detail news only from Chhattishgarh ,dated: 6th January 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


रायपुर के मठपारा की सड़कों पर शुक्रवार को अलग नजारा देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हाथ में झोला लिए गली-गली दान मांगते नजर आए, मौका था छेरछेरा त्यौहार का। मुख्यमंत्री ने करीब आधे घंटे तक गलियों में घूम-घूम कर सभी से दान लिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल को देखकर मठपारा के निवासी घरों से निकलकर बाहर आए और उनके झोले में अनाज, सब्जी आदि दान स्वरूप डाली। दान देने वालों में छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग बड़े उत्साह से शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी वहां मौजूद बच्चों को दान स्वरूप राशि भेंट की ।




मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को छेरछेरा पर्व के अवसर पर दूधाधारी मठ पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर श्री बघेल ने सभी को छेरछेरा की बधाई देते हुए कहा कि छेरछेरा का पर्व हमें बड़ा संदेश देता है क्योंकि इस दिन दान दिया जाता है और दान लिया भी जाता है। दान देना उदारता और दान लेना अहंकार को नष्ट करने का प्रतीक है। छेरछेरा में दान की राशि जनकल्याण में खर्च की जाती है।



********Advertisement********

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी तीज त्योहारों पर छुट्टी दी। हम मुख्यमंत्री निवास में सभी त्योहारों को मनाते हैं, जैसे तीजा, पोरा, हरेली और छत्तीसगढ़ के अन्य तीज-त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने लगा है। उन्होंने कहा कि किसान खेत में फसल की पैदावार और सभी के लिए भोजन की व्यवस्था करते हैं। अन्नदाता किसान समेत सभी वर्ग अनाज को दान करते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बालाजी की कृपा से इस साल बहुत अच्छी पैदावार हुई है, अब तक 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका, और एक भी किसान की शिकायत नहीं आयी। सभी किसानों को तत्काल भुगतान भी हुआ। कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री को धान से तौला भी गया। उल्लेखनीय है कि हर साल की तरह इस बार भी दूधाधारी मठ परिसर में छेरछेरा, पुन्नी मेला का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोग दान देने और लेने के लिए उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास, विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम, विधायक श्री बृहस्पत सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, मेयर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ में आयकर विभाग की टीम शुक्रवार की सुबह से बड़ी छापेमारी की है। इससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। आयकर विभाग की टीम राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में सुबह पांच बजे से ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। फिलहाल, विभाग की कार्रवाई जारी है। रायपुर के शैलेंद्र नगर, रामसागर पारा, देवेंद्र नगर और चौबे कॉलोनी रायपुर में छापेमारी की गई है।

आयुक्त आयकर विभाग की इस रेड में बिल्डर ट्रांसपोर्टरों और बड़े सप्लायर भी शामिल हैं। सभी के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। आईटी कि इस रेड में मुख्य रूप से ट्रांसपोर्ट बिल्डर और छत्तीसगढ़ के बड़े सप्लायर को टारगेट में रखकर छापेमारी चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के हीरापुर में आर.के.रोडवेज, बंसल ग्रुप (जगदीप बंसल), बिप्लव बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, स्वास्तिक ग्रुप (नरेंद्र अग्रवाल), सहेली ज्वैलर्स भिलाई और आरके रोडवेज (आशीष अग्रवाल) राकेश अग्रवाल के घर में छापेमारी की है।

दस्तावेजों की जानकारी खंगाल रही टीम

दुर्ग भिलाई में सप्लायर, फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के ठिकानों पर आयकर की टीमों ने दी दबिश दी है। लगातार दस्तावेजों की जानकारी ली जा रही है। इस कार्रवाई  में 50 से अधिक अधिकारी कर्मचारी 70 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। रायपुर और भिलाई में कई बड़े कारोबारियों के यहां टीम ने छापेमारी की है। टीम के 200 से 300 अधिकारी गुरुवार को ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच चुके थे।

