detail news only from Chhattishgarh ,dated: 7th September 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेशवासियों को पिछले सप्ताह 3 नए जिलों की सौगात देने के बाद आगामी 9 सितम्बर को 2 नए जिलों का शुभारम्भ करने जा रहे हैं। इस दिन से 32वां जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर और सक्ती 33वां जिला के रूप में अस्तित्व में आएंगे । इस तरह प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़ कर 33 हो जायेगी। नवगठित जिलों में मुख्यमंत्री श्री बघेल कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन करेगें साथ ही रोड शो भी करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवगठित जिले के लिए करोड़ो रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे।

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अब कोरिया जिले से अलग होकर तथा जांजगीर-चांपा से अलग होकर सक्ती नये प्रशासनिक इकाई के रूप में उभरेंगे। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में और सक्ती में अभूतपूर्व हर्ष व्याप्त है। नया जिला अस्तित्व में आने से क्षेत्र में विकास की नयी धारा बहेगी, विकास की गति और तीव्र होगी। शासन के प्रयासों से इन पहुंचविहीन क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्यान्न, इंटरनेट तथा रोड कनेक्टिविटी के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं।

प्रस्तावित नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर सरगुजा संभाग के अंतर्गत होगा। नवीन गठित जिले में अनुविभाग की संख्या 3 है जिसमें मनेन्द्रगढ़, भरतपुर और खड़गवां है, वहीं तहसीलों की संख्या 6 है जिसमें मनेन्द्रगढ़, केल्हारी, भरतपुर, खड़गवां, चिरमिरी और कोटाडोल शामिल हैं। 3 जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़, खड़गवां, भरतपुर है। यहां 5 नगरीय निकाय जिनमें नगरपालिका निगम चिरमिरी, नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़, नगर पंचायत झगराखांड़, नगर पंचायत खोंगापानी और नगर पंचायत नई लेदरी सम्मिलित हैं।

प्रस्तावित गठित नवीन मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कुल ग्रामों की संख्या 376 है। यहां 13 राजस्व निरीक्षक मण्डल तथा 87 पटवारी हल्का है। प्रस्तावित नवीन जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल 1 लाख 46 हजार 824 हेक्टयर है। यहां की जनसंख्या 3 लाख 76 हजार 696 है। प्रस्तावित गठित नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में तहसील मनेन्द्रगढ़ में ग्रामों की संख्या 59, केल्हारी में ग्रामों की संख्या 74, भरतपुर में ग्रामों की संख्या 108, खड़गवां में ग्रामों की संख्या 44 एवं चिरमिरी में ग्रामों की संख्या 16 और तहसील कोटाडोल में ग्रामों की संख्या 75 है। नवगठित जिले में अमृतधारा जलप्रपात, सिद्धबाबा मंदिर (मनेन्द्रगढ़)सीतामढ़ी-हरचौका(रामवनगमन पर्यटन परिपथ) भरतपुर, रमदहा जलप्रपात जैसे पर्यटन स्थल भी शामिल हैं।

********Advertisement********

इसी प्रकार प्रस्तावित नए जिले सक्ती में उपखंड सक्ती की तहसील सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर और उपखंड डभरा की तहसील डभरा सहित कुल 5 तहसीलें शामिल होंगी।नवगठित सक्ती जिले के उत्तर में करतला तहसील (जिला कोरबा), दक्षिण में सारंगढ़ (जिला-रायगढ़), पूर्व में खरसिया (जिला-रायगढ़) और पश्चिम में सारागांव, बम्हनीडीह तहसील (जांजगीर चांपा) होंगी। सक्ती जिले में 2 उपखंड (सब डिवीजन) सक्ती और डभरा (नवीन जिला सक्ती में मालखरौदा और जैजैपुर प्रस्तावित उपखंड सम्मिलित है) की 5 तहसीलें क्रमशः-सक्ती, डभरा, जैजैपुर, मालखरोदा और नया बाराद्वार (प्रस्तावित तहसील अड़भार) उप तहसील- चंद्रपुर, हसौद, भोथिया तथा 4 विकासखंड/जनपद पंचायत क्रमशः सक्ती जैजैपुर, मालखरौदा और डभरा शामिल होंगे।

