detail news only from Chhattishgarh ,dated: 5 September 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य में राजभवन के दरबार हॉल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम शामिल हुए। शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 60 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमे से 56 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 56 शिक्षिकों में से प्रत्येक को 21-21 हजार रूपए की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रदेश के महान विभूतियों की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रत्येक शिक्षक को 50-50 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र दिए गए।



राज्य स्मृति पुरस्कार

शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के 04 महान साहित्यिक विभूतियों के नाम पर 04 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। इनमें रायपुर जिले के जेल शिक्षक श्री नेतराम नाकतोड़े को ’’डॉ. मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरस्कार’’, कांकेर जिले की व्याख्याता श्रीमती मीरा आर्ची चौहान को ’’श्री गजानन्द माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार’’, कोरबा जिले के व्याख्याता एलबी श्री राकेश टंडन को ’’डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार’’ और महासमुंद जिले के शिक्षक एलबी श्री हेमंत कुमार खुटे को ’’डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्मृति पुरस्कार’’ प्रदान किया गया।

********Advertisement********



राज्य शिक्षक पुरस्कार-2021





राज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2021 से सम्मानित होने वाले 56 शिक्षकों में से कांकेर जिले की प्रधान अध्यापक सुश्री नंदिनी प्रभा बाजपेई और व्याख्याता श्री रामप्रसाद नेताम, नारायणपुर जिले के प्राचार्य श्री मनोज कुमार बांगड़े और सहायक शिक्षक एल.बी. श्रीमती रंजीता नाग, जगदलपुर जिले की व्याख्याता श्रीमती पूर्णिमा सरोज और व्याख्याता श्रीमती माधुरी कुशवाहा, दंतेवाड़ा जिले की व्याख्याता श्रीमती टी. विजय लक्ष्मी और व्याख्याता श्री राकेश कुमार मिश्र, कोण्डागांव जिले की सहायक शिक्षक एल.बी. श्रीमती मधु तिवारी और व्याख्याता श्री राजेश पांडेय, बीजापुर जिले के व्याख्याता श्री लम्बाड़ी धनंजय और व्याख्याता एल.बी. श्री मोहन लाल निषाद, बालोद जिले के व्याख्याता एल.बी. श्री भूपेश्वरनाथ योगी और व्याख्याता एल.बी. श्री रघुनंदन गंगबोईर, राजनांदगांव जिले के व्याख्याता एल.बी. श्री बसंत कुमार यादव और शिक्षक एल.बी. श्रीमती इंदिरा चंद्रवंशी, दुर्ग जिले की शिक्षक श्रीमती प्रज्ञा सिंह और शिक्षक श्रीमती रश्मि नामदेव, कबीरधाम जिले के व्याख्याता एल.बी. श्री तुलसराम चंद्राकर और व्याख्याता श्री मनहरण लाल तुर्केले, बेमेतरा जिले के व्याख्याता एल.बी. श्री विकेंश कुमार यादव और शिक्षक एल.बी. श्री आनंद कुमार ताम्रकार, महासमुंद जिले के सहायक शिक्षक श्री भोजराज और उ.व.शि.एल.बी. श्री खेमराज साहू, गरियाबंद जिले के शिक्षक श्री कमलकिशोर ताम्रकर और सहायक शिक्षक एल.बी. श्री भागचंद चतुर्वेदी, रायपुर जिले की व्याख्याता डॉ. मीना शर्मा और व्याख्याता श्री सुनील नायक, धमतरी जिले की व्याख्याता श्रीमती मंजूषा साहू और सहायक शिक्षक एल.बी. श्री छगन लाल साहू, बलौदाबाजार जिले के सहायक शिक्षक एल.बी. श्री महेत्तर लाल देवांगन और प्रधान पाठक श्री जान्तीलाल कुर्रे, जांजगीर-चांपा जिले के व्याख्याता एल.बी. श्री कुंज किशोर और सहायक शिक्षक एल.बी. श्रीमती अर्चना शर्मा का नाम शामिल है।

