👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य शासन द्वारा राज्य में शैक्षणिक व्यवस्था को चाक-चौबंद करने विशेष पहल की गई है। राज्य स्तरीय अधिकारी जिलों में स्थित शैक्षणिक संस्थाओं का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। राज्य स्तरीय अधिकारी अपने प्रभार वाले जिले में 5 अगस्त तक शैक्षणिक संस्थाओं में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों और शासन की योजनाओं की आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मॉनिटरिंग करेंगे। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अधिकारियों को जिले का आबंटन किया है।

राज्य शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार अधिकारी अपने आबंटित जिले में नए शिक्षा सत्र में विशेष तौर पर शालाओं में शिक्षकों की अनुपस्थिति या विलंब से उपस्थिति, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, प्रार्थना सत्र का क्रियान्वयन, निर्धारित शैक्षणिक कलेण्डर अनुसार अध्यापन कार्य, बैगलेस डे का पालन, समय-सारिणी अनुसार शाला का संचालन, नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (सेजेस) का संचालन, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, सायकल की उपलब्धता सहित मध्यान्ह भोजन का नियमित क्रियान्वयन का मूल्यांकन कर इनका पालन सुनिश्चित करवाएंगे। शैक्षणिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

********Advertisement********

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय के अपर संचालक श्री जे.पी. रथ को कोरबा, उप संचालक श्री आशुतोष चावरे को दुर्ग, उप संचालक श्री राकेश पांडेय को दंतेवाड़ा, उप संचालक श्री करमन खटकर को बलौदाजार-भाटापारा, उप संचालक वित्त सुश्री श्रद्धा सुमन एक्का को रायपुर, सहायक संचालक श्री हरीश वरू को धमतरी, सहायक संचालक श्री महेश नायक को बेमेतरा, सहायक संचालक श्री बजरंग प्रजापति को जगदलपुर, सहायक संचालक श्री एम. रघुवंशी को कांकेर, सहायक संचालक श्री प्रवीण श्रीवास्तव को सरगुजा, सहायक संचालक श्री आर.के. त्रिपाठी को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सहायक संचालक श्री भौमराज कौशल को कोण्डागांव, सहायक संचालक श्री अमित तम्बोली को मुंगेली, सहायक संचालक श्री आर. के. तिवारी को महासमुंद, सहायक संचालक श्री दिनेश शर्मा को गरियाबंद, सहायक संचालक श्री ओम प्रकाश देवांगन को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले का प्रभार सौपा गया है।

इसी प्रकार समग्र शिक्षा अभियान के अपर संचालक श्री के.सी. काबरा को बिलासपुर, संयुक्त संचालक श्री संजीव श्रीवास्तव को जांजगीर-चांपा, सहायक संचालक श्री भूपेश फाये को नारायणपुर, सहायक संचालक श्री संजय शर्मा को बीजापुर, सहायक संचालक श्री अखिल रायजादा को राजनांदगांव, सहायक संचालक श्री अजय पिल्लै को सुकमा, सहायक संचालक श्रीमती सीमा गौराह को बालोद, सहायक संचालक श्री हेमंत पाटले को जशपुर, सहायक संचालक श्री ए.के. देशपाण्डे को बलरामपुर, सहायक संचालक श्रीमती पुष्पा निषाद को कवर्धा जिले की जिम्मेदारी सौपी गई है।

संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर डॉ. योगेश शिवहरे को सक्ती, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर की उप संचालक श्रीमती दिव्या लकड़ा को रायगढ़, उप संचालक श्रीमती पुष्पा किसपोट्टा को सारंगढ़-बिलाईगढ़, सहायक संचालक श्री वी.के. तिवारी को कोरिया, सहायक संचालक श्री कौस्तुभ चटर्जी को सूरजपुर, सहायक प्राध्यापक श्री सुशील राठौर को खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई और प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर श्री आर. के. वर्मा को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिले की शैक्षणिक संस्थान के आकस्मिक निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग का प्रभार सौपा गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कक्षा पहली से लेकर कक्षा 12वीं तक सभी बच्चों को पुस्तक के साथ कापियां निःशुल्क में दी जा रही है। लाखों पढ़ने वाले बच्चों को फ्री में कॉपियां देने की फैसले से गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार को बड़ी राहत राज्य सरकार ने दी है, वहीं कांग्रेस सरकार में अच्छी क्वालिटी की यूनिफॉर्म भी दिया जा रहा है, अभिभावक की परेशानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बहुत अच्छे से समझते हैं कि बेलगाम महंगाई में माता-पिता के लिए बच्चों को अच्छी-अच्छी शिक्षा देना बहुत बड़ी चुनौती होती है। बेलगाम महंगाई ने पूरा घर का बजट चौपट कर दिया है, पूरा वेतन तो दाल, आटा, चावल से सिलेंडर एवं दैनिक जीवन के आवश्यक वस्तु में खर्च हो जाता है तो बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसा कहां से लाएं।

