detail news only from Chhattishgarh ,dated: 7 May 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान के चौथे दिन भटगांव विधानसभा क्षेत्र के बिहारपुर में ग्रामीणों की मांग पर सौगातों की झड़ी लगा दी। उन्होंने ग्रामीणों, छात्राओं, बहनों और संसदीय सचिव के आग्रह पर अनेक घोषणाएं कर सौगातों की झड़ी लगा दी और उनका दिल जीत लिया। मुख्यमंत्री ने बिहारपुर में बहनों और बेटियों के आग्रह पर पेयजल की समस्या के समाधान के लिए 24 गांवों के क्लस्टर के लिए 24 करोड़ रूपए की राशि से नल जल योजना की घोषणा की। इसी तरह उन्होंने क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर करने के लिए सब स्टेशन की स्थापना हेतु बिजली विभाग से परीक्षण कराने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े की मांग पर बिहारपुर में आईटीआई की स्थापना की मंजूरी दी।



मुख्यमंत्री ने बिहारपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ करने, रक्सगंडा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, ग्रामीणों के आग्रह पर बिहारपुर मुख्य सड़क मार्ग के निर्माण, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं की मांग पर कन्या छात्रावास, ग्रामीणों के आग्रह पर खारपाथर हाईस्कूल के हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन, अगले वर्ष से बिहारपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा और एटीएम की सुविधा प्रारंभ करने और अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए ट्रांजिट होस्टल निर्माण की घोषणा की।



बिहारपुर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जय महामाया महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने मुख्यमंत्री को तेंदू, जीरफूल चावल, सावा चावल और अरहर दाल की टोकनी भेंट की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे बिहारपुर से कई स्मृतियां लेकर जा रहे हैं, तेंदू, सावा का चावल, जीरफूल चावल और दाल सहित बहुत सी भेंट आपने दीं। श्रीमती चन्द्रकला जायसवाल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में बताया कि समूह को मिले लोन से उन्होंने ट्रैक्टर खरीदा, जिससे वे 20 से 25 हज़ार रुपये की कमाई कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अब महिलाएं भी अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं, ये बहुत अच्छी बात है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बिहारपुर में प्राकृतिक आपदा से जनक्षति प्रभावित पांच लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की।

********Advertisement********


बिहारपुर में लगभग 2.15 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बिहारपुर में लगभग 2.15 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने अवंतिकापुर मुख्य मार्ग से साहू पारा रोड में 38.40 लाख रुपये के पुलिया निर्माण कार्य, 28 लाख रूपए की लागत से नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र मोहली के भवन निर्माण कार्य, जिला सूरजपुर के कैलाश नगर से छतरंग मार्ग में बलम्मा घाट पर 149.34 लाख लागत से पुलिया निर्माण का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने श्री भोपाल सिंह के घर किया दोपहर का भोजन

मुख्यमंत्री ने बिहारपुर में ग्रामीण श्री भोपाल सिंह के घर उनके साथ पालथी मार पंगत में बैठकर भोजन किया। भोजन में पेहटा, तिलौरी, रोटी, चावल, दाल, भिंडी की भुजिया, करेला भुजिया, लकड़ा की चटनी परोसी गई। मुख्यमंत्री ने भोपाल सिंह जी को बताया कि उन्होंने सनावल में भी पेहटा का स्वाद लिया था। उन्होंने श्री भोपाल सिंह को बताया कि लकड़ा को मध्य छत्तीसगढ़ में अमारी कहते हैं। मुख्यमंत्री ने भोजन के दौरान श्री भोपाल सिंह जी से ली उनकी खेती किसानी की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने श्री भोपाल सिंह के आग्रह पर श्री भोपाल सिंह जी के खेत में फलदार वृक्ष लगवाकर वृक्षारोपण योजना का लाभ दिलवाने और खेत मे बोर लगवाने के निर्देश तहसीलदार को दिए। श्री बघेल ने उनके परिवारजनों से की मुलाक़ात कर उनका हाल-चाल जाना। श्रीमती राजकुंवर को साड़ी भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस परिवार की बच्ची आरती की मांग पर कहा कि बिहारपुर में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला जाएगा। श्री भोपाल सिंह जी की मांग पर आदिवासी बालिका छात्रावास, स्वामी आत्मानंद स्कूल और मिनी स्टेडियम की स्वीकृति दी।

