detail news only from Chhattishgarh ,dated: 8Th April 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज आम जनता से भेंट-मुलाकात के लिए दुर्ग जिले के वैशाली नगर पहुंचे। श्री बघेल के आगमन पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं नागरिकों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के पहले नेहरु नगर स्थित भगवान राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंदिर में श्री बांके बिहारी समिति की तरफ से मुख्यमंत्री को शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, भिलाई विधायक श्री देवेन्द्र यादव, पूर्व राज्य मंत्री श्री बदरुद्दीन कुरैशी, ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री राजेंद्र साहू, नगरपालिका निगम भिलाई के सभापति श्री गिरवर बंटी साहू, अंत्यावसायी विकास निगम के उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।





मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणाएं  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वैशाली नगर विधानसभा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। श्री बघेल ने घोषणा की कि वैशाली नगर विधानसभा के सभी वार्डाे में 50 लाख रूपये तक के सीमेंटीकरण, पाथवे, पुलिया संधारण एवं अन्य निर्माण कार्य कराये जायेंगे। क्षेत्र के सड़कों का मरम्मत एवं नवीनीकरण कराया जायेगा। क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराया जायेगा। शा. उ. माध्यमिक शाला केंप का स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में संचालन किया जायेगा। वार्ड 07 रानी अवंतीबाई सरोवर का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जायेगा। जवाहर नगर स्पोर्टस् कॉम्पलेक्स में बॉक्सिंग, टेबल टेनिस एवं वॉलीबॉल एकेडमी प्रारंभ की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने नेहरू नगर एवं हाउसिंग बोर्ड में सीवरेज लाइन संधारण एवं नवीनीकरण कराने, हाउसिंग बोर्ड एवं अन्य कॉलोनी जो नगर निगम को हस्तांतरित हुई हो उनका आंतरिक विकास कार्य कराने, संजय नगर तालाब का सौंदर्यीकरण, विभिन्न स्थानों पर डोम शेड निर्माण सहित राधिका नगर मैदान का सौंदर्यीकरण कराने की घोषणा की। भेंट-मुलाकात के पश्चात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोगों के बीच पहुंचे और उनसे मिलकर आवेदन भी लिए।

मिलेट्स कैफे का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान वैशाली नगर विधानसभा के गुरुनानक जी सरोवर के समीप मिलेट्स कैफे का लोकार्पण किया। श्री बघेल ने कहा कि मिलेट्स कैफे खुलने से लोगों को पौष्टिक व्यंजन उपलब्ध होंगे। यहां स्वादिष्ट व्यंजन मिलने के साथ ही एक स्वस्थ छत्तीसगढ़ का सपना भी साकार हो सकेगा।



04 मोबाइल मेडिकल यूनिट की सौगात

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात स्थल पर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 04 मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन किया। मोबाइल मेडिकल यूनिट में 5 लैब टेस्ट और जोड़े गए हैं। इनमें सिक्लिंग टेस्ट, विडाल टेस्ट, ब्लड ग्रुप टेस्ट, यूपीटी प्रेगनेंसी टेस्ट और मलेरिया टेस्ट शामिल हैं। इससे लोगों की चिकित्सा सुविधा और विस्तार होगा।

********Advertisement********



आम नागरिकों से मुख्यमंत्री का संवाद

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह पता करना है कि योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिल रहा है कि नहीं। राशन कार्ड को लेकर मुख्यमंत्री ने लोगों की प्रतिक्रिया जानी और लोगों ने बताया कि सभी लोगों को राशनकार्ड के माध्यम से चावल मिल रहा है। मुख्यमंत्री को श्रीमती उषा सिन्हा ने बताया कि उनका राशनकार्ड बन गया है, उन्हें चावल, शक्कर, नमक नियमित रूप से मिलता है।



मुख्यमंत्री से मुलाकात करने आई एक महिला ने बताया कि उसके नाती के सिर पर पस जमा हो गया है, इलाज रायपुर में चल रहा है। मदद की मांग पर मुख्यमंत्री ने उन्हें मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन करने की बात कही ताकि तुरंत मदद हो सके।