सक्ती जिले में 18 राजस्व निरीक्षक मंडल शामिल होंगे। इनमें जाजंग, सक्ती, पोरथा, नया बाराद्वार, नगरदा, सकर्रा, अड़भार, छपोरा, मालखरौदा, ठठारी, जैजैपुर, बेलादूला, हसौद, देवरघटा, धुरकोट, डभरा, सपोस और चंद्रपुर शामिल हैं। जिले का कुल राजस्व क्षेत्रफल 1,51,976 वर्ग किलोमीटर है। 2011 जनगणना के अनुसार जिले की आबादी 6,47,254 है। कुल ग्रामों की संख्या 465, आबाद ग्राम 463, विरान ग्राम 2, कुल पटवारी हल्कों की संख्या 153 हैं। सक्ती जिले में 319 ग्राम पंचायतें, 6 नगरीय निकाय शामिल होंगे। नवगठित जिले में चंद्रहासिनी माता मंदिर चंद्रपुर, अड़भार अष्टभुजी माता मंदिर, रेनखोल, दमऊदरहा जैसे पर्यटन स्थल भी शामिल है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुद्दतो बाद ऐसा ऐतिहासिक पल आने वाला है, जिसका इंतजार वर्षों से सक्ती के रहवासियों को था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में 9 सितंबर को दोपहर 2 बजे शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती में नवीन जिला सक्ती का शुभारंभ कार्यक्रम होगा। 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश का भूगोल बदलेगा और जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर सक्ती नये जिले के रूप में अपने अस्तित्व में आएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नवीन जिले सक्ती के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शुभारंभ अवसर पर उनके द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन, आमसभा, रोड सो आदि में शामिल होंगे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, गृह जेल लोक निर्माण, पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा श्री नारायण चंदेल, सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा श्री गुहाराम अजगल्ले, सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण और विधायक चंद्रपुर श्री रामकुमार यादव, विधायक जैजैपुर श्री केशव प्रसाद चंद्रा, विधायक अकलतरा श्री सौरभ सिंह, विधायक पामगढ़ श्रीमती इंदु बंजारे, अध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर-चांपा श्रीमती यनिता यशवंत चन्द्रा,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग राजेश्री डॉ महंत रामसुन्दर दास, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड श्री रामकुमार पटेल, अध्यक्ष नगर पलिका परिषद सक्ती श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती श्री राजेश राठौर, अध्यक्ष जनपद पंचायत डभरा श्रीमती पत्रिका दयाल सोनी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा श्रीमती लकेश्वरी देवा लहरे, अध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर श्रीमती रोशनी कुलदीप चंद्रा, संरपच ग्राम पंचायत जेठा श्रीमती चंपा देवी और सरपंच ग्राम पंचायत सकरेली श्रीमती ममता हुलासराम खुंटे की गरिमामय उपस्थिति में नवीन जिला शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कांग्रेस आज से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी श्रीपेरंबदुर पहुंच चुके हैं. इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांग्रेस के भारत जोड़ो अभियान में शामिल होने के लिए रवाना हो गए है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के भारत जोड़ो यात्रा पाकिस्तान से शुरू करने के बयान पर पलटवार भी किया.

सीएम बघेल ने कहा कि हेमंत बिस्वा शर्मा आजकल जहर उगलने का काम कर रहे हैं. नए-नए मुल्ला हैं. पहले कांग्रेस में थे. अब बीजेपी में गए है, तो नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है. ये संघ कार्यालय में गए होंगे. अखण्ड भारत का नक्शा देखा होगा. जिसमे पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, अफगानिस्तान सब है. ये उसी लाइन से बोल रहे है कि पाकिस्तान जाए तो भारत जोड़ना है.

