detail news only from Chhattishgarh ,dated: 7th April 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें




श्री लखन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से मदद मांगते हुए बताया कि हैदराबाद में उनका ऑपरेशन होना है



श्री लखन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से मदद मांगते हुए बताया कि हैदराबाद में उनका ऑपरेशन होना है, इसमें 8 लाख का खर्च होगा। मुख्यमंत्री ने "मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना" के तहत लखन का इलाज करवाने की घोषणा की है।

गीता राजपूत के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए सामाजिक जागरूकता जरूरी है

गीता राजपूत के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए सामाजिक जागरूकता जरूरी है। इसके लिए अभियान चलाया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ने लोगों से नशा छोड़ने की अपील की और कहा कि सामाजिक जागरण के बाद ही शराबबंदी करना उचित होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का नशा नुकसानदायक है। धन की बर्बादी के साथ नशा करने वालों की प्रतिष्ठा भी खराब होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्री होल़्डिंग, आवास नियमितीकरण, बिजली बिल माफ, श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर, दाई दीदी क्लिनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जैसी योजनाएं शहरों में चल रही हैं।

महेंद्र ने बताया कि वो किडनी के मरीज हैं, उनका नियमित डायलिसिस चलता है



महेंद्र ने बताया कि वो किडनी के मरीज हैं, उनका नियमित डायलिसिस चलता है, फेंसिग तार के लिए लोन लिया था, किडनी के इलाज में भी बहुत खर्च हो रहा है। बहुत सा कर्ज हो गया है।  उनकी समस्या सुनकर मुख्यमंत्री ने उसकी बीमारी का इलाज शासन की तरफ से करवाने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री से बात करते हुए श्रीमती गायत्री ने कहा कि गोबर का संग्रहण कर गांव की महिलाएं स्वावलंबी बन रहीं हैं



मुख्यमंत्री से बात करते हुए श्रीमती गायत्री ने कहा कि गोबर का संग्रहण कर गांव की महिलाएं स्वावलंबी बन रहीं हैं।गायत्री एमबीए हैं, वह अब गौठान में अपने समूह के साथ सुपर कंपोस्ट, वर्मी कंपोस्ट, मुर्गी पालन और बटेर पालन का कार्य करती हैं।

ग्राम बोरसी निवासी माया मिश्रा ने बताया कि 1200 स्क्वेयर फिट से कम में निर्माण के कारण मेरे मकान का निःशुल्क नियमितीकरण हुआ है



ग्राम बोरसी निवासी माया मिश्रा ने बताया कि 1200 स्क्वेयर फिट से कम में निर्माण के कारण मेरे मकान का निःशुल्क नियमितीकरण हुआ है। मुख्यमंत्री जी आपको और दुर्ग नगर निगम को बहुत-बहुत धन्यवाद।  मुख्यमंत्री ने उन्हें मकान का वैध मालिक बनने के लिए बधाई दी।

********Advertisement********



नम्रता पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में उनकी टीम ने कबड्डी में भाग लिया था



नम्रता पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में उनकी टीम ने कबड्डी में भाग लिया था, उन्होंने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया और सम्भाग तक प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने का मौका मिला।मुख्यमंत्री ने नम्रता को बधाई दी।

राज कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने गोकुल नगर गौठान से जुड़कर 5 लाख 40 हजार का गोबर बेचा है



राज कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने गोकुल नगर गौठान से जुड़कर 5 लाख 40 हजार का गोबर बेचा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि गोबर सोना जैसा हो गया है। राजकुमार डेयरी चलाते हैं, उनकी डेयरी में ८० गाय और ३५ भैंस हैं। गोबर बिक्री से मिले रकम से उन्होंने डेयरी में पशुओं के लिए शेड लगाया है, नये दुधारु मवेशी भी खरीदे हैं और बच्चों को भी अच्छे स्कूल में पढ़ा रहे हैं।

श्रीमती ममता साहू ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेल के अनुभव को साझा किया



