detail news only from Chhattishgarh ,dated: 8th September 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


लिविंग इंडेक्स Living Index Report में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर टॉप 10 राजधानियों में शामिल हुई है. रायपुर को 7वां स्थान मिला है. यानि सबसे बेहतर रहने योग्य शहरों में रायपुर देशभर में सातवें स्थान पर है. केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय ने यह सर्वे कराया था, जिसमें रायपुर को बड़ी उपलब्धि मिली है. इससे पहले 2020 में रायपुर को 8वां स्थान मिला था. लेकिन इस बार रायपुर ने अपनी औसत सुधारते हुए एक स्थान की छलांग लगाई है.

केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय ने 27 अलग-अलग बिंदुओं पर यह सर्वे किया था, इसमें नागरिकों के लिए संस्थागत, सामाजिक और भौतिक परिस्थितियों के अनुकूल वातावरण को देखा गया. देशभर के 111 शहरों में लिविंग स्टैंडर्ड, प्रदूषण, स्वच्छता, बिजली पानी के मुद्दों पर यह सर्वे हुआ था, जिसमें रायपुर की 7वीं रैंक लगी है.

रायपुर की यह उपलब्धि राज्य के विकास का एक अच्छा संकेत दे रही है. क्योंकि 2020 में भी रायपुर को 8वां स्थान मिला था. इस लिहाज से देखा जाए तो रायपुर अपनी रैकिंग में तेजी से सुधार कर रहा है. बता दें कि रायपुर की आबादी अब 10 लाख से ऊपर हो चुकी है. बता दें कि शहरों की शासन रैंकिंग की गुणवत्ता के लिए, कई मापदंडों का उपयोग किया जाता है, जिनमें सेवाएं, वित्त, प्रौद्योगिकी, शहरी नियोजन और समग्र शासन शामिल प्रमुख है.

********Advertisement********

रायपुर भारत के उन शहरों में शामिल हैं, जिनकी विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि यहां के लोगों का रहने का स्तर तेजी से ऊंचा हो रहा है. रायपुर में बड़े शहरों की तर्ज पर कई बड़े प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है. यही वजह है कि लिविंग इंडेक्स Living Index Report में रायपुर को बड़ी छलांग मिली है.

रायपुर के मेयर एजाज ढेबर ने इस उपलब्धि पर पूरे रायपुर के लोगों को बधाई दी है. महापौर ने कहा कि यह हम सबकी मेहनत का नतीजा है. हमने पहल की. लोगों ने जागरूकता दिखाया और आज हम टॉप टेन में हैं. इसके लिए मैं सबकों बधाई देता हूं.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कन्याकुमारी से कश्मीर तक शुरू हुई नफरत के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा में प्रदेश के ब्लाक संगठन भी पदयात्रा निकालकर जुड़े प्रदेश के सभी कांग्रेस जिला एवं ब्लाक संगठन ने भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू हुई। इस दौरान देवालय में पूजा अर्चना एवं देश एवं प्रदेश के महान विभूतियों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रतिमा पर मल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया।

