मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान सूरजपुर में प्रेसवार्ता में पत्रकारों से रूबरू हुए और उन्हें शासकीय योजनाओं और उसके जिले में क्रियान्वयन की स्थिति से अवगत कराया। इस अवसर पर श्री बघेल ने सूरजपुर में पत्रकार भवन के लिए 25 लाख रूपए देने की घोषणा की और पत्रकार भवन के लिए कलेक्टर को भूमि चिन्हांकित करने के निर्देश दिए।
श्री बघेल ने योजनाओं की धरातल पर स्थिति पर बात करते हुए कहा कि योजनाएं अच्छी चल रही हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और स्वामी आत्मानन्द स्कूल योजना अच्छे से संचालित हो रहे हैं। राजस्व से संबंधित शिकायतें मिली हैं, उनका निराकरण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन में कसावट लाने के लिए ऑनलाइन कॉल सेंटर खोल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का काम किया जा रहा है। गौ मूत्र के संग्रहण, उसके भंडारण प्रोसेसिंग, खरीदी रेट, बने उत्पादों के लिए मार्केट और इन सब के लिये आंकलन करने कमेटी बनाई है। गो मूत्र खरीदी की योजना पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट बन रही है। गोबर और गौ मूत्र के उपयोग से गौ धन का महत्व बढे़गा।
छत्तीसगढ़ में अगले साल यानी 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर यहां सियासी पारा चढ़ने लगा है. भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा 16 मई को प्रदेश स्तर पर जेल भरो आंदोलन करने जा रही है.
इसकी जानकारी राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने दी है. सरोज एक दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित भाजपा कार्यालय पंडित दीनदयाल भवन में भाजपा पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद
सरोज ने बताया कि 16 मई को प्रदेश स्तर पर जेल भरो आंदोलन सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ किया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास को लेकर भी आने वाले दिनों बीजेपी सड़क की लड़ाई लड़ेगी. टी एस सिंहदेव को लेकर सरोज पांडे ने कहा की कोई बेघर होगा तो हम अपने घर में जगह देंगे. सरोज ने कहा कि सिंहासन बचाने के लिए सीएम सरगुजा का दौरा कर रहे हैं, लेकिन लगता नहीं है कि यह बचेगा.
********Advertisement********
सरोज पांडे ने कहा ”छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेता अपना ही घर ढहाने तर तुले हैं. उनसे अपना घर नहीं संभल रहा है, लेकिन हम किसी का घर बर्बाद करने में विश्वास नहीं रखते. हम तो यह कहेंगे कि आप अपना घर संभाल के रखिए आप अपना ही घर नहीं संभाल पा रहे हैं. उसे ढहाने पर तुले हैं. घर तोड़ने को तैयार हो तो हम बेघर होने वाले को अपने घर में स्थान देंगे ही.
उससे कहेंगे आइये हमारे घर में आकर रहो. भारतीय जनता पार्टी हर उस काबिल व्यक्ति का सम्मान करती है जो राष्ट्रवाद के मुद्दे पर अपना विश्वास करता है. इस दौरान रामपुर विधायक और पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय सिस्टम के प्रभाव से हवा की गति भी बढ़ने की संभावना है। वर्तमान में 6-8 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। सोमवार को 16 किमी प्रतिघंटे और मंगलवार को 20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।शनिवार की तुलना में अधिकतम तापमान एक डिग्री ज्यादा रहा। जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर रहा। शाम 6.40 बजे नमी की मात्रा महज 24 फीसदी रही। इस दौरान 6 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। वर्तमान में दक्षिण दिशा से हवा आ रही है। सोमवार को उत्तर या पश्चिम दिशा से होकर बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा आने से बादल छाए रहने का अनुमान है।
सिस्टम का प्रभाव खत्म होने के बाद अधिकतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट संभावित है। वहीं एक-दो स्थान पर हल्की बारिश होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं 10 मई को असानी चक्रवात के कारण कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।
10 मई को गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी संभव
मौसम विभाग के अनुसार 10 मई को सक्रिय तूफान का प्रभाव आंध्र-ओडिशा के तट में देखने को मिल सकता है। जब भी ओडिशा में मौसम में बदलाव हुआ है, जिले में भी इसका असर पड़ा है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 9 मई को हवा की दिशा में परिवर्तन होने का अनुमान है। जिसका प्रभाव यहां भी पड़ेगा। बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त अपेक्षाकृत ठंडी हवा आएगी।
