detail news only from Chhattishgarh ,dated: 8 april 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज कांकेर जिले के अंतागढ़ विकासखंड के ग्राम आमाकड़ा में झलमलको लया-लयोर गोटुल रच्चा उत्सव में शामिल हुए। स्थानीय संस्कृति, परंपरा, लोकगीतों और लोकनृत्यों को संरक्षित करने के लिए इस उत्सव का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री ने उत्सव को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं की। स्थानीय लोगों ने महुआ फूलों की माला तथा सिर पर मोर पंख व गमछा बांधकर मुख्यमंत्री का परंपरागत तरीके से स्वागत किया। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री दीपक बैज, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी, विधायक श्री अनूप नाग, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री राजेश तिवारी और राज्य योजना आयोग की सदस्य श्रीमती कांति नाग भी उत्सव में मौजूद थीं।



मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज आमाकड़ा में साल वृक्षों के बीच सजे मंच पर झलमलको लया-लयोर गोटुल रच्चा उत्सव में कोयलीबेड़ा और आमाबेड़ा को पूर्ण तहसील का दर्जा दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने कोयलीबेड़ा में जिला सहकारी बैंक की स्थापना की भी घोषणा की। उन्होंने स्थानीय संस्कृति के संरक्षण के लिए अंतागढ़ क्षेत्र में 10 गोटुल और 10 देवगुड़ी निर्माण की भी घोषणा की।



मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान अंतागढ़ और पखांजूर के शासकीय कॉलेजों में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने, कोयलीबेड़ा विकासखंड के केसेकोड़ी में प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास और कड़मे में बालक आश्रम, नागरबेड़ा में प्री-मेट्रिक छात्रावास, आमाकड़ा में बालक आश्रम, कलेपरस हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन के साथ ही 35 लाख रुपए की लागत से शाला भवन व बाउंड्रीवाल निर्माण, अंतागढ़ शहर में डिवाइडर-सह-स्ट्रीट लाइट की स्थापना, सर्वसुविधायुक्त आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और विश्राम भवन निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने बस्तर में स्थापित ’बादल’ की तरह कांकेर जिले में भी डांस, आर्ट और लिट्रेचर को बढ़ावा देने संगठन बनाने तथा अंतागढ़ क्षेत्र के 14 युवाओं को कृषि एवं वनोपज के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के अध्ययन के लिए इंडोनेशिया के अध्ययन दौरे पर भेजने की भी स्वीकृति प्रदान की।

********Advertisement********

अंतागढ़ के विधायक श्री अनूप नाग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों से अच्छे दाम पर धान की खरीदी कर रही है। लघु वनोपजों की भी वाजिब दाम पर खरीदी कर रही है। इससे सभी लोगों के चेहरे पर खुशी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश के लोगों की तासीर और उनकी जरूरतों को समझते हैं। इसलिए हर क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार वे नई-नई सौगात भी देते रहते हैं। मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री राजेश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में किसानों के हित और उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने तथा आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन और संस्कृति की रक्षा के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश और बस्तर की संस्कृति को संरक्षित करने और नई पहचान दिलाने का काम किया है। आदिवासी नृत्य महोत्सवों के आयोजन के साथ ही राज्य में विश्व आदिवासी दिवस पर सरकार ने अवकाश प्रदान किया है।











गोटुलों और देवगुड़ियों के विकास के लिए भी लगातार आर्थिक संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। उन्होंने पूरे बस्तर में अलग-अलग जगहों पर इस तरह के झलमलको लया-लयोर गोटुल रच्चा उत्सव आयोजित किए जाने का सुझाव दिया। राज्य योजना आयोग की सदस्य श्रीमती कांति नाग ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय में प्राचार्य पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के 21 कर्मचारियों की सेवाएं संबंधित विद्यालय के संचालन एवं प्रबंधन समिति को सौंपी हैं। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने हाल ही में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्राचार्य और शिक्षकों के पदोें की पूर्ति शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश दिए थे।

स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा आज महानदी भवन नवा रायपुर से जारी आदेशानुसार जिन अधिकारियों-कमचाारियों की सेवाएं संबंधित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सौंपी है। इनमें सर्वश्री सी. एल. साहू प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल रानीतरई जिला दुर्ग को यथावत, राकेश बहादुर सिंग प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव को यथावत, श्रीधर दास प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल दुर्गूकोन्दल जिला कांकेर को यथावत, शिवलाल शर्मा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसौरा जिला कोण्डागांव से स्वामी आत्मानंद स्कूल कोण्डागांव, जे. शंकर प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल ननसिया जिला रायगढ़ को स्वामी आत्मानंद स्कूल जामगांव-एम जिला दुर्ग, मनेश कुमार सिंग व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोमा जिला धमतरी को स्वामी आत्मानंद स्कूल कुरूद जिला धमतरी, मायाधर प्रधान व्याख्याता स्वामी आत्मानंद स्कूल पिथौरा जिला महासमुन्द को यथावत, गिरीश चंद्र बेहरा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग जिला गरियाबंद को स्वामी आत्मानंद स्कूल देवभोग जिला गरियाबंद, केशव प्रसाद देवांगन व्याख्याता एलबी स्वामी आत्मानंद स्कूल भाटापारा जिला बलौदाबाजार को यथावत, आशीष कुमार शर्मा व्याख्याता एलबी स्वामी आत्मानंद स्कूल सिमगा जिला बलौदाबाजार को यथावत रखा गया है।