देश की एकता, अखण्डता, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कॉंग्रेस प्रतिबद्ध है। जनाधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी आजादी के पहले से ही सत्याग्रह को एक मजबूत हथियार मानती है और भारत जोड़ो पदयात्रा आजादी के बाद देश का सबसे विशाल और परिवर्तक सत्याग्रह साबित होगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने देश में सत्याग्रह के द्वारा जनता के महत्वपूर्ण मसलों को हल किया है। यह सत्याग्रह उस विचारधारा को उखाड़ फेंकेगा जो मृत्यु के समय भी राम का नाम लेने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को आदर्श मानता है।आज बर्बादी और वैमनस्यता की ओर बढ़ते देश को भारत जोड़ो पदयात्रा की जरूरत है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवभोग ग्राम खोकसरा से भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली। जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के निर्देश ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी, खैरवाही चौक से भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली गई। नगर कांग्रेस कमेटी के जेलबाड़ी के डा.भीमराव अम्बेडकर जी प्रतिमा स,े ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करपावंड गारेगां पंचायत से, सुकमा जिले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दोरनापाल, बलौदाबाजार जिले के ब्लॉकों में ’भारत जोड़ो पदयात्रा’ किया गया जिसमें ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण बलौदाबाजार द्वारा ग्राम पुरैना खपरी से, अरविंद दीक्षित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा बूढ़ी माता मंदिर से कटोरा तालाब चौक से काली माई से, गुरू घासीदास ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा लोधी पारा से , डॉ. खूबचंद बघेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा सुंदर नगर चौक से, संत माता कर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा न्यू राजेंद्र नगर शिव मंदिर से वीरांगना अवंती बाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मे हनुमान मंदिर फाफाडीह से, महंत लक्ष्मीनारायण दास ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा महामाया मंदिर से, सहित सभी ब्लाक संगठन में भारत जोड़ों पदयात्रा शुरू की गई। जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, जिला पदाधिकारी ब्लाक, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला एवं मोर्चा संगठन शामिल हुये।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ शतरंज संघ 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्राफी इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। इसमें विश्व के 15 देशों के लगभग 500 शतरंज खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा। आयोजन अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, खेल और युवा कल्याण छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन में 28 सितंबर तक रायपुर में होना है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा के बताया कि यह टूर्नामेंट इससे पहले वर्ष 2002 में आयोजित किया गया था। दो दशक बाद यह दोबारा आयोजन देश-प्रदेश के शतरंज खिलाडियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस आयोजन से देश के रेटेड खिलाड़ियों को अपनी रेटिंग सुधारने और टाइटल लेने का अवसर मिलेगा।

इस स्तर की स्पर्धाओं के आयोजन की देश में अब भी कमी है, जहां हाई रेटेड खिलाड़ी एक प्लेटफार्म में खेल सकें। यही कारण है कि भारतीय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल टाइटल लेने के लिए यूरोपीय देशों में जाना पड़ता है। इससे खिलाडियों को अत्यंत तनाव और दबाव में रहना पड़ता है। कई प्रतिभाएं तो भाग लेने से वंचित हो जाती हैं।

********Advertisement********

इस टूर्नामेंट में विजेता ट्राफी के अलावा 35 लाख रुपये पुरस्कार राशि रखी गई है। प्रतियोगिता दो कैटेगरी मास्टर्स और चैलेंजर्स के रूप में होगी। मास्टर्स कैटेगरी में 23 लाख रुपये और ट्राफी, चैलेंजर्स में 12 लाख रुपये और ट्राफी दी जाएगी। भारत, रशिया, यूक्रेन, जार्जिया, यूएसए, कजाकिस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल समेत 15 देशों से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है। टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शिक्षक पात्रता परीक्षा-CG TET के लिए आवेदन की अंतिम तिथि चार दिन आगे बढ़ा दी है। अब इसके लिए 10 सितम्बर की आधी रात तक आवेदन किया जा सकता है। इसकी परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि 18 सितम्बर को ही कराई जाएगी।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की इस परीक्षा के लिए 23 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। आवेदन की अंतिम तिथि 6 सितम्बर तय की गई थी। इस बीच राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के अवर सचिव की ओर से एक पत्र भेजकर कहा गया कि उच्चतम न्यायालय के एक आदेश के बाद शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स-TTC में अध्ययनरत लोग भी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हाेने की पात्रता रखते हैं। ऐसे में उन्हें भी शामिल किया जाए। इन विद्यार्थियों को भी मौका देने के लिए व्यापमं ने आवेदन की अंतिम तिथि में चार दिन की वृद्धि कर दी है।

18 सितम्बर को प्रदेश के सभी 28 जिला मुख्यालयों में बने केंद्रों पर इसकी परीक्षा होनी है। पहली पाली की परीक्षा सुबह सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक चलनी हैं। यह पेपर केवल कक्षा पांच तक अध्यापन के लिए होगा। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक होनी है। यह पेपर 6वीं से 8वीं तक की कक्षाओं में अध्यापन के लिए है। इस परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाना है।