इसी प्रकार मुंगेली जिले की शिक्षक एल.बी. श्रीमती स्वाती पांडेय और सहायक शिक्षक एल.बी. श्री भरत लाल साहू, रायगढ़ जिले के प्रधान पाठक श्री आशीष रंगारी और व्याख्याता श्रीमती रश्मि वर्मा, बिलासपुर जिले की सहायक शिक्षक एल.बी. श्रीमती ज्योति पांडेय और सहायक शिक्षक एल.बी. श्री बलदाऊ सिंह कश्यप, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के सहायक शिक्षक एल.बी. श्री जगदीश आदिले और प्राचार्य श्री गोपाल दास गुप्ता, कोरबा जिले के सहायक शिक्षक एल.बी. श्री नोहर चंद्रा और प्राचार्य श्री बीरभद्र सिंह पैकरा, शिक्षा जिला सक्ती की शिक्षक एल.बी. श्रीमती प्रतिभा यादव और सहायक शिक्षक एल.बी. श्री पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप, जशपुर जिले के व्याख्याता श्री सुभाषचंद्र वर्मा और व्याख्याता एल.बी. श्री डमरूधर स्वर्णकार, कोरिया जिले के व्याख्याता एल.बी. श्री चेतनारायण कश्यप और शिक्षक एल.बी. श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव, सूरजपुर जिले की सहायक शिक्षक एल.बी. श्रीमती मीना राजवाड़े और प्रधान पाठक श्री मेराजुद्दीन खान, सरगुजा जिले की शिक्षक एल.बी. श्रीमती अनिता तिवारी और व्याख्याता श्रीमती दीपलता देशमुख, बलरामपुर जिले के व्याख्याता एल.बी. श्री अरबिन्द कुमार गुप्ता तथा व्याख्याता एल.बी. श्री यूधन प्रसाद जायसवाल का नाम शामिल है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिक्षक दिवस पर छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राओं के हित में बड़े फैसले लिए हैं। राज्य में छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने के लिए सभी स्कूलों में अब सप्ताह में एक दिन छत्तीसगढ़ी और आदिवासी बोली की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए शैक्षणिक सामग्री भी तैयार की जा रही है। बस्तर एवं सरगुजा क्षेत्रों में वहां की स्थानीय आदिवासी बोलियों के अनुसार एवं शेष क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी भाषा में पाठ्य सामग्री तैयार की जा रही है। सप्ताह में एक दिन छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई से स्थानीय भाषा को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों में पढ़ाई के प्रति लगाव उत्पन्न होगा।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि भारत की संस्कृति एवं परंपरा को बढ़ावा देने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संस्कृत विषय की भी पढ़ाई होगी।

इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा को भी मुख्यमंत्री ने अनिवार्य करने की बात कही है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा है कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो बालक का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास करे और इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नवाचार को अपना रही है।

********Advertisement********

सप्ताह में एक दिन स्कूलों में छत्तीसगढ़ी बोली को रहेगा समर्पित

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संस्कृत विषय की भी होगी पढ़ाई

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों मे अनिवार्य रूप से कंप्यूटर शिक्षा को दिया जाएगा बढ़ावा

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज यहां श्री गुजराती शिक्षण संघ देवेन्द्र नगर में अशासकीय स्कूलों के 156 शिक्षकों को शाल, श्रीफल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन फेडरेशन ऑफ ऐजुकेशनल सोसायटीज् और अशासकीय प्राचार्य मंच द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉ. महंत रामसुंदर दास ने की।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने सम्मानित होने वाले सभी शिक्षकों का शिक्षक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों के जीवन को संवारने में गुरू की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्वामी विवेकानंद के जीवन में उनके गुरू रामकृष्ण परमहंस का विशेष योगदान था। कबीर ने अपने गुरु रामानंद से राम-नाम का महत्व जाना। उन्होंने कहा कि गुरु की भूमिका हमारे जीवन में महत्वपूर्ण होती है। गुरु के प्रति आस्था, सम्मान, विश्वास रखने से सदैव सफलता की प्राप्ति होती है। गुरु न केवल शिक्षा प्राप्त करते हैं, अपितु जीवन के प्रत्येक क्षण संषर्घ करना सिखाते हैं। शिक्षक किसी बच्चे के लिए रास्ता नहीं बनाता, बल्कि उसे रास्ता बनाना सिखाता है।