आमजनता से संबंधित प्रमुख सेवाओं को सुगम व सरल बनाने प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने श्रम दिवस के अवसर पर एक मई 2022 को ‘मुख्यमंत्री मितान योजना लागू की है, जिसके तहत लोग अपने ज़रूरी प्रमाणपत्र घर बैठे आसानी से प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में नगरपालिक निगम धमतरी के सदर दक्षिण वार्ड रामबाग निवासी श्री प्रदीप कोसरिया ने अपने नवजात पुत्र ऋत्विक कोसरिया का जन्म प्रमाण पत्र कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के हाथों प्राप्त किया। मितान बनकर आए कलेक्टर को अपने बीच पाकर कोसरिया परिवार का उत्साह दुगना हो गया।
आमजनता के लिए फायदेमंद है मुख्यमंत्री मितान योजना:-
नगर निगम के आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए 13 तरह के प्रमाणपत्र बनाए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इसके प्रारम्भिक चरण में प्रदेश के सभी 14 नगर निगम में लागू किया गया है। इसका लाभ लेने के लिए आवेदक को टोल फ्री नम्बर- 14545 पर कॉल कर किया जा सकता है। कॉल प्राप्त होने पर आवेदक की सहायता के लिए नियुक्त किए गए मितान घर तक पहुँचते हैं और ज़रूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के उपरांत तैयार प्रमाण पत्र आवेदक को घर तक पहुँचाकर देते हैं।
इसके लिए आवेदन शुल्क भी मात्र 50 रुपए निर्धारित है, जो नकद या ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। आयुक्त ने बताया कि कोई भी आवेदक अब जाति, आय, जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाणपत्र या इनमें सुधार, भूमि सूचना प्रमाणपत्र या नान डिजिटाइज नकल के लिए उक्त टोल फ्री नम्बर पर आवेदन कर घर बैठे प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकता है। इससे न केवल आवेदक का समय और श्रम, अपितु ईंधन व परिवहन व्यय की भी बचत होगी। यह भी बताया गया कि शासन द्वारा भविष्य में उक्त योजना के सेवाक्षेत्र में विस्तार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विकासखण्ड स्तर पर विवाह कार्यक्रम 08 जून को प्रस्तावित, इच्छुक पात्र जोड़े एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालयों में 20 मई तक करा सकते हैं पंजीयन
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिले में विकासखण्ड स्तर पर आगामी 08 जून को विवाह कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती जगरानी एक्का ने बताया कि विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक पात्र जोड़े 20 मई तक संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय धमतरी ग्रामीण/शहरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी मंे पंजीयन करा सकते हैं। साथ ही आवेदन और योजना संबंधी जरूरी जानकारी उक्त कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है।
बताया गया कि कन्या की आयु 18 साल से अधिक और वर की आयु 21 साल से अधिक हो तथा मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत जारी राशनकार्ड धारित परिवार की कन्या योजना के तहत पात्र होगी। एक परिवार से अधिकतम दो कन्या लाभान्वित की जा सकेंगी और कन्या के प्रथम विवाह के लिए यह सहायता मिल सकेगी। कन्या एवं उसके परिवार को छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना अनिवार्य है।
साक्षर कन्याओं को सहायता प्रदाय करने में प्राथमिकता दी जाएगी। यह भी बताया गया है कि कन्या को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अथवा अनुसूचित जाति तथा जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजनाओं में से किसी एक योजना के तहत लाभ पाने की पात्रता होगी। गौरतलब है कि निर्धन परिवार को कन्या विवाह के लिए होने वाली आर्थिक कठिनाइयों का निवारण, विवाह में फिजूल खर्च रोकने और सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देना और विवाह में दहेज लेन-देन की रोकथाम करना तथा सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करना इस योजना का उद्देश्य है।
