detail news only from Chhattishgarh ,dated: 6th june 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज केशकाल विकासखंड के ग्राम बेड़मा में आयोजित डड़सेना-कलार सामाज के संभाग स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने मां दंतेश्वरी, भगवान सहस्त्रबाहु, बहादुर कलारिन और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान डड़सेना-कलार समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को समर्थन मूल्य में 65 प्रकार की वनोपज खरीदी के लिए महुए के फूल से तौलकर आभार जताया। साथ ही सामाजिकजनों ने गजमाला पहनाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने डड़सेना-कलार समाज के लिए केशकाल में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 50 लाख रुपये देने की घोषणा की।



मुख्यमंत्री श्री बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा तथा रोजगार के क्षेत्र में हमने बड़ा काम किया है। देवगुड़ी, माता गुड़ी, पेन गुड़ी का निर्माण कर रहे हैं। साथ ही आदिवासी आस्था स्थलों का कायाकल्प भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी नृत्य महोत्सव का भी आयोजन कर रहे हैं। जिसमें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कलाकार पहुंचते हैं, जिससे हमारी एक अलग पहचान बनी है। इसके साथ ही हमारे लिए गर्व की बात है कि हाल ही में हमने रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का सफल आयोजन किया। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां रामायण पर इतना भव्य आयोजन हुआ और देश ही नहीं विदेश के कलाकार भी इसमें शामिल हुए।



मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि आर्थिक क्षेत्र में हमने बड़े फैसले लिए, किसानों की आय बढ़ाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू की। किसानों का ऋण माफी किया। इस साल हम किसानों से 15 क्विंटल की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि लॉक-डाउन की विपरीत परिस्थिति में भी हमने 17 रुपये किलो के महुआ को 30 रुपये प्रति किलो में खरीदने का काम किया और वनांचल के लोगों को आर्थिक स्थिरता दी। कोदो-कुटकी-रागी की समर्थन मूल्य पर खरीदी की शुरुआत हमने की है, इससे किसानों की आय में जबरदस्त वृद्धि हुई है। मक्का भी समर्थन मूल्य में खरीदा जा रहा है।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले हमारा यह प्रयास है। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज 500 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है । उन्हें बड़े शहरों में काम मिला है, हमारे युवा रोजगार पा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दे रहे है ताकि उन्हें अपना लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी हो। हमने पिछले 2 महीने में 48 करोड़ रूपए बेरोजगारी भत्ता के रूप में देकर युवाओं को सम्बल दिया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आगे कहा कि डड़सेना-कलार समाज ने भी छत्तीसगढ़ के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह समाज बहुत परिश्रमी है। उन्होंने इस दौरान समाज के नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई भी दी।



उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, कांकेर सांसद श्री मोहन मंडावी, विधायक कोण्डागांव श्री मोहन मरकाम, विधायक संजारी-बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा और कलार समाज के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम गजेंद्र ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर विधायक नारायणपुर श्री चंदन कश्यप, विधायक श्री अनूप नाग, संभागायुक्त बस्तर श्री श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी., कलेक्टर कोण्डागांव श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री वाय. अक्षय कुमार सहित जनप्रतिनिधिगण और आमजन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र के डंगनिया मोड़ पर स्थित की एक दूकान संचालक के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। वहीं 3 आरोपी अभी फरार है, जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों ने अपहरण के बाद परिजनों से 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी। आरोपी मध्यप्रदेश भागने की फ़िराक में थे, लेकिन पुलिस की नाकेबंदी कारण पकड़े जाने के डर से उन्होंने अपहृत सिद्धार्थ आशटकर को कवर्धा के दशरंगपुर पास छोड़ा और फरार हो गए। पुलिस की टीम ने सिद्धार्थ आशटकर को कवर्धा के दशरंगपुर से सकुशल बरामद कर लिया था।

