detail news only from Chhattishgarh ,dated: 6h April 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


महिलाओं के अधिकारों के हनन और महिलाओं के साथ अन्‍याय सहित पूरे प्रदेश से प्राप्‍त शिकायतों का समाधान करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग लगातार काम कर रहा है. आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने महासमुंद जिला पंचायत के सभाकक्ष में महिलाओं से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए जनसुनवाई की. इस मौके पर सदस्य डॉ. अनिता रावटे भी मौजूद रहीं. जनसुनवाई में कुल 38 प्रकरण सुनवाई के लिए रखे गए थे.

इस दौरान मानसिक प्रताड़ना के प्रकरण में दोनों पक्षों को सुना गया. आवेदिका का कथन है कि नया मकान बनाने के लिए वर्ष 2010 में अनावेदक पक्ष को आवेदिका को 35 लाख रुपये देने थे. इसमें से आवेदिका को वर्ष 2010 में 25 लाख रुपये मिल गए. 10 लाख रुपये नहीं मिले. 10 लाख रुपये की न्यूनतम बैंक ब्याज की राशि के साथ आवेदिका द्वारा मांग की गई है. अनावेदक 10 लाख रुपये आवेदिका को देने को तैयार है. दोनों पक्षों को समझाइश देने के बाद अनावेदक मकान के कब्जे के बदले आवेदिका पक्ष को 15 लाख रुपये देंगे. थाना प्रभारी पिथौरा एवं सदस्य अनिता रावटे के समक्ष में दो पक्ष एक माह के अंदर 15 लाख रुपये देने और लेने की तिथि थाना प्रभारी पिथौरा को अवगत कराते हुए पैसे एवं कब्जे का आदान-प्रदान करेंगे.

********Advertisement********

महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि 13 साल से एक महत्वपूर्ण मामला लंबित था. दोनों पक्षों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. आवेदिका ने महिला आयोग में आवेदन लगाया कि मकान बनाने उसे 35 लाख रुपये मिलने थे. 25 लाख मिल चुके हैं, लेकिन शेष 10 लाख रुपए नहीं मिले थे. दोनों पक्षों को बुलाकर महिला आयोग की सुनवाई में उक्त मामले का निपटारा किया गया है. आवेदिका को दूसरे पक्ष से 10 लाख रुपये और ब्याज की राशि मिलाकर कुल 15 लाख रुपए देने का निर्देश दिया गया है. दूसरे पक्ष ने 15 लाख रुपये देने एक माह का समय मांगा है. बिना कोर्ट गए और बिना कोर्ट फीस पटाए इस बड़े मामला का त्वरित न्याय किया गया है, जो महिला आयोग का मूल मंत्र है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


द ब्रह्मा बॉयज , राजनांदगाव चित्रांश, एस एस ब्रदर्स, भानु इलेवन भिलाई, टिम्बरलैंड वार्रिएर्स, चित्रांश सुपर किंग्स, रॉयल्स रायपुर और कायस्थ इलेवन बिलासपुर किब टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के मीडिया प्रभारी श्री अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ समाज के युवाओँ के लिए रात्रिक़ालीन कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी, बिलासपुर, बेमेतरा, कोटा, महासमुंद और डोंगरगढ़ की टीम सम्मिलित हो रही हैं ।

रविवार से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में सोमवार को पहला मैच एस एस ब्रदर्स और बीगल बॉयज के बीच में खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एस एस ब्रदर्स ने 140 रन छह विकेट के नुक़सान से निर्धारित दस ओवरों में बनाए इसके जवाब में बीगल बॉयज की टीम सिर्फ़ 91 रन ही बना पाई इस तरह एस एस ब्रदर्स ने यह मैच 49 रनों से जीत लिया । टीम के धवल को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।

दूसरा मैच टिंबरलैंड वार्रिएर्स और द ब्रह्मा बॉयज़ के बीच में खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टिंबरलैंड ने निर्धारित दस ओवरों में 82 रनों का लक्ष्य दिया इसके जवाब में द ब्रह्मा ब्वायज ने बिना किसी विकेट के 86 रन पाँच ओवरों में ही बना लिए और इस तरह 10 विकेट से जीत दर्ज की अभिषेक सक्सेना को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ थे मैच का पुरस्कार दिया गया

उसके बाद तीसरा मैच भिलाई इलेवन और रॉयल्स रायपुर के बीच हुआ जिसमें पहले खेलते हुए है भिलाई इलेवन की टीम ने 142 रन निर्धारित दस ओवरों बनाए उसके जवाब में रॉयल्स रायपुर की टीम 87 रन ही बना पाई और यह मैच भिलाई इलेवन ने 55 रनों से जीत लिया और प्रभात को उनके आल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया

चौथा मैच कायस्थ इलेवन बिलासपुर और टिम्बरलैंड वार्रिएर्स के बीच में खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए कायस्थ इलेवन बिलासपुर ने 111 बनाए इसके जवाब में टिम्बरलैंड वार्रिएर्स ने आठ ओवरों में ही 112 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया टिम्बरलैंड वार्रिएर्स की तरफ़ से नवनीत को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया

उसके बाद पांचवां मैच रॉयल्स रायपुर और राजनांदगाव चित्रांश के बीच में खेला गया जिसमें पहले बेटिंग करते हुए रॉयल्स रायपुर ने 109 रन निर्धारित दस ओवरों में बनाए इसके जवाब में राजनांदगाव चित्रांश ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया विकास को उनके आल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया

********Advertisement********

छटवां मैच राजनांदगाव चित्रांश और भानु इलेवन भिलाई के बीच खेला गया जिसमें राजनांदगाव चित्रांश ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 85 रनों का लक्ष्य दिया उसके जवाब में भानु इलेवन भिलाई 60 रन ही बना सकी इस तरह राजनांदगाव चित्रांश ने 25 रनों से यह मैच जीत लिया अभय श्रीवास्तव को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया

सातवां मैच कायस्थ इलेवन बिलासपुर और एस एस ब्रदर्स के बीच मैच हुआ यह मैच बहुत ही रोमांच कारी रहा कायस्थ इलेवन बिलासपुर ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 136 रनों का विशाल लक्ष्य दिया इसके जवाब में एस एस ब्रदर्स ने सात ओवरों में 2 विकेट खोकर ही 137 रन बनाकर यह मैच आठ विकेट से जीत लिया ऋषभ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।

आठवां मैच भानु इलेवन भिलाई और चित्रांश सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ भानु इलेवन ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 135 रनों का विशाल लक्ष्य दिया इसके जवाब मेंचित्रांश सुपर किंग्स मात्र 73 रन ही बना पाई और यह मैच 62 रनों से हार गई कृतेश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया

नौवां मैच बीगल बॉयज और द ब्रह्मा बॉयज के बीच खेला गया जिसमे पहले खेलते हुए बीगल बॉयज की टीम ने निर्धारित ओवरों में मात्र 66 रनों का लक्ष्य दिया जोकि बड़ी आसानी से द ब्रह्मा बॉयज ने 5 ओवरों में ही बना लिया और यह मैच 8 विकेट से जीत लिया विशु को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया

समिति के द्वारा इस साल भी महिलाओं का टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय श्रीमती आशा श्रीवास्तव स्मृति में किया जा रहा है। जिसमें चार टीमों के बीच एक एक मैच खेला गया । जिसमें टीम मंगल ने टीम सेटर्न को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा टीम वीनस ने टीम जुपिटर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया । दोनों ही टीमों के बीच फाइनल शनिवार को खेला जाएगा । सभी महिला प्लेयरों को स्वर्गीय श्रीमती आशा श्रीवास्तव जी की स्मृति में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा ।

इसके अलावा समाज के बच्चों जिनकी उम्र सात वर्ष से 16 वर्ष के बीच है, के लिए भी कायस्थ प्रीमियर लीग जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय श्री सुदीप खरे स्मृति में किया जा रहा है जिसमें टीम आकाश ने टीम अग्नि को हराकर तथा टीम वायु ने टीम पृथ्वी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल शनिवार को खेला जाएगा । सभी खिलाडियों को स्वर्गीय श्री सुदीप खरे जी की स्मृति में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा

आयोजन समिति के श्री राहुल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ एवं अन्य सदस्यों के द्वारा समाज के सभी वरिष्ठ जनों महिलाओं एवं युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सभी खिलाडियों का उत्साह बढ़ाने के लिए निवेदन किया ।

प्रतिदिन समाज के प्रमुख लोग उपस्थित होकर सभी खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मौजूद रहते हैं जिनमे श्री रज्जन श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, श्री प्रमोद खरे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, मनीष श्रीवास्तव प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदीप वर्मा, मनीष श्रीवास्तव बिलासपुर, पी के वर्मा, दिवाकर सिन्हा, डॉ मनीष श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अभिषेक सक्सेना, अमित वर्मा, विश्वासु श्रीवास्तव, वैदूर्य निगम, शुभम्, रौनक़, महिला विंग से श्रीमती उषा रंजन श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, मंगला श्रीवास्तव, छाया खरे, अनुषा श्रीवास्तव, सारिका वर्मा, कनकलता श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव इत्यादि शामिल है ।

इस प्रतियोगिता में समाज के लोगों के द्वारा सहयोग किया गया है जिसमें विशेष रूप से, वेल्थ सफारी, अन्नपूर्णा इंफ्रावेंचर्स, कैफ़े टिंबरलैंड, सरस्वती इंटरप्राइज़, ऑटोमेशन इंजीनियर्स, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर होटल पिनाकी और ट्रैवल पार्टनर रायपुर ट्रैवेल्स हैं ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जिले में खेलो इंडिया का हॉकी लघु प्रशिक्षण केन्द्र टी.सी.एल. महाविद्यायल जाजगीर में स्वीकृत किया गया है। योजना की गाईडलाईन अनुसार प्रशिक्षण केन्द्र के लिए एक प्रशिक्षक नियुक्त किया जाना है। जिसके लिए वॉक इन इंटरव्यूव 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय पुरानी सिंचाई कालोनी जाजगीर में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षक के लिए योग्यता अंतर्गत हॉकी में अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी या सीनियर वर्ग की नेशनल ओपन चौम्पियनशिप (हॉकी महासंघ द्वारा आयोजित) में हॉकी में प्रतिनिधित्व या अंतर विश्व विद्यालयीन हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व एवं प्रशिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज और रिज्यूम के साथ तिथि और समय पर वॉक इन इंटरव्यूव में शामिल हो सकते है। निर्धारित समय के पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को शामिल नही किया जाएगा।