कार्यक्रम को राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉ. महंत रामसुंदर दास, फेडरेशन के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री अशोक पटेल, महासचिव श्री अरविंद शर्मा, सचिव श्री शरद दुबे, अशासकीय प्राचार्य मंच के अध्यक्ष श्री अशोक दुबे, गुजराती शिक्षण संघ के पदाधिकारी सहित अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई शिक्षा नीति के अनुसार खेल खेल में बच्चों के सीखने और समझने की क्षमता को विकसित करने के लिए अपने निवास कार्यालय में आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश में बालवाड़ी योजना का शुभारंभ किया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बालवाड़ी योजना पांच से छः वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए शुरू की गई है। 'जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा के गाड़ी' की थीम के साथ मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की मौजूदगी में इस योजना की शुरूआत की है। बालवाड़ी योजना के माध्यम से बच्चे सीखने के लिए प्रोत्साहित होंगे और उन्हें स्कूल के माहौल के लिए तैयार किया जा सकेगा। बच्चों के लिए हर बालवाड़ी में आंगनबाड़ी सहायिका के अतिरिक्त संबद्ध प्राथमिक शाला के एक सहायक शिक्षक की भी तैनाती की जाएगी और इसके लिए सहायक शिक्षक को हर माह 500 रुपए का अतिरिक्त मानदेय भी प्रदान किया जाएगा।

बच्चों को खेल-खेल में एवं रोचक तरीके से अध्यापन कार्य कराने के लिए आंगनबाड़ी सहायिका एवं शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। प्रत्येक बालवाड़ी के लिए बच्चों के अनुकूल फर्नीचर, खेल सामग्री एवं प्रिंटरीच रंग-रोगन के लिए 01 लाख रुपए की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। इस वर्ष 5173 बालवाड़ियां प्रारंभ की गई हैं और आने वाले वर्षों में राज्य के सभी क्षेत्रों में चरणबद्ध रूप से बालवाड़ियां खोली जाएंगी।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वैज्ञानिकों ने अपने अनुसंधान में पाया है कि मनुष्य के मस्तिष्क का 85 प्रतिशत विकास बाल्य अवस्था में ही हो जाता है। एक बच्चा अपने प्रारंभिक वर्षों में जो सीखता है, वही चीजें स्कूल में और आगे जीवन में उसकी मदद करती हैं। शिक्षण की शुरुआत तभी हो जानी चाहिए, जब बच्चों का मस्तिष्क तैयार हो रहा हो।

********Advertisement********

योजना के शुभारंभ के अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि बालवाड़ी योजना का उद्देश्य बच्चों के मानसिक,सामाजिक,मनोवैज्ञानिक एवं संज्ञानात्मक विकास करने एक लिए एक शिक्षण-सेतु के तौर पर कार्य करेगी ताकि 05 से 06 वर्ष की उम्र में जब बच्चे पहली कक्षा में जाएं तो वह उसके लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हों।

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री आलोक शुक्ला ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि इस वर्ष 5173 बालवाड़ियां प्रारंभ की गई हैं और आने वाले वर्षों में राज्य के सभी क्षेत्रों में चरणबद्ध रूप से बालवाड़ियां खोली जाएंगी।

इस अवसर पर कृषि, जल संसाधन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविंद्र चौबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा , प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ आलोक शुक्ला, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह,सचिव स्कूल शिक्षा डॉ एस भारती दासन, विशेष सचिव कृषि डॉ.अयाज़ तंबोली,समग्र शिक्षा प्रबंध संचालक श्री नरेन्द्र दुग्गा एवम् अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता में आज शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, बिलासपुर की स्वशासी कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई। पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में आयोजित बैठक में समिति की पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन के साथ ही 31 मार्च 2022 तक महाविद्यालय द्वारा किए गए व्यय का अनुमोदन किया गया। स्वशासी कार्यकारिणी समिति की बैठक में महाविद्यालय के सेमीनार कक्ष एवं डिजिटल लाइब्रेरी के लिए ए.सी. खरीदने के लिए मंजूरी प्रदान की गई। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर., संचालक आयुष श्री पी. दयानंद और बिलासपुर शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रक्षपाल गुप्ता सहित स्वशासी कार्यकारिणी समिति के अन्य सदस्य भी बैठक में मौजूद थे।


********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने प्रदेश के सभी जिलों और शासकीय मेडिकल कॉलेजों में 2 अक्टूबर तक सिकलसेल जांच एवं परामर्श केंद्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं। आज पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में छत्तीसगढ़ सिकलसेल संस्थान के संचालक मंडल की बैठक में उन्होंने ये निर्देश दिए। उन्होंने इन केंद्रों में काम करने वाले स्टॉफ को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने वॉक-इन-इंटरव्यु के माध्यम से इसके लिए डॉक्टरों की भर्ती करने के भी निर्देश दिए।