अधिकारियों का कहना है, शिक्षा का अधिकार कानून के तहत यह परीक्षा शिक्षक नियुक्त होने के लिए अनिवार्य योग्यता है। यह परीक्षा केवल शिक्षक बनने की पात्रता तय करेगा। इसे शिक्षक नियुक्ति का आदेश नहीं माना जा सकता। एक बार परीक्षा पास करने के बाद पात्रता आजीवन बनी रहेगी। अंक सुधार के लिए बाद की परीक्षा दिया जा सकेगा। छत्तीसगढ़ में ऐसी परीक्षा तीसरी बार आयोजित की जा रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. डेंगू के 6 नए मरीज मिले हैं. इसमें शहर के 3 और अन्य तीन मरीज पड़ोसी जिले कोरबा, जांजगीर और शहडोल से सामने आए हैं. अपोलो में सभी डेंगू मरीजों का उपचार चल रहा है. दरअसल, बीते एक महीने में डेंगू के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यही नहीं पड़ोसी जिलों में भी डेंगू ने दस्तक दे दिया है. ऐसे में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.

बिलासपुर में जनवरी माह से लेकर अब तक 21 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें एक 10 वर्षीय बच्ची की डेंगू से मौत भी हुई है. इसमें करीब 10 डेंगू मरीज एक महीने के भीतर सामने आए हैं. फिलहाल बिलासपुर में 6 डेंगू मरीजों का उपचार चल रहा है, जिसमें शहर के तीन और अन्य 3 मरीज पड़ोसी जिले कोरबा, जांजगीर और शहडोल के हैं. शहर में यदुनंदन नगर, टिकरापारा और डीपी कालेज क्षेत्र से डेंगू मरीजों की पहचान हुई है. इधर अचानक से बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. प्रभावित क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है.

********Advertisement********

सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले एक दो महीने डेंगू को लेकर ज्यादा संवेदनशील हैं. ऐसे में स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट पर रखा गया है साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे जल भराव वाले जगहों की नियमित सफाई करें और लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं. डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है. मरीजों की पहचान के बाद तत्काल उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ भाजपा का चेहरा कौन होगा ? मीडिया की तरफ से पूछे गए इस सवाल को सुनकर भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की आवाज तेज हो गई। उन्होंने मीडिया से ही सवाल पूछ लिया, वो बोलीं- देखिए ये बार बार ये प्रश्न उठाते हैं, कांग्रेस का चेहरा कौन होगा कभी टीएस, कभी साहू वोट के लिए ताम्रध्वज होंगे, उनसे जाकर पूछिए, मैं हर बार कह चुकी हूं, हमारे हर कार्यकर्ता हमारा चेहरा हैं। जब ये जवाब डी पुरंदेश्वरी ने दिया तब बीते 15 सालों से छत्तीसगढ़ के चुनावों में भाजपा का चेहरा रहे पूर्व CM डॉ रमन मुस्कुराते रहे।

दरअसल 9 अगस्त शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा रायपुर आ रहे हैं। इसकी तैयारियों का जायजा लेने, डी पुरंदेश्वरी डॉ रमन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत और संगठन के प्रदेश सह प्रभारी नीतिन नबीन साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे थे। इसी मैदान में नड्‌डा बड़ी कार्यकर्ता सभा को संबोधित करेंगे। तैयारियों के बीच मीडिया से इन नेताओं ने जेपी नड्‌डा के कार्यक्रम और प्रदेश के सियासी मुद्दों पर बात की।