लापरवाह शिक्षकों पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

बिहारपुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान एक युवक नरेंद्र साहू ने मुख्यमंत्री के सामने शासकीय शिक्षकों द्वारा लापरवाही की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता से जुड़ा मुद्दा उठाने पर नरेंद्र की सराहना करते हुए कहा कि स्कूलों में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। शिक्षक पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कुदरगढ़ में ’भेंट-मुलाकात’ अभियान के तहत ग्रामीणों से सीधे चर्चा के दौरान उनके आग्रह पर क्षेत्र में विकास कार्यो और जनसुविधाओं से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि कुदरगढ़ में माँ बागेश्वरी देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये शीघ्र रोप वे का निर्माण किया जाएगा। यह कार्य बजट में शामिल है। जल्द ही इसके लिए टेण्डर होगा। मुख्यमंत्री ने कुदरगढ़ में विश्राम गृह निर्माण, उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना, पुलिस चौकी के भवन निर्माण, रक्सगंडा को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने, बिहारपुर मार्ग के चौड़ीकरण, रगदा (कुसमुसी) गोबरी नाला में पुल निर्माण, ओडगी-बिहारपुर मार्ग के घटिया निर्माण की जांच कराकर जून तक सड़क का निर्माण पूर्ण कराने और शिवनंदनपुर (विश्रामपुर) में आईटीआई की मंजूरी की घोषणा की। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े और अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू भी उपस्थित थे।

गड़ईपारा के परिवारों को राशन के लिए नही चढ़नी पड़ेगी दुर्गम पहाड़ी

आम जनता से रु-ब-रु चर्चा के दौरान गड़ई पारा निवासी हरीलाल ने बताया कि गड़ई पारा के 25 परिवारों को राशन लेने के लिए 16 किमी पहाड़ चढ़कर कुदरगढ़ आना पड़ता है, जिसमें उन्हें ढाई घंटे का समय लगता है और यदि खराब रास्ते से आते हैं तो 35 किमी का रास्ता तय करना पड़ता है। जिसमें नदी-नाले और खराब रास्ते शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उनकी मांग पर उनके गाँव को उनके नजदीक की ग्राम पंचायत छुईडीह से जोड़ने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए। इससे ग्रामीणो को राशन लेने में सुविधा होगी ।

श्रीमती दिव्या कुशवाहा को मिलेगी चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता

इस दौरान आर्थिक रूप से कमजोर श्रीमती दिव्या कुशवाहा ने अपनी व्यथा बताते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पति की आकस्मिक मृत्यु होने से परिवार के भरण पोषण का भार उन पर आ गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता की मांग की, उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु के बाद उनके परिवार में 6 साल के बेटे के अलावा कोई नहीं है, इस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की ।

ग्राम पंचायत बभरा, रैसरा और धरसेड़ी को मिला सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पटटा

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर राजस्व परिपत्र आरबी 6-4 के प्रावधानों के तहत हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक, 13 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड तथा ग्राम पंचायत बभरा, रैसरा और धरसेड़ी को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पट्टा का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी मितान क्लब कुदरगढ़ को 25 हजार रुपये का चेक सौंपा।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कुदरगढ़ में लगभग 2 करोड़ 44 लाख रूपए की लागत के विभिन्न कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। श्री बघेल ने 74 लाख रुपये की लागत का नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसेड़ी, 28 लाख रूपये की लागत का उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन इन्दरपुर का लोकार्पण, 46.48 लाख रुपये की लागत का मेन रोड हर्रापानी पाण्डोपारा पहुंच मार्ग में केरा छरिया नाला में पुलिया, 46.38 रुपये की लागत का परसिया से रामपुर पहुंच मार्ग बगईहा नाला पर पुलिया, 49.99 रुपये की लागत का बिलासपुर से ईरापारा पहुंच मार्ग में इरानाला पर पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर आज जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 6 बजे गुडमार्निंग बलौदाबाजार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में फिटनेस के लिए संदेश देने के उद्देश्य से कलेक्टर डोमन सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी गण बच्चों के संग जमकर दौड़ लगा। कार्यक्रम में जुम्बा,योगा एवं खेलों की धूम रही। जिमसें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान पर्यावरण सरंक्षण के प्रति संदेश देने के उद्देश्य से पक्षियों के चारे पानी के लिए सकोरा का भी वितरण किया गया।