स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने राज्य सिकलसेल संस्थान के संचालक मंडल की 9वीं बैठक में पहुंचविहीन आदिवासी जिलों में सिकलसेल के मरीजों की प्राथमिकता से स्क्रीनिंग करते हुए पीड़ितों के परिवार के सभी लोगों की स्क्रीनिंग करने कहा। बैठक में सिकलसेल संस्थान में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के तीन पदों, क्लर्क-कम-कम्प्यूटर ऑपरेटर के पांच पदों और रेसीडेंट डॉक्टर के पांच पदों पर भर्ती के लिए अनुमति प्रदान की गई। स्वास्थ्य मंत्री ने संचालक मंडल की बैठक हर छह माह में आयोजित करने के निर्देश दिए।



********Advertisement********

स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर., आयुक्त डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए.के. चन्द्राकर, स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री भीम सिंह, आयुष के संचालक श्री पी. दयानंद, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री विलास संदीपन भोसकर, चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. विष्णु दत्त, सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक श्री अभिजीत सिंह, पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया, राज्य सिकलसेल संस्थान की महानिदेशक डॉ. उषा जोशी और संचालक मंडल के सदस्य डॉ. ए.टी.के. दाबके सहित अन्य सदस्य भी बैठक में मौजूद थे।



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ सरकार और तीन केंद्रीय संस्थानों ने बीते कुछ सालों में प्रदेश के 200 स्थानों में सर्वे किया. इसमें काफी मात्रा में खनिज मिला है. सर्वे रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में अपार सोने का भंडार मिला है. इसके साथ ही 108 क्षेत्रों में खनिज की पुष्टि हुई है. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर हीरा, सोना, लीथियम और टिन सहित 10 से अधिक धातुओं के बड़े भंडार मिले हैं. छत्तीसगढ़ में हीरे के पुराने चिन्हित क्षेत्र गरियाबंद के अलावा महासमुंद, जशपुर और जांजगीर-चांपा में अलग-अलग जगह हीरे की मौजूदगी प्रमाणित हुई है. इसके साथ ही सोने के छोटे-बड़े भंडार महासमुंद और जशपुर के अलावा कांकेर में मिले हैं.

प्रदेश में इतने मात्रा में खनिज और धातुओं का मिलना छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर है. इससे प्रदेश में आने वाले समय में राजस्व में बढ़ोत्तरी होगा. इससे प्रदेश के विकास में पंख लग जाएंगे. इस तरह से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार होगा. सोने के छोटे-बड़े भंडारों का महासमुंद और जशपुर के अलावा कांकेर में भी पता चला है. सुकमा में लीथियम के भंडार की पुष्टि की गई है. इससे सरकारी तौर पर नई उम्मीद जगाई है, क्योंकि लीथियम का इस्तेमाल अभी मोबाइल तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बैटरियों में हो रहा है. आने वाले समय में प्रदेश को इसका काफी फायदा मिल सकता है.

********Advertisement********

प्रदेश के 53 विकासखंड में चालू वित्तीय साल में ही खनन के टेंडर या तो जारी कर दिए गए, या फिर होने वाले हैं. इनमें से 10 विकासखंड के लिए नोटिस इंवाइटिंग टेंडर भी जारी हो गए हैं. डायरेक्टर ऑफ जियोलॉजी एंड मांइनिंग छत्तीसगढ़ और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार 108 में से कई स्थानों पर जल्द खनन शुरू होगा, क्योंकि इनमें से 10 में नोटिस इन्वाइटिंग टेंडर (एनआईटी) जारी हो चुका है.