आखिर कैसे हुयी घटना

2 जून को डंगनिया मोड़ पर स्थित इंटीरियर पेराडाइस वालपेपर शाप में काम करने वाले उपेन्द्र साव ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 जून की रात्रि लगभग 08.25 बजे दुकान मालिक सिद्धार्थ आशटकर घर चले गये थे और वह दुकान बंद कर रहा था। तभी दो ग्राहक दुकान में वालपेपर देखने आये और दुकान मालिक सिद्धार्थ आशटकर को पूछा। उसने बताया कि वह घर चले गये है, तब ग्राहक ने सिद्धार्थ आशटकर को फोन लगाकर बुलाया। सिद्धार्थ दुकान आया और ग्राहक को वालपेपर दिखाया। ग्राहक वालपेपर पसंद कर चले गये। उनके जाने के बाद दोनों लगभग 8.50 बजे दुकान बंद कर रहे थे तभी एक स्लेटी कलर की कार दुकान के सामने आकर रूकी जिसमें से तीन व्यक्ति उतरे और दुकान के अंदर आ गये। सिद्धार्थ आशटकर और प्रार्थी उन्हें ग्राहक समझकर उनके पीछे दुकान के अंदर आये। तब तीन व्यक्ति में से एक व्यक्ति दुकान का आलमारी व दराज को टटोलने लगा और सामान को फेंकने लगा। सिद्धार्थ आशटकर द्वारा क्या हो गया, क्यों एसे कर रहे हो कहने पर तीनों बताते है कहकर प्रार्थी को भी धमकी देकर एक किनारे खड़े रहने बोले और प्रार्थी के मेाबाईल फोन को ले लिया और उसे खींच कर दुकान से बाहर लाए और अपनी कार में डालकर डंगनिया तरफ भाग गए। तब प्रार्थी ने सिद्धार्थ आशटकर के घर जाकर घटना के बारे में उसके घर वालों को बताया। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 279/23 धारा 365, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

********Advertisement********

गिरफ्तार आरोपी

अंकित मिश्रा पिता अविधेश मिश्रा उम्र 26 साल निवासी 44 मिश्रा निवास जहांगीर कटरा लोहामण्डी थाना किलागेट ग्वालियर (म.प्र.)। हाल पता - दुर्गा नगर अमलेश्वर थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग।

राज तोमर पिता स्व. सुरेश सिंग तोमर उम्र 24 साल निवासी ग्राम उसैफ तह. बोरसा थाना महुवा जिला मुरैना (म.प्र.)। ए 14/15 कृष्णा नगर थाना गोले का मंदिर थाना गोले का मंदिर ग्वालियर (म.प्र.)। हाल पता - कमल विहार थाना टिकरापारा रायपुर।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी द्वारा नगर निगम रायपुर में 50 करोड़ के यूनीपोल घोटाले के लिए महापौर को दोषी मानते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर को प्रदर्शन कर मांग पत्र सोंपकर तत्काल महापौर द्वारा घोटाले की स्वीकृति करने के बाद छोटे अधिकारियों को दोषी मानकर केवल मुख्यालय से जोन में स्थानांतरित कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है।

आम आदमी पार्टी के जिला सचिव विजय कुमार झा ने बताया है कि आम आदमी पार्टी ने महापौर के संरक्षण में यूनीपोल में 50 करोड़ घोटाला होने, अधिकारियों को स्थानांतरित करने एवं एम आई सी की बैठक न होने की बात कह कर टालमटोल करने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता के करारोपण से प्राप्त 50 करोड़ के घोटाले के लिए महापौर से त्यागपत्र देने, दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने तथा किसी अन्य उच्च अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराने सहित चौक चौराहों में 5 करोड़ के फौव्वारा लगाने तथा अनेक चौक में फौव्वारा न लगने और जहां लगा है, वहां चालू न होने के आधार पर फौव्वारा घोटाला को भी चिन्हांकित किया है।

