detail news only from Chhattishgarh ,dated: 6 June 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें




मुख्यमंत्री ने कांकेर में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वनवासी वनों के संरक्षक, अधिकारी सुनिश्चित करें फारेस्ट के नियमों के दायरे में वनवासियों को मिले सभी सुविधाएं।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कांकेर जिला मुख्यालय के विश्राम गृह में 124.48 करोड़ रूपए के 72 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें 74.51 करोड़ रूपए के 60 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 49.96 करोड़ रूपए के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

मुख्यमंत्री की जिला मुख्यालय कांकेर में प्रेस वार्ता। मुख्यमंत्री ने कहा - जब तक बस्तर के लोग सहमत नहीं होंगे बोधघाट परियोजना प्रारंभ नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने पत्रकार भवन के लिए 20 लाख रूपए की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कांकेर जिला मुख्यालय के अलबेला पारा स्थित मातृ एवं शिशु रोग अस्पताल का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री पहुंचे शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला के सम्मर कैंप में। स्कूली बच्चों ने वेलकम डांस से किया मुख्यमंत्री का स्वागत।

मुख्यमंत्री ने बच्चों द्वारा बनाए गए क्राप्ट वर्क का अवलोकन किया और भौंरा चलाया।

मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ग की छात्रा प्रीति रूपवानी द्वारा निर्मित मुख्यमंत्री की तस्वीर को भेंट किया गया।

मुख्यमंत्री ने गांधी ग्राम कुलगांव का किया उद्घाटन। महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया और गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए गांधी ग्राम कुलगांव में बरगद का पौधा लगाया।

मुख्यमंत्री ने आदर्श गौठान कुलगांव में बकरीपालन, लेयर फार्मिंग अण्डा उत्पादन और मशरूम उत्पादन केन्द्र का निरीक्षण किया। गौठान में काम करने वाली महिलाओं से बातचीत की और चिरौंजी प्रसंस्करण केन्द्र का निरीक्षण किया।

कांकेर के पहले ग्रामीण औद्योगिक पार्क के आदर्श गौठान में केज सिस्टम के माध्यम से लेयर फार्मिंग और अण्डा उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को ग्राम के शीतल स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने गांधी ग्राम कुलगांव से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने गांधी ग्राम कुलगांव में ढेकी से धान कूटा। उन्होंने यहां चिरौंजी प्रसंस्करण केन्द्र इकाई का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने गांधी ग्राम कुलगांव में हथकरघा यूनिट का भी अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री रेशम मिशन के तहत टसर धागाकरण प्रशिक्षण यूनिट का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने कमलदेव जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड ‘‘हमर लैब’’ का लोकार्पण किया। हमर लैब से एक ही छत के नीचे 120 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेंगी।

मुख्यमंत्री ने महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे मछली आहार निर्माण कार्य का अवलोकन किया। मछली आहार (फ्लोटिंग) बनाकर समूह की महिलाओं ने कमाएं हैं 60 हजार रूपए। मुख्यमंत्री ने महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित किए 10 क्विंटल मछली आहार (फ्लोटिंग) वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने कांकेर में गांधी ग्राम के लोकार्पण के बाद वहां रागी प्रसंस्करण केन्द्र और प्रशिक्षण केन्द्र सह बकरीपालन इकाई का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने गांधी ग्राम कुलगांव में कोसा धागाकरण यूनिट का किया शुभारंभ।

मुख्यमंत्री को गांधी ग्राम में मशरूम उत्पादन व लाख प्रसंस्करण प्रशिक्षण के अवलोकन के दौरान लक्ष्मी स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि मशरूम से उन्होंने तीन महीने मे 14 हजार रूपए कमाए हैं।