इन संस्थाओं ने किया सर्वे



डायरेक्टर ऑफ जियोलॉजी एंड मांइनिंग छत्तीसगढ़ (डीजीएम) / Director of Geology and Mining Chhattisgarh (DGM)

जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) / Geological Survey of India (GSI)

मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी (एमईसीएल) / Mineral Exploration & Consultancy (MECL)

नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (एनएमईटी) / National Mineral Exploration Trust (NMET)

कैसे होती है खनन की प्रक्रिया

ऐसे ब्लॉक जिसमें लेवल ऑफ एक्सप्लोरेशन जी-1, 2 और 3 केटेगरी में हैं, उनमें सीधे माइनिंग की अनुमति होती है. जी-4 केटेगरी में कंपनी पहले सर्वे करेगी, फिर उसके नतीजे पर खनन होगा. ऑक्शन में कंपनियां शासन को प्रीमियम जमा करती हैं. इसके बाद कंपनी माइनिंग कर खनिज बेच सकते हैं. पूरी प्रक्रिया ग्लोबल है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अब सिंचाई हेतु सोलर पंप को पहचान की आवश्यकता नहीं है। किसानों की जागरूता के कारण अब कोई भी ग्राम सोलर पंप स्थापना से वंचित नहीं रहा है। सोलर पंप स्थापना से कृषकों के आय में दोगुना बढ़ोतरी होने के साथ कृषकों द्वारा लगातार सोलर पंप स्थापना हेतु मांग की जा रही है। क्रेडा द्वारा राजनांदगांव जिले में अब तक कुल 4 हजार 116 नग पंप स्थापित किये जा चुके है।

छुरिया विकासखण्ड के ग्राम पिनकापार एवं नवागांव में महिलाओं की जागरूकता के कारण 55 कृषकों के खेतों में सोलर पंप स्थापित हुआ है, जिसमें अधिकांश पंप ग्राम के नदी, नाला, किनारे स्थापित है जो कि सरफेस पंप हैं। ग्राम पिनकापार की श्रीमती भोमिन बाई कंवर ने कि उनके खेत में 5 एचपी क्षमता के सोलर पंप स्थापित है, जहां पर लगभग 8-10 एकड़ जमीन है। पहले सिंचाई का साधन नहीं होने के कारण मानसून पर निर्भर रहते थे तथा समय पर वर्षा नहीं होने के कारण फसल बर्बाद हो जाता था। सोलर पंप लगने के पहले कुल जमीन से लगभग आय 1 लाख 50 हजार रूपए होती थी। सोलर पंप लगने से उसी खेत में अब सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था होने से 5-6 लाख रूपये के धान का उत्पादन हो रहा है। धान की फसल कटने के बाद गेहूॅ, चना, सब्जी जैसे भाटा, गोभी, बरबट्टी, टमाटर का उत्पादन करते हैं जिसमें लगभग 40 से 50 हजार रूपये की अतिरिक्त आय होती है।

ग्राम पिनकापार की श्रीमति इंदबती यादव, श्री गीतालाल यादव, श्री चैनूराम कंवर, श्री सुकालू राम कंवर द्वारा बताया गया कि सिंचाई की व्यवस्था के अभाव के कारण खेत बंजर जैसे रहता था। सोलर पंप लगने के बाद अब प्रति एकड़ आय 30 से 40 हो रही है। अब सारा गांव खुश है क्यों कि गांव में लगभग 55 नग पंप लगे हैं एवं एक दूसरे से सिंचाई के लिए पानी ले कर कृषि कार्य कर रहे हैं।

********Advertisement********

ग्राम करमरी के श्री नेमसिंग साहू द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग से प्रेरणा ले कर नाला के किनारे में सोलर पंप लगाये। गांव में कुल 10 कृषकों के यहां सोलर पंप लगा है। 4 एकड़ जमीन में अब पानी की पूर्ति होने के बाद लगभग 10-11 एकड़ दूसरे कृषकों के जमीन में पानी सिंचाई कर सालाना 50-60 हजार रूपये का आय कर लेते हैं, जो खेत से उत्पादन होने वाले धान, चना, गेहूँ, सब्जी के अतिरिक्त है। कृषकों के साथ-साथ गौठान एवं चारागाहों में भी सोलर पंप स्थापित किये जा रहे हैं। कई ऐसे ग्राम हैं जहां पर 15-20 नग पंप स्थापित हैं। राज्य शासन द्वारा ‘सौर सुजला‘ योजना अंतर्गत स्थापित की जाने वाली सोलर पंप का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जाना है।