नरेंद्र मोदी भाजपा की सरकार ने तो बच्चों के पढ़ने वाली कॉपी, किताब, जूता, पेन, रबड,़ पेंसिल सब में भारी भरकम टैक्स लगा दिया है जिसके कारण पहले जो कॉपी ₹20 में मिलती थी अब उनके कीमत ₹60 देकर खरीदना पड़ता है ऐसे ही पुस्तक जूता रबड़ पेंसिल के लिए भी 3 गुना पैसा खर्च करना पड़ता है। आज गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार को बच्चों को पढ़ाना एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई थी लेकिन जनता के साथ हाथ में लिए हाथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खड़े हुए हैं जितनी भी परेशानी आएगी सारी परेशानियों का समाधान के लिए भरसक प्रयास किया और परिणाम यह हुआ कि बच्चों को अंग्रेजी एवं हिंदी स्कूल के माध्यम से शिक्षा दिया जा रहा है जिसके कारण अभिभावक के साथ बच्चे भी बिना चिंता की पढ़ाई कर रहे हैं और अपने स्वर्णिम भविष्य का सपना देख रहे हैं।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि 15 साल रमन सिंह की सरकार में बच्चों को मिलने वाली स्कूल ड्रेस में भी भाजपा नेता कमीशन खा लेते थे जिनके कारण कोई स्कूल यूनिफार्म में क्वालिटी नहीं रहती थी और अभिभावक को बाजार में जाकर दोबारा यूनिफॉर्म खरीदना पड़ता था। अभिभावक का तो सरकारी स्कूलों से विश्वास ही उठ गया था लेकिन जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से स्कूल की शिक्षा की व्यवस्था देखकर अभिभावक को विश्वास हो गया है कि भूपेश है तो भरोसा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा कार्यालय में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की व्यवस्था और निमंत्रण पत्र में माता कौशल्या की धरा का उल्लेख होने पर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि यह भूपेश बघेल सरकार की सफलता है जो भाजपा 15 साल तक छत्तीसगढ़ की संस्कृति का विरोध करती थी आज वह भी जय छत्तीसगढ़ का नारा लगाने को मजबूर है। 15 साल के रमन भाजपा शासनकाल के दौरान छत्तीसगढ़ के संस्कृति, परंपरा, तीज, त्यौहार को कुचला गया था, माता कौशल्या को भुला दिया गया था। अस्तित्व पर संकट मंडराया तो भाजपा को माता कौशल्या और छत्तीसगढ़िया संस्कृति की याद आने लगी है, 15 साल तक भाजपा ने इधर झांका भी नहीं था।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आज भाजपा कार्यालय को छत्तीसगढ़िया संस्कृति से सजाना और छत्तीसगढ़ी व्यंजन की व्यवस्था करना रमन सरकार के दौरान जो छत्तीसगढियों का जो अपमान हुआ था उसको छत्तीसगढ़ की जनता भूली नहीं है। रमन सरकार के दौरान जब अमित शाह छत्तीसगढ़ आते थे तब उनके लिए नाश्ता में फाफड़ा और गुजराती व्यंजनों की व्यवस्था की जाती थी। आज भाजपा कार्यालय में अमित शाह के लिए छत्तीसगढ़ के व्यंजन ठेठरी खुरमी, चिल्ला, फरा सहित छत्तीसगढ़ी व्यंजन की व्यवस्था की जा रही है। अमित शाह भी छत्तीसगढ़ी व्यंजन पकवान खाने मजबूर हुए हैं, यह भूपेश बघेल सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ियावाद को बढ़ाने की गई काम का नतीजा है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ महतारी का मान बढ़ाया है, देश में गौरव बढ़ा है। छत्तीसगढ़ की बेटी माता कौशल्या, भांचा श्री राम की सेवा की गई है और छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, परंपरा, तीज, त्यौहार, खान-पान, रहन-सहन, बोली भाखा को सँवारने का जो काम किया है आज प्रदेश का हर वर्ग इसे खुद को गौरवान्वित महसूस करता है।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 साल के रमन भाजपा शासनकाल के दौरान बोरे बासी खाने वाले को छत्तीसगढ़ी में बात करने वाले, गले में गमछा डाल कर भाजपा कार्यालय जाने वालों को हीन भावना से देखा जाता था, उसका तिरस्कार होता था, आज भूपेश बघेल की सरकार में छत्तीसगढ़ से लेकर देश के हर कोने में यहां तक विदेशों में भी छत्तीसगढ़ी बोली भाषा में बात किया जाता है, बोरे बासी खाया जाता है, यहां की संस्कृति, परंपरा, तीज, त्यौहार को मनाया जाता है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार मुख्यमंत्री निवास में तीजा, पोरा, हरेली, गोवर्धन पूजा, त्यौहार का आयोजन करती है। विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव मनाती है। कर्मा जयंती की छुट्टी दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गेड़ी चढ़ते हैं, भंवरा चलाते हैं, रैचुली झूलते हैं, पुन्नी स्नान करते है, छत्तीसगढियाँ ओलंपिक का आयोजन करती है तब यही भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ी खेलकूद का मजाक उड़ाते थे। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति जब प्रदेश भर में लगाया गया तब भी भाजपा के नेता सवाल उठाते थे और यही भाजपा के प्रभारी कहते हैं कि हम छत्तीसगढ़ियावाद की बात नहीं करेंगे। आज भाजपा को अपने कार्यालय में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को उकेरने के लिये मजबूर होना पड़ा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अकलतरा इलाके अंधियारी पाठ प्राथमिक शाला स्कुल में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब यहाँ स्कुल में कार्य कर रहे महिला सफाई कर्मचारी पर चाकू से हमला कर आरोपी फरार हो गया। इधरस्कूल परिसर में महिला सफाईकर्मी से चाकूबाजी मामले में नाराजगी नजर आ रही है। आक्रोशित महिलाएं धरने पर बैठक गयी। वहीं घटना के आरोपी विजय यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। महिलाओं ने शास्त्री चौक पर धरना प्रदर्शन किया।