श्रीमती ममता साहू ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेल के अनुभव को साझा किया, इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रदेश के लाखों लोगों ने हिस्सा लिया, इससे हमारे छत्तीसगढ़ के खेल और संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज दुर्ग जिले के दुर्ग शहर विधानसभा के वार्ड क्रमांक. 39 पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां सोनकर भवन के पास स्थित पुनुराम सोनकर एवं उनके परिवार के आतिथ्य में भोजन के लिए उनके घर पहुंचे, जहां सोनकर परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री का तिलक-आरती एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर और स्थानीय विधायक श्री अरुण वोरा , सीजी राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन भी उपस्थित रहे।



यहां भोजन में मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ी व्यजन परोसे गए, मुख्यमंत्री ने यहां अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखा, मुख्यमंत्री को भोजन में चावल, दाल, रोटी के साथ मुनगा, बैगन बड़ी और सेमी, लाल भाजी, परवल आलू, जिमिकांदा की सब्जी एवं बिजौरी, लाई बड़ी, पापड़, सलाद और टमाटर की चटनी, खीर-पूड़ी और गुजिया परोसा गया। 



पुनूराम सोनकर ने मुख्यमंत्री को बताया कि इंदिरा मार्केट में उनकी सब्जी की दुकान है, सब्जी दुकान की आमदनी से ही परिवार का गुजारा होता है। उनके पास गरीबी रेखा का राशन कार्ड तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड भी बना हुआ है। उनके परिवार में 5 सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि उनके दोनों बड़े बेटे ड्राइवर के रूप में काम करते हैं तथा उनका छोटा लड़का सब्जी दुकान में सहयोग करते हैं। मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़िया भोजन के लिए सोनकर परिवार को धन्यवाद दिया और उपहार भेंट किया, वहीं मुख्यमंत्री को अपने आतिथ्य में परिवार के बीच बैठकर भोजन करता पाकर परिवारजन खुशी से गदगद थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम बघेल ने दुर्ग में भेंट-मुलाकात के दौरान सीएम बघेल ने कहा कि मुझे राजस्व की चिंता नहीं है। आप लोगों की चिंता ज्यादा है। लोग यहां पर कसम खाएं कि वह शराब छोड़ देंगे। गुड़ाखू नहीं करेंगे। मैं एक आदेश पर शराबबंदी कर देता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए मेरी जनता पहले हैं। उनकी जान की कीमत मेरे लिए ज्यादा है।

उन्होंने कहा, लाकडाउन में शराब नहीं मिलने पर रायपुर में सैनिटाइजर का सेवन से तीन लोगों को मौत हो गई थी l बिलासपुर में भी एक दवा का सेवन से लोगों को मौत हुई थी l उन्होंने कहा, जनता के जान से बढ़कर कोई चीज नहीं है, लेकिन लोग भरोसा दिलाएं कि शराब सेवन नहीं करेंगे l मुख्यमंत्री ने कहा, शराब ही नहीं संपूर्ण नशाबंदी की बात होनी चाहिए l उन्होंने कहा, लाकडाउन में शराब ही नहीं लोगों ने गुड़ाखू भी ऊंची कीमत पर खरीद कर उसका सेवन किया l नशाबंदी के लिए सामाजिक जागरूकता की जरूरत है l

दरअसल, दुर्ग में भेंट मुलाकात के दौरान एक महिला ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रदेश में शराबबंदी किए जाने की मांग कीl महिला ने कहा, शराब सेवन से कई परिवार परेशानी में हैं l इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब ही नहीं समर्पण नशा बंदी की बात होनी चाहिए l उन्होंने कहा कि मेरे एक आदेश पर प्रदेश में शराबबंदी हो जाएगी, लेकिन लाकडाउन के दौरान हमने देखा है जब पूरा देश बंद था तो भी अवैध शराब की बिक्री हो रही थी, क्योंकि लोग इसका सेवन कर रहे थे l

********Advertisement********

भेंट-मुलाकात के दौरान एक महिला ने मुख्यमंत्री से कहा कि कका गैस सिलिंडर की कीमत करवा दो, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी कीमत केंद्र में बैठी सरकार तय करती है, राज्य सरकार नहीं l उन्होंने कहा कि पहले गई सिलिंडर के दाम बढ़ते थे तो स्मृति ईरानी और सरोज पांडेय धरना पर बैठ जाते थे l मुख्यमंत्री ने उक्त महिला से कहा कि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल आएंगे तो उनसे कहना कि गैस सिलिंडर के दाम कम करवा दें l