कई ट्रांसपोर्टरों और बिल्डर्स पर छापा

भिलाई में आयकर विभाग की टीम ने फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के ठिकाने पर छापेमारी की है। दुर्ग के महावीर नगर में आयकर के अधिकारियों ने दबिश दी है। कर चोरी के सूचना पर आयकर विभाग की टीम यहां पहुंची है। कई ट्रांसपोर्टरों और बिल्डर्स सहित फाइनेंस से जुड़े लोगों पर आयकर ने शिकंजा कसा है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ के निर्देशन में श्रम विभाग के अधिकारियों ने रायपुर शहर के तीन अलग-अलग इलाकों में संचालित सेंटरों पर आकस्मिक रूप से दबिश देकर कम्प्यूटर सहित अन्य दस्तावेजों की सघन जांच पड़ताल की। साहू कॉम्पलेक्स टिकरापारा, सुन्दर नगर और लिली चौक पुरानी बस्ती में संचालित च्वाईस सेंटरों के बारे में श्रमायुक्त के संज्ञान में यह मामला आया था कि इसके संचालकों द्वारा ठेकेदारों का फर्जी प्रमाण-पत्र बनाने के नाम पर लोगों से अवैध वसूली की जा रही है।

श्रमायुक्त के निर्देशानुसार चार अधिकारियों की संयुक्त टीम ने उक्त तीनों च्वाइस सेंटरों की जांच पड़ताल के दौरान सेंटर संचालकों से कम्प्यूटर की आईडी प्राप्त कर उसकी सघन जांच के साथ ही सेंटर में उपलब्ध दस्तावेज एवं अन्य सामग्रियों की भी जांच की। जांच के दौरान नियोजन एवं ठेकेदारों के प्रमाण पत्र के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं पाये जाने का उल्लेख संयुक्त जांच टीम ने अपने प्रतिवेदन में किया है।

********Advertisement********

गौरतलब है कि उक्त च्वाइस सेंटरों द्वारा ठेकेदारों के फर्जी प्रमाण पत्र बनाये जाने के नाम पर हितग्राही आवेदकों से अवैध रूप से राशि की मांग किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ ने इसकी जांच के निर्देश दिए थे। श्रमायुक्त के निर्देश के परिपालन में सहायक श्रमायुक्त रायपुर ने श्रम निरीक्षक जयंती बंसल, आर.आर. पाल एवं धनेन्द्र चंद्राकर सहित डिस्ट्रिट मैनेजर सुनील पाण्डेय की संयुक्त टीम गठित कर इस मामले की सघन जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए थे। संयुक्त जांच टीम ने उक्त संस्थानों की आई.डी. लेकर उनके समस्त सिस्टमों और अभिलेखों की जांच की। उक्त संस्थानों में नियोजन प्रमाण-पत्र एवं ठेकेदार, नियोजक की सील नहीं पायी गई है।

श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ ने सभी च्वाइस सेंटर संचालकों को हितग्राहियों का नया पंजीयन आवदेन अथवा अन्य योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन भरते समय नियम प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन करने तथा हितग्राहियों से निर्धारित शुल्क ही लेने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि आवेदकों के साथ की भी तरह की धोखाधड़ी या फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर उन्हें लाभान्वित करने का लालच देने का मामला सामने आने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में एक शादीशुदा युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए लिखा है- ''मुझसे एक गलती हो गई है, इसलिए मैं मर रही हूं, बाबा जी के पास जा रही हूं, मेरे पति को मत फंसाना, उन्हें तो कुछ पता ही नहीं है''। मामला लालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोरखपुर का है।

जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय संजना कुमारी अपने पति जगदीश डाहिरे और 4 साल की बेटी के साथ रहती थी। गुरुवार को उसका शव फांसी पर लटकता हुआ मिला था। बुधवार रात खाना खाकर जब पति और बच्ची सो गई, तो महिला ने उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली। पति जब गुरुवार को सुबह उठा, तो उसे पत्नी कमरे में नहीं दिखाई दी, वहीं दरवाजा भी बाहर से लगा हुआ था। इसके बाद उसने पड़ोस में रहने वाली अपनी भाभी को आवाज लगाई। आवाज सुनकर भाभी घर पर आई और दरवाजा खोला।तुरंत पति दूसरे कमरे में भागकर गया, तो वहां उसकी पत्नी संजना फांसी पर लटकी हुई मिली। पति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची लालपुर थाना पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। वहां से मिले सुसाइड नोट को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