********Advertisement********

इसी प्रकार सुश्री सुजाता बेहल व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामता विकासखण्ड सिमगा जिला बलौदाबाजार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुंरा जिला रायपुर, प्रीशी एक्का व्याख्याता स्वामी आत्मानंद स्कूल कुआकोण्डा जिला दंतेवाड़ा को यथावत, मनोज कुमार सोनकल्हारी व्याख्यता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौराभाटा जिला राजनांदगांव को स्वामी आत्मानंद स्कूल डोंगरगांव जिला राजनांदगांव, वाय श्रीनिवास राव व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जादुटोला जिला राजनांदगांव को स्वामी आत्मानंद स्कूल डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव, डोन सिंग वर्मा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सम्बलपुर जिला बेमेतरा से स्वामी आत्मानंद स्कूल अभनपुर जिला रायपुर, नीलम कौर प्रभारी प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल अर्जुन्दा जिला बालोद को यथावत, त्रिलोक सिंह व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरेली जिला कोरबा से स्वामी आत्मानंद स्कूल करतला जिला कोरबा, गीता सिंह व्याख्याता स्वामी आत्मानंद स्कूल अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा को यथावत, अनिल कुमार शर्मा व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल डोंगरी जिला जांजगीर-चांपा को स्वामी आत्मानंद स्कूल बलौदा जिला जांजगीर-चांपा, हेमचरण पटेल व्याख्याता एबी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुर जिला सरगुजा को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डभरा जिला जांजगीर-चांपा और रामाश्रय शर्मा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया की सेवाएं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया को प्राचार्य पद पर पदस्थ करने के लिए सौंपी गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा नेता अजय चंद्राकर की पत्रकारवार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अजय चंद्राकर जो सवाल खड़ा किये है वह उनकी खुद की सरकार की 15 साल की नाकामियों की स्वीकारोक्ति है। अजय चंद्राकर ने अब ओबीसी आरक्षण युवाओं के रोजगार की याद आ रही है 15 साल तक सरकार में रहने के दौरान भाजपा ने इन मुद्दों के लिये क्या किया भाजपा जवाब दें? अजय चंद्राकर बतायें ओबीसी वर्ग के लिये उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण के लिये 15 साल तक भाजपा ने क्या प्रयास किया था? कांग्रेस की सरकार ने ओबीसी के लिये 27 प्रतिशत और अनारक्षित वर्ग के गरीबों के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर इसमें स्टे है। उच्च न्यायालय के आदेश पर ओबीसी की गणना के लिये क्वांटीफायबल द्वारा आयोग बना कर गणना कार्य भी प्रगति पर है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जिस भारतीय जनता पार्टी के राज में 15 साल तक सरकारी नौकरी के द्वार युवाओं के लिये बंद कर दिये गये थे, वह भाजपा कौन सी नैतिकता से युवाओं के रोजगार के कांग्रेस के प्रयासों पर सवाल खड़ा कर रही है? कांग्रेस की सरकार ने पिछले तीन साल में 5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया है। जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब राज्य की बेरोजगारी दर 22 प्रतिशत थी आज कांग्रेस सरकार के प्रयासों से छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर देश में सबसे कम 0.6 प्रतिशत मात्र रह गयी है जो देश की बेरोजगारी 7.6 प्रतिशत से 125 प्रतिशत कम है।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जिस भाजपा के राज में नक्सलवाद बस्तर के 3 ब्लॉको से निकलकर प्रदेश के 15 जिलों तक पहुंच गया उस भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार की नक्सल नीति पर सवाल खड़ा किया जाना भाजपा के मानसिक दिवालियेपन को प्रदर्शित करता है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नक्सली गतिविधियों में कमी आई स्वयं केंद्रीय गृह मंत्रालय उसकी पुष्टि करता है। भाजपा ने 15 साल तक नक्सल समस्या से निपटने के लिये कोई सामरिक, आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक नीति नहीं बनाया था। कांग्रेस सरकार बस्तर में शांति बहाली के लिये विश्वास, विकास, सुरक्षा के मूलमंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने माना आज छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों में 85 प्रतिशत कमी आई है। कोंडागांव जिला अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित जिला की सूची से बाहर हुआ है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न आकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत छात्राओं को निःशुल्क सायकल, छात्र-छात्राओं को पाठ्यपुस्तक और गणवेश का वितरण किया जाता है। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोह आयोजित कर इन सामग्रियों का वितरण करने के निर्देश लोक शिक्षण संचालन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, विकास शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा संचालित योजनांतर्गत निःशुल्क सायकल का वितरण कक्षा 9वीं की छात्राओं के लिए, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण कक्षा पहली से दूसरी के छात्र-छात्राओं के लिए और निःशुल्क गणवेश का वितरण कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए किया जाता है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संभाग, जिला और विकासखण्ड स्तर के शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि इन सामग्रियों के वितरण के लिए प्रत्येक स्कूल में वितरण कार्य का आयोजित किया जाए। वितरण समारोह में अनिवार्यतः स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत एवं नगरीय निकाय के क्षेत्र में संबंधित निर्वाचित पदाधिकारियों, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, पालक संघ तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इनकी उपस्थिति में ही इन सामग्रियों का वितरण किया जाए। पूर्व निर्देशानुसार अनिवार्य रूप से सभी सामग्रियों की स्टापपंजी संधारित की जाए। प्रत्येक विद्यार्थियों सेे पावती ली जाएं और पावती पंजी में उसकी विधिवत प्रविष्टि भी की जाएं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की एजेंसी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पैनलमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए कार्यपालन अभियंता या किसी सरकारी संस्था, केंद्र या राज्य सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या उनसे संबद्ध कार्यालयों में समकक्ष पद से सेवानिवृत्त सिविल अभियंताओं से आवेदन मंगाया गया है। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों, आईआईटी, एनआईटी या सरकारी अनुसंधान संस्थानों इत्यादि में कार्यरत या सेवानिवृत्त सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक ऐसे फैकल्टी मेम्बर जिन्हें सड़क निर्माण या पुल की डिजाइनिंग, पर्यवेक्षण और परामर्शदाता के रूप में काम करने का अनुभव हो, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

सड़क निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिए शासकीय सेवा वाले ऐसे उम्मीदवार वांछित हैं जिन्हें अपनी सेवानिवृत्ति के पहले के आखिरी दस सालों में से कम से कम पांच साल सड़क निर्माण का अनुभव हो। वहीं पुल निरीक्षण के लिए पुल निर्माण की योजना, डिजाइनिंग या क्रियान्वयन में आठ वर्ष के अनुभव वाले ऐसे उम्मीदवार वांछनीय हैं जिन्हें पुल परियोजना के क्रियान्वयन का कम से कम चार वर्ष का अनुभव हो। कोई उम्मीदवार सड़क और पुल निरीक्षण के लिए उपरोक्त दोनों व्यावसायिक योग्यता एवं मैदानी अनुभव रखता है, तो वह दोनों कार्यों के लिए आवेदन कर सकता है।

स्टेट क्वालिटी मॉनिटर के लिए सभी व्यावसायिक और शैक्षणिक योग्यता धारण करने के साथ ही आवेदक पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप न लगा हो। कम्प्यूटर और स्मार्ट फोन पर काम कर सकने वाले या निर्धारित समय में इन्हें सीखने के इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को मैदानी अनुभव से संबंधित दस्तावेज भी आवेदन के साथ संलग्न करने कहा गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ का सबसे उत्कृष्ट तथा आकर्षक अभ्यारण्य बारनवापारा का नया स्वरूप में कायाकल्प हुआ है। यह कायाकल्प वन्यप्राणी रहवास उन्नयन कार्य के अंतर्गत कैम्पा (छत्तीसगढ़ प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण) के वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 में स्वीकृत राशि से किया गया है। इसके तहत 5 हजार 920 हेक्टेयर रकबा में सघन लेन्टाना उन्मूलन तथा यूपोटोरियम उन्मूलन का कार्य हुआ है। जिसमें से बारनवापारा अभ्यारण्य के 19 कक्षों में कुल 950 हेक्टेयर रकबा में लेन्टाना उन्मूलन का कार्य और 32 कक्षों में कुल 4 हजार 970 हेक्टेयर रकबा में यूपोटोरियम उन्मूलन का कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में अभ्यारण्य को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं।







राजधानी रायपुर से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर बलौदाबाजार वनमंडल अंतर्गत स्थित बारनवापारा अभ्यारण्य में हुए वन्यप्राणी रहवास उन्नयन कार्य से वहां मृदा में नमी होने के कारण घास प्रजाति शीघ्रता से बढ़ने लगी हैं। साथ ही इससे अभ्यारण्य में वन्यप्राणियों को अब घास चरने के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध हो गई है। जिससे वे लेन्टाना तथा यूपोटोरियम के उन्मूलन कार्य के बाद स्वच्छंद विचरण भी करने लगे हैं। इससे पर्यटकों को वन्यप्राणियों की सहजता से दृष्टता हुई है और वन्यप्राणी भी स्वस्थ व तन्दुरूस्त दिखाई देने लगे हैं। अभ्यारण्य में वन्यप्राणी रहवास उन्मूलन कार्य के उपरांत घास पुनुरोत्पादन में स्पष्ट अंतर देखा जा सकता है।

********Advertisement********

बारनवापारा अभ्यारण्य का कुल क्षेत्रफल 244.86 वर्ग किमी है जिसमें मुख्यतः मिश्रित वन, साल वन व पूर्व के सागौन वृक्षारोपण है। बारनवापारा में मुख्य रूप से कर्रा, भिर्रा, सेन्हा, मिश्रित वनों में पाये जाते हैं। सागौन वृक्षारोपण क्षेत्र में प्राकृतिक रूप से उगे सागौन है तथा साल वन क्षेत्र कम रकबे में है। उक्त छत्रक प्रजाति के अतिरिक्त शाकिय प्रजाति जैसे यूपोटोरियम, लेन्टाना, चरोठा आदि प्रमुख खरपतवार हैं, जिनके कारण बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में पाये जाने वाले शाकाहारी वन्यप्राणियों को घास आदि नहीं मिलती, वन्यप्राणियों को आवागमन में भी दिक्कत होती है तथा मॉसभक्षी प्राणियों से भी बचाव कठिन हो जाता है।







प्रधान एवं मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री पी.व्ही. नरसिंगराव ने बताया कि इसे दृष्टिगत रखते हुए अभ्यारण्य में वन्यप्राणी रहवास उन्नयन कार्य के तहत सघन लेन्टाना एवं यूपोटोरियम के उन्मूलन का कार्य किया गया है, जिससे बारनवापारा अभ्यारण्य में अब वन्यप्राणियों को वर्षभर हरी खाद्य घास उनके भोजन व चारा के रूप में उपलब्ध हो सके। गौरतलब है कि बारनवापारा अभ्यारण्य में तेन्दुए, गौर, भालू, साम्भर, चीतल, नीलगाय, कोटरी, चौसिंघा, जंगली सुअर, जंगली कुत्ता, धारीदार लकड़बग्घा, लोमड़ी, भेड़िया एवं मूषक मृग जैसे वन्यप्राणी बहुतायत में मिलता है एवं आसानी से दिखते भी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत वनवास काल में प्रभु राम जिन स्थानों पर गए उन स्थानों को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। इन स्थानों में सबसे पहले माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी में स्थित कौशल्या माता के मंदिर का जीर्णाेद्धार सहित मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा माता शबरी की नगरी शिवरीनारायण को भी उसी तर्ज पर विकसित किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर राम वन गमन पर्यटन परिपथ को विकसित करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। परियोजना के अंतर्गत 75 स्थानों को चिन्हांकन किया गया है। प्रथम चरण में 9 स्थानों को विकसित करने का काम शुरू किया गया है। प्रदेश के पौराणिक और पुरातात्विक विरासतों को नई पहचान एवं उन्हें भव्य बनाने की दिशा में काम हो रहा है। छत्तीसगढ़ और यहां के लोगों के लिए गर्व की बात है कि भगवान राम ने अपने वनवास काल का लंबा समय छत्तीसगढ़ में गुजारा था।