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को जांजगीर पुलिस ने 6 अप्रैल की रात गिरफ्तार किया और अब उसे अग्रिम जमानत पर थाने से रिहा कर दिया गया है। इसकी जानकारी उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा ने दी है। पलाश चंदेल पर नैला की रहने वाली स्पोर्ट्स टीचर ने यौन शोषण और धोखे से गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है।

DSP चंद्रशेखर परमा ने बताया कि यौन शोषण और गर्भपात के मामले में फरार चल रहे पलाश चंदेल को गुरुवार देर रात जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया। सत्र न्यायालय से अग्रिम जमानत याचिका रद्द होने पर आरोपी ने बिलासपुर हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई थी। जहां उसे अतंरिम अग्रिम जमानत मिल गई है। इसके बाद उसे थाने से ही रिहा कर दिया गया।

आरोपी पलाश चंदेल का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। DSP ने बताया कि पलाश के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में धारा 376, 313 भादवि एवं एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। 2 दिन पहले यानि मंगलवार को बिलासपुर हाईकोर्ट ने पलाश चंदेल की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए बेल स्वीकार कर लिया था। बिलासपुर हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार अग्रिम जमानत शर्तों के अनुरूप दी गई है। 25 हजार रुपए के बॉन्ड पर बेल दी गई।

********Advertisement********

बता दें कि पहले पीड़ित महिला ने रायपुर के महिला थाने में पलाश चंदेल के खिलाफ रेप और गर्भपात कराने की शिकायत दर्ज कराई थी। रायपुर में शून्य में अपराध दर्ज करने के बाद मामला जांजगीर ट्रांसफर किया गया। महिला के आदिवासी होने के चलते एट्रोसिटी की धारा भी जोड़ी गई थी।शिकायतकर्ता पीड़िता सरकारी नौकरी में है। उसने बताया था कि 2018 में फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती पलाश चंदेल से हुई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पलाश ने शादी करने का झांसा देकर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़ित महिला ने कहा कि आरोपी द्वारा लगातार किए जा रहे शारीरिक शोषण से वह 2021 में गर्भवती हो गई थी, लेकिन पलाश ने धोखे से पनीर चिली के खाने में उसे गर्भपात की गोली मिलाकर खिलाई थी। जिससे उसका गर्भपात हो गया था।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसके साथ मारपीट भी करता था। युवती को अपने पिता नारायण चंदेल के रुतबे का डर दिखाकर धमकाया करता था। वो उसे सरकारी नौकरी से निकलवाने की भी धमकी दिया करता था। आरोपी के ऐसे डराने-धमकाने और अपने यौन शोषण से परेशान होकर पीड़िता ने रायपुर में अनुसूचित जनजाति आयोग, राज्य महिला आयोग और महिला थाने में शिकायत की थी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376 (2) (छ), 313 व 3 (2) एसटी/एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शिक्षा नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, शिक्षा नीति में बदलाव होना चाहिए। उन्‍होंने कहा, मदरसे में जब धार्मिक शिक्षा दी जा सकती है तो, स्कूलों में हिंदू धर्म की शिक्षा क्यों नहीं दी सकती। हमारी सनातन संस्कृति का जो इतिहास है, उसी तरह स्कूलों में शिक्षा दी जानी चाहिए। कान्वेंट स्कूल, मदरसा में धार्मिक शिक्षा दी जा रही है तो हिंदुओं के स्कूल में सनातन शिक्षा क्यों नहीं दे सकते।

ईसाई मिशनरी वाले स्कूलों में प्रार्थना हो सकती है। हिंदू खतरे में है। कहा जाता है हिंदू खतरे में तब होगा जब वो अपने धर्म से दूर जाएगा। स्कूलों में बताया ही नहीं जाता कि आचमन कैसे होगा आरती कैसे होगी, संविधान में कहा गया है कि बहुसंख्यक समाज अपनी धार्मिक शिक्षा स्कूलाें में नहीं दे सकते तो पहले तो इसे बदलना होगा।