मुख्यमंत्री श्री बघेल को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने वाली रिजवाना ने बताया कि वह कबड्डी खेलती है, टीम के 12 सदस्यों को 2-2 हजार रुपये की राशि मिली है। मुख्यमंत्री ने उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि आगे इसके लिए 25 करोड़ रूपए का प्रावधान रखा है, लाखों लोगों ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में भाग लिया है, आने वाले सत्र में तुरंत ईनाम की राशि मिलेगी।



मुख्यमंत्री को श्री दिलीप कुमार भगत ने बताया कि उनके मकान का नियमितीकरण हो गया है। उन्होंने भवन नियमितीकरण के नियमों के सरलीकरण के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। श्रीमती अनुसुइया मरकाम ने बताया कि पहले उनका घर मिट्टी का था, अब उसका पट्टा मिल गया है। राशन कार्ड, श्रम कार्ड भी मिला है। श्रम विभाग से सिलाई मशीन भी मिली है, सिलाई का कार्य भी उनके द्वारा किया जा रहा है।



स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा बारहवीं की छात्रा सुश्री प्रज्ञा सिंह ने मुख्यमंत्री से बातचीत कर बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में आधुनिक सुविधायुक्त स्मार्ट क्लास, हाईटेक लैब, लाइब्रेरी है। स्कूल में उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षक उपलब्ध हैं। निःशुल्क पढ़ाई होती है। यहां मध्यम वर्ग के बच्चे भी बिना किसी खर्च के पढ़ाई करते हैं, इसके लिए सुश्री प्रज्ञा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। वहीं छात्रा सुश्री उज्ज्वला साहू ने मुख्यमंत्री से स्कूल में इंग्लिश मीडियम में आटर््स की पढ़ाई शुरू कराने की अपील की है, मुख्यमंत्री ने इस बात पर सहमति दी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


नगरी विकासखंड की ग्राम पंचायत सांकरा को राष्ट्रीय स्तर पर दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है। ग्राम पंचायत सांकरा को यह पुरस्कार स्वस्थ पंचायत की श्रेणी में प्रदान किया गया है। जिले के कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए सांकरा पंचायत को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

इस संबंध में बताया गया है कि दीनदायाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरस्कार (डीडीयू पीएसवीपी) के तहत स्वस्थ पंचायत श्रेणी में स्वास्थ्य संबंधी उत्कृष्ट कार्यों के लिए जनपद पंचायत नगरी की सर्वाधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत सांकरा छत्तीसगढ़ में अव्वल नम्बर पर रही। ज्ञात हो कि वर्ष 2022-23 के पुरस्कार हेतु 09 थीम पर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार आमंत्रण किया गया था, जिसमें इस बार स्वस्थ पंचायत थीम पर ग्राम पंचायत सांकरा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अव्वल रही। स्थानीय सरपंच एवं पंचायत सचिव ने ग्रामीणों की मंशा के अनुरूप उनके हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं का संचालन एवं निर्माण कार्य कराया गया।

इसी श्रृंखला में ग्राम पंचायत सांकरा द्वारा सांकरा के अस्पताल में भव्य वैक्सिनेशन कक्ष तैयार किया गया है व परिसर में हरियाली का विस्तार किया गया है, कोरोना काल में भी उक्त पंचायत के द्वारा जन हित में उत्कृष्ट कार्य किए गए एवं कोविड के प्रतिरोधात्मक टीके का महाअभियान चलाकर एक ही दिन में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया गया। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत सांकरा को इसके पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर तथा आवश्यक प्रशासनिक सहयोग करने पर स्थानीय सरपंच शशी ध्रुव ने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़–विधायक बृहस्पति सिंह के द्वारा पिछले दिनों सहकारी बैंक के कर्मचारियों को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ जड़ने के मामले में नया मोड़ सामने आया है।विधायक बृहस्पति सिंह ने सहकारी बैंक कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर मामले को खत्म करने की बात कही जिसपर बैंक कर्मचारियों ने भी मामले को खत्म करने की बात कही।दोनों पक्षों के तरफ से आपसी संबंध को अच्छा बनाए रखने पर सहमति बनी।विधायक ने कहा कि उन्होंने आवेश में आकर बैंक कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ दिया।जिसपर उन्होंने खेद प्रकट किया।बैंक कर्मचारियों ने कहा कि विधानयक बृहस्पति सिंह के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं।