आज के प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल साहू, प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल, मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, संयुक्त सचिव मुन्ना बिसेन, युवा विंग प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर, लोकसभा अध्यक्ष विजय गुरबक्क्षानी, जिला अध्यक्ष नंदन कुमार सिंह, जिला सचिव विजय कुमार झा, कार्यक्रम प्रभारी गौरव सिंह, युवा विंग अध्यक्ष वीरेंद्र पवार, संजीव सिंह, के एस नायडू आर एस ठाकुर अधिवक्ता, अजीम खान, आदि के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर प्रतिनिधिमंडल ने तत्काल उचित कार्यवाही करने और कार्यवाही न होने की स्थिति में जंगी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजयुमो की बारात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता ने 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हराकर भ्रष्ट कमीशनखोर रमन भाजपा सरकार की बारात निकाल चुकी है अब 2024 में अराजक मोदी सरकार की बारात निकालेगी। प्रदेश की जनता रमन सिंह को भ्रष्टाचार की अंतरराष्ट्रीय पितामह के नाम से पुकारती हैं।भाजयुमो को हर साल भ्रष्टाचार के पितामह रमन सरकार के मुखिया डॉ रमन सिंह की बारात निकालनी चाहिये है।और बारात में नान घोटाला की डायरी में दर्ज पैसा खाने वाली मैडम सीएम? ऐश्वर्या रेजीडेंसी में रहने वाली,रमन मेडिकल स्टोर्स के पता में पनामा में खाता खुलवाने वाले अभिषाक सिंह और डीकेएस अस्पताल को गिरवी रखने वाले रमन सिंह के घोटालेबाज दमाद,स्काई वॉक घोटाला करने वाले राजेश मूणत,झलकी में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले बृजमोहन अग्रवाल,शराब घोटाला करने वाले अमर अग्रवाल,सहित रमन सरकार के घोटालेबाज सहयोगी एवं कमीशनखोर भाजपा नेताओं को बाराती बनाना चाहिये। घोटालों की पगड़ी पहनाकर उन्हें शहर शहर घुमाना चाहिये।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 साल में रमन भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है हर विभाग में हर योजना में सिर्फ कमीशनखोरी भ्रष्टाचार किया। 20 लाख फर्जी राशन कार्ड बनाकर 36 हजार करोड़ का नान घोटाला, हजारों करोड़ का धान परिवहन घोटाला,4400 करोड का शराब घोटाला, 1677 करोड़ रुपए का गौशाला अनुदान घोटाला, दवा घोटाला चरण पादुका घोटाला मोबाइल घोटाला सरस्वती साइकिल योजना में घोटाला स्कूल ड्रेस घोटाला, स्काईवाक घोटाला एक्सप्रेसवे घोटाला परिवहन घोटाला पुस्तक कॉपी में घोटाला सीमेंट घोटाला रेत घोटाला सरकारी जमीन के आवंटन में घोटाला यह रमन सरकार की बड़ी उपलब्धियां रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वंदना राजपूत ने भाजपा विधायक रंजना साहू के दत्तक ग्रहण केंद्र की घटना के लिए सरकार जिम्मेदार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में कानून का राज है इसलिए बर्बरता करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाता है तुरंत त्वरित कार्यवाही करते हुए दत्तक ग्रहण केंद्र की प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रतीक्षा विकास संस्थान विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण कांकेर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, वहीं लापरवाही बरतने पर wcd अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है जांच अभी भी चल रही है और इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे कानून दंडित करेगी। भूपेश बघेल की सरकार में आरोपी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाता बल्कि उसे जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाता है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि झलियामारी कांड रमन सरकाऱ के माथे पर एक कलंक है जिसके जिम्मेदार भाजपा की है। भारतीय जनता पार्टी सरकार के नाक के नीचे में झलियामारी आश्रम में कई नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना कई सालों तक चलती रही और जब मामला का उजागर जगजाहिर होने पर भाजपा के नेता लीपापोती में लग गए थे जब झलियामारी कांड के संबंध में विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा किया था तब जाकर के कार्यवाही किए थे यह भाजपा के असली चाल और चरित्र है। भाजपा के सरकार में 27000 बच्चियां लापता हो जाती है तब यह भाजपा नेत्री मौन रहती है। पूवर्वती रमन सिंह की सरकार के 15 साल तक बच्चियों का तस्करी होता रहा। भाजपा की सरकार में बिल्कुल भी कार्यवाही नहीं होती जंगल राज था|

