मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मनेन्द्रगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने 200 करोड़ 73 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का फूलमाला, मुकुट पहनाकर, पुष्प वर्षा तथा सरोपा भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने अभूतपूर्व अभिनंदन के लिए क्षेत्रवासियों का आभार जताया और नए जिले की बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 9 महीने की 9 तारीख को क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। क्षेत्रवासियों का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ है। यह शुभ दिन इतिहास में दर्ज हो गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चिरमिरी के 100 बिस्तर अस्पताल को जिला अस्पताल बनाने, मनेन्द्रगढ़ के सिद्ध बाबा मंदिर को पर्यटन विभाग द्वारा विकसित करने और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकास के लिए तीन-तीन करोड़ देने के घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमने अपने कार्यकाल में अब तक 6 जिला और 85 तहसील बनाए। सबसे पहले हमने गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले का गठन किया उसके बाद अन्य 5 जिला का गठन किया। जिले और तहसील बनाने का उद्देश्य प्रशासन को जनता के अधिक करीब लाना है। जितना जिला, तहसील, अनुविभाग कार्यालय जनता के करीब रहेंगे उतनी ही तेजी से और प्रभावी रूप से शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन होगा और युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ मिलेगा।
********Advertisement********
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तेजी से विकास के रास्ते में आगे बढ़ रहे हैं। पहले बिजली मध्यप्रदेश से आती थी अब छत्तीसगढ़ में उत्पादित होती है। हमने कर्ज माफी, राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा कि लघु वनोपज की सबसे ज्यादा कीमत छत्तीसगढ़ में है। आज हम 65 लघु वनोपज की खरीदी कर रहे है। दुनिया में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां गोबर की खरीदी की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल की शुरूआत की गई है। वर्तमान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के 247 स्कूल और 32 हिन्दी माध्यम स्कूल संचालित हो रहे हैं। आगामी सत्र में 422 हाई और हायर सेकेण्डरी को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में उन्नत किया जाएगा। नया रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्कूल खुलेगा, जिसका लाभ छत्तीसगढ़ के बच्चों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए रामवन गमन पथ को विकसित किया। साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में घोटुल और देवगुड़ी का संरक्षण किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, श्री गुलाब कमरो, श्री विनय जायसवाल ने भी संबोधन दिया। कार्यक्रम में लोक निर्माण एवं गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और अधिकारीगण उपस्थित थे।
आज 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश का भूगोल बदल गया है और जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर सक्ती राज्य के 33वें जिले के रूप में अपने अस्तित्व में आ गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नवीन जिले सक्ती के शुभारंभ अवसर पर रोड शो, कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उद्घाटन, बड़ादेव के महापूजन, आमसभा कार्यक्रमों में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नवगठित जिला सक्ती का शुभारंभ करते हुए जिले को 1 अरब 53 करोड़ 6 लाख रूपए के 309 विभिन्न विकास कार्याें का सौगात दी है। इसमें 85 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से 296 कार्याें का भूमिपूजन और 67 करोड़ 85 लाख 99 हजार रूपए के लागत से बनने वाले 13 कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों हुआ है।
नवगठित जिला सक्ती के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग अंतर्गत 105 विकास कार्यों के लिए 8 करोड़ 73 लाख रुपए, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 81 विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ 82 लाख रुपए, सहकारिता विभाग अंतर्गत 32 विकास कार्यों के लिए 8 करोड़ 17 लाख रुपए, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 39 विकास कार्याें के लिए 20 करोड 73 लाख रुपए, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 15 विकास कार्याें के लिए 3 करोड़ 40 लाख रुपए, जल संसाधन विभाग अंतर्गत 12 विकास कार्याें के लिए 21 करोड़ 69 लाख रुपए, नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत 6 विकास कार्याें के लिए 5 करोड़ 68 लाख रूपए, आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत एक विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 52 लाख रुपए और लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 5 विकास कार्याें के लिए 10 करोड़ 40 लाख रुपए का भूमिपूजन किया है।
********Advertisement********
इसी प्रकार शिक्षा विभाग अंतर्गत 3 विकास कार्याेें के लिए 37 लाख रुपए, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 4 विकास कार्यों के लिए 28 लाख रुपए, लोक निर्माण सेतु विभाग अंतर्गत 3 विकास कार्यों के लिए 23 करोड़ 95 लाख रुपए, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत एक विकास कार्य के लिए 34 लाख रुपए, आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत एक विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 52 लाख रुपए और लोक निर्माण विभाग अंतर्गत एक विकास कार्य के लिए 41 करोड़ 38 लाख रुपए का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किया है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, गृह जेल लोक निर्माण, पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण और विधायक चंद्रपुर श्री रामकुमार यादव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग राजेश्री डॉ महंत रामसुन्दर दास, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड श्री रामकुमार पटेल समेत अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।
आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने टी.बी. मुक्त भारत अभियान का वर्चुअल उद्घाटन किया। कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इस अभियान को 2025 तक देश से टी.बी. के पूर्ण रूप से उन्मूलन के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है।
अभियान के शुभारंभ के अवसर पर श्रीमती मुर्मु ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि टी.बी. के पूर्ण उन्मूलन के लिए जनभागीदारी आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने नागरिकों से इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस अवसर पर श्रीमती मुर्मु ने देश के स्वास्थ्यकर्मियों, सामुदायिक लीडरों एवं नागरिकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह सभी ने मिलकर कोविड-19 का मुकाबला किया उसी तरह टी.बी. के उन्मूलन के लिए भी सभी को साथ आना होगा। उन्होंने टी.बी. के उन्मूलन के लिए जनजागरूकता को आवश्यक बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि टी.बी. के इस कलंक को हटाने के लिए इस बीमारी से सामूहिक लड़ाई की आवश्यकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि टी.बी के उन्मूलन के लिए जनआंदोलन आवश्यक है। तभी हम इसे 2025 तक इसके उन्मूलन के लक्ष्य को पूरा कर पायेंगे।
********Advertisement********
प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान की परिकल्पना टी.बी. के उन्मूलन के लिए जनभागीदारी इसका अहम हिस्सा बनाने के लिए की गई है। इसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सतत् विकास लक्ष्य के 2030 की तुलना में 5 वर्ष पहले 2025 तक टी.बी. के उन्मूलन के लक्ष्य के साथ प्रारंभ किया गया है। इस अभियान में टी.बी. रोगियों को किसी व्यक्ति, किसी प्रतिनिधियों या किसी संस्थानों द्वारा गोद लेने का प्रावधान किया गया है, जिसके लिए राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु द्वारा ‘नी-क्षय 2.0‘ पोर्टल की शुरूआत भी की गई है।
इस पोर्टल के माध्यम से सहायता देने वाले, जिन्हें नि-क्षय मित्र कहा जायेगा, अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह सहायता प्रदान करने वालों के लिए एक मंच प्रदान करता है। इसके जरिए नि-क्षय मित्रों के लिए पोषण, अतिरिक्त निदान एवं पेशेवर सहायता के रूप में तीन आयामी सहायता की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
यह अभियान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की उपस्थिति एवं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार, केंद्रीय मंत्रियों, राज्यपालों, उपराज्यपालों, सांसदों, विधायकों, विश्वविद्यालय के कुलपतियों, जिला स्वास्थ्य प्रशासन, कार्पोरेट्स, उद्योग, नागरिक समाज और गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के वर्चुअल उपस्थिति में प्रारंभ किया गया।
बेमेतरा जिले में लम्पी बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा विकासखण्ड साजा के ग्राम ओड़िया एवं भोजेपारा में आज शुक्रवार को 267 पशुओं का टीकाकरण किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में ग्राम गर्रा, गोडमर्रा, गातापार, ढाप, कोहकाबोड़, रानो इत्यादि ग्रामों में लगभग 3136 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। लम्पी बीमारी के फैलाव के रोकथाम हेतु जिले में टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। उप संचालक पशुधन विकास विभाग बेमेतरा डॉ. राजेन्द्र भगत ने बताया कि गायों में लम्पी वायरस का खतरा फिलहाल छत्तीसगढ़ में नहीं है फिर भी विभाग द्वारा ऐहतियात के तौर पर विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरती जा रही है।
उल्लेखनीय है कि, विकासखण्ड साजा के ग्राम गोड़मर्रा एवं कोहकाबोड़ में विगत वर्षाें में लम्पी स्कीन बीमारी से प्रभावित कुछ पशु पाये गये थे। अतः सुरक्षात्मक रूप से उक्त ग्रामों के आस पास रिंग वेक्सीनेशन कराया जा रहा है एवं पशु पालकों को पशु शाला एवं कोठा ;पशुगृहद्ध में मच्छरों, मक्खियों एवं जॅू किलनी से बचाव के लिए दवाईयों के छिड़काव की सलाह दी गई है। यह बीमारी विषाणु जनित है, इसके प्रमुख लक्षण जैसे- पशुओं को बुखार आना, आंखों और नाक से स्त्राव, मुॅह से लार बहना, पूरे शरीर पर गांठों जैसे नरम छाले पड़ना, दाना खाने में कठिनाई होना, दुग्ध उत्पादन में कमी होना इत्यादि है। वर्तमान में देश के कई राज्य गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के जिलों में लम्पी बीमारी फैलने की सूचना प्राप्त होने पर एहतिहात के तौर पर बेमेतरा जिले के पशुओं में टीकाकरण किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा को देश चलाते हुये 8 साल हो गये। इन आठ साल पहले देश की जनता से कुछ वायदा कर भाजपा सत्ता में आई थी। मोदी सरकार के आठ सालों में उन वायदों पर कोई काम नहीं हुआ। देश और छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा अध्यक्ष से जानना चाहती है भाजपा के वायदे कब पूरे होंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आ रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जनता की तरफ से भाजपाध्यक्ष से पांच सवाल पूछा
1. नड्डा बताये देश में बेरोजगारी को लेकर उनका क्या मत है? देश की बेरोजगारी दर 8 प्रतिशत है, छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर 0.42 प्रतिशत है मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल क्यों है? मोदी सरकार देश के युवाओं के रोजगार के लिये क्या कर रही है?
2. नड्डा यह भी बताये कि मोदी सरकार को 8 साल हो गये हर साल 2 करोड़ नौकरियां युवाओं को क्यों नहीं मिली? अभी तक 16 करोड़ युवाओं को नौकरी मिलना था इस पर भाजपा मौन क्यों हैं?
3. नड्डा बताये हर नागरिक के खाते में 15 लाख कब आयेंगे? मोदी ने विदेश से कालाधन लाने का वायदा किया था? विदेश से मोदी अभी तक कितना धन ले आये तथा कितने कालेधन वाले बेनकाब हुये?
4. किसानों की आय 2022 तक दुगुनी करने के वायदे का क्या हुआ? 2022 का 9वां माह चल रहा अभी तक किसानों की आय दुगुनी करने पर मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया, राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उनका क्या जवाब है?
5. 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा कर सरकार में आई भाजपा के राज में महंगाई 148 प्रतिशत तक बढ़ गयी है। मोदी सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने के बजाय आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स क्यों बढ़ा रही है? पेट्रोल-डीजल 35 रू. लीटर में देने का वायदा करने वाली भाजपा प्रति लीटर 35 रू. टैक्स वसूल रही, देश की जनता को सस्ता पेट्रोल, डीजल रसोई गैस कब मिलेगा?
प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति द्वारा प्रदेश में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के शिक्षण सत्र 2022-2023, 2023-2024 एवं 2024-2025 के लिए फीस का निर्धारण कर दिया गया है। वर्तमान में शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गयी है। निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्थाओं द्वारा इस निर्धारण के पूर्व छात्रों से शुल्क के रूप में यदि अधिक राशि ली गयी है, तो उसे तत्काल छात्रों को वापस लौटाने एवं यदि कम फीस ली गई हो तो शेष राशि छात्रों से प्राप्त करने की अधिकारिता दी गई है।
समिति ने संचालक, चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखकर संस्थानों ने जिन पाठ्यक्रमों में शुल्क निर्धारण के लिए आवेदन नहीं दिए हैं और जिनकी फीस का निर्धारण नहीं हुआ है, उनमें प्रवेश की कार्यवाही ना करने का अनुरोध किया है। विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क यदि छात्रों से पूर्व में लिए गये हो तो उन्हें तत्काल वापस किये जाने हेतु भी पत्र लिखा गया है।
गौरतलब है कि संस्थाओं के द्वारा आवश्यक जानकारियां उपलब्ध न कराए जाने के कारण विलम्ब हो रहा था, इसलिए छात्रहित को ध्यान में रखते हुए 08 सितम्बर को प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति ने एम.बी.बी.एस., बी.एस.सी. फार्मेसी/डी.फार्मेसी/एम.फार्मेसी, पी.एच.डी. (इंजीनियरिंग/फार्मेसी/मैनेजमेंट), एमटेक, बी.आर्किटेक्चर, डिप्लोमा इंजीनियरिंग (फर्स्ट शिफ्ट/सेकेण्ड शिफ्ट), फाईन आर्टस एण्ड कम्युनिकेशन, एम.बी.ए., नर्सिंग, बी.एस.सी. नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) एवं एम.एस.सी. नर्सिंग, बी.डी.एस.एम.डी.एस., बी.पी.टी./एम.पी.टी., बी.ए.एम.एस., बी.यू.एम.एस., बी.एच.एम.एस., बी.एन.वाय.एस., बी.बी.एस.सी. (बी.एड.)/बी.ए. (बी.एड.) एवं बी.एड./एम.एड. के लिए अंतरिम फीस का निर्धारण कर दिया है।
परिवहन विभाग द्वारा सभी वाहनों पर जीवनकाल कर की नई दरें तय की गई,नवीन वाहनों (जीवनकाल कर देय समस्त वाहन) के पंजीकरण पर वर्तमान कर में एक प्रतिशत की वृद्धि
राज्य सरकार द्वारा नवीन वाहनों (जीवनकाल कर देय समस्त वाहन) के पंजीकरण पर वर्तमान कर में एक प्रतिशत की वृद्धि किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 (क्र. 25 सन् 1991) की अनुसूचित में संशोधन अनुसार किसी भी प्रकार के लदानरहित वजन की संलग्नकों (अटैचमेंट) सहित या रहित मोटर साइकिलें यान की कीमत का आठ प्रतिशत जीवनकाल कर की नई दर तय की गई है। इसी तरह किसी भी प्रकार की लदानरहित मोटर कारें जिनकी कीमत पांच लाख से अधिक नहीं है यान की कीमत का नौ प्रतिशत और जिनकी कीमत पांच लाख से अधिक है यान की कीमत दस प्रतिशत है। अशक्त यात्री गाड़ी पर जीवनकाल कर की नई दर 360 रूपए है।
इसी तरह आटो-रिक्शा तिपहिया (लोक सेवा यान), जो किराया तथा पारितोषिक पर संचालित की जा रही है ओर छः से अनधिक यात्रियों को ले जाने के लिए अनुज्ञात है के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदाय के किसी व्यक्ति द्वारा ऐसी विभिन्न योजनाओं तथा शर्तों जैसे राज्य सरकार द्वारा समय समय पर विश्चित की जाए, के अधीन ऋण लेने के बाद क्रय किए गए तथा उसके स्वामित्व के यान की कीमत का तीन प्रतिशत जीवनकाल कर की नई दर है। उक्त व्यक्तियों से भिन्न व्यक्तियों द्वारा क्रय किए तथा उनके स्वामित्व के यान की कीमत का छह प्रतिशत जीवनकाल कर की नई दर तय की गई है। साथ ही निजी उपयोग के लिए ओमनी बस, जिसके बैठने की क्षमता (चालक को छोड़कर) छः यात्रियों से अधिक तथा 12 यात्रियों तक हो यान की कीमत का दस प्रतिशत, सकल यान भार 3500 किलोग्राम से अनधिक के मालयान जिसकी कीमती ढाई लाख तक हो यान की कीमत का 13 प्रतिशत और ढाई लाख रूपये से अधिक में यान की कीमत का 10 प्रतिशत दर तय किया गया है। तिपहिया आटो रिक्शा से भिन्न मोटर कैब मैक्सी-कैब यान की कीमत का आठ प्रतिशत और क्रेन एवं यांत्रिक खुदाई वाहन (आगे की ओर बेलचा और पीछे की ओर खोदने वाला हस्त अथवा अन्यथा संस्थापित काम करने वाली मशीन) सहित जो सामान्य रूप से जेसीबी अथवा अन्य निर्माताओं द्वारा निर्मित खोदक मशीन के रूप में जानी जाती हो, यान की कीमत का आठ प्रतिशत जीवनकाल कर की नई दर तय की गई है।
छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को पद से हटा दिया गया है। अब राजस्थान के ओम माथुर काे छत्तीसगढ़ का नया भाजपा प्रदेश प्रभारी बना दिया गया है। ये आदेश जेपी नड्डा के निर्दश पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जारी किया है। दिल्ली से जब शुक्रवार की शाम ये फरमान आया, पुरंदेश्वरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ही साथ रायपुर के प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक कर रहीं थीं। इस बड़ी सर्जरी को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। सह प्रभारी नितिन नबीन को बरकरार रखा गया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर को केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल किया है। राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी ओम माथुर पर अहम जिम्मा है। ओम माथुर को राजनीति का लंबा तजुर्बा है। एक बार प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। माथुर लंबे समय तक केंद्रीय टीम में उपाध्यक्ष और महामंत्री भी रहे हैं। इसके अलावा वे राजस्थान से राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। हाल ही में उनका कार्यकाल समाप्त हुआ है।ओम प्रकाश माथुर संघनिष्ठ नेता रहे हैं। शुरुआत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक भी रहे। पूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के काफी नजदीकी नेताओं में शामिल रहे हैं। उन्हें राष्ट्रीय मंत्री, महामंत्री और उपाध्यक्ष का पद भी मिला, साथ ही गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे प्रदेशों में प्रभारी भी बनाया गया था।
********Advertisement********
9 अगस्त को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष को बदलने का आदेश जारी हुआ था। विष्णुदेव साय की जगह अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया। ये बदलाव चुनाव के लिहाज से अहम माना गया। इसके बाद 17 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष को बदलने का फरमान जारी हुआ। धरमलाल कौशिक की जगह नारायण चंदेल को जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद करीब एक महीने में प्रदेश प्रभारी बदल दिया गया। 2023 के विधानसभा और इसके बाद लोकसभा के चुनावों में माथुर की भूमिका अहम रहेगी।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजपुर पंजीयन क्रमांक 101 एवं 160 लैलूंगा में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान खरीदी के दौरान अनियमितता पायी गयी थी। जिसके संबंध में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने खाद्य अधिकारी को जांच करने एवं दोषी पाये जाने वाले लोगों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
सहायक खाद्य अधिकारी श्री चितरंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजपुर पंजीयन क्रमांक 101 में धान खरीदी के दौरान पायी गयी अनियमितता की जांच उपरांत दोषी समिति प्रबंधक श्री त्रिलोचन बेहरा, फड़ प्रभारी शांति यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर रूद्रेश कुमार के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। इसी प्रकार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लैलूंगा 160 के प्रबंधक प्रहलाद बेहरा, ऑपरेटर विष्णु प्रधान, फड़ प्रभारी झसकेतन प्रधान, बारदाना प्रभारी सतीश कुमार बेहरा के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया तथा तत्कालीन तहसीलदार, भुईयां शाखा के ऑपरेटर, कृषि विभाग के एसएडीओ एवं आरईओ तथा ऑपरेटर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित की गई है एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने वाले कृषकों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लाभ के तहत प्राप्त होने वाली राशि पर रोक लगायी गयी है।
कापसी के डिप्टी रेंजर के साथ हुई लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है. लूटपाट मामले में पुलिस ने रेंजर के आरोपी ड्राइवर सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.पुलिस के मुताबिक पूरी घटना पखांजूर थाना क्षेत्र के ग्राम कापसी की 1 और 2 सितंबर के दरमियानी रात की है. यहां डिप्टी रेंजर के घर 6 नकाबपोश बदमाश पहुंचे और धारदार हथियार की नोक पर 8 लाख रुपए नगद और एक लाख के जेवर की लूट की. डरे सहमे रेंजर ने मामले की रिपोर्ट जब 6 दिनों के बाद थाने में की तो पुलिस ने हरकत में आते हुए आरोपी लुटेरों की तलाश शुरू की.
पुलिस के खबरियों ने जब नब्ज टोटलने शुरू किए तो आरोपियों की जानकारी मिलने लगी. पुलिस ने बताया कि इस घटना में रेंजर का ड्राइवर प्रभास महलदार ने आरोपियों को रेंजर के मकान में पैसे व सोने होने की जानकारी दी. इसके बाद आरोपियों की रेकी शुरू हुई. 3 दिनों तक रेकी करने के बाद आरोपियों ने दुर्ग से 3 शातिर लुटेरों की मदद ली और उनके साथ साजिश रचकर रेंजर के घर पहुंचे और डिप्टी रेंज कर को हथियार दिखाकर 8 लाख रुपए नगद और एक लाख के जेवर निकाल कर फरार हो गए. वारदात का मुख्य आरोपी समीर बैरागी ने पहाड़ी में पहुंचकर लूट के समान का बटवारा कर फरार हो गया.
पुलिस आरोपियों की तलाश करते हुए महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पहुंची,जहां मुख्य आरोपी समीर किराए के मकान में छुपकर रह रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ा. वहीं यह आरोपी पूर्व में हत्या के आरोप में 5 साल जेल की हवा खा चुका है. पुलिस ने मामले में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 9th September 2022
बिलासपुर : 09/Sep/2022
🌐 जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई और भतीजों को चाकू से गोद डाला🌐
मामला सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा का है घायल मनहरण साहू पिता संतराम साहू उम्र 58 वर्ष और उसके छोटे भाई आरोपी गौरीशंकर साहू के बीच पिछले एक साल से जमीन विवाद चल रहा है। दोनों का मकान गांव में अगल-बगल है । गुरुवार की रात 10 बजे दोनों भाइयों के बीच एक बार फिर जमीन को लेकर झगड़ा हुआ। तैश में आकर आरोपी गौरी शंकर साहू ने अपने बड़े भाई मनहरण साहू पर धारदार हसिया से जानलेवा कर दिया। हमले में घायल मनहरण साहू लहूलुहान होकर गिर गया। मनहरण साहू के दोनों बेटे सरोज साहू उम्र 35 वर्ष,संदीप साहू उम्र 28 वर्ष पिता को बचाने पहुचे। खुंखार हो चुके गौरी शंकर साहू ने दोनों भतीजो पर चाकू से हमला कर दिया। मरणासन्न स्थिति में पहुचे बड़े भाई और एक भतीजे की हालत गम्भीर है सूचना पाकर मौके पर पहुचे पुलिस डायल 112 के आरक्षक ने ततपरता दिखाते हुए तीनो घायलों को सिम्स पहुचाया। बचने के लिए अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहे आरोपी को 112 के चालक ने दौड़ाकर पकड़ा। देर रात आरोपी को सीपत थाना के सुपुर्द किया गया । सीपत पुलिस ने मामले में धारा 307 के तहत अपराध कायम किया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
पेंड्रा-गौरेला-मरवाही : 09/Sep/2022
🌐 प्रतिमा की चपेट में आकर गहरे पानी में गया युवक; डूबकर हुई मौत🌐
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मरवाही के कोसमाई तालाब में युवक राहुल रैदास लोगों के साथ गणेश विसर्जन के लिए गया था। इसी दौरान पानी के अंदर वो प्रतिमा से दब गया। गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। छात्र राहुल रैदास के डूबने की खबर लोगों ने डायल 112 को दी। इसके बाद मरवाही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पानी से बाहर निकाला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
दंतेवाड़ा : 09/Sep/2022
🌐 रोजगार के लिए युवाओं का हल्लाबोल, 2 दिन से प्लांट बंद🌐
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थानीय युवा रोजगार की मांग को लेकर NMDC कार्यालय का घेराव किया है। 12 पंचायतों के हजारों बेरोजगार युवक-युवती लगातार दूसरे दिन भी बचेली प्लांट के चेकपोस्ट में आंदोलन पर बैठे हुए हैं। स्थानीय युवाओं के आंदोलन में बैठने से पिछले 2 दिन से NMDC बचेली प्लांट में प्रोडक्शन भी बंद है। ऐसे में कंपनी को अब तक करीब 40 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है। फिलहाल, युवा रोजगार देने की मांग पर अड़े हुए हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 09/Sep/2022
🌐 उपसरपंच और पंचों के साथ मिलकर जाम छलका रहा था सचिव; वायरल वीडियो के बाद हुई कार्रवाई🌐
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पंचायत भवन में शराबखोरी करने वाले सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले पंचायत भवन में सचिव भागीरथी लहरे गांव के उप सरपंच जगदीश भोसले, सरपंच पुत्र और सेल्समैन मनीष डहरिया, पंच मंतराम, भानूप्रसाद नौरंगे, मनोज कुमार मनहर के साथ शराब पी रहा था। पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सचिव के शराबखोरी करने का किसी ने VIDEO बना लिया था।सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसकी जांच के बाद अब सचिव के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मामला बिल्हा ब्लॉक के केंवाछी पंचायत का है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
दुर्ग : 09/Sep/2022
🌐 ब्रेक डांस झूला चालू होते ही लॉक खोल कर खड़ा हो गया युवक, हुआ भयानक हादसा 🌐
दुर्ग में गणेश उत्सव पर्व में जगह-जगह मीना बाजार और मेले लगे हुए हैं. भिलाई के सेक्टर 1 गणेश पंडाल में लगे मेले में देर रात एक बजे का करीब एक गंभीर हादसा हो गया. मेले में लगा ब्रेक डांस झूले में हादसा हो गया जिसके कारण युवक चारों ओर से टकराते हुए गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जैसे ही झूला चालू हुआ, युवक लॉक खोल कर खड़ा हो गया. झूला चला तो वह नीचे गिर गया. झूला कंट्रोल करने वाले ने बंद किया लेकिन जब तक झूला रुकता, तब तक युवक ऊपर से नीचे, दाएं से बाएं झूलते हुए इधर-उधर टकराते हुए घायल हो गया. इससे सिर, हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई.
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 09/Sep/2022
🌐 छत्तीसगढ़ में अब तक 1058.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌐
राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज नौ सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2018.6 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 493.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 800.8 मिमी, बलरामपुर में 779.4 मिमी, जशपुर में 801.7 मिमी, कोरिया में 728.3 मिमी, रायपुर में 790.8 मिमी, बलौदाबाजार में 1016.8 मिमी, गरियाबंद में 1098.3 मिमी, महासमुंद में 1042.0 मिमी, धमतरी में 1166.7 मिमी, बिलासपुर में 1223.4 मिमी, मुंगेली में 1132.0 मिमी, रायगढ़ में 984.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1172.2 मिमी, कोरबा में 957.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 912.3 मिमी, दुर्ग में 893.9 मिमी, कबीरधाम में 965.6 मिमी, राजनांदगांव में 1031.3 मिमी, बालोद में 1144.6 मिमी, बेमेतरा में 633.1 मिमी, बस्तर में 1488.7 मिमी, कोण्डागांव में 1139.5 मिमी, कांकेर में 1363.2 मिमी, नारायणपुर में 1199.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1509.1 मिमी और सुकमा में 1152.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
सूरजपुर : 09/Sep/2022
🌐 CG Job Opportunity : महाविद्यालय में अतिथि व्याख्याता हेतु आवेदन आमंतित्र🌐
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्याल सूरजपुर में निम्नलिखित विषयों में प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक के रिक्त पद के विरूद्ध योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी 20 सितम्बर 2022 तक कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक, रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन नहीं किया जायेगा। वाणिज्य 02, पद तथा अन्य विषय हिंदी 01, अंग्रेजी 01, रसायन शास्त्र 01, भूगोल 01, के लिए एक-एक पद है। संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर उपाधि परन्तु अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत होना चाहिए।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कांकेर : 09/Sep/2022
🌐 डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश हेतु ऑनलाइन कांउसलिंग 12 से🌐
शासकीय पाॅलीटेक्निक कांकेर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स में प्रथम वर्ष में प्रवेश सीजी पीपीटी-2022 कक्षा 10वीं के आधार पर ऑनलाइन कांउसलिंग प्रथम चरण की प्रक्रिया के लिए 12 से 16 सितम्बर 2022 तक अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन एवं डीव्हीसी कराना होगा। सीटो का आबंटन 20 सितम्बर को किया जायेगा। आबंटित सीटों पर 21 से 24 सितम्बर तक प्रवेश दिया जायेगा। वर्तमान में शासकीय पाॅलीटेक्निक कांकेर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स संचालित है, प्रत्येक ब्रांच मंे सीटों की संख्या 32 है। समस्त तकनीकी पाठयक्रमों के लिए डीव्हीसी उक्त तिथियो में होंगी। अधिक जानकारी के लिए संचालनालय तकनीकी शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ के वेबसाइट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 09/Sep/2022
🌐 स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव 10 सितम्बर को रायपुर लौटेंगे🌐
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव नई दिल्ली प्रवास के बाद 10 सितम्बर को रायपुर लौटेंगे। वे 10 सितम्बर को सवेरे 11:55 बजे नई दिल्ली से नियमित विमान द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 01:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे।स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव नई दिल्ली प्रवास के बाद 10 सितम्बर को रायपुर लौटेंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी : 09/Sep/2022
🌐 मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव ने कार्यभार ग्रहण किया🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नवगठित मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्टोरेट परिसर का भ्रमण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कलेक्टर श्री पी.एस. धु्रव ने कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत सहित विशिष्ट अतिथिगण और प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन भी उपस्थित थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी : 09/Sep/2022
🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के प्रथम पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर कोशिमा को पदभार ग्रहण कराया🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के प्रथम पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर कोशिमा को पदभार ग्रहण कराया। उन्होंने नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी,पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर कोशिमा, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जवानों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं अतिथियों के साथ
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 09/Sep/2022
🌐 मुख्यमंत्री को चांदी का मुकुट तथा तलवार की गई भेंट🌐
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने विवेकानंद चौक में किया मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत।चांदी का मुकुट तथा तलवार की गई भेंट।महामाला से हुआ मुख्यमंत्री का स्वागत।मुख्यमंत्री का श्री राम मंदिर चौक में भव्य स्वागत.मुख्यमंत्री ने दोनों हाथ जोड़कर मंदिर के दरवाजे से प्रभु श्री राम को प्रणाम किया
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 09/Sep/2022
🌐 मुख्यमंत्री ने भारतरत्न पंडित गोविन्द वल्लभ पंत की जयंती पर उन्हें किया नमन🌐
.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारत के पूर्व गृह मंत्री, उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और विद्वान वकील भारतरत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत की 10 सितम्बर को जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया है। श्री पंत के देश के प्रति अमूल्य योगदान को याद करते हुए श्री बघेल ने कहा है कि पंत जी राजनीति में मूल्यों व आदर्शों के प्रतीक थे। वे कुशल प्रशासक होने के साथ महान स्वतंत्रता सेनानी भी थे। उन्होंने स्वाधीनता आंदोलनों को गति देने के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पैरवी और रिहाई के लिए काम किया। आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण में पंत जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राज्यों को भाषायी आधार पर विभक्त करने तथा हिन्दी को राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठा दिलाने में उनका अहम योगदान रहा। श्री बघेल ने कहा कि पंत जी के कार्य हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 09/Sep/2022 🌐 🌐
.
Sharing is caring ! When we share,door open for others