सुसाइड नोट में युवती ने अपनी किसी गलती का जिक्र किया है और लिखा है कि उसके पति को इस बारे में कुछ भी पता नहीं है, लेकिन वो घुट-घुटकर जी रही है। इसलिए पति को कुछ नहीं कहा जाए। विवाहिता ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए उसकी 4 साल की बच्ची की देखभाल करने की गुजारिश अपने सुसाइड नोट में की है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के मेडतारोड-जोधपुर सेक्शन के पीपाड़ रोड-राई का बाग पैलेस स्टेशनों के मध्य दोहरीलाइन कार्य के लिए प्री-एनआई/एनआई का कार्य किया जाएगा. इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 4 गाडियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

दिनांक 08 एवं 15 फरवरी 2023 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर होकर चलेगी.

दिनांक 11 एवं 18 फरवरी 2023 को जोधपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा होकर चलेगी.

दिनांक 6, 07, 13 एवं 14 फरवरी 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-भगत की कोठी होकर चलेगी.

दिनांक 9, 11, 16 व 18 फरवरी 2023 को भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया भगत की कोठी-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा होकर चलेगी.

यात्रियों की सुविधा हेतु इन सभी गाड़ियों का ठहराव अजमेर व मारवाड़ स्टेशन में भी दिया गया है.

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने राजभवन में आरक्षण विधेयक पर अब तक हस्ताक्षर नहीं होने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया? उन्होंने कहा कि भाजपा राजभवन के पीछे छिपकर आरक्षित वर्ग के पीठ पर छुरा घोंप रही है । जिस आरक्षण बिल को विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित किया और बिल राजभवन हस्ताक्षर होने गया। तब भाजपा ने षड्यंत्र कर राजभवन में बिल को लटकाने का साजिश किया है अगर आज भी राजभवन में बिल में हस्ताक्षर नहीं हुआ है उसके पीछे सिर्फ भाजपा की आरक्षण विरोधी मानसिकता है भाजपा नहीं चाहती कि प्रदेश की 93 प्रतिशत आबादी को 76 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिले ।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जब कर्नाटक में ऐसे ही आरक्षण बिल पर राज्यपाल हस्ताक्षर कर देते हैं छत्तीसगढ़ के 76 प्रतिशत आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर में देरी क्यों?जबकि केंद्र सरकार के द्वारा ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने से 50 प्रतिशत आरक्षण की तय सीमा वैसे ही पार हो चुकी है जब देश में ही 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा आगे बढ़कर 60 प्रतिशत हो चुका है ऐसे में 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा का पालन कराने का बहाना समझ से परे है?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने आदिवासी वर्ग को 32 प्रतिशत ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत एससी वर्ग को 13 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस के दायरे में आने वाले आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को 4 प्रतिशत जनसंख्या के आधार पर आरक्षण का लाभ दिया है ताकि इन लोगों के जीवन में परिवर्तन आ सके शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र में परिवर्तन हो और समाज की मुख्यधारा में जुड़ कर सम्मान से अपना जीवनयापन करे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 6th January 2023