इस आयोजन का उद्देश्य लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया गया। जिसकी शुरुआत योगा द्वारा की गई सूर्य नमस्कार कर सबने योग किया योग के बाद पेंशन क्लब द्वारा हास्य योगा कराया गया जिसका आनंद सभी ने लिया उसके बाद सभी अपने-अपने खेलों में बढ़ गए जैसे कि कलेक्टर ने बच्चों को रनिंग करवाया और स्वयं उनके साथ रनिंग के बच्चे बड़े उत्साहित थे बहुत से युवाओं ने क्रिकेट में अपना हाथ आजमाया कुछ ने फुटबॉल में उन्होंने अपना जौहर दिखाया एवं वॉलीबॉल में उन्होंने अपने आपको परखा।

********Advertisement********

इसी तरह महिलाओं का ग्रुप था महिलाओं का और महिला अधिकारियों ने मिलकर डोजबॉल और कुछ मनोरंजनात्मक खेलखेला गया जिसमें सभी ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत इंजॉय किया उसके बाद कुछ बच्चों ने स्किपिंग रोप किया कुछ युवाओं और बच्चों ने कराटे सीखा,सभी बच्चों ने बुजुर्गों ने महिलाओं पुरुषों युवाओं सभी ने मिलकर जुंबा का आनंद लिया सभी मिलकर एक साथ जुंबा किया। राष्ट्रगान से इस कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा युवाओ,पत्रकारों,बच्चों,बुजुर्गों सहित महिलाओं को उन्होंने सकोरा वितरण किया और अपील की सभी से कि इसमें आप पक्षियों के लिए पानी और दाना की व्यवस्था करें और और लोगों को भी इसकी जानकारी दें कि हमें अपने अपने घर की छतों मे या बाहर गलियारे पर हमें पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की,डीएफओ के आर बढ़ई सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे। इसके साथ ही बड़ी सँख्या में स्थानीय नागरिक,बच्चे,खेल संघ के पदाधिकारी,पेंशनर्स,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों पर आवेदन आमंत्रित की गई है। इच्छुक एवं पात्र आवेदक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दुर्ग में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक, साधारण पोस्ट, कुरियर के माध्यम से 25 मई 2022 तक आवेदन स्वीकार किया जाएगा। सीधे आवेदन अथवा अन्य किसी माध्यम से आवेदन नही लिया जाएगा। विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट durg.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।

********Advertisement********

काउंसलर पद की कौषल परीक्षा 11 मई को

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दुर्ग के अंतर्गत संविदा काउंसलर पद की कौशल परीक्षा हेतु सूची को जिले की वेबसाईट में अपलोड कर दिया गया है । पद की कौशल परीक्षा 11 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। कौशल परीक्षा हेतु पात्र अभ्यार्थी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहचान पत्र के साथ प्रातः 10.30 बजे आई.पी.पी.-6 पांच बिल्डिंग दुर्ग में उपस्थित रहें। विस्तृत जानकारी हेतु जिलें की वेबसाईट durg.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ से नक्सल संगठन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पेशकश पर नक्सली सरकार से बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं. इस बीच नक्सलियों ने सरकार से सशर्त बातचीत को लेकर एक पत्र जारी किया है. यह पत्र नक्सलियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प के नाम से जारी किया गया है, जिसमें उनकी ओर से सरकार की वार्ता पेशकश को सशर्त स्वीकार करना लिखा गया है.नक्सलियों ने शर्त रखी है कि पीएलजीए पर लगाये गए प्रतिबंध को हटाया जाए. इसके साथ ही नक्सल को खुलेआम काम करने के अवसर दिए जाएं. जंगलों में हवाई हमले बंद करने और संघर्षरत इलाकों में सशस्त्र बलों के कैम्पों को हटाया जाए. इसके अलावा जेलों में कैद नक्सल नेताओं को वार्ता के लिए रिहा करने की शर्त पर नक्सल संगठन राजी हुआ है.

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सलियों से बातचीत के मामले में दो टूक कहा है कि नक्सली पहले देश के संविधान पर विश्वास व्यक्त करें। उसके बाद उनसे किसी भी मंच तक बातचीत की जा सकती है। उन्होंने कहा, राज्य सरकार की योजनाओं ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आदिवासियों का दिल जीता है। अब लोग वहां सड़कें बनाने और कैंप खोलने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य सरकार की नीति से अब नक्सली एक छोटे से क्षेत्र में सिमटकर रह गए हैं।

********Advertisement********

बस्तर संभाग के पुलिस आईजी सुंदराज पी का कहना है कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) संगठन के दण्डाकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शासन से शांतिवार्ता के लिए सशर्त पेशकश की गई है. शासन के निर्देश अनुसार क्षेत्र की जनता के हित के लिए बस्तर में तैनात पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है. बस्तर क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित किया जाना सभी के हित में है. माओवादी संगठन के साथ शांतिवार्ता शासन स्तर से संबंधित है. उम्मीद है कि बस्तर क्षेत्र में बहुत जल्दी शांति स्थापित होकर क्षेत्र की जनता के मंशा अनुरूप विकास कार्यों को गति प्रदान करने में हम सफल होंगे.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य पुलिस की स्थानीय यूनिट बस्तर फाइटर्स में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए दस्तावेजों की जांच 9 मई से शुरू होगी। इसके लिए आवेदकों को बस्तर संभाग के जिला मुख्यालयों पर बुलाया गया है।

अधिकारियों ने बताया, आवेदकों को इसके बारे में व्यक्तिगत रूप से सूचित कर दिया गया है। उन्हें दस्तावेजों की जांच के लिए रोल नंबर के मुताबिक बुलाया गया है। दस्तावेजों की जांच के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। बस्तर फाइटर्स के 2100 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया इस साल फरवरी-मार्च महीने में शुरू हुई। इसके लिए बस्तर के स्थानीय युवाओं से आवेदन मंगाए गए थे। इन पदों पर भर्ती के लिए 53 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। आवेदकों में 15 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हैं। अब उनमें से दस्तावेजों की जांच में योग्य पाए गए लोगों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

********Advertisement********


एसआई भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र भी 14 मई से
छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई, सूबेदार, प्लाटून कमांडर के 975 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने बताया है कि इसकी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 14 मई से जारी कर दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र राज्य पुलिस की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in/ से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर से एक लाख 48 हजार आवेदन आए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कांकेर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक शासकीय शिक्षिका ने बीते बुधवार को मामले दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी की लिखित शिकायत की. 37 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि बीते 25 अप्रैल को वो अपने शासकीय आवास में अकेली थी. इसी दौरान नगर पंचायत का कर्मचारी आशीष सरकार उसके घर पहुंचा. महिला दरवाजे पर ही खड़ी होकर बात कर रही थी, लेकिन आशीष घर में घुस गया. आने का कारण पूछने पर उसने कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं. शादीशुदा महिला टीचर ने उसकी इस हरकत पर उसे जमकर लताड़ा. इसपर आरोपी आशीष ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ रेप किया. सरकारी महिला टीचर से दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी का जुर्म दर्ज किया गया है. मामले में नगर पंचायत के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. पखांजुर पुलिस थाने में केस दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला टीचर की लिखित शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है. जरूरी पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. घटना बीते 25 अप्रैल की बताई जा रही है.

********Advertisement********

महिला टीचर ने पुलिस को बताया कि वारदात के बाद किसी तरह महिला घर से बाहर निकली और आरोपी आशीष को घर के अंदर ही बंद कर दिया. इसके बाद बाहर जाकर अपने पति और परिवार के अन्य लोगों को सूचना दी. इसके बाद पति और परिवार के अन्य लोग पहुंचे और बाहर से दरवाजा खोला तो अंदर आरोपी मौजूद था. लोक लाज की डर से तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी गई, लेकिन बीते 4 अप्रैल को महिला अपने पति के साथ पुलिस थाने पहुंची और लिखित शिकायत की. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी आशीष सरकार पहले भी उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धोखाधड़ी के एक आरोपी ने पुलिस कस्टडी में ही जहर खा लिया। पुलिस को भी इस बात की जानकारी तब लगी जब उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह उलटी करने लगा। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, इस मामले को लेकर आरोपी के पिता ने पुलिस पर ही सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता।

दरअसल, आवास आवंटन के मामले में 3 लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज किया था। इन पर आरोप है कि इन्होंने बिलासपुर में अलग-अलग लोगों से घर दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। इस मामले में पुलिस 2 लोगों को पहली पकड़ चुकी है। जबकि तीसरे आरोपी विजय साहू को पकड़ने के लिए पुलिस गुरुवार को बेमेतरा गई थी। मगर उसने जहर खा लिया।

********Advertisement********

बताया जा रहा है कि विजय ने पहले से ही अपने पास जहर रखा था। मौका मिलते ही उसने खा लिया। पुलिस जब उसे लेकर बिलासपुर के लिए निकली थी। इसी दौरान मुंगेली के पास उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टी होने लगी। जिसके बाद उसे मुंगेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के बाद उसकी हालत ठीक हुई। बाद में उसे बिलासपुर लाया गया। यहां बिलासपुर में भी उसका उपचार किया जा रहा है।