आपको बताते चले कि थप्पड़ जड़ने के मामले में दोनों पक्षों की तरफ से अब कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी आपसी समझौते के जरिए मामले को खत्म करने की बात पर सहमति बनी है।4 अप्रैल को को रामानुजगंज कोऑपरेटिव बैंक में किसानों के बीच सार्वजनिक रूप से विधायक बृहस्पति सिंह ने बैंक कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ दिया था जिसके बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म हो गई और बृहस्पति सिंह भाजपा के निशाने पर आ गए थे।

सहकारी बैंक कर्मचारियों के द्वारा खुलकर विरोध जताया गया विधायक बृहस्पति सिंह पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए दो दिनों तक बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल भी किया. हालांकि अब दोनों पक्षों की तरफ से आपसी सहमति से समझौता कर लिया गया.इस मामले में मीडिया के सवाल पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा था कि यह किसानों के बीच का मामला है और दोनों पक्षों को बातचीत कर आपस में समझौता कर लेना चाहिए जिसके बाद आज विधायक बृहस्पति सिंह के द्वारा बैंक कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर मामले को खत्म किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


तहसील साहू संघ अर्जुंदा अपनी प्रथम कर्मा जयंती महोत्सव आज बाजार चौक अर्जुन्दा में मनाने जा रहा है। पृथक गठन के बाद अर्जुन्दा तहसील में कर्मा महोत्सव यह पहला आयोजन होगा, जिसमें 65 गांव के साहू समाज के लोग शामिल होंगे।आयोजन की तैयारियां पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में अंतिम चरण में है।लोगों के बैठने के लिए विशाल पंडाल बन गया है।

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण 5000गोबर के दिये से होने वाली महाआरती होगी जो गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगी।इस रिकॉर्ड को शामिल करने के लिए नई दिल्ली से टीम मौके पर मौजूद रहेगी साथ ही आयोजन में सामाजिक समरसता पर भी अतिथियों के द्वारा उद्बोधन होगा।

तहसील साहू संघ के अध्यक्ष उमाशंकर साहू ने बताया कार्यक्रम में मंत्रोच्चार के साथ 5000 गाय के गोबर से निर्मित दीपक जलाकर संत माता कर्मा की महाआरती की जायेगी जो सनातन संस्कृति की प्रतीक हैं।

********Advertisement********

महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका पुष्पा चौधरी ने बताया इस कार्यक्रम में गाय के गोबर के दीये से माँ कर्मा की भव्य रूप से महाआरती होगी। उन्होंने बताया महिला प्रकोष्ठ की टीम के सभी सदस्यों में इस महाआरती को लेकर बहुत ही उत्साह का माहौल है और इसके लिए समाज की मातृ शक्तियां सभी 65गांवों से अपनी उपस्थित प्रदान करेंगी और इसके लिए पूरी तैयारी पूर्ण हो गई है।

उन्होंने बताया इस रिकॉर्ड को सफल बनाने को लेकर महिला प्रकोष्ठ की टीम जुटी हुई हैं और उन्होंने कहा गाय का गोबर सबसे पवित्र होता है और साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माँ कर्मा के महोत्सव में गोबर का दीपक से महाआरती सौभाग्य की बात है और यह अद्भुत होगा वहीं महिलाएं इस आयोजन को सफल बनाने लगी हुई हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शनिवार को एक बार फिर ED ने बड़ी कार्रवाई की है। कोरबा और भाटापारा में ED के अफसरों ने देर रात से ही डेरा डाल रखा था। सुबह होते ही कुछ नाइट क्लब और शराब दुकानों में अफसरों ने छापा मारा। खबर है कि दोनाें ही शहरों में कुल 50-60 अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। इन शहरों में कुछ कारोबारियों के बारे में भी इनपुट मिले हैं, जिन्हें लेकर अफसर जांच कर रहे हैं।

कोरबा में टीपी नगर स्थित पाम माल के वन नाइट क्लब में ED की एक टीम जांच कर रही है। यह बार एक शराब कारोबारी परिवार से संबंधित है,जिनके रायपुर और बिलासपुर ठिकानों पर हाल ही में ED ने जांच की थी। माल के प्रबंधन से जुड़े लोग परिवहन ठेकों से जुड़े है। सूत्रों के मुताबिक कोरबा पहुंचे ED के अफसर पावर प्लांट की राख के ट्रांसपोर्टिंग के संबंध में भी जांच कर रहे हैं।