रायपुर : 06/Jan/2023

🌐 बुजुर्ग से मारपीट कर लूटे मोबाइल और नकदी, रायपुर में दो बदमाश गिरफ्तार 🌐

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी श्याम लाल भोई निवासी बड़े तालाब के पास, न्यू शांति नगर बीरगांव उरला रायपुर का भीखम किराना दुकान से सामान खरीदकर वापस घर लौट रहा था तभी शीतला तालाब के पास ,पुराना मदिर के सामने दो लड़के बैठे थे जो प्रार्थी को देखकर उसे रोककर पैसा मांगने लगे और प्रार्थी के द्वारा मना करने पर प्रार्थी को पत्थर से सिर पर वार कर बुरी तरह घायल कर प्रार्थी के मोबाईल एवं नगदी रकम को लूटकर भाग गये। थाना उरला में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप.क्र.04/22 धारा 394,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी से उक्त लूटेरो के बारे में जानकारी ली गई तथा प्रार्थी के बताये हुलिये के आधार पर चकरा नाम के पुराने बदमाश लड़के को हिरासत में लिया गया, हिकमत अमली से पूछताछ पर उसके द्वारा अपराध करना कबूल करते हुवे अपने दूसरे साथी माईकल के बारे में जानकारी दिया गया जिसे तत्काल पकड़ा गया, तथा लूटा गया मोबाइल एवम नगदी बरामद किया गया ! दोनो आरोपियों के खिलाफ थाने में चोरी और मारपीट आदि के मामले दर्ज है,आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आज ज्यूडीशियल रिमाण्ड में भेजा जा रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 06/Jan/2023

🌐 रायपुर रेल मंडल पर होगी रेलवे ट्रैक की मरम्मत... इस फाटक पर बंद रहेगा सड़क आवागमन🌐

रायपुर रेल मंडल के मांढर -उरकुरा स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक क्रमांक 414 (किमी.823/07-09 अप लाईन) उरकुरा गेट पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य दिनांक 09.01.2023 को रात्रि 08:00 बजे से दिनांक 11.01.2023 को रात्रि 08:00 बजे तक फाटक पर सड़क आवागमन बंद रहेगा। ये जानकारी फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं। रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



दुर्ग : 06/Jan/2023

🌐 कुम्हारी थाना क्षेत्र में 6 युवकों ने मामूली विवाद पर एक युवक की हत्या कर दी🌐

घटना देर रात कुम्हारी थाना क्षेत्र स्थित आनंद पेट्रोल पंप के पास की है , आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में 5 लड़कों को बुरी तरह पीटा,, इसके बाद चाकू लेकर उन्हें सड़क पर दौड़ाने लगे,, जब एक युवक भागते भागते थक गया तो उसे बुरी तरह चाकू से जख्मी कर दिया गया,, जख्मी युवक को मेकाहारा रायपुर लेजाया गया जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है,, दुर्ग पुलिस ने मामले में 4 युवक को किया गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी,,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



अंबिकापुर : 06/Jan/2023

🌐 छत्तीसगढ़ रसोईया कल्याण संघ ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन🌐

अपनी प्रमुख मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ रसोईया कल्याण संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन अंबिकापुर में किया गया। प्रदर्शन के बाद रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। छत्तीसगढ़ में आज छेरछेरा त्यौहार के दिन अपनी मांगों को लेकर रसोईया संघ के द्वारा थाली बजाकर रैली निकाली गई । छेरछेरा में केंद्र सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने का आह्वान संघ के द्वारा किया गया।सैकड़ों की संख्या में इस प्रदर्शन में शामिल हुए रसोईया संघ के लोग देव होटल के पास धरना प्रदर्शन कर विभिन्न मार्गो से होते हुए संभागीय कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। जहां छेरछेरा में थाली बजाकर केंद्र सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने रसोईया संघ ने जमकर नारेबाजी की।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 06/Jan/2023

🌐 राजधानी में वास्तुविदों के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ आगाज🌐