जानकारी के मुताबिक ये हमला उस वक्त हुआ जब महिला सफाई कर्मचारी पूर्णिमा देवांगन स्कुल परिसर में अपना काम कर रही थी। उसी दौरान आरोपी आया और सफाई कर्मचारी महिला से विवाद करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गया।जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी,जिन्हें उपचार के अकलतरा अस्पातल में भर्ती कराया गया था। जहाँ से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

महिला पर चाकू से हमला कर फरार होने वाले आरोपी महिला का दूसरा पति बताए जा रहे है। चाकूबाजी का ये पुरा मामला अकलतरा थाना इलाके के अंधियारी पाठ प्राथमिक स्कुल का है। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं मामले की जांच शुरु कर आरोपी की तलाश कर रही है।

********Advertisement********

इधर, स्कूल परिसर में महिला सफाईकर्मी से चाकूबाजी मामले में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बयान जारी किया है। उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा उजागर हुआ है। कांग्रेस राज में प्रशासन का राजनीतीकरण और राजनीति का अपराधीकरण हो गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


खरसिया मार्ग नेशनल हाईवे- 49 पर शनिवार को मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने उसकी प्रेमिका और दूसरे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने अपने प्रेमी से पीछा छुड़ाने के लिए पुराने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। युवक का शव नेशनल हाईवे के किनारे एक खेत में संदिग्ध हालत में मिला था।

जानकारी के मुताबिक, मनीष कुमार पंडा उर्फ पप्पू (35 वर्ष) गढ़उमरिया का रहने वाला था। उसका शव NH- 49 पर अमलीभौना रोड किनारे 1 जुलाई को खेत में मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसकी शिनाख्त शिवम मोटर्स में कैशियर के पद पर काम करने वाले मनीष कुमार पंडा के रूप में हुई थी।इसके बाद पुलिस, साइबर सेल, FSL और डॉग स्क्वॉड ने जांच शुरू की थी। साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम CCTV फुटेज की जांच के लिए, एक टीम फॉरेंसिक अधिकारियों की मदद से सबूत जुटाने और एक टीम टेक्निकल एनालिसिस के लिए लगाई गई। इस बीच अगले दिन 1 जुलाई को उसका शव खेत में संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। घटनास्थल को एक्सीडेंटल स्पॉट जैसा दिखाने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को शव का बारीकी से जायजा लेने पर युवक की हत्या का संदेह था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।