भाटापारा में ED की दूसरी टीम जांच के लिए गई है। वहां एक सरकारी शराब दुकान में जांच की जा रही है। एक सुपरवाइजर के साथ ED के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। ED के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि शराब दुकानों में ओवररेट के जरिए बड़ी तादाद में अवैध रकम लोगों से लेकर, विभाग, और शराब के कारोबार से जुड़े लोगों का गिरोह चल रहा था।

********Advertisement********

बीते दिनों रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर ED ने छापे मारे थे। देर रात तक शराब कारोबारियों को ED दफ्तर में बुलाकर उनसे पूछताछ की गई थी। इसी कार्रवाई में ED को पूरे प्रदेश में शराब की आड़ में चल रहे अवैध कारोबार और इसमें मनी लॉन्ड्रिंग की जानकारियां मिली है। इसी वजह से कोरबा और भाटापारा में ये कार्रवाई की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जशपुर के बगीचा में पहाड़ी कोरवा दंपत्ति के अपने बच्चों के साथ खुदकुशी के मामले में भाजपा ने पार्टी स्तर पर अपनी जांच पूरी कर ली है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की अगुआई वाली भाजपा नेताओं की समिति ने जांच पूरी की है. पार्टी की जांच रिपोर्ट को लेकर नेता प्रतिपक्ष और समिति के अन्य सदस्यों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. 

बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- हम जब मृतक के घर गए तो घर में न एक किलो चावल मिला न हांडी मिली. भूख की वजह से पहाड़ी कोरवा दंपत्ति ने अपने बच्चों के साथ खुदकुशी की है. भूखमरी की स्थिति थी. उस गांव के आसपास रोजगार का कोई साधन नहीं है. मूलभूत सुविधाओं का क्षेत्र में आभाव है. 10 किलोमीटर दूर पीडीएस के राशन के लिए जाना पड़ता है, क्षेत्र में सड़क नहीं है, स्कूल भी 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. 137 गांव उस क्षेत्र में है, जिसमें 100 से ज्यादा गांवों में सड़क नहीं है.

50 लाख का मुआवजा दें

नारायण चंदेल ने आगे कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद सरकार के मुखिया वहां नहीं गये. मुख्यमंत्री जशपुर गये लेकिन उनका चौपर उस गांव में नहीं उतरा. कोई मंत्री भी वहां अबतक नहीं गया है. पहाड़ी कोरवा दंपत्ति के परिजनों को पर्याप्त सहायता राशि मिलना चाहिए और ऐसी घटनाएं नहीं हो उसके लिए सरकार ठोस कदम उठाना चाहिए. 50 लाख रुपये मुआवजा यूपी में छत्तीसगढ़ की सरकाए ने दिया, यहां भी परिवार को उतना ही दे दें. राष्ट्रपति को इस मामले की जानकारी देंगे.

पूर्व सांसद राम विचार नेताम ने कहा- दंपत्ति महुआ चुनने 15 किलोमीटर गया था. हफ्तेभर बाद वहां से आने के बाद देखा कि उसके घर में एक दाना नहीं है. उसका जमीन भी उपजाऊ नहीं है. मजदूरी कर के अपने घर-परिवार का पालन पोषण कर रहा था. परिवार आत्महत्या के लिए विवश हुआ. ये आत्महत्या सरकार के दावे की कलई खोल रहा है. भाजपा भारत सरकार के पास भी इस मामले को लेकर जाएगी

********Advertisement********

दरअसल बीते दिनों जशपुर में बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबार के डूमरपार इलाके में पति पत्नि ने अपने दो बच्चों के साथ फांसी लगाकर (suicide) जान दे दी थी. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मजदूरी करके पति पत्नी जीवन यापन करते थे. मृतक परिवार को लेकर कहा जा रहा है कि ये पहाड़ी कोरवा परिवार की जाति से आता है. यह वही जनजाति है जिन्हें राष्ट्रपति ने गोद लिया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में इस साल रबी के रकबे में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का लक्ष्य हासिल करने के साथ ही 19.36 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बोनी हो चुकी है, जो कि रबी सीजन के लिए निर्धारित 19.25 लाख हेक्टेयर के लक्ष्य का 101 प्रतिशत है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीते रबी सीजन में 18.30 लाख हेक्टेयर में खेती की गई थी। इस साल रबी रकबे में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ ही कुल 19.25 लाख हेक्टेयर में बोआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 19.36 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बुआई हो चुकी है, जो कि बीते साल रबी के रकबे से 5.77 प्रतिशत अधिक है। राज्य में दलहन फसलों को प्रोत्साहन तथा समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था के चलते किसानों का रूझान इसकी खेती की ओर काफी तेजी से बढ़ा है। चालू रबी सीजन में दलहन फसलों की बुआई 8.65 लाख हेक्टेयर में की जा रही है, जो कि इस साल रबी फसलों की खेती के लिए प्रस्तावित रकबे का 45 फीसद है। 

