श्री लखन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से मदद मांगते हुए बताया कि हैदराबाद में उनका ऑपरेशन होना है
श्री लखन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से मदद मांगते हुए बताया कि हैदराबाद में उनका ऑपरेशन होना है, इसमें 8 लाख का खर्च होगा। मुख्यमंत्री ने "मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना" के तहत लखन का इलाज करवाने की घोषणा की है।
गीता राजपूत के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए सामाजिक जागरूकता जरूरी है
गीता राजपूत के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए सामाजिक जागरूकता जरूरी है। इसके लिए अभियान चलाया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ने लोगों से नशा छोड़ने की अपील की और कहा कि सामाजिक जागरण के बाद ही शराबबंदी करना उचित होगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का नशा नुकसानदायक है। धन की बर्बादी के साथ नशा करने वालों की प्रतिष्ठा भी खराब होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्री होल़्डिंग, आवास नियमितीकरण, बिजली बिल माफ, श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर, दाई दीदी क्लिनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जैसी योजनाएं शहरों में चल रही हैं।
महेंद्र ने बताया कि वो किडनी के मरीज हैं, उनका नियमित डायलिसिस चलता है
महेंद्र ने बताया कि वो किडनी के मरीज हैं, उनका नियमित डायलिसिस चलता है, फेंसिग तार के लिए लोन लिया था, किडनी के इलाज में भी बहुत खर्च हो रहा है। बहुत सा कर्ज हो गया है।
उनकी समस्या सुनकर मुख्यमंत्री ने उसकी बीमारी का इलाज शासन की तरफ से करवाने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री से बात करते हुए श्रीमती गायत्री ने कहा कि गोबर का संग्रहण कर गांव की महिलाएं स्वावलंबी बन रहीं हैं
मुख्यमंत्री से बात करते हुए श्रीमती गायत्री ने कहा कि गोबर का संग्रहण कर गांव की महिलाएं स्वावलंबी बन रहीं हैं।गायत्री एमबीए हैं, वह अब गौठान में अपने समूह के साथ सुपर कंपोस्ट, वर्मी कंपोस्ट, मुर्गी पालन और बटेर पालन का कार्य करती हैं।
ग्राम बोरसी निवासी माया मिश्रा ने बताया कि 1200 स्क्वेयर फिट से कम में निर्माण के कारण मेरे मकान का निःशुल्क नियमितीकरण हुआ है
ग्राम बोरसी निवासी माया मिश्रा ने बताया कि 1200 स्क्वेयर फिट से कम में निर्माण के कारण मेरे मकान का निःशुल्क नियमितीकरण हुआ है। मुख्यमंत्री जी आपको और दुर्ग नगर निगम को बहुत-बहुत धन्यवाद।
मुख्यमंत्री ने उन्हें मकान का वैध मालिक बनने के लिए बधाई दी।
नम्रता पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में उनकी टीम ने कबड्डी में भाग लिया था
नम्रता पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में उनकी टीम ने कबड्डी में भाग लिया था, उन्होंने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया और सम्भाग तक प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने का मौका मिला।मुख्यमंत्री ने नम्रता को बधाई दी।
राज कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने गोकुल नगर गौठान से जुड़कर 5 लाख 40 हजार का गोबर बेचा है
राज कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने गोकुल नगर गौठान से जुड़कर 5 लाख 40 हजार का गोबर बेचा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि गोबर सोना जैसा हो गया है।
राजकुमार डेयरी चलाते हैं, उनकी डेयरी में ८० गाय और ३५ भैंस हैं। गोबर बिक्री से मिले रकम से उन्होंने डेयरी में पशुओं के लिए शेड लगाया है, नये दुधारु मवेशी भी खरीदे हैं और बच्चों को भी अच्छे स्कूल में पढ़ा रहे हैं।
श्रीमती ममता साहू ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेल के अनुभव को साझा किया
श्रीमती ममता साहू ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेल के अनुभव को साझा किया, इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रदेश के लाखों लोगों ने हिस्सा लिया, इससे हमारे छत्तीसगढ़ के खेल और संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर