इस योजना की सफलता के लिए योजना से जुड़े सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है। हमारी गोधन न्याय योजना का एक उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन करना भी है। राज्य सरकार द्वारा सुराजी गांव योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, वृक्ष संपदा योजना, कृष्ण कुंज योजना, नदी तट वृक्षारोपण, फलदार पौधा रोपण जैसी योजनाओं के माध्यम से अपने पर्यावरण को लगातर बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। डीजीपी अशोक जुनेजा ने बड़ी संख्या में निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार 67 निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है।


********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बीजेपी में प्रवेश करने वालों में आदिवासी समाज में पकड़ रखने वाले राजनीतिक, सामाजिक संगठनों की दमदार हस्तियां शामिल हैं। वैश्य समाज के 44 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया है। वहीं आदिवासी और अन्य समाज के 377 लोगों ने भाजपा का दामन थामा।छत्तीसगढ़ बीजेपी की रीति-नीति से प्रभावित होकर एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार आज सोमवार को कई क्षेत्रों के 421 विशिष्ट लोगों ने पार्टी में प्रवेश किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुए समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री और प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, वरिष्ठ नेता महावीर राठौर की मौजूदगी में इन लोगों ने बीजेपी में प्रवेश किया।

बीजेपी में प्रवेश करने वालों में आदिवासी समाज में पकड़ रखने वाले राजनीतिक, सामाजिक संगठनों की दमदार हस्तियां शामिल हैं। वैश्य समाज के 44 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया है। वहीं आदिवासी और अन्य समाज के 377 लोगों ने भाजपा का दामन थामा। इनमें गोंडवाना गोंड महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन मंत्री विकेश कुमार हिचामी, गोंडवाना समाज युवा प्रभाव बस्तर संभाग के संरक्षक भूपेंद्र दर्रो, गोंडवाना समाज कांकेर क्षेत्रीय अध्यक्ष विष्णु कावड़े, गोंडवाना समाज कांकेर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मण्डावी, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग कांकेर ब्लॉक उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मंडावी, गोंडवाना समाज धनेलीकन्हार क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र मरकाम, सेवानिवृत्त एसडीएम पृथ्वीराज निर्मल शामिल हैं। वैश्य समाज की समाजसेवी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कान्यकुब्ज वैश्य राष्ट्रीय महासभा वैवाहिक कार्यक्रम अध्यक्ष बरखा सूरज गुप्ता और उनके साथी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन मंत्री मनोज गुप्ता शामिल हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकादमी चंद्रखुरी में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के विवेचक एवम् राजपत्रित अधिकारियों को महिला सुरक्षा एवं उनके विरुद्ध घटित अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.



राष्ट्रीय अपराध एवं अन्वेषण ब्यूरो के निर्देशन में आयोजित पाँच दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए अकादमी के निदेशक श्री रतन लाल डांगी ने ये बात कही। श्री डांगी ने कहा कि जब तक महिलाओं में उनके विरुद्ध घटित होने वाली घटनाओं का भय एवं डर ख़त्म नहीं किया जाएगा तब तक न ही समाज एवं न राष्ट्र का विकास हो पाएगा

उन्होने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ते हुए अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस के विवेचक एवं राजपत्रित अधिकारियों की यह जिम्मेदारी होती है की वो महिला संबंधी किसी भी प्रकार के अपराध घटित होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना करके अपराधियों के खिलाफ मामले को ठोस सबूतों के साथ न्यायालय में पेश करे ।



कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि पुलिस को ऐसे सार्वजनिक स्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाज़ार या अन्य जगहों पर जहाँ महिलाओं की उपस्थिति बनी रहती है, लगातार पुलिस के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर असामाजिक तत्वों पर निगाह रखनी चाहिए। उन्होनें आगे कहा कि पुलिस अधिकारियों को इस बात पर भी गर्व महसूस करना चाहिए कि भगवान ने उनको सुरक्षा देने के लिए चुना है। पुलिस के रूप में आम नागरिकों एवं कमज़ोर लोगों की सुरक्षा के लिए आपको अवसर दिया है। इस दायित्व को पूरा करने के लिए आपको शासन ने वैधानिक अधिकार भी दिए हैं । उन अधिकारों का सदुपयोग करके महिलाओं में आत्म-विश्वास पैदा करना चाहिए।