इस मामले को लेकर विजय के पिता परदेशाी साहू ने पुलिस पर ही सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता। मुझे पुलिसवालों पर जरा भी भरोसा नहीं है। इस पूरे मामले की जानकारी सिविल लाइन थाने के टीआई जेपी गुप्ता ने दी है। फिलहाल मामले में जांच जारी है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


NGO की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। शुक्रवार को पुलिस( police)ने दबिश देकर चार महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार ( arrest)। उनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक उन्हें पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि सरकंडा के बंगालीपारा में एक महिला अपने मकान में देह व्यापार चला रही है. उसके घर में दूसरे मोहल्लों की महिलाएं और पुरुष आते हैं.

सूचना को पुलिस ने पहले पुख्ता किया।पुलिस की टीम ने सरकंडा के एक सघन आबादी वाले रिहायशी क्षेत्र में छापा मारा, वहां देह व्यापार में संलिप्त चार महिलाएं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

********Advertisement********

यह गिरोह जगह बदल बदल कर देह व्यापार करा रहा था।रिहायशी इलाके में चल रहे,देह व्यापार का भंडाफोड़पुलिस ने सरकंडा के रिहायशी इलाके में चल रहे,देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने एक घर में दबिश देकर 4 महिलाओं सहित 5 लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ धारा पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। यह देह व्यापार जगह बदल बदल कर गलत धंधा चलाए हुए था, मोहल्ले में संदिग्ध लोगों का आना जाना होने के कारण मोहल्ले के लोगों ने इस पर आपत्ति करते हुए, पुलिस को सूचना दी।5 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार ( arrest) सीएसपी के नेतृत्व में टीम ने सघन आबादी क्षेत्र के एक मकान में दबिश दी तो संदिग्ध गतिविधि में लिप्त 5 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 7 May 2022


मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी : 07/May/2022

🌐 बरतुंगा हिल व अंजनी खदान का हुआ ग्लोबल टेंडर 🌐

भाजपा चिरमिरी मंडल द्वारा चिरमिरी में बंद पड़ी खदानों को खोलने के लिए किये गये अन्दोलन व् केन्द्रीय कोयला मंत्री के पत्राचार के बाद एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा बरतुंगा हिल भूमिगत व अंजन हिल भूमिगत खदान को प्रारंभ करने ग्लोबल टेंडर जारी किये जाने पर चिरमिरी मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक को आभार पत्र के साथ ही अन्य मांगो को जल्द पूर्ण करने ज्ञापन सौपा। साथ ही पटाखे फोड़कर और मिठाई बाटकर ख़ुशी मनाई गई।

ज्ञात हो को 18 अक्टूबर २०२१ को भाजपा चिरमिरी मंडल के द्वारा चिरमिरी क्षेत्र की बंद खदानों व् नवीन खदानों को खोले जाने के लिए केंद्रीय कोयला मंत्री, सीएमडी बिलासपुर को पत्राचार करने के साथ ही एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसके फलस्वरूप एसईसीएल प्रबंधन को केंद्रीय कोयला मंत्री व् सीएमडी बिलासपुर द्वारा खदानों के सन्दर्भ में निर्देशित किया गया था। अंततः 5 मई को एसईसीएल द्वारा बरतुंगा हिल व् अंजन हिल भूमिगत खदान के लिए ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 07/May/2022

🌐 भूपेश बघेल ने बिहारपुर पुलिस थाना का किया निरीक्षण, परिसर में बरगद के पौधे का किया रोपण 🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के चौथे दिन सूरजपुर जिले के बिहारपुर पहुंचे। श्री बघेल ने पुलिस थाना बिहारपुर पहुंचकर थाना का निरीक्षण कर कार्य-व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान थाना अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के मुस्तैदी से कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस मौके पर पुलिस थाना परिसर में बरगद के पौधे का रोपण किया। इस मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक सहित थाना प्रभारी, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 07/May/2022

🌐 रायपुर पुलिस ने 122 नग मोबाइल ढूंढ कर फोन के स्वामियों को किया वापस🌐

गुम मोबाईल फोन की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट गिरीश तिवारी को गुम मोबाईल फोन ढूंढ कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाईल फोन के आवेदनों पर गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया।

एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा विगत कुछ माह पूर्व आवेदकों के गुम हुए कुल 122 नग मोबाईल फोन को रायपुर सहित अन्य जिलों व अन्य राज्यों के अलग – अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा कुल 122 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 26,00,000/- (छब्बीस लाख रूपये) बरामद कर आज मोबाईल फोन उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। जिस पर मोबाईल फोन के स्वामियों द्वारा एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम सहित रायपुर पुलिस की भूरी – भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