छत्तीसगढ़ में अब तक अनाज की बोनी 5.97 लाख हेक्टेयर में, दलहन की बोनी 8.14 लाख हेक्टेयर में और तिलहन की बोनी 2.84 लाख हेक्टेयर में, गन्ना की 42 हजार 410 हेक्टेयर और साग-सब्जी एवं अन्य फसलों की लगभग 2 लाख हेक्टेयर हो चुकी है। राज्य में 2.71 लाख हेक्टेयर में गेहूं, 1.71 लाख हेक्टेयर में मक्का, 35 हजार हेक्टेयर में रागी, 11 हजार हेक्टेयर में जौ-ज्वार एवं अन्य फसलें और 1.55 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज की बोनी पूरी कर ली गई है। इस प्रकार राज्य में 5.97 लाख हेक्टेयर में अनाज फसलों की बोनी पूरी कर ली गई है, जो कि रबी सीजन में अनाज फसलों की बोनी के लिए निर्धारित लक्ष्य 4.36 लाख हेक्टेयर का 137 प्रतिशत है।

********Advertisement********

इस तरह दलहनी फसलों की बुआई 8.14 लाख हेक्टेयर में हो चुकी हैै, जिसमें चना की 3.86 लाख हेक्टेयर में, मटर की 55 हजार हेक्टेयर में, मसूर की 34 हजार हेक्टेयर में, मूंग की 31 हजार हेक्टेयर में, उड़द की 27 हजार हेक्टेयर में, तिवड़ा की 2.50 लाख हेक्टेयर में, कुल्थी की 23 हजार हेक्टेयर में तथा अन्य दलहन फसलों की 7 हजार हेक्टेयर में बुआई पूरी कर ली गई है, जोकि दलहन फसलों की बोनी के लिए निर्धारित लक्ष्य का 94 प्रतिशत है।

इसी प्रकार राज्य में अब तक तिलहनी फसलों की बुआई 2.84 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जिसके अंतर्गत अलसी की बुआई 46 हजार 190 हेक्टेयर में, राई सरसों की 2 लाख हेक्टेयर में, तिल की 1370 हेक्टेयर में, सूरजमुखी 2960 हेक्टेयर, कुसुम की 6960, मूंगफली की 25,630 तथा अन्य तिलहनी फसल की बोनी 160 हेक्टेयर में पूरी हो चुकी है, जो कि तिलहन फसलों की बोनी के लक्ष्य का 75 प्रतिशत है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़–अभी अभी छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।जहा पर दो समुदायों के बीच में खूनी हिंसक घटना घटित हुई।घटना साजा थाना क्षेत्र के बिरामपुर की बताई जा रही है,इस घटना में 23 वर्षीय युवक की मौत हुयी है



बताया जा रहा है कि दो बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दो समुदाय के लोग आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में एक की मौत हो गई है। वहीं चार अन्य घायल है।



इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बेमेतरा पुलिस की टीम पहुंची तो आरोपियों ने उन पर भी पथराव कर दिया। खबर निकल कर आ रही है की एस आई साजा थाना के गंभीर रूप से घायल हुए है वहीं एक समुदाय विशेष के लोगो ने दूसरे समुदाय की गाड़ी को आग के हवाले किया है





बहरहाल, स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है। सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्ती से पेश आने के निर्देश दिया है। बेमेतरा एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। दूसरे जिलों से भी बड़ी संख्या में फोर्स भेजी जा रही हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पक्ष और विपक्ष के नेताओं द्वारा नक्सलवाद को प्रश्रय देना बंद हो जाये तो नक्सलवाद ऐसे ही समाप्त हो जाएगा. फिर भी नहीं हो तो ये मसला सुलझाने के लिए मुझे दे दो. वहीं हिन्दू राष्ट्र को लेकर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र होगा तो रामराज्य का मार्ग प्रशस्त होगा.शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. नक्सलवाद कैसे खत्म होगा? इस प्रश्न के जवाब में कहा कि पक्ष और विपक्ष के नेताओं का नक्सलवाद को संरक्षण देना बंद हो जाये तो नक्सलवाद ऐसे ही समाप्त हो जाएगा, फिर भी नहीं हो तो ये मसला सुलझाने के लिए मुझे दे दो.