जिला खेल अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रशिक्षक के चयन पश्चात् भारत सरकार के खेलो इंडिया योजना के पोर्टल में प्रशिक्षक के बायोडाटा की एंट्री के पश्चात् भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षक के वेतन के लिए उपलब्ध करायी जाने वाली राशि से प्रशिक्षक को प्रतिमाह 25 हजार रूपये का वेतन, शासन के प्रचलित नियमानुसार प्रदान किया जायेगा। चयनित प्रशिक्षक को राज्य सरकार के किसी भी मद से वेतन भुगतान नहीं होगा और न ही चयनित प्रशिक्षक राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन से वेतन की मांग कर सकेगा। प्रावधानों के अनुरूप निर्धारित योग्यता रखने वाले प्रशिक्षक, खिलाड़ी को वॉक इन इंटरव्यूव लिए आमंत्रित किया गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नागरिकों के हित में सम्पत्ति कर भुगतान में विशेष छूट प्रदान करने का अहम् निर्णय लिया गया हैं। इसके तहत राज्य में सम्पत्ति कर तथा विवरणी जमा करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 31 मार्च को बढाकर अब 30 अप्रैल तक कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया की पहल पर अंतिम तिथि में 30 दिवस की विशेष छूट प्रदान करते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए एक महीना का अतिरिक्त अवसर दिया गया है।  उल्लेखनीय हैं कि ़गत वर्षो में महामारी(कोविड -19) को दृष्टिगत रखते हुए संपत्तिकर तथा विवरणी जमा करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथी 31 मार्च में विशेष छूट प्रदान करते हुए अतिरिक्त अवसर दिया गया था । इस वर्ष 2022-23 की सम्पत्ति कर तथा विवरणी जमा करने के लिए पूर्व में दिए गए छूट की समय सीमा -15 अप्रैल 2023 तक, को बढाकर 30 अप्रैल 2023 तक कर दी गई हैं।

इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा समस्त कलेक्टर, आयुक्त तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत को जारी पत्र में कहा गया हैं कि नागरिकों द्वारा कार्यालय में आकर संम्पत्ति कर के भुगतान की स्थिति में, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्यतः किया जाए। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, निकाय के कर्मचारियों द्वारा घर- घर जाकर संम्पत्ति कर की वसूली की जाए तथा नागरीकों को ऑनलाइन भुगतान के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के वनांचल के कांकेर जिले में गुलाब की हाईटेक खेती हो रही है। किसान नीदरलैंड के डच वैरायटी के गुलाब का उत्पादन कर रहे हैं। ऐसे ही एक कृषक श्री गिरजा निषाद हैं, जिन्होंने अपनी पुश्तैनी खेती में बदलाव लाकर गुलाब की खेती शुरूआत की और अब सालाना लाखों रूपये की कमाई कर रहे हैं। उनके खेतों के डच गुलाब की खुशबू और रंगत अब रायपुर ही नहीं बल्कि अन्य शहरों में बिखर रही है। इससे उनकी जिन्दगी भी महक उठी है। 



 राजधानी रायपुर के साथ ही राज्य के अन्य बड़े शहरों में सजावट के लिए गुलाब सहित अन्य फूलों की बड़ी मांग है। इसको देखते हुए राज्य सरकार द्वारा किसानों को फूलों की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन में फूलों की उन्नत खेती के लिए पॉलीहाउस निर्माण सहित अन्य आदानों के अलावा उद्यान विभाग द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाता है। किसानों को पॉलीहाउस निर्माण के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण अनुदान की भी व्यवस्था की जाती है।

********Advertisement********

कांकेर जिले के ग्राम चौगेल के श्री गिरजा निषाद को अपने एक एकड़ में फूलों की खेती प्रतिदिन 9 से 10 हजार रूपए की आमदनी हो रही है। उन्होंने अपने खेत में बनाए गए पॉलीहाउस में नीदरलैंड की डच वैरायटी के गुलाब के पौधे लगाए हैं। सिर्फ एक एकड़ खेत में ही प्रतिदिन 45 से 50 किलो गुलाब के फूल का उत्पादन उन्हें मिल रहा है। जिसे 02 सौ रुपए प्रति किलोग्राम की दर से रायपुर में पैकेजिंग कर बिक्री के लिए भेजा जाता है। 

श्री गिरजा ने बताया कि पॉलीहाऊस में फूलों की तोड़ाई एवं देखभाल के लिए चार मजदूर रखा गया है। उन्होंने बताया कि अन्य फसलों में तीन से चार माह की कड़ी मेहनत के बाद एक बार ही उत्पादन मिलता है, लेकिन गुलाब की खेती में रोपण के दो से तीन महीने के बाद से उत्पादन शुरू हो जाता है, जो लगातार तीन सालों तक चलता रहता है। तीन वर्ष बाद गुलाब के डंठल का फिर से रोपण कर समय-समय पर देखरेख और कांट-छांट किया जाता है।

कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि किसान श्री गिरजा निषाद को गुलाब की खेती और पॉलीहाउस निर्माण के लिए राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड से 50 प्रतिशत अनुदान पर 31 लाख रुपए की सब्सिडी दी गई है। गुलाब की खेती के लिए मिट्टी छिद्रपूर्ण और जल निकासी अच्छी होनी चाहिए। श्री गिरजा के खेत में पथरीली मरहान भूमि होने से अनाज की फसल लेना संभव नहीं था। इस भूमि में गुलाब ने सफल परिणाम दिए हैं। उन्होंने बताया कि गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है। उसकी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय बाजारो में काफी मांग है। गुलाब के फूलों से गुलकंद, गुलाब जल, तेल, सौंदर्य प्रसाधन, साबुन, अगरबत्ती, इत्र, जैम जैली, पेय पदार्थ इत्यादि बनाए जाते हैं। गुलाब की खेती से किसान अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


एमजीएसवाई सड़कों की गुणवत्ता जांच एवं रिसर्च कार्य में अत्याधुनिक डिफ्लेक्टोमीटर मशीन के जरिए काफी मदद मिल रही है। बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ की सभी पांच संभागों में सरकार द्वारा इस तरह की पांच मशीनें मुहैया कराई गई है। प्रत्येक मशीन की कीमत 56 लाख 90 हजार रूपये की है। इस प्रकार 2 करोड़ 85 लाख की लागत से आई 5 मशीनों से प्रदेश में सड़क जांच का काम अब काफी सुगम हो गया है। मशीन खरीदने के लगभग दो वर्ष में अकेले बिलासपुर जिले में 12 सड़कों की जांच की गई। इन सड़कों की 109 किलोमीटर लम्बाई के कई स्थानों पर जांच कर सड़कों की लोड क्षमता एवं भविष्य में सुधार संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत किये गये हैं। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत ग्रामीण सड़क नेटवर्क प्रबंधन इकाई की ईई अंजू सिंह चंदेल ने इन मशीनों की उपयोगिता को लेकर कतिपय मीडिया संस्थान द्वारा सवाल उठाये जाने पर स्पष्टीकरण जारी किये हैं।

 कार्यपालन अभियंता सुश्री अंजू सिंह ने बताया कि इण्डियन रोड कांग्रेस की गाईड लाईन एवं मानकों के अनुरूप इन अत्याधुनिक मशीनों की खरीदी नियमानुसार की गई है। ग्लोबल टेण्डर के जरिए इनकी खरीदी की गई है। प्रत्येक मशीन की लागत 56 लाख 90 हजार रूपये है। इस प्रकार प्रकार पांचों संभाग के लिए आई डिफ्लेक्टोमीटर मशीन की लागत 2 करोड़ 85 लाख रूपय की है। जबकि प्रकाशित खबर में 7 मशीनों की खरीदी साढ़े 7 करोड़ रूपये बताई गई है। बिलासपुर जिले को 7 जनवरी 2021 को मशीन प्राप्त हुई। इसके बाद 24 जनवरी को मशीन का पहला उपयोग शुरू किया गया। मशीन युक्त वाहन अब तक 2700 किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी है। इस दौरान 12 सड़कों में जांच का काम पूर्ण कर लिया गया है। एनआईटी रायपुर द्वारा भी तीन दफा इन मशीनों का इस्तेमाल सड़क परीक्षण के लिए किया गया है। मशीन के माध्यम से सड़कों में अलग अलग क्षमता के लोड देकर उनके डिफ्लेक्शन को रिकार्ड किया जाता है। मशीन से 2,4,6,8 टन अथवा इससे ज्यादा क्षमता का लोड दिया जा सकता है। पीएमजीएसवाई सड़कों सहित सभी तरह की सड़कों की लोड क्षमता की जांच के लिए यह मशीन सक्षम है। मशीन के संचालन के लिए विभाग के सब इंजीनियर श्री प्रशांत सिंह चौहान को प्रशिक्षित किया गया है। जरूरत के अनुसार वाहन चालक का इंतजाम विभाग द्वारा किया जाता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सहायता राशि 25 हजार रूपए से बढ़ाकर 50 हजार रूपए कर दी गई है। इस वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तुत बजट में इस योजना के लिए 38 करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है। इससे कई परिवारों का अपनी बेटियों का धूम-धाम से विवाह का सपना पूरा हो सकेगा।