पेंड्रा-गौरेला-मरवाही : 07/May/2022

🌐 नर्स से 7 लाख की ठगी, शातिर महिला ने दिया महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा🌐

पेंड्रा जिला चिकित्सालय में पदस्थ नर्स पूनम लकड़ा के साथ लंदन के डॉक्टर के नाम से ठगी करने का मामला सामने आया है। लंदन के डॉक्टर जस्टिन डगलस के नाम से ठग ने महिला से 7 लाख 5 हजार रुपए की ठगी की है। मिली जानाकारी के मुताबिक, ठग ने महिला से फेसबुक में दोस्ती कर महंगे गिफ्ट और डॉलर पाउंड भेजने के नाम पर कई किस्तों में रकम जमा कराई। इसके साथ ही कस्टम ड्यूटी, इनकम टैक्स, एटीएस और कई विभागों के फर्जी दस्तावेज भी उपयोग किए गए। पीड़ित नर्स की शिकायत पर लंदन के रहने वाले डॉक्टर जस्टिन डगलस के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया है। गौरेला पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जगदलपुर : 07/May/2022

🌐 बाप-बेटे ने मारकर महिला को जमीन में गाड़ दिया,21 दिन बाद बच्ची ने खोला राज🌐

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पिता ने अपने सौतेले बेटे के साथ मिलकर अपनी ही साली की हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला के शव को खेत की मेड़ में गाड़ दिया था। वहीं इस घटना की चश्मदीद आरोपी की 8 साल की बेटी ने 21 दिनों के बाद हत्या का राज खोला है। जिसके बाद पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस महिला की हत्या हुई है वह नक्सल हिंसा पीड़ित है। कुछ महीने पहले महिला के पति को नक्सलियों ने मार दिया था।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



राजनांदगांव : 07/May/2022

🌐 राजनांदगांव की वेट लिफ्टर सुश्री ज्ञानेश्वरी यादव को फोन पर दी हार्दिक बधाई 🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्रीस में आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेट लिफ्टिंग चौम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रजक पदक प्राप्त करने वाली राजनांदगांव की वेट लिफ्टर सुश्री ज्ञानेश्वरी यादव को फोन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सुश्री ज्ञानेश्वरी यादव ने विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में रजक पदक जीत कर प्रदेश एवं देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने सुश्री ज्ञानेश्वरी को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 07/May/2022

🌐 रायपुर कलेक्टोरेट के पीछे स्थित ऑक्सी जोन अब रात दस बजे तक खुला रहेगा🌐

रायपुर कलेक्टोरेट के पीछे स्थित ऑक्सी जोन शनिवार 7 मई से अब रात दस बजे तक खुला रहेगा।चीफ ऑफ फॉरेस्ट श्री राकेश चतुर्वेदी ने गर्मियों को देखते हुए यह निर्देश दिए हैं और यह व्यवस्था आज शनिवार से लागू हो जाएगी । रायपुर शहर के बीचों बीच एकड़ों में फैला ऑक्सी जोन सुबह- शाम सैर करने वालों के लिए पसंदीदा जगह है। गर्मियों में लोगों की भीड़ और ज्यादा बढ़ गई है।पहले यह ऑक्सीजन रात 9 बजे तक ही खुला रहता था लेकिन अब श्री चतुर्वेदी ने नागरिकों की सुविधा को देखते हुए इसे रात 10 बजे तक खुला रखने के निर्देश दिए हैं ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 07/May/2022

🌐 लपटों की चपेट में आकर फ़ूड काउंटर के 2 सिलेंडर फट पड़े🌐

रायपुर के रजबंधा मैदान इलाके में शुक्रवार की देर रात एक हादसा हो गया। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने पास की कबाड़ की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। कबाड़ का सामान ट्रांसफॉर्मर के नीचे फैला हुआ था। आग तेजी से इन चीजों में फैल गई।जहां आग लगी उसकी ठीक सामने मौजूद प्रेस में काम करने वाले कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में पहुंची रेस्क्यू टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग ने तब तक पड़ोस के फूड स्टॉल को भी अपनी चपेट में ले लिया। देर रात रेस्क्यू करने पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि आग लग जाने की वजह से फूड स्टॉल में मौजूद सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ। जिससे आग और भड़क उठी। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page