राम वन गमन पर्यटन परिपथ योजना के तहत जिन स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए चयन किया है। इनमें रायपुर जिले का चंदखुरी जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण के साथ ही कोरिया जिले का सीतामढ़ी हर चौका, सरगुजा का सप्तऋषि आश्रम, बलौदाबाजार भाटापारा का तुरतुरिया, गरियाबंद जिले का राजिम, बस्तर का जगदलपुर, सुकमा का रामाराम और सहित अन्य स्थल शामिल हैं।

********Advertisement********

मान्यता के अनुसार 14 वर्ष के वनवास के दौरान प्रभु राम ने लगभग 10 वर्ष का समय छत्तीसगढ़ में गुजारा था। वनवास काल में उन्होंने छत्तीसगढ़ में प्रवेश कोरिया के सीतामढ़ी हरचौका से किया था। उत्तर से दक्षिण की ओर बढ़ते हुए वे छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों से वे गुजरे। सुकमा का रामाराम उनका अंतिम पड़ाव था। प्रभु राम वनवास काल के दौरान लगभग 2260 किलोमीटर की यात्रा की थी। जिस मार्ग को हरा-भरा बनाने का काम छत्तीसगढ़ सरकार के वन विभाग के द्वारा किया जा रहा है। इस मार्ग में हरे-भरे वृक्ष के साथ-साथ फलदार पौधों को रोपण किया जा रहा है।


हर युग में शिवरीनारायण नगर का अस्तित्व रहा है, यह नगर मातंग ऋषि का गुरूकुल आश्रम और माता शबरी की साधना स्थली भी रही है। यह महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी के त्रिधारा संगम के तट पर स्थित प्राचीन नगर है। शिवरीनारायण प्राकृतिक छटा से परिपूर्ण नगर है, जो छत्तीसगढ़ के जगन्नाथपुरी धाम के नाम से विख्यात है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार प्रभु राम ने शबरी के जूठे बेर यहीं खाये थे और उन्हें मोक्ष प्रदान किया था। शबरी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए शबरी-नारायण नगर बसा है। प्रचलित किंवदंती के अनुसार प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा को भगवान जगन्नाथ यहां विराजते हैं।


छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


महासमुंद के सरायपाली ब्लॉक के भालूकोना में आज दोपहर एक सड़क दुर्घटना में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से चार लोगों की मृत्यु हो गई। जिसमें दो महिला और दो पुरूष है। दुर्घटना में 7 लोग घायल हुए है। सरायपाली एसडीएम श्रीमती नम्रता जैन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। घायलों को बसना अस्पताल उपचार हेतु पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी है उनकी हालत पहले से ठीक बताई गई है। तीन गंभीर रूप से घायलों को उचित उपचार हेतु महासमुंद भेजा गया। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना और उनसे बातचीत की। उन्होंने चिकित्सकों को सभी जरूरी उपचार करने कहा।

मिली जानकारी के अनुसार बसना के जमडी गांव के लोग ट्रैक्टर में सवार होकर भालूकोना में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। अभी लोग भालूपतेरा-पझरापाली सड़क पर भालूकोना से कुछ दूर पहले पहुंचे ही थे कि ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी और पलट गई। हादसे के बाद गाड़ी के नीच दबने के कारण मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं, जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। जहां 3 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें महासमुंद भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 16 लोग सवार थे। मृतकों की पहचान बुरन सोनवानी, पुनीबाई चौहान, ग्रहणलाल और जयंती चौहान के रूप में हुआ है। फिलहाल शवों को पीएम के लिए भेजा गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 8 april 2022