सोलर पंप के उपयोग से राज्य में कृषि उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ भू-जल के संरक्षण एवं संवर्धन तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायता मिल रही है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि सौर सुजला योजना से किसानों को बड़ी राहत मिली है और वे आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो रहे हैं। किसानों को विद्युत हेतु किसी भी प्रकार का बिजली बिल नहीं देना पड़ रहा है जिससे किसानों को अनावश्यक खर्चों से मुक्ति मिली है। सोलर पंप स्थापना से शासन के करोड़ों रूपए की बिजली की बचत हो रही है व जमीन के दोहन, कोयला की बचत एवं कोयले के जलने से उत्सर्जित होने वाले कॉर्बन डाईऑक्साईड व धुंए से मुक्ति मिल रही है। जिला अधिकारी क्रेडा श्री संकेत द्विवेदी ने बताया कि यह उन किसानों के लिये लाभदायी है, जिसके पास सिंचाई हेतु उचित व्यवस्था नहीं होती है या किसान के खेत तक विद्युत विस्तार लाईन का व्यय अत्यधिक होने के कारण वहन न करने की स्थिति में केवल मानसून पर ही निर्भर रहते हैं। वर्षा होने का इंतजार करते हैं। जिससे कृषक आर्थिक रूप से कमजोर हो जाते है। ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए छŸाीसगढ़ शासन की पहल एवं विŸाीय सहयोग से क्रेडा द्वारा सौर सुजला योजना के माध्यम से सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई पंप की स्थापना का कार्य किया जा रहा हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण जागरुकता के लिए 6 सितंबर को राजधानी रायपुर में मरीन ड्राइव से सुबह 7 बजे साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। लगभग 5-6 किलोमीटर की परिधि में यात्रा कर पुनः मरीन ड्राईव पर साइकिल रैली का समापन होगा। इसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, स्वयं सेवी संगठनों के सदस्य, अधिकारी-कर्मचारी सहित नागरिकगण शामिल होकर स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता का संदेश देंगे। पोषण माह अंतर्गत आयोजित इस साइकिल रैली में विभाग ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सहभागी होने का आह्वान किया है। साईकल रैली में पंजीकरण के लिए विभाग द्वारा जारी बार कोड का प्रयोग किया जा सकता है।




उल्लेखनीय है कि कुपोषण एवं एनिमिया के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने तथा सुपोषित भारत की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जनआंदोलन के रूप में हर साल सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 5 September 2022

दुर्ग : 05/Sep/2022

🌐 दुर्ग पुलिस ने एक नाबालिग चोर गिरोह को गिरफ्तार किया, एक लड़की और तीन लड़के शामिल🌐

दुर्ग पुलिस ने एक नाबालिग चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। इसमें एक लड़की और तीन लड़के शामिल हैं। इन्होंने 3-4 सितंबर की रात वैशाली नगर थाना अंतर्गत बाबादीप सिंह नगर में एक सूने मकान में घुसकर 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए थे।वैशाली नगर पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। इसमें उन्हें पता चला कि 3 लड़के और एक लड़की घटना के समय संदिग्ध हालत में घूमते दिखाई दिए हैं। मुखबिर के बताये हुलिया के आधार पर पुलिस ने लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें उन्होंने एक लड़की के साथ मिलकर चोरी की घटना का करना स्वीकार किया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धरसींवा : 05/Sep/2022

🌐 एनीकट पार करते समय पैर फिसलने से खारुन नदी में टीचर समेत 3 लोग डूबे🌐

जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को धरसींवा इलाके के रहने वाले लखनलाल बंजारे ( 58) अपने परिवार के हरजीत भारती (15), शेखर बंजारे (28) के साथ मुर्रा गांव में खारुन नदी पर बने एनीकट को पार कर रहे थे। लखनलाल पेशे से टीचर हैं। बताया गया है कि एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा था। उसी दौरान पार करते-करते तीनों का पैर फिसल गया और वे नदी में डूब गए।मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश जारी थी। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला, शाम होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। अब मंगलवार को फिर से इनकी तलाश की जाएगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 05/Sep/2022

🌐 रायपुर में दिनदहाड़े चाकू गोदकर युवक की हत्या,गुस्साए लोगों ने 3 घंटे तक हाईवे किया जाम🌐