देश में कई संत हैं जो राजनीतिक दलों से संबंध रखते हैं, जो संत राजनीतिक पार्टी में शामिल हो जाते हैं, वह हिंदू महात्मा नहीं हैं। राजनीतिक दल के नेता इस शपथ के साथ काम करते हैं कि वो धर्मनिरपेक्ष होंगे। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस या कोई भी राजनीतिक दल। इसलिए जो कोई भी संत महात्मा चाहे कितने ही बड़े पद पर हों, जब राजनीतिक दल में चले जाते हैं तो वो धार्मिक नहीं रह जाते। वो धर्मनिरपेक्ष हो जाते हैं।

17 दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द ने कहा कि हमारी मांग हिंदू राष्ट्र की मांग नहीं है, बिना प्रारूप के उस पर कुछ कहना संभव नहीं है, हमें राम राज्य बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।

********Advertisement********

हिंदू राष्ट्र के मसले पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि इसकी बात करने वालों ने कोई प्रारूप ही नहीं बताया है। ये तय नहीं है कि हिंदू राष्ट्र का प्रारूप कैसा होगा। इससे हमारे जीवन में क्या बदलाव आएंगे। इसलिए जब पता ही नहीं है कि इसमें क्या होगा तो न हम इसका समर्थन करते हैं न विरोध करते हैं।

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि साईं बाबा भगवान नहीं हैं। इस बयान का स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि, धीरेंद्र कृष्ण के बयान को हमने देखा है उन्होंने शंकराचार्य जी का उल्लेख करते हुए कहा है, शंकराचार्य इस देश में धर्म के प्रधानमंत्री हैं उन्होंने जो कहा उसका पालन हिंदू समाज नहीं करेगा तो कौन करेगा। उन्होंने कहा था साईं बाबा के बारे में इसी वजह से हम समर्थन करते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कृषि के लिए छत्तीसगढ़ में सबसे उन्नत माने जाने वाले दुर्ग जिले में अब नई किस्म की खेती की जा रही है. जिसके अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र अंजोरा में बनाये गए पोषण वाटिका में रंग बिरंगे फूल नहीं बल्कि रंगीन फूलगोभी एवं ब्रोकली (colored cauliflower and broccoli) की खेती की जा रही है. पहली बार कृषि वैज्ञानिकों की देख रेख में दुर्ग जिले में की गई इस खेती में कृषकों को सफलता भी मिली है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कृषि संवर्धन को लेकर लेकर राज्य सरकार कई तरह की योजनायें लागू कर रही है. जिससे किसानों को लाभ हो रहा है. इसी कड़ी में किसानों के द्वारा राज्य शासन की योजनाओं के अंतर्गत नई-नई तकनीकों का प्रयोग कर रंग-बिरंगी गोभी का उत्पादन किया जा रहा है. पीली और गुलाबी, हरी रंग की जैववर्धित किस्म की फूलगोभी एवं ब्रोकली की खेती कर दुर्ग जिले के कृषकों के लिए नवाचार प्रस्तुत किया है. जो प्राकृतिक खेती से तैयार की गई है.

आपको बता दें कि अंजोरा के पोषण वाटिका में उगाई गई तीन रंगों की ये गोभियां सामान्य तौर पर उगाई जाने वाली सफेद गोभी से कहीं अधिक स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर है. रंगीन फूलगोभी एवं ब्रोकली विटामिन से परिपूर्ण होती है. इसकी खेती के लिये 15 से 25 डिग्री तक का तापमान होना जरूरी है. रंगीन फूलगोभी को सफेद गोभी की खेती की तरह ही रोपाई से पहले भूमि की जुताई एवं गोबर खाद का उपयोग किया जाता है. यह रंगीन गोभी आम गोभी की तुलना में दोगुना और ब्रोकली से चारगुना दाम प्राप्त कर सकते है.