********Advertisement********

साइंस कॉलेज के मैदान में विशाल डोम भाजपा तैयार कर रही है। डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि यहां प्रदेश से बूथ स्तर के 51 हजार कार्यकर्ता आएंगे। यहां जेपी नड्‌डा सभी का मार्गदर्शन करेंगे। हम इसके बाद तैयार हैं प्रदेश के चुनावी जंग के मैदान में कूदने को। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हम एकात्म परिसर तक बड़ा रोड शो करेंगे। फिर वहां कोर ग्रुप, प्रदेश के नेताओं और अलग-अलग स्तर पर जो काम करने हैं उन विषयों पर जेपी नड्‌डा बात करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा- पूरे छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। सूची बनी है उस सूची के हिसाब से साइंस कॉलेज ग्राउंड में कार्यकर्ताओं को बुलाया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा ये गौरव की बात है कि, बूथ स्तर के नेताओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष बात करेंगे। डॉ रमन ने कहा- ये एतिहासिक कार्यक्रम है जिसमें शामिल होने जेपी नड्‌डा आ रहे हैं। ये शंखनाद है आने वाले चुनाव का। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- 22 साल के इतिहास में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है जो किसी पार्टी ने यहां नहीं किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर के अवसर पर अपने संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम चलाया जाएगा। यह अभियान 5 वर्ष तक चलेगा। इस कार्यक्रम में अशिक्षित व्यक्तियों को बुनियादी साक्षरता एवं अंक ज्ञान प्रदान करने के साथ उन्हें जीवन में आने वाले कुशलता के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसमें डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, चुनावी साक्षरता, कौशल विकास, बुनियादी शिक्षा, सतत शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य में स्वच्छता पर विशेष रुप से जागरूक करने का कार्य भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नवाचारी कार्यक्रमों की देश में लगातार सराहना की जा रही है। हमें प्रदेश की एक चौथाई असाक्षरों को साक्षर किए जाने की दिशा में निरंतर कार्य करना है। उन्होंने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं दी।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रौढ़ शिक्षा और जीवन पर्यन्त शिक्षा को महत्वपूर्ण स्थान प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता हेतु यह आवश्यक है कि शिक्षकों के साथ पालक भी बच्चों की शिक्षा में योगदान दें, अतः अशिक्षित पालकों को शिक्षित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के सभी निकायों और शिक्षकों से अनुरोध किया कि स्वयंसेवी शिक्षक बनकर शिक्षा से वंचित व्यक्तियों को मुख्यधारा में लाने में अपना अमूल्य योगदान दें।

********Advertisement********

साक्षरता दिवस पर आज आयोजित वेबीनार में सात हजार से अधिक लोगों ने शिरकत की। स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. एस. भारतीदासन ने कहा कि प्रदेश में साक्षरता कार्यक्रम को मिशन मोड में तथा नवाचारी तरीके से कार्य करने का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने समग्र शिक्षा एससीईआरटी और राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण समन्वय के साथ कार्य की सफलता के लिए सक्रिय योगदान करने कहा। स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव एवं राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के डायरेक्टर श्री राजेश सिंह राणा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाने का निर्णय यूनेस्को द्वारा लिया गया। जिनके द्वारा इस वर्ष साक्षरता दिवस की थीम Transforming Literacy Spaces है। उन्होंने कहा कि प्रौढ़ शिक्षा को अब सभी के लिए शिक्षा कहा गया है। उन्होंने कहा कि सशक्त देश की आधारशिला शिक्षा है।

अतिरिक्त संचालक एससीईआरटी डॉ. योगेश शिवहरे ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रौढ़ शिक्षा व जीवन पर्यन्त शिक्षा को विशेष महत्व दिया गया है। राज्य पाठ्यचर्या में पहली बार प्रौढ़ शिक्षा के विषय को शामिल किया गया है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ का पहला राज्य हैं, जहां एससीआरटी में साक्षरता केंद्र स्थापित किया गया है। राज्य शिक्षा मिशन प्राधिकरण में असिस्टेंट डायरेक्टर एवं नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार पांडेय ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के बारे में एक प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्य गीत, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एवं गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ पर केंद्रित फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, पेंड्रा, सुकमा के लिए मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है. यहां बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. इसको लेकर लोगों को सतर्क रहने कहा गया है. मौसम विभाग के अनुमान पर प्रशासन भी सतर्क है.

रायपुर के मौसम वैज्ञानिक एचपी चन्द्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, सीधी, अंबिकापुर, झारसुगड़ा, बालासोर, और उसके बाद पूर्व-दक्षिण- पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक माध्य समुद्र तल पर स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न आपके क्षेत्र बनने की संभावना है.

********Advertisement********

एसपी चन्द्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में गुरुवार को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. इसके बाद अगले कुछ दिनों तक सामान्य बारिश कई जिलों में हो सकती है. दुर्ग और रायपुर में मौसम गर्म रहने का अनुमान है. यहां उमस भी पड़ सकती है. जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, वहां प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. यलो अलर्ट के तहत प्रशासन की ओर से नीचले इलाकों में बसी बस्तियों को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


75 दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की 'डेरी गड़ाई' रस्‍म आज विधि विधान से संपन्न हुई. इस दौरान जगदलपुर शहर के सिरहासार भवन में दंतेश्वरी माई के मुख्य पुजारी ने दो लकड़ी की दो टहनियों की साज सज्जा कर उसे गड्ढे में स्थापित किया. देवी की पूजा के दौरान दो गड्ढों में मछलियां और अंडे अर्पित किए गए. प्रतिवर्ष शुक्ल त्रयोदशी के शुभ मुहूर्त में इस विधान के तहत विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस आयोजन में एक गांव विशेष से लाई गई लकड़ी की दो टहनियों की पूजा अर्चना कर उन्हें दो गड्ढों में स्थापित किया जाता है. इस दौरान हल्दी खेलने की भी रस्म है.

दरअसल, यह मुहूर्त ऐसा शुभ मुहूर्त माना जाता है जिस दिन कोई भी विशेष काम अगर शुरू किया जाए तो वह जरूर सफल होता है. बस्तर में दशहरे पर्व के लिए लकड़ियों का विशालकाय रथ बनना है. इसे दो निश्चित गांव के 150 कारीगर मिलकर 1 महीने के अथक प्रयास से बनाते हैं. ऐसे में रथ निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के पहले इस पूजन कार्यक्रम का आयोजन होता है.

बस्तर के दशहरे पर्व में सभी समाजों की भूमिका है लेकिन बस्तर के दशहरे में यहां के आदिवासी समाज की विशेष भूमिका होती है. इस पर्व में ना केवल बस्तर संभाग बल्कि आसपास के राज्यों से भी लोग बस्तर दशहरे की रस्मों में सहभागिता निभाने छत्तीसगढ़ और बस्तर आते हैं. इस पर्व में मां दंतेश्वरी के छत्र को रथ पर रखा जाता है. आदिवासी इस रथ को बड़ी श्रद्धा के साथ खींचते हैं. इस रथ के निर्माण का कार्य भी आदिवासी समाज द्वारा ही होता है.

********Advertisement********

इस विधान के बाद अब जंगलों से रथ निर्माण के लिए लकड़ियां जगदलपुर लाने की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी. पूजा पाठ के दौरान पुजारी देवी मां से निवेदन करते हैं कि रथ निर्माण के इस वृहद कार्य में किसी भी प्रकार की कोई बाधा ना आए. यह परंपरा यहां 600 से भी अधिक वर्षों से लगातार चली आ रही है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सरकंडा क्षेत्र में साथ पढ़ने वाले छात्रों ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। इसके बाद वे उससे चैटिंग करने लगे। उन्होंने चैटिंग को वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से न्यूड वीडियो बनवाकर मंगाया। धमकी से डरी छात्रा ने उन्हें अपना ही न्यूड वीडियो बनाकर दे दिया। इसके बाद दोनों छात्रों ने वीडियो को इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर छात्रा ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित छात्रों की तलाश कर रही है।

सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा का उसके ही स्कूल में पढ़ने वालों से पहचान थी। इसका फायदा उठाते हुए बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों ने इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती कर ली। इसके बाद दोनों उससे चैटिंग करने लगे। दो महीने चैटिंग के बाद एक छात्र ने छात्रा को अपना न्यूड वीडियो बनाकर देने के लिए कहा। छात्रा ने उसे मना कर दिया। इस पर छात्र उसे धमकी देने लगा। उसने दो महीने तक हुई चैटिंग को इंटरनेट मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। इससे डरी छात्रा ने उसे अपना न्यूड वीडियो बनाकर दे दिया। इसकी जानकारी होने पर दूसरे छात्र ने भी उसे धमकियां देनी शुरू कर दी। इस पर छात्रा ने उसे भी वहीं वीडियो भेज दिया। इधर दोनों छात्रों ने वीडियो को इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। छात्रा की सहेलियों ने इसे देख लिया। उन्होंने छात्रा को इसकी जानकारी दी। इससे छात्रा डर गई। उसने स्वजन को इसकी जानकारी नहीं दी। बाद में उसकी सहेलियों ने ही स्वजन को जानकारी दी। इस पर स्वजन ने उससे पूछताछ की। इसमें पूरा मामला सामने आया। उन्होंने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इधर घटना के बाद से दोनों छात्र अपने ठिकाने से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले में जिस्मफरोशी का कारोबार तेजी से पनपने लगा है। तुमगांव के पास भोरिंग ओवरब्रिज के समीप बदनाम गली बन गई है। वहीं अब पुलिस ने सरायपाली में स्कूल के सामने देह व्यापार के अड्डे का भण्डा फोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पतेरापाली स्कुल के सामने एक महिला किराये के मकान में देह व्यापार कराती है। बाहर की लड़कियों को लाकर ग्राहकों से पैसा लेकर अवैध रूप से देह व्यापार में संलिप्त है।सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही करने अनुविभागीय अधिकारी (पु.) पिथौरा व अनुविभगीय अधिकारी सरायपाली (पु.) प्रभार विनोद मिंज, थाना सरायपाली व साइबर सेल पुलिस टीम को रेड कार्यवाही करने निर्देशित किया।

देह व्यापार करने वाले इतने शातिर थे कि पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगा रखे थे। पुलिस की टीम के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी। मुखबीर को ग्राहक बनाकर व पैसा देकर महिला के मकान में भेजा गया। पुलिस की टीम पतेरापाली स्कुल के सामने किरायेदार के किराये के मकान के कुछ दूर पहले रूककर इंतजार कर रही थी। मुखबिर के द्वारा इशारा करने पर तत्काल मकान में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें 1 महिला दलाल, 3 लड़कियां व एक ग्राहक दिनेश नायक पिता श्यामलाल नायक उम्र 32 साल साकिन बस्ती सरायपाली थाना सरायपाली को पकड़ा गया।

********Advertisement********

महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों के द्वारा पूछताछ करने पर महिला दलाल के कब्जे से व्यापार में कमाये 600 रूपये, आपत्तिजनक सामग्री, अन्य आरोपिया से 3000 रूपये नगदी व्यापार में कमाये गये तथा आपत्तिजनक सामग्री, आरोपी दिनेश नायक से 700 रूपये व आपत्तिजनक सामग्री तथा घटनास्थल से आपत्तिजनक सामान का खाली रेपर जिस पर अंग्रेजी में स्कोर लिखा है, दो नग अंग्रेजी शराब की खाली बाटल रायल स्टेज लिखा हुआ, 05 नग डिस्पोजल , 03 नग खाली लेस का चीप्स पैकेट आदि को जप्त किया गया। आरोपीगण के विरूध्द थाना सरायपाली में धारा 3,4,5,7 पीटा एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, एएसपी आकाश राव, एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु) पिथौरा विनोद मिंज के निर्देशन मे थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनिक, साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सऊनि प्रकाश नंद ,प्रधान आर हिमाद्री देवता,आर हेमंत नायक,संदीप भोई,चंद्रमणि यादव, चितरंजन प्रधान, डिग्री नंद, त्रिनाथ प्रधान,वीरेंद्र साहू,जितेंद्र बाघ,देव कोसरिया,सुशांत बेहरा तथा थाना सरायपाली पुलिस की टीम द्वारा की गई।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी और शिक्षा विभाग के कर्मचारी को रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने शिकायतकर्ता से नामांतरण एवं ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में छह हजार रुपये रिश्‍वत की मांग की थी। एसीबी के अफसरों ने प्रार्थी की शिकायत पर पटवारी को छह हजार रुपये रिश्‍वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। पटवारी नीलकमल सोनी भिलाई के कोहका का पटवारी है। टीम ने पटवारी को जामुल में पकड़ा है।

इसी तरह अंबिकापुर एसीबी आफिस में एक दूसरे शिकायतकर्ता ने शिकायत की कि विद्यालय के 2021-22 की मान्‍यता के नवीनीकरण के लिए सूरजपुर जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी ने 15 हजार रिश्‍वत मांग की थी। शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसीबी के अधिकारियों ने पहले जांच की। शिकायत सही पाए जाने पर अफसरों ने जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी जुगेश्‍वर प्रसाद को रिश्‍वत रंगेहाथ धरदबोचा। एसीबी इन दोनों के खिलाफ भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 8th September 2022

रायपुर : 08/Sep/2022

🌐 गोलबाजार के व्यवसाइयों को मिलेगा मालिका हक🌐

नगर पालिक निगम रायपुर की आज आयोजित सामान्य सभा में रखे गए 12 प्रस्तावों पर आपसी सहमति से स्वीकृत कर लिए गए। गोलबाजार के 172 दुकानदारों को मालिकाना हक देने के प्रस्ताव पर भी सहमति बन गई। भाठागांव चौक से चांदनी चौक के सड़क का चौड़ीकरण, डिवाइडर विद्युतीकरण और नाली निर्माण के प्रस्ताव को भी स्वीकृत के लिया गया।गुढ़ियारी मुख्यमार्ग का नामकरण पूर्व महापौर संतोष अग्रवाल के नाम पर करने, सिद्धार्थ चौक टिकरापारा से बोरिया तक के मार्ग को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम करने तथा नरैया तालाब के पास उनकी मूर्ति स्थापित करने, कारी तालाब के पास पँ नन्द किशोर पांडे की प्रतिमा लगाने, अनुपम गार्डन से डंगनिया स्कूल होते हुए कांशीराम होटल तक के मार्ग का नाम शहीद राजीव पांडे के नाम पर करने, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 62 में एक मोहल्ले का नाम सतनामी पारा करने तथा स्टेट बैंक रीजनल ऑफिस के सामने स्थित नवनिर्मित उद्यान का नाम समाज सेवी राजबाला के नाम पर करने की स्वीकृति दी गई

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 08/Sep/2022

🌐 रायपुर कलेक्टर के नाम से ठग ने मांगे पैसे, तलाश में जुटी पुलिस🌐

कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे के नाम पर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है. जिसमें शातिर ठग ने कलेक्टर की फर्जी डीपी लगाकर लोगों से रुपयों की मांग की. ठग ने एक पत्रकार को मैसेज कर उससे 30 हजार रुपये की मांग की. फिलहाल इस मामले में ठग के खिलाफ मौखिक रूप से साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर ली गई है. जिसके बाद नंबर को ट्रेस कर आरोपी की तलाश की जा रही है. मामले में रायपुर के एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि कलेक्टर की फर्जी फोटो लागकर एक व्यक्ति से पैसों की मांग की गई है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं साइबर सेल की ओर से भी तमाम प्रक्रियाएं और कार्रवाई की जा रही है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायगढ़ : 08/Sep/2022

🌐 रायगढ़ के ओमप्रभु साहू बने NEET के स्टेट टॉपर,99.9 फीसदी अंक के साथ ऑल इंडिया में 44वीं रैंक🌐

रायगढ़ के ओमप्रभु साहू NEET में छत्तीसगढ़ टॉपर बन गए हैं। उन्होंने 720 नंबर के साथ 99.9 फीसदी अंक हासिल किए हैं। ओम की ऑल इंडिया रैंकिंग 44वीं है। ओमप्रभु ने बताया कि उन्होंने घर में ही रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए नीट की तैयारी की है।ओम का कहना है कि वो न्यूरोसर्जन बनना चाहता है और रायगढ़ में ही लोगों की सेवा करना चाहता है। उसने जब डॉक्टर बनने का निर्णय लिया था उसी समय सोच लिया था कि इस शहर में कोई न्यूरोलाजिस्ट या न्यूरोसर्जन नहीं है, लिहाजा वह यहीं रहेगा। कहीं बाहर जाकर बसने का उसका विचार नहीं है। वह दिल्ली एम्स में पढ़ना चाहते थे अब वहां उनका सलेक्शन हो गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 08/Sep/2022 🌐 🌐

.