भाजपा के लोग कहते हैं सारे मुसलमान को पाकिस्तान भेजो. पाकिस्तान को अखंड भारत में मिला लो तो फिर भेजने का क्या मतलब और मिलने का क्या मतलब. जब ये यही नफरत फैला रहे है तो आगे स्थिति भयावह हो जाएगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हैं. मुझे पता चला है कि वहां के छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला, फरा और अन्य व्यंजन खा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की संस्कृति से अपने आप को आत्मसात करें. भाईचारा शांति और प्रेम का यह प्रदेश है. यह प्रदेश कबीर का है, घासीदास का है, माता कौशल्या का है. मैं उनसे आग्रह करूंगा कि कौशल्या माता के दर्शन करें. गौ माता की बात करते हैं उनको गौठान बनाया उसे देखने जाए.

********Advertisement********

असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि अगर पार्टी यह अभियान शुरू करना चाहती है तो उसे यह पाकिस्तान में शुरू करना चाहिए. साथ ही उन्होंने इस बार पर जोर दिया कि भारत जुड़ा है और एकजुट है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1947 में भारत का बंटवारा हुआ और यहां भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने का कोई फायदा नहीं है.

आपको बता दें कि कांग्रेस की इस 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान करीब पांच महीने में दक्षिण में कन्याकुमारी से लेकर उत्तर में कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यह 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. इसके साथ ही विभिन्न राज्यों में छोटे स्तर पर 'भारत जोड़ो यात्राएं' निकाली जाएंगी. भारत जोड़ों यात्रा में राहुल गांधी के साथ कुल 117 नेता कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा करेंगे. इनमें पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा और युवा नेता कन्हैया कुमार शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ताबड़तोड़ बैठकें करेंगे. बीते मंगलवार की देर शाम संघ प्रमुख मोहन भागवत ट्रेन मार्ग से रायपुर पहुंचे. वे रायपुर रेल्वे स्टेशन से सीधे कार्यक्रम स्थल जैनम मानस भवन के लिए रवाना हो गए. संघ प्रमुख आगामी सात दिनों तक राजधानी रायपुर में रहेंगे और संघ की उच्च स्तरीय बैठकों को संबोधित करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये बैठक काफी अहम बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. बता दें कि संघ की टोली प्रमुखों की बैठक 7 से 9 सितंबर तक होगी, जिसमें राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक के लिए एजेंडे सहित मिनट-टू-मिनट का कार्यक्रम तय किया जाएगा. इसके बाद 10, 11 और 12 सितंबर को अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक होगी, जिसमें कुल 250 राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे बीजेपी की ओर से सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन प्रमुख बीएल संतोष शामिल उपस्थित रहेंगे.

********Advertisement********



ऐसा होगा संघ की बैठक का स्वरूप


. राजधानी रायपुर में RSS की बड़ी बैठक
. 07 दिनों तक जैनम मानस भवन में होगी बैठक
. 07 से 09 सितंबर तक टोली प्रमुखों की बैठक
. 10 से 12 सिंतबर तक समन्वय समिति की बैठक
. कुल 250 लोग ही बैठक में होंगे शामिल
. बीजेपी की ओर से जेपी नड्डा और बीएल संतोष होंगे शामिल
. एक बार बैठक में जाने के बाद तीन दिनों तक नहीं निकल सकेंगे बाहर
. बैठक समाप्ति के बाद भी नहीं होगी कोई अधिकारिक बयानबाजी
. छत्तीसगढ़ के किसी भी नेता को बैठक में नहीं बुलाया गया
. छत्तीसगढ़ के नेता बैठक की बाहरी व्यवस्था संभालेंगे
. सात दिनों तक बैठक स्थल पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं
. संघ प्रमुख मोहन भागवत के सात दिनों के दौरे से सियासी तुफान
. सत्ताधारी दल कांग्रेस भागवत के दौरे पर कस रही है तंज
. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देखने कर रहे हैं आमंत्रित

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश भर में इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई जारी है. रायपुर के स्टील कारोबारी रामदास अग्रवाल के दफ्तर में इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बड़े शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के यहां भी आईटी की बड़ी कार्रवाई जारी है. शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के रायपुर, बिलासपुर स्तिथ घर और अन्य ठिकानों पर आईटी की टीम जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि कि प्रदेश में दर्जनभर से ज्यादा जगहों पर आयकर विभाग की ये कार्रवाई चल रही है.

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी के यहां दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इसको लेकर कोई पुष्टि आयकर विभाग की ओर से फिलहाल नहीं हुई है. करीब 3 साल पहले भी आयकर विभाग की टीम ने शराब कारोबारी अमलोक सिंह के यहां छापेमारी की थी. बुधवार की सुबह से ही आयकर विभाग के 100 से ज्यादा सदस्य सीआरपीएफ के जवानों के साथ छत्तीसगढ़ में छापेमारी कर रहे हैं. भाटिया सहित स्टील कारोबारीयों के रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई में आयकर की टीम ने छापा मारा है.

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा आयकर की कार्रवाई पर बयान दिया है. सीएम ने कहा कि आईटी आई है, अब ईडी भी आएगी. सीएम ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि छापे पड़ेंगे. अभी आईटी आई है इसके पीछे अब जल्द ही ईडी भी आएगी. बता दें कि भूपेश बघेल पिछले कुछ दिनों से लगातार केंद्र सरकार पर विपक्षी सरकार वाले राज्यों में सेंट्रल एजेंसीज का उपयोग कर उन्हें डराने का आरोप लगा रहे हैं. झारखंड के यूपीए विधायकों के रायपुर से रवाना होने के बाद सीएम बघेल ने कहा था कि अब जल्द ही प्रदेश में आईटी और ईडी के छापे पड़ेंगे.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के सस्पेंड पुलिस अफसर मुकेश गुप्ता को कैट से राहत देने के खिलाफ शासन की अपील पर हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। । बीते 3 सालों से ADG रैंक के IPS मुकेश गुप्ता निलंबित हैं। उन्हें प्रमोट किया गया था और आर्थिक अनियमितिता के केस में नाम सामने आने के बाद से मुकेश गुप्ता निलंबित हैं।

मुकेश गुप्ता ने शासन के आदेश के खिलाफ केंद्रीय प्रशासनिक अभिकरण में केस लगाया था। कैट ने उनके पक्ष में आदेश दिया और शासन के प्रमोशन निरस्त करने के आदेश पर रोक लगा दी थी। राज्य शासन ने कैट के इस फैसले को अवैधानिक बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने रोक दिया था। सभी पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने मुकेश गुप्ता के पक्ष में आदेश दिया और कैट के फैसले को सही ठहराया है।

इधर, राज्य शासन ने हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के आदेश को डिवीजन बेंच को अपील की है, जिस पर पिछले कई महीनों से सुनवाई चल रही है। सभी पक्षों को सुनने के बाद डिवीजन बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

********Advertisement********

निलंबित मुकेश गुप्ता को राज्य शासन ने पूर्व में 2018 में प्रमोशन देकर ADG से DG बना दिया था। तब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी। इसके बाद कांग्रेस ने चुनाव जीता। सरकार ने उनके खिलाफ हुई शिकायतों के आधार पर जांच कराई। आरोप सही पाए गए और उनके खिलाफ अलग-अलग कई आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए। इसके साथ ही साल 2019 में उनके प्रमोशन आदेश को निरस्त कर दिया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य के अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्वर्गीय राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय योजना के तहत आगामी वित्तीय सत्र 2023-24 में चार नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय प्रारंभ किए जाएंगे। प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के बालकों के लिए 500 सीटर, बालिकाओं के लिए 500 सीटर तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों के लिए 500 सीटर और इन वर्गों की छात्राओं के लिए 500 सीटर इस प्रकार कुल 2000 सीटर क्षमता के 4 आवासीय विद्यालय प्रारंभ किए जाएंगे। प्रत्येक आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वी में 125-125 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। इन 4 प्रयास आवासीय विद्यालयों के प्रारंभ हो जाने से कुल 2000 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवासीय शिक्षा एवं कोचिंग का लाभ मिलेगा।

आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन आवासीय विद्यालयों में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को 9वीं से बारहवीं तक के अध्यापन की निःशुल्क व्यवस्था होगी। साथ ही विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पीएमटी पीईटी, एनएसटीई, जेईई मेन/एडवांस, एम्स, नीट, सीए/सीएस, क्लेट, एनडीए आदि की भी निःशुल्क कोचिंग प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के चार नवीन प्रयास विद्यालयों के प्रारंभ हो जाने से संबंधित संवर्ग के कुल 2000 छात्र-छात्राओं को स्वर्गीय राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय योजना का लाभ मिलेगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर 8 सितम्बर को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयेाजन शासकीय देवकीनंदन दीक्षीत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में किया जा रहा है।

जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित होकर अपनी सहभागिता देंगे। कार्यक्रम में साक्षरता रैली के पश्चात विद्यालय प्रांगण में ‘‘पढ़व कतको बेर कोनो मेर’’ की थीम पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में सांसद श्री अरूण साव, संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, विधायक श्री धरमलाल कौशिक, श्री शैलेष पाण्डेय, श्री रजनीश सिंह, श्रीमती रेणु जोगी, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर, नगर निगम सभापति श्री शेख नजरूद्दीन, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर, मछुवा कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र धीवर, शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर अजीत श्याम सहित कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

********Advertisement********

इस अवसर पर साक्षरता कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाले अधिकारी कर्मचारी, जिन्होेंने मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य किया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही नव साक्षर व्यक्तियों व स्वयंसेवी शिक्षकों व ऐसे विद्यालय जिन्होंने जो पूर्व में साक्षरता सप्ताह का आयोजन कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया, उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत शीघ्र पूर्ण होने वाले कार्य, लंबित कार्य एवं सड़कों के प्रगतिरत कार्यों की विस्तार से समीक्षा हुई। बैठक में बस्तर संभाग के अंतर्गत सड़क परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में डीजीपी श्री अशोक जुनेजा एवं लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी मौजूद थे। मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परियोजना के कार्यों की समीक्षा के दौरान सड़कों के निर्माण के लिए मुआवजा, भूमिअर्जन, वृक्ष विदोहन जैसे कार्यों के लिए वन विभाग, लोक निर्माण एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य किसी भी तरह रूकने नही पाये, सभी आवश्यक कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं।

बैठक में बिलासपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत बिलासपुर से उरगा मार्ग, कोरबा जिले में पथरापाली से कटघोरा, चांपा से कोरबा-छुरी-कटघोरा और उरगा से पत्थलगांव मार्ग के कार्यों की समीक्षा की गई। इसी तरह से रायगढ़ जिले में उरगा से पत्थलगांव, सरगुजा में अम्बिकापुर से पत्थलगांव एवं अंम्बिकापुर से रामानुजगंज गढ़वा मार्ग के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली गई। मुख्य सचिव ने जशपुर जिले में पत्थलगांव से कुनकुरी मार्ग और दुर्ग रायपुर बायपास भारतमाला परियोजना और रायपुर से विशाखापट्नम भारतमाला परियोजना के कार्यों की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक में बस्तर संभाग के अंतर्गत एलडब्ल्यू ई प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर आवापल्ली, बासागुडा, जगरगुण्डा मार्ग, बीजापुर मोदकपाल तारलागुड़ा और नेलसनार से कोडोली मिरतूर गंगालूर मार्ग की सड़कों के निर्माण की स्थिति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