भूपेश बघेल के सरकार में भाजपा नेत्री मानव तस्करी में पकड़ी जाती है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में बच्चियां कुपोषण के शिकार में दम तोड़ देती है और इधर सीएम मैडम नाम घोटाला कर बच्चों की अधिकार की खाना दाना भी छीन लेती है। भूपेश बघेल के सरकार में ढाई लाख बच्चें कुपोषण से मुक्त हुए हैं कांग्रेस के सरकार में बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखा जाता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने महिलाओं की कार्यकुशलता को एक नई पहचान देने और उन्हें उद्यम से जोड़ने के लिए राज्य महिला उद्यमिता नीति 2023-28 लागू की है। इस नीति के तहत महिलाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता (ऋण) देने का प्रावधान किया गया है। इससे महिला कार्यबल में वृद्धि होने के साथ ही उद्योग एवं व्यापार में उनकी सहभागिता बढ़ेगी। इस नीति से महिलाओं के द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप की संख्या में भी तेजी से इजाफा होगा।

*नीति के तहत महिला उद्यमियों के लिए प्रावधान*

राज्य महिला उद्यमिता नीति 2023-28 के तहत महिला उद्यमियों के लिए विनिर्माण उद्यम परियोजनाओं के लिए 50 लाख रुपए तक के ऋण, सेवा उद्यम परियोजनाओं के लिए 25 लाख रुपए तक के ऋण तथा व्यवसाय उद्यम परियोजनाओं के लिए 10 लाख रुपए तक के ऋण के लिए प्रावधान किया गया है।

*महिला उद्यमियों द्वारा प्रदेश में स्थापित उद्यमों को मिलेगा अनुदान*

नीति के तहत महिला उद्यमियों द्वारा प्रदेश में स्थापित नवीन, विस्तारीकरण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्य विनिर्माण व सेवा उद्यमों को आर्थिक निवेश प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। उद्यम में किए गए स्थायी पूंजी निवेश का 30-55 प्रतिशत तक स्थायी पूंजी निवेश अनुदान, उद्यमों के लिए प्राप्त किए गए सावधि ऋण तथा परियोजना प्रतिवेदन में प्रावधानित कार्यशील पूंजी (अधिकतम तीन माह की आवश्यकता के बराबर) पर 45 से 70 प्रतिशत और अधिकतम राशि 15 से 60 लाख रुपए तक ब्याज अनुदान दिया जाएगा।

नए उद्यमों की स्थापना के लिए 50 प्रतिशत, अधिकतम 75 लाख रुपए तक मार्जिन मनी अनुदान, नेट राज्य वस्तु एवं सेवा कर (नेट एसजीएसटी) प्रतिपूर्ति वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने के दिनांक से 6 से 16 वर्षों तक, विद्युत शुल्क, स्टाम्प शुल्क, परिवहन अनुदान, मण्डी शुल्क से छूट दी जाएगी।

*महिला स्व-सहायता समूहों को अतिरिक्त आर्थिक निवेश प्रोत्साहन*

महिला स्व-सहायता समूहों को अतिरिक्त आर्थिक निवेश प्रोत्साहन के रूप में अनुदानों में 5 प्रतिशत का अतिरिक्त अनुदान और छूट के मामलों में 1 वर्ष की अतिरिक्त समयावधि दी जाएगी। महिलाओं द्वारा स्थापित स्टार्ट-अप उद्यमों को औद्योगिक नीति 2019-24 के अंर्तगत घोषित स्टार्टअप पैकेज में 5 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान एवं छूट के मामलों में एक वर्ष अतिरिक्त छूट का प्रावधान है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कोई भी काम को सफलतापूर्वक करने के लिए मेहनत, ईमानदारी दृढ़ संकल्प होना जरूरी है। इसी तारतम्य में जिले के पाटन विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोपली की श्रीमती द्रोपदी काकड़े ने यू-ट्यूब से गमला बनाने की विधि देखकर अपना खुद का व्यवसाय चला रही है। वर्तमान में श्रीमती द्रोपदी काकड़े असीता स्व सहायता समूह की अध्यक्ष है और उनके साथ ही अन्य 10 महिलाओं को भी प्रशिक्षण देकर उनकों रोजगार प्रदान कर रही है।