ऐसे मिली गर्लफ्रेंड की जानकारी

पुलिस के शक की पुष्टि पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने कर दी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने मृतक मनीष के ऑफिस और जान-पहचान वालों से पूछताछ की। जांच में पुलिस को कबीर चौक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली सरिता पटेल से मनीष पंडा के प्रेम संबंध होने की जानकारी मिली। सरिता और मनीष दोनों एक साथ पहले काम करते थे। पुलिस ने सरिता को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की। शुरुआत में तो उसने 30 जून को मनीष पंडा से मिलने की बात से साफ इनकार कर दिया, लेकिन जब पुलिस ने उसे CCTV फुटेज दिखाकर पूछताछ शुरू की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी युवती ने बताया कि शिवम मोटर्स में वो मनीष के साथ काम करती थी। इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गई। उनके प्रेम संबंध की जानकारी मनीष की पत्नी को हो गई, जिससे खूब विवाद हुआ।

इधर मनीष उस पर भी पत्नी की तरह हक जताने लगा था, जिससे उसने उससे दूरी बनानी शुरू की, लेकिन वो मान नहीं रहा था। इसके बाद उसने अपने पुराने प्रेमी महेंद्र पटेल के साथ मिलकर युवक की हत्या का प्लान बनाया। 30 जून को युवती ने पहले मनीष को वॉट्सऐप कॉल कर अपने घर के पास कबीर चौक पर मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद उसके साथ बाइक पर बैठकर ट्रांसपोर्ट नगर नेशनल हाईवे- 49 की ओर जाने लगी।

********Advertisement********

प्लान के मुताबिक रास्ते में महेंद्र पटेल अपनी कार में मिला। रास्ते में मनीष पंडा मोटरसाइकिल खड़ी कर उनके साथ कार में बैठ गया और तीनों मुख्य सड़क से उतरकर जिंदल सीमेंट प्लांट के पीछे कच्ची सड़क की ओर जाकर एक स्थान पर रुक गए। यहां सरिता और मनीष के बीच कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसके बाद सरिता और महेंद्र पटेल ने मिलकर कार में रखे जैक पाना और रॉड से मनीष के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद कार में शव रखकर उसे उसकी मोटरसाइकिल के पास लाकर छोड़ दिया।युवती के जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने फरार आरोपी महेंद्र पटेल को ग्राम धनागर के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के घर से घटना में इस्तेमाल कार, आरोपियों के पहने कपड़े-जूते जब्त कर लिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देश पर जिला रायगढ़ के सभी लंबित गंभीर प्रकरणों जिनमें गिरफ्तारियां नहीं हुई है उनकी समीक्षा कर लगातार आरोपियों की पतासाजी हेतु अभियान चलाया जा है । इसी क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा स्पंज आयरन चोरी मामले के मुख्य आरोपी ट्रक ड्रायवर मिलन दास महंत पिता आरती दास महंत 40 साल निवासी पण्डरीपानी थाना खरसिया हाल मुकाम मिटठूमुडा कृष्णानगर थाना जूटमिल को आज मुखबिर सूचना पर छातामुड़ा चौक पर हिरासत में लिया गया है ।

आरोपी ट्रक के ड्रायवर मिलन दास महंत ने दिनांक 15/08/2022 को इण्ड सिनर्जी महापल्ली से 14 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 13 एलए 9199 में स्पंज आयरन लोड कर मां मणी आयरन स्टील कम्पनी पूंजीपथरा ले जाते वक्त उर्दना के आगे 18 नाला के पास दो आरोपी- अनिकुली सलम, बाबू शेख, रिपोश शेख, शनिउल्ल शेख के साथ सांठगांठ कर गाडी में लोड 4.260 मीट्रीक टन स्पंज आयरन कीमती 1,75,000/ रूपये की चोरी कर रहे थे । ट्रांसपोर्ट कंपनी के स्टाफ को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे । तब मिलन दास वहां से फरार हो गया था । ट्रांसपोटर आत्माराम यादव द्वारा थाना कोतवाली में दिये गये आवेदन पर 16 अगस्त 2022 को आरोपियों पर धारा 381,34 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दरम्यान आरोपियों से चोरी स्पंज आयरन की जप्ती कर आरोपी अनिकुल इस्लाम, रिपोन शेख , शनीउल शेख गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था ।