********Advertisement********

पोषक तत्व की दृष्टि से इसमें कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्निशियम, जिंक पाया जाता है. इससे इम्युनिटी बढ़ती है. इसमें विटामिन ए एवं सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. ब्रोकली फूलगोभी की ही प्रजाति है. दिखने में यह हरी फूलगोभी की तरह होती है लेकिन स्वाद में अंतर होता है. ब्रोकली सफेद गोभी की तुलना में ज्यादा स्वादिष्ट है और इसमें भरपूर फाइबर पाया जाता है. इसके अलावा इसमें फाइटोकैमिकल्स, पोलीफेनाल, क्वेंरसेटिन और ग्लूकोसाईड जैसे पोषक तत्व पाये जाते है. जो मधुमेह को नियंत्रित करता है. एंटीओक्सीडेंट, एंटीइफ्लेमेटरी के गुण मौजूद होते है. शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचाता है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कोरबा जिला कोर्ट परिसर में गुरुवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां एक व्यक्ति ने महिला के साथ जमकर मारपीट की, साथ ही सरेआम उसका दुपट्टा भी खींच लिया। अब मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पोड़ी बहार की रहने वाली महिला गुरुवार को जिला न्यायालय आई हुई थी। यहां पारिवारिक विवाद के मामले में उसकी पेशी थी। इसी दौरान वकील चन्द्रदीप शर्मा से उसकी बहस हो गई। अचानक वकील गुस्से में उठा और महिला के साथ मारपीट करने लगा। उसने महिला का दुपट्टा भी खींचकर फेंक दिया। आरोपी वकील ने महिला को तमाचे भी मारे।मारपीट से डरकर महिला वहां से भागती है। वो अपना दुपट्टा भी उठाती है, लेकिन वकील उस पर दोबारा हमला कर देता है। इस बीच यहां एक अन्य शख्स आ जाता है। वो वकील को समझाता हुआ नजर आता है। उसने किसी तरह से समझा-बुझाकर वकील को शांत कराया। घटना की शिकायत पीड़ित महिला ने सिविल लाइन थाना पुलिस से की है। जांच अधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने ये भी बताया कि महिला पर कई केस दर्ज हैं। उन्हीं में से एक मामले में वह सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंची थी। वकील चन्द्रदीप शर्मा ने महिला का केस लड़ने से इनकार कर दिया, इसी बात को लेकर विवाद हुआ है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में नौवीं कक्षा के छात्र के फांसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना मालखरौदा ब्लॉक के किरारी गांव की है. पुलिस ने कहा कि आत्महत्या के कारण छात्र का परीक्षा में फेल होना बताया जा रहा है. मृतक छात्र का नाम गणपत रात्रे है, वो मालखरौदा के किरारी गांव में रहता था. घटना के दिन छात्र अपने घर में अकेला था. उसके परिजन रोजगार के लिए अन्य राज्य गए हुए थे.

छात्र ने परीक्षा में फेल होने की कारण गांव के बाहर महुआ के पेड़ में फांसी लगा कर जान दे दी. सूचना मिलने पर मालखरौदा पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर मामले में जांच कर रही है. जान देने से पहले गणपत ने मोबाइल में एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने इस दुनिया से चले जाने की बात कही थी. इस वीडियो में छात्र कह रहा है कि मुझे अब इस दुनिया में नहीं जीना है.

बेटे के आत्महत्या कर लेने से उसके माता-पिता और परिवार गहरे सदमे में हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय गणपत ने परीक्षा में फेल होने के कारण आत्महत्या जैसा भयानक कदम उठाया. पुलिस ने इस मामले में मृतक छात्र के परिजनों से भी पूछताछ की है.

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश के सीमावर्ती वनांचल स्थित भोपालपटनम का ’’समक्का-सारक्का कुंज’’ अब फजदार पौधों से लहलहाने लगा है। यहां कैम्पा मद अंतर्गत बीजापुर वनमंडल में भोपालपटनम परिक्षेत्र के शहर से लगे 10 हेक्टेयर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराकर 4 हजार आम, जामुन तथा कटहल के फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया है। ’’समक्का-सारक्का कुंज’’ में वर्षाऋतु 2022-23 में ही रोपण का कार्य किया गया था, जिसका अभी से बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे है और एक वर्ष के भीतर ही रोपित आम के लगभग सभी पौधो में पुष्पन हुआ तथा उनमें फल भी लगे है।



इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री संजय शुक्ला ने बताया कि भोपालपटनम के कक्ष क्रमांक 829 शहर से लगा होने के कारण विभाग के समक्ष सीमावर्ती वनभूमि में बढ़ता अतिक्रमण एक चुनौती बनी हुई थी। परन्तु सितम्बर वर्ष 2020 में विभाग द्वारा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया एवं कैम्पा मद अंतर्गत ए. पी. ओ. वर्ष 21-22 में असिंचित बांस वृक्षारोपण के लिए प्रस्तावित किया गया। क्षेत्र के अतिक्रमण से प्रभावित होने एवं वस्तुस्थिति को देखते हुए विभाग द्वारा असिंचित बांस वृक्षारोपण को सिंचित फलदार वृक्षारोपण ( चौनलिंक फेंसिंग सहित ) में परिवर्तित किया गया।

वृक्षारोपण परिवर्तित होने के पश्चात क्षेत्र में चौनलिंक फेंसिंग किया गया तथा वर्षा ऋतु - 22 में 10 हे. क्षेत्र में कुल 4000 उच्च गुणवत्ता के पौधे रोपित किये गये। रोपित पौधों में मुख्यतः 02 हजार आम के पौधे, 01 हजार कटहल के पौधे और 01 हजार जामुन के पौधे शामिल हैं। चूँकि रोपण क्षेत्र काफी वर्षों से रिक्त था, आसपास के लोग इस क्षेत्र का अतिक्रमण कर रहे थे। इसके रोकथाम हेतु विभाग द्वारा वृक्षारोपण को क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेडाराम के आराध्य देवी के नाम पर ’’समक्का- सारक्का कुंज’’ का नाम दिया गया। यह इसीलिए क्योंकि समक्का सरक्का देवी क्षेत्र में सर्वमान्य है एवं विभिन्न धर्मों समुदायों द्वारा पूजे जाते हैं। इस पहल का सकारात्मक परिणाम देखने को मिला तथा वर्तमान में रोपण क्षेत्र में लोगों का प्रवेश पूर्णतः बंद है।

********Advertisement********

यहां वर्षा ऋतु-22 में रोपण किया गया था। उच्च गुणवत्ता के पौधों का उपयोग, नियमित सिंचाई, खाद का सही उपयोग एवं रखरखाव के फलस्वरूप प्रथम वर्ष से ही परिणाम दिखने लगे हैं। लगभग सभी आम के पौधों में इस वर्ष पुष्पन हुआ तथा करीब 5-6 फीट पौधों में फल लगने शुरू हो गये है। पौधों के समुचित विकास को ध्यान में रखते हुए केवल कुछ पौधों में फल प्राप्त किया गया है। प्रयोग के तौर पर पौधों के बीच इस वर्ष साग-सब्जी जैसे पालक, लाल भाजी, बरबट्टी, बैगन, मूली, मिर्ची एवं टमाटर आदि अंतर फसल का उत्पादन लिया गया। वर्तमान में वृक्षारोपण शत प्रतिशत जीवित प्रतिशत के साथ स्वस्थ स्थिति में है। विभाग द्वारा निरंतर प्रयास कर इसे एक आदर्श वृक्षारोपण के रूप में विकसित किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


माह मार्च के अंतिम सप्ताह में तीन दिन लगातार चक्रधरनगर, जूटमिल और कोतरारोड़ क्षेत्र में सिलसिलेवार तरीके से नकबजनी की घटना घटित हुई थी । जांच टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार को अवगत कराये कि सभी चोरियों में लगभग एक ही पैटर्न से आरोपियों द्वारा चोरी किया गया है । एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा थानों की टीम के साथ साइबर सेल को माल मुलजिम पतासाजी के लिए लगाया गया । एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री संजय महादेवा और साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर साइबर सेल और थानों की टीम द्वारा आरोपियों के चोरी के पैटर्न और सीसीटीवी एनालिसिस करते हुए जांच आगे बढ़ा रही थी ।