असीता स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती काकडे़ ने बताया कि वह पहले दूसरे के खेतो में मजदूर का काम करती थी, जिससे उनके घर का गुजारा नही हो पाता था। कुछ अच्छा सा रोजगार करने की सोचकर उन्होंने यू-ट्यूब के माध्यम से सीमेंट का गमला बनाना सीखा और साथ ही स्व सहायता समूह की महिलाओं को भी प्रशिक्षण दिया। डिमांड के आधार पर समूह की महिलाओं द्वारा 600 सीमेंट के गमले निर्मित कर राजनांदगांव में विक्रय के लिए भेज रही है। समूह की महिलाओं द्वारा गमले के साथ-साथ तुलसी चौरा तथा मिट्टी का झरना भी तैयार किया जा रहा है। झरना निर्मित कर लगभग एक लाख का मुनाफा प्राप्त कर चुकी हैं।



असीता स्व सहायता समूह के माध्यम से कवर ब्लॉक, पेवर ब्लॉक, प्लांटिंग पोल एवं फेसिंग पोल भी तैयार किया जा रहा है, जिससे उन्हें काफी लाभ हुआ है। वर्तमान में कवर ब्लॉक का निर्माण कर 50 हजार की आमदनी प्राप्त की है। इसके साथ ही तालाब में मछली उत्पादन का कार्य भी किया जा रहा है। मछलीपालन विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में शासन की योजना का लाभ लेकर मछली विक्रय से लगभग एक लाख की राशि प्राप्त की है। समूह की महिलाओं द्वारा मल्टीएक्टीविटी कार्य कर अब तक 7 लाख रूपए की आय प्राप्त कर चुकी हैं।



********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के सक्ती में 20 लाख की लूट का मामला सामने आया है। ये लूट एक कारोबारी के साथ उस वक्त हुई, जब वो पैसा रिकवर कर अपने घर लौट रहा था। 20 लाख की लूट ने शहर में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है। कारोबारी का नाम भारत अठवानी है, जो व्यापारी है। घटना के बाद किराना व्यापारी ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी।

किराना व्यापारी की शिकायत पर पुलिस तत्काल एक्शन में आई। पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी के लिए अलर्ट जारी किया। पीड़ित व्यापारी ने 22-23 लाख रुपए के लूट का अनुमान जताया है। उन्होंने कहा कि वसूली के बाद पूरे रुपए गिने नहीं गए थे, लेकिन फिर भी उनके पास 20 लाख से ज्यादा नगद था।

पुलिस आरोपियों की तलाश में पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। भारत अठवानी का किराना थोक कारोबार है। उधार का पैसा वसूली के लिए निकले थे। पैसा वसूल कर वे अपनी बाइक से जैजैपुर, मालखरौदा होते हुए वापस अपने घर की ओर आ रहे थे। उनके साथ दुकान के बगल में रहने वाला एक युवक भी था। वापस आते समय दर्राभांठा पुल के पास 3 बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोका और व्यापारी से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राजधानी रायपुर से एक आवासीय बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत होने की घटना सामने आई है। खबरों के अनुसार युवती का शव बिल्डिंग परिसर में मिला। हालांकि यह हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी शख्‍स के द्वारा धक्का दिए जाने की वजह से युवती की मौत हुई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।

दरअसल, यह मामला पंडरी थाने का है। जानकारी के अनुसार पंडरी थाना के अंतर्गत पाम रेसिडेंशियल बिल्डिंग की सातवीं मंजिल में 24 वर्षीय युवती काम करती थी। रोज की तरह आज भी युवती सुबह काम पर पहुंची। खबरों के अनुसार युवती का काम करते वक्‍त पैर फिसल गया और वो सातवीं मंजिल से नीचे गिर गई। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका का नाम भोली बघेल है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 6th june 2023


पामगढ़ : 06/Jun/2023

🌐 दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में पामगढ़ पुलिस को मिली सफलता🌐