रायपुर : 08/Apr/2022

🌐 हिन्दू मैरिज एक्ट का उल्लंघन किए जाने पर एडिशनल इनकम टैक्स कमिश्नर सिद्धार्थ मीणा निलंबित🌐

एडिशनल इनकम टैक्स कमिश्नर सिद्धार्थ भीम सिंह मीणा के खिलाफ केंद्रीय वित्त विभाग ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. हिन्दू मैरिज एक्ट का उल्लंघन किए जाने पर मीणा पर कार्रवाई की गई है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में द्विविवाह (bigamy), नैतिक अधमता (moral turpitude), आईपीसी की धारा 494 (पति-पत्नी के जीवित रहते विवाह करना) और हिन्दू मैरिज एक्ट के सेक्शन 15 के उल्लंघन पर करने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है. सेंट्रल सिविल सर्विसेस के रुल 10 के तहत प्राप्त अधिकारों के तहत राष्ट्रपति ने तत्काल प्रभाव से सिद्धार्थ भीम सिंह मीणा को निलंबित किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्रालय के आदेश को CAT ने होल्ड कर रखा है.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 08/Apr/2022

🌐 कपडा कारोबारियों पर एफआईआर: कपडा दुकान संचालक ने की थी आत्महत्या🌐

कपडा दुकान संचालक द्वारा आत्महत्या करने पर पांच कारोबारियों पर अपराध दर्ज किया है। बेरला के कपडा दुकान संचालक कीर्ति किशोर वर्मा ने 27 सितम्बर 2021 को आत्महत्या किया था। घटना के बाद पुलिस ने प्रारंभिक जाँच में मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों का बयान दर्ज किया था।

मृतक के मोबाइल के जाँच में पुलिस ने पाया शॉर्ट नोट पाया जिसमे मृतक ने राजधानी के पांच बड़े कपडा कारोबारियों को अपनी मौत के जिम्मेदार बताया। जिसके बाद पुलिस ने पांचो कपडा कारोबारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने प्रकाश होजियरी के संचालक विक्की डेंगवानी, पुष्प कलेक्शन के विशाल मोटवानी, दिनेश कलेक्शन सुरेश मोटवानी, आरएस शर्ट के दिनेश मुलानी और रवि कलेक्शन के श्रेयांश नाहटा पर एफआईआर दर्ज किया है। सभी बड़े कपडा कारोबारी बताये जाते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




कोरबा : 08/Apr/2022

🌐 नेशनल रिकॉर्ड होल्डर प्राइड अवार्ड से सम्मानित हुए मयंक🌐

मयंक विश्वकर्मा के नवभारत राष्ट्रीय ग्यानपीठ पूना में सफलतापूर्वक 20 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मयंक विश्वकर्मा को विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित उपलब्धियों के आधार पर नवभारत राष्ट्रीय ग्यानपीठ ने नेशनल रिकॉर्ड होल्डर प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया है। सम्मान समारोह में मयंक के साथ देश के अनेक बुद्धि जीवी हेड मास्टर, स्कूल प्रोफेसर, टीचर्स, नारी शक्ति , उद्धमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रतिभाशाली बच्चों और बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर्स को भी सम्मानित किया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 08/Apr/2022

🌐 मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 28 वीं कड़ी 17 अप्रैल को होगी प्रसारित🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 28 वीं कड़ी का प्रसारण 17 अप्रैल 2022 को होगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल लोकवाणी में इस बार ‘‘नवा छत्तीसगढ़-नवा बजट’’ विषय पर बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चौनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 08/Apr/2022

🌐 शास्त्री मार्केट में बनाया गया फूड बैंक,1 किलो पॉलीथिन लाइये 1 प्लेट नाश्ता पाइये🌐