********Advertisement********

मुख्य आरोपी ट्रक ड्रायवर मिलन दास महंत की गिरफ्तारी के लिये कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के स्थायी एवं वर्तमान पते पर दबिश देकर गिरफ्तारी का प्रयास किया गया था जिसके फरार होने पर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मुखबिरी तैयार की गई थी । साथ ही पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी या सहयोग करने वाले के लिये 5,000 रूपये का ईनाम उद्घोषणा जारी किया गया था । काफी दिनों से लुक-छिप रहे आरोपी को आज मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा छातामुड़ा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया, आरोपी ने घटना दिनांक को आरोपियों के साथ मिलकर ट्रक में लोड स्पंज आयरन की चोरी की बात बताया है जिसे चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । फरार आरोपी की पतासाजी में टीआई कोतवाली शनिप रात्रे, सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 5th July 2023

महासमुन्द : 05/Jul/2023

🌐 हॉस्पिटैलिटी (गेस्ट शिप) एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई🌐

अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक/युवतियों के लिए ‘‘हॉस्पिटैलिटी (गेस्ट शिप) एवं होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण‘‘ योजनांतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिये हॉस्पिटैलिटी (गेस्ट शिप) एवं होटल मैनेजमेंट में कैरियर बनाने की आकांक्षा रखने वाले प्रदेश के युवक/युवतियों से 20 जुलाई 2023 शाम 05ः00 बजे तक पुनः आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम तथा शर्ते विभागी की वेबसाइट http://tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक द्वारा

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोंडागांव : 05/Jul/2023

🌐 मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत आवेदन 15 जुलाई तक🌐

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस योजना के तहत शिक्षित युवक-युवतियों को विनिर्माण उद्यम हेतु रू. 25 लाख, सेवा हेतु रू. 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु रू. 2 लाख का ऋण बैंकों के माध्यम से दिया जाएगा। इसके लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी तथा न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के पुरूष आवेदक की आयु आवेदन दिनांक को 18 से 35 वर्ष के मध्य तथा शेष वर्ग हेतु अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदक की वार्षिक आय रू. 3 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोंडागांव : 05/Jul/2023

🌐 तीरंदाजी अकादमी में प्रवेश हेतु चयन 09 जुलाई को🌐

संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गैर आवासीय एवं आवासीय तीरंदाजी अकादमी रायपुर एवं एक्सीलेन्स सेंटर एवं अकादमी बिलासपुर में तीरंदाजी खेल में खिलाड़ियों को चिन्हित कर प्रवेश देने के अनुक्रम में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में ओपन टैलेन्ट सर्च आयोजित कर स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचान कर अकादमियों के लिए चिन्हित करने हेतु समिति का गठन किया गया है। यह समिति 09 जुलाई 2023 को प्रातः 10.00 बजे से प्री मैट्रिक बालक छात्रावास कोण्डागांव के तीरंदाजी मैदान में 12 से 16 वर्ष आयु के बालक एवं बालिकाओं का चयन अकादमी हेतु करेंगे। इस हेतु इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला कोण्डागांव में सम्पर्क कर

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




मुंगेली : 05/Jul/2023

🌐 शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु कलेक्टर ने एलईडी वैन को दिखाई हरी झंडी🌐

शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन को कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि राज्य शासन के निर्देशानुसार एलईडी वैन के माध्यम से जिले के सभी विकासखण्डों के अंतर्गत बड़े हाट बाजारों और चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कलेक्टर ने जिले के अधिक से अधिक आमजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाने की अपील की है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री डी.एस.राजपूत, जिला जनसंपर्क विभाग के सहायक सूचना अधिकारी श्री एस आर चंद्राकर सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद थे

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 05/Jul/2023

🌐 प्रदेश में 10 अगस्त को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस🌐

प्रदेश में आगामी 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। राज्य के सात जिलों दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, जांजगीर-चाँपा, सक्ती, मुंगेली और महासमुंद में 10 अगस्त से 17 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम (MDA) का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्लै ने आज मंत्रालय में राज्य स्तरीय संचालन समिति (State Level Steering Committee) की बैठक लेकर दोनों अभियानों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में मौजूद स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को दोनों अभियानों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को कहा।

राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक में दोनों अभियानों की रूपरेखा और प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री भोसकर विलास संदिपान, स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक डॉ. वी.आर. भगत और डॉ. महेंद्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, गैर-सरकारी संगठन (NGO) एविडेंस एक्शन तथा अन्य संस्थाओं के अधिकारी मौजूद थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोरिया : 05/Jul/2023

🌐 राज्यपाल ने कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्ति हेतु चयन समिति का गठन किया🌐

राज्यपाल सह कुलाधिपति श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय अधिनियम, 2011 (क्रमांक 21 सन् 2011) के धारा-9 के उप धारा (2) में निहित प्रावधान अंतर्गत दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग में कुलपति नियुक्ति हेतु पेेनल अनुशंसित करने हेतु समिति का गठन किया है। राजभवन सचिवालय से जारी अधिसूचना के अनुसार डॉ. बीजायान्द सिंह समिति केे अध्यक्ष होंगे एवं डॉ. अय्याज एफ. तंबोली विशेष सचिव, छ.ग. शासन,कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग और डॉ.सी.एस. प्रसाद पूर्व अस्सिटेंट डायरेक्टर जनरल (ICAR) उक्त समिति में सदस्य रहेंगे। यह समिति अधिसूचना प्रसारित होने की तिथि से छः सप्ताह के अंदर न्यूनतम तीन व्यक्तियों का पेनल कुलाधिपति को प्रस्तुत करेगी। इस संबंध में आज राजभवन सचिवालय से अधिसूचना जारी की गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोरिया : 05/Jul/2023

🌐 तहसीलदार के बाद अब पटवारी पर गिरी गाज🌐

जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। तहसीलदार के निलंबन के बाद अब पटवारी को भी सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित पटवारी का नाम मोहम्मद शब्बीर है। ये करवाई एसडीएम अंकिता सोम ने की है। पटवारी शब्बीर मोहम्मद पर शासकीय भूमि को निजी भूमि में परिवर्तित करने का आरोप लगा था।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 05/Jul/2023

🌐 PRSU ने रद्द की सेमेस्टर परीक्षा, 7 जुलाई की जगह🌐

7 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे है. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाएं रद्द कर दी है. इसी के साथ यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ा दिया है.बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं. उनके दौरे के दिन ही पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं थी. जिसे देखते हुए 7 जुलाई को आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाकर 18 जुलाई कर दी है. इस संबंध में समय सारणी जारी कर दी गई है.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




दुर्ग : 05/Jul/2023

🌐 शिवनाथ नदी में डूबे युवक की लाश बरामद, एनीकेट पार करते समय बाइक समेत बहा था 🌐

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शिवनाथ नदी में एक युवक कोटनी एनीकेट पार करते समय नदी में बह गया था। एसडीआरएफ और गोताखोरो की टीम ने 27 घंटे बाद मंगलवार को युवक का शव नदी से बरामद किया है। एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार से उसकी तलाश कर रही थी। इस दौरान बाइक मिल गई थी, लेकिन युवक का पता नहीं चल रहा था।मौके पर एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों की टीम ने तीन घंटे से अधिक समय तक नदी में रेस्क्यू आपरेशन चलाया, लेकिन बाइक सवार का पता नहीं चला। काफी देर के बाद गोताखोरों को बाइक मिली। सोमवार को रात होने के चलते एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन को बंद कर दिया था। मंगलवार सुबह से टीम ने नदी में फिर तलाशी अभियान शुरू किया। लेकिन उसे मृतक की लाश शाम करीब छह बजे के आसपास नदी के भीतर पत्थर में अटकी मिली। एसडीआरएफ की तलाशी अभियान के दौरान मृतक की पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कांकेर : 05/Jul/2023

🌐 शादीशुदा होते हुए लड़की से प्रेम संबंध रखने पर युवक की चाक़ू गोदकर हत्या🌐

जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 8 बजे चारामा क्षेत्र के भोथा गांव का रहने वाला युवक उमेश बघेल (28 वर्ष) अटल चौक के पास खड़ा था, तभी आरोपी लकेश्वर निषाद वहां पहुंचा और उसने उमेश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। अचानक हुए हमले से उमेश बुरी तरह से घायल हो गया और मौके पर ही गिर पड़ा। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।हत्याकांड के चश्मदीद कुछ ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू की। ग्रामीणों ने आरोपी लकेश्वर निषाद के बारे में पुलिस को बताया, जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उसका लोकेशन ट्रेस कर उसे 2 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