********Advertisement********

इसी तरह से सुकमा जिले के अंतर्गत पैदागुड़म-गोलापल्ली मार्ग, कोन्टा से गोलापल्ली, चिंतलनार से मरियागुडा मार्ग और भेज्जी से चिंतागुफा मार्ग के कार्यों की समीक्षा की। इसी तरह से छोटेडोंगर से ओरछा मार्ग, नारायणपुर से सोनपुर मरोड़ा मार्ग, नारायणपुर से पल्ली बारसूर मार्ग तथा कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा-प्रतापपुर-कलगांव-कोयलीबेड़ा और अन्तागढ़-बेड़मा मार्ग के निर्माण कार्यों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में बस्तर संभाग में नये मोबाईल टॉवर लगाने हेतु भूमि उपलब्ध कराने एवं इसके लिए आवश्यक स्वीकृतियों के लिए नारायणपुर, कांकेर, बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोण्डगांव जिले के कलेक्टरों को जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में बस्तर संभाग में भारत नेट परियोजना तथा अन्य परियोजनाओं के अंतर्गत आप्टिकल फाईबर केबल क्लियरेंस हेतु लंबित आबंटनों के संबंध शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने नवगठित जिले मोहला मानपुर और खैरागढ़ में मोबाईल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में वन एवं गृह विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगवा, एडीजी श्री विवेकानंद सहित लोक निर्माण, वन, राष्ट्रीय राजमार्ग, बीएसएनएल, रिलायंस जियो, चिप्स के अधिकारी शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रतिष्ठित कोचिंग इंस्टीट्यूट देंगे CA/CS & CLAT, NDA जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए कोचिंग

अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ई.डब्लू.एस. वर्ग के 400 छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की मिलेगी निःशुल्क कोचिंग

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर अब राज्य के ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों को अखिल भारतीय इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के साथ साथ CA/CS & CLAT, NDA जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने ई.डब्ल्यू. एस. वर्ग के विद्यार्थियों के परिवार की आर्थिक कठिनाईयों को समझते हुए संवेदनशील निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने संबंधित विभाग को अनुसूचित जाति, जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ ई.डब्ल्यू. एस. वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कोचिंग की व्यवस्था करने के साथ ही कोचिंग में प्रवेश के लिए आवश्यक दिशा-निर्देंश जल्द तैयार करने के लिए भी कहा है। गौरतलब है कि राज्य में अनुसूचित जाति और जनजाति के साथ-साथ अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए के लिए पहले से ही अखिल भारतीय इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं आदि के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था है। अब इस नई पहल के बाद ई. डब्ल्यू एस वर्ग के विद्यार्थियों को भी निःशुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी।

********Advertisement********

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य के अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ई.डब्लू.एस. वर्ग के कुल 400 छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इसके तहत छात्र-छात्राओं को PMT, PET, NSTE, JEE main/advance, AIIMS, NEET, CA/CS & CLAT, NDA जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु कोचिंग मिलेगी। छात्र-छात्राओं को इन परीक्षाओं के लिए कोचिंग रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग एवं भिलाई में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 8 सितम्बर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेश के नागरिकों, शिक्षाविदों, शिक्षा से जुड़े सभी लोगों, संस्थाओं और अध्ययनशील विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

डॉ. टेकाम ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि राज्य में भी प्रतिवर्ष साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिन से प्रदेश में साक्षरता सप्ताह का आयोजन भी प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न वर्गों के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने कहा है कि साक्षरता वह शक्ति है जिससे हम बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। शिक्षा हमारे जीवन में बदलाव लाती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रौढ़ शिक्षा और जीवंत पर्यन्त शिक्षा को महत्त्वपूर्ण स्थान प्रदान किया गया है। अब प्रौढ़ शिक्षा के स्थान पर ‘सबके लिए शिक्षा’ का उपयोग किया जायेगा। इस वर्ष से ‘‘नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’’ प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत बुनियादी साक्षरता और अंक ज्ञान जीवन कौशल जैसे डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, चुनावी साक्षरता, विधिक साक्षरता, बुनियादी शिक्षा, सतत् शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्यक्रम को शामिल किया गया है। डॉ. टेकाम ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता हेतु यह आवश्यक है कि शिक्षकों के साथ पालक भी बच्चों की शिक्षा में योगदान दें।