अभी हाल फिलहाल के दिनों में यह देखने में आ रहा है की लगातार चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही है जिनसे संबंध में जानकारी हुई कि ऑनलाइन वेबसाइट आदि अन्य साइट के माध्यम से चाकू मंगा कर कुछ युवकों द्वारा या नाबालिगों द्वारा उसे अवैध रूप से अपने पास रख कर अपराधिक गतिविधियां की जा रही है जिस पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना कोतवाली व साइबर सेल की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जिसमें ऑनलाइन वेबसाइट शॉपक्लूज, स्नैपडील के माध्यम से जिनके जिनके द्वारा भी उक्त बटन की चाकू,धारदार चाकू, पेन चाकू, या अन्य प्रकार के चाकू मंगाए हैं और जिन्हें वह अवैध रूप से अपने पास रखे हैं उक्त वेबसाइट से उन सभी लोगों की जानकारी प्राप्त कर उनसे संपर्क स्थापित कर उक्त अवैध चाकू को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है जिसमें विधि सम्मत कार्रवाई थाना कोतवाली में की जा रही है
अभी वर्तमान में केवल दो ही ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है फ्लिपकार्ट अमेजॉन व अन्य साईट से भी जानकारी प्राप्त कर जिले में जितने भी ऑनलाइन चाकू डिलीवरी हुई है सभी जिन्होंने उन्हें मनवाया है उनके संबंध में जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई की जाएगी। आज महासमुंद जिले में कुल 20 प्रकार के विभिन्न प्रकार चाकू कीमती लगभग 10000 रुपए बरामद करके पुलिस कब्जे में ले कर कार्रवाई की जा रही है यह अभियान पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू व डीएसपी कल्पना वर्मा ,के मार्गदर्शन में थाना स्टाफ व साइबर सेल टीम द्वारा की गई।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय क्षेत्रों में ’कृष्ण कुंज ’ विकसित किए जाएंगे। कृष्ण कुंज में बरगद, पीपल, नीम और कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को ’कृष्ण कुंज’ विकसित करने के लिए वन विभाग को न्यूनतम एक एकड़ भूमि का आबंटन करने के निर्देश दिए हैं। आगामी कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे राज्य में ’कृष्ण कुंज’ के लिए चिन्हित स्थल पर वृक्षों का रोपण प्रारंभ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ’कृष्ण कुंज’ के माध्यम से वृक्षारोपण को जन अभियान बनाने की पहल करते हुए कहा है कि हमारे देश में बरगद, पीपल, नीम, कदंब तथा अन्य वृक्षों की पूजा करने की अत्यंत प्राचीन परंपरा है। मनुष्य के लिये वृक्षों की अत्यधिक उपयोगिता होने के कारण ही हमारी परंपराओं में इन्हें महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। परंतु विगत वर्षों में नगरीय क्षेत्रों का तीव्र विकास होने के कारण वृक्षों की हो रही अंधाधुंध कटाई से वृक्षों का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। अगर यही स्थिति जारी रही तो कदाचित भावी पीढ़ियों को इन वृक्षों के परंपरागत महत्व के बारे में जानकारी तक नहीं हो सकेगी, इसलिये वृक्षों की अमूल्य विरासत का संरक्षण हम सबका परम कर्तव्य है। यह अत्यंत आवश्यक है कि मनुष्य के लिये जितने भी जीवनोपयोगी वृक्ष हैं, उन्हें सभी नगरीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर लगाया एवं संरक्षित किया जाये।
मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को नगरीय क्षेत्रों में ऐसे सांस्कृतिक महत्व वाले जीवनोपयोगी वृक्षों के रोपण हेतु उपयुक्त न्यूनतम 01 एकड़ शासकीय भूमि का आबंटन तत्काल वन विभाग को करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वृक्षारोपण को जन जन से और अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोडने एवं विशिष्ट पहचान देने के लिये इसका नाम ’कृष्ण कुंज’ रखा जाये। वन विभाग द्वारा आबंटित भूमि को विकसित करते हुए समस्त कार्यवाही इस प्रकार की जाये कि आगामी कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे राज्य में ’कृष्ण कुंज’ में वृक्षों के रोपण का कार्य विधिवत प्रारंभ किया जा सके।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 9 May 2022
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 09/May/2022
🌐 गर्मी की छुट्टियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए इन गाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच🌐
ग्रीष्मकालीन की छूटिटयों में ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 2 गाड़ियों में अतिरिक्त एक-एक स्लीपर कोच अस्थायी रुप से लगाने की व्यवस्था की है। जिन गाड़ियों में यह सुविधा मिलने वाली है उनमे…
गाड़ी संख्या 12853/ 12854 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस में 1 स्लीपर कोच दुर्ग से 10, 11, 12, 13 एवं 14 मई को लगाया जाएगा।
गाड़ी संख्या 13287/13288 दुर्ग-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस 1 स्लीपर कोच दुर्ग से 10 मई को लगाया जाएगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 09/May/2022