********Advertisement********


भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की फोटो झलकियां












छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


ऑनलाइन जन शिकायतों के निराकरण में पूरे देश भर में छत्तीसगढ़ ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अव्वल स्थान पर अपनी पहुंच बनायी है। भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग की बैठक में छत्तीसगढ़ की इस उपलब्धि के लिए सराहना की गई है। भारत सरकार के लोक शिकायत निराकरण के लिए बने पोर्टल CPGRAMS में प्राप्त आवेदनों में से 97 प्रतिशत आवेदनों के निराकरण के साथ छत्तीसगढ़ को प्रथम स्थान पर दर्शाया गया है। गुणवत्ता युक्त निराकरण के लिए भी राज्य सरकार की सराहना की गई है। राज्य में विगत पांच वर्षों से तीन जून 2022 तक की स्थिति में प्राप्त 62 हजार 738 आवेदनों में से 60 हजार 998 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। लोक शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव द्वारा लगातार बैठकें ली जाती हैं तथा आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन विभागीय अधिकारियों को दिए जाते है। दर्ज प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से एक बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की जाती है। इसके लिए प्रतिदिन आठ जिला मुख्यालयों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा राज्य के मंत्रालय से जोड़ा जाता है।

********Advertisement********

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दूरस्थ जिले के आवेदक भी उपस्थित होकर अपनी बात रखते हैं। भारत सरकार का ऑनलाइन पोर्टल CPGRAMS (Pgportal) है। जिसमें ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है। राज्य सरकारों को उनसे संबंधित आवेदन ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। इस पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा भारत सरकार का लोक शिकायत एवं प्रशासनिक सुधार विभाग तथा प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा समय-समय की जाती है। देश के सभी राज्यों की समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी भारत सरकार द्वारा दी गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विकास कार्य जन सरोकारों से जुड़े होते हैं। बस्तर के लोग जब तक सहमत नहीं होंगे, बोधघाट परियोजना प्रारंभ नहीं की जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री ने कांकेर में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। साढ़े तीन सालों में बस्तर विकास के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ा है। ग्रामीण विकास और खेती किसानी को लेकर शासन ने जो निर्णय लिये हैं उससे तेजी से लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। न्याय योजनाओं का पैसा ग्रामीणों के खाते में आ रहा है इसलिए हर भेंट मुलाकात में बैंक खोलने संबंधी मांग अधिक आ रही है। वाहनों की खरीदी बढ़ गई है ट्रैक्टर, कार, बाइक के नये शो रूम तेजी से खुल रहे हैं।

वनोपज संग्रहण की नीति से भी सुखद बदलाव हुआ है। महुआ की खरीदी बढ़ी है। काजू से लेकर मिलेट्स और महुआ का मूल्य संवर्धन हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों के माध्यम से और स्वास्थ्य में हाट बाजार में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल पा रही हैं।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित के किसी भी कार्य में विलंब नहीं किये जाने को लेकर सख्त निर्देश दिये गये हैं। प्रशासनिक व्यवस्था पुख्ता तरीके से काम कर रही है। इसके चलते भेंट मुलाकात में किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आ रही है और इसके चलते किसी अधिकारी-कर्मचारी पर कार्रवाई भी नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं कहीं बंदोबस्त त्रुटि को लेकर दिक्कत आई है। इसके लिए हमने ड्रोन से सर्वे कर त्रुटि दुरूस्त करने के निर्देश दिये हैं। बस्तर में पर्यटन सुविधाओं का भी तेजी से विस्तार हो रहा है। हम हवाई सेवा का विस्तार कर रहे हैं। योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो रहा है।

भेंट मुलाकात के दौरान जो खामी दिखी है उसे भी दुरूस्त करने के लिए कार्य किया जाएगा। इस दौरान अनेक विकास कार्यों की घोषणाएं की गई हैं। पंद्रह दिनों में इनके क्रियान्वयन के लिए निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज मंडावी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री राजेश तिवारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को कांग्रेस की नहीं बल्कि भाजपा के गिरते ग्राफ और साख को कैसे बचा जाए इस विषय पर चिंता करनी चाहिए। कांग्रेस के विषय पर चिंता करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण सक्षम है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी के द्वारा देश के अन्य राज्यों में भी राजनीतिक जरूरतों के हिसाब से जिम्मेदारियां दी जाती है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिली जिम्मेदारी पर टीका टिप्पणी करने के बजाय नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को बताना चाहिए कि आखिर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्त्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को राज्य के बाहर क्यों जिम्मेदारी नहीं देती है? क्या धरमलाल कौशिक अपने केंद्रीय नेतृत्व का विश्वास खो चुके हैं? जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ के भाजपा के कार्यकर्ता धरमलाल कौशिक के नेतृत्व को अस्वीकार कर रहे हैं उनसे किनारा कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है जिस के कामों की चर्चा देश और विदेश में हो रही है जिसकी ख्याति का डंका पूरे देश में बज रहा है ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इसे भाजपा नेताओं के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? अभी हाल ही में मोदी सरकार के दर्जनों मंत्रियों का दौरा भी  हुआ है वो भी छत्तीसगढ़ आकर छत्तीसगढ़ सरकार के कामों की तारीफ किए हैं और भाजपा नेताओं को आईना दिखाने काम किया है।

********Advertisement********

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के अब तक के कार्यकाल के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा के पास मुद्दा नही है जनसमर्थन भी नही है। भाजपा अपनी खोती जनाधार और राजनीतिक जमीन को बचाने कई बार अफवाह फैलाकर षड्यंत्र कर गुमराह कर राजनीति करने की कोशिश की लेकिन असफल रही है। किसानों को बरगलाने के लिए भाजपा ने खेत सत्याग्रह, भात पर बात, कार्यक्रम के बाद टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम करने की कोशिश की लेकिन असफल रही भाजपा ने इस दौरान झूठे आरोप लगाकर कई राजनीतिक आंदोलन खड़ा करने की कोशिश की हर बार मुंह की खानी पड़ी है छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के चरित्र को पहचान चुकी है ऐसे में भाजपा नेताओं को अब छत्तीसगढ़ में राजनीति करने के लिए मुद्दा भी नहीं मिल रहा है इसलिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा के नेता उन विषयों पर बयानबाजी कर सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं जिनका जन सरोकार से कोई लेना देना नहीं है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


हमारी सेहत पर खान-पान और मौसम का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में शरीर को त्रिदोषात्मक यानि वात, पित्त और कफ दोष माना गया है जिनके सामान्य अवस्था में रहने से शरीर स्वस्थ रहता है तथा इनमें बदलाव होने से बीमारी होती है ।

शासकीय आयुर्वेद कॉलेज, रायपुर के सह-प्राध्यापक डॉ. संजय शुक्ला ने बताया कि गर्मियों में लू लगने के साथ ही दूषित जल या भोजन से पेट से संबंधित अनेक रोग जैसे उल्टी, दस्त, डायरिया, पीलिया और टायफाइड होने की संभावना रहती है। इसलिए बाजार में खुले में बिकने वाले पेय एवं खाद्य पदार्थों के सेवन में परहेज करना चाहिए । गर्मियों के मौसम में गरम, खटाई, तीखा, नमकीन, तला-भुना, तेज मिर्च-मसालेदार, उड़द दाल, मैदा और बेसन से बने खाद्य पदार्थों, फास्ट-फूड, मांसाहार और शराब का सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। इस

लिए इनका परहेज करना चाहिए। इस मौसम में शारीरिक स्वच्छता आवश्यक है, इसलिए सुबह और शाम ठंडे पानी से स्नान करना चाहिए। डॉ. संजय शुक्ला ने बताया कि आयुर्वेद के अनुसार ग्रीष्म ऋतु में शरीर में पित्त दोष की अधिकता रहती है इसलिए व्यक्ति को पित्तशामक आहार और अनुशासित दिनचर्या का पालन करना चाहिए। चूंकि गर्मियों में सूर्य की तपिश बहुत ज्यादा होती है, फलस्वरूप लोगों में डिहाइड्रेशन, थकान, घबराहट और बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। शरीर में पानी एवं अन्य इलेक्ट्रोलाइट्स मिनरल्स की मात्रा संतुलित रखने के लिए आयुर्वेद में हल्का, सुपाच्य, मधुर रस वाले स्वच्छ ठंडा या उबाले हुए तरल पेय पदार्थों के सेवन करने का निर्देश है। गर्मियों में पीसा जीरा और नमक मिलाकर मठा यानि छाछ, दही की लस्सी, दूध, कच्चे आम का जलजीरा, नींबू की शिकंजी या शरबत, घर में बनी ठंडाई, गन्ने का रस, बेल का शरबत, नारियल पानी, मौसमी एवं ताजे फलों का रस इत्यादि पीना चाहिए। गर्मियों के समय भोजन में पुराने जौ, पुराने चांवल, खिचड़ी, मूंग की दाल, गेहूं की रोटी, सत्तू, रायता, सब्जियों में चौलाई, करेला, बथुआ, मुनगा, परवल, भिंडी, तरोई, पुदीना, टमाटर, खीरा, ककड़ी, अदरक, प्याज, आंवला का मुरब्बा इत्यादि को शामिल करना चाहिए। इसके अलावा तरबूज, खरबूज, मौसंबी, संतरा, अनार, शहतूत, आंवला इत्यादि का प्रयोग हितकारी है।