टीआई चक्रधरनगर प्रशांत राव और टीआई जूटमिल राम किंकर यादव अपने इलाके के संदेहियों की धरपकड़ कर पूछताछ किया जा रहा था तथा सायबर सेल की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी, प्राप्त फुटेज पर संदिग्ध के हुलिये दूसरे वारदात के फुटेज से मिलान हो रहे थे जिसके बाद थानों और साइबर सेल की टीम द्वारा फुटेज में दिख रहे संदेहियों के संबंध में अपने अपने मुखबिर को सक्रिय कर पतासाजी किया जा रहा था कि संदेहियों के चक्रधरनगर कोतरलिया रेल्वे स्टेशन के बाहर डेरा लगाने वाले होना पता चला जिनके डेरा खालीकर अन्यत्र जाने की जानकारी मिली । तत्काल साइबर सेल, चक्रधरनगर और जूटमिल की पुलिस द्वारा छापेमार कार्यवाही कर बैकुंठपुर (कोरिया) और सासाराम (बिहार) से शहर में घूम-घूम कर शहद बेचने और गौ-हत्या का दोषी होने का दिखावा करने वाले 4 डेरा वाले- किशन खैरवार, राजकुमार खैरवार, चिड़ीमार खैरवार और बीरन खैरवार सभी निवासी पलामू झारखंड को हिरासत में लिया गया, पकड़े गये आरोपियों से एक देशी कट्टा और पांच जिंदा करतूस के साथ नकदी रकम 2,36,000 रूपये और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये गये हैं ।

कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने पिछले साल दिसंबर माह में घरघोड़ा क्षेत्र में हुई चोरी के साथ विगत मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जिले में हो रही सिलसिलेवार नकबजनी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। आरोपियों का एक साथी रामू खैरवार फरार है ।

********Advertisement********



गिरफ्तार आरोपी-

(1) किशन खैरवार पिता रंगीन खैरवार उम्र 25 साल निवासी भगवती हॉस्पिटल कान्टू मोहल्ला खैरवार टोली डाल्टनगंज 2 नंबर टाउन जिला पलामू झारखंड
(2) बीरन खरवार पिता नाखून खरवार उम्र 40 वर्ष
(3) राजकुमार खैरवार पिता सुरेश खैरवार उम्र 25 साल
(4) चिड़ीमाल खैरवार पिता दरोसा खैरवार उम्र 40 साल सभी निवासी ग्राम चियांकी थाना डाल्टनगंज जिला पलामू (झारखंड) हाल मुकाम महामंदिर महामाया मंदिर के पास बैकुंठपुर जिला कोरिया

आरोपियों के तरीका-ए-वारदात-

आरोपियों से विस्तृत पूछताछ में जानकारी मिली कि सभी पलामू जिले के डाल्टनगंज इलाके के रहने वाले हैं, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में डेरा कर रूकते हैं । वर्तमान में आरोपियों द्वारा जिला कोरिया बैकुंठपुर के महामंदिर महामाया मंदिर रेल्वे स्टेशन के पास अपना ठिकाना बनाकर रह रहे थे । ये लोग अलग-अलग राज्यों के शहरों में दिन के समय घूम-घूम कर मधुरस (शहद) बेचने के बहाने से गली मोहल्लों के बंद मकानों की पहचान करते हैं और उसी रात सभी मिलकर चोरियों को अंजाम देते हैं । ये दिन के समय शहद बेचने के अलावा अपने गले में गेरुवा रस्सी डाल कर बताते कि इनसे गौ हत्या हुई है और सहयोग (रूपये) मांग कर रेकी करते थे और रात में चोरी के लिये अपने साथ बसुला लेकर घूमा करते थे ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 7th April 2023

बेमेतरा : 07/Apr/2023

🌐 न्यायालय परिसर में हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन🌐

जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं पदेन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जयदीप विजय निमोणकर के मार्गदर्शन में सालसा द्वारा संचालित ’’स्टेट प्लान ऑफ एक्शन कैलेंडर 2023’’ माह अप्रैल 2023 के अनुसार जिला न्यायालय बेमेतरा प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय बेमेतरा के चिकित्सक दल द्वारा एम्बुलेंस एवं आवश्यक मेडिकल सामग्री सहित न्यायालय परिसर बेमेतरा के न्यायाधीशगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं न्यायालय परिसर में आने वाले पक्षकारों का ब्लड प्रेशर, शुगर का जांच किया गया तथा महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के उचित इलाज एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु उपस्थित महिला चिकित्सक अनिता बाघमार द्वारा महिलाओं का जांच किया गया।स्वास्थ्य जांच शिविर के अवसर पर श्री विजय कुमार होता, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, श्री पंकज सिन्हा, प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती मधु तिवारी अपर जिला सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो), श्रीमती मोनिका जायसवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती तनुश्री गवेल व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा, श्रीमती कामिनी वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बेमेतरा एवं जिला न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 07/Apr/2023

