🌐 शिवरीनारायण में 10 अप्रैल को भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजन गायकी से भाव-विभोर होंगे दर्शक🌐
जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण में आयोजित राम वन गमन पर्यटन परिपथ के प्रथम चरण के विकास कार्यों के समारोह में 10 अप्रैल को शाम 8 बजे भजन सम्राट पद्मश्री श्री अनूप जलोटा के भजन गायकी से दर्शक भाव-विभोर होंगे। इसी समारोह में 10 अप्रैल को ही दोपहर 3 बजे जसगीत सम्राट श्री दिलीप षडंगी और शाम 6 बजे मानस गायन की प्रतियोगिता की विजेता मंडली अपनी प्रस्तुति देंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 हाथी ने ली महिला की जान, लकड़ी लेने गई महिला को दौड़ाया,फिर पैरों तले कुचला🌐
धमतरी जिले में लकड़ी लाने गई महिला को हाथी ने पैरों तले कुचलकर मार डाला। घटना टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल कक्ष क्रमांक 348 की है। मृतक महिला का नाम भूमिका बताया जा रहा है जो सिहावा थाना इलाके के ग्राम पाईकेभाटा की रहने वाली थी। इस दर्दनाक घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। महिला अन्य महिलाओं के साथ जंगल लकड़ी लेने गई थी। तभी हाथी ने उसके ऊपर हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, भूमिका पाइकभाटा पावद्वार के जंगल में अन्य महिलाओं के साथ लकड़ी लाने गयी थी। इसी बीच हाथी ने महिलाओं पर हमला कर दिया। अन्य महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई, जबकि भूमिका को हाथी ने कुचलकर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 उडऩदस्ता दल की कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान एवं ग्राम रेंगाकठेरा में मिली 2667 साडिय़ों की जब्ती की गई🌐
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ उप निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने के लिए उडऩदस्ता दल द्वार लगातार जांच की जा रही है। कल रात सूचना मिलने पर उडऩदस्ता दल द्वारा ग्राम रेंगाकठेरा थाना खैरागढ़ अंतर्गत छापामार कार्रवाई की गई। ग्राम रेंगाकठेरा में श्री लेखराम वर्मा के घर के बाहर एवं बगल में पिकप वाहन क्रमांक सीजी 08 एपी 8529 में 5 नग गट्ठा एवं घर के छपरी में 3 नग गट्ठा में कुल 2667 नग साडिय़ों की जब्ती की गई। थाना खैरागढ़ में एफआईआर दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिसकी विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है। कार्रवाई में उडऩदस्ता दल 2 खैरागढ़ के प्रभारी अधिकारी श्री मनीष चंदेहे द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की गई।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की दी बधाई🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। श्री बघेल ने कहा है कि पूरे देश में रामनवमी को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम का जन्मदिन उत्साह से मनाया जाता है। यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व और हर्ष की बात है कि कौशल्या माता का धाम प्राचीन दक्षिण कोसल श्री राम का ननिहाल रहा है। भगवान राम ने अपने वनवास का अधिकांश समय यहां बिताया है।
श्री बघेल ने कहा है कि वनवास काल के दौरान भगवान राम छत्तीसगढ़ में जिस मार्ग से गुजरे थे, उसे राज्य सरकार ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ‘ बनाते हुए धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित कर रही है। परियोजना के अंतर्गत 75 स्थानों का चिन्हांकन किया गया है। प्रथम चरण में 9 स्थानों को विकसित करने का काम शुरू किया गया है। सबसे पहले माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी में स्थित कौशल्या माता के मंदिर का जीर्णाेद्धार और मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण किया गया है। माता शबरी की नगरी शिवरीनारायण को भी इसी तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भगवान राम के चरण जिन-जिन स्थानों पर पड़े, उनके वैभवशाली और धार्मिक महत्व से जल्द ही देश-दुनिया परिचित हो सकेगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 राज्यपाल ने रामनवमी पर देश एवं प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं🌐
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने रामनवमी के अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम ने हमें त्याग, करूणा तथा परोपकार जैसे उच्चतम नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी है। उनका सम्पूर्ण जीवन उच्च आदर्श और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उनका चरित्र और व्यवहार समाज में पारस्परिक सौहार्द्र एवं बंधुत्व की भावना बढ़ाता है।
राज्यपाल सुश्री उइके ने श्रीराम के जन्मोत्सव की बधाई देते हुए देश-प्रदेश के सभी नागरिकों के मंगलमय जीवन, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page