********Advertisement********

डॉ. शुक्ला ने बताया कि गर्मियों के मौसम में सूर्योदय से पहले पैदल चलना, हल्का व्यायाम, योगाभ्यास और तैराकी इत्यादि करना चाहिए। चूंकि इस मौसम में लू (तेज बुखार) लगने की ज्यादा संभावना रहती है, इसलिए यथासंभव ठंडी जगह पर रहना चाहिए तथा धूप में निकलने के पहले संतुलित और सुपाच्य भोजन तथा पर्याप्त पानी का सेवन जरूर करना चाहिए। गर्म लू से बचाव के लिए शरीर, सिर, कान आदि को सूती कपड़े से ढांक लें। सूर्य की तेज किरणों के कारण चेहरे और शरीर में सन-बर्न होने तथा त्वचा से संबंधित अन्य रोग होने का खतरा होता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले के पथरिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों एवं नगर पंचायत पथरिया व सरगांव के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य अभ्यर्थियों से 20 जून 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

एकीकृत बाल विकास परियोजना पथरिया के परियोजना अधिकारी ने बताया कि पथरिया विकासखण्ड के ग्राम लुकउकापा, रामबोड़ 02, अमोरा 04, गंगद्वारी 03, सांवा 03 आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति हेतु आवेदन मंगाए गए हैं।

इसी प्रकार ग्राम पकरिया 01, सकेत 01, कचरबोड़, भटगांव 02, पौंसरी 01, गंगद्वारी 01, कोकड़ी 01, कलार जेवरा 01, सोनपुरी 01, ढोठमा 01, जेवरा 01, हथेकरा 01 और नगर पंचायत पथरिया के चोरभट्ठी 02 व नगर पंचायत सरगांव के सरगांव 01 आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु आवेदन मंगाए गए हैं।

उन्होंने बताया के उक्त पदों पर आवेदन करने वाले आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदिका उसी ग्राम की स्थायी निवासी होनी चाहिए। आंगनबाड़ी पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा 11वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए तथा आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय पथरिया में सम्पर्क किया जा सकता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त चार पदों पर भर्ती की जा रही है। नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 1 बजरंग नगर, वार्ड क्र. 4 गोकुल नगर, ग्राम मुरू तथा ग्राम सकर्रा में आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद आमंत्रित किये गये है। आवेदन की तिथि 6 जून से 20 जून 2022 तक है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा सीधे एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।

सहायिका पद के लिए केवल महिलाओं को ही पात्रता होगी। यह अशासकीय पद है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य एवं उसे 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। 1 वर्ष या उससे अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली सहायिका को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदिका उसी ग्राम या वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस ग्राम या वार्ड के लिए वह आवेदन कर रही है। अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदिकाओं को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिया जाएगा। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत समस्त अभिलेख एवं दस्तावेज स्व प्रमाणित होना चाहिए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


.श्री अग्रसेन जनकल्याण समिति, रायपुर द्वारा संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा मे 156 वा स्थान प्राप्त समाज सेवी एवं भा ज पा नेता श्री सुभाष अग्रवाल के सुपुत्र प्रतिक अग्रवाल का अग्र गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया,समिति के अध्यक्ष श्री आलोक अग्रवाल ने स्वागत कर बधाई दी एवं प्रतिक अग्रवाल की सफलता से समाज के बच्चों को प्रेरणा लेने की सलाह दी,

समिति की महासचिव श्री मनोज अग्रवाल ने प्रतिक की सफलता को परिवार के त्याग व परिश्रम का परिणाम बताया.कोषाध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने आशा व्यक्त कि प्रतिक समाज एवं छत्तीसगढ़ का नाम अपनी लगन, ईमानदारी, मेहनत से देश मे रोशन करेगा.