रायपुर में सोमवार की सुबह एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस कांड को अंजाम देने वाले हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं । दूसरी तरफ मरने वाले युवक के परिजनों ने बौखलाकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। काफी देर तक पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चलता रहा। बताया जा रहा है कि पुराने विवाद में ये वारदात हुई है।बस्ती के लोगों ने दावा किया है कि हमला करने वाले लड़के आस-पास के ही रहने वाले बदमाश किस्म के युवक थे। वो अक्सर इस तरह की मारपीट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। मगर पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं करती। बताया जा रहा है कि विजेंद्र का लड़कों के गुट से कोई पुराना झगड़ा था। इसी का बदला लेने के चक्कर में विजेंद्र पर हमला चाकू से किया गया और उसकी मौत हो गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बलौदाबाजार : 05/Sep/2022

🌐 दो बाइकों में आपस में टक्कर, दूर जाकर गिरी महिला🌐

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक महिला घायल हुई है। बताया गया कि 2 बाइकों में आपस में टक्कर हो गई थी। जिसके बाद बाइक में बैठी महिला दूर जाकर फेंका गई। हादसा पलारी थाना क्षेत्र में हुआ है।जानकारी के अनुसार, ग्राम सहाड़ा निवासी हरवंश कुमार शर्मा(65) अपनी पत्नी रुकमणी शर्मा(60) के साथ सुबह के वक्त बाइक से डॉक्टर के पास इलाज कराने जा रहे थे। वहीं ग्राम रवान अंबुजा निवासी जोगी राम नेताम अपनी बाइक से रायपुर जा रहा था। ये अभी पलारी से 2 किलोमीटर आगे कुकदा गांव में खुंटे राइस मिल के पास पहुंचे थे, तभी ये हादसा हो गया

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 05/Sep/2022

🌐 शासकीय उचित मूल्य दुकानो के संचालन हेतु 19 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित🌐

विकासखण्ड अकलतरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटमीसोनार और विकासखण्ड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत भादा में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालन हेतु 19 सितम्बर को शाम 05:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। अतः ग्राम कोटमिसोनार विकासखण्ड अकलतरा और ग्राम भादा विकासखण्ड नवागढ़ के समस्त स्व सहायता समूह / ग्राम पंचायत / से०सह० समिति आदि से शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र सहित आवश्यक दस्तावेजों व प्रस्ताव के साथ निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जांजगीर कार्यालय प्रस्तुत कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 05/Sep/2022

🌐 छत्तीसगढ़ में अब तक 1043.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌐

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1043.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज पांच सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1998.8 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 478.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 778.8 मिमी, बलरामपुर में 751.8 मिमी, जशपुर में 776.0 मिमी, कोरिया में 721.0 मिमी, रायपुर में 788.2 मिमी, बलौदाबाजार में 1011.6 मिमी, गरियाबंद में 1097.4 मिमी, महासमुंद में 1041.3 मिमी, धमतरी में 1156.7 मिमी, बिलासपुर में 1214.8 मिमी, मुंगेली में 1126.6 मिमी, रायगढ़ में 979.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1169.2 मिमी, कोरबा में 940.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 898.1 मिमी, दुर्ग में 876.8 मिमी, कबीरधाम में 957.8 मिमी, राजनांदगांव में 1011.5 मिमी, बालोद में 1129.9 मिमी, बेमेतरा में 625.7 मिमी, बस्तर में 1456.0 मिमी, कोण्डागांव में 1127.5 मिमी, कांकेर में 1345.6 मिमी, नारायणपुर में 1181.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1454.7 मिमी और सुकमा में 1107.5 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 05/Sep/2022

🌐 ​​​​​​​‘महिला स्वास्थ्य‘ पर कार्यशाला का आयोजन🌐

राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा युनिसेफ के सहयोग से 6 सितंबर को राजधानी के लाभांडी में ‘महिला स्वास्थ्य‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कुपोषण एवं एनिमिया के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने तथा सुपोषित भारत की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से पोषण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यहां महिलाओं के स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु विचार-विमर्श किया जाएगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 05/Sep/2022

🌐 राज्यपाल सुश्री उइके को मुख्यमंत्री ने दी शिक्षक दिवस की बधाई🌐

राजभवन के दरबार हॉल में आज राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को शिक्षक दिवस की बधाई दी और कहा कि राज्यपाल स्वयं शिक्षक रह चुकी हैं और आज छत्तीसगढ़ के संवैधानिक मुखिया के रूप में पदस्थ हैं। ये हम सबके लिए गौरव की बात है। राज्यपाल सुश्री उइके ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page