  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने योजना के तहत राशि में दो बार वृद्धि की है। श्री बघेल ने मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद प्रस्तुत पहले बजट में ही बेटियों के विवाह को प्राथमिकता देते हुए वर्ष 2019 में विवाह अंतर्गत दी जाने वाली अनुदान राशि को 15 हजार रूपए से बढ़ाकर 25 हजार रूपए कर दिया था। अब यह राशि बढ़ाकर 50 हजार रूपए कर दी गई है। वर्ष 2019 की तुलना में निर्धारित बजट राशि भी 19 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 38 करोड़ रूपए कर दी गई है। इससे कई परिवारों में बेटियों के विवाह को लेकर चिंता दूर हुई है। गौरतलब है कि कई परिवारों में आर्थिक परेशानियों के चलते बेटी का विवाह कठिन हो जाता है। इन परिस्थितियों में राज्य सरकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बेटियों के विवाह के लिए सहायता करती है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को कन्या के विवाह में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारण, विवाह में होने वाली फिजूलखर्ची को रोकना और सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देना, सामूहिक विवाहों के आयोजन के माध्यम से गरीब परिवार के आत्मसम्मान में वृद्धि के साथ उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार तथा विवाहों में दहेज के लेन-देन की रोकथाम करना है।

********Advertisement********

योजनान्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार और मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अंतर्गत कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें वर-वधु की श्रृंगार सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग के सामान उपहार स्वरूप प्रदान करने के साथ बैंक ड्रॉफ्ट के माध्यम से रूपए भी दिए जाते हैं। सामूहिक विवाह आयोजन व्यवस्था के लिए भी कुछ राशि व्यय की जाती है। योजनांतर्गत विधवा, अनाथ, निराश्रित कन्याओं को भी शामिल किया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। विकास खंड स्तर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी या एकीकृत बाल विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। योजना के संबंध में अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी जानकारी ली सकती है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक सनकी युवक ने हिंदू संगठन और भाजपा के कार्यकर्ताओं को गालियां देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में युवक गौ-मांस भी दिखा रहा है। इसके साथ कह रहा है कि, मैं गाय का मांस खाऊंगा, यदि हिम्मत है तो मेरा जो बिगाड़ सकते हो बिगाड़ लो। वीडियो वायरल होने के बाद उसी के समुदाय के लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले किया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। आरोपी युवक का नाम साजिद खान बताया जा रहा है। जोकि सुकमा में रहता है।

बुधवार को इसने वीडियो बना कर हिंदू संगठन को गालियां दी। वीडियो में धमकी भरे तेवर में युवक ने कहा कि, हिम्मत है तो मेरा जो करना चाहो कर लो। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, शहर में एक बार फिर से माहौल तनावपूर्ण हो गया। हिंदू संगठन के लोगों ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की।

मामला जैसे-जैसे तूल पकड़ता गया वैसे-वैसे संगठन के लोगों और शहरवासियों की भीड़ पुलिस थाना में बढ़ती गई। बुधवार की देर रात तक बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, गौ-सेवक समेत अन्य संगठन के लोग पुलिस थाना में ही बैठे रहे। पुलिस अफसरों ने भी कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।बताया जा रहा है कि, इस मामले को लेकर शहर में एक बार फिर से तनाव पूर्ण माहौल बन गया है। हालांकि, पुलिस फोर्स भी अलर्ट है।

********Advertisement********

सुकमा जिले में पिछले 10 दिन से 2 समुदायों के बीच तनातनी का माहौल देखने को मिल रहा है। राम नवमी से पहले भी दोनों समुदाय के बीच विवाद हो गया था। पुलिस ने लाठी चार्ज कर दोनों समुदाय के लोगों को खदेड़ा था। पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ अगले दिन हिंदू संगठन ने शहर बंद करवाया था। हालांकि, मामला शांत हो गया था। जिसके बाद रामनवमी के दिन सैकड़ों की संख्या में फोर्स को तैनात किया गया था। ताकि, दोनों समुदायों के बीच किसी तरह का माहौल न बिगड़े।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोडीतरई, छोटेडोंगर, बखरूपारा तथा जिले में सत्र 2023-24 में प्रारंभ किये जाने वाले स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिन्दी माध्यम विद्यालय बेनूर एवं ओरछा के विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र छात्राओं का एडमिशन लिया जाना है इस हेतु सेजेस पोर्टल का 10 अपै्रल 2023 से प्रारंभ किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी स्वामी आत्मानंद विद्यालय के पोर्टल  https://cgschool.in/saems/ मे जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस संबंध में प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि 10 अपै्रल से 5 मई 2023 तक तथा अधिक आवेदन की स्थिति मे 5 मई से 10 मई तक निर्धारित किया गया है। आवेदक ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनो माध्यम से एडमिशन हेतु पंजीयन करवा सकते है। एडमिशन से संबंधित विस्तृत जानकारी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोड़ीतराई के संस्था प्रमुख श्री कल्याण कुमार मिस्त्री (प्राचार्य, 7723848645), स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बखरूपारा के संस्था प्रमुख श्री एस.पी.रामटेके (प्राचार्य, 9424287191), स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम विद्यालय छोटेडोंगर के संस्था प्रमुख श्री लवन कुमार बंजारा (प्राचार्य, 9406151055), स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम विद्यालय बेनूर के संस्था प्रमुख श्री दीनदयाल शोरी (प्राचार्य, 7999644121) और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम विद्यालय ओरछा के संस्था प्रमुख श्री सामसाय नाग (प्राचार्य, 9406256691) से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