अंत मे प्रतिक अग्रवाल ने अपने प्रभावशाली वक्तव्य मे अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार एवं विशेष कर दादा दादी को दिया, तथा वहाँ उपस्तिथि बच्चों को सफलता सूत्र बताये

सम्मान समारोह मे विशेष रूप से श्री शंकर अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, राकी अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, विवेक अग्रवाल,अमित अग्रवालअशोक अग्रवाल विकास अग्रवाल प्रमोद अग्रवाल बसंत अग्रवाल गौतम अग्रवाल रचित गर्ग उपस्थित थे

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं जनहितैषी फैसलों का राज्य के ग्रामीण इलाकों में जनसम्पर्क विभाग द्वारा कला जत्थों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कला जत्था गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रावधान की जानकारी देने के साथ ही इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित कर रहे हैं। राज्य के सूदुर अंचल सरगुजा से लेकर बस्तर के वनांचलों में लगने वाली साप्ताहिक हाट-बाजारों में कला जत्था द्वारा सरकार की सुराजी गांव योजना नरवा-गरवा, घुरवा-बाड़ी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, हाट-बाजार क्लिनिक, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, वनाधिकार पट्टा, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, श्री धन्वतरी मेडिकल स्टोर सहित अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है। राज्य शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार में लगभग 60 कला जत्था के कलाकार लगातार कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रहें हैं। इस दौरान ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार सामाग्री का वितरण भी किया जा रहा है।

********Advertisement********

कला जत्था के माध्यम से शासकीय योजनाओं को प्रचार-प्रसार के दौरान प्रस्तुत गीत-संगीत और नाटक को देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं। बलौदाबाजार जिले में स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान रायपुर, अभिनट फिल्म एवं नाट्य फांउडेशन रायपुर एवं एच-9 इन्फा एवं सर्विस द्वारा विभिन्न गांवों में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है।

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अब तक ग्राम पहंदा, दशरमा, पुरैनाखपरी, मोहतरा, रसेड़ा, डमरू, मगरचबा, बिनौरी, सकरी कुकरदी, पौसरी, करमदा, पनगांव, बिटकुली, डोटोपार, भाटापारा से सूरजपुरा, दतरेंगी, दतरेंगा, कड़ार, जरहागांव,सिंगारपुर सेमराडीह, निपनिया, भरतपुर,ल, पेन्ड्री, मांचाभाट, खम्हरिया, खैरा, राजाढार, कसडोल से सेमरिया, कोरमसरा, टेमरी, मुढ़ीपार, अर्जुनी, बल्दाकछार, कोट, छरछेद, छांछी, बैगनडबरी, बिलारी (क), असनींद, पोड़ी, सण्डी, देवतराई, पलारी से अमेरा, छेरकापुर, मल्लिन, रसौटा, कोसमंदी, केसला, कुसमी, गिर्रा, कोदवा, रोहांसी, ओड़ान, वटगन, सिमगा से बनसांकरा, बैकोनी, चंदेरी, चौरेंगा, दामाखेड़ा, दरचुरा, किरवई, तुलसी, धमनी, करहुल, विश्रामपुर, ढेकुना, बिलाईगढ़ से टुण्ड्री, पवनी, खजरी, पुरगांव, मल्दी, गोविंदबन, गिरसा, गोपालपुर, मुच्छमल्दा, बिलासपुर, मनपसार, गाताडीह, में कला जत्थों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा चुकी है।

7 जून को पलारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सलौनी, कानाकोट, बांसबिनौरी, सिमगा अंतर्गत लिमतरा, संजारी नवागांव, रोहरा, बिलाईगढ़ से सरसींवा, पेन्ड्रावन, बालपुर में कला जत्था के माध्यम से कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 6 June 2022

रायपुर : 06/Jun/2022

🌐 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री का दौरा कार्यक्रम🌐

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार मंगलवार 7 जून को बलौदाबाजार-भाटापारा और मुंगेली जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री गुरू रूद्रकुमार राजधानी रायपुर स्थित अपने शासकीय निवास सतनाम सदन से प्रातः 11.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम अगमधाम खण्डुवा पहुंचेंगे। वे वहां से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान कर 1.45 बजे मुंगेली जिले के विश्राम गृह पहुंचेंगे। वे वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री गुरु रूद्रकुमार रायपुर के लिए रवाना होंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



महासमुन्द : 06/Jun/2022

🌐 महासमुंद प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए च्वाईस फिलिंग फॉर्म भरकर 10 जून तक जमा करें🌐

स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार सूची विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि चयनित विद्यार्थी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुन्द कक्ष क्रमांक-35 में संपर्क कर प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए च्वाईस फिलिंग फार्म भरकर (समस्त प्रमाण पत्रों सहित) 10 जून तक अनिवार्य रूप से जमा करें।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जैजेपुर : 06/Jun/2022

🌐 छेडखानी करने वाले आरोपी को चंद घण्टे में किया गया गिरफ्तार, थाना जैजैपुर की कार्यवाही🌐

प्रार्थीया ने दिनांक 06.06.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 01.06.22 को नदी से नहाकर घर आ रही थी तो गांव के भीमेश्वर उर्फ बादू गिरी गोश्वामी नदी के पास से ही इसका पीछा करते आ रहा था और सुने स्थान देखकर अश्लील बातें करते हुए छेडखानी किया.प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 93/22 धारा 354, 354, 354घ भादवि पंजीबद्व किया गया

प्रकरण महिला अपराध से सबंधित होने एवं प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी भीमेश्वर उर्फ बादू गिरी गोश्वामी उम्र 23 वर्ष निवासी मुक्ता को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर दिनांक 06.06.2022 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्र.आर. संतोष कश्यप, आर. राजेश यादव का विशेष योगदान रहा

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



महासमुन्द : 06/Jun/2022

🌐 TENDER INVITED:महासमुंद में उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन की तिथि 09 जून तक🌐

अनुविभाग सरायपाली के अंतर्गत 11 ग्राम पंचायतों इनमें छिबर्रा, खैरझिटकी, अंतरझोला, कलेंडा, माधोपाली, गोहेरापाली, अंतर्ला, कसडोल, लिमगाॅव, परसकोल एवं जलपुर में नवीन उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों, ग्राम पंचायतो, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों में जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु इच्छुक है, समितियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक संस्था विहित प्रारूप एक में अपना आवेदन 09 जून 2022 तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय सरायपाली में कार्यालयीन अवधि में प्रस्तुत कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बालोद : 06/Jun/2022

🌐 गांव में घुसा दंतैल, गौठान व फसल को किया तहस-नहस, ग्रामीण दहशत में…🌐

बालोद जिले के ग्राम कोचवाही में एक दंतैल हाथी घुस आया। दंतैल हाथी ने ग्रामीणों की धान और गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया है। वहीं गांव में बने गौठान को भी उजाड़ दिया है। जिससे ग्रामीण दहशत में है।बता दें कि यह दंतैल हाथी गांव में ही विचरण कर रहा है। जिसके कारण ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दिया है। उसके बाद भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंच पाई है। बताया जा रहा है कि पिछले 5 माह से लगातार हाथी गांव में दस्तक दे रहे है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




जांजगीर-चांपा : 06/Jun/2022

🌐 शिक्षकों को पाक्सो एक्ट एवं महिलाओ से सबन्धित अपराधों के सम्बन्ध में दी गई जानकारी🌐

आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा में शिक्षकों के प्रशिक्षण के दौरान स्कूलों में बच्चों के साथ घटित होने वाले पाक्सो एक्ट एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

मुसीबत में फंसी महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अभिव्यक्ति एप बनाई गई है जिसके संबन्ध में शिक्षकों को विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया. जानकारी देने के पश्चात वहां उपस्थित लोगो से अभिव्यक्ति एप डाऊनलोड कराया गया. कार्यकम के दौरान निरीक्षक सतरूपा तारम, थाना प्रभारी चन्द्रपुर एवं शाला के शिक्षकगण उपस्थित थे

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 06/Jun/2022 🌐 🌐

.