मंत्री डॉ. टेकाम ने प्रदेश के सभी नागरिकों, शिक्षा विभाग के सभी निकायों और शिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे स्वयंसेवी भावना से स्वयं सेवी शिक्षक बनकर शिक्षा से वंचित व्यक्तियों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए अपना अमूल्य योगदान दें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांग को लेकर 01 सितंबर 2022 जारी आंदोलन आयुक्त रायपुर से मिलने के पश्चात स्थगित कर दिया गया।ज्ञातव्य है कि महासंघ नियमितीकरण, बहाली/छटनी बंद, अंशकालीन से पूर्णकालीन, आउट सोर्सिंग/ठेका प्रथा बंद करने को लेकर निरंतर संघर्ष रत है तथा 1 सितंबर से प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी हड़ताल में थे, इसी क्रम में 5 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए निकले थे जो 72 घण्टे बाद धरना स्थल मंच पर वापस आये।प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से आये हजारों अनियमित कर्मचारी स्मार्ट सिटी कार्यालय के पास पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर वही डटे रहे तथा खाना-पीना, सोना करते हैं।

72 घण्टे तक रास्ता बंद रहने के कारण राजधानी के निवासियों को होने वाली समस्याओं एवँ जिला प्रशासन के सकारात्मक पहल से हड़ताल स्थगित किया गया।आयुक्त रायपुर से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया तथा 4 सूत्रीय मांग के अतिरिक्त मुख्यमंत्री महोदय से महासंघ के टीम को मिलवाने, आंदोलनरत अनियमित कर्मचारियों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही करने, आंदोलन अवधि का वेतन भुगतान अनुरोध किया गया, जिस पर उनके द्वारा इन विषयों को सक्षम प्राधिकारियों को प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही हेतू आश्वस्त किया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा जारी विज्मञप्हाति में कहा गया है की संघ अपनी 4 सूत्रीय मांग हेतु प्रतिबद्ध है, और नई ऊर्जा एवं रणनीति के साथ अनियमित आंदोलन को अपनी लक्ष्य तक पहुचाई जावेगी। वहीं महासंघ मीडिया के साथियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने आंदोलन का कवरेज किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 7th September 2022


कवर्धा : 07/Sep/2022

🌐 छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.🌐

छत्तीसगढ़ के कवर्धा कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता पाई है. मामले में पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दंपत्ति से 57 किलो 4 सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है. जब्त गांजे की कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है. दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति पत्नी उड़ीसा के रहने वाले हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 07/Sep/2022

🌐 कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को मार डाला,चरित्र शंका पर सोते वक्त दिया वारदात को अंजाम🌐

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। उसने अपनी बीवी को इसलिए मार दिया क्योंकि वह अपनी पत्नी पर चरित्र शंका करता था। आरोपी ने अपनी बीवी पर पहले कुल्हाड़ी से वार किए। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पूरी वारदात उस वक्त हुई, जिस वक्त महिला सो रही थी।अकोली(भाऊ) निवासी मेमीचंद उर्फ नेमीचंद धीवर(55) अपनी पत्नी बिरझा धीवर(48) और बच्चों के साथ रहता था इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




गरियाबंद : 07/Sep/2022

🌐 एरिया डोमिनेशन पर निकले जवानों पर माओवादियों ने की फायरिंग🌐

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है। जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले हुए थे। इसी दौरान जवानों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग गए हैं। जवानों ने मौके से बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री और विस्फोटक बरामद किया है। मामला गरियाबंद जिले के शोभा थाना क्षेत्र का है।फायरिंग रुकने के बाद नक्सलियों ने मौके पर सर्चिंग की। जिसमें एक टैबलेट, एक इंसास मैगजीन, 2 कारतूस, पिट्‌ठू बैग, सोलर प्लेट व वायर, वॉकी-टॉकी, 10 नग इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद हुआ है। जवान अब भी इलाके में सर्च कर रहे हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