कोंडागांव : 05/Jul/2023

🌐 बारिश के बीच बाइक में अचानक लगी आग, बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान🌐

कोंडागांव में बारिश के बीच चलती मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। मोटरसाइकिल में आग लगते ही बाइक सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह घटना कोंडागांव नगर के कलेक्ट्रेट चौक रायपुर नाका का है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नगर में बारिश हो रही थी, इसी दौरान कलेक्ट्रेट चौक के पास से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई।मोटरसाइकिल पर सवार युवक कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद घटनास्‍थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आग की लपटों से मोटरसाइकिल धू-धू कर जलने लगी थी। मोटरसाइकिल चालक व स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




जांजगीर-चांपा : 05/Jul/2023

🌐 अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरूद्ध मुलमुला पुलिस की कार्यवाही🌐

मुखबीर द्वारा सूचना मिला की ग्राम नरियरा में सतीश कुमार घृतलहरे उर्फ गोलू के द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है, मौके पर जाकर घेरा बंदी कर आरोपी सतीश कुमार घृतलहरे उर्फ गोलू उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम नरियरा को पकड़े, उसके अधिपत्य से अवैध कच्ची महुआ शराब जरीकेंन में रखे 70 लीटर को विधिवत बरामद कर जप्त की गई है। आरोपी सतीश कुमार घृतलहरे उर्फ गोलू उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम नरियरा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 05,07,2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष शर्मा, Asi कपिल राम साहू, प्रधान आरक्षक रेमन सिंह राजपूत, आरक्षक आर. राजा जयप्रकाश रात्रे, राजेंद्र राठौर लकेश्वर खुटे, महिला आरक्षक दिल्ली बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 05/Jul/2023

🌐 यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर की जा रही लगातार मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही🌐

सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा लगातार मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 43 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई जिसमें नम्बर प्लेट अस्पष्ट होने से 05 प्रकरण में 1500, अवैधानिक रूप से नो पार्किंग में खड़ी किये गए 18 वाहन के चालकों से 5400 रूपए, वाहन में रिफ्लेक्टर ग्लास नही होने से 16 प्रकरण में 4800 रुपये, वाहन का हेडलाइट आधा काला नही करने से 04 प्रकरण में 1200 रुपये समन शुल्क लिया गया। साथ ही वाहन चालको को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने, अपने वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगाने एवं नों पार्किंग में वाहन खड़ी नहीं करने एवं मो.सा. में तीन सवारी नहीं चलने हेतु समझाईस दी जा रही है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेरला : 05/Jul/2023

🌐 बेरला में विधायक छाबड़ा ने युवा चौपाल को संबोधित किया🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र बेरला नगर में बेमेतरा विधानसभा के युवक कांग्रेस के द्वारा अयोजित विधानसभा स्तरीय युवा चौपाल कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को संबोधित किया,अपने सम्बोधन में अपने राजनीतिक अनुभव साझा किया छात्र राजनीति से विधायक तक के सफर की चर्चा किया और आप को चुनाव के लिए अभी कमर कस कर अपने अपने मतदान केन्द्र को मजबूत कर पुनः विजय श्री दिलवाये ,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 05/Jul/2023

🌐 एसडीएम सुरूचि सिंह के आदेश पर पेट्रोल पंप को सील किया गया🌐

एसडीएम सुरुचि सिंह आईएएस के द्वारा ग्राम झालम में संचालित पेट्रोल पंप को सील किया गया, पंप संचालक अभिषेक तिवारी के द्वारा पेट्रोल पंप लगाये जाने के लिये भूमि डायवर्सन कराया गया था विगत तीन वर्ष से डायवर्सन प्रीमियम राशि जमा नही किया जा रहा था,उन्हे इस बाबत कई बार नोटिस भी जारी किया गया है संचालक के द्वारा संतोष जनक नोटिस का नहीं दिया गया इस वजह से आज एसडीएम सुरूचि सिंह राजस्व अमला के साथ झालम पंहुच कर पेट्रोल पंप को तत्काल प्रभाव से सील कराया गया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page