महासमुंद कोतवाली क्षेत्र में साराडीह मोड़ के पास दो अप्रैल की रात हुई 10.80 लाख लूट के मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस और साइबर सेल टीम ने लूट में शामिल एक नाबालिग बालक, एक सह आरोपित युवती सहित पांच लोगों को पकड़ा है। घटना के 72 घंटे के भीतर पुलिस ने कार्रवाई पूरी कर न केवल आरोपितों को पकड़ा, बल्कि लूटी गई रकम 10.80 लाख में से 9.50 लाख भी जब्त किया है। आरोपितों ने 1,29,500 रूपये खर्च कर दिये। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो बाइक, पांच मोबाइल जब्त किया है।

आरोपित अजय बांघे से 2,70,000 रूपये, नाबालिग से 35000 रूपये, सलीम कुर्रे से 2,35,000 रूपये एवं शेष रकम 5,25,000 रूपये को बाबी अपने पास बंटवारा कर रखा। खाली बैंग बांध में फेंक कर अपने-अपने घर चले गये। बाबी द्वारा अपने हिस्से में मिलने रकम मे से 2.50 लाख रूपये को घर में छोड़कर घटना के दूसरे दिन योजना अनुसार सलीम के साथ 2.75 लाख रूपये लेकर बिलासपुर गया। जहां उसकी मौसी नेहा उर्फ नीतू बंजारे निवासी बहतराई आवास कालोनी सरकड़ा बिलासपुर ने ठहरने का प्रबंध किया। बाबी तथा सलीम में नेहा उर्फ नीतू को 2,70,000 रूपये दिये। पुलिस टीम ने सभी आरोपितो से 9 लाख 50 हजार पांच सौ रुपये जब्त किया।

एएसपी आकाश राव ने बताया कि परफेक्ट हर्बल एंड आयल बिरकोनी के मैनेजर, संजीव तिवारी दो अप्रैल को रात बिरकोनी से त्रिमूर्ति कालोनी स्थित मकान लौट रहे थे। वे कर्मचारियो को वेतन देने के लिए 10.80 लाख रुपये बैग में रखे थे। रात्रि लगभग नौ बजे साराडीह मोड़ एनएच 353 पर दो मोटरसाइकल में सवार चार अज्ञात व्यक्ति ने संजीव तिवारी को रोका और बैग में रखे 10.80 लाख रूपये छीनकर भाग गए थे। पुलिस की टीम ने आरोपितों के पता तलाश के लिए परफेक्ट हर्बल एण्ड आयल कम्पनी बिरकोनी से घटना स्थल साराडीह मोड़ तक आने जाने वाले रास्ते में नाकाबंदी कर दी थी और राहगीरो से पूछताछ, होटल, ढ़ाबा चेकिंग, सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया एवं पूर्व में लूट, डकैती में गिरफ्तार आरोपितों की चेकिंग एवं साइबर सेल तकनीकी टीम की सहायता ली गई। अज्ञात आरोपितों के पतासाजी हेतु जिला रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार एवं खरियार रोड़ ओडिशा को घटना के बारे में जानकारी साझा की गई।

********Advertisement********

इस दौरान टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि बलजीत उर्फ बाबी टंडन निवासी वार्ड 04 नयापारा शारदा मंदिर महासमुंद तथा अजय कुमार बांधे, सलीम कुर्रे निवासी नयापारा अछरीडीह एवं उनके साथ एक अन्य नाबालिग बालक को बिरकोनी औद्योगिक के आसपास घूमते देखा गया था। मुखबीर की सूचना पर बाबी, अजय, सलीम तथा उनके नाबालिग साथी का पता किया। बाबी एवं सलीम का बिलासपुर सरकड़ा में बाबी के मौसी के यहां जाना पता चला। जिसके बाद पुलिस ने आवास कालोनी सरकड़ा जिला बिलासपुर में दबिश देकर हुलिये के आधार पर दोनो संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ करने सिटी कोतवाली महासमुंद लाया गया। संदिग्धों से नाम पता पूछने पर बलजीत उर्फ बाबी तथा दूसरे ने सलीम कुर्रे होना बताया।

पुलिस द्वारा महासमुंद से बिलासपुर जाने के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों आरोपित गोलमोल जवाब देने लगे। संदेह होने पर संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि दो अप्रैल की रात नौ बजे अपने अन्य दो साथी अजय कुमार बांघे निवासी नयापारा अछरीहडीह एवं एक नाबालिग बालक चारों एक साथ मिलकर परफेक्ट हर्बल एंड आयल कम्पनी बिरकोनी के मैनेजर से लूटकर बैग में रखे रकम छिनकर भागना बताये। आरोपितो के बताये अनुसार अजय बांघे व नाबालिग बालक को हिरासत में लिया गया। बताया गया है कि घटना का मास्टर माइंड अजय कुमार बांधे है जो एक वर्ष पूर्व हर्बल एंड आयल कम्पनी बिरकोनी में काम करता था। जो नगदी के आने- जाने की खबर रखता था। अजय ने साथियों को बताया फिर सबने मिलकर लूटने की योजना बनाई।