राजधानी रायपुर में आज वास्तुविदों के राष्ट्रीय अधिवेशन का आगाज साइंस कालेज दीनदयाल ऑडिटोरियम में हुआ. इस दो दिवसीय अधिवेशन में देश विदेश से कई प्रख्यात वास्तुविद आए हुए हैं. इन वास्तुविद और इंजीनियरों के स्वागत में प्रदेश के लोक कलाकारों ने गेड़ी नृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा और करमा नृत्यों की प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ कि लोक कला और सांस्कृतिक कि झलकियां प्रस्तुत की जिसने सभी का मन मोह लिया.जानकारी के लिए बता दे कि, राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के ऐसे भी वास्तुविद शामिल हैं, जिन्होंने अंबानी, अदानी समेत कई मशहूर फ़िल्मी सितारों के लिए , वेनेटी वैन और ऐतिहासिक भवनों का डिज़ाइन किया हैं. इस दो दिवसीय वास्तुविदों के राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से 500 वास्तुविद एवं छत्तीसगढ़ से 650 वास्तुविद, सिविल इंजीनियर एवं इंटीरियर डिज़ाइनर सम्मिलित होंगे.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बिलासपुर : 06/Jan/2023

🌐 ऑपरेशन "यात्री सुरक्षा" के तहत, मंडल टास्क टीम, रेसुब व जीआरपी ने लेपटॉप के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया।🌐

प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 जनवरी को शाम 7.30 बजे, प्लेटफार्म नंबर एक में 18517 लिंक एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्री का लैपटॉप बैग सहित चोरी हो गया था। इसकी शिकायत संबंध मे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन कर 6 जनवरी को सुबह 10 बजे फुटेज में दिखे हुलिया के आधार पर सदेंही करण यादव उर्फ गोलू यादव उम्र-35 साल, निवासी- चंगोरा भाटा, बाजार चौक के पास डीडी नगर, रायपुर को एक लेपटॉप के साथ रायपुर प्लेटफार्म - IA मे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि तीन चार दिन लैपटॉप बैग को चोरी करना स्वीकार किया। उसके पास से एक लैपटॉप एचपी कंपनी मॉडल DESKTOP 5FR252M, Sr.No.CND732900WP, ब्लैक कलर,जिसका कीमती 55,000/- रुपयें बरामद कर जीआरपी ने धारा- 41(1) 4 सीआरपीसी 379 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध किया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 06/Jan/2023

🌐 अवैध कच्ची महुआ शराब रखने वाले रखने वाले 01 आरोपी को जांजगीर पुलिस ने किया गिरफ्तार🌐

थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम तिलई बस स्टैण्ड के पास मनीराम श्रीवास अवैध कच्ची महुआ शराब रखने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल जांजगीर पुलिस द्वारा दबिश दिया गया जहॉ आरोपी के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 28/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपी मनीराम श्रीवास उम्र 42 वर्ष निवासी तिलई द्वारा अवैध शराब रखना पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 06.01.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू, सउनि लंबोदर सिंह, प्र.आर. जगदीश अजय, आर. दिलीप सिंह, खिलेन्द्र कर्ष, सीताराम सूर्यवंशी एवं महिला आरक्षक रेखा यादव का सराहनीय का योगदान रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 06/Jan/2023

🌐 होटल में प्रेमी ने किया प्रेमिका का रेप, गिरफ्तार🌐

विवाह करने का प्रलोभन देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी मनीष चन्द्राकर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मनीष चन्द्राकर निवासी ग्राम तर्रा पाटन जिला दुर्ग ने प्रार्थिया को विवाह करने का प्रलोभन देकर थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत स्थित एक होटल में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया तथा कुछ दिनांे बाद विवाह करने से इंकार कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी मनीष चन्द्राकर के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 04/23 धारा 376 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण में आरोपी मनीष चन्द्राकर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 06/Jan/2023

🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाजसेविका पद्मश्री राजमोहिनी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित दी श्रद्धांजलि🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में पद्मश्री राजमोहिनी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा की आदिवासी समाज से आने वाली स्वर्गीय राजमोहिनी देवी का पूरा जीवन हमें सामाजिक बुराइयों से लड़ने की प्रेरणा देता है। वे गांधीवादी विचार धारा वाली एक समाज सेविका थी। जिन्होंने बापू धर्म सभा आदिवासी मण्डल की स्थापना की। यह संस्था गोंडवाना स्थित आदिवासियों के हित के लिए कार्य करती है। मुख्यमंत्री ने कहा की 1951 में अकाल के दौरान उन्होंने गांधीवादी विचारधारा व आदर्शों से प्रभावित होकर एक जन आंदोलन चलाया, जिसे राजमोहनी आंदोलन के नाम से जाना जाता है। इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य आदिवासी महिलाओं की स्वतन्त्रता व स्वायत्ता निश्चित करने के साथ ही अंधविश्वास और मदिरा पान की समस्याओं का उन्मूलन करना था। धीरे धीरे इस आंदोलन से लोग जुड़ते गए। बाद में ये आंदोलन एक अशासकीय संस्थान के रूप में सामने आया। इस संस्थान का आश्रम न सिर्फ छत्तीसगढ़ में बल्कि अन्य प्रदेशों में भी है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 06/Jan/2023

🌐 जिले में अब तक 588313 मेट्रिक टन धान का उपार्जन🌐

खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर जिले के पंजीकृत किसानों से अब तक 5 लाख 88 हजार 313 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। बेमेतरा जिले में चालू सीजन के दौरान 102 सहकारी समितियों के अन्तर्गत 125 धान उपार्जन केन्द्रों में धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया जा रहा है। किसानों से धान की खरीदी शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक की जा रही है। राज्य शासन द्वारा 31 जनवरी 2023 तक समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जायेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कांकेर : 06/Jan/2023

🌐 CG Govt Job Opportunity : स्वामी आत्मानंद उत्कृश्ट विद्यालय में मॉनटेसरी शिक्षिका की भर्ती हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू 12 जनवरी को🌐

जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृश्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अंतागढ़, चारामा, दुर्गकोंदल, नरहरपुर एवं नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में नर्सरी कक्षाओं के लिए मॉनटेसरी शिक्षिका (केवल महिला अभ्यर्थी) के पद पर संविदा नियुक्ति के लिए 12 जनवरी गुरूवार को शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकरे में वॉक-इन-इंटरव्यू रखा गया है। सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से होगी तथा प्रतिमाह एकमुश्त 20 हजार रुपये का मानदेय दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त निर्धारित तिथि को प्रातः 08 बजे से आवेदन फार्म प्रविष्ट कर एवं समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक-एक सेट छायाप्रति लेकर वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कांकेर जिले की वेबसाईट www.kanker.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 06/Jan/2023

🌐 पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी तक आमंत्रित🌐

छत्तीसगढ़ राज्य तथा राज्य के बाहर अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के निवासी जो शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, नर्सिंग महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलीटेक्निक तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था में अध्ययनरत है, ऐसे अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा बारहवीं से उच्चतर का पंजीयन स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई ऑनलाइन की जा रही है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पात्र रखने वाले विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत नवीन/नवीनीकरण के लिए अंतिम तिथि 30 जनवरी तय की गई है। इसी तरह ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने के लिए 10 फरवरी तक और सेंक्शन ऑर्डर लिक लॉक करने के लिए 20 फरवरी तक की तिथि निर्धारित किया गया है। इसके लिए आवेदन विभाग की वेबसाईट https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 06/Jan/2023

🌐 मुख्य सचिवों के द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन भी शामिल🌐

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में आयोजित मुख्य सचिवों के द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन भी शामिल हुए,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में आयोजित मुख्य सचिवों के द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन भी शामिल हुए.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 06/Jan/2023

🌐 स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव से मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित लोगों और उनके परिजनों ने की मुलाकात🌐

स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव से आज रायपुर के सिविल लाइन स्थित उनके निवास कार्यालय में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की बीमारी से पीड़ित लोगों और उनके परिजनों ने मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव को इस बीमारी से जूझ रहे मरीजों ने इससे होने वाली तकलीफों और इलाज में आने वाली परेशानियों के बारे में बताया। उन्होंने इसके पीड़ितों को राज्य शासन द्वारा सहायता उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया। स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी जरुरतों व मांगों पर संवेदनशीलता से विचार करने का आश्वासन दिया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page