🌐 देर रात लौटेंगे सीएम बघेल, बड़ी बैठक में हुए शामिल…🌐
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से आज देर रात वापस लौट रहे हैं। वे रात 9 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल से मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे।
उल्लेखनीय है कि सीएम भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्रों में जारी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से आज दोपहर रायपुर से दिल्ली गए थे। दिल्ली में वे कांग्रेस सीडब्लूसी की बैठक में शामिल हुए।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
पेंड्रा-गौरेला-मरवाही : 09/May/2022
🌐 पास्को एक्ट में अपराध दर्ज होने पर शिक्षक निलंबित 🌐
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के विकासखण्ड मरवाही के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लिटिया में पदस्थ शिक्षक विनोद कुमार राय (एलबी) के विरूद्ध पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह कार्यवाही संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से इस संबंध में मिले प्रस्ताव पर की गई है। निलंबन अवधि में शिक्षक विनोद कुमार राय (एलबी) का मुख्यालय विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी मरवाही निर्धारित किया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
सूरजपुर : 09/May/2022
🌐 भेंट-मुलाकात कार्यक्रम:थोडा, थांगता और एथेलिमा फाइटिंग गेम्स के खिलाड़ी को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता🌐
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के 6वें दिन सूरजपुर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मिलने के बाद थोडा, थांगता और एथेलिमा फाइटिंग गेम्स के खिलाड़ी श्री चंदन वुशु की मुराद पूरी हो गई है। खिलाड़ी श्री चंदन वुशु की मांग पर मौके पर ही 2 लाख रूपए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। दरअसल 18 वर्षीय रुनियाडीह निवासी खिलाड़ी श्री चंदन वुशु आज सूरजपुर स्थित सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री श्री बघेल से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने बताया कि वे थोडा, थांगता और एथेलिमा जैसे फाइटिंग गेम्स के खिलाड़ी है और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है। थोडा खेल में हिमाचल प्रदेश के शिमला में उन्होंनेे दूसरा स्थान प्राप्त किया था। श्री चंदन वुशु ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे गरीब किसान परिवार का बेटा है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 09/May/2022
🌐 10 लाख रुपए की लूट:राजधानी रायपुर में प्रॉपर्टी डीलर के कैशियर से तमंचा दिखाकर लुटे पैसे 🌐
जानकारी के मुताबिक, लूट की यह वारदात दोपहर बाद एक-डेढ़ बजे के करीब हुई है। शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां कैशियर का काम करने वाले आकाश यादव 10 लाख रुपए लेकर रजिस्ट्री ऑफिस जा रहा था। फाफाडीह में एक्सप्रेस-वे ओवरब्रिज के नीचे बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने आकाश को रोक लिया। उसके बाद तमंचा दिखाकर उसके पास रखे रुपए लूट लिए।
आकाश ने आनाकानी की तो उसके साथ मारपीट भी की। लूट के बाद बदमाश फरार हो गए। आकाश ने गंज थाने में इसकी शिकायत की है। उसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है, शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई है, ताकि लुटेरों को शहर से बाहर जाने से रोका जा सके। आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कवर्धा : 09/May/2022
🌐 पत्नी से छेड़खानी करने पर अधेड़ की हत्या, पहले साथ बैठकर पी शराब🌐
कवर्धा जिले में बीते रविवार हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चौकीदार और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। अधेड़ की लाश सरोधा मार्ग के तारो गांव स्थित फार्म हाउस के सामने मिली थी। मृतक की पहचान भुवन गंधर्व के रूप में हुई है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि चौकीदार और मृतक साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद नशे में अधेड़ ने चौकीदार की पत्नी से छेड़छाड़ करने लगा। इस पर पत्नी ने कहा कि देख क्या रहे हो मारो। उसकी बात सुन चौकीदार सब्बल लेकर आया और अधेड़ की हत्या कर दी।हत्या के बाद पति-पत्नी लाश वहीं छोड़कर अपने गांव तारों वाले घर चले गए। पुलिस ने चौकीदार की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सब्बल बरामद कर लिया है। इसके साथ ही चौकीदार जामवत यादव और उसकी पत्नी त्रिवेणी बाई को गिरफ्तार कर लिया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 09/May/2022