🌐 आई.टी.आई में नए व्यवसाय (ट्रेड) प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल तक 🌐

राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद अंतर्गत सत्र 2023 से आई.टी.आई. संबद्धता के लिए वर्तमान प्रचलित नियमों के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की सुविधा, नेशनल इंस्ट्रक्शनल मीडिया इंस्टिट्यूट (निमी) पोर्टल पर 25 अप्रैल 2023 तक उपलब्ध रहेगी।  संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण ने बताया कि इच्छुक आवेदक जो नई एनसीव्हीटी आई. टी. आई. प्रारंभ करना चाहते हैं अथवा पूर्व में संचालित आई. टी. आई. में नये व्यवसाय (ट्रेड)/यूनिट्स प्रारंभ करना चाहते है अथवा पूर्व में संचालित आई. टी. आई. को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करना चाहते हो, वे नेशनल इंस्ट्रक्शनल मीडिया इंस्टिट्यूट (निमी) पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया एफिलियेशन मैनुअल 2018 में वर्णित है। नेशनल इंस्ट्रक्शनल मीडिया इंस्टिट्यूट (निमी) पोर्टल पर आवेदन करने का मतलब यह नही है कि सत्र 2023 के लिए संबद्धता प्रदान कर दी जाएगी। आवेदकों को आवेदन करते समय संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण नवा रायपुर छत्तीसगढ़ से प्राप्त वैध अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नेशनल इंस्ट्रक्शनल मीडिया इंस्टिट्यूट (निमी) पोर्टल पर अपलोड करना होगा। आवेदन करने के पूर्व आवेदक पोर्टल पर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



मुंगेली : 07/Apr/2023

🌐 दूसरे की जमीन को अपना बताकर धोखाधडी करने वाले आरोपियों को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार🌐

सिलदहा निवासी प्रार्थिया रामेश्वरी वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वार्ड क्रमांक 05 सरगांव के दो व्यक्तियों द्वारा दूसरे की जमीन को अपना बताकर प्रार्थिया से बयाना का रकम लिया गया है, जो वापस नहीं कर रहे हैं, कि रिपोर्ट पर थाना सरगांव में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 56/23 धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना सरगांव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों लखन साहू एवं रतन साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डनसेना, सउनि नरेश साहू, प्रधान आरक्षक बालीराम ध्रुव, राहुल यादव, उमेश सोनवानी, गुलाबचंद रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




सारंगगढ़ : 07/Apr/2023

🌐 कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने निर्वाचन कार्य हेतु निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया🌐

कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने निर्वाचनों के मद्देनजर भवनों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कक्ष, ईवीएम के रखरखाव हेतु स्ट्रांग रूम, प्रशिक्षण कक्ष, मतदान के दौरान सुरक्षा बलों के ठहरने के लिए कक्ष आदि का जायजा लिया। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने संबंधित निर्माण एजेंसी को तय समय पर सभी कार्यों को पूरा करने को कहा। इसके अलावा भवन में पेयजल और विद्युतीकरण की व्यवस्था करने तथा महिला-पुरूष वर्गों के लिए पृथक-पृथक से शौचालय निर्माण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी उपस्थित थीं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 07/Apr/2023

🌐 भेंट मुलाकात : स्वामी आत्मानंद स्कूल के नये भवन का लोकार्पण, दीपक नगर, भिलाई, जिला दुर्ग,देखिये तस्वीरे 🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग के दीपक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नए भवन का लोकार्पण किया।आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं के मद्देनजर नये स्कूल भवन में स्मार्ट क्लास रुम, एक्टिविटी रुम, लाइब्रेरी और सुसज्जित लैब बनाए गए हैं।







लोकार्पण के पश्चात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्कूल के बच्चों से बातचीत की और एक्टिविटी रुम, लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास रुम का अवलोकन किया। यहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए एक करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है नया स्मार्ट क्लास रुम, एक्टिविटी रुम, लाइब्रेरी तथा भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान से सुसज्जित लैब।स्कूल के पुराने भवन को भी किया गया है रिनोवेट।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page