योजना की जानकारी बाबी द्वारा अपनी मौसी नीतू उर्फ नेहा बंजारे निवासी बिलासपुर को को दी गई। योजना अनुसार अजय कुमार बांघे, बाबी, सलीम तथा नाबालिग बालक दो मोटरसाइकल से परफेक्ट हर्बल आयल फैक्ट्री के पास पहुचकर संजीव तिवारी के निकलने का इंतजार किये। बाद में मौका पाकर साराडीह में रोककर बैग लूट लिए। इसके बाद वापस घोडारी कीे तरफ आ गए। योजना के अनुसार तुमाडबरी बांधा महासमुंद के पास मिले और वहां पर नगदी रकम को आपस में बंटवारा किये थी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य शासन द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 28 की उपधारा 2 (क) एवं उपभोक्ता संरक्षण नियम 2020 के नियम 6(क) के अंतर्गत गठित चयन समिति की अनुशंसा पर 8 जिलों के जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष के नामों की घोषणा की गयी है।

जारी आदेश के अनुसार श्री डाकेश्वर प्रसाद शर्मा को जिला उपभोक्ता आयोग रायपुर, श्री गोपाल रंजन पाणिग्रही को धमतरी, सुश्री रंजना दत्ता को कोरबा, श्री आनंद कुमार सिंघल को बिलासपुर, श्री संतोष कुमार को दुर्ग, श्री राकेश पांडेय को सरगुजा, श्रीमती सुजाता जसवाल को जगदलपुर-बस्तर एवं श्री प्रशांत कुन्डू को जिला उपभोक्ता आयोग जांजगीर-चांपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

राज्य शासन के आदेश के अनुसार इनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 04 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु इनमें से जो भी पहले हो तक के लिए की गयी है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बस्तरिया बटालियन कामानार ई-241 द्वारा तहसील दरभा के ग्राम कामाचार में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमें बस्तरिया बटालियन के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. रामकृष्ण मिश्रा ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की और दवाईयों का वितरण किया। बटालियन द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र कर्मचारियों को थर्मामीटर, डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर मशीन, दर्द निवारक सिरप का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कमाण्डेट श्री पद्मा कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने गाँव वासियों को संबोधित करते हुए बताया कि सुरक्षा बल और स्थानीय नागरिकों के बीच संबंध बनाये रखने का लक्ष्य को लेकर सिविक एक्शन प्रोग्राम किया जाता है। हमें युवा पीढ़ी को खेलकूद में बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए, खेलकूद से स्वस्थ्य ही नहीं अपितु मानसिक व सामाजिक विकास भी होता है। उन्होंने बताया कि बस्तरिया बटालियन आपकी सुरक्षा एवं सहायता के लिए सदा प्रतिबद्ध है। तैनाती स्थल में स्थानीय लोगों के साथ समन्वय एवं सौहार्दपूर्ण भाव से कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में कामानार एवं आसपास के ग्रामीणों से आए 250-350 लोगों ने भाग लिया और स्वास्थ्य जाँच करवाया।

कार्यक्रम के दौरान द्वितीय कमान अधिकारी श्री कुमार बारा, सहायक कमांडेंट श्रीमती सविता सिंह, श्रीमती शांति तिर्की के अतिरिक्त ग्राम प्रधान कामानार श्री सुरेश कुमार कश्यप के साथ स्थानीय ग्रामीण एवं 241 बस्तरिया बटालियन के जवान मौजूद रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 6h April 2023

कवर्धा : 06/Apr/2023

🌐 बिना हेलमेट शराब के नशे में एक बाइक में सवार थे तीन युवक🌐

खड़े ट्रक में बाइक सवार युवक टकरा गए। इससे मौके पर दो युवक की मौत हो गई। वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है। ये तीनों युवक शराब के नशे में थे। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रायपुर-जबलपुर मार्ग पर दशरंगपुर के पास 3 युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। युवकों के नाम कमलेश टंडन निवासी ग्राम हीरापुर जिला कवर्धा, संतोष सोनकर निवासी ग्राम कुम्ही जिला बेमेतरा और अरविंद है। बाइक पर सवार तीनों युवक बेमेतरा से कवर्धा की ओर आ रहे थे। अंधेरा होने की वजह से बाइक चला रहा युवक सड़क पर खड़े ट्रक को नहीं देख सका और पूरी रफ्तार से उसमें जा घुसा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



दंतेवाड़ा : 06/Apr/2023

🌐 फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले दुकान पर की गई दंडात्मक कार्रवाई🌐

कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले दुकान का औचक निरीक्षण कर संचालक पर दंडात्मक कार्यवाही की गई है। प्रशासन को मिली शिकायत पर कलेक्टर श्री नंदनवार ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश राजस्व और पुलिस को दिए थे। शिकायत के अनुसार न्यू बॉम्बे फोटो स्टूडियो द्वारा फर्जी तौर पर आय प्रमाण पत्र बनाया जा रहा था। कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा न्यू बॉम्बे फोटो स्टूडियो पर आकस्मिक छापा मार कार्यवाही करते हुए दुकान की गहनता से जांच की गई। जांच में स्टूडियो से फर्जी प्रमाण पत्र बनाना कि शिकायत सही पाई गई। कार्यवाही में स्टूडियो के आय प्रमाण पत्र बनाने में उपयोग की गई कंप्यूटर सहित सभी उपकरणों को जब्त कर सील बंद किया गया साथ ही जारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 06/Apr/2023