हिंदू राष्ट्र के बजाय देश में रामराज्य की वकालत करने के सवाल पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदू राष्ट्र होगा तो रामराज्य का मार्ग प्रशस्त होगा. कई जगह इसकी चर्चा हो रही है. ऋग्वेद में भी हिन्दू शब्द का प्रयोग हुआ है. सबके पूर्वज सनातनी हिन्दू हैं. अमेरिका में भी हिन्दू राष्ट्र की गूंज सुनाई दे रही है. वहीं आरक्षण के मुद्दे पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि मैं आरक्षण के पक्ष में हूं, लेकिन सनातन धर्म के अनुसार हर वर्ग की आजीविका सुरक्षित होनी चाहिए.

राम नवमी पर कुछ प्रदेशों में हिंसा के मसले पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बुलंद रहे तो हिंसा नहीं होगी. लड़ाने-भिड़ाने वाले राजनेता हैं. फूट डालों और राज करो वाले ही आज ज्यादातर राजनेता होते हैं. सवर्ण और असवर्ण में बांट रहे हैं. पूरे विश्व को 13 कंपनियां चला रही हैं. राजनेताओं में केवल देशी-विदेशी कंपनियों को ठेका देने का काम रह गया है. राजनेताओं को विकास की परिभाषा ही नहीं पता.

********Advertisement********

आदिवासी और वनवासी को लेकर देश-प्रदेश में हो रही चर्चा और आदिवासी हिन्दू नहीं है के विभिन्न बयानों को लेकर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि आदिवासी शब्द ही भिड़ाने वाला है, ये परतंत्रता की देन है. वनवासी में सभी आ जाते

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में रायगढ़ जिले में पिछले दो माह में 375 नजूल प्रकरण निराकृत किए गए हैं। जिससे शासन को 8.31 करोड़ रुपए की राजस्व आय मिली है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले में अपनी पदस्थापना के साथ ही राजस्व मामलों के त्वरित निराकरण को प्राथमिकता में रखा है। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों की बैठकें ली और लंबित सभी मामलों की एक-एक कर समीक्षा की। जिसका परिणाम रहा कि पिछले दो माह में ही इतने व्यापक स्तर पर मामले निराकृत हुए।

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने नगरीय क्षेत्रों में शासकीय नजूल भूमि का आबंटन, व्यवस्थापन, स्थायी नजूल पट्टों का भूमि स्वामी हक में परिवर्तन, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, नक्शा, खसरा, नकल प्रकरणों का निराकरण सहित राजस्व से जुड़े सभी मामलों को निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर श्री सिन्हा के निर्देश पर रायगढ़ शहर के विभिन्न वार्डो में स्थित नजूल भूमि के संबंध में जारी पट्टों को भूमि स्वामी हक में परिवर्तन की कार्यवाही तेजी से हो रही है।

दो माह में 375 प्रकरण निपटे, 8.31 करोड़ की हुई आय

फरवरी एवं मार्च इन दो माहों में कलेक्टर श्री सिन्हा के निर्देश पर शासन के राजस्व संबंधी योजनाओं को लेकर अभियान चलाया गया। इस दौरान अलग अलग योजनाओं के कुल 375 प्रकरणों का निराकरण किया गया। नजूल अधिकारी रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमि स्वामी हक के 218 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया। व्यवस्थापन में 2 प्रकरणों में अनुमोदन किया गया। नवीनीकरण के 155 प्रकरण अनुमोदित किए गए। इस दौरान 01 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक 8 करोड़ 31 लाख 6 हजार रुपये की आय शासन को हुयी।

भूमि स्वामी हक लेने के कई फायदे

योजना के तहत आवेदन कर स्थायी नजूल पट्टेदार भूमि स्वामी हक प्राप्त कर सकते है। यह योजना इसके प्रावधानों के चलते ऐसे पट्टेदारों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि योजना के तहत उन्हें सीधे जमीन का मालिकाना हक मिलता है। भूमि स्वामी हक मिलने से एक ओर जहां पट्टेदार जमीन का मालिक हो जाता है तथा किसी भी प्रकार के शासकीय अधिग्रहण तथा भू-अर्जन पर मुआवजा प्राप्त करने के लिए पात्र होता है। यह लाभ पट्टेदार रहने पर नहीं मिलता। राजस्व नियमों के तहत पट्टा भूमि का प्रयोजन बदलने या शर्त का उल्लंघन करने पर पट्टा निरस्त हो सकता है। जैसे आवासीय पट्टे का अन्य प्रयोजन के लिए उपयोग करने पर वह पट्टा निरस्त कर भूमि को शासकीय घोषित किया जा सकता है। वहीं इस योजना के तहत भूमि स्वामी हक लेने से प्रयोजन परिवर्तित होने पर उस भूमि का नियमितीकरण (वैध) करवाया जा सकता है। इसके साथ ही पट्टा भूमि पर बैंकों द्वारा सिर्फ लीज/पट्टा अवधि तक का ही लोन स्वीकृत किया जाता हैए जबकि भू-स्वामी हक मिलने के पश्चात हितग्राही उस भूमि के विरूद्ध इस तरह किसी भी अवधि विशेष के बंधन से मुक्त होकर लोन ले सकता है। इसके साथ ही राजस्व विभाग द्वारा शासकीय भूमि के व्यवस्थापन तथा राजीव गांधी आश्रय योजना के पट्टेदारों को भूमि स्वामी हक प्रदाय करने की योजना भी चलायी जा रही है। नजूल अधिकारी ने लोगों से शासन की इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

********Advertisement********



ऐसे ले सकते हैं इन योजनाओं का लाभ

शासकीय भूमि का व्यवस्थापन- नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत 20 अगस्त 2017 के पूर्व के अतिक्रमित/कब्जारत शासकीय/नजूल भूमि के कब्जेदार/आवेदक अपने अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन प्रचलित गाईड लाईन/बाजार भाव का 150 प्रतिशत प्रब्याजी एवं प्रब्याजी का 2 प्रतिशत की दर से अतिरिक्त राशि जमा कर भूमि स्वामी हक प्राप्त कर सकते है।

गैर रियायती स्थायी पट्टेदारों को भूमि स्वामी हक प्रदाय करना- नगरीय क्षेत्र के गैर रियायती स्थायी पट्टों के पट्टेदार अपने पट्टों की प्राप्त भूमि के वर्तमान गाईड लाईन दर के आधार पर भूमि के बाजार मूल्य के 2 प्रतिशत की बराबर की राशि जमा कर भूमि स्वामी हक प्राप्त कर सकते है। ऐसे पट्टे जिनकी पट्टा अवधि समाप्त हो गयी है। ऐसे पट्टेदार नवीनीकरण सह भूमि स्वामी हक प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते है।

राजीव गांधी आश्रय योजना के पट्टेदारों को भूमि स्वामी हक प्रदाय करना-नगरीय क्षेत्र के राजीव गांधी आश्रय योजना/मुख्यमंत्री आबादी पट्टा के पट्टेदार अपने पट्टों की प्राप्त भूमि के वर्तमान गाईड लाईन दर के आधार पर भूमि के बाजार मूल्य के 22 प्रतिशत के बराबर की राशि जमा कर भूमि स्वामी हक प्राप्त कर सकते है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बिलासपुर जिले में BSC करने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका शासकीय जमुना प्रसाद महाविद्यालय में पढ़ती थी। बताया जा रहा है कि परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद वो काफी तनाव में थी। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से पथरिया क्षेत्र के गंगद्वारी की रहने वाली नेहा टंडन बिलासपुर के चंदेला नगर में अपनी बड़ी बहन नीतू टंडन और भाई आकाश के साथ अपने बड़े पापा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को छात्रा का बीएससी का एग्जाम था। इस पेपर के दौरान कॉलेज स्टाफ ने उसे नकल साम्रगी के साथ पकड़ लिया था।छात्रा को परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ लिया गया था। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रा से माफीनामा लिखवाकर उसे छोड़ दिया। लेकिन छात्रा घटना के बाद से परेशान थी। परिजनों ने बताया कि वो काफी गुमसुम सी थी। उससे इसकी वजह भी जानने की कोशिश की गई। मगर उसने इस बारे में कुछ नहीं बताया।

बुधवार दोपहर बाद छात्रा अचानक अपने भाई-बहन को बिना बताए घर से कहीं बाहर निकल गई। कुछ देर बाद घर वालों ने उसे तलाशा, तो उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद घर वालों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस भी उसकी तलाश में लगी हुई थी, तभी 6 अप्रैल की सुबह लोगों ने सकरी थाना क्षेत्र के भरनी में युवती की लाश फांसी पर लटकी हुई देखी।

********Advertisement********

अज्ञात युवती के शव के बारे में पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि वो गुमशुदा छात्रा नेहा टंडन है। उसके परिजनों को बुलवाकर शव की शिनाख्त करवाई गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। आगे की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल आत्महत्या के पीछे नकल वाली बात ही सामने आ रही है, लेकिन हर एंगल पर जांच की जा रही है। छात्रा के मोबाइल को भी जब्त कर उसकी जांच की जा रही है, ताकि कॉल डिटेल और मैसेज से घटना के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सके। साथ ही कॉलेज प्रबंधन का भी बयान दर्ज किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 8Th April 2023

रायपुर : 08/Apr/2023

🌐 डेंटल कालेज में दांतों में कैप लगने की सुविधा शुरू🌐

राजधानी के शासकीय डेंटल कालेज में दांतों में कैप लगाने की सुविधा शुरू हो गई है। दरअसल, यहां तीन महीने से दांतों में कैप लगाने के लिए जरूरी मशीनें पिछले तीन माह से खराब पड़ी हुई हैं। सामान्यत: दांत खराब होने, रूटकेनाल कराने के बाद व अन्य इलाज के दौरान दांत में कृत्रिम कैप लगाए जाते हैं। मश्ाीनें खराब हो जाने से ओपीडी में कैप लगाने के लिए आने वाले मरीजों को लौटा दिया जा रहा है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 08/Apr/2023

🌐 पुलिस ने दौड़ाया तो एनिकट में कूदा युवक🌐

बिलासपुर में गुरुवार को जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस को देखकर तीन युवक भागने लगे, इस बीच पुलिस ने उन्हें दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया तो तीनों एनिकट में कूद गए। जिसमें 2 युवक तैरकर निकल गए। जबकि एक की डूबने से मौत हो गई है। तीन दिन बाद यानि आज SDRF की टीम को युवक का शव नदी में मिला है घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




दुर्ग : 08/Apr/2023

🌐 स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा बारहवीं की छात्रा प्रज्ञा सिंह ने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में आधुनिक सुविधा से युक्त स्मार्ट क्लास, हाईटेक लैब, लाइब्रेरी है🌐

स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा बारहवीं की छात्रा प्रज्ञा सिंह ने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में आधुनिक सुविधा से युक्त स्मार्ट क्लास, हाईटेक लैब, लाइब्रेरी है, स्कूल में हायर शिक्षा प्राप्त शिक्षक उपलब्ध हैं। फ्री ऑफ कॉस्ट में पढ़ाई होती है, यहां मध्यम वर्ग के बच्चे भी बिना किसी खर्च के पढ़ाई करते हैं, जिसके लिए प्रज्ञा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 08/Apr/2023

🌐 केंद्रीय गृहमंत्री ट्रॉफी के सम्मान लिए पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (P.T.S.) माना का चयन🌐

केंद्रीय गृहमंत्री ट्रॉफी के सम्मान के लिए पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (P.T.S.) माना का चयन किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी पत्र के अनुसार सत्रावधि वर्ष 2021-2022 के लिए बेस्ट ट्रेनिंग संस्थान हेतु राज्य के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल माना को केंद्रीय गृहमंत्री ट्रॉफी के सम्मान के लिए चयन किया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए यह गौरवशाली उपलब्धि है।पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने छत्तीसगढ़ पुलिस के संस्थान के चयन पर राज्य के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




दुर्ग : 08/Apr/2023

🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के अंतर्गत भिलाई के बालाजी नगर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण किया🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के अंतर्गत भिलाई के बालाजी नगर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण किया।स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल, बालाजी नगर, खुर्सीपार में मुख्यमंत्री ने स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचरों के साथ ग्रुप फोटोशूट भी करवाया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page