पीड़िता ने थाना पामगढ़ में दिनाँक 06.06.23 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 19/05/23 को तबियत खराब होने से आर्युर्वेदिक डॉक्टर भारतेंदु केशव श्रीवास के घर स्थित क्लीनिक में इलाज कराने गई थी तभी आरोपी मैं तुम्हे पसंद करता हु बोलकर झांसे में लेकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी भारतेंदु केशव श्रीवास उम्र 28 वर्ष निवासी सड़क पारा भैंसो थाना पामगढ़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 240/23 धारा 376(2)(N), 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी भारतेंदु केशव श्रीवास उम्र 28 वर्ष निवासी सड़क पारा भैंसो थाना पामगढ़ को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 06/06/23 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पामगढ़ उपनिरीक्षक सनत कुमार मांत्रे, म. प्र.आर.बालमति यादव, आरक्षक उमेश दिवाकर, संदीप डहरिया, टिकेश्वर राठौर,रोहित साहू,राजेश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




केशकाल : 06/Jun/2023

🌐 केशकाल विकासखंड ग्राम बेड़मा में आयोजित डड़सेना कलार समाज के कार्यक्रम में बोलबोला गौठान के दुग्ध उत्पादन से जुड़ी महिला सदस्यों ने बर्फी से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का मुंह मीठा कराया। मुख्यमंत्री ने बर्फी के स्वाद की सराहना की। मुख्यमंत्री ने अपने साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी बर्फी खिलवाई। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजीगांव योजना अंतर्गत स्थापित गौठान अब ग्रामीण आजीविका के केन्द्र बन रहे है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बोलबोला गौठान का मॉडल प्रदर्शित किया गया है जिसकी प्रशंसा भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा की गयी है। मिशन रूर्बन अंतर्गत पशुधन विकास विभाग, आदिवासी परियोजना, मनरेगा, डी.एम.एफ. एवं कृषि विज्ञान केन्द्र की योजनाओं के अभिसरण से स्थापित सामुदायिक डेयरी इकाई ‘मावा बोलबोला कोण्डानार डेयरी‘ श्वेत क्रांति का प्रतीक बन चुकी है।🌐

केशकाल विकासखंड ग्राम बेड़मा में आयोजित डड़सेना कलार समाज के कार्यक्रम में बोलबोला गौठान के दुग्ध उत्पादन से जुड़ी महिला सदस्यों ने बर्फी से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का मुंह मीठा कराया। मुख्यमंत्री ने बर्फी के स्वाद की सराहना की। मुख्यमंत्री ने अपने साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी बर्फी खिलवाई। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजीगांव योजना अंतर्गत स्थापित गौठान अब ग्रामीण आजीविका के केन्द्र बन रहे है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बोलबोला गौठान का मॉडल प्रदर्शित किया गया है जिसकी प्रशंसा भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा की गयी है। मिशन रूर्बन अंतर्गत पशुधन विकास विभाग, आदिवासी परियोजना, मनरेगा, डी.एम.एफ. एवं कृषि विज्ञान केन्द्र की योजनाओं के अभिसरण से स्थापित सामुदायिक डेयरी इकाई ‘मावा बोलबोला कोण्डानार डेयरी‘ श्वेत क्रांति का प्रतीक बन चुकी है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



नारायणपुर : 06/Jun/2023

🌐 CG Job Opportunity : जिला खनिज संस्थान न्यास में रिक्त पदों हेतु 26 जून 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित🌐

जिला खनिज संस्थान न्यास नारायणपुर में जिला स्तर पर स्वीकृत पद लेखापाल (1 पद, अनारक्षित) तथा सहायक ग्रेड-3 (2 पद, अजजा, मुक्त) पदों की संविदा नियुक्ति हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदक पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र 26 जून 2023 शाम 5 बजे तक केवल पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से कलेक्टर के डी.एम.एफ शाखा, नारायणपुर, पिन 494661 के नाम से प्रेषित कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जाएगा। पदों का विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण तथा आवेदन का प्रारूप एवं अन्य विवरण नारायणपुर जिले के वेबसाईट www.narayanpur.gov.in एवं कार्यालय के सूचना पटल से अवलोकन कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page