राजधानी रायपुर को स्वच्छ, सुन्दर, पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए निरंतर सकारात्मक प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत रायपुर शहर के शास्त्री बाजार के फूड बैंक में जो भी नागरिक 1 किलोग्राम पॉलीथिन लाएगा, उसे इसके एवज में जान्हवी महिला स्वसहायता समूह द्वारा तत्काल एक प्लेट नाश्ता उपलब्ध करवाया जायेगा।महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि ऐसी व्यवस्था रायपुर शहर में पहली बार समाज हित में पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखकर नगर निगम रायपुर द्वारा की गयी है। पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में यह व्यवस्था केवल अंबिकापुर नगर पालिक निगम में दी जा रही है। अंबिकापुर के अलावा यह व्यवस्था केवल रायपुर शहर में की गयी है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 08/Apr/2022

🌐 शिवरीनारायण में राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता में कल 9 अप्रैल को विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत होंगे शामिल🌐

रामनवमी के अवसर पर जांजगीर-चांपा जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवरीनारायण में रामायण मंडलियों के गायन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कल 9 अप्रैल को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ.रामसुंदर दास करेंगे। इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता के दूसरे दिन देश-प्रदेश के प्रतिष्ठित कलाकार भी मानस गायन की प्रस्तुति देंगे। इस दिन शाम को मुंबई की सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल की प्रस्तुति और इंदिरा कला संगीता विश्वविद्यालय खैरागढ़ की सांस्कृतिक प्रस्तुति भी होगी। प्रतियोगिता में 25 जिलों की चयनित मानस मंडलियों के लगभग 350 कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता में मानस मण्डलियों को प्रथम पुरस्कार 5 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 3 लाख रुपए और तृतीय पुरस्कार 2 लाख रुपए विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 08/Apr/2022

🌐 राज्यपाल सुश्री उइके ने केन्द्रीय रेलमंत्री से की सौजन्य मुलाकात,रेल कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाओं के विस्तार के संबंध में की चर्चा🌐

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने गत दिवस नई दिल्ली के संसद भवन में केन्द्रीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान सुश्री उइके ने रेलमंत्री श्री वैष्णव से छत्तीसगढ़ राज्य को उपलब्ध रेल सुविधाओं और यात्री सुविधाओं तथा छिंदवाड़ा से रायपुर रेल कनेक्टिविटी की मांग पर चर्चा की। इसके अलावा सुश्री उइके ने छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, मण्डला और गोंदिया के रेलमार्ग परियोजना की कार्य प्रगति और रेल सुविधाओं के विस्तार पर भी श्री वैष्णव से चर्चा की। इस अवसर पर सुश्री उइके ने केन्द्रीय रेलमंत्री श्री वैष्णव का शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। साथ ही राज्यपाल की गतिविधियों पर आधारित पुस्तक नई सोच-नई पहल का द्वितीय भाग भी भेंट किया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 08/Apr/2022

🌐 डेंटल कॉलेज के नए प्राचार्य बने डॉ.वीरेंद्र वाढ़ेर,कामकाज संभाला तो पहले ही दिन लेट आने वाले डॉक्टर्स की क्लॉस ली🌐

रायपुर के दंत चिकित्सा महाविद्यालय के नए प्राचार्य डॉ.वीरेंद्र वाढ़ेर ने पदभार ग्रहण करते ही कामकाज शुरू कर दिया है. उन्होंने पहले ही दिन परिचयात्मक बैठक लेते हुए समस्त स्टॉफ को निर्देश दिए. विशेषकर कॉलेज के प्रोफेसर्स एवं कर्मचारियों को समय पर कालेज आने, मरीजों का इलाज करने तथा लेक्चर्स और प्रेक्टिकल समय पर लेने के लिए निर्देशित किया.

जानते चलें कि लगभग 12 साल बाद दंत चिकित्सा महाविद्यालय को डॉ. वीरेंद्र वाढ़ेर के रूप में स्थायी प्राचार्य मिला है. अब तक डॉ. मिश्रा इस पद को संभाल रहे थे जिनकी संविदा नियुक्ति को सरकार ने खत्म कर दिया. फिर वरिष्ठता के आधार पर डॉ. वीरेंद्र वाढ़ेर को प्राचार्य बनाया गया है. डॉ. वाढ़ेर रायपुर निवासी हैं और 2003 बैच के डॉक्टर हैं साथ ही 2005 में पीएससी परीक्षा पास करके दंत चिकित्सा महाविद्यालय में असिस्टेण्ट प्रोफेसर बने. वे आर्थोडोंटिक्सी के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं और अंतत: अब प्राचार्य बन गए हैं.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page