महासमुन्द : 07/Sep/2022

🌐 शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितम्बर🌐

अनुविभाग सरायपाली के अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया है। जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार समर्पित ग्राम पंचायतों छिबर्रा (घाट), खैरझिटकी, कलेंडा, माधोपाली, गोहेरापाली, केना, लिमगाँव, परसकोल, जलपुर, छिबर्रा (गेर्रा), आवलाचक्का, कँवरपाली, बालसी, बरिहापाली, रुढ़ा, जंगलबेडा, नवरंगपुर में शासन के निर्देशानुसार एवं कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) महासमुंद द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। जिसके अनुसार नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान का नवीन आबंटन किया जाएगा। इन सभी ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व सहायता समूहों, ग्राम पंचायतांे, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु इच्छुक है, उन समितियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ आमंत्रित किए गए है। इच्छुक संस्था आवेदन पत्र 21 सितम्बर 2022 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली में कार्यालयीन अवधि में पेश कर सकते है। इन सभी ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान का आबंटन कार्यवाही छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 07/Sep/2022

🌐 श्री खलखो होंगे परीक्षा शाखा के प्रभारी अधिकारी🌐

जिला कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ अधिकारियों के मध्य जारी कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन किया गया है। जारी आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्री अरूण कुमार खलखो को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ परीक्षा शाखा के प्रभारी अधिकारी का दायित्व भी सौंपा गया है। कार्य विभाजन के फलस्वरूप डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ललिता भगत को परीक्षा शाखा के प्रभारी अधिकारी के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। शेष कार्य विभाजन यथावत रहेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 07/Sep/2022

🌐 विभिन्न पाठ्यक्रमों में रायपुर और कोरबा में दिया जाएगा प्रशिक्षण,आवेदन 15 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए🌐

सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी (सिपेट) रायपुर द्वारा जिले के युवाओं को विभिन्न कोर्सों में रायपुर और कोरबा में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें बीएससी विज्ञान संकाय में स्नातक एवं दसवीं पास युवाओं को डिग्री/डिप्लोमा कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग, डिप्लोमा इन प्लास्टिक गोल्ड टेक्नालॉजी और डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नालॉजी कोर्स शामिल हैं। सहायक संचालक कौशल विकास ने बताया कि जिले के वांछित योग्यता रखने वाले इच्छुक युवा आगामी 15 सितम्बर तक जिला कौशल विकास प्राधिकारण (लाइवलीहुड कॉलेज) के कक्ष क्रमांक 10 में जमा कर सकते हैं। सिपेट में संचालित कोर्स संबंधी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 90909-68452 और 91713-69343 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 07/Sep/2022

🌐 छत्तीसगढ़ में अब तक 1047.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌐

राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज सात सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1998.8 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 484.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 786.2 मिमी, बलरामपुर में 769.9 मिमी, जशपुर में 786.8 मिमी, कोरिया में 725.8 मिमी, रायपुर में 789.9 मिमी, बलौदाबाजार में 1016.0 मिमी, गरियाबंद में 1097.4 मिमी, महासमुंद में 1041.5 मिमी, धमतरी में 1157.4 मिमी, बिलासपुर में 1219.1 मिमी, मुंगेली में 1126.9 मिमी, रायगढ़ में 981.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1169.5 मिमी, कोरबा में 947.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 907.5 मिमी, दुर्ग में 883.8 मिमी, कबीरधाम में 963.2 मिमी, राजनांदगांव में 1020.3 मिमी, बालोद में 1130.2 मिमी, बेमेतरा में 628.5 मिमी, बस्तर में 1462.2 मिमी, कोण्डागांव में 1130.1 मिमी, कांकेर में 1346.0 मिमी, नारायणपुर में 1181.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1457.3 मिमी और सुकमा में 1112.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 07/Sep/2022

🌐 मुख्यमंत्री ने राज्य गीत के रचयिता डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रसिद्ध साहित्यकार, भाषाविद् और छत्तीसगढ़ राज्य-गीत के रचयिता स्वर्गीय डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। साहित्य के क्षेत्र में डॉ. वर्मा के अमूल्य योगदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. वर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा-अस्मिता को बनाए रखने और यहां की संस्कृति को विशिष्ट पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने जो भी लिखा, वह लोगों की अंतरआत्मा में उतर गया। ’अरपा-पइरी के धार, महानदी हे अपार......’ के रूप में उन्होंने अमर रचना दी है, जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी का वैभव साकार हो उठा है। उनकी कलम से निकला यह गीत आज छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान का प्रतीक बन चुका है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page