🌐 अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन 10 अप्रैल को🌐

आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी में 10 अप्रैल को सुबह 9 बजे से अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया जाएगा। आयोजित मेले में बिलासपुर जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से विद्युतकार, फिटर, मैकेनिक ट्रेक्टर, डीजल मैकेनिक, वेल्डर एवं कोपा (टेली के साथ) व्यवसाय के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आईटीआई कोनी में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 06/Apr/2023

🌐 सर्किट कोर्ट सीटिंग कैम्प का आयोजन 10 से 14 अप्रैल तक🌐

केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण जबलपुर न्यायपीठ जबलपुर (म.प्र.) का सर्किट कोर्ट सीटिंग कैम्प 10 अप्रैल से 14 अप्रैल 2023 तक जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। बैठक में जस्टिस श्री अखिल कुमार श्रीवास्तव शामिल होंगे।केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण जबलपुर न्यायपीठ जबलपुर (म.प्र.) का सर्किट कोर्ट सीटिंग कैम्प 10 अप्रैल से 14 अप्रैल 2023 तक जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। बैठक में जस्टिस श्री अखिल कुमार श्रीवास्तव शामिल होंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



सूरजपुर : 06/Apr/2023

🌐 डीपीटी एवं डीपीएमटी में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित🌐

सिपेट रायपुर एवं कोरबा में संचालित डिप्लोमा डीपीटी एवं डीपीएमटी ( डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी एवं डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी) में डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठयक्रमों में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में प्रवेश लेने के लिए जिले के प्रत्यक्ष खनिज कोयला खदान ग्राम एवं जनपद सूरजपुर, प्रेमनगर, प्रतापपुर, रामानुजनगर, ओड़गी तथा भैयाथान के अन्तर्गत प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित ग्राम के छात्र-छात्राओं से पात्रता अनुसार विभिन्न पाठ्यक्रमों हेतु सहमति सहित इच्छुक छात्र-छात्राओं का आवश्यक दस्तावेज सहित 8 वीं, 10 वीं, 12 वीं एवं शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आवश्यकतानुसार परिवार के मुखिया का आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति भारत सरकार द्वारा प्रायोजित रोजगारमूलक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है। जिसमें प्रशिक्षणर्थी हेतु भोजन, आवास, यूनिफार्म, पाठ्य सामग्री आदि इंस्टीट्यूूट द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 06/Apr/2023

🌐 जिले के शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में किया गया परिवर्तन🌐

वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार धमतरी जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री ब्रजेश बाजपेई ने बताया कि एक पाली में संचालित सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई-हायर सेकेण्डी स्कूल सोमवार से शनिवार तक सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक संचालित होंगी। ऐसी शालाएं जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती हैं, वहां प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक और हाई एवं हायर सेकेण्डरी शालाएं सुबह 11.30 से शाम 4.30 बजे तक संचालित होंगी। कार्यालय का समय यथावत् रहेगा। 

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बलौदाबाजार : 06/Apr/2023

🌐 प्रशासन ने रूकवाया नाबालिग बालिका का विवाह,परिजनों को दी गई समझाइश🌐

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर. कच्छप के मार्गदर्शन में गठित टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिक बालिका का बाल विवाह रूकवाया। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर.कच्छप ने बताया कि जिले के सुहेला थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्ष की बालिका का बाल विवाह करवाया जा रहा था। 1098 चाईल्ड लाइन पर सूचना प्राप्त होने के तत्काल बाद महिला एवं बाल विकास विभाग,चाईल्ड लाईन व सुहेला पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर बालिका के बालिग होने संबंधी जन्मतिथि हेतु मार्कशीट का अवलोकन किया गया। जिससे बालिका के बालिग होने में 3 वर्ष शेष होने की जानकारी प्राप्त हुई। टीम द्वारा परिजनों को समझाइश दी गई कि बालिका की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही विवाह किया जाए। साथ ही परिजनों से घोषणा पत्र भी भरवाया गया। टीम ने परिजननो को समझाईश देते हुए बताया कि बाल विवाह करना एवं करवाना कानूनन अपराध है व बाल विवाह कराने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। नाबालिग की शादी ना करने के समझाईस पर बालिका के माता पिता सहित ग्रामीणों ने सहमति देते हुए नाबालिक बालिका का विवाह रोक दिया। बाल विवाह रोकथाम कार्यवाही के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई,चाईल्ड लाईन एवं सुहेला पुलिस की टीम शामिल थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 06/Apr/2023

🌐 CG IAS TRANSFER : IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर🌐

राज्य सरकार ने गुरुवार को जारी अपने आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला किया है. इसके साथ ही असंवर्गीय पद को आईएएस सेवा नियम के मुताबिक कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह द्वारा राज्यपाल के नाम से जारी आदेश में छत्तीसगढ़ पुलिस जवाबदेही प्राधिकार के सचिव आईएएस गोविन्दराम चुरेन्द्र को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है. इसी के साथ आईएएस आनंद कुमार मसीह को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में सचिव के पद से छत्तीसगढ़ पुलिस जवाबदेही प्राधिकार में सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page