********Advertisement********

इस पाँच दिवसीय कार्यशाला में सभी पुलिस अधिकारियों को महिलाओं से संबंधित कानूनी प्रावधानों में नवीनतम संशोधनों एवं वैज्ञानिक अनुसंधान की प्रक्रियाओं से अवगत कराया जाएगा। साथ ही माननीय न्यायालयों द्वारा प्रसारित दिशा निर्देश के संबंध में भी बताया जाएगा।

इस कार्यशाला में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बलरामपुर जिला में भाजपा नेता के द्वारा कांग्रेस नेताओं के नाम का दुरुपयोग कर रेंजर के साथ की गई बदसुलूकी और मारपीट मामले की निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के संरक्षण में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अवैध उगाही कर रहे हैं, गुंडागर्दी कर रहे है, अधिकारी कर्मचारियों को डरा धमका रहे मारपीट कर रहे हैं और अपने दूषित कृत्य के लिए कांग्रेस नेताओं का नाम का उपयोग कर कांग्रेस नेताओं का चरित्र हनन करने का षड्यंत्र रच रहे। 15 साल के रमन भाजपा कार्यकाल के दौरान भाजपा के छोटे से लेकर बड़े नेताओं को मूल काम कमीशनखोरी करना, भ्रष्टाचार करना, अवैध वसूली करना था, सत्ता जाने के बाद भी भाजपा नेताओं की यह आदत गयी नहीं है। भाजपा के संगठन में इस प्रकार की हरकतों की ट्रेनिंग दी जाती है, अरुण साव बताये कि ऐसे कितने भाजपा के पदाधिकारियों को अवैध वसूली के काम में लगा कर रखे है। पूर्व में भी भाजपा के कई नेताओं की आम जनता से ठगी और अवैध वसूली के काले कारनामे के मामले में गिरफ्तारी हुई है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश में कांग्रेस से सीधा राजनीतिक मुकाबला नहीं कर पा रही है जनता का समर्थन खो चुकी है। इसलिए भाजपा अब अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को कांग्रेस नेताओं का चरित्र हनन करने का टूल किट बनाकर ओछी राजनीति कर रही है। बलरामपुर जिला के डौरा भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता के पुत्र अभिषेक गुप्ता जो भाजपा और बजरंग दल से जुड़ा हुआ है उन्होंने वहां के रेंजर के साथ मारपीट की किया है जिसकी गिरफ्तारी हुई है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा के द्वारा कांग्रेस नेताओं के नाम से फर्जी पत्र जारी कर जनता को भ्रमित करने का षड्यंत्र रचा गया था, सोशल मीडिया में भी लगातार भाजपा के नेता कूटरचित दस्तावेज बनाकर कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं का चरित्र का षड्यंत्र रच रहे अब अवैध वसूली में लिप्त भाजपा के नेता अपनी काली करतूत में पर्दा करने कांग्रेस नेताओं का नाम बदनाम कर रहें है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर (AIIMS Raipur) को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थानों की रैकिंग में 39वां स्थान प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ में एम्स रायपुर एकमात्र चिकित्सा संस्थान है जिसे यह रैंक प्राप्त हुई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिल्ली में जारी रैंकिंग में एम्स रायपुर को यह उपलब्धि प्राप्त हुई।

NIRF रैंकिंग के अनुसार एम्स रायपुर को 53.92 स्कोर के साथ 39वां स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले वर्ष यह 49वां स्थान था। इस प्रकार एक वर्ष में एम्स ने दस रैंक की प्रगति की है। एनआईआरएफ की रैंकिंग में विभिन्न श्रेणियों जैसे विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कालेज, मैनेजमेंट, फार्मेसी, डेंटल, लॉ और अन्य विषयों की श्रेणियों में सभी कालेजों की रैंकिंग तय की जाती है। मंत्रालय स्तर पर तैयार की जाने वाली इस रैंकिंग में विशुद्ध रूप से विभिन्न पैमानों पर संस्थानों की प्रगति का आंकलन किया जाता है जिसमें शिक्षण के लिए उपलब्ध संसाधन, शोध और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां, स्नातकों का प्रदर्शन, विभिन्न वर्गों का समावेश और अन्य वर्गों में छवि जैसे पैमाने शामिल होते हैं।

********Advertisement********

इस साल एम्स रायपुर को स्टूडेंट स्ट्रेंथ (15.09), छात्र-शिक्षक अनुपात (30), पीएचडी के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षक और उनका अनुभव (18.94), विश्वविद्यालय की परीक्षा (22.09), विभिन्न क्षेत्रों की भागीदारी (22.57), महिलाओं की भागीदारी (25.36) और दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं (20) पर सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए हैं। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब एम्स रायपुर को एनआईआरएफ की रैंकिंग में चिकित्सा संस्थानों में प्रथम 50 रैंक प्राप्त हुई है। पिछले वर्ष एम्स रायपुर को 49वीं रैंक प्राप्त हुई थी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य सरकार ने कांकेर में बच्ची से मारपीट के मामले में सख्त कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रशेखर मिश्रा को विशेषीकृत दत्तक एजेंसी कांकेर के विरुद्ध शिकायतों की जांच में लापरवाही पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के निर्देश पर बच्चों से मारपीट की आरोपी समन्वयक (विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी) सीमा द्वेदी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 75 किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 3(2) वी (क) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मारपीट की आरोपी समन्यवक सीमा द्वेदी को हिरासत में ले लिया है ।

इसके अतिरिक्त कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने प्रतिज्ञा विकास संस्थान, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण कांकेर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि उक्त अभिकरण के विरुद्ध शिकायत मिलने पर संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा 4 जून 2023 को अभिकरण का औचक निरीक्षण किया गया, जांच में शिकायत की सत्यता की पुष्टि हुई। उक्त शिकायतों की पुष्टि के बाद कलेक्टर ने कांकेर में विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण का संचालन करने वाली संस्था प्रतिज्ञा विकास संस्थान दुर्ग का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने हेतु संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग को अनुशंसा की है। कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि समस्त बच्चों की सुरक्षा एवं देखरेख हेतु सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से लगे पड़ोसी राज्य ओडिशा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती बहुतायत में की जाती है. गांजा तस्कर ओडिशा से बस्तर संभाग के रास्ते गांजा तस्करी की वारदात को अंजाम देते हैं. फिर देश के अलग-अलग राज्यों में ले जाकर महंगे दामों में गांजा बेचते हैं. इसी कड़ी में सुकमा पुलिस को गांजा तस्करी मामले में सफलता मिली है.

कोंटा पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जहां 2 आरोपियों के पास से 532 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को भी जब्त किया है. तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. एसपी किरण चौहान के निर्देश पर गांजा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

इसी कड़ी में एनएच-30 वनोपज जांच नाका के पास पुलिस ने पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली, जिसमें से 532 किलो गांजा बरामद किया गया. जब्त गांजा और वाहन की कुल कीमत 57 लाख 29 हजार 490 रुपये आंकी जा रही है. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

********Advertisement********

सुकमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरव मंडल ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कोंटा पुलिस को सफलता मिली है. अवैध गांजा परिवहन करते हुए एक पिकअप को रोका और तलाशी ली, जिसमें से 57 लाख 29 हजार 490 रुपये के 532 किलो गांजा जब्त किया गया है. आंध्रप्रदेश निवासी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मोहला-मानपुर-अंबागढ़ : जिले में बीती रात असमाजिक तत्वों ने मां दुर्गा की प्रतिमा में आग लगा दी। बदमाश मंदिर में स्थापित प्रतिमा को उखाड़कर ले गए और फिर जला दिया। इसकी जानकारी लोगों को मिली तो हंगामा हो गया। भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए वहां फोर्स तैनात की गई है। मामला औंधी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, थाने से करीब दो किमी दूर सरखेड़ा गांव में वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि, कुछ लोगों ने एक मंदिर से मूर्ति को निकाल लिया और पास की एक नदी के तट पर ले जाकर आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने के बाद, मौके पर पहुंची पुलिस ने जली हुई मूर्ति बरामद कर ली है। देर रात लोगों की इसकी जानकारी मिलने के बाद से हंगामा मचा हुआ है। लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है।

********Advertisement********

पुलिस ने आईपीसी की धारा 153A (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिकूल कार्य करना) और 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इसके बाद लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, 02 अपैल 2008 के नियम 13 (1) (2) (3) (4) (5) (6) में दिए गए प्रावधान के अनुसार पूर्व से स्वीकृत, प्रथम चरण, द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण में स्वीकृत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 एवं सहायिका के 05 पद रिक्त है। पद पूर्ति हेतु मानसेवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका नियुक्त किये जाने हेतु पात्रताधारी महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना सूरजपुर के कार्यालय में 02 जून 2023 से 16 जून 2023 तक शाम 05.30 बजे तक आमंत्रित किया जाना है। आवेदन पत्र स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर या डाक से भेजकर जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

आ.बा. सहायिका एवं कार्यकार्ता नियुक्ति हेतु रिक्त पद इस प्रकार है आंगनवाडी केन्द्र केतका खास आगंनबाडी कार्यकर्ता का रिक्त पद है एवं पीढ़ा आमापारा, बसदेई डांडपारा, कुरूवां हरिजनपारा, जयनगर खालपारा, राजापुर रकरापारा, अर्जूननगर आंगनबाडी सहायिका का रिक्त पद है।

आवेदिका उसी ग्राम स्थल की निवासी होनी चाहिए। जिस राजस्व ग्राम में आगंबाड़ी केन्द्र स्थित है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद हेतु 12 वीं एवं 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण योग्यता होनी चाहिए। जिसमें आठवी की अंकसूची ग्रेडिंग पद्धति में होने पर आवेदन पत्र के साथ संबंधित संस्था के प्रधान पाठक द्वारा विषयवार पूर्णांक, प्राप्तांक कुल प्राप्तांक का प्रतिशत प्रमाणित तालिका विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के काउंटर सिग्नेचर के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदिका रिक्त पद पर आवेदन कर सकते हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगातार रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली जा रही है। इससे प्रदेश के लाखों युवा उत्साहित है और भर्ती परीक्षाओं के लिए बढ़-चढ़कर आवेदन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल की घोषणा के अनुरूप अभ्यर्थी व्यापमं की परीक्षाओं के लिए निःशुल्क आवेदन कर पा रहे हैं। साथ ही ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाने से अभ्यर्थियों को आवेदन करने में बड़ी आसानी हो रही है।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा परीक्षार्थियों को प्रोफाइल बनाने की सुविधा दी गई है, अपनी प्रोफाइल के माध्यम से अभ्यर्थी अनेक परीक्षाओं के लिए आसानी से आवेदन भर सकेंगे। इस व्यवस्था से अभ्यर्थी को आवेदन करते समय बार-बार अपनी मूल जानकारी आवेदन में भरने की आवश्यकता नहीं होगी। युवाओं के हित में लिए गए इन फैसलों का सकारात्मक परिणाम यह है कि व्यापमं की वेबसाईट पर अब तक अभ्यर्थियों के 7 लाख 80 हजार 117 प्रोफाइल बन चुके हैं और इसके माध्यम से विभिन्न पदों के लिए 12 लाख 26 हजार आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं।

प्रोफाइल में ऑनलाईन सुधार के लिए 20 दिनों का समय

व्यापमं द्वारा ऑनलाईन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए भी प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। अभ्यर्थियों द्वारा वेबसाईट पर बनाए गए प्रोफाइल में त्रुटि होने की स्थिति में 20 दिनों के भीतर सुधारने का अवसर दिया जा रहा है। व्यापमं के अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि आवेदन सुधारने की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद प्रोफाइल सुधारना उचित नहीं होगा, क्योंकि इससे आवेदन पत्र में गलती रह जाने की संभावना बनी रहेगी। 20 दिनों के भीतर प्रोफाइल में ऑनलाईन सुधार न करने पर अभ्यर्थी को व्यापमं आकर ऑफलाईन सुधार कराना होगा। साथ ही इन 20 दिनों में प्रोफाइल में ऑनलाईन सुधार न करने पर ही आवेदक को 200 रूपए देने होंगे और ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अभ्यर्थी आवेदन करने में पर्याप्त सावधानी बरतें और लापरवाही की वजह से सेवा में नियुक्ति के दौरान आने वाली समस्याओं से बच सकें।

गौरतलब है कि अब तक केवल 2 हजार 182 आवेदकों को ही व्यापमं आकर ऑफलाईन प्रोफाइल में त्रुटि सुधार की आवश्यकता पड़ी है, जो व्यापमं में आवेदकों द्वारा बनाए द्वारा प्रोफाइल का मात्र 0.002 प्रतिशत है।

********Advertisement********

व्यापमं में बने अभ्यर्थियों के प्रोफाइल जल्द जुड़ेंगे आधार से

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा अभ्यर्थियों के प्रोफाइल को जल्द ही आधार से जोड़ने की सुविधा शुरू की जाएगी। इस व्यवस्था से किसी भी आवदेक को ऑफलाईन प्रोफाइल सुधारने के लिए व्यापमं आने की जरूरत नहीं होगी। आवेदक ऑनलाईन घर बैठे ही अपने प्रोफाइल में सुधार कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 5th June 2023

कांकेर : 05/Jun/2023

🌐 सरकारी नौकरी : इन पदों पर निकली भर्तियां, आवेदन 26 जून तक करें🌐

कांकेर के राजस्व विभाग एवं अन्य विभागों के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय एवं मूल निवासी अभ्यर्थियों से सीधी भर्ती हेतु आवेदन 26 जून तक आमंत्रित किया गया है| शीघ्र लेखक, स्टेनो टाइपिस्ट, सहायक ग्रेड 3, वाहन चालक, भृत्य के पदों पर भर्ती किया जाएगा | निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र भेज सकते हैं| अधिक जानकारी के लिए कांकेर जिले के वेबसाइट www.kanker.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बालोद : 05/Jun/2023

🌐 छत्तीसगढ़ में रोज भीषण सड़क हादसे, बालोद में शिक्षक की मौके पर ही मौत🌐

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे नहीं थम रही है, इसी बीच बालोद जिले में भीषण दुर्घटना की खबर सामने आ रही है, जहाँ एक तेज रफ़्तार कार बेकाबू होकर खेत में जा पलटी. इस हादसे में एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का मामला.जानकारी के अनुसार, मृतक अजित आर्य उम्र 41 वर्ष बास्तानार ब्लॉक में शिक्षक के पद पर पदस्थ था, जो अपने गांव चिखलाकसा आया था. अपनी कार में घूमने के लिए निकला था, तभी तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और शिक्षक की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दल्लीराजहरा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया है. वहीं मामले की जांच में जुट गई है.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 05/Jun/2023

🌐 CG Job Opportunity : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 06 जून को🌐

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा मंगलवार 06 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 11 से शाम चार बजे तक कम्पोजिट भवन के कमरा नंबर 45 में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। इनमें वाहन चालक के 10, भृत्य के 08, टीजीटी-कम्प्यूटर ऑपरेटर के 05-05, प्राचार्य के 04, पीजीटी, पीआरटी के 03-03 और रेसिप्निस्ट, डांस तथा म्यूजिक टीचर के 02-02 पद शामिल हैं। उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जीवित पंजीयन कार्ड की मूल एवं छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ नियत समय पर उपस्थित होने कहा है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



सूरजपुर : 05/Jun/2023

🌐 CG Job Opportunity : जलग्रहण सचिव पद हेतु आवेदन आमंत्रित🌐

जिले में स्वीकृत जलग्रहण विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 की परियोजना में परियोजना क्षेत्र के स्थाई निवासी, छ.ग. के मूल निवासी जल ग्रहण समिति के जल ग्रहण सचिव पद हेतु रिक्त कुल 07 पदों हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित हैं। परियोजना क्षेत्र के विकासखंड भैयाथान के ग्राम एवं विकासखंड प्रतापपुर के ग्राम पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पंजीकृत स्पीड पोस्ट द्वारा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 जून 2023 है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों की जानकारी, भर्ती नियमों एवं आवेदन प्रारूप जिले की वेबसाइट www.surajpur.nic.in पर उपलब्ध करा दी गई है तथा कार्यालय उपसंचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक, सूरजपुर के नोटिस बोर्ड में चस्पा की गई है। अंतिम मेरिट एवं चयन सूची हेतु समय-समय पर जिले की वेबसाइट का अवलोकन करते रहे। उपरोक्त नियुक्तियों, माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी.) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



महासमुन्द : 05/Jun/2023

🌐 CG Job Opportunity : डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन आमंत्रित🌐

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास जिला महासमुंद में सीधी भर्ती के माध्यम से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (कम्प्यूटर) के आरक्षित 01 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 जून 2023 है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरकर रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विभाग) महासमुंद के पर भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटल पर या जिले की बेवसाइट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 05/Jun/2023

🌐 ट्रेक्टर की बैटरी चोरी करने वाले 02 आरोपियों को जांजगीर पुलिस किया गिरफ्तार🌐

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राम जी साहू निवासी जांजगीर दिनांक 04,06,2023 को थाना जांजगीर अपने ट्रेक्टर को घर के सामने रखा था दोपहर 3-4 बजे के आसपास आरोपियों द्वारा ट्रेक्टर का बैटरी को निकाल रहे थे तभी प्रार्थी एवम उसके भाई देख लिया, जिसकी सूचना तत्काल थाना जांजगीर को दिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 367/2023 धारा 379, 34 भादवि किया गया। विविचना के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक एकसाइड कंपनी का बैटरी कीमती करीबन 14500 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। एवम आरोपियों को दिनांक 04,06,2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लोकेश केवट प्रधान आरक्षक जगदीश अजय जितेन सिंह परिहार आरक्षक सोमेश शर्मा Prashant Chandra का सराहनीय योगदान रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page