🌐 राज्य सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी का हुआ तबादला🌐
राज्य सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी का हुआ तबादला, आदेश देखेंरायपुर/जांजगीर-चांपा। राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर -चांपा अपर कलेक्टर को स्थानांतरित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर के पद पर नियुक्त किया गया है।
उनके स्थान पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर राहुल देव का स्थानांतरण कर उन्हें अपर कलेक्टर जांजगीर -चांपा के पद पर नियुक्त किया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 09/May/2022
🌐 जिला अस्पताल में सिविल सर्जन सहित25 डॉक्टर और स्टाफ मिले गायब🌐
मरीज शिकायत करते है डॉक्टर और स्टाफ संमय पर नही ये शिकायत आम है , जेडी प्रमोद महाजन अचानक जिला अस्पताल बिलासपुरके दौरे पर निकले तो 25 डॉक्टर और डॉक्टर ड्यूटी से गायब थे, हद इस बात की थी कि कई स्टाफ़ और डॉक्टर हाजरी रजिस्ट्रर में साइन करके भी अनुपस्थित थे ,जेडी प्रमोद महाजन ने सभी का वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश दिया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायगढ़ : 09/May/2022
🌐 इलेक्ट्रिकल डोमेस्टिक एवं ड्रायवर कम मैकेनिक हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए 20 मई तक आवेदन आमंत्रित🌐
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ में इलेक्ट्रिकल डोमेस्टिक एवं ड्रायवर कम मैकेनिक हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है जिसके लिए 20 मई 2022 तक इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। प्रशिक्षण की कुल अवधि 600 घंटे तथा प्रति दिवस 4 घंटे की होगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रिकल डोमेस्टिक के लिए न्यूनतम आठवी पास तथा ड्रायवर कम मैकेनिक के लिए पांचवी पास होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र निवास एवं जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल, एपीएल पत्र राशन कार्ड आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साईज की फोटो जमा करना आवश्यक है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
महासमुन्द : 09/May/2022
🌐 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए फॉर्म वितरण 10 मई से शुरू🌐
समग्र शिक्षा अंतर्गत जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुनसुनिया, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लाखागढ़ एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बंसुला में सत्र् 2022-23 के लिए कक्षा 06वीं मं प्रवेश हेतु प्रवेश फार्म का वितरण इन आवासीय विद्यालयों में 10 मई से प्रारंभ हो रहा है।
समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि प्रवेश फार्म प्राप्त, जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 तक है। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुनसुनिया, बागबाहरा में कक्षा 06वीं में 34 तथा कक्षा 07वीं में 04, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लाखागढ़, पिथौरा में कक्षा 06 वीं में 36 एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बंसुला, बसना में कक्षा 06 वीं में 36 रिक्त सीट है। इन विद्यालयों में बच्चांे को प्रवेश दिलाने के लिए पालकगण कार्यालयीन समय में इन विद्यालयों में संपर्क कर प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
महासमुन्द : 09/May/2022
🌐 25 मई को शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी रखेंगे दो मिनट का मौन🌐
.छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन द्वारा शासन के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त, जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर 25 मई को प्रतिवर्ष ‘‘झीरम श्रद्धांजलि दिवस’’के रूप में मनाने के आदेश जारी किए गए है। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र प्रेषित कर कहा है कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया जाए।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet